Class 8.40। कर्म बन्ध विज्ञान - जानिए किन कारणों की वजह से यश अपयश मिलता है सूत्र 11

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 26 чер 2024
  • Class 8.40 summary
    इस कक्षा में हमने जाना - आदेय नाम कर्म
    पहले हमने सुभग नाम कर्म जाना था, जो सौभाग्य उत्पन्न करता है
    हमने शुभ नाम कर्म जाना था, जिसके कारण से अंगोपांगो में मनोहरता आती है
    अब हमने जाना आदेय नाम कर्म, जिसके माध्यम से लोग ग्रहण करते हैं।
    आदेय मतलब मान्यता। इस कर्म के कारण-
    लोग हमारी बात को गौर से सुनते हैं
    हमारी बात को मान करके उसके अनुसार सोचते हैं
    लोग चाहते हैं कि हमें भी इनके वचन सुनने को मिलें और इनका सान्निध्य मिले।
    यह जरुरी नहीं कि हम बहुत ज्ञान की बात करें, तभी कोई सुनेगा।
    किसी के पास ज्ञान थोड़ा भी हो,
    लेकिन आदेय कर्म हो, तो उसकी महत्ता बढ़ जाती है।
    हमने जाना - स्वीकारिता केवल सुनने से ही नहीं, देखने से भी होती है
    किसी को देखने से ही हमारे अन्दर यह भाव आना
    कि He is acceptable, हम इन्हें सुनें
    यह उनके आदेय नाम कर्म के उदय के कारण से ही हम तक पहुँचता है।
    कुछ आचार्य इसकी एक और परिभाषा देते हुए कहते हैं -
    आदेय नाम कर्म शरीर में विशेष रूप से कान्ति करता है।
    यह शरीर की natural brightness का कारण है,
    कॉस्मेटिक लगा कर brightness लाना artificial होता है
    artificial चमक थोड़ी देर के लिए रहती है, बाद में उतर जाती है।
    साथ ही हमने जाना जो सामान्य से कुछ कान्ति हर किसी के शरीर में रहती है,
    वह तैजस नाम कर्म के कारण से होती है।
    जबकि विशेष कान्ति आदेय के कारण
    आदेय के विपरीत होता है- अनादेय नाम कर्म।
    अनादेय के कारण
    हमारी बात मान्य नहीं होती
    हमारे बोले जाने पर कोई गौर नहीं फरमाता।
    या फिर, शरीर में विशेष कान्ति का न होना इसके कारण होता है ।
    मुनि श्री कहते हैं -
    जरूरी नहीं कि हर कर्म का उदय हमें तत्काल समझ में आ जाए।
    लेकिन नाम कर्म के भेदों को जानने से हमारे लिए बहुत कुछ समाधान हो जाता है।
    फिर हमने जाना - यशः कीर्ति नाम कर्म
    यश मतलब गुणों का होना
    और कीर्ति यानी उसका फैलना
    यशः कीर्ति माने गुणों का फैलना
    इस कर्म के कारण
    लोग हमारे गुणों का बखान करते हैं
    गुणों का एक दूसरे के मुख से बखान होना कीर्तन भी कहा जाता है
    गुण और दोष सभी में होते हैं
    यश: कीर्ति के उदय में, गुणवान व्यक्ति के
    दोष भी गुण के रूप में उभर कर आते हैं
    नाम कर्म के उदय से कोई दोष दब नहीं जाता
    पर वह दोष की जगह, गुण के रूप में ख्यापित होता है ।
    यश: कीर्ति में जो गुण होते हैं वे तो फैलते ही हैं
    साथ ही जो नहीं भी होते उनका भी ख्यापन होता है।
    इसके विपरीत हमने जाना - अयश: कीर्ति नाम कर्म
    अयश अर्थात् अपयश का होना
    इसके कारण
    दुनिया में दोषों की ख्याति होती है।
    और गुण भी दोष के रूप में उभर कर आते हैं
    जैसे- किसी कर्म के उदय से अपराध हो गया तो अयश: कीर्ति का उदय
    उसकी सरलता को बेवकूफी के रूप में प्रकाशित करेगा
    और नम्रता को चापलूसी के रूप में
    Tattwarthsutra Website: ttv.arham.yoga/

КОМЕНТАРІ • 20

  • @anubhajain9101
    @anubhajain9101 17 днів тому +2

    नमोस्तु गुरुदेव,💐💐

  • @vinayjain4748
    @vinayjain4748 16 днів тому +1

    Namostu guruver bhagwan

  • @prabhajain6878
    @prabhajain6878 16 днів тому +1

    संत शिरोमणि आचार्य गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज की जय जय जय 🙏💖🙏💖🙏💖अर्हं योग प्रणेता पूज्य गुरुदेव श्री प्रणम्यसागर जी महाराज की जय जय जय 🙏💖🙏💖🙏💖

  • @rekhajain7566
    @rekhajain7566 16 днів тому +2

    Namostu gurudev 🙏🙏

  • @nainasoni5314
    @nainasoni5314 15 днів тому +1

    Namostu Gurudev

  • @manjujain1039
    @manjujain1039 16 днів тому +1

    Namostu guru dev Namostu 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

  • @arunjain1571
    @arunjain1571 16 днів тому +1

    णमौस्तू गूरुवर, कोटिश: नमन्,..सूरत से

  • @babitajain3899
    @babitajain3899 10 днів тому

    Namostu Guruvar ji

  • @SuvratJainDL
    @SuvratJainDL 16 днів тому +1

    Namostu gurudev

  • @Ujalajain
    @Ujalajain 16 днів тому +3

    🙏🙏🙏🙏🙏🙏

  • @neetashah4100
    @neetashah4100 16 днів тому +1

    नमोस्तु गुरुवर नमोस्तु गुरुवर नमोस्तु गुरुवर 🙏🙏🙏

  • @pragatichankeshwar3674
    @pragatichankeshwar3674 16 днів тому +1

    🙏🙏🙏

  • @indraniab1106
    @indraniab1106 16 днів тому +1

    Nomostu gurudev.

  • @anshu8868anshu
    @anshu8868anshu 16 днів тому +1

    गुरुवर के चरणों में नमोस्तु
    गुरूदेव से निवेदन करियेगा की साथ में इन कर्मो को हम कैसे बांधते हैँ और ये कैसे काट सकते हैँ उस पर भी प्रकाश डालें

  • @priyankajain2260
    @priyankajain2260 16 днів тому +1

    🙏🏻🙏🏻

  • @vinayjain4748
    @vinayjain4748 16 днів тому +2

    Answer 3 ayashkriti naam karm

  • @anjujain3552
    @anjujain3552 2 дні тому

    Namostu gurudev 🙏🙏🙏

  • @manjushashah5597
    @manjushashah5597 10 днів тому

    Namostu gurudev

  • @sushmajain1810
    @sushmajain1810 16 днів тому +1

    🙏🙏🙏

  • @reenajain8933
    @reenajain8933 15 днів тому

    Namostu gurudev