राजा नही व्यापारी बोलो और व्यापारी ऐसे ही होते हैं अनिल अंबानी मुकेश अंबानी,टाटा,बिरला किसी से कुश्ती लड़ते नही फिरते हैं इतनी बड़ी कम्पनी के सीईओ भी तुम्हे रिस्पेक्ट से ही बात करेगें
अगर सच में राजपूत ऐसे होते हैं तो देश के किसी वर्ग, जाति , समुदाय या धर्म को कभी कोई दिक्कत हो ही नहीं सकती, महाराणा प्रताप का वंशज होके इतना सहज, सरल, साफ हृदय व्यक्ति होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
असली राजा है। जिनसे हम आमने सामने देख और बात कर रहे हैं। वहकितने सहज रूप में मिल बात कर रहे हैं जिसमें कोई दर्प (अभिमान)नहीं है। न अपने पूर्वजों का दम्भ हॉ पूर्वजों के महान कार्यों का आज के जीवन में उनके गुणों मर्यादाओं का अनुकरण कर जनमानस के उत्थान की भावना दिखाई देती है। सौरभ द्विवेदी जी को धन्यवाद।
में महाराष्ट्र से हूं और मुझे सच में राजपूती इतिहास बहुत अच्छा लगता है वहा का कल्चर बहुत अच्छा है, सभ्यता संस्कार सब को संजो रखा है वहा और मुझे भारतीय इतिहास में भी राजपूत इतिहास ही दिखता है।
@@aggressive9999 Bhai mahan logonko tumlog ek dharm tak simit kyu rakhte ho ? Mahan log ye mahan hote he unhe kisi bhi jati dharm tak simit nhi rhkna chahehe. Ye unka aapman he
@@riteshs7912 "Maharana" ka arth hi hai Bhagwan Shankar (Ekling ji) ka Pratinidhi, ab tum hi batao - dharm ko kaise alag karogey isse ? Dharm ka kaam hai, Dharm ki baat hogi. Pareshani hai? Toh Tyaag kar do apne parivar, sabhyata aur Dharm ka, waise bhi, aap jaise log sirf naam maatr ke Hindu hain.
जय महाराणा प्रताप की - आपका पूरा इंटरव्यू सुना काफी अच्छा लगा , आप भारत के सबसे बड़े राजघराने के होने के बाद भी एक दम सरल और जमीन से जुड़े राजा महाराजा है , जो राष्ट्र के भविष्य के लिए बहुत अच्छी बात है, जयहिंद - जय श्री राम...
खम्मा घनी हुकुम ... आज आपको लल्लनटॉप में देख कर और आपको श्रेष्ठ विचार सुनकर हम उदयपुरवासीयों का सिना गर्व से चौड्डा हो गए ... जय हिंद ... जय मेवाड़ 🙏🙏🙏 🚩🚩🚩☀☀☀
sir aaplog k wjh se gaavo me thakur kisi ko jeene nhi dete lode ka raub jhadte hai isliye mere gaav me ek rajpoot ek ladki ko cheda toh adharama kr diya tha hm logo ne usee 🖕🤬🤬
@@Vipul_Mastermind लड़की के साथ बदतमीजी करते है वो राजपूत समाज से बाहर हो गया अच्छा किया कूट के...जो अपने गांव के अपने आसपास के समाज की औरतों के सम्मान की रक्षा न कर सके उसे कोई हक नही राजपूत कहे जाने का
महाराणा प्रताप की महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सैंकड़ों वर्षों बाद भी उनके वंशजों की सोच एक राष्ट्र के प्रति अति उत्तम है । धन्य है प्रताप और धन्य है उनकी भारत भूमि ।
लक्ष्यराज सिंह जी से बहुत लोगों को सीखना चाहिए सच में मेरे पास इतने काबिल शब्द नहीं है की में कुछ लिख पाऊं आपके तारीफ में, बस दिल जीत लिया आपने आप ग्रेट राजपूत हैं।❤❤❤
This man is a real Gem 💎... Simplicity, Down to earth ... Though he is his highness, Seems to be a great personality... Became a huge fan of him ... Respect and regards to Maharana Pratap.... And love to Jr. Pratap ❤
महलों को ढाबा बन गए ...... इतने बड़े राजवंश का इतनी सरलता से ये बोलना बहुत बड़ी बात है . बात कल के राजपाठ की हो या आज की राजधर्म अपनी भूमि की सेवा करना होता है जो आज भी उदयपुर राजपरिवार कर रहा है। आपका व्यक्तित्व बहुत विशाल है श्री लक्षराज सिंह मेवाड़🙏
महाराणा प्रताप के वंशज से मुलाकात करवाये धन्यवाद, आज भी देशभक्त भारतीय महाराणा प्रताप के वंशज को देखकर उनके विचार सुनकर मन गौरवांवित और अल्लाहादित होगया जय हिन्द छत्तीसगढ़
महाराणा प्रताप सिंह जी बहुत ही अच्छे राजा थे और उनके वंशज आज के राजकुमार भी बहुत ही सरल व्यक्ति है आपकी पर्सनेलिटी ओर सरलता सहजता से आम जनता को बहुत लगाव है जय मेवाड़
Now I thought that why Maharana Pratap is so Great the humbleness is not limited by him but here the Prince Lakshayraj, his way of talking, his thought nd each nd every single thing describe the Ancient 400-500 yrs ago culture nd Rajputana Royal Empire...
I saw him live at his palace. He is Cool guy wearing simple Lower T Shirt. The Gaurd Was standing next to me and when he salute him it was awesome. I stayed in Shiv Niwas Palace just to feel the Rajput Feeling And Love for Maharana Pratap. Love You Bhagwan❤️ मैंने राजकुमार को महल में घूमते देखा। वह एक सिंपल व्यक्ति है लोअर टी शर्ट पहने महल में घूम रहे थे । गार्ड मेरे बगल में खड़ा था और जब गॉर्ड ने राजकुमार को अभिवन्दन किया तब वो नज़ारा देखने लायक़ था मेरे तो रोंगटे खड़े हो गये । मैं शिव निवास पैलेस में राजपूत भावना और महाराणा प्रताप के प्रती प्यार को महसूस करने के लिए रुका था। लव यू भगवान❤️
@@subhashbose2186 shivaji khud bolte h ki vo guhil vansh se thye. Unki kul dev bhi vahi h jo mevad walo ki h. Rana Hameer dev ke chacha ke ladke sajjan singh south me aaye thye. Mene RAS(Rajasthan Administration services) ki tyari ki esliye pada h
Maharana Pratap is the epitome of being man of principle, pride, courage, valour and true Rajputana never give up attitude. As a Rajput Kshatriya, I bow to him everyday and try to emulate in real life. Seeing his lineage and knowing that his blood line is doing well feels good
I have never seen and heard such a noble, sober and gentle person like Shriman Lakshyarajsinhji. He has in fact, inherited the noble virtues of Maharana Pratapji for whom entire India feels very proud till date. The great humility and nobility with which he interacted in this video is wonderful, laudable, praiseworthy and he deserves our salute. Jai ho great man par excellent ! Stay blessed.
सच बात है एसे ही कोई महान नहीं बन जाता इनकी सादगी ही इनके व्यक्तित्व को बया करती है। महाराज लक्ष्यराज सिंह जी आपका ये interwiew बहुत अच्छा लगा। आपको सुनकर बहुत मन प्रसन हुआ । आपकी सोच बहुत अच्छी है । जय मेवाड़
I have played Cricket with Shri ji Arvind Kumar Singh ji in 1961/62! at MB college . I also represented MB college as a Wicketkeeper. MK Laksharaj singhji. Brilliant interaction with Lalantop. Mewad has bright future. Best wishes Colonel Khushminder Singh Sahasi
1 hour 20 min ...bina skip kiye dekha...banda banda bht zameen se juda hua hai .. each and every question he asnwered with soo much depth...ye apni alag legacy banayega 🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤
महाराज कुमार जी को उदयपुर झील के किनारे पिछली दीपावली को आम लोगों के बीच देखकर बहुत अच्छा था।विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ने के लिए शून्य से शिखर का सफर बहुत प्रेरणादायी है।
I have been to the Rajasthan twice .. first time i explored full Rajasthan .. But second time i went directly to Udaipur .. Udaipur is just awesome .. Palace Lake and above all the ambience of your palace is beyond words .. I am from Punjab .. With love..
Tuje asal me uske sanskar nahi, uski brand value dikh rahi hai bhai Agar me kisi raah chalte ko iski jagah bitha du and tuje bolu ki ye yuvraj hai (agar tune yuvraj ki photo pehle kabhi nahi dekhi) To tu same cheez uske liye bhi bol deta 100%
@@ashutoshgupta3351 nhi bhai Rajput veero me bahut balidan diye he Desh or dharm ke lea naman he veero ko or kuch gadhar bhi the par veer bhi jyada the Rana partap rana sanga rana kumbha veer durgadas rathore Ajit singh udai singh chandrsen
राजकुमार लक्ष्यराज सिंग तो बहुतही अच्छे संस्कार का चित्र हैं। और बहुत बुद्धिमान भी हैं। मेवाडके राजघरानेके होते हुए भी वो बिलकुल सीधे साधे है। और हर प्रश्न का बिलकुल सहजतासे उत्तर दे दिए। ये बहुत कौतुकास्पद बात है। चर्चा बहुत अच्छी रही।जानकारी भी सही मिली। इसलिए जो चर्चा करता था उसने चर्चा को बहुत ही रोचक बनायी।ये बहुत अभिनंदनीय है। संगीता अमलाडी {७७}
मेरे राजस्थान का और विश्व का सबसे पुराना वीर, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजवंश, कहां से शुरू करूं, कोई छोर नहीं है। मेवाड़ के कण कण की जय हो। न केवल तत्कालीन समय के राजा बल्कि वो प्रजा भी धन्य हैं जिसने मेवाड़ राजपरिवार का विकट परिस्थितियों में साथ दिया। जय एकलिंग जी।
I lived in udaipur for 12 years and seen Lakshyaraj Singh ji couple of times in programmes. Honestly speaking I too had thought this noble person otherwise. But.... overwhelmed to watch this interview. Bhai Saab ko hriday purvak pranaam......Jai mevar
यह इंटरव्यू उन लोगों को देखना चाहिए जिनके पास चार पैसे क्या आ जाते हैं वह लोगों की इज्जत करना भूल जाते हैं गरीब इंसान को तो इंसान ही नहीं समझते लक्ष्यराज सिंह जी का इंटरव्यू सुनकर मन गदगद हो सरल स्वभाव वाणी में विनम्रता जय हो
I am highly delighted to listen this interaction of M.K.Prince Lakshyaraj Singh. He is most versatile and suave youngman having good command upon Hindi,English and Urdu.
जय राजपूताना।। विश्व की सबसे प्राचीन रियासत जिनके वंशज आज भी अपनी संस्कृति और संस्कार को संजो के रखा है।। नमन करता हूं प्रिंस लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ को।।
लक्षराजसिंह को मेरा और पुरे गुजरात की ओर से वंदन । वीर सम्राट महाराणा प्रताप हम सब के लिए प्रेरणा है और उन्होंने जो भारतवर्ष के लिए किया है उसकी चर्चा और सम्मान सदैव हर भारतीय के जेहन में रहेगी। हर हर महादेव 🚩🕉🕉 महाराणा प्रताप की जय 🚩
Salute to Prince Lakshyaraj Singh, what a gentleman and down to earth person. Just loved to hear him talking and wish this interview was longer.being a prince, he spoke so well, such an intellectual person, the respect has increased so much.
The way Shri Lakshyaraj Singh is evolved it is amazing. He is completely grounded like any one of us. The language he has used in answering questions is natural and candid. Best wishes. 😊😊
Bhai tum log dogle ho....jaha Raja waha aap log ,jb congress lgtaatar aai tum log congress Mai kabiz ho gye,....ese to mugal bekar hai Dushman hai fir birbal waha kya kr rhe tha... duniya mai sbse doglapn blood....
नमस्ते सौरभ जी मैं The Lallantop के सभी वीडियो/इंटरव्यू बहुत देखता हूं बहुत अच्छा लगता है.... अब कभी दुबारा इनका इंटरव्यू हो तो मेरा एक सवाल है कि.... महाराणा प्रताप और अकबर की तत्कालीन परिस्थितियों में जयपुर राजघराने के बारे में उनका क्या विचार है? क्यों ऐसा रहा कि जयपुर उनके खिलाफ गया? दूसरा सवाल है कि वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में और तत्कालीन राजनीतिक व्यवस्था को लेकर उनका क्या मानना है? साथ ही वर्तमान लोकतंत्र की आवश्यकता क्यों महसूस हुई और क्या वर्तमान लोकतंत्र अपने निर्धारित दायित्वों को पूरा कर रहा है? उनके अनुसार
एक राजपूत अंत तक राजपूत रहता है, सम्मान से भी और ज़बान से भी। कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी की सादगी ही उनकी खास पहचान है, एक ऐसा व्यक्तित्व जो सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की सोच रखता है। उनकी ये सादगी वाकई दिल जीत लेने वाली है। जय महाराणा ✨ जय राजपुताना 🚩❤️
Learn with me आदमी को बीज की उपमा दी गई है और औरत को जमीन की, जैसा बीज डालो गे, वेसी ही फसल उगेगी टमाटर के बीच से टमाटर उगेगा और तरबूज के बीच से तरबूज.बीज का असर होता है जमीन का नहीं .
हमारे राजा इस विचार और संस्कार के थे आज राजकुमार को देख के गर्व महसूस हो रहा है। विश्व का एकमात्र राजवंश जो सबसे पुराना और सबसे लंबा है। इसे विचार देख के ही राजा के प्रति जनता में सम्मान होता था।आज समाझ आ गया। जय हिन्द जय भारत जय राजपुताना जय मेवाड़ जय महाराणा प्रताप जय राणा सांगा जय राणा लाखा जय जय राजस्थान।।
This is my first time watching the show completely only for this man. U are just unbelievably nice person... Respect and love Maharana Lakshyaraj Singh Mewar ji.
Yaar I can’t help but drop my jaw every 5 mins. This man comes from a legacy which we as normal citizens of Bharat take pride in. We feel proud to be associated even if indirectly with Maharana Pratap. He comes directly within the lineage yet look at his humility, simplicity, and endearing behavior. He seems like a man you can casually approach and be like aur bhaiya kaise ho, kya chal rahae aaj kal. He would still be warm enough to give a warm hug and treat you in similar manner but that is if you can approach him on that level. I’m sure as loving and warm as he may be being so casual with him can’t be that easy 😂
As Gujarati I can tell you that, our ancestral village is on mewar border neae Polo forest which was used by Maharana Pratap to stay and carry out guerrilla attacks against Mughal army. Our village elders used to supply Food/Water/Medicine/refurbished swords. Proud of Lakshy raj. Perfect combination of moderanity while preserving graceful culture
I met this guy long back in the nineties, he was in Mayo College and visited Vijaya Bank, Ajmer along with his Estate Manger. Very simple guy, down to earth. My local colleague who is from Udaipur said, Kuwar Saa arrived.
Lived in udaipur. Know its history well. Heard about prince of udaipur who went to Australia to do his business degree in Australia. Today I know who he is. It a pleasure to see him.
"खुशियों के समंदर में, कोई गुमशुम सा रहता है । कोई गमों के तूफान भी, मुस्कुराकर सहता है।"-सत्या 🙏❤️🪖 #lifeisnotsameforall #soldiervoice Love u our prince of Udaipur..really down to earth hukum sa ..Jay ekling Jay maa bhawani
I am from chittorgarh and Udaipur is just 87 km far away from my home , i can say Lakshya Raj Singh ji is so humble and good hearted person. He is so respected .
First time felt that I am present in "The Lallantop newsroom" and meeting with actual royal personality (great personality with simplicity) face to face. Thanks to The Lallantop to arrange such kind of interview. I am sure young blood will feel energetic after listening this.
"Be humble, learn structurally from you own culture. Invest in cherishing the values of life constantly, be it whatever age-stage you come from". For the first time I have watched an interview for one hour straight. I'm grateful learn to from Shri Rawal Lakhsyaraj Singh Mewari ji.
बहुत अच्छा इंटरव्यू सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा । सीधे रूप में देखने को मौका मिला । आपकी सादगी, सरलता अदभुत ज्ञान से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला । उदयपुर राज घराने को नमन ❤🎉😊
I remember to have seen father( late Maharana Bhagwat Singhji) and son ( the present Maharana) on the crease together. Udaipur State patronized cricket and literature. I may recollect many legendary figures who enjoyed the hospitality of the Palace.
आदरणीय श्री लक्ष्यराज सिंह को शत् शत् नमन। आपके राज परिवार ने बदलते समय और दौर का तथा चुनौतियों का जिस बहादुरी और हिम्मत से सामना किया है उसके लिए आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को साधुवाद।आपकी विनम्रता और सहजता हमारे लिए अत्यंत ही विश्मयकारी है। हर कदम पर आपको ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त हो, यही कामना है।
I dream Udaipur and my heart beats for this mesmarising city because I grew and studied there and the present Maharana Sahib Shriji Arvind Singh Mewar was my classmate for 3 yrs in Graduation at Udaipur University.
"Sir मैं छोडूंगा किसी चीज़ को भी नहीं जो मैं हूँ वो मैं हूँ"❤️ जोरदार यही विश्वास और प्रेम हर भारतीय में चाहिए अपने और अपनी संस्कृति के प्रति।
नहीं आम लोगों के प्रति
महाराणा प्रताप हम सभी के आदर्श है, महाराणा का नाम सुनते ही मन में नई ऊर्जा आ जाती हैं
@@Rudrath_165 for ur mom
Sahi baat hai pitri satta khatam honi Chahiye yahan se aur is desh se bhi be
@@Rudrath_165 tu lee lee mera
KURAN 🇵🇰
MUSALMAN 🇵🇰
PAKISTAN 🇵🇰 AFGANISTAN🇵🇰 Ke🇵🇰
BANGLA DESH🇵🇰 Ke🇵🇰 HINDU. Ko. Dekho
MUSALMAN 🤣🤣🤣
HINDU 🤣🤣🤣
1947🇵🇰 1971 🇵🇰 1990 🇵🇰 2021.Bangal.Ko
YAD. Kro 🇵🇰 Ya 🇵🇰 Bhul. Jao 🤣🤣🤣
राजा तो राजा ही होता है🌼🙏
अद्भुत अविस्मरणीय स्मृति 🏵️🙏
राजा नही व्यापारी बोलो
और व्यापारी ऐसे ही होते हैं अनिल अंबानी मुकेश अंबानी,टाटा,बिरला
किसी से कुश्ती लड़ते नही फिरते हैं
इतनी बड़ी कम्पनी के सीईओ भी तुम्हे रिस्पेक्ट से ही बात करेगें
बिल्कुल।
Kon raja?? Gya wo jamana😂😂😂
kon sa jamana me ji rha hai😂
@@karankirtishahi4181mahoday aaiye ak bar udaipur.samajh jaoge abi b raja hi h 😊
मुझे यकीन नही हो रहा था कि इतनी बेहतर सोच और विचार सहजतापूर्ण बातचीत अच्छा हुआ मैंने ये Episode देखा...लक्ष्यराज जी सहृदय शुभकामनाएं..❤❤
Bhai issi liye to prince he👑👑
Either he is intelligent guy or this is fixed interview... my personal opinion is he is intelligent person.....
प्रिंस लक्ष्यराज मेवाड़ ने बिना किसी बड़प्पन और बिना घमंड के एक आम आदमी की तरह इंटरव्यू दिया । धन्य है ऐसी संस्कारी रॉयल फ़ैमिली की संतान 💐👌👍✌️
❤️
❤@@aishdesai
Bilkul😍🙏🏻
Or is patrkar ki battmizi bhi dekho . Samne Beth bhi nahi raha
अगर सच में राजपूत ऐसे होते हैं तो देश के किसी वर्ग, जाति , समुदाय या धर्म को कभी कोई दिक्कत हो ही नहीं सकती, महाराणा प्रताप का वंशज होके इतना सहज, सरल, साफ हृदय व्यक्ति होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
99 प्रतिशत राजपूत ऐसे ही है,वामपंथियों ने और बॉलीवुड ने इनको गलत तरीके से दिखाया है
@@bhagendrasinghparmar4214
राजपूत तो मानवता लाई शत्रु होते हैं
@@bhagendrasinghparmar4214 2℅ ऐसे है
@@bhagendrasinghparmar4214 5% ऐसे होते हैं शायद
Enke (Maharana Pratap jee)samay sati pratha thi jati pratha charam seema par thi to roka kyon nhi
A Prince addressing an anchor as a 'Sir' is saying everything about him.
So honoured yet humble ❤
महाराणा प्रताप आज भी हमारे आदर्श है आज भी उनकी शोर्य गाथाएं सुनकर जो ऊर्जा की अनुभूति होती है वो कही नही होती जय भवानी 🚩🚩🚩🚩
Man this guy is so down to earth and clear in his thoughts. Loved the interview. And he loves his city
true
यहीं है महाराजा की कहानी आज दिल खुश हो गया कि महाराणा जी कितने महान रहे होगें ये कुल के संस्कार है 🚩🙏
Lakshya ji aap ki batain dil ko chho haine. My respect to you. Fr Satish sharma ..Ludhiana..
महाराणा प्रताप जैसे कोई नही वे एक महान योद्धा है 🙏🏼
Maharana Pratap ke nati pital may ham bhar de chati
Aur Rana sanga bhi mahan the
True
Bhag gaye the 😂
@@karankirtishahi4181it shows your dumb knowledge of history and war strategies
असली राजा है। जिनसे हम आमने सामने देख और बात कर रहे हैं। वहकितने सहज रूप में मिल बात कर रहे हैं जिसमें कोई दर्प (अभिमान)नहीं है। न अपने पूर्वजों का दम्भ हॉ पूर्वजों के महान कार्यों का आज के जीवन में उनके गुणों मर्यादाओं का अनुकरण कर जनमानस के उत्थान की भावना दिखाई देती है।
सौरभ द्विवेदी जी को धन्यवाद।
"वक्त आता है, वक्त जाता है, वक्त सम्भाल कर रखिये ,वक्त बेवक्त काम आता है " -लक्ष्यराज सिंह मेवाड़🌺🙏
वक्त को संभाल कर रखे
बीच का लाइन छोड़ दिए
So true
@@neetu8697 ❤️🙏
W
1M
में महाराष्ट्र से हूं और मुझे सच में राजपूती इतिहास बहुत अच्छा लगता है वहा का कल्चर बहुत अच्छा है, सभ्यता संस्कार सब को संजो रखा है वहा और मुझे भारतीय इतिहास में भी राजपूत इतिहास ही दिखता है।
50:30 अच्छी सूरत को संवरने की जरूरत नही होती, सादगी में ही कयामत की अदा होती है ♥️♥️
क्या खूब कहा है सर ने♥️🙏
ओय होय मार डाला रे
👍👍💞💖💘💓💋👄
ये *महाराणा* के वंशज है इनको जरुरत नही माथे पर तिलक की,न लंबी मुछो और हाथ गले मे *सोने* की,न जरुरत फर्जी दिखावे की😊 इनके तो किरदार ही गर्वित है।❤
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जय..
माननीय श्री राजा भैया जिन्दाबाद.....
कुँवर श्री लक्ष्यराज सिंह जिन्दाबाद.........
🚩🚩🙏🙏
Raja bhaiya ..a gr8 personality 🙏
Ap bhi Raja bhaya ka interview upload karo
@@samandrasingh5053 bhai the lallantop pr Raja bhaiya ka 2 ghante ka interview maujud hai
जय रघुराज
Raja bhaiya kunda ke samman kunda ki pehchan
level of respect for Maharana Pratap increased 1000 times after his interview ...such down to earth n intellectual person
Maharana pratap is true HINDU HRIDAY SAMRAT ❤️
@@aggressive9999 Bhai mahan logonko tumlog ek dharm tak simit kyu rakhte ho ?
Mahan log ye mahan hote he unhe kisi bhi jati dharm tak simit nhi rhkna chahehe. Ye unka aapman he
@@riteshs7912 apna dharm btaiyo
@@riteshs7912 "Maharana" ka arth hi hai Bhagwan Shankar (Ekling ji) ka Pratinidhi, ab tum hi batao - dharm ko kaise alag karogey isse ? Dharm ka kaam hai, Dharm ki baat hogi. Pareshani hai? Toh Tyaag kar do apne parivar, sabhyata aur Dharm ka, waise bhi, aap jaise log sirf naam maatr ke Hindu hain.
@@riteshs7912 maharana pratap K arth smjhlena uske bd secularism pelna
जय महाराणा प्रताप की - आपका पूरा इंटरव्यू सुना काफी अच्छा लगा , आप भारत के सबसे बड़े राजघराने के होने के बाद भी एक दम सरल और जमीन से जुड़े राजा महाराजा है , जो राष्ट्र के भविष्य के लिए बहुत अच्छी बात है, जयहिंद - जय श्री राम...
जय मेवाड़ जय राजपुताना
हम इन्हे राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते है। जय महाराणा प्रताप। जय मेवाड़ ।। मैं जोधपुर से
खुन के ना हि सही, पर हम भी महाराणा प्रताप जी के विचारों के वंशज है।
जय महाराणा...!! 🙏🚩
❤️🙏सही बात मित्र❤️🙏जय महाराणा प्रताप❤️🙏
Tum bhi lachhul belan uthao aur khana banao 😂
किसने कहा कि हम उस खून से नहीं हैं 🙏 बहन किरन हम उसी मिट्टी में में पैदा हुए हैं। हीन भावना ना पालें।
Good
kahe ka.mahan akber ne maharana ko jutaa se mara tha
खम्मा घनी हुकुम ...
आज आपको लल्लनटॉप में देख कर और
आपको श्रेष्ठ विचार सुनकर हम उदयपुरवासीयों
का सिना गर्व से चौड्डा हो गए ...
जय हिंद ... जय मेवाड़ 🙏🙏🙏
🚩🚩🚩☀☀☀
❤️❤️
sir aaplog k wjh se gaavo me thakur kisi ko jeene nhi dete lode ka raub jhadte hai isliye mere gaav me ek rajpoot ek ladki ko cheda toh adharama kr diya tha hm logo ne usee 🖕🤬🤬
❤❤
😍
@@Vipul_Mastermind लड़की के साथ बदतमीजी करते है वो राजपूत समाज से बाहर हो गया अच्छा किया कूट के...जो अपने गांव के अपने आसपास के समाज की औरतों के सम्मान की रक्षा न कर सके उसे कोई हक नही राजपूत कहे जाने का
महाराणा प्रताप की महानता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सैंकड़ों वर्षों बाद भी उनके वंशजों की सोच एक राष्ट्र के प्रति अति उत्तम है । धन्य है प्रताप और धन्य है उनकी भारत भूमि ।
Bcoz blood toh ranaji ka hi hai .bhut hi accha Rajkumar hai
लक्ष्यराज सिंह जी से बहुत लोगों को सीखना चाहिए सच में मेरे पास इतने काबिल शब्द नहीं है की में कुछ लिख पाऊं आपके तारीफ में,
बस दिल जीत लिया आपने
आप ग्रेट राजपूत हैं।❤❤❤
लक्ष्यराज का ये interview देखकर कोई भी उनका प्रशंसक बन जाएगा, मैं तो बन गया। बहुत सुलझा हुआ व्यक्तित्व है इनका।
मैंने आज तक कभी ये शो पूरा नहीं देखा, लेकिन आज मेवाड़ के महान व्यक्तित्व की उपस्थिति में समय व्यतीत करने में आनंद आ रहा है।
Sach me bhai....mere saath bhi aisa hi hua...
👍👍
@@travelforlife7 aap bahut kuch miss kar chuke hai fir to
@@prithvi0019 ho sakta hai bhaiya ji....kshama....
ua-cam.com/video/OPA2CzrnrDs/v-deo.html jai rajsthan
उस महापुरुष के वंशजो को
मेरा दण्डवत प्रणाम। आपकी सादगी ने दिल छू लिया।
अगर शासक इतना सपष्ट, उच्चरित्र, शालीन हो तो फिर से राजवंश शासन से मुझे कोई दिक्कत नहीं। महान राजवंश का राजपूत रक्त दिखता है, आपको हृदय से आभार ❤❤❤❤❤
जय मेवाड़।
जिनकी वजह से आज हम सब हैं। उस गौरवशाली वंश परम्परा के संवाहक को वन्दन।
Kaha ke ho.
किसकी वजह से हम सब हैं
@@manojsagar5771 yaha baat mewar ki ho rahi hai
महाराणा जी को नहीं देखे हैं लेकिन आपको देखकर इतना अपनापन महसूस हुआ जैसे प्रताप जी के ही दर्शन हो गए 🥰🥰🥰
This man is a real Gem 💎... Simplicity, Down to earth ... Though he is his highness, Seems to be a great personality... Became a huge fan of him ... Respect and regards to Maharana Pratap.... And love to Jr. Pratap ❤
महलों को ढाबा बन गए ...... इतने बड़े राजवंश का इतनी सरलता से ये बोलना बहुत बड़ी बात है . बात कल के राजपाठ की हो या आज की राजधर्म अपनी भूमि की सेवा करना होता है जो आज भी उदयपुर राजपरिवार कर रहा है। आपका व्यक्तित्व बहुत विशाल है श्री लक्षराज सिंह मेवाड़🙏
महाराणा प्रताप के वंशज से मुलाकात करवाये धन्यवाद, आज भी देशभक्त भारतीय महाराणा प्रताप के वंशज को देखकर उनके विचार सुनकर मन गौरवांवित और अल्लाहादित होगया जय हिन्द छत्तीसगढ़
महाराणा प्रताप सिंह जी बहुत ही अच्छे राजा थे और उनके वंशज आज के राजकुमार भी बहुत ही सरल व्यक्ति है आपकी पर्सनेलिटी ओर सरलता सहजता से आम जनता को बहुत लगाव है जय मेवाड़
Now I thought that why Maharana Pratap is so Great the humbleness is not limited by him but here the Prince Lakshayraj, his way of talking, his thought nd each nd every single thing describe the Ancient 400-500 yrs ago culture nd Rajputana Royal Empire...
I saw him live at his palace.
He is Cool guy wearing simple Lower T Shirt.
The Gaurd Was standing next to me and when he salute him it was awesome.
I stayed in Shiv Niwas Palace just to feel the Rajput Feeling And Love for Maharana Pratap.
Love You Bhagwan❤️
मैंने राजकुमार को महल में घूमते देखा।
वह एक सिंपल व्यक्ति है लोअर टी शर्ट पहने महल में घूम रहे थे ।
गार्ड मेरे बगल में खड़ा था और जब गॉर्ड ने राजकुमार को अभिवन्दन किया तब वो नज़ारा देखने लायक़ था मेरे तो रोंगटे खड़े हो गये ।
मैं शिव निवास पैलेस में राजपूत भावना और महाराणा प्रताप के प्रती प्यार को महसूस करने के लिए रुका था।
लव यू भगवान❤️
राणा कुम्भा, राणा सांगा और महाराणा प्रताप के वंशज होना ही अपने में गर्व महसूस करा देता है 🥀🥀🥀🥀
Bappa rawal ka bhi
@Anurag Rajput ha, but kuch Maharashtra wale nahi mante
@@m.k.s.8174 bhai koi jhooth kyon manega ? Aap manoge kya ?
@@subhashbose2186 shivaji khud bolte h ki vo guhil vansh se thye.
Unki kul dev bhi vahi h jo mevad walo ki h.
Rana Hameer dev ke chacha ke ladke sajjan singh south me aaye thye.
Mene RAS(Rajasthan Administration services) ki tyari ki esliye pada h
@@subhashbose2186konsa jhot satar mai jana puri vansavali likhi hai unke vansaj se pucho
लक्षयराज जी Real रॉयल है इनके कई इंटरव्यू देखे हैं सच में सौम्य स्वभाव के धनी हैं
Maharana Pratap is the epitome of being man of principle, pride, courage, valour and true Rajputana never give up attitude. As a Rajput Kshatriya, I bow to him everyday and try to emulate in real life. Seeing his lineage and knowing that his blood line is doing well feels good
I have never seen and heard such a noble, sober and gentle person like Shriman Lakshyarajsinhji. He has in fact, inherited the noble virtues of Maharana Pratapji for whom entire India feels very proud till date. The great humility and nobility with which he interacted in this video is wonderful, laudable, praiseworthy and he deserves our salute. Jai ho great man par excellent ! Stay blessed.
सच बात है एसे ही कोई महान नहीं बन जाता
इनकी सादगी ही इनके व्यक्तित्व को बया करती है। महाराज लक्ष्यराज सिंह जी आपका ये interwiew बहुत अच्छा लगा। आपको सुनकर बहुत मन प्रसन हुआ । आपकी सोच बहुत अच्छी है । जय मेवाड़
I have played Cricket with Shri ji Arvind Kumar Singh ji in 1961/62! at MB college . I also represented MB college as a Wicketkeeper.
MK Laksharaj singhji. Brilliant interaction with Lalantop. Mewad has bright future. Best wishes
Colonel Khushminder Singh Sahasi
May God bless you with healthy and prosperous life sir 🙏❤️
🙏
Thanks for your service for the nation, Colonel Sahasi Ji.
जय हो महाराणा प्रताप जी कि वास्तव में उनके वंशज में कोई घमण्ड नहीं हो ❤सरल स्वभाव के हैं ❤
श्री लक्ष्यराजसिंह सिंह मेवाड़ को देखते ही दिल में शकुन मिला है 🙏 भगवान आप को लंबी उम्र दें खुशीया दें 🙏❤️😍
I am from Udaipur
I am feelings so proud ☺️
Jai Maharana Pratap 🙏🏻
Maharana pratap ki jai ho
Jai mevad
Wzz
❤ but Cub a
1 hour 20 min ...bina skip kiye dekha...banda banda bht zameen se juda hua hai .. each and every question he asnwered with soo much depth...ye apni alag legacy banayega 🙏🏻🙏🏻🙏🏻❤
महाराज कुमार जी को उदयपुर झील के किनारे पिछली दीपावली को आम लोगों के बीच देखकर बहुत अच्छा था।विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ने के लिए शून्य से शिखर का सफर बहुत प्रेरणादायी है।
I have been to the Rajasthan twice .. first time i explored full Rajasthan .. But second time i went directly to Udaipur .. Udaipur is just awesome .. Palace Lake and above all the ambience of your palace is beyond words .. I am from Punjab .. With love..
🎉❤😊
रॉयलिटी संसकार मे होती है, जीता जाता आज के समय में उदाहरण हैं। जय हो🙏
Tuje asal me uske sanskar nahi, uski brand value dikh rahi hai bhai
Agar me kisi raah chalte ko iski jagah bitha du and tuje bolu ki ye yuvraj hai (agar tune yuvraj ki photo pehle kabhi nahi dekhi)
To tu same cheez uske liye bhi bol deta 100%
सही कहे भाई । आज कल के कुछ ठाकुर दुसरो के नाम पर धौस जमाते है लेकिन ये भी एक राजपूत है इतने विनम्र है
Dekho yha bhadwe fir apni caste se mrva rhe 🖕
@@ashutoshgupta3351 person to person behaviour matter krta h...sabka apna experience h..hum humans bhot complicated hote h.
@@ashutoshgupta3351 nhi bhai Rajput veero me bahut balidan diye he Desh or dharm ke lea naman he veero ko or kuch gadhar bhi the par veer bhi jyada the Rana partap rana sanga rana kumbha veer durgadas rathore Ajit singh udai singh chandrsen
राजकुमार लक्ष्यराज सिंग तो बहुतही अच्छे संस्कार का चित्र हैं। और बहुत बुद्धिमान भी हैं। मेवाडके राजघरानेके होते हुए भी वो बिलकुल सीधे साधे है। और हर प्रश्न का बिलकुल सहजतासे उत्तर दे दिए। ये बहुत कौतुकास्पद बात है।
चर्चा बहुत अच्छी रही।जानकारी भी सही मिली।
इसलिए जो चर्चा करता था उसने चर्चा को बहुत ही रोचक बनायी।ये बहुत अभिनंदनीय है।
संगीता अमलाडी {७७}
मेरे राजस्थान का और विश्व का सबसे पुराना वीर, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजवंश, कहां से शुरू करूं, कोई छोर नहीं है। मेवाड़ के कण कण की जय हो। न केवल तत्कालीन समय के राजा बल्कि वो प्रजा भी धन्य हैं जिसने मेवाड़ राजपरिवार का विकट परिस्थितियों में साथ दिया। जय एकलिंग जी।
We should not live in history
बहुत समय बाद अच्छा इंटरव्यू देखने को मिला कुछ रोचक जानकारी मिली सरल स्वभाव के व्यक्ति बिना किसी अहम के जय महाराणा प्रताप
What a Humble Personality Shri Lakshya raj Singh ji
जय महाराणा, जय राजपुताना 🚩
I lived in udaipur for 12 years and seen Lakshyaraj Singh ji couple of times in programmes. Honestly speaking I too had thought this noble person otherwise. But.... overwhelmed to watch this interview. Bhai Saab ko hriday purvak pranaam......Jai mevar
यह इंटरव्यू उन लोगों को देखना चाहिए जिनके पास चार पैसे क्या आ जाते हैं वह लोगों की इज्जत करना भूल जाते हैं गरीब इंसान को तो इंसान ही नहीं समझते
लक्ष्यराज सिंह जी का इंटरव्यू सुनकर मन गदगद हो सरल स्वभाव वाणी में विनम्रता जय हो
Pleasure listening to Prince Lakshya Raj Singh! Absolutely down to earth and still very rooted to his legacy!!
जीवन में कभी लल्लन टॉप का एक भी एपिसोड पूरा nhi देखा,, आज पूरा एपिसोड देखा क्योंकि आज लक्षराज थे, जो हमारे आदर्श महाराणा के वंशज हैं🕉️।।
I am highly delighted to listen this interaction of M.K.Prince Lakshyaraj Singh. He is most versatile and suave youngman having good command upon Hindi,English and Urdu.
जय राजपूताना।। विश्व की सबसे प्राचीन रियासत जिनके वंशज आज भी अपनी संस्कृति और संस्कार को संजो के रखा है।। नमन करता हूं प्रिंस लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ को।।
Yahi royalty hai...truth, calmness, straightforwardedness, ability to own your actions...he was really great nd a true gentleman
गढ तो चितौड़गढ़ , बाकि सब गढेया ।
रानी तो पद्मिनी , बाकि सब पिदिया ।।
स्वामीभक्ति तो पन्नाधाय ने बताई ।
बाकि ने तो पीठ दिखाई ।।
Proud to be mewari
Well written. 👌
जो आनंद किताब को चेहरे पर रख कर सोने का हैं वो कहीं ओर नही.....❣️🙏 क्या बात कही आपने ❤️❤️❤️
लक्षराजसिंह को मेरा और पुरे गुजरात की ओर से वंदन । वीर सम्राट महाराणा प्रताप हम सब के लिए प्रेरणा है और उन्होंने जो भारतवर्ष के लिए किया है उसकी चर्चा और सम्मान सदैव हर भारतीय के जेहन में रहेगी।
हर हर महादेव 🚩🕉🕉
महाराणा प्रताप की जय 🚩
Pure gujarat ka vakil kyu ban raha hai murkh? Tu vandan kar le, humare jaise sare gujarati logo ki baat mat kar.. Hum to democracy wale hai..
@@smitamin5853 સાચી વાત
@@smitamin5853 ha lya tamari okat pan nathi ...... Gujrati ma avani ... Tame vachotiya j kevao .... 😂😂😂😂😂😆😆😁😁
@@smitamin5853 Tara jeva vachotiya o na lidhe gujrat gulam banyu che ...
@@smitamin5853 लगता है हलाला की पैदास हो 😂😁😄
Being hail from the royal family this man is very ground to earth..real descendent of Great Maharana Pratap .
Jai Maharana Pratap 🙏
नाई नही समज सकता राखा राजा होता है
रक्त हमारे वीर अमर महाराणा प्रताप सिंह जी के ही हैं, जैसा सोचा था मन में जैसी छवि थी वो बिलकुल सहीं थी।
जय महाराणा प्रताप सिंह जी की 🚩🌞
He is so humble and gentle person. Beautiful conversation.
Salute to Prince Lakshyaraj Singh, what a gentleman and down to earth person. Just loved to hear him talking and wish this interview was longer.being a prince, he spoke so well, such an intellectual person, the respect has increased so much.
The way Shri Lakshyaraj Singh is evolved it is amazing. He is completely grounded like any one of us. The language he has used in answering questions is natural and candid. Best wishes. 😊😊
Bhai tum log dogle ho....jaha Raja waha aap log ,jb congress lgtaatar aai tum log congress Mai kabiz ho gye,....ese to mugal bekar hai Dushman hai fir birbal waha kya kr rhe tha... duniya mai sbse doglapn blood....
नमस्ते सौरभ जी
मैं The Lallantop के सभी वीडियो/इंटरव्यू बहुत देखता हूं
बहुत अच्छा लगता है....
अब कभी दुबारा इनका इंटरव्यू हो तो मेरा एक सवाल है कि....
महाराणा प्रताप और अकबर की तत्कालीन परिस्थितियों में जयपुर राजघराने के बारे में उनका क्या विचार है?
क्यों ऐसा रहा कि जयपुर उनके खिलाफ गया?
दूसरा सवाल है कि वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था में और तत्कालीन राजनीतिक व्यवस्था को लेकर उनका क्या मानना है?
साथ ही वर्तमान लोकतंत्र की आवश्यकता क्यों महसूस हुई
और क्या वर्तमान लोकतंत्र अपने निर्धारित दायित्वों को पूरा कर रहा है?
उनके अनुसार
एक राजपूत अंत तक राजपूत रहता है, सम्मान से भी और ज़बान से भी। कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी की सादगी ही उनकी खास पहचान है, एक ऐसा व्यक्तित्व जो सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की सोच रखता है। उनकी ये सादगी वाकई दिल जीत लेने वाली है। जय महाराणा ✨ जय राजपुताना 🚩❤️
राजा भैया ने गुज्जर से शादी की है। लक्ष्यराज सिंह ने ब्राह्मण से शादी की। फिर कैसे राजपूत रहेगा अंत तक
@@MegaNimbuz मतलब अपनी gand में उंगली जरूर करवानी है तुम लोगो को। आखिर इतनी जलन क्यों?🤔
@@MegaNimbuz mewad ke malik h Mahendra Singh mewad inke bde father
@@MegaNimbuz raja bhaiya ki wife mason basti (purvanchal) ke rajgharane se hai. Or lakshayraj ji ke wife kutch ki jadeja rajgharane se hai
Learn with me आदमी को बीज की उपमा दी गई है और औरत को जमीन की, जैसा बीज डालो गे, वेसी ही फसल उगेगी टमाटर के बीच से
टमाटर उगेगा और तरबूज के बीच से तरबूज.बीज का असर होता है जमीन का नहीं .
हमारे राजा इस विचार और संस्कार के थे आज राजकुमार को देख के गर्व महसूस हो रहा है। विश्व का एकमात्र राजवंश जो सबसे पुराना और सबसे लंबा है। इसे विचार देख के ही राजा के प्रति जनता में सम्मान होता था।आज समाझ आ गया।
जय हिन्द जय भारत जय राजपुताना जय मेवाड़ जय महाराणा प्रताप जय राणा सांगा जय राणा लाखा जय जय राजस्थान।।
बिल्कुल सही बात कही है आप ने
Jai baba ravala
This is my first time watching the show completely only for this man. U are just unbelievably nice person... Respect and love Maharana Lakshyaraj Singh Mewar ji.
दुर्भाग्य है हमारे देश का जो महाराणा प्रताप के जैसा वीर ईमानदार और जुझारू देशभक्त मिलना बड़ा मुश्किल है
Yaar I can’t help but drop my jaw every 5 mins. This man comes from a legacy which we as normal citizens of Bharat take pride in. We feel proud to be associated even if indirectly with Maharana Pratap. He comes directly within the lineage yet look at his humility, simplicity, and endearing behavior. He seems like a man you can casually approach and be like aur bhaiya kaise ho, kya chal rahae aaj kal. He would still be warm enough to give a warm hug and treat you in similar manner but that is if you can approach him on that level. I’m sure as loving and warm as he may be being so casual with him can’t be that easy 😂
Huh ! we all should feel proud of our family and past
बहुत शालिनता से सहजता से अपने
खानदान का परिचय कराया कही भी
छिछोरे पन की झलक नहीं दिखी।
यही तो राजपूतने की संस्कृति।
जय भवानी,,,,
Simplicity and honesty in every answer . Hatss of "MAHARAJ"
As Gujarati I can tell you that, our ancestral village is on mewar border neae Polo forest which was used by Maharana Pratap to stay and carry out guerrilla attacks against Mughal army. Our village elders used to supply Food/Water/Medicine/refurbished swords. Proud of Lakshy raj. Perfect combination of moderanity while preserving graceful culture
As being Rajput I'm Very Thankful to you and your people for Supporting Maharana ❤🙏🙏
True
Polo na baju ma kayu gam bhai?
@@chaudharianand9967 25 km થાય. Gota kampa
@@vishmoon Good Bhai..
I met this guy long back in the nineties, he was in Mayo College and visited Vijaya Bank, Ajmer along with his Estate Manger. Very simple guy, down to earth. My local colleague who is from Udaipur said, Kuwar Saa arrived.
हुकुम लक्ष्यराज सिंह सिसोदिया जी
🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩⚔️⚔️🙏🙏
जय राजपूताना
Lots Of Love and Respect To हुकुम
From The राजपूत's Of अल्मोड़ा उत्तराखंड
Yaar... Kunwar Sahab kitne achhee orator h or how intelligent he is..
Lived in udaipur. Know its history well. Heard about prince of udaipur who went to Australia to do his business degree in Australia. Today I know who he is. It a pleasure to see him.
"वक्त आता है, वक्त जाता है, वक्त बेवक्त काम आता है " -लक्ष्यराज सिंह मेवाड़🌺🙏
"खुशियों के समंदर में, कोई गुमशुम सा रहता है । कोई गमों के तूफान भी, मुस्कुराकर सहता है।"-सत्या 🙏❤️🪖 #lifeisnotsameforall #soldiervoice
Love u our prince of Udaipur..really down to earth hukum sa ..Jay ekling Jay maa bhawani
Such a nice personality....
Maharana prtaap is a great warrior of indian history..
How down to earth he is ❣️
Such a humble and sweet personality 🌺
I'm also from udaipur and Lakshyaraj Singh Mewar is a great personality ❤
I am from chittorgarh and Udaipur is just 87 km far away from my home , i can say Lakshya Raj Singh ji is so humble and good hearted person. He is so respected .
Hat's off to Lakshyaraj Singh for reconnecting us with Maharana Pratap.
First time felt that I am present in "The Lallantop newsroom" and meeting with actual royal personality (great personality with simplicity) face to face. Thanks to The Lallantop to arrange such kind of interview. I am sure young blood will feel energetic after listening this.
"Be humble, learn structurally from you own culture. Invest in cherishing the values of life constantly, be it whatever age-stage you come from".
For the first time I have watched an interview for one hour straight. I'm grateful learn to from Shri Rawal Lakhsyaraj Singh Mewari ji.
राजपूतों का बलिदान भारतवर्ष को गौरवान्वित करता है,आज भी राजपूत रेजिमेंट में देश के लिए बलिदान कायम है। जय महाराणा, जय राजपूताना 🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️🚩⚔️
बहुत अच्छा इंटरव्यू सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा । सीधे रूप में देखने को मौका मिला । आपकी सादगी, सरलता अदभुत ज्ञान से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला । उदयपुर राज घराने को नमन ❤🎉😊
महाराणा प्रताप जी के वंशज जी को नमन,सरल सौम्य बुध्दिमता का प्रतीक
🙏
Aapne राजपूतो ka man or jyada badha diya
Proud to be a राजपूत
Jai Maharana
Jai Rajputana
Wow living lineage of Legend
MAHARANA PRATAP
Wow 👌 👏
@Xvideo Abe username dekh aur dp dekh.... Baatein uchi uchi karte ho..
I remember to have seen father( late Maharana Bhagwat Singhji) and son ( the present Maharana) on the crease together. Udaipur State patronized cricket and literature. I may recollect many legendary figures who enjoyed the hospitality of the Palace.
आदरणीय श्री लक्ष्यराज सिंह को शत् शत् नमन। आपके राज परिवार ने बदलते समय और दौर का तथा चुनौतियों का
जिस बहादुरी और हिम्मत से सामना किया है उसके लिए आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को साधुवाद।आपकी विनम्रता और सहजता हमारे लिए अत्यंत ही विश्मयकारी है। हर कदम पर आपको ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त हो, यही कामना है।
Such amazing guy
राजा वो हे जो लोगों को राजा होने का अहसास ना करवाए। I m fan now god bless❤
It was very proud to read Maharana Pratap in books, reading his valor had a great impact in our lives.
Main aaj kal ke chu***ye rajput ko dekh kr inse nafrat nhi krunga !jai rana pratap
@Xvideowo
Rip inglis
What a familiar person
Sun is always same
I dream Udaipur and my heart beats for this mesmarising city because I grew and studied there and the present Maharana Sahib Shriji Arvind Singh Mewar was my classmate for 3 yrs in Graduation at Udaipur University.
Bro really?
Great personality...down to the earth person.... sir, you are a real Rajput...descendent of a legendary king...Maharaj Maharana Pratap...🙏
True