माँ त्रिकुटा मन्दिर । Maa Trikuta dham | वैष्णो देवी मंदिर ।। kota Rajasthan

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 7 лют 2025
  • त्रिकुटा मंदिर कोटा , माँ वैष्णो देवी मंदिर की तरह बनाया गया है जो की आजकल लोगो को आकर्षित कर रहा है |
    मां वैष्णो देवी के पर्याय मां त्रिकुटा के इस मंदिर का निर्माण कोटा में करीब 12 से 13 साल से चल रहा था।
    मंदिर को नवंबर 2021 में आम लोगों के लिए खोल दिया गया था यह मंदिर मां वैष्णो देवी मंदिर की तरह ही समान पहाड़ियों और गुफाओं के रूप में बना है।
    कटरा में यात्रा पर्ची काउंटर जो की हर श्रद्धालु के लिए 60 रुपये की है. अन्दर जाने के लिए रेल डिब्बे जैसा द्वार बनाया गया है जैसे की हम कटरा में रेल से उतरते हैं . कटरा नाम का रेस्टोरेंट बनाया गया है
    मुख्य गर्भगृह में माँ वैष्णो देवी की मूर्ति है जो पूरी तरह कटरा में श्री माता वैष्णो देवी की मूल मूर्ति से मिलती जुलती है और यहाँ जलने वाली ज्योत को माता ज्वाला देवी हिमाचल से लाया है इस मंदिर की सुंदरता को प्रवेश द्वार द्वारा बढ़ाया जाता है जिसके दोनों तरफ दो विशाल शेर हैं।
    इस मंदिर का मुख्य आकर्षण मंदिर परिसर के केंद्र में भगवान शिव की विशाल मूर्ति है। इस मंदिर के अन्य आकर्षण प्राकृतिक दिखने वाली गुफाएँ, झरने, पेड़, जानवर, पत्थर की नक्काशी, और भगवान हनुमान और देवी पार्वती जैसे हिंदू देवी-देवताओं की विभिन्न मूर्तियाँ हैं।
    इस मंदिर के कारीगरों ने इसे प्राकृतिक रूप देने की पूरी कोशिश की है। अगर आप कोटा जा रहे हैं तो यह वह जगह है जहां आपको अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर जाये मंदिर परिसर के अंदर कैमरा, मोबाइल फोन, चमड़े की बेल्ट, जूते और अन्य गैजेट्स की अनुमति नहीं है। वहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं कर सकते है ।
    कटरा नाम का एक फूड कोर्ट वहां मौजूद है जहां आप मंदिर जाते समय कुछ खाना खा सकते हैं। आप मंदिर में या इस फूड कोर्ट में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं।
    #youtubesearch
    #trikutparvat
    #trikuta
    #kota
    #kotaplace

КОМЕНТАРІ • 54