राष्ट्रपति के जयंती पर बच्चों के चरित्र निर्माण में जुटी यह क्लब।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 3 січ 2025

КОМЕНТАРІ • 4

  • @VidneshPrasad
    @VidneshPrasad 4 дні тому

    Very good...

  • @VidneshPrasad
    @VidneshPrasad 11 днів тому

    Jabrdast....

  • @AryanKumar-rv9lq
    @AryanKumar-rv9lq Місяць тому +3

    Sir first Kaun aaya hai😊

    • @STARABPNEWSbipul
      @STARABPNEWSbipul  Місяць тому

      @@AryanKumar-rv9lq *रोटरी क्विज प्रतियोगिता में कन्हैया आए प्रथम तो द्वितीय गोलू औरसाक्षी*
      ******************
      आज रोटरी और रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा0 राजेंद्र प्रसाद जयंती के अवसर पर स्थानीय हाईस्कूल के एकादश के छात्र-छात्राओं के बीच लिखित रोटरी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 में 33 अंक लाकर कन्हैया कुमार प्रथम, 32-32 अंक लाकर साक्षी कुमारी व गोलू कुमार द्वितीय और 31 अंक लाकर शिवम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अफताब आलम और लोकेश कुमार पाठक द्वारा पुरस्कृत किया गया.
      इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी इंजीनियर उमेश जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित करने के पीछे उद्देश्य प्रतिभागियों के शैक्षणिक और शैक्षणिक से परे ज्ञान का मूल्यांकन करना और उन्हें क्विज़ की संभावनाओं और प्रश्नों की वस्तुनिष्ठता से परिचित कराना है.
      प्रतियोगिता में निर्णायक समिति के समन्वयक अवध किशोर सिन्हा ने कहा कि क्विज़ प्रतियोगिताएँ छात्रों की आलोचनात्मक सोच कौशल को बढ़ाने के लिए एक प्रभावी उपकरण हैं. क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लेने से, छात्र अपने विश्लेषणात्मक, रचनात्मक, समस्या-समाधान, संचार और आत्मविश्वास-निर्माण कौशल विकसित कर सकते हैं
      कार्यक्रम का शुभारंभ डा0 राजेंद्र प्रसाद के.चित्र पर माल्यार्पण करते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को को बताया कि देशरत्न डा0 राजेंद्र प्रसाद एक ऐसे मेधावी छात्र रहे जो अपने छात्र जीवन में हमेशा प्रथम आते रहे इसलिए वे हमेशा छात्र-छात्राओं के प्रेरणा श्रोत रहे हैं इसी लिए रोटरी क्लब अपने युवा शाखा रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है
      इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के वर्मा प्रसाद, प्रो. अतुल्य कुमार, मणिभुषण श्रीवास्तव, रोट्रेक्ट क्लब के सचिव निशांत कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वजीत कुमार, साहिल कुमार, शशिभूषण कुमार और सुधीर कुमार ने सहयोग दिया.