संस्था से संपर्क हेतु इस फॉर्म को भरें: acharyaprashant.org/enquiry?formid=209 जीवन के महत्वपूर्ण प्रश्नों के समाधान हेतु: solutions.acharyaprashant.org
आचार्य जी समझाते तो अच्छा हैं ही और इतनी सुंदर ,इतनी अच्छी हिंदी बोलते हैं कि मन आनंदित हो जाता है l प्रेम हो गया है आचार्य जी के ज्ञान से , उनके द्वारा बोली गई हिंदी से 🙏🙏❤️❤️ वैसे आचार्य जी को मैंने अंग्रेज़ी में भी सुना है l ऐसे बहुत बहुत कम लोग मैंने देखे हैं जिनकी हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं पर ज़बरदस्त पकड़ हो l कोटि कोटि नमन मेरे गुरुवर प्रशांत को 🙏🙏❤️❤️
आचार्य जी जैसे गुरु की प्राप्ति भगवद्गीता के कृष्ण प्राप्ति के समान है ,कोटि कोटि नमन 🙏आचार्य जी के कहने के बाद कहने को कुछ रह ही नहीं जाता , और कहने का कुछ मन भी नहीं करता , बस उनके शब्दों की गूंज को , गहराई को कुछ देर मौन रहकर मन में महसूस करते हुए आनंदित रहने का मन करता है l नमन है इस युगपुरुष को 🙏❤️
ज्ञान का मतलब है- जो कर्ता है वही बदल जाए। कर्ता बदल गया तो कर्म कैसे पुराने रह जाएंगे? अन्तःस्थिति बदली तो परस्थिति कैसे नहीं बदलेगी बताना? *आचार्य जी*
ज्ञान इसलिए नहीं होता है कि तुम उन्हीं परिस्थितियों में रहो जहाँ तुम सदा रहे हो बस उन परिस्थितियों का ताप और संताप तुम्हें अनुभव ना हो। ये तो बहुत गड़ बड़ बात हो गयी। ज्ञान पेनकिलर थोड़े ही है कि तुम ज़िंदगी वैसे ही बिताओ जैसे बिताते थे, वहीं बिताओ जहाँ बिताते थे, वही सब करो जो करते थे बस तुम्हारे कर्मों का जब अंजाम आये तो ज्ञान को ढाल की तरह प्रयोग कर लो। ना! ये कोई ज्ञान का प्रयोग नहीं हुआ। *ज्ञान का मतलब है तुम्हारी परिस्थितियां ही बदल जाए। जब अंतः स्थिति बदलेगी तो परिस्थिति क्यों नहीं बदलेगी भाई? ज्ञान का मतलब है -पहले तुम्हारे साथ जो होता था वो होता ही रहे ज़रूरी तो नहीं है ना? कुछ नया क्यों नहीं हो सकता तुम्हारे साथ? *आचार्य जी*
आप इन मोबाइल नंबर पर +919643750710, +919650585100 आचार्य जी से जुड़ने के लिए संपर्क कर सकते हैं I वेबसाइट acharyaprashant.org/enquiry?formid=203 पर फॉर्म भी भर सकते हैं। स्वयंसेवक आप से स्वयं संपर्क कर लेंगे।
आचार्य प्रशांत जी आपके यूटयूब वीडियो जब भी समय मिलता है सुनता हू मेरे जीवन पर इन सब उपदेश को समझने का प्रयास करता हूं,आपका एक वीडियो मा क्या परांठा बनाते रहेगी यह केसे ठीक होगा जरा चिन्तन देवे जी।
Rohit Ji- सुनिए आचार्य जी को मुक्ति पर ua-cam.com/video/7Ic6aFbrAqc/v-deo.html ua-cam.com/video/f5am93K7EMU/v-deo.html आप अगर चाहे तो आचार्य जी से निजी मार्गदर्शन भी पा सकते है अपनी जीवन की अन्य समस्याओं पर। कृपया इस लिंक को ऑनलाइन सबमिट करें और इस अवसर का लाभ उठाएं। acharyaprashant.org/enquiry?formid=203
संस्था से संपर्क हेतु इस फॉर्म को भरें:
acharyaprashant.org/enquiry?formid=209
जीवन के महत्वपूर्ण प्रश्नों के समाधान हेतु: solutions.acharyaprashant.org
😱
विश्व के सच्चे मार्गदर्शक.....🙏
विश्व गुरु..🌍🙏🙏
अगर आप ये तय करके आये हो कि जिंदगी तो मेरी पुराने जैसी ही चले तो फिर ज्ञान कचरा है आपके लिए।
*आचार्य जी*
साधक की पूरी तैयारी होनी चाहिए कि पुराने में जो कुछ भी कूड़ा-कचड़ा है उसे मैं निःसंकोच त्यागता चलूँगा।
*आचार्य जी*
ज्ञान एक बात है और ज्ञान और जीवन का एक हो जाना बिल्कुल दूसरी बात है।
*आचार्य जी*
*ज्ञान से लाभ पाने की शर्त है- जीवन को बदलने की तैयारी।*
जो जीवन को बदलने को तैयार है, उसे ही ज्ञान से लाभ होगा अन्यथा नहीं होगा।
*आचार्य जी*
आचार्य जी समझाते तो अच्छा हैं ही और इतनी सुंदर ,इतनी अच्छी हिंदी बोलते हैं कि मन आनंदित हो जाता है l प्रेम हो गया है आचार्य जी के ज्ञान से , उनके द्वारा बोली गई हिंदी से 🙏🙏❤️❤️ वैसे आचार्य जी को मैंने अंग्रेज़ी में भी सुना है l ऐसे बहुत बहुत कम लोग मैंने देखे हैं जिनकी हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं पर ज़बरदस्त पकड़ हो l
कोटि कोटि नमन मेरे गुरुवर प्रशांत को 🙏🙏❤️❤️
ज्ञान पचता ही तब है जब वह कर्म में परिणित हो जाए।।
सत्यनिष्ठ आचार्य जी।।
*कर्मफल से नहीं बच सकते,*
इतना कर सकते हो कि कर्म बदल दो
और कर्म बदलने के लिए कर्ता बदलना पड़ेगा।
*आचार्य जी*
आचार्य जी जैसे गुरु की प्राप्ति भगवद्गीता के कृष्ण प्राप्ति के समान है ,कोटि कोटि नमन 🙏आचार्य जी के कहने के बाद कहने को कुछ रह ही नहीं जाता , और कहने का कुछ मन भी नहीं करता , बस उनके शब्दों की गूंज को , गहराई को कुछ देर मौन रहकर मन में महसूस करते हुए आनंदित रहने का मन करता है l
नमन है इस युगपुरुष को 🙏❤️
ज्ञान का अर्थ है जो कर्ता है वही बदल जाए....💚
ज्ञान और संशय साथ साथ ही चलते हैं
क्योंकि तुम्हे ज्ञान तो दे दिया गया है
पर तुमने उसपर चल कर अभी देखा तो नहीं की वो वैसा है या नहीं! ❤
ज्ञान का मतलब है- जो कर्ता है वही बदल जाए।
कर्ता बदल गया तो कर्म कैसे पुराने रह जाएंगे?
अन्तःस्थिति बदली तो परस्थिति कैसे नहीं बदलेगी बताना?
*आचार्य जी*
जब ज्ञान का व्यवहारिक जीवन में उपयोग करने लगते हैं तब ज्ञान जीवन में शक्तिस्वरूप हो जाता है।
Sahi kah rahe hai aachary ji
आध्यात्मिक विषयों की प्रमाणिक विश्लेषण करते हो आप आचार्य जी।।
बहुत उच्च कोटि की बात
रिया धन्यवाद आचार्य जी 🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏 Guru Ji
*मनुष्य के लिए ज्ञान अत्यंत उपयोगी है जो जीवन को सफल बनाते हैं*
*धन्यवाद*
प्रणाम 🙏🏼
Gurudev vandan h charano me
इस बात को समझने मे मुझे 4 साल लग गए है ।
Ehi haal mera hai , Acharya ji,!!!
❤️❤️❤️
Guru ji aap ki charno me koti koti parnam 🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹
Thank you sir 🪔🪔🪔🪔
I am grateful to you dear sir 🌼🌈🤲🎤.
Aacharya jee pranam
बहुत सुंदर, सटीक और स्पष्ट प्रवचन।।
Very satisfied sir 🙏
Ji sir
Grateful
Pranam Acharya ji 💗🙏🙏🙏 💗
बिलकुल सही
Acharya ji ape toh philosopher's se v se age ho dhano ho 🙏🙏🙏
रिया नमन आचार्य जी 🙏🙏🙏
ज्ञान इसलिए नहीं होता है कि तुम उन्हीं परिस्थितियों में रहो जहाँ तुम सदा रहे हो बस उन परिस्थितियों का ताप और संताप तुम्हें अनुभव ना हो।
ये तो बहुत गड़ बड़ बात हो गयी।
ज्ञान पेनकिलर थोड़े ही है कि तुम ज़िंदगी वैसे ही बिताओ जैसे बिताते थे, वहीं बिताओ जहाँ बिताते थे, वही सब करो जो करते थे बस तुम्हारे कर्मों का जब अंजाम आये तो ज्ञान को ढाल की तरह प्रयोग कर लो।
ना! ये कोई ज्ञान का प्रयोग नहीं हुआ।
*ज्ञान का मतलब है तुम्हारी परिस्थितियां ही बदल जाए।
जब अंतः स्थिति बदलेगी तो परिस्थिति क्यों नहीं बदलेगी भाई?
ज्ञान का मतलब है -पहले तुम्हारे साथ जो होता था वो होता ही रहे ज़रूरी तो नहीं है ना?
कुछ नया क्यों नहीं हो सकता तुम्हारे साथ?
*आचार्य जी*
गुरू देव आप को सत सत नमन
Dhanya ho guru ji.
Acharya ji naman 🌷🙏🌷
🙏 प्रणाम आचार्य जी।
Naman Acharya Ji
आप इन मोबाइल नंबर पर +919643750710, +919650585100 आचार्य जी से जुड़ने के लिए संपर्क कर सकते हैं I वेबसाइट acharyaprashant.org/enquiry?formid=203 पर फॉर्म भी भर सकते हैं। स्वयंसेवक आप से स्वयं संपर्क कर लेंगे।
Iske liye payment bhi krni pdegi kya
Pranam acharya ji
मेरी बातों पर जब तक अमल नहीं करोगे मेरी एक-एक बात में संशय रहेगा।
संशय हटाने का एक ही तरीका है- अमल कर के देख लो ना!
*आचार्य जी*
pranam
Pranam Gurudev
🔥🔥🔥🔥
Sat sat Naman Guru Dev🙏🙏🙏🙏🙏
Namskar guru ji
Very nice sir ji👌
🙏🙏😊
Pranam acharya ji, I hope aapki sehat achi hogi
आचार्य प्रशांत जी आपके यूटयूब वीडियो जब भी समय मिलता है सुनता हू मेरे जीवन पर इन सब उपदेश को समझने का प्रयास करता हूं,आपका एक वीडियो मा क्या परांठा बनाते रहेगी यह केसे ठीक होगा जरा चिन्तन देवे जी।
#ठसक 19:00 - 21:00
Timestamp for #ThasakLife 3.0
🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷🌷🌷🌷💓💓💓💓💓💓
🤣 बाक़ी तो हमारा सब कुछ SETT है।
15:20 I had seen him somewhere.
Last bahut hasa yaar...
Achary ji itna denger joke karte.. wo knowledgeable concept clear karne ke.. liye..
Ye to apko aayega..
🌻
Sir, How To Get Mukti & What Exactly It Is.
Rohit Ji- सुनिए आचार्य जी को मुक्ति पर
ua-cam.com/video/7Ic6aFbrAqc/v-deo.html
ua-cam.com/video/f5am93K7EMU/v-deo.html
आप अगर चाहे तो आचार्य जी से निजी मार्गदर्शन भी पा सकते है अपनी जीवन की अन्य समस्याओं पर। कृपया इस लिंक को ऑनलाइन सबमिट करें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
acharyaprashant.org/enquiry?formid=203
Kisi ke paas paise dene ki suvidha nahi hai to kya kare please jaldi se upaay bataaiye
बीच बीच में जो चांटे पड़ते हैं, उनको खाकर भी लाज़ ना आए, ऐसा उपाय बताए।😁
🤣🤣🤣🤣
Apni Jade gehri karo FIR tumhara koi Kuchh Nahin bigaad payega Tum Bajar Mein ghoom Ho Tum Kahin per bhi ghumo
Pranam acharyajee
शत शत नमन आचार्य श्री।
🙏
🙏🙏🙏
🙏
🙏
🙏
🙏
🙏
🙏🙏🙏
🙏
🙏🙏🙏
🙏
🙏🙏🙏
🙏🙏