बालिका समृद्धि योजना | Balika Samridhi yojna Kay hei पूरी जानकारी | सरकार देगी हर महीने पैसा

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 5 тра 2023
  • बालिका समृद्धि योजना | Balika Samridhi yojna Kay hei पूरी जानकारी | सरकार देगी हर महीने पैसा
    #balikasamridhiyojana #govtschems
    सरकार की चलाई लाभकारी स्कीम
    बालिका समृद्धि योजना
    बेटी के जन्म से लेकर उसकी पूरी शिक्षा तक
    सुरक्षित करती है आपकी बेटी का भविष्य
    कैसे लें इस योजना का लाभ
    आज करेंगे इसी पर बात
    नमस्कार आप देख रहे हैं देश रोजाना का कार्यक्रम स्कीम आपके फायदे की, मैं स्मिथा सिंह आज कार्यक्रम में दुंगी आपको विस्तार से जानकारी, एक बहुत पुरानी लेकिन आपके काम की, बालिका समृद्धि योजना की, कैसे ये योजना आपको लाभान्वित कर सकती है, आपकी बिटिया का भविष्य संवार सकती है, इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको क्या क्या पात्रता मानदड पूरे करने होंगे, विस्तृत जानकारी आपको इस विषय की दुंगी, लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले हमेशा की तरह वही छोटी सी गुजारिश कि देश रोजाना के कार्यक्रमों - वीडियोज को अपना स्नेह सपोर्ट दें, अपने लाइक और शेयर्स के पूर में, हमारी दी जानकारी आपको पसंद आती है, तो अपने अपनों को भी देश रोजाना यूट्यूब फैमिली का हिस्सा बनाएं, चैनल सब्सक्राइब कराएं, यदि आप किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में बेझिझक लिखें,,, तो चलिए शुरुआत करते हैं आज के कार्यक्रम की, और बताते हैं आपको बालिका समृद्धि योजना के लाभ।
    बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वरा साल 1997 में की गई थी, लेकिन जागरुकता की कमी के चलते आज भी बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जो इस योजना के लाभों-लक्ष्य से वाकिफ नहीं, तो योजना को पूरा समझें, और अगर पात्र हैं तो लाभ भी लें।
    आपको बता दूं कि ये स्कीम बीपीएल Below Poverty Line यानि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों में जन्मी बेटियों को लाभान्वित करती है, ताकि आर्थिक तंगी के चलते गरीबों की बेटियों का भविष्य बेहतर विकास से महरूम न रहे। सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बच्चियों के उज्जवल स्वर्णिम भविष्य के लिए उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराती है।
    हालांकि आज समाज की सोच में बेटी के जन्म, शिक्षा को लेकर काफी सकारात्मक बदलाव आए हैं, लेकिन जिस दौर में ये योजना लॉन्च की गई थी, तब परिस्थितियां भिन्न थीं, उन्हीं परिस्थितियों में सकारात्मक बदलाव के लक्ष्य के साथ इस स्कीम की शुरुआत हुई। कि बेटियों के जन्म के प्रति न सिर्फ घर परिवार बल्कि समाज का भी नजरिया बदले, बोझ समझ बेटी को अक्षिशित रखने वाली सोच मिटे और हर परिवार की बेटी शिक्षित बने, इस पर जोर दिया गया, ताकि बड़ी होकर शिक्षा के दम पर वो स्वाबलंबी सबल बन सके।
    योजना के तहत मिलने वाले लाभ की बात करें तो, सरकार बालिका समृद्धि योजना के तहत बेटी के जन्म के साथ ही 500 रुपये की उपहार राशि देती है, और फिर उसके उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी शिक्षा के लिए एनुवल स्कॉलर शिप दी जाती है, योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप की सुविधा पहली क्लास से ही मिलने लगती है। जो फर्स्ट से थर्ड क्लास तक 300 रुपये, क्लास फोर्थ के लिए 500 रुपये, 5 के लिए 600 रुपये, 6-7 के लिए 700 रुपये, 8 के लिए 800 रुपये, 9-10 के लिए 1000 रुपये प्रतिवर्ष है।
    जब बच्ची 18 साल की हो जाती है तब ग्राम पंचायत या नगर पालिका से उसे प्रमाण पत्र मिलता है जिसके बाद वो अकाउंट में जमा राशि को निकाल सकती है। लेकिन यदि 18 साल की उम्र होने से पहले ही बच्ची की मृत्यु हो जाती है हो ऐसी स्थिति में बच्ची के अकाउट में जमा राशि को वापस ले लिया जाता है।
    योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता मानदंड, जैसा मैंने पहले भी कहा कि बीपीएल यानि गरीबी रेखा के दायरे में आने वाले परिवारों की बेटियों के लिए ये योजना है तो शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीपीएल परिवार, फल सब्जी बेचने वाले, कूड़ा उठाने वाले, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले इस योजना के दायरे में आते हैं, एक जरूरी बात जिसे आपको ध्यान में रखना है कि एक परिवार की दो बेटियां ही इस योजना का लाभ पा सकती हैं। 15 अगस्त 1997 के बाद ऐसे परिवारों में जन्मी बेटियां BYS तहत लाभान्वित हो रही हैं, हो सकती हैं।
    लाभ पाने के लिए आपको आवेदन करना होगा, तो आपको बता दूं कि ग्रामीण इलाकों में ये योजना इंटीग्रेटिड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेज यानि एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा चलाई जा रही है, जबकि शहरी इलाकों में योजना के क्रियानवयन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई है, योजना के लिए आवेदन फॉर्म, ग्रामीण इलाकों में आंगनवाड़ी केन्द्र से और शहरी इलाकों में हेल्थ सेंटर्स से आप ले सकते हैं, जिसे ठीक से भरकर आपको वापस इस फॉर्म को वहीं जमा करना है, जहां से आपने इसे लिया है। आवेदन के लिए आपके पास जो जरूरी दस्तावेज होने चाहिए वो हैं, बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, माता-पिता का विवाह प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक। इशके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए टेलीफोन या बिजली का बिल या सरकार द्वारा जारी किया गया कोई पता प्रमाण पत्र।
    अब क्योंकि बच्ची के जन्म के बाद योजना के तहत तय रकम अकाउंट में ट्रांसफर होती है तो, लाभार्थी बच्ची का ही बैंक अकाउंट खोला जाता है। जिसमें ये रकम सरकार की तरफ से जमा की जाती है। इस रकम को NSC यानि National Savings Certificate और PPF यानि Public Provident Fund में निवेश करने का विकल्प भी दिया जाता है। स्कॉलरशिप का एक हिस्सा बच्ची के नाम पर भाग्यश्री बालिका कल्याण बीमा योजना में भी निवेश किया जा सकता है । स्कॉलरशिप रकम को बच्ची की किताबें यूनिफॉर्म आदि खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बची हुई राशि को अकाउंट में ही जमा कर सकते हैं।
    तो ये है भारत सरकार की बालिका समृद्धि योजना, जिससे जुड़ी करीब करीब हर जानकारी मैंने आपको दे दी है, आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर होगी मुलाकात, किसी और नई स्कीम की पूरी जानकारी के साथ, देखते रहिए देश रोजाना, नमस्कार।

КОМЕНТАРІ •