Lakshyaraj Singh Exclusive : 'ये कैसा दर्शन था जिसमें हजारों लोग आए'| Royal Family Dispute | Udaipur
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- Lakshyaraj Singh Exclusive : 'ये कैसा दर्शन था जिसमें हजारों लोग आए'| Royal Family Dispute | Udaipur'
#udaipur #lakshyarajsinghmewar #news18rajasthan
Lakshyaraj Singh Exclusive : लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ EXCLUSIVE, 'ये कैसा दर्शन था जिसमें हजारों लोग आए' 'ये दर्शन था कि शक्ति प्रदर्शन था'
#latestnews #RajasthanNews #news18rajasthan
Rajasthan News | राजस्थान समाचार | Latest Hindi News | n18oc_rajasthan
Latest News | Rajasthan news | top news | breaking news | jaipur | cm bhajanlal sharma | bjp | congress
News18 Rajasthan में देखिये राजस्थान से जुडी सभी ख़बरें सबसे पहले News18 पर ।
Subscribe to our channel and don't forget to keep the bell icon on
News18 Rajasthan is one of the country's leading news channel and is now also available Live on UA-cam. The channel offers a ground level detailed coverage from Rajasthan. Subscribe to News18 Rajasthan to watch all breaking news and Live Coverage with latest videos added every hour.
Please visit our news18rajasthan.com for latest opinions and detailed news coverage.
Subscribe to our channel for latest news updates: tinyurl.com/y3...
Like Us: / news18rajast. .
Follow Us: / news18rajasthan
Our Website: bit.ly/3azYOgS
onelink.to/des...
जब इनसे दाह संस्कार मे न जाने का कारण पूछा गया तो लक्ष्यराज सिंह जी की बोली हलक मे ही अटक गई।
कोई जवाब नही सूझा
उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा था इसलिए नहीं गए। पूरा वीडियो देखो।
Shav yatra ke samay gate PE aakar hi hath jodkar khade ho jatey..sab bahaney he@@Achintyanath
You couldn't see his emotions...blinded ones you can't see the human angle...more your hatred comments and more his maturity clears everything...I have nothing to do with either of them that's why I could see the right perspective...
After thought concocted ideas.
samne se mana kar diya gaya tha
आज पता लगा कि महाभारत के दुर्योधन और धृतराष्ट्र का पुनर्जन्म लक्ष्यराज और अरविंद सिंह के रूप में हुआ है ।
Vo trust ki संपत्ति है
Laxy Raj Bhai Sahab sahi h
Police kya kaam h
Vaha only 3 log ja skte the
विस्वराज sing mahima Singh
Or unke पुत्र
@@kuljeetpandar2032 रहने दे भाई
हमने तो सुना है कि राम राज्य में पिता ने जिसे राज्य दे दिया तो पुत्र ने विरोध नहीं किया पर यहाँ तो पिता की आज्ञा का ऐसा उल्लंघन हो रहा है कि क्या कहूँ? राजपूत ही अपने पिता और पूर्वजों के आदेश का पालन करना भूल गया है ।
दोनों भाई हैं । एक के पास राजनैतिक वर्चस्व व पारिवारिक संपत्ति है और एक के पास पिता और पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत है । दोनों अपनी हद में रहें । और ऐसी विवादित स्थिति में ओहदे पर प्रतिष्ठित बड़े भाई का इतना ग़ैरज़िम्मेदाराना तरीक़ा नहीं होना चाहिए, जबकि क़ानूनी इजाज़त न हो ।
विश्वराज सिंह जी के पास क्या नहीं है? वह विधायक हैं उनकी धर्मपत्नी सांसद हैं फिर थोड़ा कुछ छोटे भाई के पास भी है तो क्या समस्या है, इसमें तो उन्हें खुश ही होना चाहिए । महाराणा आप हैं, विधायक आप हैं, सांसद आप हैं, संपत्तियाँ आपके पास भी हैं फिर कितना लालच है कि मन नहीं भर रहा है? विनम्रता ओढ़ने की चीज़ नहीं है आचरण में होनी चाहिए ।
इतनी बड़ी भीड़ कब उन्मादी हो जाए , मॉब हो जाए किसी को पता है? भीड़ का कोई अनुशासन नहीं होता ।
जिसे जो भी करना है न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही करना चाहिए ।
@@gyaneshwarchaturvedi7945 कितना भाड़ा मिला आपको सच बनाने मे ,40 saal se vanvas mai hai mewar maharana hame sb pta hai mahoday mp mla to mewar ki janta ne banaya hai unk prati apaar sneah aap logo ne to unhe andhkaar mai chod diya pr mewar ki janta apne maharana ko andhkar se nikalna jaanti bahut aae aap jese pathbhrast
ये आपस मै झगङा करके सम्पति को बर्बाद करना चाहते है@@kuljeetpandar2032
बाला साहेब ठाकरे के घर उद्धव ठाकरे पेदा हुआ ओर महाराणा प्रताप के घर लक्ष्य राज सिह दोनो ने शेरो का नाम मिट्टी में मिला दिया
Lakshyaraj jai ho❤
udav ne kya kra bhaishab
आप जितना बड़ा आदमी नही हु लेकिन आपका ये प्रोग्राम देखने के बाद इतना तो मालूम पड़ता है आप के मन मे खोट है उनके नही मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह को कोटि कोटि प्रणाम
Lakshyaraj jai ho.❤
जिसकी रही भावना जैसी... हमको तो सब साफ दिख रहा है कि छोटा होते हुए भी बड़प्पन किसने दिखाया
बड़ी दुर्भाग्य पूर्ण घटना
जिस महापुरुष ने अपनी आन बान शान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करके जंगलों में भटका घास की रोटी खाई उन पर हम को बहुत ही गर्व है उनका नाम लेते ही बड़ा ही गर्व होता है परंतु आज उनके वंशजों की यह लड़ाई बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है
आज इतनी बड़ी संपतिया इनके पास है बैठ कर मिल बांट लेते परंतु इस गौरवमय इतिहास को कलंकित न करते तो अच्छा रहता
काश आज कोई paathal और pital कवि नहीं है जो इसको रोकता मै रोजाना कन्या लाल जी सेठिया की कविता बड़े ही गर्व से सुनता हु तो बड़ा ही गर्व होता है
जय मेवाड़
अपने बड़े बाप की अंतिम संस्कार में शामिल नही होने वाले महान प्राणी
चुंडावत जी ने उनका राज्याभिषेक कर दिया बात खत्म हो गई। अब विश्वराज जी महाराणा है लक्ष्यराज जी अपनी परंपरा भूल गए अपने छोटे भाई का कर्तव्य निभाए।
इनकी दादी बड़े पिताजी के साथ रही इनके पिता के साथ कियू नही थी जबकि मां को छोटा प्रिय होता है
मेवाड़ का जो महाराणा होता है वह अपने सभी सामान्तो के साथ ही दर्शन करने जाते हैं राज परिवार का सदस्य होकर क्या आपको इतना पता नहीं है
मेवाड़ का दीवान चुनने का असली हक सलूंबर के चुंडावत का है और उन्होंने चुन लिया❤❤❤❤
जो है वो है,जो है वो है,देखिए जो है वो है,जो है वो है 😂😂😂😂😂 पूरे वीडियो में यही शब्द हैं
ये रियल नही रील हीरो हैं
कोई तलवार कोई हथियार नही थे, पहले पत्थर पैलेस की तरफ से आये सबने लाइव देखा है, घमंड और गुरुर किसमे है यह कल पूरे मेवाड़ ने देखा है, जैसे ही धूणी की बात आई तो उसको एक तरफ करने की बात की जा रही है wahh wahh, अकेले जाने को भी तैयार थे विश्वराज सिंह जी पर गेट नही खोला
मेवाड़ का असली हक मेवाड़ वासियों को है. इनकी बपौती नहीं है. ये परिवार महाराणा प्रताप का नहीं हुवा ये किसके होंगे.
Sahi bhai..maharana pratap sbke the....ye log unka apman kr rahe h..aise pathar fek ke ek sath ke upar
@@PANKAJPATEL10299Parivar ki baat hai wo smjhdar hai teesra paksh bakwas na kare beechme
ये नहीं सुधरने वाला।महाराणा साहब विश्वराज सिंहजी मेवाड़ सिर्फ पांच लोगों के साथ पंद्रह मिनट में धूणी के दर्शन कर निकल जाते।
यह एकलिंग का आसन है,
इस पर न कीसी का शासन है
यह सिंहासन सिंहासन है,
यह सम्मानित अधिराजो से
अर्चित है,राज-समाजो से
इसके पद-रज पोंछे जाते
भुपो के सिर के ताजों से
इसकी रक्षा के लिए हुई
कुर्बानी पर कुर्बानी है
राणा ! तू इसकी रक्षा कर
यह सिंहासन अभिमानी है
🙏🙏
यह भाई लक्ष्यराज है जो मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने वालों का समर्थन करता है
❤❤
Isse achi aur kya baat hogi 👌🙂
maharana pratap ek secular the..
आपको यह ध्यान मे रखना चाइये की 40 वर्ष पहले भी यह सब होने के बाद आप मेवाड़ मे पधारते तो आपकी इज्जत हम्म वैसे ही करते जैसे महाराणा महेंद्र सिंह जी का. मेवाड़ के आम राजपूतो ने ओर सभी समाजो ने आपके सम्मान मे मुझे नही लगता कभी कोई कमी रखी हो.
आप 25 क़ो उन सभी की ओर देखकर सिर्फ 15 मिनिट 5 लोगो की ही परमिशन दे देते. बोतले ओर पथर से ज्यादा अच्छा होता अगर आप सोचते की बाहर रोड पर मेवाड़ के राव उमराव प्रजा जनता जिनका इतिहास आपके घर की दीवारों से जुड़ा है. जिनके पुरखो ने अपना रक्त व माथा देकर मेवाड़ की गरिमा बनाये रखने मे सहयोग किया लड़ाईया लड़ी.
उन सब के परिवार बाहर रोड पर बैठे हुवें थे ओर अआपने अंदर से उन पर पथर फिखवाये.
आप जबरदस्ती महाराणा बनना चाहते हो पर मेवाड़ कभी नही मानेगा
महाराणा कोई भी नहीं है ........तू तेरी गा**** का जोर लगा ले ना तब नहीं महाराणा नहीं बना सकता....... लोकतंत्र जिंदाबाद....,....... तुम्हारी चिकनी कर रखी है लोकतंत्र ने ....... जय संविधान ✅✅✅
महाराणा सिर्फ विश्वराज सिंह जी ही है
Satta k chatukar.
Lakshyraj jai ho❤
मेवाड़ सभी क्षत्रिय आपके परिवार जैसे नहीं हैं क्या। महाराज साहब भिंडर अपने परिवार के नहीं क्या। चूण्डावत सरदार परिवार के नहीं क्या। मेवाड़ मे तों 36 कौम साथ लेके चलते आऐ है जय मेवाड़ 🚩 जय एकलिंग नाथ जी 🙏
चारण,भाट, बडवो, कवियों के पोथियों मे महाराणा महेंद्र सिंह मेवाड़ का नाम है. हक आगे आकर देना था. संस्था बाद की है, ट्रस्ट मे नाम क्यों नहीं था. इसका मतलब ट्रस्ट छिप के रजिस्ट्रेशन करवाया है. इनका नाम होना था.
भाई भाई साथ देता है. साथ नहीं भी देता तो दाह संस्कार मे जाते है. एक होते. आपने इतिहास दोहराया हे
मेवाड़ महाराणा का है और महाराणा का अपमान मेवाड़ का अपमान
आप यह कह रहे हे की मुझे बड़े पिता के देवलोक गमन होने का निमंत्रण या सूचना नही मिली ,निमंत्रण शादी-ब्याह मे मिलता है, कैसे भी आपको सूचना मिलै आपको जाना चाहिए यही धर्म है, पर सम्पत्ति प्यार मै आप सब भूल गये ,आपको आपकी सम्पत्ति मुबारक, हम मेवाड के स्वाभिमानी लोग है 😢
Nimantran kb bola inhone
Bde hi ache vykti h
Sare mil k badnam krne p lge huye h
LAKSHYARAJ SINGH JI AAP BADAPPAN DIKHATE HUE SARE MAMALE AAP OR AAPKE BHAI DONO MILKAR NIPATAYE BOHAT AADAR OR SAMMAN HAI PURE VISHWA ME USS SAMMAN KO THES PAHUNCH RAHI HAI AAP KO LAKHON LOG AAPKO FOLLOW KARTE HAI HUM SAB ISS DUNIYA ME 1000 SAAL TAK NAHI JEENE WALE MEWAR KE SWABHIMAAN KO BACHANE KE LIYE SARTHAK PAHAL KAREN DONO BHAI MILKAR JO BHI ISSUES HAI UNHE SHORTOUT KAREN MEWAR KI BADNAAMI HONE SE BACHA LEVE 🎉
10:13 मोदी की तरह बड़ा नाटकबाजी में माहिर हैं😂 घड़ियाली आंसू😮
True
Right
City place के गाइड तो अरविंद सिंह जी को महाराणा बताते है ....और ये झूठ बहुत फैलाया जा रहा है
धिक्कार है😡 कल सिटी पैलेस से पत्थर व बोतले किसने फिकवायी?
AI edited video tha wo
मे भी राजपूत हू पर अब मूजे लग रहा हे जो महाराणा प्रताप जी का धन दोलत हे वो सब मेवाड के भील समाज मे जो गरीब हे ऊन को बान्ट देना चाहिए
मेवाड़ के महाराणा विश्वराज सिंह जी हैं। ये तो कब्जा करके बैठे हुए हैं
ऐसे लोगों की वजह से महाराणा प्रताप का नाम खराब होता है,, इनको घर की चिंताहै,, महाराणा प्रताप जी को देश कीचिंता थी,,❤❤❤ क्या कलयुग आया है,
आधुनिक महाभारत के पात्र
धृतराष्ट्र अरविंद
दुर्योधन लक्ष्यराज
कुरुक्षेत्र मेवाड़
पीड़ित भाई पांडव महाराणा महेंद्र सिंह
पांडव पक्ष महाराणा विश्वराज सिंह
कृष्ण भगवान का स्वरूप मेवाड़ के सामंत ओर प्रजा
ये news 18 भी पैसे लेकर इंटरव्यू ले रहा है। Press conference में जब टेढ़े प्रश्न पूछे गये लक्ष्यराज सिंह जी से ,तो इन्होंने कहा कि लिखकर भेज देना,जवाब भेज देंगे।
शर्म किजिये news 18 और लक्ष्यराज सिंह जी
हम आतंकवादी नहीं है मेवाड़ के लोग ही है मदिर पर हमला करने नहीं जाते लक्ष्य राज सिंह जी और काल भाटा कनि फेकिया सिटी पेलेस ऊपर से ये बताओ 🙏जय एकलिंगजी
भाटा और बोतला फेकवा रो ठेको कन्ने दीदो हो👆 पूछता है मेवाड़👆
जय हो मेवाड़ के कुंवर लक्ष्य राजसिंह जी की बहुत ही सरल सहज बहुमुखी प्रतिभा के धनी
भाई वैष्णो देवी बद्रीनाथ केदारनाथ में लाखों लोग एक साथ जाते हैं मेवाड़ राजवंश का जो आज संपत्ति है वह मेवाड़ के एक घर से खून बहा है उससे मिली हुई है इसमें सभी मेवाड़ियों का अधिकार है
संवाद कर्ता द्वारा एक बार भी यह नहीं पूछा गया कि क्या राजमहल में श्री विश्व राजसिंह जी का हिस्सा आ है?
लक्ष्य राज सिंह महानता सर्वोच्च है
(भाई _भाई) मध्य होता रहता है सबको मिलजुल कर रहना ही राजपूतों के आदर्श गुण है
सोमवार को पांच आदमी को बुलाया जाता तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती
Maharana Visvraj Singh Ji ki Jai ho
आपकी वेल्यू 0 हो गई कल आपने पत्थर और बोतले फेक के अच्छा नहीं किया
Are बन्ना जी आपको क्या मालूम था की इतने लोगों के साथ दर्शन करने आएंगे आपने तो दो दिन पहले ही नोटिस निकाल दिया था की सिटी पैलेस नहीं आने चाहिए रही बात जब पग का दस्तूर होता है तब लोग साथ आते है.
चोर महलों में ओर राजा सड़क पर आमजन के साथ कोंटी कोंटी वंदन विश्व राज सिंह जी मेवाड़ को 🎉🎉🎉🎉
Agar yeh 5 logo k sath bhi darshan krwa dete toh yeh naubat hi nh aati...baat bigadi hi is baat par k darshan krne hi nh diya...aur vishwaraj ji ne toh apne MLA hone ka koi durupyog nh kiya..ghanto tk toh bahar baithe rhe...itne ghante koi mla nh baithta..lekin woh chup chaap baithe rhe.
जिसने एकलिंग दीवान के लिए धुनी दर्शन के लिए दरवाजे बंद किए उनके जिंदगी के दरवाजे बंद होंगे एक भाई को घर में आने के लिए परमिशन लेनी पड़ रही है।
बन्ना आपको शर्म आनी चाहिए जब आप परिवार के ही नहीं हुये आप क्या लोगों की सेवा करेंगे. क्यों महाराणा भगवत सिँह जी के पुत्र नहीं थे महेंद्र सिंह जी.
हमारा दुर्भाग्य है कि हमने हमारे आदर्श महापुरुषों को जाति धर्मों में बांट दिया
लक्ष्य राज हीं है महाराणा प्रताप
आपकी शोच से नहीं नहीं लगता आप महाराणा प्रताप जी के संस्कार को धूमिल किया है
Kuvar jagmal
When you are Roaming in city.. No fear..Bade Papa ke Funeral m drr... Great
लोग ये बोल रहे हैं की पत्थर सिटी पैलेस से आए हैं तो मैं ये बताना चाहता हूँ कि आप लोगों को क्या ज़रूर थी की दीवार टाँग के उधर की साइड जाने की मेवाड़ की संस्था के विरुद्ध आप लोगों ने जो किया वह ग़लत है
कल पत्थर किसने फेकवाए बोतलें और पेट्रोल बम किसने फेंके. ये भी पूछना
महाराणा विश्वराज सिंह जी ही सत्य मार्ग पर है।
जो मंदिर का ही दर्शन ना करने दे वह निंदनीय ही है
जय एकलिंग जी
यह धूर्धतापूर्ण सोच है।
इतना चालाक इंसान............
लक्ष्य राज सिह जी दुर्योधन जेसा काम कर रहे यह अच्छा नही है
गुंडा गर्दी आप ने की है पूरा मेवाड़ देख रहा है
आपको दर्शन कराने में क्या प्रॉब्लम आ रही थी वो दर्शन कर के आराम से चले जाते हैं ।
तुझे क्या दिक्कत आ रही है ......तू अपनी मां बहनों को सम्भाल ना 😂😂😂😂😂
लक्षराज सिंह जी राजपूत सामंतों को भीड़ एवं गुंडागर्दी की संज्ञा दे रहे हैं तो मेवाड़ राज्य को क्या महाराणा ने सारी सम्पत्ति अकेले ही कमाया/ बनाया था? क्या इसमें मेवाड़ के राजपूतों एवं जनता का कोई योगदान नहीं रहा था?
Dhikkar Hai Laxyraj Singh Tum Par Pure Desh Ke Kshtriya Samaj Ko Tumne Maharana Pratap Ka Naam Mitti Mein Mila Diya Hai
Maharana Vishav Raj Singh Ji Jindabad 👍🙏
आपकी इज्जत थी दिल में छोटू सिंह के गीत से
आज ये हरकत देखकर nfrt हो गई
महाराणा भगवत सिंह जी के दाह संस्कार में 40 वर्ष पूर्व में वहां था। वातावरण शांत था आपके पिता श्री व आप क्यों शामिल न हुऐ देवलोक गमन पर,आपका कहना जान खतरे में गलत है। आप व पिता जी सिर्फ हाटल व ट्रस्ट संभाले , समाज आपके साथ नहीं है।
कितना अच्छा होता अगर दोनों पक्षों की ओर से से सब कार्यक्रम शांतिप्रद , और हमारे ऐतिहासिक मूल्यों की गरिमा से होता तो कितना अच्छा होता .....खैर इतिहास इतना सरल भी कब था जो अब होगा.....!
जय हो महाराणाओं ने हिन्दू धर्म को बचाया अपना खून देकर भारत देश का मानसम्मान बचाए रखा जय मेवाड़ यह एकलिंग की 🙏🏽
यह वही व्यक्ति है जिसने एक घटिया कवि की कविता मानसिंह तेरी करतूतों पर हम शर्मिंदा हैं,पर शाल ओढ़ाकर उसे सम्मानित किया था।अब इसकी करतूतों से पूरे मेवाड वासी शर्मिंदा हैं।
इमोशनल सेंटीमेंट मत खेलो
❤
बैठ कर मामला सेट कर लो दूसरो की तरह आप लड़ते अच्छे नहीं लग रहे हो
विरासत में संपत्ति धन दौलत मिल सकती है लेकिन बुद्धि नहीं मिलती इस आदमी ने साबित किया है मेवाड़ के लोगों के सामने
ऐक अकेला
यह समाज को धोखा देने का ईनटरवयू हे
समाज से बडा कोई नही?????.
यह है लक्ष्यराज सिंह आप बहुत गलत कर रहा है जिसका हक है उसको हक देना चाहिए
अधिकतर लोगों को पता ही नहीं था की is परिवार ने सगे भाई को हक ना देकर बाहर कर दिया इसका अब पता चला लोगों को
Your comment shows even you don't know anything.. Bhai ne nahi pita ki vasiyat ka mamla hai ye .. open your blinders and try to find out the truth first
Inhone bahar nhi kiya inke dadaji ne hi bahar kar diya kyuki unhone khud hi pitaji par case kar diya
वर्तमान जगमाल है
अपने ही बड़े पापा के अंतिम संस्कार और बैठक में नहीं जाना, कोई बात नहीं भाइयों का आपस का मैटर है लेकिन दर्शन के लिए गेट बंद कर देना उचित नहीं मानते?
महाराणा महेंद्र सिंह जी की संपति ओर ओर उनके अधिकार हड़प ने से कोई आप को महाराणा की पदवी नहीं देता हे महाराणा होने का असली हक महाराणा विश्वराज सिंह जी का अधिकार हे
LSMS sir bss ab hum to kya hi honge aapke liye kal humne dekha aapne aapke bade bhaisheb k sath jo welcome kiya hai patharo se kiya..kash us jagah flowers hote
मेवाड़ राजपरिवार में राजतिलक के बाद पहले धूणी दर्शन और बाद में एकलिंगनाथ के दर्शन किए जाते है
कुवर साहेब मेवाड आप के आप के पिता जी की नही है पुरे मेवाड के ठिकाने हे.उनका
है बडा बेटा होगा उसका होगा.विशवराज सिह जी को पुरी मेवाड का समर्थन
आप ईस भ्रम नही रहे
Tu to farji nikla re lakshyraaj
फर्जी तो नहीं है
गलती huvi है तुमसे ये आपको भी पता है
Hi
Hi
आदमी न पद से बड़ा होता हैं ना पैसा से ना जात ओर धर्म।
मनुष्य बड़ा होता हैं अपने अच्छे काम 7:30 ओर कर्म से।।
Kash abhi bhi inko realizes ho jaaye jo kal inhone kiya
आप कानूनी बातों का सहारा लेकर कभी मेवाड़ महाराणा का पद हासिल नहीं कर सकते हैं मेवाड़ को ठेस अवश्य लगी है आपके व्यवहार से।
सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों का मिलने का वीडियो जो वायरल हो रहा है कितना अच्छा लगता है महाराज कुमार साहब आप रॉयल फैमिली से है
कितनी भी मीठी बाते कर लो लक्ष्यराज जी लेकिन आपको राजपूत समाज कभी माफ नहीं करेगा।
तलवार राजपूत की शान हे ओर आप कह रहे हो की हथियार लेकर के आए वाह लक्ष्यराज सिंह जी वाह आप को पूरा मेवाड़ का इतिहास की जानकारी ही नहीं हे
ये तो स्पष्ट है कि अब आपका वास्तविक चेहरा सामने आ गया अब तक हम जो देखते आए थे वो तो बस एक छलावा था 😂 वास्तव में अब आपको ये बात चुभ रही है कि आप अब तक अपने आप को महाराजकुमार और मेवाड़ के भावी उत्तराधिकारी के रूप में पेश करते थे पर अब आप उस पद पर नहीं बैठ पाएंगे
वो तो कल पूरे मेवाड़ ने देख लिया
आप अपने बड़े पिता के मृत्यु पर बाल भी नहीं बनवाया इससे साफ है कि आपको कोई कष्ट नहीं है
Omg 😮
लक्ष्यराज गलत हैं । महाराणा साहब को दर्शन करने दो ना !! क्या समस्या हैं??
राजपूत के हाथ मे तलवार जरूर होती है पर निहत्ते लोगो और बेकसूर पर नही चली आपने बड़ी आसानी से बोल दिया
नकली नकली ही होता है रटी रटाई बाते है,परंपरानुसार रीति रिवाज के अनुसार आप गलत हो कानून से ऊपर इंसानियत हे सामाजिक रिवाज हैं
Shame, shame, shame! Oh, Look who's talking!
आपने इनको 8घंटा तक रोड पर बिठाया मेवाड़ अधिपति v बड़े पुत्र थे
हमने तो सुना है कि राम राज्य में पिता ने जिसे राज्य दे दिया तो पुत्र ने विरोध नहीं किया पर यहाँ तो पिता की आज्ञा का ऐसा उल्लंघन हो रहा है कि क्या कहूँ? राजपूत ही अपने पिता और पूर्वजों के आदेश का पालन करना भूल गया है ।
दोनों भाई हैं । एक के पास राजनैतिक वर्चस्व व पारिवारिक संपत्ति है और एक के पास पिता और पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत है । दोनों अपनी हद में रहें । और ऐसी विवादित स्थिति में ओहदे पर प्रतिष्ठित बड़े भाई का इतना ग़ैरज़िम्मेदाराना तरीक़ा नहीं होना चाहिए, जबकि क़ानूनी इजाज़त न हो ।
विश्वराज सिंह जी के पास क्या नहीं है? वह विधायक हैं उनकी धर्मपत्नी सांसद हैं फिर थोड़ा कुछ छोटे भाई के पास भी है तो क्या समस्या है, इसमें तो उन्हें खुश ही होना चाहिए । महाराणा आप हैं, विधायक आप हैं, सांसद आप हैं, संपत्तियाँ आपके पास भी हैं फिर कितना लालच है कि मन नहीं भर रहा है? विनम्रता ओढ़ने की चीज़ नहीं है आचरण में होनी चाहिए ।
इतनी बड़ी भीड़ कब उन्मादी हो जाए , मॉब हो जाए किसी को पता है? भीड़ का कोई अनुशासन नहीं होता ।
हज़ारों की हथियार बंद भीड़ दर्शन करने गई है और दीवारों पर चढ़ री है । दरवाज़े तोड़ने का प्रयास कर रही है । ये क्या तरीक़ा है?
जिसे जो भी करना है न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही करना चाहिए ।
निच h बाप बेटा
Vishwaraj singh ji mewar ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤Jai ekling ji
Koi shakti pradarshan nhi tha ye janta ka pyar he maharana ke prati
Jo bethne nahi jaa pae, daah sanskar mai bhi ni gaye unko apni sampatti pyari hai or gyaan bot diya
Visavraj singh ji rajniti ke sahare ladai lad rahe hai.. bjp unko mohra bna degi... Pahle bhi bne they.. kabhi congress kabhi bjp. Or haar bhi gay...
आपको दर्शन के लिए नहीं रोकना चाहिए था अपनी परम्परा के हिसाब से दर्शन कर पधार जाते 🙏