Class 8.32। कर्म बन्ध विज्ञान-जानिए वज्र जैसी शक्ति वाला शरीर किन जीवों को प्राप्त होता है सूत्र11

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 10 чер 2024
  • Class 8.32 summary
    सूत्र ग्यारह में हमने वज्र-वृषभ-नाराच संहनन नामकर्म के वर्णन में जाना कि
    प्राकृत में वज्र को बज्जर कहते हैं
    इसलिए जिसके अंग वज्र के होते हैं
    उसे वज्र-अंग-बली या बजरंगबली कहते हैं
    सभी तीर्थंकर आदि महापुरुष ऐसे ही वज्र-वृषभ-नाराच संहनन वाले बजरंगबली हुए हैं
    पहले संहनन से वृषभ शब्द हटाकर वज्र-नाराच संहनन बन जाता है
    इसमें हड्डियों की आकृति और नाराच वज्र के होते हैं
    उसके ऊपर वेष्‍टन या वृषभ वज्र के नहीं होते
    यह अपेक्षाकृत थोड़ा सा कमजोर होता है
    तीसरे नाराच संहनन में वज्र नहीं होता
    नाराच और कीलियों से सहित हड्डियाँ होती हैं
    लेकिन उनके ऊपर वेष्‍टन नहीं होते
    कीलियों से जुड़े इन हड्डियों में मजबूती आ जाती है
    पहले के तीनों संहनन उत्‍कृष्‍ट और प्रशस्त होते हैं
    अच्छे से अच्छे और बुरे से बुरे काम इन्हीं से होते हैं
    और फल मिलते हैं
    वज्र-वृषभ-नाराच संहनन वाला जीव ही मोक्ष और पंच अनुत्तर विमानों में जाता है
    वज्र-नाराच संहनन वाले अनुदिश विमान तक ही जन्‍म लेंगे
    जैसे-जैसे संहनन कम होता जाता है
    जीव नीचे के विमानों में ही जाता है
    क्योंकि उसकी शक्ति, ध्यान, कर्म निर्जरा, अर्जित पुण्य आदि उसी तरह का होता है
    हमने जाना कि ध्‍यान करना और कर्म करना दोनों संहनन पर depend करते हैं
    ‘ कम्‍मेसूरा सो धम्‍मेसूरा’
    अर्थात् जो कर्म में शूर होते हैं वे धर्म में भी शूर होकर बड़ी-बड़ी पदवियों को प्राप्‍त करते हैं
    जो बड़े-बड़े चक्र चलाते हैं युद्ध करते हैं
    वे ही लोग अपने अन्दर समाधि के चक्र चलाते हैं और कर्मों से युद्ध करते हैं
    नीचे के नरकों के लिए भी अच्छे संहनन चाहिए होते हैं
    जैसे सप्तम नरक के योग्य पाप करने के लिए वज्र-वृषभ-नाराच संहनन चाहिए
    अर्धनाराच संहनन में नाराचपना यानि कीलियाँ आर-पार नहीं निकलतीं
    आर-पार होने से चीज अच्‍छी मजबूती से जुड़ती है
    कीलियों का joint एक side तो होता है
    लेकिन दूसरी side नहीं होता
    पाँचवें कीलक संहनन में हड्डियों में हड्डियाँ फँस जाती है
    हड्डियाें की shape इस तरीके से होती है कि उनकी सन्धियाँ ही आपस में जुड़ जाती हैं
    छटवें असंप्राप्‍तासृपाटिका संहनन में हड्डियाँ आपस में बँधी नहीं होती
    केवल हड्डियों की शिराएँ मांस में बँधी होती हैं
    रेंगने वाले सर्प, छिपकली आदि सरीसृप जाति के बड़े लचीले जीवों के समान
    यह संहनन सबसे जघन्‍य और हल्‍के दर्जे का होता है
    जिसमें धर्म ध्यान नहीं हो सकता
    इनके ऊपर छोटी सी चीज गिरने पर हड्डियाँ टूट जाती है
    पंचम काल में ऊपर के तीन संहनन नहीं होते
    last के ही तीन‍ संहनन होते हैं
    इसलिए वर्तमान में मोक्ष और अनुत्तर आदि विमान नहीं मिलते
    और न ही नीचे के नरक
    असंप्राप्‍तासृपाटिका संहनन वाला जीव लान्‍तव-कापिष्‍ट स्‍वर्ग तक
    कीलक संहनन वाला बारहवें स्‍वर्ग तक
    और अर्धनाराच संहनन वाला जीव सोलहवें स्‍वर्ग तक पहुँच सकता है
    इसलिए वर्तमान में अधिक से अधिक सोलहवें स्‍वर्ग तक पहुँचना संभव है
    हमने जाना कि संहननों के आधार पर ही धर्म ध्‍यान, शुक्‍ल ध्‍यान होते हैं
    क्षपक श्रेणी पर चढ़ने वाले जीव नियम से वज्र-वृषभ-नाराच संहनन वाले ही होंगे
    क्‍योंकि वे नियम से मोक्ष प्राप्त करते हैं
    उपशम श्रेणी पर पहले तीन संहनन वाले जीव चढ़ सकते हैं
    मुनि श्री ने समझाया कि
    संस्‍‍थान से body को shape मिलती है
    और संहनन से strength
    दोनों चीजें अलग-अलग कर्मों के फल से मिलती हैं
    डॉक्टर blood तो बदल सकते हैं
    पर संहनन नहीं
    आजकल के बच्चों को समझना चाहिए कि संहनन हड्डियों के ऊपर depend करता है
    बाहरी दिखावट पर नहीं
    sixpack के चक्कर में, gym जाकर और protein के डिब्‍बे खाकर
    वे अपनी body के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
    Tattwarthsutra Website: ttv.arham.yoga/

КОМЕНТАРІ • 23

  • @jaindharamkagyanpunj7448
    @jaindharamkagyanpunj7448 Місяць тому +2

    णमोत्थुदे णमोत्थुदे णमोत्थुदे गुरुदेव जी

  • @prabhajain6878
    @prabhajain6878 Місяць тому

    अर्हं योग प्रणेता पूज्य गुरुदेव श्री प्रणम्यसागरजी महाराज की जय जय जय 🙏💖🙏💖🙏💖

  • @sandhyakhadke3218
    @sandhyakhadke3218 Місяць тому

    Namostu Gurudev Namostu Gurudev Namostu Gurudev 🙏🙏🙏

  • @vinayjain4748
    @vinayjain4748 Місяць тому

    Namostu guruver bhagwan

  • @TanusTips
    @TanusTips Місяць тому

    नमोस्तु गुरूदेव आचार्य श्री जी की जय हो 🙏🙏🙏🙏🙏

  • @nalinimishrikotkar3011
    @nalinimishrikotkar3011 Місяць тому +1

    Namostu Guruvar🙏🙏🙏

  • @user-op9hi6fr9v
    @user-op9hi6fr9v Місяць тому

    नमोस्तु महाराज श्री जी

  • @anjujain3552
    @anjujain3552 8 днів тому

    Namostu gurudev 🙏🙏🙏

  • @nainasoni5314
    @nainasoni5314 Місяць тому

    Namostu Gurudev

  • @user-on8pr8dg6e
    @user-on8pr8dg6e Місяць тому

    Barambaar namostu namostu namostu munishri ko

  • @manjujain1039
    @manjujain1039 Місяць тому

    Namostu guru dev Namostu 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @manjushashah5597
    @manjushashah5597 29 днів тому

    Namostu gurudev

  • @nainasoni5314
    @nainasoni5314 Місяць тому

    Om UrhamNamah

  • @ritujain3715
    @ritujain3715 Місяць тому

    Namostu gurudev ji

  • @sureshjain7497
    @sureshjain7497 Місяць тому +1

    मत्थेयण वंदामि

  • @pragatichankeshwar3674
    @pragatichankeshwar3674 Місяць тому

    🙏🙏🙏

  • @ruchijain5462
    @ruchijain5462 28 днів тому

    Namostu gurudev 😊

  • @indraniab1106
    @indraniab1106 Місяць тому

    Nomostu gurudev.

  • @vinayjain4748
    @vinayjain4748 Місяць тому

    Answer 1 vrajvrasbhnarach sahnan

  • @varshashah2902
    @varshashah2902 Місяць тому

    नमोस्तु नमोस्तु
    गुरु आपने कहा की doctor bhi संहनन ko badal nahi sakte to kya knee replacement kya होगा

  • @SuvratJainDL
    @SuvratJainDL Місяць тому

    Namostu gurudev

  • @nehajain7265
    @nehajain7265 Місяць тому

    Namostu gurudev🙏🙏🙏