चाणक्य ये संस्था या इंसान नही है.. एक मनगढंत कलाकार है...चाणक्य ना कभी हुवा ना चाणक्य है.. ये सब ब्राह्मन की देन है , खुदको सर्वश्रेस्ठ कहलानेकी...जो वो नीच ब्राह्मन करते आ रहे है रामायण महाभारत कालसे.. भारत मे ब्राह्मण और ब्राह्मणवादी खतम करो..जिन्होने हिंदू वो को भगवान मे उलझाये रखा( पुजा पाठ कावड सत्यनारायण पूजा होम नोहवन करो) और खुद ब्राह्मण ३००० सालसे सिर्फ पढाई कर रहे है,, ज्ञान बटोर रहे है.. हिंदू वो सुधरो... ब्राह्मण से मुस्लिम अच्छे है,, मुस्लिम तो एक बार गला काटते है लेकीन ये ब्राह्मण रामायण महाभारत कालसे हिंदू वोका खुन पी रहे है... बुद्ध और आंबेडकर को ये ब्राह्मण तुच्छ समझते है आजभी,,,और ब्राह्मण को साथ देनेवाले है सो-काॅल्ड खूदको उच्च जातीके समझने वाले लोग.. हिंदू वो सुधरो आपके पास वक्त है २०५० तक, बादमे आप सभी हिंदू अल्पसंख्यांक Minority होने वालो हो.. ९०% जजेस ब्राह्मण,, ७०% ब्युरोक्रट ब्राह्मण,, ६०% नेता मिनिस्टर ब्राह्मण,,, तो सुधरो... कुछ साल पहले , अछुत अप्पृश्य औरते स्तन नही ढक सकती थी और ब्राह्मन मजा लुटते थे..टिपु सुलतान ने ये प्रथा बंद की.. ब्राह्मनोने लोगोंको ठगाया, अंधविश्वास फैलाया ५००० हजार सालसे..और खुद कुछ भी ( पूजा पाठ होमहवन सत्यनारायण श्राद्ध पितृपक्ष) नही करते लेकिन लोगोंको चुतीया बनाकर दक्षिणा ऐठते..ऐसे ये ब्राह्मन...सावधान
ऐसा दौर जब इंटरव्यू लेते समय एंकर खुद वक्ता बनने लगता है, नित्यानंद जी की सुनने की व इंटरव्यू लेने की शैली शानदार लगी। चंद्रप्रकाश जी का क्या ही कहना, आप तो लाजवाब हैं।
मैंने चाणक्य देखा है और जिस प्रकार चाणक्य के जीवन ने मुझे अंदर से आत्मचिंतन करने के लिए प्रेरित किया मेरे पास शब्द नहीं है । आपके द्वारा चाणक्य का ऐसा अद्भुत रूप देखने को मिलता है शायद किसी अन्य के द्वारा निभाए गए चाणक्य में वह रूप देखने को नहीं मिलता है । भाषा शैली और वाक्पटुता दोनों अतुलनीय। मै अभी एक विद्यार्थी हूँ और चाणक्य के रूप में आप को देख ऐसा लगता है कि जैसे उनके रूप में आप ही हमारे शिक्षक हैं और हम आपके विद्यार्थियों के भांति इस भारत भारती और हर जन को राष्ट्रभक्ति की विचारधारा से ओत प्रोत करने को तत्पर हैं । आप हमें अपना क्षरांगरव और निपुणक समझें क्योंकि जितनी अनिवार्यता इस देश में चंद्रगुप्त की है उतनी ही इन दोनों की । प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
डाक्टर द्विवेदी साहेब , आपका उद्बोधन से अभिभूत व यथास्थिति की स्वीकारोक्ति हेतु साधुवाद ! सफलता हेतु,दर्शकों की स्वीकार्यता अपरिहार्य व रूझान जानना नितांत आवश्यक आवश्यक ! आपका श्रमसाध्य कार्य अतुलनीय ! मां भारती की कृपा हमेशा बनी रहे , जय जय राम !
@@FrustratedCommoner मान्यवर, आपकी सराहना के लिए धन्यवाद. किसी का एक वाक्य कभी भी उसके ज्ञान का मानक नहीं माना जा सकता. किसी भी चर्चा का उद्देश्य अपने विचारों को आसानी से सुलभ भाषा में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है न कि जटिल भाषा का प्रयोग करके उनमें बाधा डालना। इस चर्चा में आपने सुना होगा कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने द्विवेदी जी की असाधारण विद्वता की प्रशंसा की है। अत: ऐसे असाधारण व्यक्तित्व की भाषा की शुद्धता पर टिप्पणी करना (क्षमा करें श्रीमान) अशोभनीय एवं अपराध के समान है। आशा है आप इसे अन्यथा नहीं लेंगे।
चन्द्र प्रकाश जी आपके चाणक्य धारावाहिक का मैं प्रसंसक हूँ पर आपने सभी भारतीयों पर हृदय संघात किया है. आपसे पृथ्वीराज पर सहमत नही हूं. नित्यानंद जी आप विशुद्ध हिन्दी मे ही संवाद लिखें. हम सभी आपके साथ हैं.
महारिषी चाणक्य पर बना हुआ धारावाहिक बड़े चाव से देखा मैंने।बहुत अच्छा लगता था देखना। संघ का छोटा सा कार्यकर्ता था तब। बहुत मन करता था इस धारावाहिक को बार बार देखना। कोरोना के दौर में ढूंढा तो पता चला कि यह सारे एपिसोड्स यू ट्यूब पर हैं। दिल बाग बाग हो गया, जी भर कर देखा । सारे एपिसोड्स दो दो बार देखे । डॉक्टर साहब ने बहुत ही सहज रूप से महर्षि चाणक्य का रोल किया।
Arre kya baat hai. Wo jawani hi kya Jo left liberal na ho. I think we all were to an extent rebels without causes.....and then we changed in r late 30s and 40s 😂
Brahmad dharam jisse aaj hum Hindu dharam bolte usse koi target nhi krta lekin agar history se ched chad krne ki koshish kroge to hum jawab zaroor denge......brahamd dharam now ( hindu dharam) aya bas 1200 saal pehle shankarachary se , bol skte islam ke baad aya
विडंबना यह की , अचानक हर प्लेटफार्म पर डॉक्टर साहब दिख रहे हैं, पृथ्वीराज के बाद , वर्ना एक भी जगह नहीं थे।। ज्ञानी को भी आधार आज की चमक दमक का भाग बनने के बाद ही मिल रहा है। अच्छी बात यह की उनके ज्ञान की चर्चा और सम्मान हो रहा ।।
चाणक्य एक अविस्मरणीय कृति है। अनेकानेक बार देखने के उपरान्त भी मन नहीं भरता । यह साक्षात्कार भी ऐसा ही है, मन नहीं भरता । इतने सक्षम , समर्पित एवम् कर्मठ लोग जीवन में ज्ञान का सन्चार इस प्रकार करते हैं , जैसे फूल की सुगन्ध वायु में अदृश्य होते हुए भी अपना उद्देश्य पूर्ण करती है। साधुवाद दोनों ही महानुभावों को।
Mark my words, this channel and Nityananda ji are going to be the next big thing. My best wishes are with you. Your guest is also highly intellectual and respected person. Good wishes for him too.
आखिरकार 53 मिनट में पहुंचते पहुंचते मेरी आंखों से अश्रुपात होने लगा धन्य है श्री नित्यानंद मिश्रा जी और धन्य है श्री डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी। इतना सुंदर पॉडकास्ट सुनने को मिलता है नहीं है। मुझे लग रहा है की दुनिया अब एक नई तरीके की विचारधारा को सुनने का आदि होती जा रही। भगवान करे इस चैनल के 100 अरब+ सब्सक्राइबर हो जाए।
ये अद्भुद संयोग ही है कि अभी 3 दिवस पूर्व ही मैने द्विवेदी जी का चाणक्य सीरियल यूट्यूब पर देखना शुरू किया था, और मेरे समक्ष उनका साक्षात्कार वीडियो आ गया, जिससे मुझे उनके विचार पुनः सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इतिहास को हमारे समक्ष इतनी सहजता से प्रस्तुत करने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🏻
समाज भी वही भाषा सुनने समझने लगता है जो उसे नटी प्रतिदिन सुनाई जाती है। इसलिये ballowood/ समाचार पत्र/ TV समाचार माध्यम इत्यादि का उर्दुकरण ही समाज की निम्न बाजारू हिंदी के लिये उत्तरदायी है।
52:08 यह मैं भी मानता हूँ कि यह कोई दिव्य भगवद प्रेरणा ही थी जो उस समय रामायण, महाभरत और चाणक्य धारावाहिक बने। जो हिंदुओ की जागृति और एकता में एक कारण बने। तब बाबरी ढांचा गिरा और आज राम मंदिर जो बना उसमें रामानन्द सागरजी, बी. आर. चोपराजी और चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का भी बहुत बड़ा योगदान उनके सीरियल्स का है।
चाणक्य को मैंने कॉलेज में देखा था।बाद में मेरे बच्चों ने भी दसवीं बारहवी की उम्र में रुचि से देखा।और आज भी आप चाणक्य हैं मेरे लिए।इस टाइमलेस सीरियल को फिर से देखना अच्छा लगता है।
आप दोनो महानुभाव को एक मंच पर ऐसे वार्तालाप करते देख और आप दोनों के मन में एक दूसरे के लिए जो प्रेम है वह साफ साफ दिख रहा है, आत्मा आनंद विभोर हो उठा, आप दोनो विशिष्ट जनों का आभार। नमो वह:।
चंद्रप्रकाशजी, जब भी हम आचार्य चाणक्य का स्मरण करतें है तो मात्र आप ही हमारे समक्ष उपस्थित हो जाते है। आपने उचित कहा की हम युग प्रयाण करते है,आप अवश्य उस युग में रहे होंगे ।हम बहुत भाग्यशाली है जो आपने आज के काल में हमे उस युग का अनुभव कराया! 🙏🌹
इस चर्चा को सुनने के पश्चात मेंने चाणक्य चलचित्र देखना प्रारंभ किया । 19 खण्ड देखने के पश्चात ये महसूस हो रहा है कि आज भी हमारी चुनौतियाँ लगभग एक सभ्यता के रूप में वही है जो 2400 वर्ष पहले थी। पर आज चाणक्य नहीं है। हमारे विश्वविद्यालय व शिक्षक आत्म ग्लानि से ग्रसित है। सत्ता पर हक़दारी है, राष्ट्र के प्रति कोई प्रतिबद्धता नही। लोकतंत्र में राजनीति का अर्थ सत्ता प्राप्ति व सत्ता से चिपके रहने के लिए कुछ भी करने की स्वतंत्रता समझा जाता है ।
I am writing to share that there was a time during 2011-2012 when i finally got hold of my own earned money , active internet and my own laptop and one of the earliest downloads among the likes of Mahabharat and 24 was Chaanakya also. Though I used to be frustrated with the poor video quality, yet I realized that there was some reason no one dared remake Chaanakya and started Appreciating the original works of Dr. Chandraprakash Dwivedi ji. Saadhuwad and many thanks to Dr. Dwivedi ji ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी आपके लगभग सभी चित्रपट व धारावाहिक अत्यंत उत्कृष्ट है जिसमें से चाणक्य, सुराज्य संहिता और उपनिषद गंगा मेरे मनपसंद धारावाहिक है किंतु आपके सम्राट पृथ्वीराज चित्रपट से हम बहुत निराश हुए विशेषकर आपने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में अक्षय कुमार को क्यों लिया, बहुत आशाएं थीं सम्राट पृथ्वीराज चित्रपट से लेकिन सब धूल हो गई
चाणक्य धारावाहिक में आज भी देखता हूं l भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे उत्कृष्ठ धारावाहिक है l द्विवेदी जी से बहुत आशा थी कुछ और ऐसा करें परंतु पृथ्वीराज जैसी film देखकर निराशा हुई l बॉलीवुड ने इन्हे भी नहीं छोड़ा l आशा है फिर कुछ अच्छा करेंगे l
हमारे स्कूल के दिनों में आपने चाणक्य बनाके हमपर आपने बहुत बड़ा उपकार किए है। नहीं तो एजुकेशन सिस्टम तो कुछ और को ग्लोरिफाय करके ओही हमारा इतिहास है ऐसाही बता रहे थे। धन्यवाद,🙏🙏🇮🇳
Sir Chanakya mera favorite serial hai. Bahut chota interview tha. Per kya interview tha, bahut acha laga, laga ki kisi vidvaan vyakti ko dil se bolte hue suna. Bahut bahut dhanyavaad aapka.
डाक्टर चन्द्र प्रकाश जी विशेष रूप से चाणक्य सीरीयल के माध्यम से चर्चा में आए थे। जो आज भी स्मृति में है। आज पुनः उन्हें सुन कर सुखद अनुभूति हुई। चैनल का साभार।
जय मां भारती , आप को बहुत बहुत बधाई आप ने जो कार्य किया में आप का किन शब्दों में आभार प्रकट करूँ मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं आज पुनः आचार्य चाणक्य के विचारों को चाणक्य सिरियल को संपूर्ण भारत वर्ष में फिर से प्रसारित किया जाना चाहिए जिससे अखंड संस्कृति और भी अखंड हो जाए 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
भोपाल में चंद्र प्रकाश जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिनसे मैने पूछा कि आप दोबारा चाणक्य क्यों नहीं किया तो उन्होंने बताया कि इसमें बहुत एनर्जी लेवल पर जाना पड़ता है जो बेहद कठिन है बहुत सुन्दर ढंग से बात करते हैं ❤🎉
DR CHANDRA PRAKASH DWIVEDI MADE REALLY GREAT 👍 PROGRAMS THOSE DOORDARSHAN DAYS. HIS UPANISHAD GANGA AND CHANKYA ARE MY MOST FAVORITE 😍. 😊😊🙏🙏🙏🙏 JAI SREE RAM 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🕉🕉
Extraordinarily acting thi chanakya ki Mai kabhi bhul nahi sakta , unke dilog our delivery mind-blowing thi aaj bhi unki chhap man mastishk pe chhai Hui hai 🙏aur aak bar vapis chanakya ko banaiye part 2
The way Dr. Chandraprakash casted Chanakya was mesmerizing. While watching him we went to that era.. Earlier we didn't know about such marvelous & incredible actor. His dialogues and expressions & voice were really amazing...We would love to see him again & again.. Wonderful experience...
नित्यानंदजी बहुत धन्यवाद।🙏 चंद्रप्रकाश जी आप हमारे आदरणीय है और रहेंगे हमेशा,आप की विशुध्ध वाणी और विचारों ने हमे भारत को और अपनी संस्कृति को नए दृष्टिकोण से देखना सिखाया है! *जय भारत!* 🇮🇳🙏🌹
सर चाणक्य सिरीयल का मुझ पे बहुत बडा प्रभाव है. मै बहुत भाग्यशली हू कि मुझे ए सब देखने का लाभ मिला आपका बहुत धन्यवाद. उपनिषाद गंगा कही मिलता नही सर पुरा इसका खेद है
चाणक्य के बाद अगर इस देश को किसी ने जोड़ा है तो वो है सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं..ये बात मुझे चाणक्य सीरियल देखने के बाद महसुस हुई है। में इस सीरियल को 16-09-2024 से देखना शुरू किया है..चाणक्य नीति की आज के समय में भारत को बहुत जरूरत है..धन्य है ऐसे सच्चे कलाकार जिन्होनें ऐसे महान आचार्य की जीवन गाथा को हमारे सामने प्रस्तुत किया...
आपको नमन चंद्रप्रकाश जी, आपके माध्यम से उपनिषद गंगा देख कर पुनः उपनिषदों को पड़ने की उत्सुकता हुईं आज Indian Knowledge System से जुड़ कर अपने गौरवमयी ज्ञान गंगा के तट पर पहुँच गया हूँ।
Nithyananda Misra Garu, We are from AndhraPradesh, I made my mother listen to this discussion today. My mother was a big fan of Chanakya at that time. She was very happy and nostalgic about the topic of discussion of this episode. Thank you so much for this episode. Chanakya is the serial I downloaded and watched again when we first bought a 4k TV into our home. Thank you once again and best wishes from us... Namaskaram
आदरणीय श्री चन्द्र प्रकाश द्विवेदी जी का यह साक्षात्कार अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने चाणक्य धारावाहिक बना कर भारतीय सनातन संस्कृति का अनन्य उपकार किया।।हम उनकी विध्दता को प्रणाम करते हैं और उनकी सफलता एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।
नित्यानंद जी आपसे अनुरोध हैं की आप यह बात श्री चंद्रप्रकाश जी तक पहुंचाये की वह वीर सावरकर जी के जीवनपट पर एक धारवाहिक बनाएँ!..इस विशेष को वह ही न्याय दिला सकते हैं.
Etni sudh Hindi me likhi gayi dharabahik Chanakya ka pat katha aur uske Patra ko sunte aur dekhte rahni ki eksksha per kutaraghat ki gayi ek anaiy purn nirnay tha.Agraj hai ki ese for se dikhaya Jay .Dhanyabad
Yaha dekh kar ati anand ki anubhuti hoti hai k hamare desh mei aaj bhi aese vyakti upasthit hai jo itni pavitra aur shudh hindi bhasha ka prayog karte hai. Shudh hindi bolne aur sunne ka anand hi aloukik hai aur in dono mahanubhavo ke mukh se apni bhasha sun kar man prafullit ho jata hai. Aapka bahut bahut aabhaar!
dwivediji maine chankya ki ek ek malika do do ya tin bar dekhi hai ..bahot hi ucch vichar aur bharatvarsh me chanaky ka itana bada yogadan tab pata chala jab ye malika dekhi ..dhanywad sirji 🙏🏼🙏🏼
चाणक्य को जीवंत करने वाले, श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का हार्दिक अभिनन्दन। चाणक्य धारावाहिक जब टीवी पर आया, उस समय मैं शालेय विधार्थी था। फिर भी थोड़ा थोड़ा याद था, परंतु हाल ही में मेरे एक मित्र ने चाणक्य धारावाहिक के कुछ एपिसोड भेजे, जो मैने देखे और उसके बाद तो पूरे एपिसोड देखे। बहुत परिश्रम से, अध्ययन से, काफी बारीकियों से चाणक्य सीरियल का निर्माण हुआ था। सभी एक्टर्स ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी। वस्त्र आभूषण, वास्तु, पाटलिपुत्र नगर की गलियां, सभी अति उत्तम था। पूरे एपिसोड देखने के बाद जब इस बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा हुई तो डॉक्टर साहब का यह इंटरव्यू दिखा। इंटरव्यू बहुत बढ़िया हुआ, जिसमे बहुत सी इंटरेस्टिंग बातें पता चली। एक विनंती है कि जैसा डॉक्टर साहब ने बताया कुल एपिसोड 52 बने थे, पर प्रसारित सिर्फ 47 हुए। क्या अप्रसारित 5 एपिसोड आज हमें मिल सकते हैं? ताकि चाणक्य सीरियल के बारे में एक पूर्णता का भाव प्राप्त हो सके। बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्कार।
नित्यानंद जी आपको प्रणाम। इस व्यक्ति से आप जितनी बार आपका मिलना हो हम उतनी बार हम इनको देखना चाहते हैं । इनको और इनके काम को लेकर भूख हमेशा रहने वाली है।🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अद्भुत। दो प्रतिभाशाली व्यक्तियों को संवाद सुनने को मिला। इसलिए धन्यवाद नित्यानंदजी। बाल्यवस्था में चाणक्य देखा था। पुन: कई वर्षों बाद लोकडाउन के समय देखा। वो भी दो बार। आखों में आसू आ जाते थे। उपनिषद गंगा भी देखती रहती हूं। पहले से भारतीय संस्कृति मेरा पसंदीदा विषय रहा है।संस्कृत में samv वार्तालाप सीख रही हूं। धन्यवाद, द्विवेदीजी।🙏🙏 धन्यवाद नित्यानंदजी।🙏🙏🙏🙏
आपका इन्टरव्यू सुन एवं देखकर आनन्द की अनुभूति हुई।भारतीय संस्कृति को पुनःचाणक्य के रुप में स्थापित करने के लिये शत शत प्रणाम। राम लला के कृपा पात्र सदा बने रहे। जयं भारत 🎉🎉🎉🎉
आपकी विद्वता से आचार्य चाणक्य जीवंत हो उठे। इस धारावाहिक में मुझे कुछ भी गलत नहीं लगा और उत्कृष्टता के पैमाने पर मील का पत्थर है। आशा और विश्वास है कि सनातन सभ्यता को पुनर्स्थापित करने के लिए आपका योगदान अनवरत जारी रहेगा । ❤️🌹🙏🚩
श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी, साहेब , मैं आपका बहुत आदर करता हु । आपकी धारावाहिक के माध्यम से ही मैं समझ पाया हू की चाणाक्य इस देश की क्या हस्ती थी और इस देश के लिए उनकी क्या भूमिका थी। सर यह देश हमेशा आपका और आपकी धारावाहिक और चाणक्य का भी आभारी रहेंगा, धन्यवाद ❤
द्विवेदी जी चाणक्य सीरियल में आचार्य चाणक्य को जीवित कर दिया। अदभुत अभिनय।
चाणक्य ये संस्था या इंसान नही है.. एक मनगढंत कलाकार है...चाणक्य ना कभी हुवा ना चाणक्य है..
ये सब ब्राह्मन की देन है , खुदको सर्वश्रेस्ठ कहलानेकी...जो वो नीच ब्राह्मन करते आ रहे है रामायण महाभारत कालसे..
भारत मे ब्राह्मण और ब्राह्मणवादी खतम करो..जिन्होने हिंदू वो को भगवान मे उलझाये रखा( पुजा पाठ कावड सत्यनारायण पूजा होम नोहवन करो) और खुद ब्राह्मण ३००० सालसे सिर्फ पढाई कर रहे है,, ज्ञान बटोर रहे है..
हिंदू वो सुधरो... ब्राह्मण से मुस्लिम अच्छे है,, मुस्लिम तो एक बार गला काटते है लेकीन ये ब्राह्मण रामायण महाभारत कालसे हिंदू वोका खुन पी रहे है...
बुद्ध और आंबेडकर को ये ब्राह्मण तुच्छ समझते है आजभी,,,और ब्राह्मण को साथ देनेवाले है सो-काॅल्ड खूदको उच्च जातीके समझने वाले लोग..
हिंदू वो सुधरो आपके पास वक्त है २०५० तक, बादमे आप सभी हिंदू अल्पसंख्यांक Minority होने वालो हो..
९०% जजेस ब्राह्मण,, ७०% ब्युरोक्रट ब्राह्मण,, ६०% नेता मिनिस्टर ब्राह्मण,,, तो सुधरो...
कुछ साल पहले , अछुत अप्पृश्य औरते स्तन नही ढक सकती थी और ब्राह्मन मजा लुटते थे..टिपु सुलतान ने ये प्रथा बंद की..
ब्राह्मनोने लोगोंको ठगाया, अंधविश्वास फैलाया ५००० हजार सालसे..और खुद कुछ भी ( पूजा पाठ होमहवन सत्यनारायण श्राद्ध पितृपक्ष) नही करते लेकिन लोगोंको चुतीया बनाकर दक्षिणा ऐठते..ऐसे ये ब्राह्मन...सावधान
Pranam pujanea sat sat namanje sada Ishawarse aapko aasirbad mealea
Absolutely Right 👍
*शिक्षक साधारण नहीं होता, धनानंद।*
*प्रलय व निर्माण दोनो उसके गोद में खेलते हैं।।*
Ye kaun hai be faltu spiderman Batman 😂😂😂
@@Kumarsharma5954 ?
@@Kumarsharma5954 Chanakya series ke 1st episode ki line hai jo Chanakya ne Nanda Empire ke shaashak (Dhan-anand) ko kaha tha...
@@arnavgautam319 nanda empire history hai,,, ye chanakya naam ka koi admi paida nhi hua itihas me
Amazing.. we still watch Chanakya Serial
ऐसा दौर जब इंटरव्यू लेते समय एंकर खुद वक्ता बनने लगता है, नित्यानंद जी की सुनने की व इंटरव्यू लेने की शैली शानदार लगी। चंद्रप्रकाश जी का क्या ही कहना, आप तो लाजवाब हैं।
चाणक्य जैसी कालजयी कृति के महान निर्माता एवं सहज abhineta को कोटि कोटि नमन l
मैंने चाणक्य देखा है और जिस प्रकार चाणक्य के जीवन ने मुझे अंदर से आत्मचिंतन करने के लिए प्रेरित किया मेरे पास शब्द नहीं है । आपके द्वारा चाणक्य का ऐसा अद्भुत रूप देखने को मिलता है शायद किसी अन्य के द्वारा निभाए गए चाणक्य में वह रूप देखने को नहीं मिलता है । भाषा शैली और वाक्पटुता दोनों अतुलनीय। मै अभी एक विद्यार्थी हूँ और चाणक्य के रूप में आप को देख ऐसा लगता है कि जैसे उनके रूप में आप ही हमारे शिक्षक हैं और हम आपके विद्यार्थियों के भांति इस भारत भारती और हर जन को राष्ट्रभक्ति की विचारधारा से ओत प्रोत करने को तत्पर हैं ।
आप हमें अपना क्षरांगरव और निपुणक समझें क्योंकि जितनी अनिवार्यता इस देश में चंद्रगुप्त की है उतनी ही इन दोनों की । प्रणाम 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इन ज्वलंत प्रकाश स्तंभों को अपने हृत्तल में सदा के लिए स्थापित कर लो।
ये जीवन के वक्राकार मार्ग में पाथेय की भूमिका निभाएंगे।
जय महाकाल
Bharat agar ek byakti hota to wo chanakya hota
मैं ४ वर्ष का था जब दूरदर्शन पर चाणक्य आता था। उस समय का तो याद नहीं, परंतु २०१३ में यूट्यूब पर देखा। अविस्मरणीय।
Konse chennal par bhai sahab
Chankya official
चाणक्य सीरल से हिन्दू यूवा में बहुत ही जागरूक हुआ है उस समय युवा नोजवानों ने सिर मुडवाना व चोटी रखने का चलन हो गया था
जय हो श्री चन्द्र प्रकाश जी
अखबार में आलोचना होना भी अच्छी बात है। सब के हृदय को टटोलने का कार्य किया।
Akhbar ❌ suchna Patra ✔️
काश यह पॉडकास्ट लंबा होता। द्विवेदी जी का वार्तालाप इतना रोचक था कि समय कैसे बीत गया , पता ही नहीं चला । आप दोनों का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद
डाक्टर द्विवेदी साहेब , आपका उद्बोधन से अभिभूत व यथास्थिति की स्वीकारोक्ति हेतु साधुवाद ! सफलता हेतु,दर्शकों की स्वीकार्यता अपरिहार्य व रूझान जानना नितांत आवश्यक आवश्यक ! आपका श्रमसाध्य कार्य अतुलनीय ! मां भारती की कृपा हमेशा बनी रहे , जय जय राम !
विलक्षण एवं सत्य वृतांतो के साथ, एक अविस्मरणीय चर्चा। आप दोनों का ह्रदय से आभार।
Your Hindi is more shuddh than Dwivedi ji.
@@FrustratedCommoner मान्यवर, आपकी सराहना के लिए धन्यवाद. किसी का एक वाक्य कभी भी उसके ज्ञान का मानक नहीं माना जा सकता. किसी भी चर्चा का उद्देश्य अपने विचारों को आसानी से सुलभ भाषा में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है न कि जटिल भाषा का प्रयोग करके उनमें बाधा डालना। इस चर्चा में आपने सुना होगा कि विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने द्विवेदी जी की असाधारण विद्वता की प्रशंसा की है। अत: ऐसे असाधारण व्यक्तित्व की भाषा की शुद्धता पर टिप्पणी करना (क्षमा करें श्रीमान) अशोभनीय एवं अपराध के समान है। आशा है आप इसे अन्यथा नहीं लेंगे।
चन्द्र प्रकाश जी आपके चाणक्य धारावाहिक का मैं प्रसंसक हूँ पर आपने सभी भारतीयों पर हृदय संघात किया है. आपसे पृथ्वीराज पर सहमत नही हूं. नित्यानंद जी आप विशुद्ध हिन्दी मे ही संवाद लिखें. हम सभी आपके साथ हैं.
महारिषी चाणक्य पर बना हुआ धारावाहिक बड़े चाव से देखा मैंने।बहुत अच्छा लगता था देखना। संघ का छोटा सा कार्यकर्ता था तब। बहुत मन करता था इस धारावाहिक को बार बार देखना। कोरोना के दौर में ढूंढा तो पता चला कि यह सारे एपिसोड्स यू ट्यूब पर हैं। दिल बाग बाग हो गया, जी भर कर देखा ।
सारे एपिसोड्स दो दो बार देखे । डॉक्टर साहब ने बहुत ही सहज रूप से महर्षि चाणक्य का रोल किया।
చంద్రప్రకాశ్ ద్వివేది గారు తన అనుభవాల ద్వారా భారతీయ రాజకీయ ముఖచిత్రం ఎలా మారిందో హృద్యంగా వివరించారు. నిత్యానంద మిశ్రా గారికి ధన్యవాదాలు🙏
Truly nostalgic ....watched Chanakya during our childhood....proud of Dwivediji....proud of you Mishraji...proud to be an Indian...
In College, I was Secular, had leftist friends. Then I saw They all targeted Hindu religion only....then I changed!!!
Same with me
Totally relate to the same situation
Arre kya baat hai. Wo jawani hi kya Jo left liberal na ho. I think we all were to an extent rebels without causes.....and then we changed in r late 30s and 40s 😂
Brahmad dharam jisse aaj hum Hindu dharam bolte usse koi target nhi krta lekin agar history se ched chad krne ki koshish kroge to hum jawab zaroor denge......brahamd dharam now ( hindu dharam) aya bas 1200 saal pehle shankarachary se , bol skte islam ke baad aya
Kabhi hum bhi secular the
हिंदी की महानता मेरी बेहद छोटी सी समझ में , केवल 2 ही व्यक्ति देश को समझा पाए हैं 1 स्वयम Dr. Dwivedi और आज Dr. Kumar vishvas . दोनो को कोटि कोटि नमन।
Chhoti samjah hai tumhari.....sahi pakd3 ho😂
आपका बहुत आभारी हु की आपने इस महान व्यक्ति का साक्षातकार लिया। चाणक्य और उपनिषद को पुरा भारत याद रखेगा।
What a good listner Nityanand ji is! No interruption, no interrogation! Allowed whole floor to Dwivedi ji!
Excellant observation
विडंबना यह की , अचानक हर प्लेटफार्म पर डॉक्टर साहब दिख रहे हैं, पृथ्वीराज के बाद , वर्ना एक भी जगह नहीं थे।। ज्ञानी को भी आधार आज की चमक दमक का भाग बनने के बाद ही मिल रहा है।
अच्छी बात यह की उनके ज्ञान की चर्चा और सम्मान हो रहा ।।
चाणक्य एक अविस्मरणीय कृति है। अनेकानेक बार देखने के उपरान्त भी मन नहीं भरता । यह साक्षात्कार भी ऐसा ही है, मन नहीं भरता । इतने सक्षम , समर्पित एवम् कर्मठ लोग जीवन में ज्ञान का सन्चार इस प्रकार करते हैं , जैसे फूल की सुगन्ध वायु में अदृश्य होते हुए भी अपना उद्देश्य पूर्ण करती है।
साधुवाद दोनों ही महानुभावों को।
चाणक्य के एक एक पात्र का अभिनय उत्तम था और उनमें भी श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का अभिनय अद्वितीय था। ✨
मैं जितना जनता उपनिषद गंगा आध्यात्मिक धारावाहिक भी चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी की भूमिका थी उस पर सवाल भी करना चाहिए था। पर आनंद आ गया 🙏🏻
Yes he made it
बहुत सुंदर, आज साक्षात आदरणीय, पूजनीय आचार्य चाणक्य को देखने सुनने का अवसर मिला। नित्यानंद जी को सादर प्रणाम।
Mark my words, this channel and Nityananda ji are going to be the next big thing. My best wishes are with you. Your guest is also highly intellectual and respected person. Good wishes for him too.
परन्तु इस स्थान पर आप म्लेच्छ भाषा का प्रयोग न करें,यह स्थान संस्कृतनिष्ठ हिंदी हेतु है।
मैंने लोकडाऊन में चाणक्य देखा था तब से लेकर आज तक यह मेरा पसंदीदा show है।
मुझे इतनी शुद्ध हिंदी बहुत अच्छी लगती है। सीरियल 'चाणक्य' की हिंदी तो बहुत अच्छा लगता है
Rajeev Ranjan Prasad ,,.... इस चैनल की हिंदी सुनिये आतमा तृप्त हो जायेगी
सिरियल मालिका शृंखला
जब किसी राष्ट्र की चेतना जागने का समय आता है तो ये सब आरंभ होने लगता हैं 🙏
बहुत बहुत आभार
आखिरकार 53 मिनट में पहुंचते पहुंचते मेरी आंखों से अश्रुपात होने लगा धन्य है श्री नित्यानंद मिश्रा जी और धन्य है श्री डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी।
इतना सुंदर पॉडकास्ट सुनने को मिलता है नहीं है।
मुझे लग रहा है की दुनिया अब एक नई तरीके की विचारधारा को सुनने का आदि होती जा रही।
भगवान करे इस चैनल के 100 अरब+ सब्सक्राइबर हो जाए।
ज़रूर - अवश्य
आसान - सरल
मुश्किल - कठिन
तैयार - सज्ज
ठीक -उचित
Rajeev Ranjan Prasad ,,.... इस चैनल की हिंदी सुनिये आतमा तृप्त हो जायेगी
मुश्किल जटिल
@@thakurshouryapratapsingh3506तैयार सिद्ध
ये अद्भुद संयोग ही है कि अभी 3 दिवस पूर्व ही मैने द्विवेदी जी का चाणक्य सीरियल यूट्यूब पर देखना शुरू किया था, और मेरे समक्ष उनका साक्षात्कार वीडियो आ गया, जिससे मुझे उनके विचार पुनः सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इतिहास को हमारे समक्ष इतनी सहजता से प्रस्तुत करने के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🏻
मै तो शुद्ध हिन्दी सुनने आता हूं। 😅
मै संस्कृत शब्द सुनने आता हूं
Mere mann ki baat boli apne.. koi bolta he nai ab is tarah..
@@thevinayak1866 संस्कृत के तो कम ही मिलेंगे।
मैं भी शुद्ध संस्कृतनिष्ठ हिंदी सुनने अथवा सीखने आता हूं 💪
mai bhi, lol
समाज भी वही भाषा सुनने समझने लगता है जो उसे नटी प्रतिदिन सुनाई जाती है। इसलिये ballowood/ समाचार पत्र/ TV समाचार माध्यम इत्यादि का उर्दुकरण ही समाज की निम्न बाजारू हिंदी के लिये उत्तरदायी है।
52:08 यह मैं भी मानता हूँ कि यह कोई दिव्य भगवद प्रेरणा ही थी जो उस समय रामायण, महाभरत और चाणक्य धारावाहिक बने। जो हिंदुओ की जागृति और एकता में एक कारण बने।
तब बाबरी ढांचा गिरा और आज राम मंदिर जो बना उसमें रामानन्द सागरजी, बी. आर. चोपराजी और चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का भी बहुत बड़ा योगदान उनके सीरियल्स का है।
True 🚩
Became fan of Dividi sir after watching Upanishad Ganga..Amazing series of 52 episodes literally changed my life.
चाणक्य को मैंने कॉलेज में देखा था।बाद में मेरे बच्चों ने भी दसवीं बारहवी की उम्र में रुचि से देखा।और आज भी आप चाणक्य हैं मेरे लिए।इस टाइमलेस सीरियल को फिर से देखना अच्छा लगता है।
आप दोनो महानुभाव को एक मंच पर ऐसे वार्तालाप करते देख और आप दोनों के मन में एक दूसरे के लिए जो प्रेम है वह साफ साफ दिख रहा है, आत्मा आनंद विभोर हो उठा, आप दोनो विशिष्ट जनों का आभार।
नमो वह:।
चंद्रप्रकाशजी, जब भी हम आचार्य चाणक्य का स्मरण करतें है तो मात्र आप ही हमारे समक्ष उपस्थित हो जाते है।
आपने उचित कहा की हम युग प्रयाण करते है,आप अवश्य उस युग में रहे होंगे ।हम बहुत भाग्यशाली है जो आपने आज के काल में हमे उस युग का अनुभव कराया!
🙏🌹
इस चर्चा को सुनने के पश्चात मेंने चाणक्य चलचित्र देखना प्रारंभ किया । 19 खण्ड देखने के पश्चात ये महसूस हो रहा है कि आज भी हमारी चुनौतियाँ लगभग एक सभ्यता के रूप में वही है जो 2400 वर्ष पहले थी। पर आज चाणक्य नहीं है। हमारे विश्वविद्यालय व शिक्षक आत्म ग्लानि से ग्रसित है। सत्ता पर हक़दारी है, राष्ट्र के प्रति कोई प्रतिबद्धता नही। लोकतंत्र में राजनीति का अर्थ सत्ता प्राप्ति व सत्ता से चिपके रहने के लिए कुछ भी करने की स्वतंत्रता समझा जाता है ।
Chankya jibit he bas apne aap chankya ji ke bichar dhara ko apne andar unmelit kijiye,
डा०चन्द्रप्रकाश को सुनना अपने में ही एक अनुभव है। नतमस्तक हो जाती हुं। धन्यवाद 🙏💐
I am writing to share that there was a time during 2011-2012 when i finally got hold of my own earned money , active internet and my own laptop and one of the earliest downloads among the likes of Mahabharat and 24 was Chaanakya also. Though I used to be frustrated with the poor video quality, yet I realized that there was some reason no one dared remake Chaanakya and started Appreciating the original works of Dr. Chandraprakash Dwivedi ji.
Saadhuwad and many thanks to Dr. Dwivedi ji ❤❤❤❤❤❤❤❤❤
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी आपके लगभग सभी चित्रपट व धारावाहिक अत्यंत उत्कृष्ट है जिसमें से चाणक्य, सुराज्य संहिता और उपनिषद गंगा मेरे मनपसंद धारावाहिक है किंतु आपके सम्राट पृथ्वीराज चित्रपट से हम बहुत निराश हुए विशेषकर आपने पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में अक्षय कुमार को क्यों लिया, बहुत आशाएं थीं सम्राट पृथ्वीराज चित्रपट से लेकिन सब धूल हो गई
I'm extremely happy and thankful to see Dr. Chandraprakash Dwivedi ji, whom I saw only in Chanakya TV serial as a kid.
Thanks a lot Nityananda ji.
चाणक्य धारावाहिक में आज भी देखता हूं l भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे उत्कृष्ठ धारावाहिक है l द्विवेदी जी से बहुत आशा थी कुछ और ऐसा करें परंतु पृथ्वीराज जैसी film देखकर निराशा हुई l बॉलीवुड ने इन्हे भी नहीं छोड़ा l आशा है फिर कुछ अच्छा करेंगे l
हमारे स्कूल के दिनों में आपने चाणक्य बनाके हमपर आपने बहुत बड़ा उपकार किए है। नहीं तो एजुकेशन सिस्टम तो कुछ और को ग्लोरिफाय करके ओही हमारा इतिहास है ऐसाही बता रहे थे।
धन्यवाद,🙏🙏🇮🇳
सर्वश्रेष्ठ धारावाहिकों में से एक,भारतीय नायकों का अनुकरणीय और प्रेरक स्मरण.द्विवेदी जी का आभार और धन्यवाद.विजय सिन्हा
Sir Chanakya mera favorite serial hai. Bahut chota interview tha. Per kya interview tha, bahut acha laga, laga ki kisi vidvaan vyakti ko dil se bolte hue suna. Bahut bahut dhanyavaad aapka.
डाक्टर चन्द्र प्रकाश जी विशेष रूप से चाणक्य सीरीयल के माध्यम से चर्चा में आए थे। जो आज भी स्मृति में है। आज पुनः उन्हें सुन कर सुखद अनुभूति हुई। चैनल का साभार।
Its really unfortunate how no one ever was able to made such brilliant and historically accurate depiction after legendary Dwivedi ji
*द्विवेदी जी को सुनकर ज्ञान में बहुत वृद्धि हुई साथ ही उनके प्रति सम्मान का भाव और भी गहरा होता गया*
बहुत ही उत्तम प्रस्तुति! साधुवाद! आप दोनों ही हमारे स्तुत्य व्यक्तित्व हैं, प्रेरणा-पुरुष है!❤
‘विदेह’ अरविन्द कुमार
आपने इतना मेहनत किया हम लोगों को "चाणक्य" दिखाने के लिएl मैं आपका बहुत ऋणी हो गया 🙏
आपने धारावाहिक चाणक्य बना कर संपूर्ण भारतीय समाज को नवीन पाथेय प्रदान किया ,साधुवाद कृतज्ञ राष्ट्र भक्तो का प्रणाम
hraday se pranam is maha purush ko
Pranam Acharya Chanakya - Chandramohan Diwediji 🙏
Nityanand mishra ji apko bhi pranam 🙏
अद्भुत योग्यता है,,,, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी जी में। साक्षात्कार बहुत सुंदर और उपयोगी है।
बहुत सुंदर, नित्यानन्द जी का ख़ास प्रशंसा की वो सामने वाले को पूरा समय अपनी बात पूरा करने को दे रहे हैं।
जय मां भारती ,
आप को बहुत बहुत बधाई आप ने जो कार्य किया में आप का किन शब्दों में आभार प्रकट करूँ मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं
आज पुनः आचार्य चाणक्य के विचारों को चाणक्य सिरियल को संपूर्ण भारत वर्ष में फिर से प्रसारित किया जाना चाहिए जिससे अखंड संस्कृति और भी अखंड हो जाए
🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉 🕉
पिछले दो हफ्तों से मैं ये सीरियल देख रहा हू मुझे लगता है सभी देश भक्तो को चाणक्य सीरियल देखना चाहिए बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
भोपाल में चंद्र प्रकाश जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिनसे मैने पूछा कि आप दोबारा चाणक्य क्यों नहीं किया तो उन्होंने बताया कि इसमें बहुत एनर्जी लेवल पर जाना पड़ता है जो बेहद कठिन है
बहुत सुन्दर ढंग से बात करते हैं ❤🎉
कोटि कोटि 🙏
आचार्य, हमने आचार्य चाणक्य को देखा नहीं किंतु आपको उस सीरियल में देख कर लगा कि चाणक्य वैसे ही होंगे जैसा आप ने दिखाया है । आप को नमन है 🙏
DR CHANDRA PRAKASH DWIVEDI MADE REALLY GREAT 👍 PROGRAMS THOSE DOORDARSHAN DAYS.
HIS UPANISHAD GANGA AND CHANKYA ARE MY MOST FAVORITE 😍.
😊😊🙏🙏🙏🙏
JAI SREE RAM
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🕉🕉
उत्तम | ऐसा लगा की ये साक्षात्कार नही, बल्की दो मित्र बैठकर वार्तालाप कर रहे है | दोनो का हिंदी भाषा पर प्रभुत्व देखकर मन प्रफुल्लित हुआ |
मुझे जब भी मौका मिलता था दूरदर्शन पर चाणक्य धारावाहिक देखता था पर उसका महत्व अब समझ में आया।
Sometimes i forget what's being said and instead just find myself meditating on the sound of the Words being uttered.
दोनों महानुभव आचार्यो को कोटि कोटि नमन
Extraordinarily acting thi chanakya ki Mai kabhi bhul nahi sakta , unke dilog our delivery mind-blowing thi aaj bhi unki chhap man mastishk pe chhai Hui hai 🙏aur aak bar vapis chanakya ko banaiye part 2
The way Dr. Chandraprakash casted Chanakya was mesmerizing. While watching him we went to that era.. Earlier we didn't know about such marvelous & incredible actor. His dialogues and expressions & voice were really amazing...We would love to see him again & again.. Wonderful experience...
नित्यानंदजी बहुत धन्यवाद।🙏
चंद्रप्रकाश जी आप हमारे आदरणीय है और रहेंगे हमेशा,आप की विशुध्ध वाणी और विचारों ने हमे भारत को और अपनी संस्कृति को नए दृष्टिकोण से देखना सिखाया है!
*जय भारत!*
🇮🇳🙏🌹
सर चाणक्य सिरीयल का मुझ पे बहुत बडा प्रभाव है. मै बहुत भाग्यशली हू कि मुझे ए सब देखने का लाभ मिला आपका बहुत धन्यवाद. उपनिषाद गंगा कही मिलता नही सर पुरा इसका खेद है
Thank you for Chankya and Upanisadh Ganga. ❤️❤️🙏🙏 Cast of Chanakya was awesome and your performance as Chanakya is so lively.
Chankya charecter really inspired, indelibly, very very happy and proud to be an indian to see our great history... great work...
हिंदी सुनकर बहुत अच्छा लगा. धन्यवाद. डॉक्टर साहेब. चंद्रप्रकाश जी.
चाणक्य के बाद अगर इस देश को किसी ने जोड़ा है तो वो है सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं..ये बात मुझे चाणक्य सीरियल देखने के बाद महसुस हुई है। में इस सीरियल को 16-09-2024 से देखना शुरू किया है..चाणक्य नीति की आज के समय में भारत को बहुत जरूरत है..धन्य है ऐसे सच्चे कलाकार जिन्होनें ऐसे महान आचार्य की जीवन गाथा को हमारे सामने प्रस्तुत किया...
आपको नमन चंद्रप्रकाश जी, आपके माध्यम से उपनिषद गंगा देख कर पुनः उपनिषदों को पड़ने की उत्सुकता हुईं आज Indian Knowledge System से जुड़ कर अपने गौरवमयी ज्ञान गंगा के तट पर पहुँच गया हूँ।
अद्भुत! मैं निशब्द हूँ, ऐसे व्यक्ति ka साक्षात्कार देखकर ❤
Nithyananda Misra Garu,
We are from AndhraPradesh, I made my mother listen to this discussion today. My mother was a big fan of Chanakya at that time.
She was very happy and nostalgic about the topic of discussion of this episode. Thank you so much for this episode. Chanakya is the serial I downloaded and watched again when we first bought a 4k TV into our home. Thank you once again and best wishes from us... Namaskaram
आदरणीय श्री चन्द्र प्रकाश द्विवेदी जी का यह साक्षात्कार अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने चाणक्य धारावाहिक बना कर भारतीय सनातन संस्कृति का अनन्य उपकार किया।।हम उनकी विध्दता को प्रणाम करते हैं और उनकी सफलता एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।
ओउम् कोटि कोटि प्रणाम् चाणम्य महान को आपने जीवंत कर दिया जी, आनंद साधुवाद 🎉🎉🎉🎉🎉
नित्यानंद जी आपसे अनुरोध हैं की आप यह बात श्री चंद्रप्रकाश जी तक पहुंचाये की वह वीर सावरकर जी के जीवनपट पर एक धारवाहिक बनाएँ!..इस विशेष को वह ही न्याय दिला सकते हैं.
जी कृपया कर उन तक बात पहुंचाए आपसे विनम्र निवेदन है🙏🙏
उपनिषद गंगा के अनुभवों पर बात करना । मुझे बहुत प्रिय है वो धारावाहिक । बहुत सुन्दर प्रस्तुति थी धन्यवाद 🌹
Frm doctor to acting... They are the real heros of Bharat...with hard work and dedication anything is possible
Etni sudh Hindi me likhi gayi dharabahik Chanakya ka pat katha aur uske Patra ko sunte aur dekhte rahni ki eksksha per kutaraghat ki gayi ek anaiy purn nirnay tha.Agraj hai ki ese for se dikhaya Jay .Dhanyabad
Yaha dekh kar ati anand ki anubhuti hoti hai k hamare desh mei aaj bhi aese vyakti upasthit hai jo itni pavitra aur shudh hindi bhasha ka prayog karte hai. Shudh hindi bolne aur sunne ka anand hi aloukik hai aur in dono mahanubhavo ke mukh se apni bhasha sun kar man prafullit ho jata hai.
Aapka bahut bahut aabhaar!
Great actor.. really made chanakya alive by him....
चंद्र प्रकाश जी, चाणक्य के लिए कोटि कोटि प्रणाम 🌹🌹🙏🙏
मै आज भी नियमित आपके द्वारा अभिनित चाणक्य देखती हूं
dwivediji maine chankya ki ek ek malika do do ya tin bar dekhi hai ..bahot hi ucch vichar aur bharatvarsh me chanaky ka itana bada yogadan tab pata chala jab ye malika dekhi ..dhanywad sirji 🙏🏼🙏🏼
शुद्ध हिंदी सुनकर प्रसन्नता हुई। प्रकाश जी एक सिद्ध पुरुष है। उन्हें कोटि कोटि प्रणाम।❤
चाणक्य को जीवंत करने वाले, श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी का हार्दिक अभिनन्दन। चाणक्य धारावाहिक जब टीवी पर आया, उस समय मैं शालेय विधार्थी था। फिर भी थोड़ा थोड़ा याद था, परंतु हाल ही में मेरे एक मित्र ने चाणक्य धारावाहिक के कुछ एपिसोड भेजे, जो मैने देखे और उसके बाद तो पूरे एपिसोड देखे। बहुत परिश्रम से, अध्ययन से, काफी बारीकियों से चाणक्य सीरियल का निर्माण हुआ था। सभी एक्टर्स ने जबरदस्त परफॉरमेंस दी। वस्त्र आभूषण, वास्तु, पाटलिपुत्र नगर की गलियां, सभी अति उत्तम था। पूरे एपिसोड देखने के बाद जब इस बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा हुई तो डॉक्टर साहब का यह इंटरव्यू दिखा। इंटरव्यू बहुत बढ़िया हुआ, जिसमे बहुत सी इंटरेस्टिंग बातें पता चली।
एक विनंती है कि जैसा डॉक्टर साहब ने बताया कुल एपिसोड 52 बने थे, पर प्रसारित सिर्फ 47 हुए।
क्या अप्रसारित 5 एपिसोड आज हमें मिल सकते हैं?
ताकि चाणक्य सीरियल के बारे में एक पूर्णता का भाव प्राप्त हो सके।
बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्कार।
अद्भुत अभिनय था, बिल्कुल सत्य।
मैंने शुरुआत में ही चाणक्य सीरियल देखा था मगर बधाई देने का मौका नहीं मिला आज मैं आपको बधाई देता हूं
नित्यानंद जी आपको प्रणाम।
इस व्यक्ति से आप जितनी बार आपका मिलना हो हम उतनी बार हम इनको देखना चाहते हैं ।
इनको और इनके काम को लेकर भूख हमेशा रहने वाली है।🙏🏻🙏🏻🙏🏻
अद्भुत। दो प्रतिभाशाली व्यक्तियों को संवाद सुनने को मिला। इसलिए धन्यवाद नित्यानंदजी।
बाल्यवस्था में चाणक्य देखा था। पुन: कई वर्षों बाद लोकडाउन के समय देखा। वो भी दो बार। आखों में आसू आ जाते थे। उपनिषद गंगा भी देखती रहती हूं। पहले से भारतीय संस्कृति मेरा पसंदीदा विषय रहा है।संस्कृत में samv वार्तालाप सीख रही हूं।
धन्यवाद, द्विवेदीजी।🙏🙏
धन्यवाद नित्यानंदजी।🙏🙏🙏🙏
आपका इन्टरव्यू सुन एवं देखकर आनन्द की अनुभूति हुई।भारतीय संस्कृति को पुनःचाणक्य के रुप में स्थापित करने के लिये
शत शत प्रणाम।
राम लला के कृपा पात्र सदा बने रहे।
जयं भारत 🎉🎉🎉🎉
आपकी विद्वता से आचार्य चाणक्य जीवंत हो उठे। इस धारावाहिक में मुझे कुछ भी गलत नहीं लगा और उत्कृष्टता के पैमाने पर मील का पत्थर है। आशा और विश्वास है कि सनातन सभ्यता को पुनर्स्थापित करने के लिए आपका योगदान अनवरत जारी रहेगा ।
❤️🌹🙏🚩
सिर्फ प्यार ❤...wow what a wonderful program it was...
Gr8 Direction, Gr8 Acting and Greatest serial Chanakya.....hats off to Dr.Chandraprakash Dwivedi
चन्द्र प्रकाश जी आप भारत के युग पुरुष हैं ॥ आपके ज्ञान साहस और दृढ़ इच्छा शक्ति को कोटिशः नमन ॥
श्री चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी, साहेब , मैं आपका बहुत आदर करता हु । आपकी धारावाहिक के माध्यम से ही मैं समझ पाया हू की चाणाक्य इस देश की क्या हस्ती थी और इस देश के लिए उनकी क्या भूमिका थी। सर यह देश हमेशा आपका और आपकी धारावाहिक और चाणक्य का भी आभारी रहेंगा, धन्यवाद ❤