लखनऊ का दशहरा A Documentary by
Вставка
- Опубліковано 16 січ 2025
- भारतीय पर्वों में दशहरा का एक खास महत्व है और बिना रामलीला मंचन के लखनउ का दशहरा भी अधूरा सा ही है। क्योंकि 100 सालों से ज्यादा समय से यहां पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बीएजेएमसी के पहले बैच ने अपने मोबाइल से इस डॉक्यूमेंट्री को शूट किया। साथ ही शहर में नवरात्रि के लेकर सिंदूर खेला और रामलीला मंचन से लेकर रावण दहन तक के दृश्यों के आपके सामने रखने की कोशिश की। शुरूआत में इन सबको लगता था कि मोबाइल उठाओ और शूट कर लो। डॉक्यूमेंट्री तैयार। बाद में पता चला कि ये टू मिनट नूडल्स को बनाने जैसा नहीं है। इससे आगे की चीज है ये।
नेशनल पीजी कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पहले बैच के नमन दीक्षित, प्रतीक यादव, खुशी सक्सेना, फैसल अहमद, दिव्यांशी श्रीवास्तव,कार्तिकेय श्रीवास्तव, उर्वी मिश्रा, आदित्य बर्नवाल, अमिता यादव, अविनाश सिंह, तृत्पि ने इस डॉक्यूमेंट्री का बनाने में अहम भूमिका निभाई। मोबाइल से डॉक्यमेंट्री बनाना उतना भी आसान नहीं है जितना सबको लगता है। #Take1 #Take1DocumentaryFest2024
Hardwork is clearly visible 🔥🚀 so good
❤🙌🏻
Visuals are unique 🔥🔥
Whole concept is new 🔥🔥
पहले प्रयास में अच्छा काम किया है। टीम को ऐसे ही आगे अपना काम जारी रखना चाहिए। उम्मीद है आगे इससे अच्छा काम देखने को मिलेगा। गलतियों से सीखिए और आगे बढ़ो।
कदम कदम है रावण लेकिन
निर्बल के बस राम बहुत है..
जय श्री राम 🙏🚩