ना पेड हे ना पानी हे जीने की जंग जारी हे फिर भी कर रहे हे अतुल्य काम सहन शक्ति का हे दूसरा नाम भारत मा का नमक का किसान सलाम आपकी मेहनत को, मेरे दिल से आपको कोटि कोटि प्रणाम जय जवान जय किसान "जय हिंद"
सौरभ जी पत्रकारिता के क्षेत्र मे आपको और ललनताप की पूरी टीम को याद रखा जाएगा। आप जे एन यू का नाम रोशन कर रहे है। you are very brilliant , honest and respectful to emotions of all.
सौरव बहुत ही दिल को छु लेने वाली ,दिल को को अन्दर तक दहला देने वाली सत्य कथा है,आप लोगों को ऐसे ही लल्लन टॉप नहीं कहते हैं आप लोग वाकई में लल्लन टॉप हो , आशीर्वाद जय भारत अखंड भारत
बहुत अच्छा कोई भी सरकार रहे .. ऐसे पत्रिकारिता की जरूरत हे आंख खोलने के लिए सरकारों की..हालांकि कुछ बदलेगा नही .. सारि पार्टियो की मक्कारी का आलम ही ऐसा हे
@@sapnasingh9444 ...Ye to prove huwa ke Modi hai to basic human right nahi hai... Kya tum me itni himmat hai ke VASIC HUMAN RIGHT jiske bare me tu bade my bol rahi hai wo Modi se maange
Superb सौरभ सर क्या गजब का काम कर रहा है । लल्लनटॉप मैं तो आप पे फिदा हो गया क्योंकि में तो उन अगरियाओ की परिस्थितियों से वाकेफ हु। क्योंकि मैं पाटन जिल्ले से आता हूं। में तो लल्लनटॉप को यह कहना चाहता हु की आप ने जो networking किया है मतलब लाजवाब । आप अगरिया तक पहुंच गए मतलब की आप गुजरात की 6.5 करोड़ जनता के दिल और दिमाग मे पहोंच गए हो।
Tata birla ambani or foreigner billioner ko ye futage dekhni chahiye.. Aao kabhi gujarat me help kro aise logo ki Jo sabke jivan ke liye test late he Aur apni puri life nange pair. Kya bolu ab mere pass words nhi he.. Please frnds kuchh kro Aise logo ka koi fault nhi he Ye sab masum he Dekha hansaben ne for bhi chay ke liye puchha..To ye he MANAVTA Humanity... Thanks saurbhji. I m also Gujarati.
हम तो सिर्फ गेहू़ं धान चना सब्जी आदी लगाने वाले किसानो की पीडा जो कम थी जो आपने एक और दर्द भारी किसानो कि सच्चाई रख दी अब और क्या कहू jai jawan jai kishan jai hind jai bharat
बहुत ही दुर्भाग्यपर्ण स्थिति है किसानों की, कहने को कृषि प्रधान देश है हमारा, अंधी सरकार को किसानों की स्थिति नहीं दिख रही, किन विपरीत परिस्थितियों में अपनी जीविका चला रहे है, देख कर मन बहुत ही अस्थिर हो गया है। गरीब किसानो से मुफ्त के भाव नमक लेकर अपना ब्रांड को प्रदर्शित करके महंगे भाव से बेचती कम्पनी पर पाबंदी होना अनिवार्य है, ताकि गरीब किसान उनका परिवार सुखी जीवन जी कर सके।। शरीर की त्वचा बताती है संघर्ष की कहानी जरूरत है ठोस बदलाव की सरकार का रुख किसानो के प्रति मददगार होना जरूरी है, तभी पूरा देश प्रगति के पथ पर आगे बड़ सकता है अन्यथा एक वर्ग आगे निकाल जाएगा और अशिक्षित वर्ग किसान वर्ग गरीबी भूखमरी और निर्धनता से लाचार रह जाएगा
Salaam aise logo ko jo etani Mehnat se ham sab ke liye Nanak banate hai....Ham sab unake namak ke karzdaar hai... Aur Saurav And Rajat Bhayi ko Bahut Bahut Dhanyabaad...
सौरभ जी नमस्कार हालांकि पर्याप्त समय के अभाव में मैंने आपका ये वीडियो देर से देखा और इसके वाबजूद की आप कोई जबाब नही देते है मैं अपना कर्तव्य तो जरूर निर्वहण करूँगा। आपका जो काम है वो अहले सियासत जाने हमारा पैग़ाम मुहब्बत हैं जहाँ तक पहुँचे। दरअसल महामानव (वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में) गाँधी से एक भूल हुई थी इस शैलेश जैसे अंकीचन आदमी को अंतिम आदमी कहने का शायद आप भी वही दुहरा रहे है। दरअसल यह तो प्रथम व्यक्ति हैं और सारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया इस प्रथम आदमी को केंद्र में रखकर किया जाना चाहिए तभी हम विश्व के महान लोकतंत्र में रहने का गौरव प्राप्त कर सकते है अन्यथा तबतक यह एक विफल लोकतंत्र ही कहलायेगा। मनुपुत्र अभी और नीचे गिरेगा। रामधारी सिंह दिनकर :कुरुक्षेत्र: हाय रे मानव ! नियति के दास ! हाय रे मनुपुत्र,अपना आप ही उपहास ! प्रकृति को प्रच्छन्नता को जीत सिंधु से आकाश तक सबको किए भयभीत ; सृष्टि को निज बुद्धि से करता हुआ परिमेय चीरता परमाणु की सत्ता असीम , अजेय , बुद्धि के पवमान में उड़ता हुआ असहाय जा रहा तू किस दशा की ओर को निरुपाय ? लक्ष्य क्या ? उद्देश्य क्या ? क्या अर्थ ? यह नहीं यदि ज्ञात , तो विज्ञान का श्रम व्यर्थ । सुन रहा आकाश चढ़ ग्रह तारकों का नाद ; एक छोटी बात ही पड़ती न तुझको याद । वासना की यमिनी , जिसके तिमिर से हार , हो रहा नर भ्रांत अपना आप ही आहार ; बुद्धि में नभ की सुरभि ,तन में रुधिर की कीच, यह वचन से देवता , पर , कर्म से पशु नीच।
मै अपने जीवन मे पहली बार ऐसी सत्य पत्रकारिता देखा हु । रजत शर्मा जी और रविश कुमार जी और बरखा दत्त जी ये वीडियो देखे और अपनी पत्रकारिता के उपर विचार करे । 😊🙏 जय हिन्द 🙏😊
जब हम किसी दूसरे राज्य के बारे में सुनते हैं तो बड़ा सुहाना लगता है कहने को तो गुजरात मॉडल पूरे देश में लागू कर कर देश को गुजरात की तरह बनाने का सपना देखा जा रहा है लेकिन इस सपने में एक छेद है अगर उस छेद को ठीक से देखा जाए तो गुजरात के लोग भी सुखी नहीं है लल्लनटॉप की यात्रा जब पाटन जिले पर पहुंची तो वहां इस कपड़े विच्छेद दिखे यह छेद थे पाटन को पेरिस बनाने का गुजरात के मुख्यमंत्री और दो बार की विधायक आनंदीबेन पटेल जिन्होंने पाटन को पेरिस बनाने का वादा किया था वह उसे पाटन भी नहीं बना पाई वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में नमक का कारोबार करने वाले मजदूरों को 8 महीने में 2000 से 50000 तक का ही लाभ होता है 5 साल से उन्हें जूते और ग्लब्स नहीं दिए गए हैं जिससे उनके हाथ और पैरों की त्वचा खराब हो रही है गुजरात मॉडल जिसे पूरे देश में यह कहकर बुला लिया गया कि गुजरात बहुत सुखी है लेकिन देश के लगभग लगभग सभी राज्यों का वही हाल है जो आज आप अपने घर में और गांव में देखते होंगे अपना और अपनों का ख्याल रखिए नमस्कार
Par ye nami kab tak bachega Sir...? Ye log kitna hamare liye karte hai par namak barbad karne ke time 2 baar bhi nahi sochte......Thank You aapne humare dil ke us andhkar ko roushan kiya jise Gandhi ji ne kabhi Dandi march se ki thi.......Khare pairo se bhi jin buland hato ne is desh mein swaad bhara unka naman karta hun....
आज नमक का स्वाद पता चला कि कितना अहम योगदान है हमारे जीवन में पर ये वीडियो के माध्यम से पता चला कि हम नमक नहीं किसी शुरेश जैसे किसान के मेहनत का एक निवाला खा रहे जैसे हमारी मां अपनी हाथो से खिलाती हैं आप किसान को दिल से सलाम है आपके मेहनत को धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏 & Thank you lalantop ji ko
सौरभ जी सरप्रथम आपको नमस्कार लल्लन टॉप की ये वीडियो अच्छी भी लगी और मैने पूरा वीडियो बिना कट किए देखा,साथ ही कहूं तो बड़ा दुख भी हुआ। नमक हमारे खाने का एक अभिन्न हिस्सा है, वर्षों से सुनते आया हूं कि नमक का प्रयोग खाने के साथ साथ योग में भी किया जाता है,जो हम निःशुल्क संपन्न करवाते हैं लेकिन नमक की खेती करने वाले किसानों की ये दुर्दशा देखकर अच्छा नहीं लगा,स्वयं का जीवन खतम करके भी इन किसानों का विकास ना हो पाया तो ये इस देश की दुर्दशा के अलावा क्या कहा जाएगा किसी भी राष्ट्र के प्रथम सृजनकर्ता ये मजदूर लोग ही होते हैं,इनके उद्धार के लिए कुछ नहीं किया गया तो इस राष्ट्र का विकास संभव नहीं होगा
सौरभ जी आप एक काम करो,जो भी वीडियो बनाओ और आप को लगे कि कोई चीज गलत हो रही है और उसे सही करने के लिए सरकार की आवश्यकता है और सरकार ध्यान नहीं देती ,तो ऐसे लोगो का मोबाइल no या एकाउंट no डिस्प्ले पर चला दिया करो यदि भारत का प्रति व्यक्ति १₹ का भी दान करता है तो उसके पूरे साल के लिए हो जाएगा आपकी मेहनत और गरीबी इसे प्रति लगन के लिए धन्यवाद ।
Thanks to all lallantop team , jinki wajeh se hum Gujrat ki reality se known ho rahe hai ......personally main kuch jyaad hi shocked ho rahi hun Gujrat ka aisa haal dekh kar .....actually it is a very surprisinly to say " GUJRAT MODEL " !!!!!! honestly ab main namak ko bahut importance dungi just because of to see helper's feet , their hard work and their life style too.
सौरभ भाई के इतने वीडियो देखे, हिन्दी में पहली बार गलती मिली। गधे का गोबर नहीं, 'लीद' होती है। हिन्दी का ही काम करता हूँ तो हमेशा कान खड़े रहते हैं मेरे। 😄 सौरभ भाई, आपकी हिन्दी भाषा और व्याख्या करने का तरीका बहुत अच्छा और लुभावना है। अंग्रेज़ी में लिखूं तो, exceptional है! 👍
आपने इन लोगो का इंटरव्यू लेकर उन नेताओ को नीचा दिखाया जो विकास कि बात करते हैं, ।।मुझे गर्व है ऐसे लोगो पर जो कठिन परिश्रम करते हैं ।बस दुख इस बात का हे कि इन्हे वो कीमत नहीं मिलती जिनके ये हकदार है। आप एक सच्चे पत्रकार हे यही फर्ज अगर सारी मिडिया निभाए तो यह देश बदलेगा और झुठे वादे करने वाले नेता पकडे जाएंगे। जय हिंद जय भारत ❤🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
बारे में सरकार कुछ तो करो इस गरीबों के लिए अब तो रोना ही पड़ा रहा है किसान कब-कब तक ऐसे ही जिंदगी गुजार रहेगा कुछ तो करो मेरे सरकार इन गरीबों के लिए वाह रे मोदी सरकार गरीबों के पास तक पहुंची है इनके हालत तो देखिए कैसे होती है किसानी से किसान से ही कुछ पूछिए
sourav bhai, mai Gujarat k kutchh (bad kutchh) me 4 shaal tha.Puraney din yaad dilaye aapne. Thank you. Itna harsh weather k sath me bhi kaise sab jitey hai wo sochne ki baat hai. Honestly koi nehi sochta un logo k liye. Total political drama bekar hai yeh sab logo k samne.
जीवन मे कठिन,जटिल एवं विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद कर्म करना व जीवन को सकारात्मक जीने की जिजीविषा को हृदय से नमन। ये कर्मकार ही तो हमारे प्रेरणा के स्रोत है। लेकिन इनके कार्य करने के दशाएं देख कर मन करुणा और विषाद से भर गया। सरकार से निवेदन है कि इनके कल्याण के लिए कुछ योजनाएं बनाये जिससे कि इनका जीवन सुगम व खुशहाल हो सके।
It the first time for me when I proud a press channel "the lallan top" Due to it intiation by Saurabh sir It is compulsory to know about India challenges , for solving ground level problem of the people. So thanks to the lallantop
कसम से भाई द्विवेदी जी आप के मुकाबला हिंदुस्तान में सायद ही कोई पत्रकार होगा रुला दिया भाई आपने इस किसान के पैर को छू कर आप ब्राह्मण नहीं आप एक सच्चा र अच्छा इंसान हैं
namak ki खेती करने वाले majdoor भाई को राम राम 👋 aur musilim bhai को सलाम 😂 lallantaap मिडिया wale bhai ko😂 mera राम राम 👋 eaise लगे रहो 😂 aap आगे जाएंगे 😜 mai राजेश 😂 kunda pratapgarh 👋 u.p.👋 😜 😜 😜
Best video of real life story....रूह काप् उठी, वो देख कपकपाअऐ पैर, वो आखरी इन्सानोकी सौम्यता देख, मुज जीवन लगे जोर... मनस् पटल पर याद बन ऊभरी वो पंक्तियां- कच्छ नही देखा तो कुछ नही देखा. सचमे आज देखा
Eisiliye kahajata ki Namuk ka karj nahin utara ja sukta.Ein namak majduron ki jindgi aapney najdik se dikhaya.Namuk per eik upanayas bhi shayad Munshi premchandji ka likha hai.Dhanyawad.
हमारे सम्मान के योग्य प्यारे भाई रोहित कुमार जी का संदेश यूट्यूब पर जो भी आता है सभी देखता हूं लल्लनटॉप चैनल को मुझे बहुत ही अच्छा लगता है और भाई जी का चश्मा भी बहुत ही अच्छा लगता है पर्सनैलिटी भी अच्छी है भाई रोहित कुमार जी को मेरे समस्त परिवार के तरफ से हाथ जोड़कर तहे दिल से राम राम
Sachhayi ye h k har kaam majdoor hi krte hn or unhi ki koi value nhi hoti h desh m.. Kitni mushkil jindagi h inki. Asli rashtra nirmata to yhi hn... Ap logon ko salute h.. Thnk u saurabh Sir for these videos
वहाँ का हर दूसरा इंसान अनपढ है हमारे शहर के नेताजी अनपढ है 😁😁😁😁😁😁😁 ये नेताओं का नाम बड़े शहर के कॉलेज स्टूडेंट्स को भी नही पता होते मै कॉलेज में था तो मुझे भी 2 -3 बहोत बडे नेता छोडके कोई पता नही था 😁😁😁
At least we can let our kids teach the value of salt rather than arguing n abusing each other for their favourite politicians... Since salt plays a very vital role in keeping us alive this worker(who offered tea to the reporter despite of conditions) need a little extra attention on top of tallest statue n fastest train
धन्यवाद सौरव द्विवेदी दी जो आप ने पहली नजर में हमारे मजदूर भाई की दशा देखी और उसका समाधान जूता बताया लेकिन न सरकार को इनकी हालत दिखती है न हमारे नमक बनाने वालो को धन्य है
I really love the way u guys doing your work highly appreciated " THE LALLANTOP " team and to be very honest we need this kind of reports to open the eyes of each and every INDIANS
अद्वितीय सफ़र सर... धन्यवाद सौरभ सर इस अद्भुत नमकीन यात्रा के लिए, आशा करता हूँ कि शैलेश और उनके समकक्षों की ज़िन्दगी भी मुख्यधारा में आ जाए,,, कुछ-कुछ मुरब्बे सी तासीर समेटे हुए इस वीडियो को मैं सलाम करता हूँ।
Ye gujraat sarkar kya bhukhon ki sarkar hai gujraat model bolate huai sharam aani chahiye yahi modi hai jo har roj videsh jaate hain vanhan ye video dikha Dein
Hi Saurabh, very beautiful coverage. Thanks for bringing to us these hardworking people and their difficult but beautiful lives. I am following your election coverage of HP and GJ and the "vinamrata" and respect with which you deal with your subjects is commendable. Thank you!
मैं भावुक होगया जब आप उस लड़के के पैर को छू कर उसका वर्णन कर रहे थे। हम सपने देखते ओर दिखाते हैं विश्व गुरु की। अभी पत्रिका मैं देखा G20 की बैठक मांगपुर मैं हुआ। भिकारियों को भीख मांगना माना है । कब तक देश आजाद होकर 70 वर्ष होगाए। हम का तक डैंगे निचले दर्जे के लोग को कम सर कम सुवेधा?
ना पेड हे ना पानी हे जीने की जंग जारी हे फिर भी कर रहे हे अतुल्य काम सहन शक्ति का हे दूसरा नाम भारत मा का नमक का किसान सलाम आपकी मेहनत को, मेरे दिल से आपको कोटि कोटि प्रणाम जय जवान जय किसान "जय हिंद"
मजदूर भाइयो का घर छोटा सही लेकिन दिल बहुत बड़ा होता है
कितना आसान होता है नमक खरीदना, आह! कितना मुश्किल से बनता है, मज़दूर को सलाम है।
😢😢😢
सच में,मैं अपने आंसू आने से नहीं रोक पाया गए भाई पता नहीं क्यों..……
meretafse.in.majdurko
salam.jaihind
Neta logko vo agariake bareme malum hona. ..sarkari vikas ki bat yahanahi dikhai
ये होता है पत्रकारिता का धर्म बिना फायदे नुकसान के सच्चाई से लोगो को रूबरू करवाना। I am subscribe your Chanel once again.Thanku
सौरभ जी पत्रकारिता के क्षेत्र मे आपको और ललनताप की पूरी टीम को याद रखा जाएगा।
आप जे एन यू का नाम रोशन कर रहे है। you are very brilliant , honest and respectful to emotions of all.
सौरव बहुत ही दिल को छु लेने वाली ,दिल को को अन्दर तक दहला देने वाली सत्य कथा है,आप लोगों को ऐसे ही लल्लन टॉप नहीं कहते हैं आप लोग वाकई में लल्लन टॉप हो , आशीर्वाद
जय भारत अखंड भारत
आप के जैसे टीवी मीडीया रिपोर्टर भी हो जाय तो वाकई देश बदल जायगा
Gujarat sarkarko sadar pesh karna
Currently@@jagdishbhaisuthar8266
बेहतरीन रिपोर्ट...
मानवीय दृष्टिकोण से पत्रकारिता का अद्भुत नमूना...........
बहुत दुःखदाई स्थिति है, सरकार ध्यान दें।🙏
किसान नमक बनाते है..
इसलिए सस्ता है...
अगर व्यापारी नमक बनाते तो..
तो ये भी महगा होता..🙄🙄
अरे बकलडु है का नमक तो वयापारी का ही है
Right bro
Kisan jo bhi ugata ha sabh sasta ha yahi to trasdi ha
Gayda gadhe ko Daphne ayaa
Shi kha
नमक मजदूर महान है इन्हें सरकार से सुविधाएं मिलनी चाहिये
Dil se salam is kishan bhai ko dekh ke rona aa gaya 😥😥😥
avesh avesh jarwal रोता कियो है पगले, इनके लिए कुछ करता कियो नही करता ...
@@egargs 😂
@@egargs sahi kaha aapne
बहुत अच्छा कोई भी सरकार रहे .. ऐसे पत्रिकारिता की जरूरत हे आंख खोलने के लिए सरकारों की..हालांकि कुछ बदलेगा नही .. सारि पार्टियो की मक्कारी का आलम ही ऐसा हे
Nahi bro aap kejriwal make it possible
@@coolpoint857 bilkul
@@coolpoint857AAP ki gov hi poor logo ke liye kyuki unhe pta hai aamir sab to paiso se apna kam kar lenge
बहुत पहले भी एपिक चैनल पे इसपे डॉक्यूमेंर्टी दिखाए है,किन्तु आज तक कुछ नही
घाटे की मेहनत,सलाम है नमक श्रमिक को
ये है नरेंद्र मोदी का विकसित गुजरात😢😢😡😡😡
This is doesn't matter
Modi or Rahul
Every person deserve a good life
Everyone deserved fundamental rights of life
@@sapnasingh9444right mam👌
@@sapnasingh9444 ...Ye to prove huwa ke Modi hai to basic human right nahi hai...
Kya tum me itni himmat hai ke VASIC HUMAN RIGHT jiske bare me tu bade my bol rahi hai wo Modi se maange
@@sapnasingh9444 fundamental right nahi mile to kise jimmedar karegi
@@swamisamartha3332
Fundamental rights a basic right of human beings .
This is provided by SC, not modi
आप इन लोगो को एक फ्रेम में लाकर इनकी बात सरकार ता पहुंचाए । यहां कोई मानवाधिकार वाले इनकी आवाज नहीं उठाएंगे।
Superb सौरभ सर क्या गजब का काम कर रहा है । लल्लनटॉप मैं तो आप पे फिदा हो गया क्योंकि में तो उन अगरियाओ की परिस्थितियों से वाकेफ हु। क्योंकि मैं पाटन जिल्ले से आता हूं। में तो लल्लनटॉप को यह कहना चाहता हु की आप ने जो networking किया है मतलब लाजवाब ।
आप अगरिया तक पहुंच गए मतलब की आप गुजरात की 6.5 करोड़ जनता के दिल और दिमाग मे पहोंच गए हो।
...
J
🍚🍚🍚🍚🍚🍚🍚
तेज धूप पर छाता नहीं
बारिस भी हो सकती है
*मेहनती लोग हैं*
🍚🍚🍚🍚🍚🍚
कितने लोग है जो सच में इं लोगो की मदद करना चाहते है 92% भारत के लोग मदद नहीं करना चाहते
Tata birla ambani or foreigner billioner ko ye futage dekhni chahiye..
Aao kabhi gujarat me help kro aise logo ki
Jo sabke jivan ke liye test late he
Aur apni puri life nange pair.
Kya bolu ab mere pass words nhi he..
Please frnds kuchh kro
Aise logo ka koi fault nhi he
Ye sab masum he
Dekha hansaben ne for bhi chay ke liye puchha..To ye he MANAVTA
Humanity...
Thanks saurbhji.
I m also Gujarati.
हम तो सिर्फ गेहू़ं धान चना सब्जी आदी लगाने वाले किसानो की पीडा जो कम थी जो आपने एक और दर्द भारी किसानो कि सच्चाई रख दी अब और क्या कहू jai jawan jai kishan jai hind jai bharat
सर आप लोग जैसे पत्रकारों ने ही पत्रकारिता को अभी तक जिंदा रखा हुआ है।। वरना हिंदू मुस्लिम वाले पत्रकारों को तो रोज झेल ही रहे हैं हम लोग।।।
सच्ची पत्रकारिता 💐💐
सच में किसानों की हालात देखकर आंसू आ गए 😢
ईश्वर भी बड़ा बेईमान है
Ishwar nahin नेता बड़े बड़ा बेईमान है
U.P me itte bhatto par,
GUJRAT me NAMAK ke kheto se PHLI BAR live dheka.
ORIGINAL JOURNLISM hats of THE LALLANTOP.
Awesome reporting.. It is these kind of grass-root reportings that is missing these days..
Plz continue the good work like this..
बहुत ही दुर्भाग्यपर्ण स्थिति है किसानों की,
कहने को कृषि प्रधान देश है हमारा,
अंधी सरकार को किसानों की स्थिति नहीं दिख रही,
किन विपरीत परिस्थितियों में अपनी जीविका चला रहे है,
देख कर मन बहुत ही अस्थिर हो गया है।
गरीब किसानो से मुफ्त के भाव नमक लेकर अपना ब्रांड को प्रदर्शित करके महंगे भाव से बेचती कम्पनी पर पाबंदी होना अनिवार्य है,
ताकि गरीब किसान उनका परिवार सुखी जीवन जी कर सके।।
शरीर की त्वचा बताती है संघर्ष की कहानी
जरूरत है ठोस बदलाव की
सरकार का रुख किसानो के प्रति मददगार होना जरूरी है, तभी पूरा देश प्रगति के पथ पर आगे बड़ सकता है अन्यथा एक वर्ग आगे निकाल जाएगा और अशिक्षित वर्ग किसान वर्ग गरीबी भूखमरी और निर्धनता से लाचार रह जाएगा
Salaam aise logo ko jo etani Mehnat se ham sab ke liye Nanak banate hai....Ham sab unake namak ke karzdaar hai...
Aur Saurav And Rajat Bhayi ko Bahut Bahut Dhanyabaad...
सौरभ जी नमस्कार
हालांकि पर्याप्त समय के अभाव में मैंने आपका ये वीडियो देर से देखा और इसके वाबजूद की आप कोई जबाब नही देते है मैं अपना कर्तव्य तो जरूर निर्वहण करूँगा। आपका जो काम है वो अहले सियासत जाने
हमारा पैग़ाम मुहब्बत हैं जहाँ तक पहुँचे।
दरअसल महामानव (वर्तमान समय के परिपेक्ष्य में) गाँधी से एक भूल हुई थी इस शैलेश जैसे अंकीचन आदमी को अंतिम आदमी कहने का शायद आप भी वही दुहरा रहे है। दरअसल यह तो प्रथम व्यक्ति हैं और सारे लोकतांत्रिक प्रक्रिया इस प्रथम आदमी को केंद्र में रखकर किया जाना चाहिए तभी हम विश्व के महान लोकतंत्र में रहने का गौरव प्राप्त कर सकते है अन्यथा तबतक यह एक विफल लोकतंत्र ही कहलायेगा। मनुपुत्र अभी और नीचे गिरेगा।
रामधारी सिंह दिनकर
:कुरुक्षेत्र:
हाय रे मानव ! नियति के दास !
हाय रे मनुपुत्र,अपना आप ही उपहास !
प्रकृति को प्रच्छन्नता को जीत
सिंधु से आकाश तक सबको किए भयभीत ;
सृष्टि को निज बुद्धि से करता हुआ परिमेय
चीरता परमाणु की सत्ता असीम , अजेय ,
बुद्धि के पवमान में उड़ता हुआ असहाय
जा रहा तू किस दशा की ओर को निरुपाय ?
लक्ष्य क्या ? उद्देश्य क्या ? क्या अर्थ ?
यह नहीं यदि ज्ञात , तो विज्ञान का श्रम व्यर्थ ।
सुन रहा आकाश चढ़ ग्रह तारकों का नाद ;
एक छोटी बात ही पड़ती न तुझको याद ।
वासना की यमिनी , जिसके तिमिर से हार ,
हो रहा नर भ्रांत अपना आप ही आहार ;
बुद्धि में नभ की सुरभि ,तन में रुधिर की कीच,
यह वचन से देवता , पर , कर्म से पशु नीच।
Bhai ye dekh ke bahot acha laga jab aapne uske pair ko chhu ke bataya. Ye bahot achi baat hai. Kash government kuch karti
क्या कहू,,।
भारत है।
अन्त मेअपनी किस्मत पर भरोसा करना पड़ता है।
चाहे हम कितना भी मेहनत कर ले
मै अपने जीवन मे पहली बार ऐसी सत्य पत्रकारिता देखा हु ।
रजत शर्मा जी और रविश कुमार जी और बरखा दत्त जी ये वीडियो देखे और अपनी पत्रकारिता के उपर विचार करे ।
😊🙏 जय हिन्द 🙏😊
जब हम किसी दूसरे राज्य के बारे में सुनते हैं तो बड़ा सुहाना लगता है कहने को तो गुजरात मॉडल पूरे देश में लागू कर कर देश को गुजरात की तरह बनाने का सपना देखा जा रहा है लेकिन इस सपने में एक छेद है अगर उस छेद को ठीक से देखा जाए तो गुजरात के लोग भी सुखी नहीं है लल्लनटॉप की यात्रा जब पाटन जिले पर पहुंची तो वहां इस कपड़े विच्छेद दिखे यह छेद थे पाटन को पेरिस बनाने का गुजरात के मुख्यमंत्री और दो बार की विधायक आनंदीबेन पटेल जिन्होंने पाटन को पेरिस बनाने का वादा किया था वह उसे पाटन भी नहीं बना पाई वहीं दूसरी ओर इस क्षेत्र में नमक का कारोबार करने वाले मजदूरों को 8 महीने में 2000 से 50000 तक का ही लाभ होता है 5 साल से उन्हें जूते और ग्लब्स नहीं दिए गए हैं जिससे उनके हाथ और पैरों की त्वचा खराब हो रही है गुजरात मॉडल जिसे पूरे देश में यह कहकर बुला लिया गया कि गुजरात बहुत सुखी है लेकिन देश के लगभग लगभग सभी राज्यों का वही हाल है जो आज आप अपने घर में और गांव में देखते होंगे अपना और अपनों का ख्याल रखिए नमस्कार
23:00 apka mukhya mantri kaun h ??
Kisaan - nahi pata .
Note : jb Sala mukhya mntri hme nahi janta hamari khabar nahi rakhta to hm Q Jane ?
🤣🤣
Studio se baher siraf do chennel jaate hain ek ndtv aur doosra lalantop salute u sir
Par ye nami kab tak bachega Sir...? Ye log kitna hamare liye karte hai par namak barbad karne ke time 2 baar bhi nahi sochte......Thank You aapne humare dil ke us andhkar ko roushan kiya jise Gandhi ji ne kabhi Dandi march se ki thi.......Khare pairo se bhi jin buland hato ne is desh mein swaad bhara unka naman karta hun....
आज नमक का स्वाद पता चला कि कितना अहम योगदान है
हमारे जीवन में
पर ये वीडियो के माध्यम से पता चला कि हम नमक नहीं किसी शुरेश जैसे किसान के मेहनत का एक निवाला खा रहे जैसे हमारी मां अपनी हाथो से खिलाती हैं
आप किसान को दिल से सलाम है आपके मेहनत को धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
&
Thank you lalantop ji ko
Aakhe nam ho gai. Wakai ye log itni muskil paristhtiyo me rhte hai. In logo Dil se salam.
सौरभ जी सरप्रथम आपको नमस्कार
लल्लन टॉप की ये वीडियो अच्छी भी लगी और मैने पूरा वीडियो बिना कट किए देखा,साथ ही कहूं तो बड़ा दुख भी हुआ। नमक हमारे खाने का एक अभिन्न हिस्सा है, वर्षों से सुनते आया हूं कि नमक का प्रयोग खाने के साथ साथ योग में भी किया जाता है,जो हम निःशुल्क संपन्न करवाते हैं
लेकिन नमक की खेती करने वाले किसानों की ये दुर्दशा देखकर अच्छा नहीं लगा,स्वयं का जीवन खतम करके भी इन किसानों का विकास ना हो पाया तो ये इस देश की दुर्दशा के अलावा क्या कहा जाएगा
किसी भी राष्ट्र के प्रथम सृजनकर्ता ये मजदूर लोग ही होते हैं,इनके उद्धार के लिए कुछ नहीं किया गया तो इस राष्ट्र का विकास संभव नहीं होगा
सौरभ जी आप एक काम करो,जो भी वीडियो बनाओ और आप को लगे कि कोई चीज गलत हो रही है और उसे सही करने के लिए सरकार की आवश्यकता है और सरकार ध्यान नहीं देती ,तो ऐसे लोगो का मोबाइल no या एकाउंट no डिस्प्ले पर चला दिया करो यदि भारत का प्रति व्यक्ति १₹ का भी दान करता है तो उसके पूरे साल के लिए हो जाएगा आपकी मेहनत और गरीबी इसे प्रति लगन के लिए धन्यवाद ।
Thanks to all lallantop team , jinki wajeh se hum Gujrat ki reality se known ho rahe hai ......personally main kuch jyaad hi shocked ho rahi hun Gujrat ka aisa haal dekh kar .....actually it is a very surprisinly to say " GUJRAT MODEL " !!!!!! honestly ab main namak ko bahut importance dungi just because of to see helper's feet , their hard work and their life style too.
Thank you Sorabhji im Bankaram Khoth Bijrad barmer 7340666389call
Excellent Saurabh Dwivedi for showing 180 degree opposite India. Hat off to this salt workers.
Jis Namak Ke Bina Kisi bhi khane mein Swad Nahin a Sakta vah Kitni mehnat Se Banta Hai Salam hai Aise Bhartiya kisanon ko
हम बहुत शुक्रगुजार हैं इन किसानों के जो दिन रात एक कर के हमारे लिए नमक बनाते हैं 🙏🙏
बिना नमक का भोजन स्वादिष्ट नही
नमक के श्रमिक को भोजन और पानी भी नही
शर्म आनी चाहिए गुजरात सरकार को
किसान मजदूर का दूसरा रूप माँ होता है
This is the true journalism, reaching to the last man without such profit... salute to your team sir ji....
Love you saurabh sir. Aap bahut sahi topics cover kr rhe hai.
सौरभ भाई के इतने वीडियो देखे, हिन्दी में पहली बार गलती मिली। गधे का गोबर नहीं, 'लीद' होती है। हिन्दी का ही काम करता हूँ तो हमेशा कान खड़े रहते हैं मेरे। 😄
सौरभ भाई, आपकी हिन्दी भाषा और व्याख्या करने का तरीका बहुत अच्छा और लुभावना है। अंग्रेज़ी में लिखूं तो, exceptional है! 👍
Sahi kaha prakash babu agali dafa aapki pesh ki jayegi 😂
आपने इन लोगो का इंटरव्यू लेकर उन नेताओ को नीचा दिखाया जो विकास कि बात करते हैं, ।।मुझे गर्व है ऐसे लोगो पर जो कठिन परिश्रम करते हैं ।बस दुख इस बात का हे कि इन्हे वो कीमत नहीं मिलती जिनके ये हकदार है। आप एक सच्चे पत्रकार हे यही फर्ज अगर सारी मिडिया निभाए तो यह देश बदलेगा और झुठे वादे करने वाले नेता पकडे जाएंगे। जय हिंद जय भारत ❤🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Namak ki kimat badni chahiye taki in logo ko kam se kam inki mehnat ka paisa to mile
yes didi ji
कीमत बढ़ेगा भी तो किसान तक पहुंचेगा क्या इनसे सस्ते दामों में खरीदा जाएगा जो कि इंडस्ट्रीज वालों को ही फायदा होगा जैसे
Kya pata in logon ko milega
बारे में सरकार कुछ तो करो इस गरीबों के लिए अब तो रोना ही पड़ा रहा है किसान कब-कब तक ऐसे ही जिंदगी गुजार रहेगा कुछ तो करो मेरे सरकार इन गरीबों के लिए वाह रे मोदी सरकार गरीबों के पास तक पहुंची है इनके हालत तो देखिए कैसे होती है किसानी से किसान से ही कुछ पूछिए
sourav bhai, mai Gujarat k kutchh (bad kutchh) me 4 shaal tha.Puraney din yaad dilaye aapne. Thank you. Itna harsh weather k sath me bhi kaise sab jitey hai wo sochne ki baat hai. Honestly koi nehi sochta un logo k liye. Total political drama bekar hai yeh sab logo k samne.
यह वीडियो देश के शिक्षा मंत्री और देश की सर्वोच्च न्यायिक व्यवस्था के पास भेजा जाए तो बेहतर है
जीवन मे कठिन,जटिल एवं विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद कर्म करना व जीवन को सकारात्मक जीने की जिजीविषा को हृदय से नमन। ये कर्मकार ही तो हमारे प्रेरणा के स्रोत है।
लेकिन इनके कार्य करने के दशाएं देख कर मन करुणा और विषाद से भर गया। सरकार से निवेदन है कि इनके कल्याण के लिए कुछ योजनाएं बनाये जिससे कि इनका जीवन सुगम व खुशहाल हो सके।
अदभुत सरकार को ध्यान रखना चाहिए।
Bhai dil ko chu jati hai aapki reporting , keep it up
Tech Duniya Hindi
Ravish ki copy kr raha h ye
So sad
@@TrueSelfGuide ye bahut pehle se ye kaam kar raha hai.
Well really good reporting. BABU🌹💕
It the first time for me when I proud a press channel "the lallan top"
Due to it intiation by Saurabh sir
It is compulsory to know about India challenges , for solving ground level problem of the people.
So thanks to the lallantop
Aaj v India me aise kai log he jinhe apne right ke bare me nhi pta.....thanku Lallantop 👍👍👍
एसी और कूलर में बैठकर पत्रकारिता नहीं होती इसे कहते हैं पत्रकारिता जो सौरव सर ने किया
I request to all media channel introduced to reality
दूर-दूर तक एक भी पेड़ नहीं....😕😔😔😔
Iss bacho ka per ese Na ho😢
Touch my heart , love u saurabh diwedi💚
सौरभ जी माताजी को प्रणाम 🙏
मेरी भी माताजी मुझे बचपन मे गधा कहती थी, पर अब नहीं कहती है l
माँ तो माँ होती है l
लंलनटाप की रिपोर्टींग किसी मेनस्ट्रीम मिडीया से कम नही । दिल को छु लीया आपकी रिपोर्टींग ने । बहुत बढीया , बहुत शानदार , आपको नमन ।
कसम से भाई द्विवेदी जी आप के मुकाबला हिंदुस्तान में सायद ही कोई पत्रकार होगा
रुला दिया भाई आपने इस किसान के पैर को छू कर आप ब्राह्मण नहीं आप एक सच्चा र अच्छा इंसान हैं
This is called perfect ground reporting.
Co no no bi cu
Indian farmer very hardworker. ....jai jawan jai kisan
namak ki खेती करने वाले majdoor भाई को राम राम 👋 aur musilim bhai को सलाम 😂 lallantaap मिडिया wale bhai ko😂 mera राम राम 👋 eaise लगे रहो 😂 aap आगे जाएंगे 😜 mai राजेश 😂 kunda pratapgarh 👋 u.p.👋 😜 😜 😜
Best video of real life story....रूह काप् उठी, वो देख कपकपाअऐ पैर, वो आखरी इन्सानोकी सौम्यता देख, मुज जीवन लगे जोर...
मनस् पटल पर याद बन ऊभरी वो पंक्तियां- कच्छ नही देखा तो कुछ नही देखा.
सचमे आज देखा
ਬਹੁਤ ਹੀ ਦੁੱਖ ਦੀ ਗੱਲ ਹੈ ਦਿਲ ਰੋਂਦਾ ਹੈ ਇਹਨਾਂ ਦੀ ਹਾਲਤ ਦੇਖ ਕੇ!ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਦੀ ਬਹੁਤ ਹੀ ਜਿਆਦਾ ਮਦਦ ਕਰਨ!
वाकय मान गये ऊस्ताद
आज हमे भी पता चला कि नमक केसे बनता और कितनी कठिनाईया जेलनी पडती
Vvv nice
Eisiliye kahajata ki Namuk ka karj nahin utara ja sukta.Ein namak majduron ki jindgi aapney najdik se dikhaya.Namuk per eik upanayas bhi shayad Munshi premchandji ka likha hai.Dhanyawad.
A real media house, keep it up the lallan top team...big salute
Incredible +quality reporting , unmatchable
दिल से उन किसानों को आभार
मैं उनका बहुत धन्यवाद देता हूँ
dear BJP plz provide education and resources to these people.
नमन है किसान भाई को जो नमक बनाते हैं
Kya baat hai Saurabh bhai Yeh Hai reporting Yeh Hai Gujarat model Hai Saurabh Sir
41% साक्षर क्षेत्र ये है मोदी जी का गुजरात माडल जो हम पर थोपा जा रहा है
Lallan top ko dil se salam aisi story ke liye
Heart💜❤ tuching video
Great sir keep it up.
सौरभ जी आपकी ये पत्रकारिता दिल को छु गया।दिल में बहुत विचार उमड रहे लेकिन मैं निःशब्द हूँ।
हमारे सम्मान के योग्य प्यारे भाई रोहित कुमार जी का संदेश यूट्यूब पर जो भी आता है सभी देखता हूं लल्लनटॉप चैनल को मुझे बहुत ही अच्छा लगता है और भाई जी का चश्मा भी बहुत ही अच्छा लगता है पर्सनैलिटी भी अच्छी है भाई रोहित कुमार जी को मेरे समस्त परिवार के तरफ से हाथ जोड़कर तहे दिल से राम राम
Jo bhi Gujraat model ki bansuri baja raha h uske liye 3day night package rakha jaye iss namak k khet m. Real journalism..
Bhut bura hal hi bhai allah . bhagwan . god inki madad farmaye
sahid ali Aameen
Bhagwan GOD allah to hamesha madad kerta hai. Lekin feku giri se kaun bachayega..😯
Amitabh Bachchan ji ko ya video jaroor dakhin chahiye
Bahut dhanyvad is Parivar ko
Sachhayi ye h k har kaam majdoor hi krte hn or unhi ki koi value nhi hoti h desh m.. Kitni mushkil jindagi h inki.
Asli rashtra nirmata to yhi hn... Ap logon ko salute h.. Thnk u saurabh Sir for these videos
वहाँ का हर दूसरा इंसान अनपढ है
हमारे शहर के नेताजी अनपढ है
😁😁😁😁😁😁😁
ये नेताओं का नाम बड़े शहर के कॉलेज स्टूडेंट्स को भी नही पता होते
मै कॉलेज में था तो मुझे भी 2 -3 बहोत बडे नेता छोडके कोई पता नही था 😁😁😁
1st News ch who knoledge about Salt Plant. Thanks Saurabh Ji
At least we can let our kids teach the value of salt rather than arguing n abusing each other for their favourite politicians... Since salt plays a very vital role in keeping us alive this worker(who offered tea to the reporter despite of conditions) need a little extra attention on top of tallest statue n fastest train
मेहनत और ईमानदारी संस्कृति यही हम भारतीय गरीब लोगों की पहचान में होती है सियासत के मंच में बैठने वाले क्या जाने......
धन्यवाद सौरव द्विवेदी दी जो आप ने पहली नजर में हमारे मजदूर भाई की दशा देखी और उसका समाधान जूता बताया लेकिन न सरकार को इनकी हालत दिखती है न हमारे नमक बनाने वालो को धन्य है
I really love the way u guys doing your work highly appreciated " THE LALLANTOP " team and to be very honest we need this kind of reports to open the eyes of each and every INDIANS
Salt workers ke liye help karne chahiye, Boot compulsary dene chahiye, namak se feet kharab nhi ho,
Kiran Singh Rajput monu
Kiran Singh Rajput aap kitni help kar sakte hai bataiye mera watsup numbar 9837281349 hai
आज यह वीडियो देखकर जिंदगी की पूरी तकलीफें दूर हो गई है
वीडियो को देखकर सीखा है संघर्ष करना क्या होता है 😥😥
अद्वितीय सफ़र सर... धन्यवाद सौरभ सर इस अद्भुत नमकीन यात्रा के लिए, आशा करता हूँ कि शैलेश और उनके समकक्षों की ज़िन्दगी भी मुख्यधारा में आ जाए,,, कुछ-कुछ मुरब्बे सी तासीर समेटे हुए इस वीडियो को मैं सलाम करता हूँ।
In jese kisano ko salaam...jai jbaan jai kisaan....
govt job people are earning money in fan and ac with proper sleep.
govt should give salary to these people.
Your best coverage ....I was crying while watching this video
Ye gujraat sarkar kya bhukhon ki sarkar hai gujraat model bolate huai sharam aani chahiye yahi modi hai jo har roj videsh jaate hain vanhan ye video dikha Dein
Hi Saurabh, very beautiful coverage. Thanks for bringing to us these hardworking people and their difficult but beautiful lives.
I am following your election coverage of HP and GJ and the "vinamrata" and respect with which you deal with your subjects is commendable. Thank you!
मैं भावुक होगया जब आप उस लड़के के पैर को छू कर उसका वर्णन कर रहे थे।
हम सपने देखते ओर दिखाते हैं विश्व गुरु की। अभी पत्रिका मैं देखा G20 की बैठक मांगपुर मैं हुआ। भिकारियों को भीख मांगना माना है ।
कब तक देश आजाद होकर 70 वर्ष होगाए। हम का तक डैंगे निचले दर्जे के लोग को कम सर कम सुवेधा?
ललनटाॅप की पत्रकारीता को सलाम।
👍so much hard work. Hats off to their strong dedication & enthusiasm.
iss tarah ki ptrakarita ke liya naman ...
रुलाओगे क्या भाई??
Krishankant Jha
Bhai Dil ko chhu gai unki Kam Karne ki aur jamini हकीकत
अतिउत्तम एवं मार्मिक वर्णन। काश, हमारे नेतागण तनिक भी इन लोगों पर ध्यान देते।