*खुल्ले मन के इन्सान को संविधान और मनुस्मृति को पढ़ेंगे तो, इस बीच में कितना अंतर है वो समझ में आयेगा! आदरणीय श्री प्रो.श्याम मानव और आयु.अमन काम्बले जी आप दोनों को मेरा तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद साधुवाद।
आजकी चर्चा बहुत ही बढ़िया,ज्ञानवर्धक थी।आदरणीय सर शाम मानवजी ने हमारा पूर्व इतिहास क्या था यह कम समय में, बहुत ही बढ़िया तरीकेसे समझाया।धन्यवाद सर।ऐसी चर्चा हमेशा होती रहनी चाहिए।
Hamare Desh se jaati vyavastha khatm nahin ki Ja sakti hamen sab jaatiyon ka Samman karna chahie chhoti jatiyan Vikas ke Aadhar Hain Nirman karya unke hi dwara kiye jaate Hain
आदरणीय श्याम मानव जी के साथ जो चर्चा आपकी थी बहुत अच्छी लगी और इस तरह की चर्चा समाज में होती रहनी चाहिए इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय श्री कृष्णा
श्याम मानव जी आपने इतना अच्छे से समझाया बहुत बहुत धन्यवाद और मैं आपका यह सब सुनता रहता हूं और शेर भी करता रहता हूं जो लोग समझाना चाहेंगे वह समझेंगे जिनको भारत से प्यार होगा जो समझ सकते हैं पढ़े लिखे एजुकेटेड लोग
मा.शाम मानव जी आपका विश्लेषण, विचार बहुत प्रभावळीत करते है, मैं आपका शुक्रगुजार हूं... आपको में धन्यवाद करता हूं. जय शिवराय, जय फुले जी,जय संविधान जय भीम
मां श्याम मानव जी आप बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी दी है परंतु सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों से है आप हमेशा धर्म के विपरीत बोलते हैं ईश्वर आपको धर्म विरुद्ध में भड़काने में सफलता प्राप्त हो जय श्रीराम
ब्राह्मणो को आज की तारीख में क्या मिलता है ये बताओ अभी कोई राजा यज्ञ यज्ञ कुछ करता नहीं है अभी लोकशाही चल रही है लोग चुन के दे रहे है लोग आ रहे हैं राज कर रहे है जो खीचडी सड चुकी है उसी को गरम करके क्यों लोगो को खिला रहे हो देश के असली दुश्मन आपको दिखते नही है उनके बारे में लोगों का ज्ञान बढाओ देश के तुकडे किसने कीये ये बताने की हिम्मत नही है क्या
सर जी को आज विडियो के माध्यम से आज मैंने देखा, जय भीम सर जी, बहुत अच्छा लगा मुझे प्रो. श्याम मानव सर जी आपको विडियो के माध्यम से देखने और विचार सुनने को मिला, जय भीम 🇪🇺 सर जी
Excellent speech on manusmurti realize all sc st obc Nt. Sbc and remember Dr. B.R.Ambedkar for Constitution thanks prof. Shyam Manawji best wishes for future 💐💐🙏🙏👍👍👍👌
श्याम महाराज जी आपको तहे दिल से धन्यवाद आप जिस तरह से समझते हैं सच में तारीफ के काबिल है आपकी तार्किक वैज्ञानिक सोच भटके लोगों को सही रास्ते पर लाने के लिए बहुत जरूरी है
आप दोनों का विश्लेषण के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आज के प्राइम मिनिस्टर चीफ जस्टिस चाहे चुनाव आयुक्त मे ये झलक दूर दूर तक नहीं दिखाई देता है।उच्चत्तर शिक्षा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचना होगा
धन्यवाद मानव सर.आज आपल्या ह्या विचारांची नित्तान्त गरज आहे.मी अ.भा.अ.नि.सची कार्यकर्ती आहे.मीही माझ्या लहानशा भाषणात हेच सांगत असते,जरी मी बौऊ समाजाची आहे तरी.
आदरणीय श्याम मानव जी ने मनुस्मृति का सार और उसकी कमियां तथा तथा भारतीय संविधान की मनुस्मृति से अधिक श्रेष्ठता व विकास वादी सोच को बहुत ही स्पष्ट एवं तर्क पूर्ण ढंग से पेश किया वह अत्यन्त प्रेरणादायक एवं सराहनीय है उन्होंने यह भी बताया कि मनुस्मृति में ब्रह्मण केवल ब्रह्मण तक ही सीमित था लेकिन विकास के समान अवसर देकर संविधान ने ब्रह्मण को भी इंसान बना दिया जिससे वे बह्मणत्व के अतिरिक्त अन्य विषयों मे भी बहुत आगे बढ़ गये है साथ ही सावित्री बाई फुले जी ने महिला शिक्षा की अलख जगाकर भी ब्रह्मण महिलाओं सहित सभी वर्ग की महीलाओं को आगे बढ़ने व अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाने का अधिकार दिया वर्तमान में भारत के संविधान ने भारत की सभी स्त्री पुरुषों को विकास की गति में समान रूप से आगे बढ़ने का अधिकार दिया है इस प्रकार आदरणीय श्याम मानव जी ने अत्यन्त सारगर्भित तरीके से संविधान व मनुस्मति का विवेचन व संविधान की श्रेष्ठता को तर्कपूर्ण ढंग से प्रेषित किया है ऐसे सज्जन को सादर नमन
श्याम मानव जी आप जैसे ज्ञानी और संविधान को समझना बाबा साहब ज्योती बा फुले सावित्रीबाई फुले के बारे में समझा ने के लिए आपको हर गांव शहर में जाकर लोगों को समझाने कि बहुत ही आवश्यकता हैं जय संविधान जय बाबा साहब जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय भीम नमो बुद्धा य
सम आदरणीय,, जय जय भारत। आप दोनों महानुभावों ( श्री श्याम मानव,, श्रीअमन काम्बलें ) का चर्चा का विषय ,आम भारतीयों के ,लिएं ,एक नवीन ,वैज्ञानिक सौच व तर्क पूर्ण विचारों से ओतप्रोत रहा । एतदर्थ साधुवाद। व.ना. भारत।
मैं एक ,राजस्थान सरकार का ,रिटायर शिक्षक होनें के नातें ,व भारतीय ,होनें के नातें ,साथ-साथ ,नवीन विचारधारा का शिक्षक होनें के कारण भी ,आप जैसे ,गणमान्य सज्जनों का सम्मान करता हूँ। व.ना.भारत।
Excellent discussions presented by Shri Shyam Manav covering all topics with analysis and criticizing how does the india suffered due to manusmurti and castism covering all the topics since developments of bhuddhism ,Warkari ,shiwaji Maharaj, Gadage Maharaj Dr Babasaheb and pandit Jawaharlal etc ..very effective discussions and the people should wake up and take scientific education bhudhism the hindu code bill and constitutions covering the topics and how does gets the brahmins have benefited .
🙏आदरणीय श्याम मानव जी🌹 आप आज के राजा राममोहन राय हैं l आप कुरीतियों और पाखंड से लड़ने वाले महान योद्धा हैं l आपके व्यक्तित्व कृतित्व को कोटि- कोटि प्रणाम एवं नमन l समाज और मानवता को समर्पित आपका जीवन सतत अनवरत प्रेरणास्पद है l आप प्रार्तदर्शनीय और स्मरणीय हैं l🇮🇳❤️🇮🇳❤️🇮🇳❤️🇮🇳❤️🇮🇳
यह कटु सत्य है कि सभी वर्ण की जातियों में आर्थिक समानता आ जाय, तो लोग किसी भी वर्ण~ जाति में विवाह करना शुरू हो जाएगा | लेकिन सरकार इस पर प्रयास ही नहीं करती है | ❤
, बहुत सुन्दर प्रस्तुति समाज के लिए प्रमाण के साथ मिल रहा है जो समझ में आता है और जियान को बढ़ावा देता है जय भीम जय संविधान जय विज्ञान जय मूलनिवासी नमो बुद्ध जय भारत
श्याम मानव जी से मै बहुत प्रभवित हु,, मै जाट हु, राजस्थान से लेकिन पूरी तरह redical changes का पक्षधर हु! मनुवाद के खिलाफ हु, मेरा पूरा जाट कम्युनिटी भी 👍🏻🙏🏻
राजस्थान में तो जबरदस्त तरीके से मनुवाद हावी होता जा रहा है आज श्याम मानव जी जैसे वैज्ञानिक सोच वाली स्थिति राजस्थान से खत्म होती जा रही और हर सामाजिक जातियों ने अपने अपने संगठन बनकर आर एस एस की मनुवादी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं।
@@AKASHKUMAR-tl8ev ग्रामीण अंचलों में जाकर महसूस करके देंख लीजिए जातिवाद, ऊंच-नीच, यहां तक दलित समूह में भी कितनी ऊंच-नीच की भावनाएं काम करती हैं। क्योंकि मैं खुद राजस्थान से हूं और मैंने ग्रामीण जीवन भी जीया है और शहरी वातावरण में भी रहा हूं। मेरे सामाजिक बंधु, यहां तक मेरे परिवार में भी आर एस एस में आर एस एस के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता मौजूद है जब उनसे सामाजिक राजनीतिक बहस हमारे बीच छिड़ जाती है तो माहौल कैसा होता होगा आप कल्पना करना भी सरदर्दी मोल लेना जैसा होता है।
@@AKASHKUMAR-tl8ev अक्षय कुमार जी ग्रामीण अंचलों में जाकर महसूस कीजिये क्योंकि मैं खुद राजस्थान से ही हूं और वहां कितना जातिवाद है और यहां तक दलित समूह में में भी ऊंच-नीच की भावनाएं काम करती है।
मा.शाम मानव सर सविनय क्रांतिकारक जयभिम, समता, स्वतंत्र, बंधुता,न्याय, आणि शिक्षा हे सर्व मुद्दे युरोपियन राष्ट्रानी बुध्द तत्वज्ञानातून घेतले आहे. इंग्लंडने बाराव्या शतकात लोकशाही राज्य संकल्पना स्वीकारली आहे.
मैं सौभाग्यशाली हूं जो आपके पवित्र विचारों को सुन रहा हूं आपकी सोच आपके विचारों को मै तह दिल से नमन करता हूं। सत्यता मानवता क्रांति वीरता प्रकृति की जय जय विभागों जय भारत का संविधान जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद
पूरे वर्ल्ड के मानव मानव भाई भाई हैं इंसान से इंसान पैदा होता है जानवर से जानवर यह कटु सच्चाई है जातियां समाप्त करो पूरे मानव मानव भाई भाई हैं पूरे भारत पूरे विश्व में शांति स्थापित हो उसी पर काम करें सब भाई बहन मिलकर जय प्रकृति प्रकृति ही भगवान है
आदरणीय श्याम मानव जी, जिन्दाबाद, जिन्दाबाद जिन्दाबाद, जय जगत, जयभीम। आप हम जे पी मूवमेंट के साथी हैं, जे पी से बहुत बड़ी भूल हुई कि उन्होंने आर एस एस को साथ लिया। हम सभी साथियों को अब तो एकदिन प्रायश्चित करना ही चाहिए, इस दिशा में आपको विशेष सक्रिय प्रयास करने की जरूरत है। कोटिशः वंदन, अभिनंदन।
*खुल्ले मन के इन्सान को संविधान और मनुस्मृति को पढ़ेंगे तो, इस बीच में कितना अंतर है वो समझ में आयेगा!
आदरणीय श्री प्रो.श्याम मानव और आयु.अमन काम्बले जी
आप दोनों को मेरा तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद साधुवाद।
आजकी चर्चा बहुत ही बढ़िया,ज्ञानवर्धक थी।आदरणीय सर शाम मानवजी ने हमारा पूर्व इतिहास क्या था यह कम समय में, बहुत ही बढ़िया तरीकेसे समझाया।धन्यवाद सर।ऐसी चर्चा हमेशा होती रहनी चाहिए।
Hamare Desh se jaati vyavastha khatm nahin ki Ja sakti hamen sab jaatiyon ka Samman karna chahie chhoti jatiyan Vikas ke Aadhar Hain Nirman karya unke hi dwara kiye jaate Hain
बहुत शानदार व्याख्या.वैसे मैं बहुत पहले से श्याम मानव जी के व्याख्यानों का प्रशंसक हूं. धन्यवाद.
सावित्री बाई फूले को महिलाओं का धन्यवाद देना चाहिए जो महिला शिक्षा का द्वार खोला ऐसे महान आत्मा को कोटि कोटि प्रणाम
मा. श्याम मानव जी आप का भारत के वर्ण व्यवस्था जाति व्यवस्था के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
श्याम मानव जी आपको प्रणाम आप के तर्क मुझे बहुत प्यारी लगती है सच्चाई दिखाते हैं आप आपको मेरा प्रणाम
श्याम मानव को सुनना बहुत अच्छा लगा - बहुत ही ज्ञानवर्धन हुआ वो भी बहुत ही सरल तरीके से 🙏🙏
आदरणीय श्याम मानव जी के साथ जो चर्चा आपकी थी बहुत अच्छी लगी और इस तरह की चर्चा समाज में होती रहनी चाहिए इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय श्री कृष्णा
श्याम मानव जी आपने इतना अच्छे से समझाया बहुत बहुत धन्यवाद और मैं आपका यह सब सुनता रहता हूं और शेर भी करता रहता हूं जो लोग समझाना चाहेंगे वह समझेंगे जिनको भारत से प्यार होगा जो समझ सकते हैं पढ़े लिखे एजुकेटेड लोग
मा.शाम मानव जी आपका विश्लेषण, विचार बहुत प्रभावळीत करते है, मैं आपका शुक्रगुजार हूं...
आपको में धन्यवाद करता हूं.
जय शिवराय, जय फुले जी,जय संविधान जय भीम
मां श्याम मानव जी आप बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी दी है परंतु सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों से है आप हमेशा धर्म के विपरीत बोलते हैं ईश्वर आपको धर्म विरुद्ध में भड़काने में सफलता प्राप्त हो जय श्रीराम
😊😊
ऐसे उत्कृष्ट analishis के लिए अमन और श्याम सर को हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं । 🙏🙏 नमो बुद्धाय 🌄🌄 जय भीम ✍️✍️
🎉
बहुत अच्छा इंटरव्यू जय भीम जोहार sir जी
जय भीम जय मूलनिवासी जय संविधान जय भारत ❤️🌹 नमो बुद्धाय नमो बुद्धाय ❤️🌹
ज्ञान विज्ञान और तार्किक सोच बढ़ाने वाली मुलाकात है।
जय संविधान ...🙏🙏🙏
श्याम मानव जी का तहे दिल से धन्यवाद बहुत अच्छा उनका मार्गदर्शन होता है हम लोग बहुत प्रभावित होते हैं उनसे
Manav Sir ko Salam . Very informative discussion 👏 👌 👍🏿
बहुत सुन्दर प्रस्तुति । आप को बहुत बहुत साधुवाद ।
बहुत ही सटीक जानकारी देने के लिए धन्यवाद।
श्याम मानव जी की चर्चा बहुत तर्कपूर्ण और ज्ञानवर्धक रही ।
बहुत बहुत साधुवाद 👍
धन्यवाद श्याम मानव साहब, कोटिशः शुभकामनाएं एवं हार्दिक प्रणाम।
मनुवाद का खुलकर विरोध
पर ब्राह्मण जाति में से भी मानवता की एसी व्याख्या बहुत ही सराहनीय
धन्यवाद मानव जी
आंखें खोलने वाला आपका इंटरव्यू है बहुत बहुत साधुवाद❤❤❤❤❤❤
बहुत ही सराहनीय और शिक्षाप्रद विश्लेषण
बहुत ही अच्छा ज्ञान वर्धन
नमन है श्याम मानव जी को, ऐंसे सुधी मनुष्यों के परिश्रम का ही परिणाम है आज का खुला समाज❤🙏🙏
ब्राह्मणो को आज की तारीख में क्या मिलता है ये बताओ अभी कोई राजा यज्ञ यज्ञ कुछ करता नहीं है अभी लोकशाही चल रही है लोग चुन के दे रहे है लोग आ रहे हैं राज कर रहे है जो खीचडी सड चुकी है उसी को गरम करके क्यों लोगो को खिला रहे हो देश के असली दुश्मन आपको दिखते नही है उनके बारे में लोगों का ज्ञान बढाओ देश के तुकडे किसने कीये ये बताने की हिम्मत नही है क्या
Excellent video and respect to Mr shayam Manav ji. Freedom fighter of modern India Today. 🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤❤❤
ऐसे व्यक्तियों द्वारा किए गए सामाजिक,
धार्मिक और तार्किक विचारों को प्रस्तुत
करने के लिए दिल ❤ नमन प्रणाम।
प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए आभार ।
सर जी को आज विडियो के माध्यम से आज मैंने देखा, जय भीम सर जी, बहुत अच्छा लगा मुझे प्रो. श्याम मानव सर जी आपको विडियो के माध्यम से देखने और विचार सुनने को मिला, जय भीम 🇪🇺 सर जी
श्याम मानव सर को लाखों सैल्यूट आप जो तर्क के साथ भारतियों जगाने का कार्य कर रहे हैं।
बहुजन समाज के लिये सराहानिय महत्त्वपूर्ण संदेश बहुत बहुत धन्यवाद सर आपका🙏💐
जय भीम जय संविधान जय मानवता जय विज्ञान सर 🙏🙏
श्याम मानव जी उच्चकोटि के विद्वान है
ये तर्क वादी दृष्टिकोण के महानायक है।
Manavji ke vedio dekhkar mai bahut khush ho jati. Inke batane ka dhang bahut achcha lagta. Bahut achcha kary karte hai ❤🙏🙏
Yes bat hoti hain paid janabi barson men, chaman men khilta hain aisa gulag barson man..!!❤❤❤
Namaskar sir असेच समाजाचे प्रबोधन करणे होणे गरजेचे आहे. धन्यवाद sir.
बहुत शानदार व्यक्ती हैं श्री श्याम मानव ji.😅
Excellent speech on manusmurti realize all sc st obc Nt. Sbc and remember Dr. B.R.Ambedkar for Constitution thanks prof. Shyam Manawji best wishes for future 💐💐🙏🙏👍👍👍👌
अति उत्तम है श्याम मानव जी का मनुस्मृति पर विश्लेषण पूरे देश में विशेष कर ब्राह्मण संगठनों तक मानव हित में पहुंचे ।
Very nice Analysisir thanks jai bhim jai bharat
श्याम मानव सर जी को कोटी कोटी जोहार मानवता को सही दिशा दशा समजया
Johar ka meaning kya h???
Best VDO . Best Thought s . Thanks Prof. Shyam Manav Sahabji And M Aman Kamble sahabji .
Ajh ki charcha sach me gyanwardhan or soch ko viksit krne wala tha ...aap dono mahanubhawo ko pranam🙏🙏
आदरणीय सर जय मूलनिवासी, जय संविधान, जय भारत! आपले प्रबोधन एकदम बरोबर असून, हे सर्व भारतात पोहचणे अत्यंत काळाची गरज आहे. धन्यवाद सर!
beautiful deliberstion .thanks to shyam manavji.
धन्यवाद श्याम मानव सर फार सोप्या शब्दात विश्लेषण केले.
Salut hai sir Aap Koopa
Jai bhim Jai samvidhan
श्याम महाराज जी आपको तहे दिल से धन्यवाद आप जिस तरह से समझते हैं सच में तारीफ के काबिल है आपकी तार्किक वैज्ञानिक सोच भटके लोगों को सही रास्ते पर लाने के लिए बहुत जरूरी है
आप दोनों का विश्लेषण के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
आज के प्राइम मिनिस्टर चीफ जस्टिस चाहे चुनाव आयुक्त मे ये झलक दूर दूर तक नहीं दिखाई देता है।उच्चत्तर शिक्षा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचना होगा
Jay bhim Jay savidhan
धन्यवाद मानव सर.आज आपल्या ह्या विचारांची नित्तान्त गरज आहे.मी अ.भा.अ.नि.सची कार्यकर्ती आहे.मीही माझ्या लहानशा भाषणात हेच सांगत असते,जरी मी बौऊ समाजाची आहे तरी.
A....bou..samaz...kya...hee...Tai...........Mee...a..aaz...pahlibar....sun...rahihu.....mafkarna....magar...a...saty...hee
श्याम मानव जी 100 प्रतिशत सच कह रहे हैं। उन्हें लाखों बार प्रणाम।
भारतीय समाज के लिए बहुत अच्छा विश्लेषण श्याम जी मानव आपके लिए बहुत बहुत धन्यवाद
आदरणीय श्याम मानव जी ने मनुस्मृति का सार और उसकी कमियां तथा तथा भारतीय संविधान की मनुस्मृति से अधिक श्रेष्ठता व विकास वादी सोच को बहुत ही स्पष्ट एवं तर्क पूर्ण ढंग से पेश किया वह अत्यन्त प्रेरणादायक एवं सराहनीय है उन्होंने यह भी बताया कि मनुस्मृति में ब्रह्मण केवल ब्रह्मण तक ही सीमित था लेकिन विकास के समान अवसर देकर संविधान ने ब्रह्मण को भी इंसान बना दिया जिससे वे बह्मणत्व के अतिरिक्त अन्य विषयों मे भी बहुत आगे बढ़ गये है साथ ही सावित्री बाई फुले जी ने महिला शिक्षा की अलख जगाकर भी ब्रह्मण महिलाओं सहित सभी वर्ग की महीलाओं को आगे बढ़ने व अपना स्वतंत्र अस्तित्व बनाने का अधिकार दिया वर्तमान में भारत के संविधान ने भारत की सभी स्त्री पुरुषों को विकास की गति में समान रूप से आगे बढ़ने का अधिकार दिया है इस प्रकार आदरणीय श्याम मानव जी ने अत्यन्त सारगर्भित तरीके से संविधान व मनुस्मति का विवेचन व संविधान की श्रेष्ठता को तर्कपूर्ण ढंग से प्रेषित किया है ऐसे सज्जन को सादर नमन
Manav Sir, enjoyed your logical discussions and appreciate your efforts on scientific temperament on the education system in the society.
It has been a good talk.
मानव साहेब, अतिशय सुंदर मांडणी केली आहे, बहुजन समाज जागो एक, हो जावो,
Excellent analysis sir thanks both of you 👍👆👌❤️🇮🇳
Main ajapki chinal dekhi to muje achha laga,apne Jo batekahi bilkul sahi he .Apko our chinalko mere tarafse sukriya .❤❤❤❤❤❤❤❤
Very,good,thenks,अमनसर,और,मानवसर,जयभीम,नमो,बुधाय
मेहरा साहब शस्त्रों की बात तो बाद में करना पहले थैंक्स की स्पेलिंग सीखलो जीवन में बहुत बार जरूरत पड़ती है !
Manaw sir Aap ke vichar sare sansar mein uthengen jagenge🙏♥️🙏🙏
PROPH. SHYAM MANAV AND Aman kambale ji ko mai Tahedil se Sukriya karata hun jo bahut hi sundar scientific soch vala vaktabya prastut kiya.❤🎉
संविधान को बदलना मनु वादियों के बस की बात नहीं है
संविधान की सोच पूरे भारत में अब फैल चुकी है
हम भारत के लोग ही भारत के संविधान की रक्षा करेंगे
मान्यवर,, 2000 साल पहले कोई हिंदू राजा नहीं हिंदू शब्द 900 पहले मुसलमान भारत में लेकर आए थे । हमारे ग्रंथो में कहीं भी हिंदू शब्द का उल्लेख नहीं है
strongly right Debate
श्याम मानव जी आप जैसे ज्ञानी और संविधान को समझना बाबा साहब ज्योती बा फुले सावित्रीबाई फुले के बारे में समझा ने के लिए आपको हर गांव शहर में जाकर लोगों को समझाने कि बहुत ही आवश्यकता हैं जय संविधान जय बाबा साहब जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय भीम नमो बुद्धा य
श्याम मानव जी को कोटि-कोटि नमन !
श्याम मानव जी पूरे जीवन समाज को जागरूक करने के लिए नमन
सम आदरणीय,, जय जय भारत। आप दोनों महानुभावों ( श्री श्याम मानव,, श्रीअमन काम्बलें ) का चर्चा का विषय ,आम भारतीयों के ,लिएं ,एक नवीन ,वैज्ञानिक सौच व तर्क पूर्ण विचारों से ओतप्रोत रहा । एतदर्थ साधुवाद। व.ना. भारत।
मैं एक ,राजस्थान सरकार का ,रिटायर शिक्षक होनें के नातें ,व भारतीय ,होनें के नातें ,साथ-साथ ,नवीन विचारधारा का शिक्षक होनें के कारण भी ,आप जैसे ,गणमान्य सज्जनों का सम्मान करता हूँ। व.ना.भारत।
बहुत अच्छी सोच, विचार के लिए कोटिशः साधुवाद
बहुत ही सुन्दर बात चीत की आपने आपको बहुत बहुत धन्यवाद ऐसी ही जानकारी देते रहे महोदय 🙏
Excellent discussions presented by Shri Shyam Manav covering all topics with analysis and criticizing how does the india suffered due to manusmurti and castism covering all the topics since developments of bhuddhism ,Warkari ,shiwaji Maharaj, Gadage Maharaj Dr Babasaheb and pandit Jawaharlal etc ..very effective discussions and the people should wake up and take scientific education
bhudhism the hindu code bill and constitutions covering the topics and how does gets the brahmins have benefited .
श्याम मानव जी के द्वारा दी गई बातों को हर भारतवासी को समझना जय भारत जय संविधान❤❤❤❤
🙏आदरणीय श्याम मानव जी🌹 आप आज के राजा राममोहन राय हैं l आप कुरीतियों और पाखंड से लड़ने वाले महान योद्धा हैं l आपके व्यक्तित्व कृतित्व को कोटि- कोटि प्रणाम एवं नमन l समाज और मानवता को समर्पित आपका जीवन सतत अनवरत प्रेरणास्पद है l आप प्रार्तदर्शनीय और स्मरणीय हैं l🇮🇳❤️🇮🇳❤️🇮🇳❤️🇮🇳❤️🇮🇳
यह कटु सत्य है कि सभी वर्ण की जातियों में आर्थिक समानता आ जाय, तो लोग किसी भी वर्ण~ जाति में विवाह करना शुरू हो जाएगा | लेकिन सरकार इस पर प्रयास ही नहीं करती है | ❤
ब्राह्मण धर्म में सुधार नहीं खात्मा होना चाहिए, लोगों को बौद्ध धम्म संस्कृति दर्शन में घर वापसी करनी चाहिए
Very nice speech 👏 Jay bhim 🙏
Very good sentiments. A lot of regards & thanks for their views.
Very good and Informative Presentation by Shyam Manawji.
Hats off to him for his LEARNED & SCIENTIFICALY THOUGHTFUL PRESENTATION.
🙏🙏🙏
शानदार व्यक्तित्व
मानव साहेब आपल्या मुळे समाज सुधारेल असं वाटतं.नव्हे तर अपेक्षा करतौय.
Very nice good sir aap ne bahut achchhi baat ki hai namo buddhay jaiy bhim jaiyambetkar jaiy Bharat jaiy sanvidhan jaiy Ashok samrat
, बहुत सुन्दर प्रस्तुति समाज के लिए प्रमाण के साथ मिल रहा है जो समझ में आता है और जियान को बढ़ावा देता है जय भीम जय संविधान जय विज्ञान जय मूलनिवासी नमो बुद्ध जय भारत
Very revolutionary Presentation. God bless you.
sir you are the great guider of humen,
Thank,s
May long live you
श्याम मानव जी से मै बहुत प्रभवित हु,, मै जाट हु, राजस्थान से लेकिन पूरी तरह redical changes का पक्षधर हु!
मनुवाद के खिलाफ हु, मेरा पूरा जाट कम्युनिटी भी 👍🏻🙏🏻
Dhanyawad. Sham. Panvgi. Bhut. Badhiya
राजस्थान में तो जबरदस्त तरीके से मनुवाद हावी होता जा रहा है
आज श्याम मानव जी जैसे वैज्ञानिक सोच वाली स्थिति राजस्थान से खत्म होती जा रही और हर सामाजिक जातियों ने अपने अपने संगठन बनकर आर एस एस की मनुवादी सोच को बढ़ावा दे रहे हैं।
@@PradipKumarsharma-z7oRSS is not manuvadi… They are secular
@@AKASHKUMAR-tl8ev ग्रामीण अंचलों में जाकर महसूस करके देंख लीजिए जातिवाद, ऊंच-नीच, यहां तक दलित समूह में भी कितनी ऊंच-नीच की भावनाएं काम करती हैं।
क्योंकि मैं खुद राजस्थान से हूं और मैंने ग्रामीण जीवन भी जीया है और शहरी वातावरण में भी रहा हूं। मेरे सामाजिक बंधु, यहां तक मेरे परिवार में भी आर एस एस में आर एस एस के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता मौजूद है जब उनसे सामाजिक राजनीतिक बहस हमारे बीच छिड़ जाती है तो माहौल कैसा होता होगा आप कल्पना करना भी सरदर्दी मोल लेना जैसा होता है।
@@AKASHKUMAR-tl8ev अक्षय कुमार जी ग्रामीण अंचलों में जाकर महसूस कीजिये क्योंकि मैं खुद राजस्थान से ही हूं और वहां कितना जातिवाद है और यहां तक दलित समूह में में भी ऊंच-नीच की भावनाएं काम करती है।
Brilliant thought and real story
जो लोग संविधान को नहीं मानते संविधान उनको भी हक़ और अधिकार देता है ।जय भीम जय संविधान ।
SHYAM MANAV SIR ❤
Dhanyawad. Sham. Manvgi. Bhut bhdiya
हम श्याम मीरां ज़ी नमन करता हूं और बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं,
आप जनहित के लिए हमेशा कार्य करते हैं, आप के वीडियो देखता रहता हूं
मा.शाम मानव सर
सविनय क्रांतिकारक जयभिम,
समता, स्वतंत्र, बंधुता,न्याय, आणि शिक्षा हे सर्व मुद्दे युरोपियन राष्ट्रानी बुध्द तत्वज्ञानातून घेतले आहे. इंग्लंडने बाराव्या शतकात लोकशाही राज्य संकल्पना स्वीकारली आहे.
Shyam manav the greatest personality ❤❤❤❤❤
Please spread this Video in India.
मैं सौभाग्यशाली हूं जो आपके पवित्र विचारों को सुन रहा हूं आपकी सोच आपके विचारों को मै तह दिल से नमन करता हूं।
सत्यता मानवता क्रांति वीरता प्रकृति की जय
जय विभागों जय भारत का संविधान
जिंदाबाद जिंदाबाद जिंदाबाद
Very good advice syam manav ji ko
शाम मानव सरजी जय भीम 💙🙏
Great thinking sir 🙏🙏
Salute sir
पूरे वर्ल्ड के मानव मानव भाई भाई हैं इंसान से इंसान पैदा होता है जानवर से जानवर यह कटु सच्चाई है जातियां समाप्त करो पूरे मानव मानव भाई भाई हैं
पूरे भारत पूरे विश्व में शांति स्थापित हो उसी पर काम करें सब भाई बहन मिलकर
जय प्रकृति प्रकृति ही भगवान है
बहुत बढ़िया विचार , जयभीम नमो बुद्धाय।
1001% RIGHT VERY VERY NICE METING
सर बहुत बहुत धन्यवाद।
आदरणीय श्याम मानव जी, जिन्दाबाद, जिन्दाबाद जिन्दाबाद, जय जगत, जयभीम। आप हम जे पी मूवमेंट के साथी हैं, जे पी से बहुत बड़ी भूल हुई कि उन्होंने आर एस एस को साथ लिया। हम सभी साथियों को अब तो एकदिन प्रायश्चित करना ही चाहिए, इस दिशा में आपको विशेष सक्रिय प्रयास करने की जरूरत है। कोटिशः वंदन, अभिनंदन।
Great sir 👍 selute Jai bhim jai sambidhan jai johar namo budhay