ध्रुव पद जाँच - 1 से 6

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 лют 2025
  • माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए गए नारे ‘’सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास‘’ तथा ‘'कौशल भारत, कुशल भारत‘’ से प्रेरणा लेते हुए "HSG" के संस्थापक चीफ स्काउट श्री श्रीनिवास शर्मा जी द्वारा बनाई गई योजना का भारतवर्ष के शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी की समस्या का समाधान तथा आर्थिक उन्नत्ति प्राप्त करवाने के लिए ऑनलाइन स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यक्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्काउटिंग गाइडिंग के वरिष्ठ विभाग रोवर्स रेंजर्स को प्रशिक्षित करके रोजगार दिलवाने के लिए पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करने जा रहे है जिसमें दो योजनाओं को शामिल किया जा रहा है जिनका नाम है
    "रोवर्स रेंजर्स सर्विस वॉलिंटियर्स परियोजना" तथा "रोवर्स रेंजर्स ट्रेनर्स रोजगार परियोजना"
    इन योजनाओं से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने के लिए (16 वर्ष से अधिक आयु के किशोर युवाओं से 35 वर्ष आयु के वरिष्ठ युवाओं को) "इसगा फाउंडेशन" द्वारा निकाले गए आवेदन पत्र "रोवर्स रेंजर्स ट्रेनर्स तथा सर्विस वॉलिंटियर्स पद" की भर्ती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन करना है आवेदन पत्र का लिंक "इसगा फाउंडेशन" की वेबसाइट तथा जॉब्स के डिस्क्रिप्शन में दर्शाया गया है
    eisga.in/Train....
    उपरोक्त लिंक पर ऑनलाइन जाकर शिक्षित बेरोजगार युवा रोवर्स रेंजर्स "ट्रेनर्स तथा सर्विस वॉलिंटियर्स पद" के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा पंजीकरण होने के बाद प्रत्येक युवक एवं युवतियों को योजनानुसार दिए गए पाठ्यक्रम "प्रवेशिका पद से दक्ष पद" तक ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है।

КОМЕНТАРІ •