मैं बिहार से हु, लक्ष्यराज जी को देखकर, सुनकर और उनके सभी बातों ने हमें इतना आकर्षित किया है कि मन में ठान सा लिया हु कि एक बार जरूर मैं भी एक बार जरूर सिटी पैलेस महाराण प्रताप जी का किला को घुमाने जाऊँगा। और अगर हमारे भाग्य ने साथ दिया तो 1 मिनट के लिए भी युवराज लक्ष्यराज जी मिलने की कोशिश करुगा। क्योंकि उन्हें देखकर ऐसा लगा कि कोई महान आत्मा है वो जिनके दर्शन मात्र से प्रताप जी का दर्शन हो जाएगा।
आज भी उतना ही सम्मान है लक्ष्यराज जी का जितना वीर महाराणा प्रताप जी के लिए था, भारत के सभी राजपरिवारों में सबसे अच्छा परिवार को जमीन पर रहता है, प्रकृति, सभ्यता और संस्कृति की बात करता है,जय हो महाराणा
लक्ष्यराज सिंह जी इतने बड़े राजा के वंशज होने के बाद भी इतने आम आदमी की तरह बातचीत इतनी सभ्यता से कर रहे हैं एक राजा के सभी गुण विद्यमान है इनके अंदर ऐसे व्यक्ति को हृदय से नमन है 🙏🙏🙏
मे भले ही धर्म से मुस्लिम हु ओर नाही कोई समाज मे बड़ी छवि रखता हु पर मुजे मेवाड़ कि भुमि पर गर्व हे ओर सोभाग्य से यह मेरी मात्रभुमि हे ओर राजकुमार लक्ष्य राज जी दिल की गहराईयो मे हमारे राजा हे भले ही सरकार ओर राज किसी का भी हो हमारे दिलो पे महाराज लक्ष्य राज जी मेवाड़ का ही राज हे अल्लाह उनकी उम्र दराज करे
सूरज का तेज भी फीका पड़ता था, जब राणा तू अपना मस्तक ऊंचा करता था, थी राणा तुझमें कोई बात निराली, इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था. चढ़ चेतक पर तलवार उठा, रखता था भूतल पानी को, राणा प्रताप सिर काट काट, करता था सफल जवानी को. महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं, मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं.
राजवंश का तेज़ आज भी चेहरे पर झलक रहा हैं। सभ्यता,ईश्वर भक्ति, सरलता व्यवहार से झलक रही है। प्रणाम देश के वीरों को।🙏 वंशजों को जिन्होंने इतनी अच्छी तरह से विरासत को सहेज कर रखा। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sadagi,सरलता,फिर्भी बात सावधंतासे,सही màtrame cheherepe आजभी राजवांशका तेज है, अपनी परंपरा को संभाले,ईश्वरभक्ती,शालीनता,देशके प्रती भक्ती, aur miltrise retir ko, sochsamjhker apane parivar me samahit karana,sachhi देशनिष्ठा jhalakti hai, salute
सौम्य स्वभाव, अच्छा वक्ता, गर्व के साथ इतिहास और वर्तमान को बहुत ही अच्छे ढंग से समेटना का कार्य आपने किया है। महाराणा प्रताप और उनके वंशज के प्रति श्रद्धा से नतमस्तक हो गया हूं।
महाराणा प्रताप जी को कोटि कोटि नमन और लक्ष्यराज जी के वक्तित्व, वाणी से यह प्रकट हो जाता है कि महाराणा प्रताप जी के वसूलो वाले सच्चे और मजबूत वंशज हैं। जय हिन्द जय भारत जय महाराणा प्रताप जय मेवाड़
लक्ष्यराज,जी,आप,महाराणाप्रताप,के बंसज है, आज भी राजा है आपके के मन राजनेताओ जैसा लालच, घमंड, अहंकार, अवसरवाद, लेस मात्र भी नहीं है, आज गांधी परिवार अपने को भारत का असली उत्तराधिकारी बता रहा है, जबकि आप पात्र होने के बावजूद भी आप पूर्वजो के पदचिन्हो पर मानव सेवा कर रहे हो, धन्य है आप, जय राजपूताना शक्ति, आपको सादर प्रणाम
मैने ये वीडियो दो बार देखा और परिवार के लोगों को भी दिखाया हमारे देश के रियल रॉयल महाराज आप है आपकी संस्कृति विरासत आपके सादगी देखकर ऐसा लगा की हम आपके पूर्वजों के दौर मे आ गए है जब तक सूरज चांद रहेगा चित्तौड़ और मेवाड़ अमर रहेगा
Hmare liye bahut hi grv ki baat h jo aaj apko dekhaor apki bahut shjtrike se baat krte hue suna tohme achchha lga jo hmne pahle jo bate pdi or suni thi vo to koi baat ap me to vo mili hi nhi
बहुत सुन्दर प्रस्तुति । वास्तव में युवराज लक्षराज जी का व्यक्तित्व शानदार है । भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक ऐसे खानदान की विरासत को संजो कर रखने के लिए आप का योगदान प्रशंसनीय है ।
आपके बड़े पिता श्री श्री महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ उदयपुर एवं आपके पिताश्री अरविंद सिंह जी मेवाड़ दोनों महाराणा भाइयों को जय माता जी की हुकुम। मेवाड़ परिवार इतिहास में महाराणा उदय सिंह एवं मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंश एवं परिवार के इतिहास को भी संपूर्ण ता से दिखाएं
लक्ष्यराज सिंह जी की बातो से मनन मोहित हो गया इनके यह स्वभाव से पता चलता है की उनके पूर्वज महाराणा प्रताप जी बहुत ही महान राजा थे ❤️ जय मेवाड़ जय महाराणा जी प्रताप
बहुत वक्त लगा दिया मेहरबां आते आते लेकिन देर आए दुरस्त आए, महाराणा प्रताप की मेवाड़ धरा की पावन मिट्टी और उसकी महान विरासत को शत् शत् वंदन प्रणाम । जय मेवाड़ जय जय राजस्थान 🙏
आज राजस्थान यदि भारत का हिस्सा है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय इनके दादा श्री को जाता है, जिन्होंने पूरे राजस्थानी रियासत को भारत में विलय के लिए मनाया,, धन्य है मेवाड़ श्री 🙏🙏
ये अपना राजपूताना है जो आज राजस्थान कहलाता हैं ❤ जय मेवाड़ जय राजपुताना ❤ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जय हो ❤ प्रणाम है उन वंशज को🙏 जहां पर हमने जन्म लिया ❤, अंतरात्मा झूम उठती हैं फक्र से ❤ जय सूर्यवंश 🙏🌺
प्रणाम युवराज.. ..बहुत प्रसन्न्ता होती है...और विश्वास पक्का होता है..भारतियों की संस्कृति ...समय समय पर आप जैसे अच्छे और शालीन व्यक्तियों...को पैदा कर देती है.....
मै राणा लक्ष्य राज सिंह जी की व्यक्त्तित्व का कायल हु ... और पूजनीय महाराणा प्रताप सिंह जी मेरे आदर्श पुरुष है ... जय मवाड, जय राजपुताना , जय हिन्द जय भारत, भारत माता कि जय
इतना वृहत ,महान और विशाल इतिहास है। इतना विशाल राजघराना है ।सच में मुझे बहुत प्रभावित किया युवराज साहब ....इतने इतने विशाल व्यक्तित्व के धनी है। इससे पहले ऐसा सादगी सादा जीवन शैली जीने वाले को पहली बार सुन रहा हूँ। यहाँ तो एक सरकारी कर्मचारी के नखरे हजारो होते हैं। हमारे भारतवर्ष के हम जैसो को शिक्षा लेना चाहिए। 🌹🌹सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब 🌹🌹
Great Maharana pratap We are proud that we live in country of Maharana Pratap and Chhatrapati Shivaji Maharaj. यह लक्ष्यराज युवराज जी महाराणा प्रताप के सिर्फ खून के वंशज नाही जीन्हे सिर्फ विरसात मे मिली संपत्ती पता हो. वे यह व्यक्ती साबित होते हैं जिन्हे उनकी असली विरासत के बारे मे पूर्ण समझ एवं ज्ञान हैं. उन्हे नमन करत हू, धन्यवाद देत हु, और जब उदयपुर जाऊंग तब उनसे भेट हो ऐसा इच्छा रखता हुं.
Bhai lakshy raj m rajasthan se nhi hu lekin maharana prtaap mere ideal hain or mujhy proud h Rajasthan ki mitti pr sanskriti pr or aap pe bhut bhut proud ki aap es vns ko aagy bdhany m bhut achchi bhumika nibha rhy hain God bless you .jai mewad Jai Rajasthan
जब हम पांचवे कक्षा में पढ़ते थे तो उस वक्त चितोर के महाराजा महाराणा प्रताप सिंह की वीरता, वीरगाथा कहानी इतिहास के पन्नों में पढ़ते थे तो हमे गर्व महसूस होता था, तो आज विडियो के माध्यम से देख रहा हूँ तो खुद को गर्व से मन भर जाता है, वाकई महाराणा प्रताप सिंह की विरासत भाई लक्षराज सिंह ने सब कुछ बिस्तार से बताया और दिखाया भी। लल्लनटॉप चैनल वाले को तहेदिल से धन्यवाद नमस्कार 🙏। और भाई लक्षराज सिंह जी को नमस्कार 🙏। जय हिंद बंदेमातरम ।
Behan wo sabh to thik h pr har sabd k piche coma lagana ye kha se sikha or anyatha nn le pr lagata h ap se last m todi mistake ho gyi h jo ekling ji ki jagah aapne jackling ji likh diya h 😅
लक्ष्यराज सिंह जी आपके धर्म व परम्पराओं को लेकर विचार सुने तो अभिभूत रह गया और मेवाड़ के महाराणा हिन्दूआ सूरज क्यों कहलाये आपकी सौम्य व सहृदय बातों ने साबित कर दिया। खम्मा घणी सा🙏
Prince, your simple loving and higher thinking and the way you talk about Ram Prasad elephant shows your greatness and true blood of Maharana Preata flows in your vein, you are inspiring respectable prince! I respect you sir, salute to you!
माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप। अकबर सूतो ओझकै, जाण सिराणै साँप॥ व्याख्या: हे माता ऐसे पुत्रों को जन्म दे, जैसा राणा प्रताप है।जिसको अकबर सिरहाने का साँप समझ कर सोता हुआ चौंक पडता है। धन्य हो आप कुँवर लक्ष्यराज सिँह जी मेवाड़ साहब। जय एकलिंग नाथ जी प्रभु री।
I am 62yrs muslim women I and my elder daugther like whole of Rajasthan I have seen Udaipur Jaipur Jodhpur amazing Rajasthani cities and culture Iam very Impress when Iwas in school by Maharana pratap and Cetak and your fathers look is very Royal Iam very Impress when he move in open jeep and car all respect him very much Ifirst time show your Interview I admire you and your culture you have very good knowledge of all about your history Ihavent seen Jal Mahal because kyoki wo humarai liyai costly tha we cant aford If posible show us your great Heritage God keep you and your family heathy and Happy we are true Indian we love our country very much please if possible meet us lovely prince God bleess you thankyou for giving good knowledge able Information thankyou Urajajji
बहुत अच्छा लगता है यह देख करके की आज महाराणा प्रताप जी के वंशज हैं और लक्ष्यराज जी इतना अच्छा बोलते हैं बहुत ही अच्छे इंसान है इनमें खुद महाराणा प्रताप की झलक दिखती है हम सब ने जब टीवी में देखा था तो रोना आ गया था और हमें गर्व है महाराणा प्रताप जी पर
I'm a Gujarati Rajput and although we are distinct from the Rajasthani Rajputs in terms of culture, genetics, etc, we still have high regard for our siblings up north. Love from Gujarat.
एक राजवंश का उत्तराधिकारी कितना विन्रम है और आज के लोकतंत्र में तो आदमी सभासद या सरपंच बनते ही सीधे मुंह बात नहीं करते है,और जबकि ये राजवंश लगभग 1000 साल से सत्ता में है,लेकिन अभिमान लेश मात्र नहीं,नमन राजकुमार,जय महाराणा प्रताप जय मेवाड़ ❤❤❤❤
में राजस्थान से हू जो मेवाड़ ने अपनी जन्मभूमि और मर्यादे के लिए लड़ाई की वो कोई और नहीं अगर कोई इनका इतिहास पढ़ना चाहता है तो जरूर पढ़े आपको जरूर गर्व महसूस होगा ❤❤
@@amitmay12jin gaddaro k baare me aap baat kar rahe ho wo log jaipur(amber or u can say amer) se the...or hamare shoorveer Maharana Pratap udaipur(mewar) se the...or hum udaipur(mewar) walo ne or hmare Maharana Pratap ne or hamare bheel bhaiyon ne kbhi bhi mughalo k samne apna sir nhi jhukaya tha...isliye hi hume garv hai un veero pe💪🙏🇮🇳
@@Harsh_sikarwar. bhai yodhdha the us chiz ki mai respect krta hu...dost ho ya dushman...izzat dena aata hai hume...lekin usne jo baat jis way me bolna chaha tha...Maine bs uspe response diya hai usey...
@@deshbhakt_musalman mewar jitna veer to koi aur kul nhi hai par iska ye matlab nhi ki baki nhi they shoorveer aur Jaipur marwar jaisalmer bikaner sab ne kabhi na kabhi jarur yudh lda hai mughlo se Rathore ne to ptak ke maara hai Aur jinki maa behan kal Tak nach rhi thi hmare yhan wo bkl aaj mughalput bol rhe hai baap dada bheschura ke thak gye aur bete chale hai kshtriya banne
bhai tu agar rajasthan ka hai to ye chutiye laksyraj singh tak baat pahuncha de ki agar uss nasamajh ki khud ki height 6 feet se jyada ki hai to marahrana pratp ji ki km kese hogi ...meri khud ki height 5.8 hogi,,....us gadhe se ye bhi poochhna ki 3kg ki talwar se ghode sahit koi kese kaat sakta hai?
जय श्री वीर शीरोमणी महाराणा प्रताप जी की जय हो🙏🙏🇮🇳
😂
लक्ष्यराज जी एक बहूत अच्छे प्रवक्ता, ज्ञानी , समझदार और जमीन से जुड़े हुए प्रतिभाशाली धनी व्यक्ति है । नमन आपको❤
Aur takla bhi hai matlab dna me hi taklapani hai means tumhare rana sahab bhi ganja hoga.
Jai. Rajputanna
😢
Ye election kyon nahi ladte hain
@@gauravgupta1405wo unka kaam nahi hai
मैं बिहार से हु, लक्ष्यराज जी को देखकर, सुनकर और उनके सभी बातों ने हमें इतना आकर्षित किया है कि मन में ठान सा लिया हु कि एक बार जरूर मैं भी एक बार जरूर सिटी पैलेस महाराण प्रताप जी का किला को घुमाने जाऊँगा। और अगर हमारे भाग्य ने साथ दिया तो 1 मिनट के लिए भी युवराज लक्ष्यराज जी मिलने की कोशिश करुगा। क्योंकि उन्हें देखकर ऐसा लगा कि कोई महान आत्मा है वो जिनके दर्शन मात्र से प्रताप जी का दर्शन हो जाएगा।
हमें पता नहीं कि वो General या आम आदमी जो बिना किसी पहचान का आदमी हो उससे मिलते भी है या नहीं
Yes laksh raj singh really jantale man.good person.
Honrable person.bilkool ghamand nahi hai
Aapko.god bless u .prience
Royal prince
कमाल है कितने बड़े आदमी और कितने सादा । हमारे लिए आप युवराज नहीं बल्कि महाराज हैं। हमें आपके खानदान और आप पर गर्व है
Ji ha ❤❤🙏🏻🙏🏻
Ghanta. Rajgaddi Maharana Mahendar Singh ji ki hai ye to aise hi kabza karke baithe hai
Thanks bhai
Bhaut dhanyvad
I Levi in kanpur I
U. P
महाराणा प्रताप के हाथी रामप्रसाद व स्वामी भक्त वफादार चेतक की अमर गाथा सुनकर 😢 रोना आ गया। ❤
मुझे गर्व है आदिवासी होने का को हमारे भील आदिवासी जननायको ने महाराणा प्रताप जी के साथ दे के युद्ध किया 🏹🚩
❤❤
Rajputana sadev kritagya Rahega bheel Samaaj ka 🙏🏻🙏🏻
Yes! I watched that live
Rajputana aap ko hmesha yaad rkhega
@@DipaksinghDipu Jungle
आज भी उतना ही सम्मान है लक्ष्यराज जी का जितना वीर महाराणा प्रताप जी के लिए था, भारत के सभी राजपरिवारों में सबसे अच्छा परिवार को जमीन पर रहता है, प्रकृति, सभ्यता और संस्कृति की बात करता है,जय हो महाराणा
Bharat k veer saput shree maharana pratapsingji and vanshvarso Uvraj Lakshrajsinhji ko pranam
लक्ष्यराज सिंह जी इतने बड़े राजा के वंशज होने के बाद भी इतने आम आदमी की तरह बातचीत इतनी सभ्यता से कर रहे हैं
एक राजा के सभी गुण विद्यमान है इनके अंदर
ऐसे व्यक्ति को हृदय से नमन है
🙏🙏🙏
यह जिन्दगी का जीने का कहना हैं
Bilkul sahi
Ham Jo hai Vishwakrma ke bansaj hai but rahate hai Jhopadpatti me
. To isame kaun si badi bat hai..
Rupkalal
Realy great , very talented person Raja ji
100% royality
100% class
100% Rajput
0% Attitude
Respect to lakshyaraj
मे भले ही धर्म से मुस्लिम हु ओर नाही कोई समाज मे बड़ी छवि रखता हु
पर मुजे मेवाड़ कि भुमि पर गर्व हे ओर सोभाग्य से यह मेरी मात्रभुमि हे
ओर राजकुमार लक्ष्य राज जी दिल की गहराईयो मे हमारे राजा हे भले ही सरकार ओर राज किसी का भी हो हमारे दिलो पे महाराज लक्ष्य राज जी मेवाड़ का ही राज हे अल्लाह उनकी उम्र दराज करे
❤
हिंदू मुस्लिम भाई भाई ❤
@@rahulsinghpanwar9250kanheyalal yaad he
Bhai bhai nahi balki rajput-mughal sambandhi mtlb ginayat ho 😅
@@hiralalmobarsa6315bhai ko bhai hi samjho mere Bhai kataksh nahi muhabbat Karo.
लक्षराज जी की बाते इस बात का परिचय है कि मेवाड़ राजघराना संस्कारों में कितना समृद्ध है…धन्य है मेवाड़ धरा धनधन राजस्थान❤
सूरज का तेज भी फीका पड़ता था, जब राणा तू अपना मस्तक ऊंचा करता था, थी राणा तुझमें कोई बात निराली, इसलिए अकबर भी तुझसे डरता था. चढ़ चेतक पर तलवार उठा, रखता था भूतल पानी को, राणा प्रताप सिर काट काट, करता था सफल जवानी को. महाराणा प्रताप जैसे वीर हर हिन्दुस्तानी को प्यारा हैं, मेवाड़ी सरदार के चरणों में शत-शत नमन हमारा हैं.
What a wonderful prince..he shows the real blood of Maharana Pratap..So down to earth and genuine person..
आज के दौर में ऐसा राजकुमार नही देखा ❤❤❤ राजा का पुत्र कैसा होना चाहिए। ये इन में हैं।
Bhut down to earth hai ❤ yuvraj Lakshyraj ji ❤❤❤
राजवंश का तेज़ आज भी चेहरे पर झलक रहा हैं। सभ्यता,ईश्वर भक्ति, सरलता व्यवहार से झलक रही है।
प्रणाम देश के वीरों को।🙏 वंशजों को जिन्होंने इतनी अच्छी तरह से विरासत को सहेज कर रखा।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sadagi,सरलता,फिर्भी बात सावधंतासे,सही màtrame cheherepe आजभी राजवांशका तेज है, अपनी परंपरा को संभाले,ईश्वरभक्ती,शालीनता,देशके प्रती भक्ती, aur miltrise retir ko, sochsamjhker apane parivar me samahit karana,sachhi देशनिष्ठा jhalakti hai, salute
सौम्य स्वभाव, अच्छा वक्ता, गर्व के साथ इतिहास और वर्तमान को बहुत ही अच्छे ढंग से समेटना का कार्य आपने किया है।
महाराणा प्रताप और उनके वंशज के प्रति श्रद्धा से नतमस्तक हो गया हूं।
लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ आपने इस इंटरव्यू के माध्यम से राणा पूंजा भील का जिक्र किया उसके लिए धन्यवाद !
लक्ष्यराज जी की सोच,सादगी,कर्तव्यनिष्ठा और विनम्रता का क़ायल हो गये हैं हम।
महाराणा प्रताप जी को कोटि कोटि नमन और लक्ष्यराज जी के वक्तित्व, वाणी से यह प्रकट हो जाता है कि महाराणा प्रताप जी के वसूलो वाले सच्चे और मजबूत वंशज हैं।
जय हिन्द जय भारत
जय महाराणा प्रताप जय मेवाड़
Jay ekling ji jay mevad
लक्ष्यराज,जी,आप,महाराणाप्रताप,के बंसज है, आज भी राजा है आपके के मन राजनेताओ जैसा लालच, घमंड, अहंकार, अवसरवाद, लेस मात्र भी नहीं है, आज गांधी परिवार अपने को भारत का असली उत्तराधिकारी बता रहा है, जबकि आप पात्र होने के बावजूद भी आप पूर्वजो के पदचिन्हो पर मानव सेवा कर रहे हो, धन्य है आप, जय राजपूताना शक्ति, आपको सादर प्रणाम
मैने ये वीडियो दो बार देखा और परिवार के लोगों को भी दिखाया हमारे देश के रियल रॉयल महाराज आप है आपकी संस्कृति विरासत आपके सादगी देखकर ऐसा लगा की हम आपके पूर्वजों के दौर मे आ गए है
जब तक सूरज चांद रहेगा चित्तौड़ और मेवाड़ अमर रहेगा
chittor mewar se alag nahi he ise alag likhne ki jarurat nhi he
जितना बड़ा लक्ष्य राज सिंह जी का रुतबा हैं उतना ही विनम्र स्वभाव के हैं
जय राणा प्रताप कि🙏🙏
Hmare liye bahut hi grv ki baat h jo aaj apko dekhaor apki bahut shjtrike se baat krte hue suna tohme achchha lga jo hmne pahle jo bate pdi or suni thi vo to koi baat ap me to vo mili hi nhi
Pls lady ek bar hmse jrur baat kre Sach me ap to bhgwan h hmare liye❤❤❤❤❤❤❤❤
जय हो महाराणा प्रताप जी की, जय हो असली महाराणा महेन्द्र सिंह जी की🙏🙏🙏🙏👍👍👍✌️✌️💪💪💪🏅🥇😊🚩💪💪🚩😊🚩🚩🚩🇮🇳💐💐♥️👌🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मुझे गर्व हैं की में महाराणा प्रताप का वंशज हूँ।
जय एकलिँग जी
भारत के महानतम शासक महाराणा प्रताप 🎉🎉
❤❤❤❤❤❤
Jo jangal me chhup ke ghas ki rote khata tha😂😂😂
@@Human-onearth कोई सेंस है इस बात में 🤣🤣🤣🤣
@@Human-onearthyesa to mughal ne bhi Kiya tha Jake thodi history padh le. Mulle..
Idoitic thinking of yours @@Human-onearth
बहुत सुन्दर प्रस्तुति । वास्तव में युवराज लक्षराज जी का व्यक्तित्व शानदार है । भारतीय संस्कृति के ध्वजवाहक ऐसे खानदान की विरासत को संजो कर रखने के लिए आप का योगदान प्रशंसनीय है ।
दिल खुश हो गया मेरा महाराणा पिताजी के वंशज को देखकर ❤❤❤❤❤😊
मुगलों के अत्याचार को रोकने के लिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी का अहम योगदान था।।।
🙏🙏
आपके बड़े पिता श्री श्री महाराणा महेंद्र सिंह जी मेवाड़ उदयपुर एवं आपके पिताश्री अरविंद सिंह जी मेवाड़ दोनों महाराणा भाइयों को जय माता जी की हुकुम।
मेवाड़ परिवार इतिहास में महाराणा उदय सिंह एवं मेवाड़ शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंश एवं परिवार के इतिहास को भी संपूर्ण ता से दिखाएं
हमारा अस्तित्व को बनाए रखने वाली रियासत राजस्थान को स्वाभिमान से जीना सिखाया हर राजस्थानी का गौरव मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप सिंग जी 😊❤
Completely Resonate with Prince Lakshay.
Apne purko ki parampara ko krna hi hame unke nikat rakhti hai.
Jai Maharana Pratap Ji 🧡
लक्ष्यराज सिंह जी की बातो से मनन मोहित हो गया इनके यह स्वभाव से पता चलता है की उनके पूर्वज महाराणा प्रताप जी बहुत ही महान राजा थे ❤️ जय मेवाड़ जय महाराणा जी प्रताप
बहुत वक्त लगा दिया मेहरबां आते आते लेकिन देर आए दुरस्त आए, महाराणा प्रताप की मेवाड़ धरा की पावन मिट्टी और उसकी महान विरासत को शत् शत् वंदन प्रणाम । जय मेवाड़ जय जय राजस्थान 🙏
हमे आप पर गर्व है।।।आप उसके वंशज है जिन्होंने कभी अपना मस्तक झुकाया नही।।।।
भाई साहब जी जितने सरल और सहज भाव प्रकट करते है समझ आता है कि कितने प्यारे संस्कार और विनम्रतापूर्वक भाव मिले है विरासत मे
आज राजस्थान यदि भारत का हिस्सा है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय इनके दादा श्री को जाता है, जिन्होंने पूरे राजस्थानी रियासत को भारत में विलय के लिए मनाया,, धन्य है मेवाड़ श्री 🙏🙏
Tumare Dada nam kya hai
@@jrlimba7835 pagla gae ho kya Mai lakshyraj singh ji ke dada shree k naam le rha hu,,, ja jke Google par search kar Lee 😂😂😂
@@Singhkishan74😢😂😮😅😊
@@hematchavda2701 लोग पागल होने के बाद ऐसे ही हंसते हैं 😅😅
V nice we never forget you
महाराणा प्रताप जी के। वंशज कहे जाने लायक है , युवराज लक्ष्यराज जी❤
ये अपना राजपूताना है जो आज राजस्थान कहलाता हैं ❤ जय मेवाड़ जय राजपुताना ❤
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जय हो ❤
प्रणाम है उन वंशज को🙏 जहां पर हमने जन्म लिया ❤, अंतरात्मा झूम उठती हैं फक्र से ❤
जय सूर्यवंश 🙏🌺
😂😂😂😂jai mewad jai mugalputana
@@dhawalsharma2022:. Sach sach bata tu kis jaati ka hai 😂😂 jalan Hui na tujhe 😂😂😂
@@shivendra5312 me Brahmin hu bhai
@@dhawalsharma2022tu brhaman nhi h m brhaman hu tu gandva h jai rajputana
@@Yistoiut Jhuth nhi bolna yr proud teek he pr jhuth nhi bolna
प्रणाम युवराज.. ..बहुत प्रसन्न्ता होती है...और विश्वास पक्का होता है..भारतियों की संस्कृति ...समय समय पर आप जैसे अच्छे और शालीन व्यक्तियों...को पैदा कर देती है.....
मै राणा लक्ष्य राज सिंह जी की व्यक्त्तित्व का कायल हु ... और पूजनीय महाराणा प्रताप सिंह जी मेरे आदर्श पुरुष है ... जय मवाड, जय राजपुताना , जय हिन्द जय भारत, भारत माता कि जय
करता हूं नमन में
जो वीरताके प्रतीक हैं
तू लोह पुरुष तू मात् भक्त
तू अखण्डता का प्रतीक है
कोटि कोटि नमन अजर अमर महाराणा प्रताप 🙏🏼🌹🌹🙏🏼
How down-to-earth the Prince is greeting everyone around him such a royal gesture ❤
इतना वृहत ,महान और विशाल इतिहास है। इतना विशाल राजघराना है ।सच में मुझे बहुत प्रभावित किया युवराज साहब ....इतने इतने विशाल व्यक्तित्व के धनी है। इससे पहले ऐसा सादगी सादा जीवन शैली जीने वाले को पहली बार सुन रहा हूँ। यहाँ तो एक सरकारी कर्मचारी के नखरे हजारो होते हैं। हमारे भारतवर्ष के हम जैसो को शिक्षा लेना चाहिए।
🌹🌹सप्रेम साहेब बन्दगी साहेब 🌹🌹
मेवाड़ के संस्कार भाई में और इनके पुत्री में दिखती है । मुझे लक्ष्यराज भैया और राजकुमारी के दर्शन का सौभाग्य मिला है दोनों की आभा अद्भुत है ❤
Great Maharana pratap
We are proud that we live in country of Maharana Pratap and Chhatrapati Shivaji Maharaj.
यह लक्ष्यराज युवराज जी महाराणा प्रताप के सिर्फ खून के वंशज नाही जीन्हे सिर्फ विरसात मे मिली संपत्ती पता हो. वे यह व्यक्ती साबित होते हैं जिन्हे उनकी असली विरासत के बारे मे पूर्ण समझ एवं ज्ञान हैं. उन्हे नमन करत हू, धन्यवाद देत हु, और जब उदयपुर जाऊंग तब उनसे भेट हो ऐसा इच्छा रखता हुं.
Bhai lakshy raj m rajasthan se nhi hu lekin maharana prtaap mere ideal hain or mujhy proud h Rajasthan ki mitti pr sanskriti pr or aap pe bhut bhut proud ki aap es vns ko aagy bdhany m bhut achchi bhumika nibha rhy hain God bless you .jai mewad Jai Rajasthan
Prince ki bhasa se hi unki unche sanskaar ka pata chalta hai. ❤
Really proud of such glorious India and Indians ❤. Jai Hind
जब हम पांचवे कक्षा में पढ़ते थे तो उस वक्त चितोर के महाराजा महाराणा प्रताप सिंह की वीरता, वीरगाथा कहानी इतिहास के पन्नों में पढ़ते थे तो हमे गर्व महसूस होता था, तो आज विडियो के माध्यम से देख रहा हूँ तो खुद को गर्व से मन भर जाता है, वाकई महाराणा प्रताप सिंह की विरासत भाई लक्षराज सिंह ने सब कुछ बिस्तार से बताया और दिखाया भी। लल्लनटॉप चैनल वाले को तहेदिल से धन्यवाद नमस्कार 🙏। और भाई लक्षराज सिंह जी को नमस्कार 🙏। जय हिंद बंदेमातरम ।
लक्षराज जी की बाते इस बात का परिचय है कि मेवाड़ राजघराना संस्कारों में कितना समृद्ध है…धन्य है मेवाड़ धरा धनधन राजस्थान
वाह भई वाह वतन के रखवालों के वंशज के दर्शन से आज हमें बहुत बहुत शुकुन मिला और संस्कृति के सुन्दर सोच से हमें बहुत आनन्द मिलता है।
L❤😂🎉😢😮😅
Rana pratap is real Hero of India
Maharana pratap Singh ji 🚩🙏
Mewar*
Maharana Pratap ji
Yes only him rest of his family accepted mughals rule and enjoying the lavish lifestyle
@nabeelkhan00 do you homework buddy no hate
धन्य है आप श्रीमान लक्ष्य राज जी जो आपने इस कुल में जन्म लिया है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप हम सब के आराध्य हैं। हमारी आन, बान शान है
मुझे गर्व हैं की में महाराणा प्रताप का वंशज हूँ।🙏🙏
जय एकलिँग जी🙏🙏
Maharana Pratap ke kaun si wife ki taraf se ho? I mean Maharana Pratap ji ki bahot wife thi !
@@JKY2024 yadav log se kya hi umid rakh sakte hai tumlog yadav ke jagah ansari rakha karo
आपकी वंश प्रणाली कोनसी हैं।
या वंश प्रणाली केसे है
Tum Krishna Ji ke kaun se wife ke blood line se.@@JKY2024
@@JKY2024😂😂😂
एक बात तो तय है .... युवराज लक्ष्यराज सा का अपनी मिट्टी से जुड़ाव बहुत है चलने का अंदाज बात करने का लहज़ा सभी शुद्ध सांस्कृतिक 👌👌 बहुत सुंदर ...
हम, यूपी, से, है, मै, यही,सोचती थी,कि,महाराणा,प्रताप,का,परिवार,कैसे,है,और,किस,तरह,के,वे,लग,रहे,होगे,लेकिन,मैने,ये,जानने,कि,कोशिश,कि,और,मैनै,आप,लोगो,को,देखा,और,सुना,भी,मुझे,बहुत,आप,लोग,अचछे,लगे,मैने,,
लक्ष्यराज, जी, महाराज, को, देखे, तो, ऐसा, लगा, कि, महाराणा,प्रताप,माहाराज,हमारे,सामने,आ,गये,वाहा,के,लोग,कितने,भागय,शाली,है,आपके,पास, जो,लोग,रहते,है,मै, ❤से, यही, दुआ,करूगी हे ekling ji,,
मेरे, महाराणा, प्रताप, के, परिवार सदा, खुशहाल, रहे, और,मुझे,भि,चितौड,गड,आने,कि,अनुमती,दे,यही, ekling ji,से, विनती, है, 🚩🚩जय, मेवा Jacklin ji🚩🚩🌺🌺🌺🌺🌺🌺🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Behan wo sabh to thik h pr har sabd k piche coma lagana ye kha se sikha or anyatha nn le pr lagata h ap se last m todi mistake ho gyi h jo ekling ji ki jagah aapne jackling ji likh diya h 😅
I am jatt but proud mewad rajgharana.jai maharana prtap ji ki
राजकुमार लक्ष्यराज जी का अपनी संस्कृति से जुड़ाव बहुत ही अतुलनीय है। आपकी सादगी समस्त भारतवासियों का दिल जीत ही लेती है । 🙏🏻
Jay Rajputana 🙏🚩
हमे पूरे भारत के राजाओं के महल और उनके वँसोजो से मिलाते रहो❤❤❤
धन्यवाद
The Prince of Mewar #lakshyarajsinghmewar, is actually a Gem ❤ what a wonderful bouquet of Words used by him for #Mewar.. Salute 🙏
#udaipur #rajasthan
मुझे गर्व है कि में मेवाड़ से हु जहां के राजा इतने विनम्रता, स्वाभिमानी, दयालु है।
जय मेवाड़❤ जय मेवाड़ महाराज
लक्ष्यराज सिंह
Proud to be rajputana jai maharana pratap ❤🙏🤩
Jai rajputana ⚔️
Why ? You done anything great ..? Grow up get some education , follow your passion proud your parents then say slogan
@@Vikings-UA-cam thanks
@@Vikings-UA-cam bhai ho humre liye apni Jaan daav pe lagye uspar proud to hoga hii na
Jay rajputana
लक्ष्यराज सिंह जी आपके धर्म व परम्पराओं को लेकर विचार सुने तो अभिभूत रह गया और मेवाड़ के महाराणा हिन्दूआ सूरज क्यों कहलाये आपकी सौम्य व सहृदय बातों ने साबित कर दिया।
खम्मा घणी सा🙏
Prince, your simple loving and higher thinking and the way you talk about Ram Prasad elephant shows your greatness and true blood of Maharana Preata flows in your vein, you are inspiring respectable prince! I respect you sir, salute to you!
माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप।
अकबर सूतो ओझकै, जाण सिराणै साँप॥
व्याख्या: हे माता ऐसे पुत्रों को जन्म दे, जैसा राणा प्रताप है।जिसको अकबर सिरहाने का साँप समझ कर सोता हुआ चौंक पडता है।
धन्य हो आप कुँवर लक्ष्यराज सिँह जी मेवाड़ साहब। जय एकलिंग नाथ जी प्रभु री।
हम महाराणा प्रताप और महाराणा प्रताप के वंशज का बहुत ही आदर करते हैं यह हमारे राजस्थान की शान है हिंदुस्तान की शान है
Yuvraj g ne dil jeet liya maharana ke Vijay hote rahe bahut salin hai Yuvraj g aap ko bar 2 naman
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जय💪
I am 62yrs muslim women I and my elder daugther like whole of Rajasthan I have seen Udaipur Jaipur Jodhpur amazing Rajasthani cities and culture Iam very Impress when Iwas in school by Maharana pratap and Cetak and your fathers look is very Royal Iam very Impress when he move in open jeep and car all respect him very much Ifirst time show your Interview I admire you and your culture you have very good knowledge of all about your history Ihavent seen Jal Mahal because kyoki wo humarai liyai costly tha we cant aford If posible show us your great Heritage God keep you and your family heathy and Happy we are true Indian we love our country very much please if possible meet us lovely prince God bleess you thankyou for giving good knowledge able Information thankyou Urajajji
Convert to Hindu… like your forefathers
लक्ष्यराजसिंह को शुभकामनाएं दीपावली शुभ हो जय श्री महाराणा प्रताप जी को कोटि कोटि नमन
ये सिर्फ एक राजघराना है राजस्थान का, ऐसा हजारों राजघराने मिल जाएंगे आपको❤️ जय मां भवानी जय राजपूताना
@@HarshvardhanGaur-ty2qu hkm ❤️
Bilkul shai kha
Per hukam mewar garana sabse mahtewpuran hai, kyunki wah veer maharana partap ji huwe
@@HarshvardhanGaur-ty2qu veer shiromani Maharana partap ke agge fail the
मेवाड़ ने जुकना पशंद नहीं किया
गौरव पूर्ण हैं, महाराणा प्रताप जी के उदयपुर।।
जो प्यार है जानवरो को , इतिहास में, कोटि कोटि नमन है वंदन है।।।।
भारत मां के वीर सपूत श्री महाराज माहाराणा प्रताप
Proud to be a Rajput ❤
Jai Maa Bhawani 🙏❤
proud to Be My Born Rajputana...
Ab nhi bologe na talwar 80 kilo ka tha,7 fit height thi.😂😂
Tumko har jagah jati se Kay milta hai
@@dineshdudwal6935 jo tumko milta hai
Proud to be indian not any casteist ❤❤
Respect maharana prataap ❤
बहुत अच्छा लगता है यह देख करके की आज महाराणा प्रताप जी के वंशज हैं और लक्ष्यराज जी इतना अच्छा बोलते हैं बहुत ही अच्छे इंसान है इनमें खुद महाराणा प्रताप की झलक दिखती है हम सब ने जब टीवी में देखा था तो रोना आ गया था और हमें गर्व है महाराणा प्रताप जी पर
मेवाड़ वह स्तान है जो अपने मान सम्मान सुहाविमान के लिए लड़ना
जानता है मेवाड़ की मट्टी में आज भी
देश की लिए सम्मान और अपनी मिट्टी के लिए खुद्दार है❤❤
❤❤
Jai maharana pratap ji
Jiska muglo n gnd mara tha h n
स्तन ही बोल देते
बाकी जय राणा जी की
कश्मीर के बारे में कुछ दिखाइए।
पशुओं ने भी अपना बलिदान दिया है, देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिये, उनके बलिदान को राजपूतों ने अभी भी नहीं भूला है, आज भी अश्व पूजा करते हैं, जय हिन्द
Jay Maharana Pratap
रजवाड़ी आदमी विशाल दिल का होता है,, निरहंकार,, ज्ञानी,,ये सब इनके ख़ून में होता है,जय हो राजपुताना
मेरे परम आदर्श महाराणा प्रताप सिंह जी की जय हो
Kitna acha lagta hai apni sanskriti ke Rajput Gharanon ko dekh kar. Hame inka samman karna chahiye ye Bharat 🇮🇳 ke Gaurav hain.
I'm a Gujarati Rajput and although we are distinct from the Rajasthani Rajputs in terms of culture, genetics, etc, we still have high regard for our siblings up north. Love from Gujarat.
ye kehne ki baat hi nhi aani chahiye it should be self understood....
Why ,still, but, though, although,
पुरानी चीजें, गाडियां, देखकर मन करता है, काश उसी जमाने में होता❤
Aaj us se jada khubsurat chize hai, par har chiz ki ek kimat hoti h
किस्मत वाले हो जो मानव इतिहास के सबसे बढ़िया दौर मे जी रहे हो
I think Paisa hona chiye , chahee kisi bhi dor me ho 😄✨
@@Narendra-Rathor Fact 💯💯
99 % गधों की तरह काम करते थे उस जमाने में, अगर उस जमाने में चला जाएगा तो गान फट जायेगी😂😂
लक्ष्य राज सिंह जी आपके बोलने की शैली और आपके व्यक्तित्व ने बहुत प्रभावित किया सा
शानदार हुक्म ❤
YUVRAJ JI IS REALLY GREAT FOR COUNTRYMEN.
राजा राजा हैं, सादगीपूर्ण जीवन व संवाद, कोई ईगो नहीं, सेवाभाव से भराभौर है।
वास्तव में राजा है , न केवल विरासत बल्कि विचारों से भी❤
बहुत ही महान व्यक्तित्व के धनी हैं लक्ष्यराजसिंह मेवाड़
I Grew Up Reading Abanindranath Tagore Books On Maharana Pratap... A Permanent Memory... Love It... ♥️
एक राजवंश का उत्तराधिकारी कितना विन्रम है और आज के लोकतंत्र में तो आदमी सभासद या सरपंच बनते ही सीधे मुंह बात नहीं करते है,और जबकि ये राजवंश लगभग 1000 साल से सत्ता में है,लेकिन अभिमान लेश मात्र नहीं,नमन राजकुमार,जय महाराणा प्रताप जय मेवाड़ ❤❤❤❤
उत्तराधिकारी विश्वराज सिंह जी श्री जी हुजूर। हे ये उनके छोटे भाई हे।
Another Level of Respect for Mewar Rajpariwaar 🙏🕉⚔️
8:56 aapki ase baato ne hamara dil jit liya
में राजस्थान से हू जो मेवाड़ ने अपनी जन्मभूमि और मर्यादे के लिए लड़ाई की वो कोई और नहीं अगर कोई इनका इतिहास पढ़ना चाहता है तो जरूर पढ़े आपको जरूर गर्व महसूस होगा ❤❤
Aise Mt socho bhai,,,, kyo ki Jaychand bhi ohi ka tha,,,, Maharanapratap ji ke dusman mugal ki ptni bhi ohi ki thiiiii
@@amitmay12jin gaddaro k baare me aap baat kar rahe ho wo log jaipur(amber or u can say amer) se the...or hamare shoorveer Maharana Pratap udaipur(mewar) se the...or hum udaipur(mewar) walo ne or hmare Maharana Pratap ne or hamare bheel bhaiyon ne kbhi bhi mughalo k samne apna sir nhi jhukaya tha...isliye hi hume garv hai un veero pe💪🙏🇮🇳
@@deshbhakt_musalmanare bhai tum Jaipur ko gaddar bta rhe ho kamse kam yodha to the inke purwajo ki tarah bakri thodi they
@@Harsh_sikarwar. bhai yodhdha the us chiz ki mai respect krta hu...dost ho ya dushman...izzat dena aata hai hume...lekin usne jo baat jis way me bolna chaha tha...Maine bs uspe response diya hai usey...
@@deshbhakt_musalman mewar jitna veer to koi aur kul nhi hai par iska ye matlab nhi ki baki nhi they shoorveer aur Jaipur marwar jaisalmer bikaner sab ne kabhi na kabhi jarur yudh lda hai mughlo se
Rathore ne to ptak ke maara hai
Aur jinki maa behan kal Tak nach rhi thi hmare yhan wo bkl aaj mughalput bol rhe hai baap dada bheschura ke thak gye aur bete chale hai kshtriya banne
हर हर महादेव हिंदू धर्म योद्धा महाराणा प्रताप सिंह की को नमन करते हैं
वीर शिरोमणि शौर्यवान ,महाराणा प्रताप की जय ✨🚩🙏🙏🙏🙏
हाथी राम प्रसाद का बलिदान एक मनुष्य से भी बढ़कर था ।वीरो की भूमि को नमन
जय क्षत्रिय धर्म जय महाराणा प्रताप 🙏🏻
श्री वृंदावन धाम से सभी श्रद्धालु भक्तों को ,,,,, राधे-राधे
A true kings blood always shows his quality...most humble king ever..
Being a sisodiya, I really have to acknowledge the contributions of bhils in our history. Really a shining example of what collective Hindus can do.
bhai tu agar rajasthan ka hai to ye chutiye laksyraj singh tak baat pahuncha de ki agar uss nasamajh ki khud ki height 6 feet se jyada ki hai to marahrana pratp ji ki km kese hogi ...meri khud ki height 5.8 hogi,,....us gadhe se ye bhi poochhna ki 3kg ki talwar se ghode sahit koi kese kaat sakta hai?
Yes you are right bro i know history of brave bheels, I salute bheel community❤❤❤