मन रे जागत रहिये भाई ~ संत कबीर :: Mann re jaagat rahiyo bhai ~ Kabir 🎼 Aam~rasta

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 лют 2025
  • "घट दल की है कनक कोठरी, वस्तु भाव है सोई।
    तामें कुंजी कुलफ न लागे, उघड़त बार न होई।"
    यह शरीर (घट) सोने की कोठरी के समान है, और उसमें जो अनमोल वस्तु है, वह आत्मा या सत्य है।
    इस कोठरी में कोई ताला या कुंजी नहीं लगती, और इसे खोलने में कोई समय नहीं लगता।
    (अर्थात, आत्मा का ज्ञान हमारे भीतर ही है, इसे पाने के लिए बाहरी साधनों की आवश्यकता नहीं है।)
    "पंच पहरवा सोइ गये हैं, बस तैं जागन लागे।
    जाग जाग जो भोर करतु है, चोर सबे तब भागे।"
    पाँच पहरेदार (पाँच इंद्रियाँ) सो चुकी हैं, और अब केवल तुम्हें (मन) जागना है।
    यदि तुम जागते रहोगे और आत्मज्ञान का प्रकाश फैलाओगे,
    तो सभी चोर (माया, अज्ञान, और बुरे विचार) भाग जाएंगे।
    "करत विचार मनही मन उपजी, ना कहीं गया न आया।
    कहैं कबीर संशय सब छूटा, राम रतन धन पाया।"
    जब मन ने विचार किया और आत्मज्ञान उत्पन्न हुआ,
    तब यह समझ में आया कि आत्मा न कहीं जाती है, न कहीं आती है।
    कबीर कहते हैं, "सभी संशय (शंकाएँ) समाप्त हो गए,
    और मैंने राम नाम का अनमोल रत्न (आध्यात्मिक धन) प्राप्त कर लिया।"
    "Ghat dal ki hai kanak kothari, vastu bhaav hai soi.
    Taamein kunji kulaf na laage, ugharat baar na hoi."
    This body (ghat) is like a golden chamber, and the precious treasure inside is the soul or truth.
    There is no lock or key on this chamber, and it does not take any time to open it.
    (Meaning: The knowledge of the soul is within us, and no external tools are needed to access it.)
    "Panch paharwa soi gaye hain, bas tain jagan laage.
    Jag jag jo bhor karat hai, chor sabe tab bhaage."
    The five guards (the five senses) have fallen asleep, and now it is up to you (the mind) to stay awake.
    If you remain alert and spread the light of awareness,
    All the thieves (ignorance, maya, and negative thoughts) will flee.
    "Karat vichar manahi man upji, na kahin gaya na aaya.
    Kahain Kabir sanshay sab chhoota, Ram ratan dhan paaya."
    When the mind reflected and self-awareness arose,
    It realized that the soul neither goes anywhere nor comes from anywhere.
    Kabir says, "All doubts have been dispelled,
    And I have attained the priceless jewel of Ram's name (spiritual wealth)."

КОМЕНТАРІ •