सर, ऐसा मत कहिए, क्योंकि अगर confusion ही नहीं होगा, तो जीवन का मज़ा नहीं होगा। ये जो confusion आपके तरफ से हो सकता है, क्योंकि अगर वाकई ऐसा होता तो ये किताब पेंगविन पब्लिकैशन नहीं छापता। confusion अच्छा है, जैसे वाशिंग पाउडर के advertisement में कहते है ना, "दाग अच्छे है"।
मैं आश्चर्य हूं,, सौरभ द्विवेदी जी के ज्ञान को सुनकर, शानदार चर्चा सही चर्चा आज मुझे लगा की नेट मोबाईल का सही उपयोग हुआ। कोटि धन्यवाद, और लाते रहिये ऐसे अथाह नोलेजवल
इस विशेष चर्चा ने पुस्तक के लिए मेरी जिज्ञासा दुगुनी कर दी है, हालांकि सर्वसुलभ होने के लिए पुस्तक का अनुवाद भी अत्यावश्यक जान पड़ता है। अनुवाद करने की शर्त यह हो कि मूल पुस्तक से उसकी भावना, मर्म का विभेद किसी भी स्तर पर न हो। 🎉 👌
यह इंटरव्यू सुनना एक सुखद अनुभव था , जिससे बहुत सारे सामान्य जनमानस के प्रश्न का उत्तर मिलता है ! गुरु दलाई लामा जी का ध्यान के बारे में दिया हुआ उत्तर बहुत ही सरल और मार्गदर्शक लगा। सौरभ जी आप ऐसे दिव्य लोगो के इंटरव्यूज लिया करे जिससे हम सामान्य लोगों के ज्ञान में वृद्धि हो सके।
धन्यवाद सौरभ भइया.... ऐसे ही किताबवाले का और एपिसोड्स चाहिए। इस इंटरव्यू में मुझे धर्म, विज्ञान के साथ साथ किस तरह किसी ज्ञानी के सामने बैठ कर 2 घंटे तक ज्ञान स्नान में लीन रहना। गजब ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
Swami Vivekanand ji ne bhi hindu dharm ka sahi arth duniya ke samaksh rakkha but aaj ke jo dhongi log h vo pta nhi kya kya ulta sidha dharm se jod dete h
मुझे अपने जैसे ही प्रोफेसर साहब को गुरुजी कहा तो उन्होंने एकदम उसका विरोध किया और मैं आपके चेहरे का भाव देखकर एकदम विचलित सा हो गया और मेक जिज्ञासा बार-बार उत्पन्न हो रही थी कि आप इसका कारण उनसे पूछें और आपने तीसरा सवाल उनसे वही पूछ लिया जिससे मुझे बहुत अच्छा
धर्म सभी का होता है। तेरा मेरा नहीं। धर्म से उच्च कुछ भी नहीं होता है। देश - संस्कृति - विधान सब धर्म पर ही आश्रित हैं। मानवता का मूल स्रोत ही धर्म है। ज्ञानविज्ञान का मूल स्रोत ही धर्म है। अमर बोध का मूल स्रोत ही धर्म है। अमरबोध से मनुष्य को अमरता प्राप्त होती है यानि मोक्ष मिलता है। धर्म पर शङ्का कभी नहीं करनी चाहिये क्योंकि धर्म सदा ही सही और सत्य मार्ग वताता है। धर्म की ही आज्ञा माननी चाहिये। कितना भी योग्य आदमी हो, यदि वो आदमी धर्म का विरोध करे तो यह समझो कि वह आदमी अन्य लोगों को विनाश की ओर ले जा रहा है और स्वयं भी विनाश की ओर जा रहा है।
Revelation of knowledge is basic concept of Hinduism, Similar to other aastik religions like Islam but these things are not scientifically proven then how any theistic is scientific?
@@dharmendra629 tumhare leaders khud to mullo k saath alliance form krte h, unke saath iss desh ko ek islamic state bnane ki koshish krte h, fir yha aakr busdhism ki bakwaas krte h.😂😂
@@abhishekgurjar5324who proved hinduism is scientific religion ? Which scientists can u give me name please ? How did hinduism become scientific religion could u tell me please just because you are saying hinduism doesn’t become scientific religion you have to show proof what and how does it become scientific religion. Give me proof.
The best thing about this interview is that he is so qualified still if he don't know the answer he gently told that I don't know . Hats off to you sir
It was a superb discussion. Prof. Shastri is a noble soul. Lallantop is a unique platform I do not have words to convey my feelings. Please keep it up.
प्रोफेसर सर कितने सुलझे हुए हैं। इन्होंने इतने ज्ञान के बावजूद कई जगह इस बात को स्वीकारा की मुझे नहीं मालूम। ये दिखाता हैं की वेद, उपनिषद, गीता में कितनी गहराई है।
वेदांत ,दर्शन, सनातन धर्म के वास्तविक मूल अर्थ व्याख्या के लिए आचार्य प्रशांत जी को ही बुलाना चाहिए। उन्होंने वेदांत के मूल को सबके सामने रखे हैं,बहुत सी किताबें भी लिखे है।
Bhai bula chuke hain guest in the news room me par itne deepely or itni saral bhasha me unhone bhi nahi samjhaya. AP aise hain jaise unhine sab cheej ka surface level ka idea le liya hai or bas usi basis pe vo baat karte hain. Magar Professor ki baato se saaf lagra hai ki unhine kutne deepely study bhi kiya hai or jo gyani or sadhu hote hain unke sath shastro ke uper discussion bhi kiya hai. Prpfessor ki humblness hi bata rahi hai ki vo keval jaante hi nahi balki us cheej ko practice bhi karte hain isliye jis cheej ke baare me unhe nahi pata use vo sidha mana kar rahe hain.
अद्भुत! विलक्षण प्रतिभा के धनी प्रौफेसर साहब का "धर्म" का यह व्याख्यान संसार के सभी व्यक्तियों के लिए है। किसी एक जाति धर्म के लिए नही है। इस साक्षात्कार लेने के लिए आपका साधुवाद।
ज्ञानी पुरुष हमेशा सम्मानिय होते है।सो सत सत नमन करता हूं।सत आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा को पूर्णाहुति देने के लिए एक नाम,, स्वामी अनुभवानन्द जी,,, श्रेष्ठ ज्ञानी प्रवक्ता।
लल्लनटॉप के सौरभजी ,प्रणाम,पत्रकारिता सिर्फ राजनैतिक हुड़दंग भर नही बल्कि यह भी जो आप दिखाते हो-किताबों, विचारको,धार्मिको आदि की प्रमुख बातें, धन्यवाद,ज्ञान बर्द्धन झरते रहिये,
शौरभ द्विवेदी जी भी इतने सनातनी ज्ञानी हैं आज देखा l ये वाला अंक आज तक का सबसे उम्दा हैं l मुझे लगता हैं की आपको धर्म नाम सें एक अलग प्रोग्राम चलाओ l शानदार साधुवाद ll
आंखों में से पानी आ गया ये सोच की दुनियां के सभी धर्मो के ग्रंथ में सिर्फ ज्ञान,समझ और शांति की चर्चा है फिर भी हम इंसान एक दूसरे के धर्म, और जाति पर सवाल उठाते हैं और नीचा गिराने की कोशिश करते रहते हैं
इस पुस्तक के बारे में जान कर मुझे अपार संतुष्टि हुई कि ,कितना भी बवाल मचा रहे पर हिन्दू धर्म कहीं से भी खतरे में नहीं। आपका कोटि-कोटि आभार ऐसी पुस्तक लिखने के लिए। आशा करती हूँ शीघ्र ही हिंदी में भी आएगी ।
Aapka shareer bahut accha ho sakta hai. Bahut healthy ho sakta hai, lekin ek chota sa cancer saare shareer ko maar sakta hai. Cancer se khatra hai, is baat ko samajhne ki jarurat hai. Anyatha Hindu aage 100 saal me India se bhi gaayab ho jaayenge
bharat ki sanatn sanskriti bharat k 85 % hisse se khtm ho chuki hai , vrtman mein sesh bhart ke 9 rajyo me hindu alpaankhyak ho chuke hai , bhart ki sanatan shiksha paddhti khtm ho chuki hai , khin bhi hindu dhrm ki shi shiksha nhi mil rhi or aap khe rhe hai ki hindu khtre mein nahi hai, kaise ?
हिंदू धर्म को मानने वाले जरूर खतरे में हैं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू समाज का विनाश हो गया। यहां पर आध्यात्मिक चर्चा हो रही है। इसे सांसारिक विषयों से मत जोड़िए। सांसारिक वास्तविकता में हिंदू धर्म खतरे में ही है। जब कोई हिंदू धर्म को मानने वाला ही नहीं बचेगा तो ये चर्चा भी कौन करेगा?
@@how9113 जी सही कहा आपने " हम जैसे मूर्खों " की वजह से ही हिन्दुओं का विनाश हो रहा है ,हर जगह गिनती काम नहीं करती क्षमता होनी चाहिए कर्मों और विचारों में बाकी, चार के चालीस और चालीस के चार सो होने में देर नहीं लगती। हर हिन्दू अगर अपने को और अपने परिवार को भी बचाए रखे तो बहुत है। नहीं तो राधे-राधे है ही।
प्रो शास्त्री जी और आचार्य प्रशांत एक समान बात बताते हैं कि हिंदू धर्म विज्ञान आधारित है अंधविश्वस् पर नही। आजकल हिंदु धर्म के नाम अंधविश्वास फैलाया जा रहा है। धन्यवाद प्रो शास्त्री जी आपने हिंदू धर्म का सही अर्थ बताया।
🙏🙏🙏 ऐसे गुणी जनों मुलाकात करवाते रहें सर जी वैसे तो ऐसे एपीसोड देखने सुनने वाले कम है ।आप इतने गुंर बातों की चर्चा को जिस तरह से सरल तरीके से जिज्ञासु लोगों तक पहुंचा रहे हो काबिले तारीफ है।और ये ज्ञान हमारे समाज को समृद्ध बनाने में मदद करेगा।
किताबवाला सीरीज में अभी तक का बेस्ट एपिसोड रहा है मेरे लिये। सौरभ भैया किसी बहाने एक बार और इन्हें बुलाये जब भी समय मिले,क्योकि बहुत कुछ जिज्ञासाओं में रह गया आपकी भाषा में कहे तो लालच बढ़ गई और सुनने की।
This episode is very best. It took me when I joined my profession 63 years back that I took total devotion to it that I remained contented with bliss in any of my situation . Bijoy Mahanti
Saurabh Dwivedi has read this book and then research on it first of all salute on this task. Second, the way he engage with professor and listen so minutely and PATIENTLY salute again Third, taking care of the audience of lallantop so that we all can know in detail he ask to professor in detail Again salute salute and salute to Saurabh bhai 👏👏👍 Mere dimag k chakshu khul gaye but bahut patiently sunna pada 😀
@@1saurabhd Bhai, Must say, you are role models for future "Journalists" who want to read,debate and deliver. Kudos to you🙏 and aajkal Himachal ghum rahe ho toe pahadon ke sath wali DP upload kijiye 😜😜 purani wali jyada young lag rahi hai.
शास्त्रीजी का व्याख्यान तो अद्भुद है ही, पर सौरभ आपका चेला स्वरूप, कोतुहल, बीच बीच में छोटे प्रश्न और आपके चेहरे के भाव बहुत ही अद्भुत है, सुन कर बहुत अच्छा लगा और आनंद आया
Saurabh,you are graced.You have not only had a discussion with Prof.Shashtri,but made it fairly participative.This has made a subject on spiritualism in Santan dharm, very lucid.My regards for the professor and good wishes to you.
सौरभ जी मैं आप का प्रशंससंक हूँ, 'साँसों की माला' मीरा का नहीं तुफैल होशयरपुरी जी का लिखा हुआ है। वो ४७ में पाकिस्तान चले गये थे। 'साँसों की माला तोरे नाम भी उन्हों ने ही लिखा है। इस को भी नुसरत जी ने बहुत उमदा गाया है। वैसे आप दोनो की बातचीत का स्तर बहुत ऊँचा है।
What a class interview! No one is better qualified than Saurabh to conduct such a deep dive. Such deep enquiry and coupled with right intensity of Sanskrit - listened it twice and still can't get enough. This book deserved to be converted to audio book in multiple languages
श्रीसौरभजी प्रणाम किताबवाला एपिसोड बहुत ही ज्ञानवर्धक है श्री शुक्लाजी ने सनातन ज्ञान को सरल भाषा में समझाया आपसे निवेदन है इस प्रकार की चर्चा प्रसारित करते रहे धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
Thanks for understanding the essence but to understand this we need to view things impartially and the biggest hurdle is to remove the previous lens of believers and non believers.
Saurabh Dwivedi is so freaking intelligent and has so much of knowledge. He has knowledge about everything from politics, public policies, travel, food to religion. He is the best 👏🏼👏🏼. Kudos to you man. What a guy 🙌
राजपूत होक ब्राह्मणो का गुलाम बने रहो। हिन्दू कोई धर्म नहीं बस ब्राह्मण वर्चस्य का धर्म है। क्षत्रियो को परशुराम ने मर उनकी माँ बहनो को हरम में रखा था। पढ़ ले राजपूत अनपढ़ कब तक ग़ुलामी करेगा
Saurabh - I have been watching The Lallantop for few years now and it has got better & better. Credit goes to you for keeping level of journalism at high standard. Thanks ✅️
This is true Saurabh is maintaining the standards of Journalism and also balancing the things even he is not controversial like other journalists,recently one of the journalist who have been launched his new you tube channel and still he is moving in one direction that is not correct.
यही है असली हिंदू धर्म । मैं ऐसे महान विद्वान् को नमन करता हूँ । I just read essentials of Hinduism . I recommend every Hindu and Muslim to read this book .🙏🙏
Bring Prof. Rishikant Pandey on this Show. He is a professor from Allahabad University. His knowledge on Religion is immense and very deep. His book Dharmadarshan is very popular among people. I bought the book for my academia purpose but find it so simple and lucid that till now i have gifted it to more than 5,6 people around me. Just call him once, people will be mesmerized and enlightened by his charismatic way of exegetic explanations and his knowledge.
Listening the short discussions was a wonderful experience... One can imagine the amount of happiness great philosopher would have got after spiritual dicipline of years together..
I loved this satsang by prof. I request that those who can spare 2 hrs time,one can summarize the essence of Hindu and Hindutva.. particularly those define Or hate Hindu or Hindutva will now understand that how they are empty of true knowledge..
Good discussion. But for a topic like this, the best authority is Acharya Prashant. Will love to hear a conversation between AP sir and Sourabh Dwivedi sir on Hinduism and other topics i.
After long.... such an authentic and systematic brief treatise. Thank you so much Saurabh for this episode especially. And heartfelt Thanks to Prof Shastry for creating this book. I had been on look out for such a structured information.
पहली बार आपका प्रोग्राम अच्छा लगा. आपने समय सीमा न रखीं वह बहुत अच्छा लगा. दुसरा आपने अपना ज्ञान न झाड़ते, उन्हें ठीक से बोलने दीया वह भी बड़ा अच्छा लगा.
One of the best episodes of Lallantop. Saurabh's conversation with Prof Shastry is captivating. The quality and depth of questions brought about excellent answers and examples by Prof Shastry. It would now be more interesting to read his book.
Thanks Lallantop for discussing on our holy scriptures. मैं भी पिछले 1.5 साल से इनको पड़ने समझने का प्रयास कर रही हूं, और पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं की आज के युग में केवल एक ही व्यक्ति है जो इन शास्त्रों के शब्दों का पूरा ज्ञान रखते है और सरलता से समझाते भी है- आचार्य प्रशांत। उम्मीद है की इस विषय में चर्चा में आप उन्हें जरूर बुलाए।🙏🙏🙏
वेद और उपनिषदे का अभ्यास और समझना, समजाना, बहुत कठीण है. विज्ञान-तंत्रज्ञान युग हे आदमी उसके काबिल हो चुका है. वेद उपनिषदे बहुतही आध्यात्मिक विचार धारा है. वेद उपनिषदे की संकल्पना मनुष्य जिवन की एक कठीण संस्कार प्रणाली है ऐसी मेरी भावना है. इसीलीय इस काल जिस तरह से प्रसार होना चाहिए वैसा नही हुआ. वेद और उपनिषदोमे कहीभी कहाभी हिंदू धर्म कां उल्लेख नही किया है. भारत वर्ष मे संशोधन और विकास की संकल्पना नहीं है .आज जर्मन, जपान, अमेरिका, युरोप, चिन, रशिया, जैसे खंड देश संशोधन और विकास की और बढ रहे है.भारत मे ऊस Technology की copy करने में ही भारतीय व्यस्त, और मस्त है. काश्मीर हे कन्या कुमारीतक अष्ट दिशा मे कितने प्रकार के विविध धर्मके, जनजाती के विविध भाषा के , आदिवासी लोग रहते है. कैसा यह देश सनातन होगा मुझे इसकी आशंका है. आज पुरे भारत में चारोतरफ भारतकी सिमापर इस्लाम धर्म के लोगो का राज है. आज यही लोग रोजाना जो लेन देन का व्यवहार करते है वह व्यवहार पुरा Cash मे करते है इस का संशोधन होना खुप जरूरत है. भारत सरकारका Tax बचाते है. इस बात पर भारतीय लोगोने विचार करना चाहिए. भूत कालमे क्या हुआ इस बातोमे बहस करने बजाय वर्तमान स्थिती कैसी है इस बात पर जोर देना चाहिए.
आपने "आज के युग में केवल एक ही व्यक्ति" शास्त्र का ज्ञान रखते हैं, जैसा निर्णय दे दिया, मैं आपसे अनुरोधपूर्वक कहना चाहूंगा कि सनातन धर्म के दर्शन, विज्ञान और व्यवहारिक पक्ष को जानने के इच्छुक हैं तो जगतगुरु पुरी शंकराचार्य के वीडियो देखने का परिश्रम करें, वे हमारे सर्वोच्च धर्माधिकारी एवं शास्त्रज्ञ हैं, प्रमाणिक और तत्त्व दर्शी ज्ञानी महापुरुष के आगे सभी मनमुखी व्याख्याता छोटे महसूस होंगे। UA-cam channel: गोवर्धन मठ, पुरी।
बहुत कंफ्यूजिंग है भाई।
सीधा सा असूल है अपना तो, किसी का बुरा न करो, न सोचो ।
सकारात्मक सोचो,आनंद मे रहो।
सर, ऐसा मत कहिए, क्योंकि अगर confusion ही नहीं होगा, तो जीवन का मज़ा नहीं होगा। ये जो confusion आपके तरफ से हो सकता है, क्योंकि अगर वाकई ऐसा होता तो ये किताब पेंगविन पब्लिकैशन नहीं छापता। confusion अच्छा है, जैसे वाशिंग पाउडर के advertisement में कहते है ना, "दाग अच्छे है"।
मैं आश्चर्य हूं,, सौरभ द्विवेदी जी के ज्ञान को सुनकर, शानदार चर्चा सही चर्चा आज मुझे लगा की नेट मोबाईल का सही उपयोग हुआ। कोटि धन्यवाद, और लाते रहिये ऐसे अथाह नोलेजवल
बिना ज्ञान के ऐसी चर्चा का चेला नहीं बन सकता
बहुत सरल भाषा में अति प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिये धन्यवाद सौरभ भाई और शास्त्री जी को प्रणाम। बहुत सुन्दर
इस विशेष चर्चा ने पुस्तक के लिए मेरी जिज्ञासा दुगुनी कर दी है, हालांकि सर्वसुलभ होने के लिए पुस्तक का अनुवाद भी अत्यावश्यक जान पड़ता है।
अनुवाद करने की शर्त यह हो कि मूल पुस्तक से उसकी भावना, मर्म का विभेद किसी भी स्तर पर न हो। 🎉 👌
बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी है। मैं अभिभूत हूं।
आपका ज्ञान भी अच्छा है।
प्रोफेसर साहब का तो क्या कहना। उन्हें सादर प्रणाम
Mai Nastik hu par mujhe aapki conversation bahut achi lagi
*Thank you Professor, Thank you Lallantop*
हिनदुऔ के धर्म की यही महानता है कि हम अपने धर्म पर खुलकर विचार रख सकते है। इसलिए ये धर्म जिन्दा है।
👍👍🚩🚩
जी नही आखरी सांसे गीन रहा था.... 2014 से ऑक्सिजन पे रखा था अब जा के ऑक्सिजन नीकाला है 2024 को दौडने लगेगा अगर हिंदुत्व को समझा तो
यह इंटरव्यू सुनना एक सुखद अनुभव था , जिससे बहुत सारे सामान्य जनमानस के प्रश्न का उत्तर मिलता है !
गुरु दलाई लामा जी का ध्यान के बारे में दिया हुआ उत्तर बहुत ही सरल और मार्गदर्शक लगा।
सौरभ जी आप ऐसे दिव्य लोगो के इंटरव्यूज लिया करे जिससे हम सामान्य लोगों के ज्ञान में वृद्धि हो सके।
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण, ज्ञानवर्धक 🎉
इस टॉपिक पर तो आचार्य प्रशांत जी को बुलाना चाहिए।।
धन्यवाद सौरभ भइया.... ऐसे ही किताबवाले का और एपिसोड्स चाहिए। इस इंटरव्यू में मुझे धर्म, विज्ञान के साथ साथ किस तरह किसी ज्ञानी के सामने बैठ कर 2 घंटे तक ज्ञान स्नान में लीन रहना। गजब ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
वेद, गीता और उपनिषद् हे तीनोही हमारे धर्म का आधार है, यह सर्वस्वी वैज्ञानिक और तार्किक हे
नमो सच्चिदानंद परमात्मा
भगवान श्रीकृष्ण से गीता ज्ञान सुनने के बाद अर्जुन ने, जो अनुभूति की होगी, उसी प्रकार की अनुभूत इस वीडियो को देखकर महसूस होती है। कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🙏🙏
इतनी सुंदर और महत्वपूर्ण वार्तालाप का धन्यवाद
शास्त्री जी को हृदय से नमन और प्रणिपात सर जी आप गुरु ही हैं।
जीवन में पहली बार ऐसे सुंदर ढंग और व्यवस्थित रूप से हिन्दूधर्म और हिन्दू शास्त्र के बारे में जानकारी मिली बहुत आभार सौरभ द्विवेदी जी का
वास्तव मे इतना सरलकरण कभी सुना नहीं
Swami Vivekanand ji ne bhi hindu dharm ka sahi arth duniya ke samaksh rakkha but aaj ke jo dhongi log h vo pta nhi kya kya ulta sidha dharm se jod dete h
शत शत नमन। ये बातें मेरे लिये यक्ष प्रश्न थे। Professor - आप मेरे लिए तो गुरु ही हैं। 😇🙏🏽
सौरभ जी , दर्शन की पुस्तक पर कार्यक्रम के लिए आपको और प्रोफेसर शास्त्री को साधुवाद 🙏🙏
कृपया इस तरह के episode, जो मानव समाज को सनातन धर्म और परम श्रेष्ठ की ओर प्रेरित करते हैं, ऐसी ज्ञान को सिंचित करते रहें, आपको कोटि कोटि नमन 🙏💐
मुझे अपने जैसे ही प्रोफेसर साहब को गुरुजी कहा तो उन्होंने एकदम उसका विरोध किया और मैं आपके चेहरे का भाव देखकर एकदम विचलित सा हो गया और मेक जिज्ञासा बार-बार उत्पन्न हो रही थी कि आप इसका कारण उनसे पूछें और आपने तीसरा सवाल उनसे वही पूछ लिया जिससे मुझे बहुत अच्छा
कितना वैज्ञानिक है मेरा धर्म, बिलकुल तार्किक।
धर्म सभी का होता है। तेरा मेरा नहीं।
धर्म से उच्च कुछ भी नहीं होता है।
देश - संस्कृति - विधान सब धर्म पर ही आश्रित हैं।
मानवता का मूल स्रोत ही धर्म है।
ज्ञानविज्ञान का मूल स्रोत ही धर्म है।
अमर बोध का मूल स्रोत ही धर्म है। अमरबोध से मनुष्य को अमरता प्राप्त होती है यानि मोक्ष मिलता है। धर्म पर शङ्का कभी नहीं करनी चाहिये क्योंकि धर्म सदा ही सही और सत्य मार्ग वताता है। धर्म की ही आज्ञा माननी चाहिये। कितना भी योग्य आदमी हो, यदि वो आदमी धर्म का विरोध करे तो यह समझो कि वह आदमी अन्य लोगों को विनाश की ओर ले जा रहा है और स्वयं भी विनाश की ओर जा रहा है।
What a foolish statement Brahmin Religion is Scientific.
Then what about Buddhism Dhamma.
Namo Buddhay Jay Bhim Jay Bharat.
Revelation of knowledge is basic concept of Hinduism,
Similar to other aastik religions like Islam but these things are not scientifically proven then how any theistic is scientific?
@@dharmendra629 tumhare leaders khud to mullo k saath alliance form krte h, unke saath iss desh ko ek islamic state bnane ki koshish krte h, fir yha aakr busdhism ki bakwaas krte h.😂😂
@@abhishekgurjar5324who proved hinduism is scientific religion ? Which scientists can u give me name please ? How did hinduism become scientific religion could u tell me please just because you are saying hinduism doesn’t become scientific religion you have to show proof what and how does it become scientific religion. Give me proof.
After watching Acharya Ji video ,I come here and its a great discussion.
The best thing about this interview is that he is so qualified still if he don't know the answer he gently told that I don't know . Hats off to you sir
It was a superb discussion. Prof. Shastri is a noble soul. Lallantop is a unique platform I do not have words to convey my feelings. Please keep it up.
ua-cam.com/video/9xf6IJhtmGE/v-deo.html
Pagare ji... Ambedkar ka Riddles in Hinduism padha kya aapne? Who were the Shudras padha kya aapne? Annihilaton of caste padha kya aapne?
What a soulful journey it was to watch this episode. This will remain close to my heart for a long time.
This will be a timeless video.
आचार्य प्रशांत की इस विषय में सैंकड़ों विडियो हैं, अगर उनको भी बुलाया जाए इस विषय में चर्चा करने पर, तो ये चर्चा बहुत प्रकाशमय होगी।
💯
This is the Great conversation on vedic scriptures. We must study all our vedic scriptures to gain proper knowledge of universal truth.
ua-cam.com/video/9xf6IJhtmGE/v-deo.html
हिन्दू और हिंदुत्व को समझने के लिए यह बहुत ही अच्छी चर्चा रही है।
सौरभ जी कभी कभी लगता है कि आप ज्यादा जानते हैं अपने मेहमान की तुलना में।
पर्याप्त अध्ययन करके आते हैं आप।
साधुवाद।
प्रोफेसर सर कितने सुलझे हुए हैं। इन्होंने इतने ज्ञान के बावजूद कई जगह इस बात को स्वीकारा की मुझे नहीं मालूम। ये दिखाता हैं की वेद, उपनिषद, गीता में कितनी गहराई है।
Inko sach mein malum nehi😂😂😂😂 This is the propaganda of Brahmanism. 😮😮😮😮😮😮
वेदांत ,दर्शन, सनातन धर्म के वास्तविक मूल अर्थ व्याख्या के लिए आचार्य प्रशांत जी को ही बुलाना चाहिए। उन्होंने वेदांत के मूल को सबके सामने रखे हैं,बहुत सी किताबें भी लिखे है।
"Guest in the newsroom " me aa chuke h Acharya ji
Bhai bula chuke hain guest in the news room me par itne deepely or itni saral bhasha me unhone bhi nahi samjhaya. AP aise hain jaise unhine sab cheej ka surface level ka idea le liya hai or bas usi basis pe vo baat karte hain. Magar Professor ki baato se saaf lagra hai ki unhine kutne deepely study bhi kiya hai or jo gyani or sadhu hote hain unke sath shastro ke uper discussion bhi kiya hai. Prpfessor ki humblness hi bata rahi hai ki vo keval jaante hi nahi balki us cheej ko practice bhi karte hain isliye jis cheej ke baare me unhe nahi pata use vo sidha mana kar rahe hain.
अद्भुत! विलक्षण प्रतिभा के धनी प्रौफेसर साहब का "धर्म" का यह व्याख्यान संसार के सभी व्यक्तियों के लिए है। किसी एक जाति धर्म के लिए नही है। इस साक्षात्कार लेने के लिए आपका साधुवाद।
ज्ञानी पुरुष हमेशा सम्मानिय होते है।सो सत सत नमन करता हूं।सत आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा को पूर्णाहुति देने के लिए एक नाम,, स्वामी अनुभवानन्द जी,,, श्रेष्ठ ज्ञानी प्रवक्ता।
लल्लनटॉप के सौरभजी ,प्रणाम,पत्रकारिता सिर्फ राजनैतिक हुड़दंग भर नही बल्कि यह भी जो आप दिखाते हो-किताबों, विचारको,धार्मिको आदि की प्रमुख बातें, धन्यवाद,ज्ञान बर्द्धन झरते रहिये,
शौरभ द्विवेदी जी भी इतने सनातनी ज्ञानी हैं आज देखा l ये वाला अंक आज तक का सबसे उम्दा हैं l मुझे लगता हैं की आपको धर्म नाम सें एक अलग प्रोग्राम चलाओ l शानदार साधुवाद ll
इस मुददे पर चर्चा करने के लिए तो आचार्य प्रशांत को बुलाना चाहिए।
हे प्रभू! मुझे ऐसे दिव्य प्रोफेसर सुनने को मिलते रहे।🙏🙏 क्या पता क्यो ऐसे प्रोफेसर समाज के मुख्य धारा मे नही आ पाते है। आपका धन्यवाद ललनटाॅप।
आंखों में से पानी आ गया ये सोच की दुनियां के सभी धर्मो के ग्रंथ में सिर्फ ज्ञान,समझ और शांति की चर्चा है फिर भी हम इंसान एक दूसरे के धर्म, और जाति पर सवाल उठाते हैं और नीचा गिराने की कोशिश करते रहते हैं
इस मुद्दे पर मैं आचार्य प्रशांत जी को सुनना चाहता हूं, उपनिषदों पे आचार्य जी को सुनना कृपा की बात होंगी।
उनका इंटरव्यू लल्लनटॉप पर है
💯
इस पुस्तक के बारे में जान कर मुझे अपार संतुष्टि हुई कि ,कितना भी बवाल मचा रहे पर हिन्दू धर्म कहीं से भी खतरे में नहीं। आपका कोटि-कोटि आभार ऐसी पुस्तक लिखने के लिए। आशा करती हूँ शीघ्र ही हिंदी में भी आएगी ।
Aapka shareer bahut accha ho sakta hai. Bahut healthy ho sakta hai, lekin ek chota sa cancer saare shareer ko maar sakta hai. Cancer se khatra hai, is baat ko samajhne ki jarurat hai. Anyatha Hindu aage 100 saal me India se bhi gaayab ho jaayenge
bharat ki sanatn sanskriti bharat k 85 % hisse se khtm ho chuki hai , vrtman mein sesh bhart ke 9 rajyo me hindu alpaankhyak ho chuke hai , bhart ki sanatan shiksha paddhti khtm ho chuki hai , khin bhi hindu dhrm ki shi shiksha nhi mil rhi or aap khe rhe hai ki hindu khtre mein nahi hai, kaise ?
@@manusaini9140 ye sab propagandists hai. Lallantop ek leftist platform hai. Rigveda 7.40.5 mein vishnu rudra saaf saaf likha hai
हिंदू धर्म को मानने वाले जरूर खतरे में हैं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से हिंदू समाज का विनाश हो गया। यहां पर आध्यात्मिक चर्चा हो रही है। इसे सांसारिक विषयों से मत जोड़िए। सांसारिक वास्तविकता में हिंदू धर्म खतरे में ही है। जब कोई हिंदू धर्म को मानने वाला ही नहीं बचेगा तो ये चर्चा भी कौन करेगा?
@@how9113 जी सही कहा आपने " हम जैसे मूर्खों " की वजह से ही हिन्दुओं का विनाश हो रहा है ,हर जगह गिनती काम नहीं करती क्षमता होनी चाहिए कर्मों और विचारों में बाकी, चार के चालीस और चालीस के चार सो होने में देर नहीं लगती। हर हिन्दू अगर अपने को और अपने परिवार को भी बचाए रखे तो बहुत है। नहीं तो राधे-राधे है ही।
इस मुद्दे पर आचार्य प्रशांत जी से उत्तम कोई है ही नही भारत में , आप उन्हे बुलाइए 🙏
It's amazing how prof Shastri opened up slowly. Saurabh's thoughtful questions kept him going and come to a flow
प्रो शास्त्री जी और आचार्य प्रशांत एक समान बात बताते हैं कि हिंदू धर्म विज्ञान आधारित है अंधविश्वस् पर नही।
आजकल हिंदु धर्म के नाम अंधविश्वास फैलाया जा रहा है।
धन्यवाद प्रो शास्त्री जी आपने हिंदू धर्म का सही अर्थ बताया।
🙏🙏🙏 ऐसे गुणी जनों मुलाकात करवाते रहें सर जी वैसे तो ऐसे एपीसोड देखने सुनने वाले कम है ।आप इतने गुंर बातों की चर्चा को जिस तरह से सरल तरीके से जिज्ञासु लोगों तक पहुंचा रहे हो काबिले तारीफ है।और ये ज्ञान हमारे समाज को समृद्ध बनाने में मदद करेगा।
किताबवाला सीरीज में अभी तक का बेस्ट एपिसोड रहा है मेरे लिये।
सौरभ भैया किसी बहाने एक बार और इन्हें बुलाये जब भी समय मिले,क्योकि बहुत कुछ जिज्ञासाओं में रह गया आपकी भाषा में कहे तो लालच बढ़ गई और सुनने की।
सच कहा है।
जय श्री राम।
This episode is very best. It took me when I joined my profession 63 years back that I took total devotion to it that I remained contented with bliss in any of my situation . Bijoy Mahanti
सौरभ सर,
अध्यात्म को और गहरे में समझने के लिए, आचार्य प्रशांत जी को एक बार और प्लीज बुलाइए 🙏🙏🙏🙏 आपकी महान कृपा होगी।
सौरभ सर प्रणाम
सुशोभित जी जो पहले अहा जिन्दगी दैनिक भास्कर में थे उम्दा विचारक हैं
उन्हें आपके मंच से सुनना चाहते हैं
Saurabh Dwivedi has read this book and then research on it first of all salute on this task.
Second, the way he engage with professor and listen so minutely and PATIENTLY salute again
Third, taking care of the audience of lallantop so that we all can know in detail he ask to professor in detail
Again salute salute and salute to Saurabh bhai 👏👏👍
Mere dimag k chakshu khul gaye but bahut patiently sunna pada 😀
So much thanks and salute to both great persons for presenting such type of knowledge 👌👌🙏🙏
😮😮😮😅😅😅😮😊😮😮😮😮😮😅😮😮😮😅😮😅😅😮😮😮😅😮😅😮😮😅😮😅😮😅😮😮😮😮😮😮😅😅😮😊😮😅😮😊😅😮😮😮😮😅😅😮😮😅😮😅😅😮😅😮😮😮😅😮😮😮😮😅😮😅😮😮😮😅😅😮😮😮😅😊😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😅😮😮😮😮😊😅😮😅😅😮😮😮😮😮😅😮😅😮😅😮😮😮😮😮😅😮😅😮😮😊😮😅😮😮😮😮😮😮😮😅😮😅😅😮😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😮😊😮😮😅😮😮😮😮😮😅😅😮😮😮😮😮😅😅😮😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😊😮😅😮😮😮😮😮😮😮😅😮😮😅😅😮😅😮😮😮😅😮😮😮😊😮😮😮😮😮😮😮😅😅😮😮😮😊😊😮😊😮😅😮😅😊😮😮😮😮😅😮😅😮😮😮😮😅😮😮😮😮😅😅😮😮😅😊😮😮😮😅😮😮😮😮😮😅😅😅😊😅😮😮😮😮😮😅😅😅😮😮😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😊😅😊😊😮😮😮😅😅😮😊😮😮😮😮😮😅😊😊😮😮😮😮😮😊😮😮😮😊😅😮😮😅😮😮😮😊😮😮😊😮😮😮😮😮😮😅😮😮😅😅😮😮😮😅😮😮😮😮😅😮😮😅😮😮😮😮😅😅😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😅😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😮😮😅😊😮😮😮😮😊😊😮😮😮😮😮😅😊😊😮😮😮😮😊😮😮😮😮😮😮😮😮😮😅😊😮😮😮😮😊😮😮😮😅😮😮😮😅😮😊😮😮😮😅😮😮😮😮😮😮😮😊😊😮😮😮😅😮😅😅😮😊😊😮😮😊😮😮😮😮😮😅😅😅😊😅😊😮😅😮😮😊😅😅😮😊😮😮😮😮😊😮😮😮😊😊😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😊😅😮😮😮😮😮😮😮😊😮😮😅😅😮😊😮😮😊😮😮😮😮😮😅😅😊😮😅😮😅😅😊😊😊😅😮😅😅😮😮😅😮😊😮😊😮😮😊😮😮😮😮😊😮😮😊😮😊😊😮😮😮😮😮😊😮😅😮😮😊😮😊😮😮😊😅😮😮😮😮😊😮😮😮😮😮😮😊😮😮😮😊😮😮😮😮😮😅😮😮😮😮😮😊😮😮😅😮😮😊😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😊😊😮😮😮😮😊😮😊😊😅😅😅😮😮😮😮😮😊😮😊😮😊😅😮😮😊😮😊😮😊😊😮😅😮😮😊😮😮😮😮😊😮😊😮😮😊😅😅😮😊😮😮😊😊😮😮😮😊😊😮😮😮😮😮😮😮😮😮😊😮😮😊😊😮😅😮😮😮😊😮😅😮😮😊😮😮😅😮😅😮😮😊😊😊😅😊😮
इस विषय पर आचार्य प्रशांत जी के विचार हम सुनना चाहते है, कृपया हमे एक और एपिसोड चाहिए आचार्य प्रशांत जी के साथ 😊🙏🏻
ओशो को सुनलो इससे अच्छा
💯
प्रशांत जी इसके पहले आए हुए हैं यहां पर
Right
Thanks!
Aap ka comment Pink colour me highlight keu hain bhai ?
Ek azeeb cheej hain .pehle kavi dekhe nehi.
Thanks for your support Tushar
@@1saurabhd Bhai, Must say, you are role models for future "Journalists" who want to read,debate and deliver. Kudos to you🙏 and aajkal Himachal ghum rahe ho toe pahadon ke sath wali DP upload kijiye 😜😜 purani wali jyada young lag rahi hai.
@@charvaka_guy Guru , hum thora gawar type ka aadmi hu .yeh superchat ka mamla kya hain ? Thora khulke batayein ?
Tushar ji , aapko bahaut bara thank you. aap ke karan mera notification pe mera bahaut wanted saurabh bhai ka comment aya .
अद्भुत ज्ञानवर्धक संवाद से अभिभूत हूँ !!! दोनों का दिल से आभार मान्यवर 👏👏👏🙏🙏🙏🙏🙏
शास्त्रीजी का व्याख्यान तो अद्भुद है ही, पर सौरभ आपका चेला स्वरूप, कोतुहल, बीच बीच में छोटे प्रश्न और आपके चेहरे के भाव बहुत ही अद्भुत है, सुन कर बहुत अच्छा लगा और आनंद आया
इस टॉपिक पे आप को आचार्य प्रशांत जी को बुलाना चाहिए
Ye Acharya prashant k hi guruji hai
How enriching episode, so proud of being Indian, Thank you Saurabhji, apko Pata hai janta ko kya chahiye, app dono ko shat shat namaskar 🙏 🌺
Gud session iit iim ppl r very knowledgeble,,, We want aacharya prashant also on Hinduism
Thanks
Saurabh you always come with heart hitting episodes. That's why I love lallantop
Saurabh,you are graced.You have not only had a discussion with Prof.Shashtri,but made it fairly participative.This has made a subject on spiritualism in Santan dharm, very lucid.My regards for the professor and good wishes to you.
100% agree with you Sir .Thanks given to Lallantop for enlightening of our knowledge.....
सौरभ जी मैं आप का प्रशंससंक हूँ, 'साँसों की माला' मीरा का नहीं तुफैल होशयरपुरी जी का लिखा हुआ है। वो ४७ में पाकिस्तान चले गये थे। 'साँसों की माला तोरे नाम भी उन्हों ने ही लिखा है। इस को भी नुसरत जी ने बहुत उमदा गाया है। वैसे आप दोनो की बातचीत का स्तर बहुत ऊँचा है।
Accha😂😂
इनकी पुस्तक का हिंदी रूपांतर अवश्य करनी चाहिए।
जो जनमानस में चेतना स्फुरित कर सकेगा।
इस इंटरव्यू का एक अच्छा पहेलु यह भी है कि प्रोफेसर साहब ने कीसी भी बात को अपनी तरफ से थोपने की कोशिश नहीं की
अदभुत चर्चा , अभिभूत हो गया आज 🙏🙏
Great one Saurabh ... This should be understood by the hatemongers in the name of religion. Prof. Shastry is the man. God bless him
What a class interview! No one is better qualified than Saurabh to conduct such a deep dive. Such deep enquiry and coupled with right intensity of Sanskrit - listened it twice and still can't get enough. This book deserved to be converted to audio book in multiple languages
Procured the Book,read repeatedly, alongside listened the interview to grasp the essentials of Hinduism, I am enriched.
Ex muslim Sahil and sachwala you'tub review Krna
श्रीसौरभजी प्रणाम किताबवाला एपिसोड बहुत ही ज्ञानवर्धक है श्री शुक्लाजी ने सनातन ज्ञान को सरल भाषा में समझाया आपसे निवेदन है इस प्रकार की चर्चा प्रसारित करते रहे धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏
Thanks for understanding the essence but to understand this we need to view things impartially and the biggest hurdle is to remove the previous lens of believers and non believers.
Do watch Adam Seeker
He explains islam in better way than any other
सभी में दिव्य चैतन्य एक ही है यही हिंदू तत्व ज्ञान है।
सौरभ जी आभार शुभकामनाएं
किताब वाला एक सफल पर्यास इस विषय को आवशयक समझा जितनी सराहना की जाए कम है
इस टॉपिक पर तो आपको आचार्य प्रशांत जी को बुलाना चाहिए था।
नमस्ते विषय गूढ़ है गम्भीर है पर रुचिकर है आपका आभार👌💐
Saurabh Dwivedi is so freaking intelligent and has so much of knowledge. He has knowledge about everything from politics, public policies, travel, food to religion. He is the best 👏🏼👏🏼. Kudos to you man. What a guy 🙌
But still leans left always i think side affect of JNU
राजपूत होक ब्राह्मणो का गुलाम बने रहो। हिन्दू कोई धर्म नहीं बस ब्राह्मण वर्चस्य का धर्म है। क्षत्रियो को परशुराम ने मर उनकी माँ बहनो को हरम में रखा था। पढ़ ले राजपूत अनपढ़ कब तक ग़ुलामी करेगा
@@AK-fy8qf whatsup university
No problem leaning right or left (most natural), as far as human values and righteousness is upheld and country is respected 🙏
@@mangatgoyal8122 you first Go and read about parshuram from hindu texts and not brahman UA-camrs who cover-up the matter
Saurabh - I have been watching The Lallantop for few years now and it has got better & better. Credit goes to you for keeping level of journalism at high standard. Thanks ✅️
This is true Saurabh is maintaining the standards of Journalism and also balancing the things even he is not controversial like other journalists,recently one of the journalist who have been launched his new you tube channel and still he is moving in one direction that is not correct.
यही है असली हिंदू धर्म । मैं ऐसे महान विद्वान् को नमन करता हूँ । I just read essentials of Hinduism . I recommend every Hindu and Muslim to read this book .🙏🙏
ua-cam.com/video/EGy-OoF0QuA/v-deo.htmlsi=YaFnhaZ-4fTwFZpM
Saurabh is more than a normal human, he has blessing of god. very intelligent and knowlidgable person.
Bring Prof. Rishikant Pandey on this Show. He is a professor from Allahabad University. His knowledge on Religion is immense and very deep. His book Dharmadarshan is very popular among people. I bought the book for my academia purpose but find it so simple and lucid that till now i have gifted it to more than 5,6 people around me.
Just call him once, people will be mesmerized and enlightened by his charismatic way of exegetic explanations and his knowledge.
He is genius. since i am student of bsc but stilltrying to attend his class.
He is legend
I support
Thank you for suggestion ..
Will buy and read..
Will you provide dharm darshan by Rishikant pandey
प्रोफेसर saab को कोटि कोटि प्रणाम. एसके साथ आप ADR के द्वारा भी लोककल्याण करते हैं ❤❤ 4 बार ये चर्चा सुन चुका हूँ फिर भी लगता है कि अभी आधा ही हुआ है
Bahut accha laga itna achi gyaan ma charcha
This is great - this needs to reach more youth & let them question it, break them into pieces, absorb it & share.
The best content, I ever witnessed in my life. Saurabh Dwivedi and Professor thank u so much.. I wish show should have part 2 and 3..
Excellent Conversion. hats off to Saurabh Dwivedi for motivating author to explains his book.
Bahut behtereen episode. Prof Shashtri ji ne jis saralta se baaten kahin hai woh sateek aur prabhavsheel hai.
Listening the short discussions was a wonderful experience... One can imagine the amount of happiness great philosopher would have got after spiritual dicipline of years together..
इस टॉपिक पर तो आपको आचार्य प्रशांत को बुलाना चाहिए
इस विषय पर तो आचार्य प्रशान्त जी को भी सुनना चाहिए। वह भी आईआईएम से पढ़े हुए हैं और वेदान्त पर सैकड़ो पुस्तकें उन्होंने लिखी हैं।
Prof Trilochan was teacher of Acharya Prashant in his IIM days. Acharya ji himself told it in 13 or 14th jan video related to indian education.
😊😊
I loved this satsang by prof. I request that those who can spare 2 hrs time,one can summarize the essence of Hindu and Hindutva..
particularly those define Or hate Hindu or Hindutva will now understand that how they are empty of true knowledge..
लल्लन टॉप को बहुत बहुत धन्यबाद पांडेय जी को भी धन्यबाद
बहुत बढ़िया विडियो 🎉 जो भी शब्दों में कहा जायेगा कम होगा आप दोनों ऋषि ओ को सत सत नमन .
Good discussion. But for a topic like this, the best authority is Acharya Prashant. Will love to hear a conversation between AP sir and Sourabh Dwivedi sir on Hinduism and other topics i.
AP aa professor na iim student hata
सुंदर किताब और चर्चा.
धन्यवाद
अगर इसका हिंदीमें या जादातर मराठीमें ट्रान्सलेशन होगा तो जरूर पढूंगी.
I admire this episode. Both are very curious to know real truth. These days I started reading The Gita.
यह आचार्य प्रशांत जी के शिक्षक हैं,
इन्होंने आचार्य प्रशांत को statistics ( सांख्यिकी) पढ़ाई है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏❤️❤️❤️❤️❤️❤️
true
आपको कैसे पता चला?
@@shreyasmishra6964मैं आचार्य प्रशांत जी का regular दर्शक हूं
❤❤❤❤❤
Dhanyvad for such a kind discussion.
Professor Shastri Ji, aap ko mera naman.
क्या बात है, जबरदस्त.
What an interview, feels so tiny we are. Thanks for enlightening sir, may the supreme power bless you with healthiest of life. Jai Shri Ram !
After long.... such an authentic and systematic brief treatise. Thank you so much Saurabh for this episode especially. And heartfelt Thanks to Prof Shastry for creating this book. I had been on look out for such a structured information.
मनुस्मृति के कथनों और शूद्रों को लेकर विचारों पर चर्चा करनी चाहिए थी
Kyo??? Kya ye hi sab kuch h dharm me???
ये सिर्फ रट्टा मारकर आए हैं, इसलिए नही करेंगे ।
Bilkul iske bare me sunne ki iccha hai
पुरी विडियो देखी तुमने?
Sun le mulle pehle poora
पहली बार आपका प्रोग्राम अच्छा लगा.
आपने समय सीमा न रखीं वह बहुत अच्छा लगा.
दुसरा आपने अपना ज्ञान न झाड़ते, उन्हें ठीक से बोलने दीया वह भी बड़ा अच्छा लगा.
लाजवाब प्रस्तुति।
लेखक को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
One of the best episodes of Lallantop. Saurabh's conversation with Prof Shastry is captivating. The quality and depth of questions brought about excellent answers and examples by Prof Shastry. It would now be more interesting to read his book.
Thanks Lallantop for discussing on our holy scriptures.
मैं भी पिछले 1.5 साल से इनको पड़ने समझने का प्रयास कर रही हूं, और पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं की आज के युग में केवल एक ही व्यक्ति है जो इन शास्त्रों के शब्दों का पूरा ज्ञान रखते है और सरलता से समझाते भी है- आचार्य प्रशांत।
उम्मीद है की इस विषय में चर्चा में आप उन्हें जरूर बुलाए।🙏🙏🙏
You should call Acharya Prashant on this topic
वेद और उपनिषदे का अभ्यास और समझना, समजाना, बहुत कठीण है. विज्ञान-तंत्रज्ञान युग हे आदमी उसके काबिल हो चुका है. वेद उपनिषदे बहुतही आध्यात्मिक विचार धारा है. वेद उपनिषदे की संकल्पना मनुष्य जिवन की एक कठीण संस्कार प्रणाली है ऐसी मेरी भावना है. इसीलीय इस काल जिस तरह से प्रसार होना चाहिए वैसा नही हुआ. वेद और उपनिषदोमे कहीभी कहाभी हिंदू धर्म कां उल्लेख नही किया है. भारत वर्ष मे संशोधन और विकास की संकल्पना नहीं है .आज जर्मन, जपान, अमेरिका, युरोप, चिन, रशिया, जैसे खंड देश संशोधन और विकास की और बढ रहे है.भारत मे ऊस Technology की copy करने में ही भारतीय व्यस्त, और मस्त है. काश्मीर हे कन्या कुमारीतक अष्ट दिशा मे कितने प्रकार के विविध धर्मके, जनजाती के विविध भाषा के , आदिवासी लोग रहते है. कैसा यह देश सनातन होगा मुझे इसकी आशंका है. आज पुरे भारत में चारोतरफ भारतकी सिमापर इस्लाम धर्म के लोगो का राज है. आज यही लोग रोजाना जो लेन देन का व्यवहार करते है वह व्यवहार पुरा Cash मे करते है इस का संशोधन होना खुप जरूरत है. भारत सरकारका Tax बचाते है. इस बात पर भारतीय लोगोने विचार करना चाहिए. भूत कालमे क्या हुआ इस बातोमे बहस करने बजाय वर्तमान स्थिती कैसी है इस बात पर जोर देना चाहिए.
@@AbhishekSharma-el9te nbbh
आपने "आज के युग में केवल एक ही व्यक्ति" शास्त्र का ज्ञान रखते हैं, जैसा निर्णय दे दिया, मैं आपसे अनुरोधपूर्वक कहना चाहूंगा कि सनातन धर्म के दर्शन, विज्ञान और व्यवहारिक पक्ष को जानने के इच्छुक हैं तो जगतगुरु पुरी शंकराचार्य के वीडियो देखने का परिश्रम करें, वे हमारे सर्वोच्च धर्माधिकारी एवं शास्त्रज्ञ हैं, प्रमाणिक और तत्त्व दर्शी ज्ञानी महापुरुष के आगे सभी मनमुखी व्याख्याता छोटे महसूस होंगे।
UA-cam channel: गोवर्धन मठ, पुरी।
Fraud hai. Ye rigved mein saaf saaf likha hai vishnu rudra rigveda 7.40.5
Thank you Saurabh for this interview. We are fortunate to have such learned Professor who are writing such books for us.