Ramayan Will Happen Again? | क्या श्री राम धरती पर दोबारा से अवतरित होंगे?

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 4 жов 2024
  • Ramayan Will Happen Again? | क्या श्री राम धरती पर दोबारा से अवतरित होंगे?
    क्या आपको ये बात पता है कि इस घोर कलियुग के अंत होने के बाद फिरसे सत्युग शुरू होजाएगा, और उसके बाद त्रेता युग, द्वापर युग और अंत में कलियुग वापस आजाएगा, और ये काल चक्र ऐसा ही चलता हुआ आ रहा है।
    तो अब आपके मन में ये ख्याल आ रहा होगा कि इस हिसाब से क्या रामायण दोबारा से घटित होगा? क्या भगवान राम इस धरती पर दोबारा से जन्म लेंगे?
    इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से देंगे, इसलिए कृपया करके इस वीडियो को अंत तक देखिए।
    तो इस सवाल का जवाब हमको रामायण के इस कथा से मिलती है।
    जब राम जी का इस पृथ्वी पर अवतार लेने का सभी कार्य सम्पन्न हुआ तो वो अपने वैकुंठ धाम को प्रस्थान करनेके बारे में सोचने लगे।
    मगर उन्हें ये बात पता थी कि पवन पुत्र हनुमान, अपने प्रभु को अपने से धूर कभी जाने नहीं देंगे।
    इसलिए एक दिन राम जी ने अपनी सबसे प्यारी अंगूठी को धरती की दरार से पाताल लोक में गिरा दिया और हनुमान जी से उस अंगूठी को वापस लाने को कहा।
    अपनी प्रभु की आज्ञा का पालन करते हुए हनुमान जी पाताल की ओर प्रस्थान कर दिए।
    पाताल लोक में उनकी मुलाकात नागराज वासुकी से हुई और हनुमान जी ने उनसे अंगूठी के बारे में जब पूछा तो नागराज वासुकी उन्हें एक अंगूठी से बने हुए पहाड़ के पास लेगए।
    हनुमान जी ये दृश्य देख के आश्चर्य हो गए और उन्होंने नागराज वासुकी से पूछा कि इसमें से मेरे प्रभु श्री राम की अंगूठी कौनसी है।
    तब नागराज वासुकी ने उनसे कहा कि ये सभी अंगूठियाँ श्री राम जी की हैं। और हर एक काल चक्र के, त्रेता युग के अंत में, श्री राम अपनी अंगूठी को पाताल लोक में गिरा देते हैं, और जैसे ही हनुमान जी उसे लेने यहाँ आते हैं, तो वहाँ राम जी वैकुंठ धाम के लिए प्रस्थान करते हैं। और ये चीज़ ऐसा ही होता आ रहा है, और आगे भी होता रहेगा।
    #ramayan #jaishriram #jaihanuman #hanumanji #shriram #ramkatha #ramayankatha

КОМЕНТАРІ • 4