मोतीलाल नेहरू को अक्सर जवाहरलाल नेहरू के पिता के रूप में ही याद किया जाता है। लेकिन खाक से लाख तक पहुँचकर फिर सबकुछ आज़ादी के लिए लुटा देने वाले मोतीलाल नेहरू का व्यक्तित्व अपने आप में बेहद शानदार है और कहानी बेहद रोचक। उनके जन्मदिन पर सुनिए उनकी ज़िंदगी का क़िस्सा #motilalnehru #indianfreedomfighter #indianfreedommovement #indianfreedomstruggle #historyfacts #history #indianhistory #nehru हमारा सहयोग कीजिए 1- Paid Membership लेकर : bit.ly/3GnVaXu ; 2- आर्थिक सहयोग देकर, #support us by financial assistance : bit.ly/3Z92crT
W.H. Russell was a famous historian when revolt of 1857 broke out . He has written delhi diaries naming role of delhi police in 1857. These are available on internet as Farooqui Papers. In this post he has named the last three kotwals of delhi as Muinuddin Hasan Khan , Qazi Faizullah and Sayyed Mubarak Shah . None was hindu . Thus Nehrujis claim of his forefather as delhi kotwal sometime before mutiny of 1857 appears to be doubtful.
Pandey Gayasuddin gazi kaun th aur nehru ke pehle ya baad me nehru titled ke log aur kahaan paaye jaate h ? Dekh Pandey jawaab agar ho tere paas to dena jarur.
आपके इतिहास के ज्ञान को सलाम ! आप जैसे सच्चे इतिहासकार की वजह से आरएसएस या बीजेपी के जूठे प्रचार नहीं हो सकता। जूठ तो जूठ है! जूठ कभी जीत नहीं सकता। गांधी नहेरू के बारीमे गलत और जूठी बात फैलानेवाली संस्था को तुरंत बैन करना चाहिए !
ऐसे महामानव के चरणों में हमारे श्रद्धा सुमन अर्पित हैं।💐 यह उनकी तपस्या का ही फल था कि देश ने लगातार इस परिवार से बलिदानों का सिलसिला देखा। उनकी पीढ़ियों ने शहादत के जज़्बे को मरने नही दिया। प्रभु की अहैतुकी कृपा है नेहरू परिवार। सिर्फ कमजर्फ ही इस चीज को देख नही पाते या स्वीकार नहीं करते क्योंकि उनके बाप दादाओं का कोई इतिहास नही रहा। शायद वे उनका नाम भी नही जानते हों। आपको इस तथ्यपरक प्रस्तुति के लिए हार्दिक आभार एवं साधुवाद🙏
यहां इतिहास गवाह है उचित जीवन प्रवाह है । सही इतिहास सही ढंग सही एहसास सही जंग । मास्टरजी आपका तहे दिल से अभिनंदन। दिल और दिमाग को ताजगी देने वाली आपकी यह अनमोल विचारों से भरी हुई पेशकश। धन्यवाद।
मैं आपका सभी विडिओ देखता हूँ और मै ऐसी ज्ञानवर्धक विडिओ का इंतजार करता हूँ जो आप के चैनल से अपलोड किया जाता है।बहुत ही रोचक और ज्ञान वर्धक जानकारी देने के लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम
संपत्ति दान में देना तो दूर, ऐसे लोग अंग्रेजों के तलुवे चाट रहे थे । बेशक इनमें राजा महाराजाओं नवाबों और भारतीय मूल के अधिकारियों की एक बड़ी संख्या शामिल थीं
श्रीमती इन्दरा गाँधी के दादा ,श्री पंन्डित जवाहर लाल नहरू के पीताश्री महान काँग्रेस के नेता श्री मोती लाल नहरू जी को भारत देश के समरपण के लीऐ नमन करते है ((इस महत्वपूर्रण जानकारी के लीऐ धन्यवाद जय हिन्द जय भारत ))
इतिहासकार भाई साहब जी बड़ा खुशी हुई जो जो आपके मुख से नेहरू परिवार के लिए जितने बढ़िया बात सुनाइए इतनी बढ़िया किस्सा सुनाएं गए हैं लेकिन आज हमारे देश में एक बहुत बड़े राष्ट्रभक्ति है जिनकी राष्ट्रभक्ति के सामने हमारे सभी क्रांतिकारी बाद देश के लिए बलिदान होने वाले वीर सपूतों कहानी कम लगते हैं ऐसे महादानी व बलिदानी परिवार के लिए हमारे देश की जनता में इतना जहर गोला जा रहा है बड़ा दुख होता है जी गांधी परिवार ने अपने दो दो सपूत कोई हो देश के लिए वह भी और गलत बा झूठा प्रचार करके उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है यह सब सुनकर बड़ा दुख होता है आपको मैं बहुत बहुत बंधन करता हूं जो आपने इस परिवार की इतनी अच्छाइयां दिखाई लेकिन उन मूर्ख को कौन समझाएगा जो अंधभक्त बने बैठे हैं
अभी 10 मई 2023 को एक जानकारी हुई। मैं इलाहाबाद का ही रहने वाला हूँ तथा सेवानिवृत्त हूँ। ईसा जिले कुत्सित फूलपुर में इफको यूरिया कारखाना है जिसकी स्थापना इन्दिरा गांधी जी के कार्यकाल में हुई थी।मेरी मुलाकात वहां पर कार्यरत फार्म निदेशक डा.श्री हरिश्चंद्र से हुई। ऊर्जा ए बातचीत के दौरान बताया कि जब इस कारखाने की स्थापना हेतु जमीन खोजी जा रही थी उस समय इस जनपद में राजा मांडा श्री वी.पी.सिंह के पास ही जमीन मिल सकने की उम्मीद दिखरही थी।तब श्रीमती इन्दिरा गांधी ने बताया कि उनके बाबा मोतीलाल के नाम फूलपुर में 1500 बीघा जमीन है।उसे उन्होंने इफको को दान कर दिया। बाकी और जमीन इफको किसानों आदि से खरीद कर कारखाना स्थापित किया।
सर मुथाई ने उनके परिवार को अपने स्वार्थ के कारन इतना बदनाम किया है कि लोग केवल उसी पर भरोसा करने लगे बहुत बहुत धन्यवाद आपका जो सच्चाई सामने लाते हो और ऐक नेक परिवार पर लगे कलंक मिटाते हो आप जैसे लोगों की वजह से ही इतिहास की जानकारी मिलती है भगवान आपकी रक्षा करे
@@TheCredibleHistory W.H. Russell was a famous historian when revolt of 1857 broke out . He has written delhi diaries naming role of delhi police in 1857. These are available on internet as Farooqui Papers. In this post he has named the last three kotwals of delhi as Muinuddin Hasan Khan , Qazi Faizullah and Sayyed Mubarak Shah . None was hindu . Thus Nehrujis claim of his forefather as delhi kotwal sometime before mutiny of 1857 appears to be doubtful.
पाण्डे शर आपको कोटि कोटि नमन् है।आपने भारतका नेहरु परिवारका ईतिहास का तथ्य सत्य बताके हमे नेहरु परिवार प्रति गर्व करनेका प्रेरित करवाये।आप जैसा निषपक्ष एवं सत्य तथ्य समाचार देश ओर जनताके बिचमे लानेबाला निःकलंकित,कर्मठ उर्जावान पत्रकारका बहुत जरुरी है।भगवान से सदा आपका जिवनमें ईसी तरहका प्रेणा मिलतीरहे।जय मात्रभुमी
Ashokji first let me thank you for saying the dates in english for people like me who are not too good with hindi numbers. I was just thinking if we all had history teachers like you when we were in school what would it be like not that we had bad history teachers but they had their limitation because they were teachers I believe and not historians. The immense knowledge that you have of Indian history is enviable thank you for this lovely eye opening history lesson which shows us that Nehru/Gandhi family has sacrificed a lot for upbringing of this country.
संघियों ने आजादी की लड़ाई के दौरान देश के साथ जो बेईमानी करी है,उसके अपराध बोध से ये कभी भी मुक्त नहीं हो सकते। इसीलिए ये इसी तरीके की हरकतें सदैव करेंगे अपनी कुंठा से निपटने के लिए।
बिल्कुल सत्य है संघ की सोच जहरीली थी और आज भी है ये कुछ कुंठित मानसिकता वाले लोगों का एक समूह है जो युवाओं मे धर्म के आधार पर नफरत के बीज बो रहा है इनकी सोच मुस्लिम लीग से भिन्न थोड़ी है
Yes, you are right, this family is Muslims, traitors, looters and devided the nation, these people won't deserve any sympathy, instead they deserve deserve to be put behind bars
Aapne bahut sateek baat kahi sir, magar sanghiyo ko apraadh bodh hai hi kahan k kitna bada dhoka kiya tha inhone .Ye to aaj b malaai hi khaa rahe hain,or shaheedo k ghar wale ye proof nahi kar paate k haan unke log shaheed hue the. Sanghiyo ne jakad liya hai aam janta k dimaag ko.
Thank you for bringing up this important piece of history to the fore. Not many of us would know the invaluable contribution of Sri MLN. The real of Bharat Ratnas ! 🙏
Ashokji we feel proud to have some people like you who always try to reveal the fact which is a dire requirement especially at the time when people have started believing what is served on what’s app university
Ashokji : people like you are preserving our legacy. In this New India, WhatsApp Univ has taken over minds as people find it easier to believe distorted facts. This country owes a lot to Nehru family. Thank you for this informative video.
अत्यंत महत्वपूर्ण एवं दुर्लभ जानकारी प्राप्त हुई। आप के वीडियो को व्हाट्सएप युनिवर्सिटी से भ्रम फैलाने वाले एवं ज्ञान प्राप्त करने वाले लोगों को अवश्य सुनना एवं देखना चाहिए।
Those who are actual heros they don't explicitly mention their contribution or boast of what they have done... Nehru family is such heroic family of this country... I salute to their sacrifices and contributions towards this country as it is... Keeping the morality and values of thos country at the helm... Salue for this family from the depth of my heart ❤🙏
What a wonderful narration. Kaash aaj ki yuva ye sab padh leti.😢 Nehru family ne hamesha apna sab kuch desh ko diya hai. Ab toh sirf lutere hi bhare pade hain. Thank you sir.
माननीय श्री अशोक पाण्डेय जी आप का यह बिडियो से सच्चाई सुन सका वह बहुत सराहनीय व बिश्वसनीय है हमारे देश के पुर्व के नेताओं का योगदान की जानकारी मिली सकी सच की। 🙏🏼🙏🏼👌👌
अशोककुमार पांडेजी को दिल से नमन.आज आपने मोतीलाल नेहरू के बचपन से लेके जिन्होने पिता को नही देखा,बडे भाई का कम उम्र मे निधन होने के बावजुद पढाई, वकालत,परिवार, विदेश, काँग्रेस मे सक्रिय, स्वतंत्रता आंदोलन मे सहभाग लेके खुद का घर देश को अर्पण किया है.ये सब जानकर हैरत हुवी.पिछले लगभग दस साल से एक घटीया इन्सान कभी खुद भिकारी,कभी फकीर तो कभी चाय बेचनेवाला बताकर नेहरू परिवार को बदनाम कर रहा है.कृपा करके ये व्हिडिओ उस तक पहुंचे ताकी उसे समझे की पढाई क्या होती है,परिवार की क्या जिम्मेदारी होती है और कर्तव्य क्या होता है.इसे खाने को नही मिला तो खुद बोलता है की मै ३५-४० भिक्षा मांगके खाया हुं.किसी से कुछ भी मांगते वक्त हमे कितनी शर्म महसुस होती है. इतनी बेशर्मी कहा से आयी होगी?
नेहरू परिवार की बलिदानी परम्परा पर किसी शायर ने बहुत समय पूर्व यह शेर कहा था, जो आज भी प्रासंगिक है:- अपनी क़ुरबानी में है मशहूर नेहरू खानदान, शम्मा जलती ही रहे, ये घर का घर परवाना है।
THANKS FOR SHARING IMPORTANT CHAPTER OF INDIA. PLEASE CONTINUE WITH MORE FROM 1857 LALA LAJ PAT RAI UDHAM SINGH SARABHA KARTAR S. ALL RESPECTED . NATION CANT PAY BACK. RESPECT THE FREEDOM FIGHTERS IS TRUE TRIBUTE. JAI HIND
⚫ Respected Sir, " द कश्मीर फाइल्स " इस मूवी के बारे में आपने - with proofs, एकदम authentic और बेहतरीन तरीके से आपने हमारा मार्गदर्शन किया था, सर अगर हो सके तो इसी प्रकार " The Kerala Story " इस मूवी के बारे मे भी कृपया हमारा मार्गदर्शन करे, यह मूवी reality है या फ़िर एक false propaganda ? ( खुद प्रधानमंत्री मोदीजी इस फिल्म की खुलेआम तारीफ करते हैं ) सर कृपया यह बताए कि - आपका क्या opinion है इस मूवी के बारे में- यह मूवी reality है या फ़िर एक false propaganda ? सर अगर हो सके तो कृपया मार्गदर्शन करे 🙏🙏🙏 ( Sir We Know that- It really takes Hard work, efforts, investment, and so much of Research to make these all videos, I am personally thankful to you for your contribution in the Life of all viewers, Sir you have really helped us be equipped, thanking You )
जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान वंदे मातरम गुजरात किसान पंचायत मंच कांग्रेस का बलिदान को कभी नहीं भूल जा सकता मोतीलाल नेहरू नेहरू परिवार गांधी परिवार का बलिदान को भारत का बच्चा बच्चा कभी नहीं भुलाया नही जा सकता जय हिंद नीरू परिवार और गांधी परिवार को कोटि कोटि वंदना और आभार गुजरात किसान पंचायत मंच
@@RajeshSingh-zl7qm if you were in Pakistan in 1947 , you can't imagine the problem which you family had to face . Indian are enjoying everything at the cost of 20 lacs Hindu.
आपका धन्यवाद वे संपन्न थे इसलिए उन्होंने जनतंत्र के लिए लिये सब अर्पित कर दिये देश को अब चाय वाला के पास चाय बेचने के सिवाय कोई संपन्न धन तो है नही इसलिए ये अपने औकात के अनुसार अपना धंधा चाय बेचने का देश को अर्पित कर रहे हैं
मोतीलाल नेहरू को अक्सर जवाहरलाल नेहरू के पिता के रूप में ही याद किया जाता है। लेकिन खाक से लाख तक पहुँचकर फिर सबकुछ आज़ादी के लिए लुटा देने वाले मोतीलाल नेहरू का व्यक्तित्व अपने आप में बेहद शानदार है और कहानी बेहद रोचक। उनके जन्मदिन पर सुनिए उनकी ज़िंदगी का क़िस्सा #motilalnehru #indianfreedomfighter #indianfreedommovement #indianfreedomstruggle #historyfacts #history #indianhistory #nehru
हमारा सहयोग कीजिए 1- Paid Membership लेकर : bit.ly/3GnVaXu ; 2- आर्थिक सहयोग देकर, #support us by financial assistance : bit.ly/3Z92crT
W.H. Russell was a famous historian when revolt of 1857 broke out . He has written delhi diaries naming role of delhi police in 1857. These are available on internet as Farooqui Papers. In this post he has named the last three kotwals of delhi as Muinuddin Hasan Khan , Qazi Faizullah and Sayyed Mubarak Shah . None was hindu . Thus Nehrujis claim of his forefather as delhi kotwal sometime before mutiny of 1857 appears to be doubtful.
Pandey Gayasuddin gazi kaun th aur nehru ke pehle ya baad me nehru titled ke log aur kahaan paaye jaate h ?
Dekh Pandey jawaab agar ho tere paas to dena jarur.
अरे मूरख @@rishirajgupta6236 नेहरू सरनेम पर पांडे जी ने पहले भी रिसर्च रिपोर्ट बनाकर इसी चैनल पर डाल रखा है देख ले। मोदी का अंधभक्त है या संघी ?
सर आप जितना उम्दा लेखन करते हैं , उतनी ही उम्दा पत्रकारिता भी ❤
Fake
वाह !!!! मोती लाल जी की महान जीवनी से रूबरू होने का अवसर देने के लिये धन्यवाद अशोक जी !!!!!
नेहरू परिवार के बारे में बहुत ही खूबसूरती से उल्लेख करने के लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं l
Aap jante ho kia ye kon the inki history kia hai
just one house he had nothing else
I ll
आपके इतिहास के ज्ञान को सलाम ! आप जैसे सच्चे इतिहासकार की वजह से आरएसएस या बीजेपी के जूठे प्रचार नहीं हो सकता। जूठ तो जूठ है! जूठ कभी जीत नहीं सकता। गांधी नहेरू के बारीमे गलत और जूठी बात फैलानेवाली संस्था को तुरंत बैन करना चाहिए !
Main koi bjp ka supporter nhi hoon
Aap ko shayed nehru parivaar ki history nhi pta
Aaap hi bata do@@Rsingh-p5t
1888 से ही ( कांग्रेस गठन 1885 ) #राहुल गांधी का खून सच्चा राष्ट्रवादी, अच्छी जानकारी देने का शुक्रिया अशोक जी। 16:17
अशोक पांडे सर आपका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हु .
नफरत खोरे ने इतिहास को गदा करने की कोशिश है आपको आप उसके उपर सचाईकी रोशनी डाल रहे है
🙏🏽🙏🏽
👌🙏🙏
Aaj ke youth ke liye aapane bahut achcha Gyan Diya hai lekin kuchh logon ne Nehru Parivar ke khilaf kut kut kar gandi rajniti bhar Di hai
Ashok ji aapko 1000s of thanks
सर आँखो में पानी भर आया . शानदार प्रस्तुती ❤
Aise mahaan person ke great great grandson ha Rahul
Six generations jo desh ki seva kar raha hai unko bjpwale abuse karta hai shame
बहुत ही मार्मिक इतिहास नेहरू परिवार का।
ऐसे महामानव के चरणों में हमारे श्रद्धा सुमन अर्पित हैं।💐
यह उनकी तपस्या का ही फल था कि देश ने लगातार इस परिवार से बलिदानों का सिलसिला देखा। उनकी पीढ़ियों ने शहादत के जज़्बे को मरने नही दिया। प्रभु की अहैतुकी कृपा है नेहरू परिवार। सिर्फ कमजर्फ ही इस चीज को देख नही पाते या स्वीकार नहीं करते क्योंकि उनके बाप दादाओं का कोई इतिहास नही रहा। शायद वे उनका नाम भी नही जानते हों।
आपको इस तथ्यपरक प्रस्तुति के लिए हार्दिक आभार एवं साधुवाद🙏
❤
Pt Motilal Nehru ka b'day cong ko manana chahiye ye Cong ke janak hain
यहां इतिहास गवाह है
उचित जीवन प्रवाह है ।
सही इतिहास सही ढंग
सही एहसास सही जंग ।
मास्टरजी आपका तहे दिल से अभिनंदन।
दिल और दिमाग को ताजगी देने वाली आपकी यह अनमोल विचारों से भरी हुई पेशकश।
धन्यवाद।
मैं आपका सभी विडिओ देखता हूँ और मै ऐसी ज्ञानवर्धक विडिओ का इंतजार करता हूँ जो आप के चैनल से अपलोड किया जाता है।बहुत ही रोचक और ज्ञान वर्धक जानकारी देने के लिए आपको कोटि कोटि प्रणाम
जिन्हे मोतीलाल नेहरू की भारत सरकार को दान दी हुई संपत्ति देखना हो वो इलाहाबाद आ कर देख सकता है।सच में बहुत बड़े दिल के थे मोती लाल नेहरू।
सबकी जगह मिलकर तीनमूर्ति से छोटी है दान देनी थी तो एक वही दे देते !
@@TheAATULL सारा त्याग बलिदान नेहरू परिवार ही करे क्या।बाकी सब लूटने खाने बैठे है।🙄
जो आज भी नेहरूजी के परीवार की निंदा करते नहीं थकते वे अंग्रेजोके तलवे चाटू पार्टीके सदस्य हैं
संपत्ति दान में देना तो दूर, ऐसे लोग अंग्रेजों के तलुवे चाट रहे थे । बेशक इनमें राजा महाराजाओं नवाबों और भारतीय मूल के अधिकारियों की एक बड़ी संख्या शामिल थीं
Rss or sangh hamesha nehruji ke bareme zut bolte aaye hai
भारत की आजादी के इतिहास पर एक तथ्य परक पर्स्तूतिकरण हेत आपके चैनल को बहुत बधाई।
इन्हीं के चलते तो आज़ भारत मजबूत स्थिति में खड़ा है,इनको कोटी कोटी प्रणाम,जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम,
श्रीमती इन्दरा गाँधी के दादा ,श्री पंन्डित जवाहर लाल नहरू के पीताश्री महान काँग्रेस के नेता श्री मोती लाल नहरू जी को भारत देश के समरपण के लीऐ नमन करते है ((इस महत्वपूर्रण जानकारी के लीऐ धन्यवाद जय हिन्द जय भारत ))
Pandey ji you are true Indian to the core as you are revealing the true history of India.
क्या खूब इंफॉर्मेशन पेश किया अशोक पांडे जी। प्रभु आप को आनंदित रखे
इतिहासकार भाई साहब जी बड़ा खुशी हुई जो जो आपके मुख से नेहरू परिवार के लिए जितने बढ़िया बात सुनाइए इतनी बढ़िया किस्सा सुनाएं गए हैं लेकिन आज हमारे देश में एक बहुत बड़े राष्ट्रभक्ति है जिनकी राष्ट्रभक्ति के सामने हमारे सभी क्रांतिकारी बाद देश के लिए बलिदान होने वाले वीर सपूतों कहानी कम लगते हैं ऐसे महादानी व बलिदानी परिवार के लिए हमारे देश की जनता में इतना जहर गोला जा रहा है बड़ा दुख होता है जी गांधी परिवार ने अपने दो दो सपूत कोई हो देश के लिए वह भी और गलत बा झूठा प्रचार करके उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है यह सब सुनकर बड़ा दुख होता है आपको मैं बहुत बहुत बंधन करता हूं जो आपने इस परिवार की इतनी अच्छाइयां दिखाई लेकिन उन मूर्ख को कौन समझाएगा जो अंधभक्त बने बैठे हैं
महान देश भक्त थे मोतीलाल नेहरू देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया ।।।।इस शानदार जानकारी के लिए धन्यवाद ।।।
बहुत सही विश्लेषण नेहरू परिवार का , आजादी दिलाने में नेहरू परिवार का सहयोग सराहनीय कदम ।
शत् शत् नमन मोतिलाल नेहरूजी 🙏🙏
अभी 10 मई 2023 को एक जानकारी हुई। मैं इलाहाबाद का ही रहने वाला हूँ तथा सेवानिवृत्त हूँ। ईसा जिले कुत्सित फूलपुर में इफको यूरिया कारखाना है जिसकी स्थापना इन्दिरा गांधी जी के कार्यकाल में हुई थी।मेरी मुलाकात वहां पर कार्यरत फार्म निदेशक डा.श्री हरिश्चंद्र से हुई। ऊर्जा ए बातचीत के दौरान बताया कि जब इस कारखाने की स्थापना हेतु जमीन खोजी जा रही थी उस समय इस जनपद में राजा मांडा श्री वी.पी.सिंह के पास ही जमीन मिल सकने की उम्मीद दिखरही थी।तब श्रीमती इन्दिरा गांधी ने बताया कि उनके बाबा मोतीलाल के नाम फूलपुर में 1500 बीघा जमीन है।उसे उन्होंने इफको को दान कर दिया। बाकी और जमीन इफको किसानों आदि से खरीद कर कारखाना स्थापित किया।
विद्वत्ता, संघर्ष और देश की आज़ादी की प्रतिमूर्ति थे मोतीलाल नेहरू। उन्हें मेरा सादर नमन 🌺🙏
बेहतरीन जानकारी और प्रस्तुति
बेहतरीन जानकारी 🙏🙏
बहुत ही भाऊक होकर आपने मोती लाल नेहरू क़े त्याग और बलिदान की चर्चा की सर आपने। 👌👌👌
सर मुथाई ने उनके परिवार को अपने स्वार्थ के कारन इतना बदनाम किया है कि लोग केवल उसी पर भरोसा करने लगे बहुत बहुत धन्यवाद आपका जो सच्चाई सामने लाते हो और ऐक नेक परिवार पर लगे कलंक मिटाते हो आप जैसे लोगों की वजह से ही इतिहास की जानकारी मिलती है भगवान आपकी रक्षा करे
दिल खोल कर प्रस्तुति के लिए शतशत नमन करते है ।
Thanks for remembering the Great Nationalist.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति है इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद भाई साहब
Sir आपका एतिहासिक ज्ञान लाजवाब है। सच्चाई के आँकड़े पिरो कर ही तथ्यों का बेहतरीन संकलन पेश करते हो आप ।
🙏🏽🙏🏽🙏🏽
@@TheCredibleHistory W.H. Russell was a famous historian when revolt of 1857 broke out . He has written delhi diaries naming role of delhi police in 1857. These are available on internet as Farooqui Papers. In this post he has named the last three kotwals of delhi as Muinuddin Hasan Khan , Qazi Faizullah and Sayyed Mubarak Shah . None was hindu . Thus Nehrujis claim of his forefather as delhi kotwal sometime before mutiny of 1857 appears to be doubtful.
मोती लाल नेहरू जी की रंजक और रोचक जीवनी आप के वीडियो से प्राप्त किया,❤👌🌹🙏🙏
Moti Lal Nehru is a great patriot and as a father of JawaharLal Nehru remained as a backbone of his son's success.
बहुत बढ़िया जानकारी आपने दिया।
आपने सही सही मोतीलाल नेहरु जी का चरित्र कथित किया है।बहुत बहुत धन्यवाद.
Dhanyawad.Aane Neharu khandannki achhi aur sahi jankari di.Shahadat inkibkhoon me hai.Shatsha Pranam.
बिलकुल सही कहा है आपने।धन्यवाद। @@sulochanasalunkhe4744
पाण्डे शर आपको कोटि कोटि नमन् है।आपने भारतका नेहरु परिवारका ईतिहास का तथ्य सत्य बताके हमे नेहरु परिवार प्रति गर्व करनेका प्रेरित करवाये।आप जैसा निषपक्ष एवं सत्य तथ्य समाचार देश ओर जनताके बिचमे लानेबाला निःकलंकित,कर्मठ उर्जावान पत्रकारका बहुत जरुरी है।भगवान से सदा आपका जिवनमें ईसी तरहका प्रेणा मिलतीरहे।जय मात्रभुमी
Ashokji first let me thank you for saying the dates in english for people like me who are not too good with hindi numbers. I was just thinking if we all had history teachers like you when we were in school what would it be like not that we had bad history teachers but they had their limitation because they were teachers I believe and not historians. The immense knowledge that you have of Indian history is enviable thank you for this lovely eye opening history lesson which shows us that Nehru/Gandhi family has sacrificed a lot for upbringing of this country.
सलाम ऐसे देश भक्त को
संघियों ने आजादी की लड़ाई के दौरान देश के साथ जो बेईमानी करी है,उसके अपराध बोध से ये कभी भी मुक्त नहीं हो सकते।
इसीलिए ये इसी तरीके की हरकतें सदैव करेंगे अपनी कुंठा से निपटने के लिए।
बिल्कुल सत्य है संघ की सोच जहरीली थी और आज भी है ये कुछ कुंठित मानसिकता वाले लोगों का एक समूह है जो युवाओं मे धर्म के आधार पर नफरत के बीज बो रहा है इनकी सोच मुस्लिम लीग से भिन्न थोड़ी है
Yes, you are right, this family is Muslims, traitors, looters and devided the nation, these people won't deserve any sympathy, instead they deserve deserve to be put behind bars
Congress Nehru gandhi murdabaad nathu ram godse zindabaad
5:39 fir bhi janata ke pyare hai, kis liye, inhone ab Tak desh ka Somalia, yuganda bana Diya hota,
Aapne bahut sateek baat kahi sir, magar sanghiyo ko apraadh bodh hai hi kahan k kitna bada dhoka kiya tha inhone .Ye to aaj b malaai hi khaa rahe hain,or shaheedo k ghar wale ye proof nahi kar paate k haan unke log shaheed hue the. Sanghiyo ne jakad liya hai aam janta k dimaag ko.
Very good video Ashok sir Very rare information about Motilal Nehru proud to know about our national heroes
🙏🏽🙏🏽
Jay...ho...Best stori
Thank you for bringing up this important piece of history to the fore.
Not many of us would know the invaluable contribution of Sri MLN.
The real of Bharat Ratnas ! 🙏
Aur ese personality pe bjp lagayar aarop lagati rehti he
कृपया मेरे आजके रिमार्क पाढीये.
ज्ञानवर्धन के लिये हार्दिक धन्यवाद
ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए आभार सर
आदरणीय अशोक जी, आप दि क्रेडिबल हिस्ट्री के जरिए बहुत ही अमूल्य जानकारी देते है। आज के दौर में एक सत्य बताने का महानतम प्रयास है। बधाई हो।
बेहद्द शानदार लोग आदर्शवादी लोग जय काग्रेस जय नेहरू गांधी परिवार🙏
Congress Nehru gandhi murdabaad
यह आजादी ऐसे ही नहीं मिल गई है। इसके पीछे बहुत लोगों के बलिदान हैं
यह सच हॆ l फिर हम क्यो असफल रहे परदेशी आक्रमक को रोखने के लिये?
@@stephenbhosale8976 उस समय 'हम' नहीं हुआ करते थे। बहुत से 'हम' थे। ऐसे भी 'हम' थे, जो हर प्रकार के हमले को विफल कर सकते थे।
@@stephenbhosale8976 because deshbhakt were in minority.
इन्सानियात के शत्रू ने देश्मे अँग्रेज बसाये पेशवा ओ का आ धिक सहभाग है
Thank you Sir Dhanyvad Neharuji Aur Gandhi Pariwar ko Dilbhara Pranam Jay Hind Jay Bharat Jay Sanvidhan Jay Jawan Jay Kisan .
वाह best story,
Ashokji we feel proud to have some people like you who always try to reveal the fact which is a dire requirement especially at the time when people have started believing what is served on what’s app university
सिर्फ एक ही शब्द
उत्कृष्ट
Ashokji : people like you are preserving our legacy. In this New India, WhatsApp Univ has taken over minds as people find it easier to believe distorted facts. This country owes a lot to Nehru family. Thank you for this informative video.
बहुत अच्छी और विस्तृत जानकारी । धन्यवाद।
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी बधाई।
बहुत बेहतरीन जानकारी धन्यवाद
धन्यवाद बडी महेनत की है,
इतनी बड़ी और इतनी सुंदर जानकारी जुटाने और बताने के लिए हर पीढ़ी के लोग जी भी इसको सुनेंगे आप जी को दिल से शुक्रिया अदा करते रहेंगे जी धन्यवाद जी
मोतीलाल नेहरू 🙏
क्या लोग थे, नेहरू घराना बहोत शिक्षित और समाज सेवी थे, केवल देश आझादी मे भाग ही नही लिया बल्की देश को अपनी संपत्ती दान भी की 🙏
जब देश की बागडोर हाथ आनी है और तीन लोगो को छोड़कर सारे पी एम की बागडोर इसी परिवार के हाथ रही
Ab samiti bachi ja rahe hai
I salute u Ashok Pandyji Aap ne hum Andhon ki Aankhen khol di. Galat bayani karne walon ko samajh aye
Very nice Information 👌👌
Great nehru family jisne desh ke liye apni sampati di or kurbani di
अत्यंत महत्वपूर्ण एवं दुर्लभ जानकारी प्राप्त हुई। आप के वीडियो को व्हाट्सएप युनिवर्सिटी से भ्रम फैलाने वाले एवं ज्ञान प्राप्त करने वाले लोगों को अवश्य सुनना एवं देखना चाहिए।
Thanks for this remarkable video.
संघर्ष शील स्वभाव से जाने जाते है मोती लाल नेहरू,संघर्ष ही सफलता की सीडी है। । । जाय हिन्द, जय भारत
Thanks to giving important history.
Those who are actual heros they don't explicitly mention their contribution or boast of what they have done... Nehru family is such heroic family of this country... I salute to their sacrifices and contributions towards this country as it is... Keeping the morality and values of thos country at the helm... Salue for this family from the depth of my heart ❤🙏
कृपया,मेरे आजके remarks पाधिये.
पन
धन्यवाद ❤❤❤❤
What a wonderful narration. Kaash aaj ki yuva ye sab padh leti.😢
Nehru family ne hamesha apna sab kuch desh ko diya hai. Ab toh sirf lutere hi bhare pade hain. Thank you sir.
Unhone Dalal Moti dwara phailaya gaya whatsapp gyan mila hai Amit Malviya se .
एक अदभुत रिपोर्ट, भावुक हो जाए गा हर देशप्रेमी ऐसी रिपोर्ट सुन के।
Nehru family has player a great role in freedom moment
Thank you so much.
Excellent research, presentation and informative analysis as usual....thanks Shri Pande.
माननीय श्री अशोक पाण्डेय जी आप का यह बिडियो से सच्चाई सुन सका वह बहुत सराहनीय व बिश्वसनीय है हमारे देश के पुर्व के नेताओं का योगदान की जानकारी मिली सकी सच की। 🙏🏼🙏🏼👌👌
Bahut hi महत्वपूर्ण prstuti
अशोककुमार पांडेजी को दिल से नमन.आज आपने मोतीलाल नेहरू के बचपन से लेके जिन्होने पिता को नही देखा,बडे भाई का कम उम्र मे निधन होने के बावजुद पढाई, वकालत,परिवार, विदेश, काँग्रेस मे सक्रिय, स्वतंत्रता आंदोलन मे सहभाग लेके खुद का घर देश को अर्पण किया है.ये सब जानकर हैरत हुवी.पिछले लगभग दस साल से एक घटीया इन्सान कभी खुद भिकारी,कभी फकीर तो कभी चाय बेचनेवाला बताकर नेहरू परिवार को बदनाम कर रहा है.कृपा करके ये व्हिडिओ उस तक पहुंचे ताकी उसे समझे की पढाई क्या होती है,परिवार की क्या जिम्मेदारी होती है और कर्तव्य क्या होता है.इसे खाने को नही मिला तो खुद बोलता है की मै ३५-४० भिक्षा मांगके खाया हुं.किसी से कुछ भी मांगते वक्त
हमे कितनी शर्म महसुस होती है. इतनी बेशर्मी कहा से आयी होगी?
Very nice information an thanks 🙏
🙏👍Nehru family aap sbko Pranam
Thank you Sir for remembering Motilal Nehru.
Great historian of India..Thanks..
Thanks a lot to tel about ancient history of nehru family
आदर्श परिवार यालक और आजादी के दिवाने को कोटि कोटि हार्दिक नमन व वंदन
I wish people should listen to this credible history .
Great explanation Sir ji ! True explanation ! Nowadays nation need people writter spokesperson like you !
बहुत सानदार संघर्ष भरा जीवन था
Aapko Bahut Dhanyawaad aur Hardik Shubhkamnayen.---- AJAM, Buxar, Bihar.
नेहरू परिवार की बलिदानी परम्परा पर किसी शायर ने बहुत समय पूर्व यह शेर कहा था, जो आज भी प्रासंगिक है:-
अपनी क़ुरबानी में है मशहूर नेहरू खानदान,
शम्मा जलती ही रहे, ये घर का घर परवाना है।
Thank you sir, Informative.. Valid informations. 🇮🇳
THANKS FOR SHARING IMPORTANT CHAPTER OF INDIA. PLEASE CONTINUE WITH MORE FROM 1857 LALA LAJ PAT RAI UDHAM SINGH SARABHA KARTAR S. ALL RESPECTED . NATION CANT PAY BACK. RESPECT THE FREEDOM FIGHTERS IS TRUE TRIBUTE. JAI HIND
आप बहुत शानदार इतिहास से अवगत कराते हैं , बहुत बहुत आभार और धन्यवाद ❤❤❤
⚫ Respected Sir, " द कश्मीर फाइल्स " इस मूवी के बारे में आपने - with proofs, एकदम authentic और बेहतरीन तरीके से आपने हमारा मार्गदर्शन किया था, सर अगर हो सके तो इसी प्रकार " The Kerala Story " इस मूवी के बारे मे भी कृपया हमारा मार्गदर्शन करे, यह मूवी reality है या फ़िर एक false propaganda ?
( खुद प्रधानमंत्री मोदीजी इस फिल्म की खुलेआम तारीफ करते हैं ) सर कृपया यह बताए कि - आपका क्या opinion है इस मूवी के बारे में- यह मूवी reality है या फ़िर एक false propaganda ? सर अगर हो सके तो कृपया मार्गदर्शन करे 🙏🙏🙏
( Sir We Know that- It really takes Hard work, efforts, investment, and so much of Research to make these all videos, I am personally thankful to you for your contribution in the Life of all viewers, Sir you have really helped us be equipped, thanking You )
श्री अशोक पांडेजी आपने नेहरू परीवारका इतिहास सही सही मार्गदर्शन किया है आपका लाख लाख आभार धन्यवाद
Very Much Interesting & Knowledgeable, Kindly Keep Realising Fact-Finding Actul Stories Of Every Missing Heroes & Idiols Of Nation.
जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान वंदे मातरम गुजरात किसान पंचायत मंच कांग्रेस का बलिदान को कभी नहीं भूल जा सकता मोतीलाल नेहरू नेहरू परिवार गांधी परिवार का बलिदान को भारत का बच्चा बच्चा कभी नहीं भुलाया नही जा सकता जय हिंद नीरू परिवार और गांधी परिवार को कोटि कोटि वंदना और आभार गुजरात किसान पंचायत मंच
Nehru Gandhi family is a family of patriots
That is why India was partitioned.
Partion hua thik huo nahe to Pakistan ke situation aap dekh rahe ho
@@RajeshSingh-zl7qm if you were in Pakistan in 1947 , you can't imagine the problem which you family had to face . Indian are enjoying everything at the cost of 20 lacs Hindu.
Cost of azadi was paid by Pakistani Hindu,
Great presentation Splendid narration in impressive voice of Pandeyji
आपका धन्यवाद वे संपन्न थे इसलिए उन्होंने जनतंत्र के लिए लिये सब अर्पित कर दिये देश को अब चाय वाला के पास चाय बेचने के सिवाय कोई संपन्न धन तो है नही इसलिए ये अपने औकात के अनुसार अपना धंधा चाय बेचने का देश को अर्पित कर रहे हैं
बहुत बहुत धन्यावाद अशोक जी। आप इतिहास के प्रकाण्ड पंडित हैं। इसमें कोई शक नहीं है।
Thank you for this informative program. Best wishes.
Thanks ashokji for valuable information about nehru family.
नेहरू परिव्वर का इतिहास जाना ,धन्यवाद बहुत बहुत बढ़िया प्रस्तुति 🙏🙏🙏🙏🙏
आप बहुत अच्छा और आवश्यक कार्य कर रहे हैं ❤
Thanks for information
धन्यवाद गुरु
Thanks For Sharing The Real Facts On The Life Of Motilal Nehru
जय हिन्द सर। आप का बहुत बहुत आभार।