मैं 100% अपाहिज 57 वर्षीय हवलदार संतोष निषाद ( अवकाश प्राप्त ) हूँ इतना कष्टमय जीवन होते हुए भी आपका वीडियो सुनते ही कुछ पल आनंद से बीत जाते है इतनी अच्छा दार्शनिक ज्ञान के लिए आपका दिल से आभार जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम
मैं लगभग हर दूसरे तीसरे दिन चेक करता था कि दर्शन पर सर की कोई वीडियो आई या नहीं... हो सकता है तकनीकी ख़ामी की वजह से नोटिफिकेशन न आया हो... बीच में कई जगह सेमिनार के वीडियो आए ; मैने पूरा देखा... आज जैसे ही you tube खोला वैसे ही आपका यहीं वीडियो सामने आ गया... बहुत खुशी हुई.....सर मैं जानता हूं आप बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी कम से कम 15 से 20 दिन में एक वीडियो बना दिया करे... मैं एक क्लिक पर आपका पूरा वीडियो देख कर ही उठता हूं... बहुत बहुत धन्यवाद सर... 🙏
To Vikas Sir, Thank u so much Sir. Now pls upload the Philosophy videos regularly or sell the course (only Philosophy as I am NOT preparing for any exam, its only hobby) I am ready to pay for it, but cant wait. Thanks once again for the video Sir.
सर हम जानते है की आप काफी व्यस्त रहते है आपका सुनना हमे बहुत अच्छा लगता है और जीवन में विनम्र रहने की प्रेरणा देता है आपसे गुजारिश है कि आप किसी भी टॉपिक पर वीडीओ बना दीजिए आपकी वीडीओ का बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है Comment को सर तक पहुंचाए pls drishti team ❤❤
प्रणाम गुरूजी मैं 18 वर्षीय एक जीव हूं , आपको जब जब सुनता हूं तो मेरी लड़ाई मुझसे ही प्रारंभ हो जाती है , क्योंकि मेरे विचार ही आपस में लड़ने लगते हैं और सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं , कि मेरा अस्तित्व क्या है । फिर भी कोई मजबूत जवाब नहीं मिल पाता और पुनः शांत। आपके शब्द सुनने के बाद मैं दूसरों से इस प्रकार भिन्न हो जाता हूं कि,चलो कम से कम वो जिस बहाव में जा रहे हैं , मैं उनके साथ नहीं हूं । आशा है की आप इसी तरह से यह सीरीज जारी रखेंगे, और इस कुबुद्धि में थोड़ी थोड़ी जान डालते रहेंगे। प्रणाम 🙏🏻
प्रणाम आदरणीय सर , मै पवन श्रीवास्तव प्रयागराज से । आज के जैन दर्शन पर आप के द्वारा दिए गए दिव्य ज्ञान से मै फिर से जिंदा महसूस कर रहा हू। आपके दर्शन ज्ञान सीरीज के हर एक व्याख्यान का मै प्रचंड गर्मी मे स्वच्छ पानी की तरह इंतजार करता हू। मै अपना सब कुछ(मां तथा पिता जी) को खो चुका हू। अब मै अनाथ हू , समाज मे प्राय: अक्सर अपने पराये सभी कमजोर करने की कोशिश करते रहते है । आपके इस व्याख्यान से स्पष्ट हुआ कि तपस्या और आचरण की शुद्धता के ज़रिए अपने कर्मों को संशोधित करके मुक्ति प्राप्त की जा सकती है
I am from Afghanistan 🇦🇫 and have studied Hindi Language and Literature. I have watched your videos about philosophy and would love to see more such videos. Love and respect from Afghanistan.❤
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरुवनमः गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। Happy Teacher Day Sir 🙇🙇
प्यारे विकास sir आपको मेरा प्रणाम. में बहोत गुस्से वाला व्यक्ती था, अहंकारी था, तथा अहंकार मेरे अन्दर कूट कूट के भरा था तथा में अपने आपको बड़ी तोप समझता था और अपने से छोटे लोगों कि बिल्कुल इज्जत नहीं कर्ता था, आपने मेरा पूरा जीवन बदल के रख दिया, में पिछ्ले 1 साल से आपके videos देख रहा हू, और अब में पूर्ण रूप से बदल चुका हूं, बेहद विनम्र, ना के बराबर गुस्सा कर्ता हू, औऱ यही नहीं में इंसान की तो क्या जानवर की भी इज्जत करने लगा हू तथा में उनसे भी ऊंची अवाज में बात नहीं कर्ता और शाकाहारी बन चुका हूं, आपने मेरा पूरा जीवन बदल के रख दिया मेरा आपको कोटि कोटि प्रणाम.
जय जिनेन्द्र सर्, सैयोग से मेरा जन्म एक जैन परिवार में हुआ है और में लगभग आप की उम्र का ही हूँ, मेने कई जैन ग्रंथ समझने की कोशिश की पर जैसा आपने समझाया वह अल्टीमेट है । बहूत बहुत धन्यवाद इस पूरी सीरीज के लिए।
@@shailesh5322 bura nahi laga sir, this same guy abused our gods some time bak. Ab inko audience chahiye to manipulate kar rahe hain. Jab inko muslim audience chahiye to hindus ke god ko gali de denge. All of these guys are playing with us. Aapka vishwas leke fir rift paida karte hain yeh log taki inki dukan chalti rahe
मैं दिगंबर जैन हूं ,आपने कहा की सत्य किया वहां अभी तक कोई नही पंहुचा सका ,ऐसा नही है,मै आत्मा हूं एक जानने वाला वस्तु हूं ,और आत्मा का ज्ञान घट बढ़ सकता है ,तो एक आत्मा जो पूरे लोक के सभी पदार्थों को एक साथ एक समय में जान सके ऐसा होना संभव है और वही पूर्ण सत्य को जानने वाला परमात्मा या भगवान है । और प्रत्येक आत्मा में वही शक्ति है पूर्ण होने की पूर्ण सत्य को प्राप्त करने की । जय जिनेंद्र देव की ।
शानदार ❤ अभी सर को प्रत्यक्ष ज्ञान के अनुभव पर काम करना चाहिए और भगवान प्रमाण सागर और भी जैन भगवान से मिल तत्कालीन ज्ञान एवं भारतीय संस्कृति में इस ज्ञान धरोहर को लाना चाहिए।आने वालें दो सौ वर्षों में ज्ञान का और अधिक विकास होगा।तो इनकी प्रमाणिकता नये ज्ञान के पिपासक को बल मिलेगा ❤और उनका धरतीं पर अवतरण पूर्ण होगा।❤
मैं दिव्यकीर्ति सर का छात्र रहा हूँ, दृष्टि ias संस्थान में जॉब भी किया हूँ। फ़िलहाल बिहार में pgt टीचर हूँ। मेरे जीवन में सर के विचारों का योगदान बहुत है। सीखने-सिखाने की लत ऐसी लग गई है कि इसके बिना चैन कहाँ! सर जैसे इंसान मानव सभ्यता को सभ्य बनाने में डटे रहते हैं। आने वाली पीढ़ी अचंभित होती रहेगी कि एक शिक्षक ने कैसे युवाओं की दशा & दिशा बदल दी! सर को भारत के बौद्धिक व्यवस्था में आमुलचूल बदलाव लाने के लिए जाना जाएगा। सर के लेक्चर व्यक्तित्व विकास के लिए ऑक्सीजन की भांति होते हैं। ❤🙏🏻
मैं दृष्टि की टीम को हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि इस बार के प्रीलिम्स में, पेपर वन में बहुत सारे प्रश्न दृष्टि के द्वारा कराए जाने वाले, चीजों से आए थे। दृष्टि की पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद।
आपण केवळ आमचे शिक्षक नाही आपण आमचे मित्र, तत्वज्ञानी आणि मार्गदर्शक आहात सर्व एका व्यक्तीमध्ये आकार घेतलेले तुमच्या पाठिंब्याबद्दल नेहमी आभारी राहू शिक्षक दिनाच्या शुभेच्छा.😊🙇♂️🙏💐💐💐💐💐
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
सर मैं जैन हूं और तेरह वर्षीय पाठ्यक्रम कर रही हूं।... पहले वर्ष में हूं और आपके समझाने से मेरी बहुत सी चीजें रिवाइज हुईं और साथ में क्लीयर भी हुईं।... बहुत सरल भाषा में जटिल विषय.... जैन दर्शन की सरलता ही उसकी जटिलता है
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
मैने जब फोन में यू ट्यूब खोला तो फर्स्ट वीडियो sir का था,,फिर क्या फिंगर डायरेक्ट sir pr touch ki और sir ko sunne ek kafi din se सौभाग्य मिला,,, dua h ki bahut से teacher aapke jaise bne ,,or unme se ek mai Bhi bnhu🎉❤❤❤
❤ From Afghanistan... Your personality and your lectures are inspiring me in Kabul. People like u are gift to humanity. Vikas sir. One Day I will come and meet you Inshallah.
@@dpkmeena9 Yes I do unserstand but when it comes to Shudh hindi i translate the word in google. to understand 1 hour lecture it takes me 2 hours to translate hardcore Hindi words. But still i enjoy knowing more pure Hindi.
Hello Sir, I am from Canada and being in Finance & Business management Industry, I usually think very rationally and Logically. But, After listening to you with detailed understanding of different philosophies, I really got interested in Learning philosophy. Eagerly waiting for your very detailed session on Buddhism. Thank you.
सर, शिक्षक तो बहुत देखे, पर गुरु एक आप ही को देखा है। भाग्यवान है वो बच्चें जिन्हें सही उम्र में आप जैसे गुरु मिले, जो ना केवल किताबी ज्ञान पढ़ायें बल्कि जीवन की शिक्षा भी दें।
उपनिषद कहता है “चरैवेति चरैवेति” ... चलते रहो... चलते रहो....वेदों को ही अंतिम ज्ञान क्यों माने? वेद अंतिम ज्ञान नहीं हो सकता; प्रगतिशील को ही ज्ञान प्राप्त होता है।
ज्ञान एक ही है वही है जो वेद कहता है, समय, काल परिस्थिति के अनुसार शब्द बदल जाते हैं अर्थ बदल जाता है | मूल ज्ञान एक ही है और हर धर्म कही न कही उसी की बात करता है!
@@manojkumar-rz9is मैं धर्म और ज्ञान के संबंध में बोल रहा हूं, जिसकी बात उपनिषद करता है | और इसी संबंध में उपनिषद कह रहा है चरैवेति चरैवेति.. ! एक तो ज्ञान है व्यवहारिक ज्ञान जो मनुष्य की रोजमर्रा की जिंदगी में जिसकी उपयोगिता है लेकिन जब बात धर्म की हो तो ज्ञान केवल एक ही है स्वयं के स्वभाव को जान लेना और धर्म का यही प्रयोजन है चाहे वह कोई भी धर्म लेकिन न जानने वाले शब्दों का अर्थ कुछ और लेते हैं |
Vedon ki antim baat hai "Aham Brahmasmi" - "I am Brahm (the Highest Reality)". Means, everyone is Brahm actually if they get freedom from the illusion of separation
Sir, your series on philosophy is amazing! I just passed 12th and am exploring the right direction for my career. The way you explain complex topics so simply and interestingly is inspiring. Now eagerly waiting for the next part on Buddha's philosophy. Thank you for making such deep subjects understandable for students like me.
Being a Jain, I appreciate this excellent introductory lecture on Jain Darshan for young people in an academic tone. Thank you for covering so much in so little time with accuracy, especially by someone with a short study period and little or no background in Jain Agamas. It is a perfect lecture for most young people interested in Jainism. For the benefit of more serious students, I will add/correct a very few points discussed in this lecture: - Jain Darshan literature is extremely detailed, consistent in principles, and immensely vast covered through Prathamanuyoga (Jain principles through stories), Karunanuyog (structure of the universe and mathematics), Charananuyoga (conducts of monks and laities) and Dravyanuyoga (True nature of substances/working of the universe). It isn't easy to cover this, even for lifelong monks who spend a lot of time in study. So, this 2.5 hours does not even scratch the surface. - As per Jains, Jain darshan is not a product of Darshnik Anumans (philosophers' thoughts) but told by Kevali Bhagwan with His omniscient knowledge for the benefit of all living beings. - It is told in the video that Siddh-shila (the abode of the liberated soul) is in Alok-Akash. As per Jainism, Siddha-Shila is at the top of Lok-Akash. Alok-Akash does not have any of the six Dravyas (Soul, Matter, Dharm, Adharm, Time, or Space). - As per Jain religion, Man-paryay Gyan (Ability of mind reading) and Keval Gyan (Omniscient knowledge) are only possible in the 4th period. Currently, in the 5th period, it is not possible. Avaadhi Gyan (The ability to know beyond time and space constant in limited context) is likely in the current era but extremely rare. - Jain literature does not only cover the earth but comprehensively covers the multiple universes in Karunanuyog Granthas in great detail. Samayik (Dhyan) is extremely important in Jainism. Jain monks and senior laities meditate at least three (3) times a day for a minimum of 48 minutes at a time, but mostly it goes on for hours. Without meditation/reflecting on your soul, one cannot stop the inflow of karmas and start shedding old karmas. -Santhara is an extremely controlled event, permitted by Acharyas only to old/terminally ill adults when the end is near, certain, and there is no possibility of saving your life. It is a process of letting go of the wasteful struggles when there is no possibility of extending life and dying peacefully without attachments or desires with the knowledge that the body is just a Paryay (a form) and the soul is blissful and never dies. Suicide is an extreme sin in Jainism (more than killing someone else). Thank you for the extensive amount of work and effort that went into preparing this succinct lecture and uploading it here for the people. Ashish Jain
I would also like to add that in anantchatushtay, anant darshan is not shrada but unlimited vision. Darshan here means literally seeing. Unlimited seeing and knowing of every thing in the universe.
@@raho2680Gopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@Annu1623guptaGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
नमस्ते सर, मुझे लगता है कि जिन लोगो को जानने की भूख और जिज्ञासा की तलब उठती है वे लोग आपके इस कार्य से अपनी जिज्ञासा की भूख को कुछ देर के लिए जरूर शांत कर लेते है,,, लेकिन जिज्ञासु होने की पहली शर्त तो जानने की भूख है। और यह भूख पैदा होने के बाद शायद ही मिटती हो.….... लेकिन आप उन लोगो की भूख को शांत करने का प्रयास बहुत ही आनंदित होकर कर रहे हो। और मैं आपका बहुत ही बड़ा प्रशंसक हूं.....।
I too took u out of yulllyooiuu ok l il oo kuuuyllyol ok uo OU lolyiolluuyllyylyyuylllylluulylolullullulyoulyllyyuullulouullluyullllilluluullllllluulllllululll Begg y lo@@MafatUA-cam-wp3mh
Main amrityu apko shun na chahti hu,meri beti bhi do sal bad se apki har video dekhna chahe gi,karon wo din rat mujhe isi me vyast dekhte hai...mere leisure time matlab apke bataye huye kuch shunti jao..main Bengali hu,Hindi bekar hai meri,kintu Maine apni cheshta se apke liye kuch likhne ki eccha se comment kiye hai first time ..Kam se kam 20 videos completed sir🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर मैं सत्रह वर्ष का हु , और मैं आपकी वीडियो देख जीवन मैं एक समझदार व्यक्ति बनने की चेष्टा आई है,और मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हु आपकी वीडियो का इंतजार रहता है ❤❤
सर आप जितना लेंथ का वीडियो बनाते है हमरा इंटरेस्ट का लेबल उतना ही बड़ जाता है। और भी वीडियो बनाए सर दर्शन पर। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है धन्यवाद सर
में उन सभी शिक्षको का आभारी हु.. जिन्होंने शिक्षा के दम पर टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जिससे शिक्षा रुपी भगवान विकाश सर को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ❤🎉
सर नमस्ते,आपकी शिक्षा और मार्गदर्शन के एक समर्पित अनुयायी के रूप में, मैं आपके अमूल्य योगदान के लिए अपनी गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करने के लिए बाध्य हूँ। आपकी अंतर्दृष्टि केवल अकादमिक निर्देश से परे है; वे एक महान दार्शनिक के ज्ञान को मूर्त रूप देते हैं जिसका प्रभाव सीमाओं से परे तक पहुँचता है, जो दुनिया भर में ज्ञान के चाहने वालों के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता है। सय्यद अर्शद इंजीनियर। महाराष्ट्र
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
सर आपका इस लेक्चर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। सर आज आपने मेरे मस्तिष्क के दो अनसुलझे पहलू सुलझा दिए जिससे मैं बहुत ही हल्का महसूस कर रहा हूँ। जिसमें पहला संदेह ये था कि आपने जो वस्तुओं के मूल रूप और हमें दिखने वाले रूप में अंतर बताया। में हमेशा सोचता था कि हो सकता है कि एक ही वस्तु अलग अलग लोगों को अलग अलग दिखायी देती हो । मेरा दूसरा संदेह कार में उछाली हुई गेंद या उड़ती हुई मक्खी के बारे में था। मैं जब भी इन मुद्दों पर किसी से चर्चा करने की कोशिश करता था तो लोग मजाक में ले जाते थे क्योंकि ये बात उनके स्तर से ऊपर की थी। मुझे स्वयं के विचारों पर तुच्छ महसूस होता था। मुझे लगता था कि मेरा सोचने का तरीका गलत है।किन्तु आज आपके वक्तव्य से इन विचारों का समर्थन मिला।जिससे यह निश्चित है कि कोई भी विचार निरर्थक नही हो सकता। केवल उसे किसी योग्य व्यक्ति के सामने रखने की आवश्यकता होती है। सर एक बार पुनः आपके इस मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद अर्पित करता हूँ।
After careful consideration, I genuinely believe that Prashant Dhawan, Ankit Agarwal, Khan Sir, and Vikas Divyakirti Sir should run for an MLA seat. Their immense popularity, public support, integrity, and dedication make them exceptional candidates who could positively impact the nation’s progress. We need good politicians
हे गुरुदेव पहले मेरा जीवन बहुत ही कष्ट मय था, क्या करूं कुछ समझ में नहीं आता था, लेकिन जब से आप मेरे जीवन में आयें..मैं हर किसी विषय का निर्णय अच्छे से ले पाता हूं! और आज मैं बहुत खुश हूं...। Love You Guru Dev ❤😊🙏
Sir I am neet aspirants but I watch your all video Jiske Karan Mai mind se bahut mature ho gaya hu Or society me alag hi fill atti hai Isliye sir mere Taraf se Dil se thank you gurudev ❤
@@kritikaa_singhGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@AnandKumar-yp8tvGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
Dear Divyakirti sir ,❤❤ I am a student of class 12th and preparing for JEE but I have a huge interest in Philosophy just because of you I still remember the day when your first video of Philosophy came on youtube and then after I gain a lot of interest and love towards this subject but I was little sad these days thinking that you have stopped the Philosophy series due to your work load but now I am so happy to see that you have came back with this wonderful Jain Philosophy lecture ❤. Thankyou so much sir and Please never stop sir we all students always waits for your videos. ( Sir I have also started reading philosophy books such as Bhartiya darshan ki Roop Rekha , A book on Socrates and Sapiens all because of you sir.❤)
बोलो सत्य नारायन स्योमी की जय । बहुत आनन्द आया सर , 😊मैंने 3:29:26 तक आनन्द लिया मुझे एशा प्रतीत हो रहा था । कि जैसे गुरू संदीपनि से शिक्षा मिल रही हैं
पर्युषण साल मे तीन बार आते है, चैत्र, भादों और माघ के शुक्ल पक्ष मे मनाया जाता है। अतः हम क्षमा वाणी पर्व साल मे तीन बार मानते है। सर आपको बहुत बहुत आभार कि अपने जैन दर्शन को समझा और समझाया। थोड़ा अहिंसा की व्याख्या ज्यादा होती तो जो लोग आपको फॉलो करते है वे समझ पाते की भविष्य सम्भलने के लिए वर्तमान मे अहिंसा के कांसेप्ट को समझना और उसको व्यवहरिकता मे लाना कितना जरूरी है। आशा है आप इस पर और बोल कर इस जीवन के भविष्य निर्माण मे अपना योगदान देंगे।
Haan sir ko jain darshan ke gyan mae kami thi bahut Jain philosophy ka overview hi diya sir ne naki proper deep knowledge But good work by vikas sir team 🙏
Sir I'm from Pakistan.... I became your fan after watching a couple of normal videos of you. I am very impressed with your morals and your lecture which was about handling of life. Now I want to bring the same morality in myself by seeing you. And philosophy.... Oh it is my favorite. I shall always be thankful to you sir. But what is the strange that I can neither meet you nor will you read this message. Well, my best wishes are with you.❤
@@Shilpakar2.0Gopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
सर जी मेरे आदर्श (ideal) आप ही है और कोई नही l मैं काफी हद तक आपके आदर्शो को अपनाता हू और पूरी कोशिश करता हू अपने जीवन में उतारने को l मुझे अपने स्टडी में पहले से काफी बदलाव महसूस होने लगा l अब मुझे मेरे दिमाग में कई महीनो से केवल एक ही बात गूजती है की मुझे भी आपके जैसा बनना है , मुझे भी आपके जैसा ही हर सब्जेक्ट्स में महारथ हासिल करनी है और मैं इस पर काम शुरू कर दिया हू l उतना तो नही जितना आप मेहनत करते है लेकिन हा पढ़ता हू l
इतनी सारी जानकारियां सर ने कितने अध्ययन द्वारा प्राप्त की होंगी और कितना श्रम किया होगा इसकी में कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। सर ने सच ही कहा था कि उन्होंने अपना ज्यादा समय अध्ययन में बिताया है द्विटर पर नहीं। सर इस युग के लिए वरदान है। में सर को प्रणाम करता हूं। 🙏🙏🙏🙏
आखिरकार पूरा एपिसोड एक साथ देख ही लिया, अब सुबह के काम की चिंता किए बिना चारवाक की बातों को याद करते सो जाते है, सुबह जो होगा सो होगा देखा जायेगा 😁😁 बहुत अच्छा लगा महोदय जी, आप आगे भी ऐसे हमारे लिए ज्ञान का भंडार खोलते रहे और हम ऐसे ही डाका डालते रहे।🙏🙏
आप के अंदर मैंने कई कमियों को पाया फिर सोच कर सोचा 😂😂 आप अब तक जितने भी इन्फ्लूएंसर और टीचर को मैने सुना है उन सब में बेहतर हो। आप दुनिया के चुनिंदा के श्रेष्ठ 1, 2लाख लोगो में शामिल हो ❤❤❤
जैन दर्शन में ध्यान का विस्तृत विवेचन है और ध्यान का प्रमुख ग्रंथ है ज्ञानार्णव कैवल्य और मोक्ष की प्राप्ति शुक्ल ध्यान के माध्यम से ही होती है जैन दर्शन के अनुसार ध्यान के बिना बंधन से मुक्ति संभव नहीं है
sir, बहुत ही सुन्दर विवेचन आपने बताया कि जैन धर्म के अनुसार सभी परमाणु एक जैसे हैं, लेकिन हमने पढ़ा था कि सभी परमाणु में वर्ण , गंध, रस, और स्पर्श चार गुण पाए जाते है | जिसमे 5 प्रकार के colour , 2 प्रकार की smell, 5 प्रकार के रस(taste), 8 प्रकार के स्पर्श भी बताये गए हैं| तो सभी परमाणु एक जैसे नहीं होते हैं| जैन धर्म में परमाणु की परिभाषा वो है जो devide नहीं हो सकता अर्थात इलेक्ट्रान, प्रोटोन आदि से भी आगे की बात हो (शायद) दूसरा ध्यान का महत्त्व जैन धर्म में कम है पर ध्यान की भी जैन धर्म में चार अवस्थाएं बताई गई है, १. आर्त ध्यान, 2. रौद्र ध्यान , 3. धर्म ध्यान, 4. शुक्ल ध्यान
जय जिनेन्द्र, जैन दर्शन का गहनता से अध्ययन एवं ब्याख्यान से श्री विकास दिव्यकीर्ति जी का बहुत बहुत अनुमोदना। जैन दर्शन के मूल सिद्धांत अनेकांतवाद एवं स्याद वाद को सरलता से समझाना, अदभुत कला है। जैन धर्म में छत्रिय (राजपूत) समाज का जैन धर्म अंगीकार करना प्रमुख रहा है। आपके इस दार्शनिक व्याख्यान से स्पष्ट हुआ कि तपस्या और आचरण की शुद्धता के ज़रिए अपने कर्मों को संशोधित करके मुक्ति प्राप्त की जा सकती है. दिलीप जैन,पटना
शिक्षक तो बहुत लोग बन रहे हैं लेकिन गुरु जैसा महान, आदरणीय,पूजनीय शब्द आपके जैसे गुरु जी के लिए ही सुशोभित है , मेरे पूज्य गुरुदेव 🙏🙏 An ideal person in my life गुरु जी विकास दिव्यकृति 🙏🙏❣️
Spirituality ko janna hai achhe tarike se toh Non-duality ko padho. J Krishnamurti, Rupert Spira, Francis Lucille, Alan Watts, Eckhart Tolle bahut achhe Non-duality ke Gurus hai
Vikash Sir is professor but Acharya Prashant sir is real Guru.Osho and Acharya Prashant sir is great.There should be a conversation between Acharya Prashant sir and Vikash Divyakirty Sir.
It is requested to editor to kindly upload English subtitles for non-hindi viewers. We face hardtime comprehending the meaning of core hindi words used in the lecture. Knowledge knows no bounds, hence the subtitles be uploaded for maximising the outreach.
Dear Divyakirti sir ,❤❤ I am a student of class 12th and preparing for NEET but I have a huge interest in Philosophy just because of you I still remember the day when your first video of Philosophy came on youtube and then after I gain a lot of interest and love towards this subject but I was little sad these days thinking that you have stopped the Philosophy series due to your work load but now I am so happy to see that you have came back with this wonderful Jain Philosophy lecture ❤. Thankyou so much sir and Please never stop sir we all students always waits for your videos.
@@ajitkatariya4673Jainism me rebirth and Aatma ke concept ko mana jata he Swarg or narak ki jagah kerma ke siddhant ko jyda priority di jaati he Or cast system, untouchability or baaki sab jo aapne baad me pucha he unko Jainism me nhi mana jaata kyonki Jainism me aatma ko pure karne per jor diya jata he Jainism me jisne apni aatma ko pure ker liya vhi parmatma me vileen ho jata he irrespective of their cast or Varna 😊 Jai jinendra 🙏 Jai Jinendra ka arth jisne apni indriyon ko jeet liya uski jay irrespective ki vo kon he kha se aaya he konse cast ya Varna ka he 😊
"विकास दिव्यकीर्ति सर के प्रति दिल से आभार! 🙏 उनकी सादगी, ज्ञान और शिक्षण का अंदाज हर aspirant के दिल को छू जाता है। उन्होंने सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि जीवन जीने की समझ भी दी है। सच में, वो प्रेरणा के एक अद्भुत स्रोत हैं। सर, आपका मार्गदर्शन अनमोल है! 💐"
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ये ऐसा मंत्र है जो हिंदू देवताओं और शिक्षकों भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान शिव का सम्मान करता है । Jai shree Krishna 🕯️🌈🙏🙏🙏🙏🙏😊
आदरणीय विकास दिव्यकीर्ती सर आपके चरणो में मेरा दंडवत प्रणाम करती हुँ सर हमारी पिढ़ी सच मे बहुत धन्य की आप जैसे सर्वश्रेठ शिक्षक से सिखने ,जानने, समझने का अवसर प्राप्त है 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
My Humble request to Mr. Vikas Divyakirti sir that he take some classes on how to become a good teacher so that our future generation will also take the benifit
Just recently discovered Dr. Vikas and watched his whole series of philosophy. Language sometimes is a barrier in understanding but major problem with him is that he is so good and doesn't upload content regularly. Like waiting for his next vid on philosophy for months. Love from Pakistan💓
@@agarwalanirudhGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@a.c_YuddhveerGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@osho.thegreatmasterGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
जैन दर्शन की तुलना किसी से नहीं क्योंकि उसके सभी सिद्धांत केवलज्ञानी ,सर्वज्ञ ,वीतरागी भगवान द्वारा कही है । और जो शास्त्र प्रमाण के रूप में इतने जैन ग्रंथ है वैसे और किसी धर्म के पास नही है। जिसे अपना जीवन बदलना है हमेशा के लिए सुखी होना है वो ही जैन दर्शन को गहराई से समझ सकेगा। बहुत अलौकिक है जैन दर्शन , हम भाग्यशाली है जो हमें जैन ग्रंथ समझने की बुद्धि और रुचि है ,जैन धर्म को पकर हम गौरवान्वित है।
सर अगला एपिसोड आचाय्र *ओशो * पर बनाना उनका 1. तत्वमीमांसा 2. ज्ञान मीमांसा 3. नीतिमीमांसा वह आत्मा पुनर्जन्म अंतिम सत्य के बारे में क्या सोचते थे कृपया आप इस पर वीडियो तैयार करिए और वह आपके पसंदीदा दार्शनिकों में से एक भी है .
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
"मुक्ति आत्मा की एक बिल्कुल भिन्न अवस्था की प्राप्ति है, जिसमें कर्म और शरीर की सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाती हैं, तथा आत्मा के अंतर्निहित गुण जैसे ज्ञान और आनंद, दर्द और पीड़ा से मुक्त हो जाते हैं।"
बुद्ध वाणी के बारे में समझाना आसान नहीं होगा। दिव्य भाई को इतना पढ़ना होगा कि जैसे आप पूरा डिप्लोमा कर रहे हों।बुद्ध वाणी बिल्कुल ऐसा ही है जैसा शास्त्रीय भौतिकी और क्वांटम भौतिकी.जिसके सिद्धांत में कई विविधताएं हैं। जैसे सुत्त पिटक के सिद्धांत अभिधम्म से अलग लगते नजर आएंगे। उदाहरण: सील कब टूटता है सुत्ता में काया की तलाश की बात कर रहे हैं पर अभिधम्म में चेतसिक सतार पर ही सील टूट जाता है। पर भाई दिव्य में कुछ दिव्य है।वो शायद कर लेंगे।@@BalbirSingh-y8l
विकास सर आपका मैं वह स्टूडेंट हू जो आपसे मिलना तो चाहता है पर मिल नहीं पा रहा कुछ वक्त से किसी व्यक्तिगत कारण से में एंजायटी का शिकार हूं मुझे रात भर नींद नहीं आती बॉडी में वाइब्रेशन फील होती है कुछ भी काम में मन नहीं लगता है अभी भी मैं लेटा था पता नहीं ना जाने क्या क्या सोच रहा था पर जैसे ही मैंने आपके चैनल का नोटिफिकेशन देखा तो मन में बस यह आया की भाड़ में जाए ये सारी बेकार की परेशानी पहले यह वीडियो देख लेता हूं फिर भले बाद में ओवरथिंकिंग करते रहूंगा ये सोचते ही ना जाने कुछ देर के लिए एक अलग सी एनर्जी आ गई बॉडी में आपकी शक्ल देख कर ही मेरा मन खुश हो जाता है सोशल मीडिया की वजह से आप तक पहुंचा हूं मैं आप जैसा एक शिक्षक पा कर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हू love u sir love u 3000 times 🙏🙏🙏🙏
मैं 100% अपाहिज 57 वर्षीय हवलदार संतोष निषाद ( अवकाश प्राप्त ) हूँ इतना कष्टमय जीवन होते हुए भी आपका वीडियो सुनते ही कुछ पल आनंद से बीत जाते है इतनी अच्छा दार्शनिक ज्ञान के लिए आपका दिल से आभार
जय हिन्द जय भारत वन्देमातरम
आचार्य प्रशांत जी से जुड़िए जीवन का सार समझ आयेगा
@@aakashkumar8853tum suno kisi or ko advise n doo
🫡
Akaskumar8853 u are right Acharya prasant to jivan ko hi change kr dete h
❤
प्रिय विकास सर, आपके द्वारा दिए गए इस ज्ञान के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपसे अनुरोध करती हूँ कि कृपया अद्वैत वेदांत पर ज्ञान प्रदान करें। 🙏
मैं लगभग हर दूसरे तीसरे दिन चेक करता था कि दर्शन पर सर की कोई वीडियो आई या नहीं... हो सकता है तकनीकी ख़ामी की वजह से नोटिफिकेशन न आया हो... बीच में कई जगह सेमिनार के वीडियो आए ; मैने पूरा देखा... आज जैसे ही you tube खोला वैसे ही आपका यहीं वीडियो सामने आ गया... बहुत खुशी हुई.....सर मैं जानता हूं आप बहुत व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी कम से कम 15 से 20 दिन में एक वीडियो बना दिया करे... मैं एक क्लिक पर आपका पूरा वीडियो देख कर ही उठता हूं...
बहुत बहुत धन्यवाद सर... 🙏
To Vikas Sir, Thank u so much Sir. Now pls upload the Philosophy videos regularly or sell the course (only Philosophy as I am NOT preparing for any exam, its only hobby) I am ready to pay for it, but cant wait. Thanks once again for the video Sir.
Mai bhi😊
Mujhe bhi philosophy k video bhut psnd hai
@abh
😊😊😊😊😊😊😊ip4538
😊
सर हम जानते है की आप काफी व्यस्त रहते है
आपका सुनना हमे बहुत अच्छा लगता है और जीवन में विनम्र रहने की प्रेरणा देता है आपसे गुजारिश है कि आप किसी भी टॉपिक पर वीडीओ बना दीजिए
आपकी वीडीओ का बहुत बेसब्री से इंतज़ार रहता है
Comment को सर तक पहुंचाए pls drishti team ❤❤
प्रणाम गुरूजी
मैं 18 वर्षीय एक जीव हूं , आपको जब जब सुनता हूं तो मेरी लड़ाई मुझसे ही प्रारंभ हो जाती है , क्योंकि मेरे विचार ही आपस में लड़ने लगते हैं और सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं , कि मेरा अस्तित्व क्या है ।
फिर भी कोई मजबूत जवाब नहीं मिल पाता और पुनः शांत।
आपके शब्द सुनने के बाद मैं दूसरों से इस प्रकार भिन्न हो जाता हूं कि,चलो कम से कम वो जिस बहाव में जा रहे हैं , मैं उनके साथ नहीं हूं ।
आशा है की आप इसी तरह से यह सीरीज जारी रखेंगे, और इस कुबुद्धि में थोड़ी थोड़ी जान डालते रहेंगे।
प्रणाम 🙏🏻
आप किताब सोफी का संसार पढ़िए। विचार संघर्ष कम हो जायेगा।
@@jaypalsinghsongira5877 सबको जनता हूं
@@trainlover6947 😅
Sahi keh rahe ho bhai same mere saath bhi esa hi hai 😊
@@Antratiwarinewvideo 🙂❤️
प्रणाम आदरणीय सर , मै पवन श्रीवास्तव प्रयागराज से । आज के जैन दर्शन पर आप के द्वारा दिए गए दिव्य ज्ञान से मै फिर से जिंदा महसूस कर रहा हू। आपके दर्शन ज्ञान सीरीज के हर एक व्याख्यान का मै प्रचंड गर्मी मे स्वच्छ पानी की तरह इंतजार करता हू। मै अपना सब कुछ(मां तथा पिता जी) को खो चुका हू। अब मै अनाथ हू , समाज मे प्राय: अक्सर अपने पराये सभी कमजोर करने की कोशिश करते रहते है । आपके इस व्याख्यान से स्पष्ट हुआ कि तपस्या और आचरण की शुद्धता के ज़रिए अपने कर्मों को संशोधित करके मुक्ति प्राप्त की जा सकती है
I am from Afghanistan 🇦🇫 and have studied Hindi Language and Literature. I have watched your videos about philosophy and would love to see more such videos.
Love and respect from Afghanistan.❤
तुम्हे भाषा समझ में आती है क्या ?
@@Hackers1198 are bhai kehna kya chahte ho
@@kiyotakaayanokouji7339 जी! मैं देवनागरी लिख भी सकता हूँ और पढ़ भी सकता हूँ। 🙂
keep it up❤
@@himayatarmanAfg kaise sikhe
गुरु ब्रह्मा,
गुरु विष्णु,
गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परम्ब्रम्ह
तस्मय श्री गुरुवनमः
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है।
Happy Teacher Day Sir 🙇🙇
❤❤🙏🙏🙏
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅😅
@@KusumLohot😮😅🎉🎉❤🎉😂🎉😅😂❤🎉😂❤ 1:06:10 😢😂🎉😢
@@KusumLohot😮😂😊😅❤🎉😢😊😂😊 1:06:40 😮😅 1:06:42 😊🎉 1:06:45 ❤😂❤🎉❤❤
प्यारे विकास sir आपको मेरा प्रणाम. में बहोत गुस्से वाला व्यक्ती था, अहंकारी था, तथा अहंकार मेरे अन्दर कूट कूट के भरा था तथा में अपने आपको बड़ी तोप समझता था और अपने से छोटे लोगों कि बिल्कुल इज्जत नहीं कर्ता था, आपने मेरा पूरा जीवन बदल के रख दिया, में पिछ्ले 1 साल से आपके videos देख रहा हू, और अब में पूर्ण रूप से बदल चुका हूं, बेहद विनम्र, ना के बराबर गुस्सा कर्ता हू, औऱ यही नहीं में इंसान की तो क्या जानवर की भी इज्जत करने लगा हू तथा में उनसे भी ऊंची अवाज में बात नहीं कर्ता और शाकाहारी बन चुका हूं, आपने मेरा पूरा जीवन बदल के रख दिया मेरा आपको कोटि कोटि प्रणाम.
Tum abhi v wohi ho bas alag kisam ke ho
Gussa he wo baki sab v bas tum bas sab ko bol rakhe ho ki sab badal chuka he ...😊
भाई अपनी कमी को खुद ही कहना भी एक बदलाव है । ये ही बहुत बड़ी बात है , वरना आज के दौर में तो कोई अपनी गलती मानता ही कहां है।
Kshama kare par ye sab khubiya jo aapne batayi ki aapke andar aa gayi hai ye ek naya ahankar hai isse bachenge to behtar ho sakta hai
Very good..,
Supar
जय जिनेन्द्र सर्, सैयोग से मेरा जन्म एक जैन परिवार में हुआ है और में लगभग आप की उम्र का ही हूँ, मेने कई जैन ग्रंथ समझने की कोशिश की पर जैसा आपने समझाया वह अल्टीमेट है । बहूत बहुत धन्यवाद इस पूरी सीरीज के लिए।
@@DevarajSri Jo mahan hai uski tarif ki to kya problem hain ...bura laga
@@shailesh5322 bura nahi laga sir, this same guy abused our gods some time bak. Ab inko audience chahiye to manipulate kar rahe hain. Jab inko muslim audience chahiye to hindus ke god ko gali de denge. All of these guys are playing with us. Aapka vishwas leke fir rift paida karte hain yeh log taki inki dukan chalti rahe
@@DevarajSri..sir me without biased sab bataya hai
मैं दिगंबर जैन हूं ,आपने कहा की सत्य किया वहां अभी तक कोई नही पंहुचा सका ,ऐसा नही है,मै आत्मा हूं एक जानने वाला वस्तु हूं ,और आत्मा का ज्ञान घट बढ़ सकता है ,तो एक आत्मा जो पूरे लोक के सभी पदार्थों को एक साथ एक समय में जान सके ऐसा होना संभव है और वही पूर्ण सत्य को जानने वाला परमात्मा या भगवान है । और प्रत्येक आत्मा में वही शक्ति है पूर्ण होने की पूर्ण सत्य को प्राप्त करने की । जय जिनेंद्र देव की ।
❤
हम लोग भाग्यशाली है की टेक्नोलॉजी के इस समय में विकाश सर जैसे व्यक्तित्व को सुनने का मौका मिल रहा हैं ❤
शानदार ❤ अभी सर को प्रत्यक्ष ज्ञान के अनुभव पर काम करना चाहिए और भगवान प्रमाण सागर और भी जैन भगवान से मिल तत्कालीन ज्ञान एवं भारतीय संस्कृति में इस ज्ञान धरोहर को लाना चाहिए।आने वालें दो सौ वर्षों में ज्ञान का और अधिक विकास होगा।तो इनकी प्रमाणिकता नये ज्ञान के पिपासक को बल मिलेगा ❤और उनका धरतीं पर अवतरण पूर्ण होगा।❤
मैं दिव्यकीर्ति सर का छात्र रहा हूँ, दृष्टि ias संस्थान में जॉब भी किया हूँ। फ़िलहाल बिहार में pgt टीचर हूँ। मेरे जीवन में सर के विचारों का योगदान बहुत है। सीखने-सिखाने की लत ऐसी लग गई है कि इसके बिना चैन कहाँ! सर जैसे इंसान मानव सभ्यता को सभ्य बनाने में डटे रहते हैं। आने वाली पीढ़ी अचंभित होती रहेगी कि एक शिक्षक ने कैसे युवाओं की दशा & दिशा बदल दी! सर को भारत के बौद्धिक व्यवस्था में आमुलचूल बदलाव लाने के लिए जाना जाएगा। सर के लेक्चर व्यक्तित्व विकास के लिए ऑक्सीजन की भांति होते हैं। ❤🙏🏻
Subject kon sa h bhai
@@k.c.gurjarbansur9080 भूगोल
भूगोल 😊
You're right sir
आप कहा पर टीचर है गुरु जी ।
एक दिन नहीं निकलता जब ये न चेक करें की सर की वीडियो आ गई की नहीं। वीडियो देखते ही जो मन में खुसी होती है बो बता नहीं सकते...! ❤
Same here
Yah baat to sahi hai mein to hamesha apne UA-cam notification ko check karta rahata hun ki kanhi sir ka koi video to nahi aagya ho.
Dil ki bol di bhai ne
Same 😁😁
Dil ki baat kaih di aapne
मैं दृष्टि की टीम को हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि इस बार के प्रीलिम्स में, पेपर वन में बहुत सारे प्रश्न दृष्टि के द्वारा कराए जाने वाले, चीजों से आए थे। दृष्टि की पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद।
Ap upsc preparation kr rhe ho
@@MinaKumari-mi5hb
हां जी।
@@MinaKumari-mi5hb
जी, आप भी तैयारी कर रही हो क्या ?
आपण केवळ आमचे शिक्षक नाही
आपण आमचे मित्र, तत्वज्ञानी आणि मार्गदर्शक आहात
सर्व एका व्यक्तीमध्ये आकार घेतलेले
तुमच्या पाठिंब्याबद्दल नेहमी आभारी राहू
शिक्षक दिनाच्या शुभेच्छा.😊🙇♂️🙏💐💐💐💐💐
ओशो रजनीश जी और विकास गुरु जी को सुनना और सुनते रहने में जो आनंद हैं उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता।
Osho ki mahavir vaani ko hi bta Rahe Hai ye
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
@@DineshJain-yi2ix mahavir swami Ka jo hai woh darshan laghbhag sankhya ka hi prayay hai
प्रेमानंद जी महाराज को सुनो बाबू❤❤❤❤❤❤
सर मैं जैन हूं और तेरह वर्षीय पाठ्यक्रम कर रही हूं।... पहले वर्ष में हूं और आपके समझाने से मेरी बहुत सी चीजें रिवाइज हुईं और साथ में क्लीयर भी हुईं।...
बहुत सरल भाषा में जटिल विषय.... जैन दर्शन की सरलता ही उसकी जटिलता है
विकास सर मेरे लिए वो गुरु है जिनको लगातार 5 घण्टे भी सुन लूं तो बोर महसूस नही होता
❤❤
❤
Sunana hi kewal nahi hai Gyan ko jeewan Amal karna jaruri hai
Wright
🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚
🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚🤚
Though I am Jain by Birth -- the way you have put Jainism -- I have understood my religion in larger perspective. -- Pranam Sir.
*मेरी नजर में आधुनिक भारत के आप एक सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हो।❤❤❤❤❤*
😂🎉🎉🎉😢🎉🎉🎉🎉🎉😅🎉🎉😂😂😊🎉😂
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
मैने जब फोन में यू ट्यूब खोला तो फर्स्ट वीडियो sir का था,,फिर क्या फिंगर डायरेक्ट sir pr touch ki और sir ko sunne ek kafi din se सौभाग्य मिला,,, dua h ki bahut से teacher aapke jaise bne ,,or unme se ek mai Bhi bnhu🎉❤❤❤
मेरे साथ में यही घटित हुआ😅❤
❤ From Afghanistan... Your personality and your lectures are inspiring me in Kabul. People like u are gift to humanity. Vikas sir. One Day I will come and meet you Inshallah.
How can you understand hindi?
@@dpkmeena9 Yes I do unserstand but when it comes to Shudh hindi i translate the word in google. to understand 1 hour lecture it takes me 2 hours to translate hardcore Hindi words. But still i enjoy knowing more pure Hindi.
great 👍
स्वागत है❤
Being a Muslim does this content offended you in any way?? Just wanted to know out of curiosity
Hello Sir, I am from Canada and being in Finance & Business management Industry, I usually think very rationally and Logically. But, After listening to you with detailed understanding of different philosophies, I really got interested in Learning philosophy.
Eagerly waiting for your very detailed session on Buddhism. Thank you.
आज मैं एक नया फोन खरीदा और यू ट्यूब चालू करते ही विकास सर का वीडियो देखने का सौभाग्य मिला 🎉🎉❤
Iske liye tum comment section mein chale aaye.....
Wahhh badhai ho bhai meri taraf se bhi 🎉🎉
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤@@Azeez_studying.in_class11th
सर, शिक्षक तो बहुत देखे, पर गुरु एक आप ही को देखा है। भाग्यवान है वो बच्चें जिन्हें सही उम्र में आप जैसे गुरु मिले, जो ना केवल किताबी ज्ञान पढ़ायें बल्कि जीवन की शिक्षा भी दें।
उपनिषद कहता है “चरैवेति चरैवेति” ... चलते रहो... चलते रहो....वेदों को ही अंतिम ज्ञान क्यों माने? वेद अंतिम ज्ञान नहीं हो सकता; प्रगतिशील को ही ज्ञान प्राप्त होता है।
ज्ञान एक ही है वही है जो वेद कहता है, समय, काल परिस्थिति के अनुसार शब्द बदल जाते हैं अर्थ बदल जाता है |
मूल ज्ञान एक ही है और हर धर्म कही न कही उसी की बात करता है!
@@deeptalkswithakhildevli6716😂
Kis prsang me kha hai ye bhi to btao na ...... Adura Mt btao
@@manojkumar-rz9is मैं धर्म और ज्ञान के संबंध में बोल रहा हूं, जिसकी बात उपनिषद करता है |
और इसी संबंध में उपनिषद कह रहा है चरैवेति चरैवेति.. !
एक तो ज्ञान है व्यवहारिक ज्ञान जो मनुष्य की रोजमर्रा की जिंदगी में जिसकी उपयोगिता है लेकिन जब बात धर्म की हो तो ज्ञान केवल एक ही है स्वयं के स्वभाव को जान लेना और धर्म का यही प्रयोजन है चाहे वह कोई भी धर्म लेकिन न जानने वाले शब्दों का अर्थ कुछ और लेते हैं |
Vedon ki antim baat hai "Aham Brahmasmi" - "I am Brahm (the Highest Reality)". Means, everyone is Brahm actually if they get freedom from the illusion of separation
Sir, your series on philosophy is amazing! I just passed 12th and am exploring the right direction for my career. The way you explain complex topics so simply and interestingly is inspiring. Now eagerly waiting for the next part on Buddha's philosophy. Thank you for making such deep subjects understandable for students like me.
Being a Jain, I appreciate this excellent introductory lecture on Jain Darshan for young people in an academic tone. Thank you for covering so much in so little time with accuracy, especially by someone with a short study period and little or no background in Jain Agamas. It is a perfect lecture for most young people interested in Jainism. For the benefit of more serious students, I will add/correct a very few points discussed in this lecture:
- Jain Darshan literature is extremely detailed, consistent in principles, and immensely vast covered through Prathamanuyoga (Jain principles through stories), Karunanuyog (structure of the universe and mathematics), Charananuyoga (conducts of monks and laities) and Dravyanuyoga (True nature of substances/working of the universe). It isn't easy to cover this, even for lifelong monks who spend a lot of time in study. So, this 2.5 hours does not even scratch the surface.
- As per Jains, Jain darshan is not a product of Darshnik Anumans (philosophers' thoughts) but told by Kevali Bhagwan with His omniscient knowledge for the benefit of all living beings.
- It is told in the video that Siddh-shila (the abode of the liberated soul) is in Alok-Akash. As per Jainism, Siddha-Shila is at the top of Lok-Akash. Alok-Akash does not have any of the six Dravyas (Soul, Matter, Dharm, Adharm, Time, or Space).
- As per Jain religion, Man-paryay Gyan (Ability of mind reading) and Keval Gyan (Omniscient knowledge) are only possible in the 4th period. Currently, in the 5th period, it is not possible. Avaadhi Gyan (The ability to know beyond time and space constant in limited context) is likely in the current era but extremely rare.
- Jain literature does not only cover the earth but comprehensively covers the multiple universes in Karunanuyog Granthas in great detail.
Samayik (Dhyan) is extremely important in Jainism. Jain monks and senior laities meditate at least three (3) times a day for a minimum of 48 minutes at a time, but mostly it goes on for hours. Without meditation/reflecting on your soul, one cannot stop the inflow of karmas and start shedding old karmas.
-Santhara is an extremely controlled event, permitted by Acharyas only to old/terminally ill adults when the end is near, certain, and there is no possibility of saving your life. It is a process of letting go of the wasteful struggles when there is no possibility of extending life and dying peacefully without attachments or desires with the knowledge that the body is just a Paryay (a form) and the soul is blissful and never dies. Suicide is an extreme sin in Jainism (more than killing someone else).
Thank you for the extensive amount of work and effort that went into preparing this succinct lecture and uploading it here for the people.
Ashish Jain
I would also like to add that in anantchatushtay, anant darshan is not shrada but unlimited vision. Darshan here means literally seeing. Unlimited seeing and knowing of every thing in the universe.
?
Thank you for this comment.
Really appreciate your efforts too
Thanks for this comment
😊 pp p0p😊😊😊😊😊😊p😊😊😊😊😊p pp 00ilo@@amishar43
Ab philosophy shuruwat hua ..
Kon kon isse khush hai ❤❤❤
✌️🥳
ab continue vidios aayengi kya philosophy ki?
@@Annu1623gupta syd aa sakta hai..
@@raho2680Gopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@Annu1623guptaGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
नमस्ते सर,
मुझे लगता है कि जिन लोगो को जानने की भूख और जिज्ञासा की तलब उठती है वे लोग आपके इस कार्य से अपनी जिज्ञासा की भूख को कुछ देर के लिए जरूर शांत कर लेते है,,, लेकिन जिज्ञासु होने की पहली शर्त तो जानने की भूख है। और यह भूख पैदा होने के बाद शायद ही मिटती हो.….... लेकिन आप उन लोगो की भूख को शांत करने का प्रयास बहुत ही आनंदित होकर कर रहे हो।
और मैं आपका बहुत ही बड़ा प्रशंसक हूं.....।
I AGREE
Mujhe bhi nange hoke ghumna hai jain style me lekin baat baat pe khada ho jata hai 😘🫠🥺🥺🥺😅😅😅😅🥶🥵🤑🖕👩❤💋👩🍕🧅🧅🧅🧅🧅🧅🧅🧅🍌🍌
I too took u out of yulllyooiuu ok l il oo kuuuyllyol ok uo OU lolyiolluuyllyylyyuylllylluulylolullullulyoulyllyyuullulouullluyullllilluluullllllluulllllululll Begg y lo@@MafatUA-cam-wp3mh
Main amrityu apko shun na chahti hu,meri beti bhi do sal bad se apki har video dekhna chahe gi,karon wo din rat mujhe isi me vyast dekhte hai...mere leisure time matlab apke bataye huye kuch shunti jao..main Bengali hu,Hindi bekar hai meri,kintu Maine apni cheshta se apke liye kuch likhne ki eccha se comment kiye hai first time ..Kam se kam 20 videos completed sir🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर मैं सत्रह वर्ष का हु , और मैं आपकी वीडियो देख जीवन मैं एक समझदार व्यक्ति बनने की चेष्टा आई है,और मैं आपसे बहुत कुछ सीखता हु आपकी वीडियो का इंतजार रहता है ❤❤
💥💥 Kon kon chata hain ki Sir Osho Darshan vichar dhara pr full video banaye plz like kre taki vikash Sir tak aawaj phuche 💥💥
Yes
Yes
❤❤
❤
Yes
बस एक बार आचार्य प्रशांत और विकास दिव्यकृति आमने सामने हो कितना प्यारा वो बातचीत और दृश्य होगा ❤❤❤❤
❤
Kon si nadani bhayi@@gurvindrasingh1281
Khub suna hota to tum uth chuke hote Aisa comment krte nahi 😊@@gurvindrasingh1281
Acharya ji ke samne iska gyan dhara ka dhara reh jayega.
Acharya ji bht aage hai isse
वो आचार्य chumtiya बनाता है @@vpSingh-fn2mk
सर आप जितना लेंथ का वीडियो बनाते है हमरा इंटरेस्ट का लेबल उतना ही बड़ जाता है।
और भी वीडियो बनाए सर दर्शन पर।
आपसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है
धन्यवाद सर
में उन सभी शिक्षको का आभारी हु.. जिन्होंने शिक्षा के दम पर टेक्नोलॉजी का निर्माण किया जिससे शिक्षा रुपी भगवान विकाश सर को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ❤🎉
बौद्धिकता में हम भारतीय बहुत आगे रहेंगे जब तक आपके जैसे वक्ता और हमारे जैसा श्रोता रहेगा ❤
😂😂
👏🥵 ⌚uчuu⌚uuu🥀🥵😥🥵👏u👏uu⌚😮🥵⌚⌚u🥀ч🥀u😘😟u🥀uuч 58:46 😟чu😮u 58:46 😘uuuuuuuuuuuu😟u😘👏u😘uuuuuu😮uu😟u😘😟😘😟😘😟 58:46 👏 58:46 uun kє u😘 58:46uu😮u чug ju uu uu uu jααn u😮uѕkí u 58:46 uljhí uѕkє 😟uuuuuuuuчuu😮 58:46 чuuu 58:46 😅6uu uu jααn u 58:46 😮uuuчuuu6u65uuчuuuuчuuuuuuu 58:46 uun juhu uktí uuчuuuuuuuuuuuu7u5чuu uu uѕkє uчuuuuuuuuuuu
सर नमस्ते,आपकी शिक्षा और मार्गदर्शन के एक समर्पित अनुयायी के रूप में, मैं आपके अमूल्य योगदान के लिए अपनी गहरी प्रशंसा और आभार व्यक्त करने के लिए बाध्य हूँ। आपकी अंतर्दृष्टि केवल अकादमिक निर्देश से परे है; वे एक महान दार्शनिक के ज्ञान को मूर्त रूप देते हैं जिसका प्रभाव सीमाओं से परे तक पहुँचता है, जो दुनिया भर में ज्ञान के चाहने वालों के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता है।
सय्यद अर्शद इंजीनियर। महाराष्ट्र
Sir new videos kab aayenge
Mai movie dekh kar bor ho sakta hu lekin sir ki baat sunkar nahi mujhe har bar kuch acha sikhne ko milta hai 😊😊😊😊😊😊😊😊😊
good❤
❤❤❤
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
सर आपका इस लेक्चर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। सर आज आपने मेरे मस्तिष्क के दो अनसुलझे पहलू सुलझा दिए जिससे मैं बहुत ही हल्का महसूस कर रहा हूँ। जिसमें पहला संदेह ये था कि आपने जो वस्तुओं के मूल रूप और हमें दिखने वाले रूप में अंतर बताया। में हमेशा सोचता था कि हो सकता है कि एक ही वस्तु अलग अलग लोगों को अलग अलग दिखायी देती हो । मेरा दूसरा संदेह कार में उछाली हुई गेंद या उड़ती हुई मक्खी के बारे में था। मैं जब भी इन मुद्दों पर किसी से चर्चा करने की कोशिश करता था तो लोग मजाक में ले जाते थे क्योंकि ये बात उनके स्तर से ऊपर की थी। मुझे स्वयं के विचारों पर तुच्छ महसूस होता था।
मुझे लगता था कि मेरा सोचने का तरीका गलत है।किन्तु आज आपके वक्तव्य से इन विचारों का समर्थन मिला।जिससे यह निश्चित है कि कोई भी विचार निरर्थक नही हो सकता। केवल उसे किसी योग्य व्यक्ति के सामने रखने की आवश्यकता होती है। सर एक बार पुनः आपके इस मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद अर्पित करता हूँ।
"The Guru" of modern society. You're the teacher not only the society wants but also the society needs.
After careful consideration, I genuinely believe that Prashant Dhawan, Ankit Agarwal, Khan Sir, and Vikas Divyakirti Sir should run for an MLA seat. Their immense popularity, public support, integrity, and dedication make them exceptional candidates who could positively impact the nation’s progress.
We need good politicians
हे गुरुदेव पहले मेरा जीवन बहुत ही कष्ट मय था, क्या करूं कुछ समझ में नहीं आता था, लेकिन जब से आप मेरे जीवन में आयें..मैं हर किसी विषय का निर्णय अच्छे से ले पाता हूं! और आज मैं बहुत खुश हूं...। Love You Guru Dev ❤😊🙏
Sir I am neet aspirants but I watch your all video
Jiske Karan Mai mind se bahut mature ho gaya hu
Or society me alag hi fill atti hai
Isliye sir mere Taraf se Dil se thank you gurudev ❤
Neet aspirants hrr jgh hote hai😂
Haa bhai ..main v neet ka padh kar thak jata hun to sir ko sunta hunn.. ❤
@@kritikaa_singhGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@AnandKumar-yp8tvGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
Dear Divyakirti sir ,❤❤
I am a student of class 12th and preparing for JEE but I have a huge interest in Philosophy just because of you I still remember the day when your first video of Philosophy came on youtube and then after I gain a lot of interest and love towards this subject but I was little sad these days thinking that you have stopped the Philosophy series due to your work load but now I am so happy to see that you have came back with this wonderful Jain Philosophy lecture ❤. Thankyou so much sir and Please never stop sir we all students always waits for your videos.
( Sir I have also started reading philosophy books such as Bhartiya darshan ki Roop Rekha , A book on Socrates and Sapiens all because of you sir.❤)
💫💫💯💯
❤❤
✅✅
Pahale tameez se baat kar
mujhe bhi bohot interest hai darshan mei mai bhi class 12 JEE student hu
बोलो सत्य नारायन स्योमी की जय ।
बहुत आनन्द आया सर , 😊मैंने 3:29:26 तक आनन्द लिया मुझे एशा प्रतीत हो रहा था । कि जैसे गुरू संदीपनि से शिक्षा मिल रही हैं
पर्युषण साल मे तीन बार आते है, चैत्र, भादों और माघ के शुक्ल पक्ष मे मनाया जाता है। अतः हम क्षमा वाणी पर्व साल मे तीन बार मानते है।
सर आपको बहुत बहुत आभार कि अपने जैन दर्शन को समझा और समझाया। थोड़ा अहिंसा की व्याख्या ज्यादा होती तो जो लोग आपको फॉलो करते है वे समझ पाते की भविष्य सम्भलने के लिए वर्तमान मे अहिंसा के कांसेप्ट को समझना और उसको व्यवहरिकता मे लाना कितना जरूरी है। आशा है आप इस पर और बोल कर इस जीवन के भविष्य निर्माण मे अपना योगदान देंगे।
Haan sir ko jain darshan ke gyan mae kami thi bahut
Jain philosophy ka overview hi diya sir ne naki proper deep knowledge
But good work by vikas sir team 🙏
😢😢😮😮
But common jains ko itna bhee nahi pata hota..but you are right @@ThunderFire03
🥰
Sir I'm from Pakistan....
I became your fan after watching a couple of normal videos of you. I am very impressed with your morals and your lecture which was about handling of life. Now I want to bring the same morality in myself by seeing you. And philosophy....
Oh it is my favorite. I shall always be thankful to you sir. But what is the strange that I can neither meet you nor will you read this message. Well, my best wishes are with you.❤
❤
Bharat me hote to aap bhi vikas sir se pad pate
😊
😂😂
@@Shilpakar2.0Gopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
भारत के महानतम शिक्षक को मेरा प्रणाम स्वीकार ho 🙏🏻
सर जी मेरे आदर्श (ideal) आप ही है और कोई नही l मैं काफी हद तक आपके आदर्शो को अपनाता हू और पूरी कोशिश करता हू अपने जीवन में उतारने को l मुझे अपने स्टडी में पहले से काफी बदलाव महसूस होने लगा l अब मुझे मेरे दिमाग में कई महीनो से केवल एक ही बात गूजती है की मुझे भी आपके जैसा बनना है , मुझे भी आपके जैसा ही हर सब्जेक्ट्स में महारथ हासिल करनी है और मैं इस पर काम शुरू कर दिया हू l उतना तो नही जितना आप मेहनत करते है लेकिन हा पढ़ता हू l
जैन सिद्धांत सही में जिसे समझ आ जाए उसका जीवन बहुत सही दिशा में ,सुखमय बनता है
इतनी सारी जानकारियां सर ने कितने अध्ययन द्वारा प्राप्त की होंगी और कितना श्रम किया होगा इसकी में कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। सर ने सच ही कहा था कि उन्होंने अपना ज्यादा समय अध्ययन में बिताया है द्विटर पर नहीं। सर इस युग के लिए वरदान है। में सर को प्रणाम करता हूं। 🙏🙏🙏🙏
सर
मैआपका बहुत आभारी हू
आपको विनंती
शिक्षण आरोग्य विदेश व्यापार इत्यादी
पर पुरे विश्व को फायदा होगा
आखिरकार पूरा एपिसोड एक साथ देख ही लिया, अब सुबह के काम की चिंता किए बिना चारवाक की बातों को याद करते सो जाते है, सुबह जो होगा सो होगा देखा जायेगा 😁😁
बहुत अच्छा लगा महोदय जी, आप आगे भी ऐसे हमारे लिए ज्ञान का भंडार खोलते रहे और हम ऐसे ही डाका डालते रहे।🙏🙏
😅😅😅
आप के अंदर मैंने कई कमियों को पाया
फिर सोच कर सोचा 😂😂
आप अब तक जितने भी इन्फ्लूएंसर और टीचर को मैने सुना है
उन सब में बेहतर हो।
आप दुनिया के चुनिंदा के श्रेष्ठ 1, 2लाख लोगो में शामिल हो ❤❤❤
जैन धर्म को विकाश सर से अधिक अच्छे से कोई नहीं समझा सकता है ...❤
प्रभु आप कहां थे।🙏🏻 इस सीरीज को continue करने के लिए आपका मैं कई जन्मों तक आभारी रहूंगा।🙏🏻
जैन दर्शन में ध्यान का विस्तृत विवेचन है
और ध्यान का प्रमुख ग्रंथ है ज्ञानार्णव
कैवल्य और मोक्ष की प्राप्ति शुक्ल ध्यान के माध्यम से ही होती है
जैन दर्शन के अनुसार ध्यान के बिना बंधन से मुक्ति संभव नहीं है
Mera naam bhi samyak hai just jain nhi hu Buddhist hu
sir,
बहुत ही सुन्दर विवेचन
आपने बताया कि जैन धर्म के अनुसार सभी परमाणु एक जैसे हैं, लेकिन हमने पढ़ा था कि सभी परमाणु में
वर्ण , गंध, रस, और स्पर्श चार गुण पाए जाते है | जिसमे 5 प्रकार के colour , 2 प्रकार की smell, 5 प्रकार के रस(taste), 8 प्रकार के स्पर्श भी बताये गए हैं| तो सभी परमाणु एक जैसे नहीं होते हैं| जैन धर्म में परमाणु की परिभाषा वो है जो devide नहीं हो सकता अर्थात इलेक्ट्रान, प्रोटोन आदि से भी आगे की बात हो (शायद)
दूसरा ध्यान का महत्त्व जैन धर्म में कम है पर ध्यान की भी जैन धर्म में चार अवस्थाएं बताई गई है, १. आर्त ध्यान, 2. रौद्र ध्यान , 3. धर्म ध्यान, 4. शुक्ल ध्यान
Kya aapne Jain darshan ka koi vdo upload kiya hai? If yes to please send me link
जय जिनेन्द्र,
जैन दर्शन का गहनता से अध्ययन एवं ब्याख्यान से श्री विकास दिव्यकीर्ति जी का बहुत बहुत अनुमोदना।
जैन दर्शन के मूल सिद्धांत अनेकांतवाद एवं स्याद वाद को सरलता से समझाना, अदभुत कला है।
जैन धर्म में छत्रिय (राजपूत) समाज का जैन धर्म अंगीकार करना प्रमुख रहा है।
आपके इस दार्शनिक व्याख्यान से स्पष्ट हुआ कि तपस्या और आचरण की शुद्धता के ज़रिए
अपने कर्मों को संशोधित करके मुक्ति प्राप्त की जा सकती है.
दिलीप जैन,पटना
सर बौद्ध धर्म पर भी ऐसे ही वीडियो का इंतजार रहेगा 🙏
पहिली बार कविता कर रहा हुँ आपके लिए सर,
सोने को परखने के लिए जोहार कि जरुरत है, ज्ञान के भांडार का सही अर्थ निकाल ने के लिए विकास सर कि जरुरत है।
🧠♥️♥️
बहुत लोगों का जीवन बदल दिया है डॉ विकास दिव्य कीर्ति जी ने
शिक्षक तो बहुत लोग बन रहे हैं लेकिन गुरु जैसा महान, आदरणीय,पूजनीय शब्द आपके जैसे गुरु जी के लिए ही सुशोभित है , मेरे पूज्य गुरुदेव 🙏🙏
An ideal person in my life
गुरु जी विकास दिव्यकृति 🙏🙏❣️
@@Shwetadeep2005 didi itna bhi makhan mat lagao khi Fisal kar gir na jaye
Ye शिक्षक है नाकी गुरु. गुरु तो बिना धन कै शिक्षा देते थे. आप क्यू इतना मखण लागा रे हो.
@@JayGajanan1111 shi bola jyada makhan bhi fisala deta hai
Spirituality+humanity+science,ye 3 cheeje app sath le kr chlalte ho , isliye app Aaj k time ek achche Guide ki tarah hame rasta dikhate ho..🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Spirituality ko janna hai achhe tarike se toh Non-duality ko padho. J Krishnamurti, Rupert Spira, Francis Lucille, Alan Watts, Eckhart Tolle bahut achhe Non-duality ke Gurus hai
Jainism is the best religion in the world ❤❤❤❤❤💯💯💯
Vikash Sir is professor but Acharya Prashant sir is real Guru.Osho and Acharya Prashant sir is great.There should be a conversation between Acharya Prashant sir and Vikash Divyakirty Sir.
It is requested to editor to kindly upload English subtitles for non-hindi viewers. We face hardtime comprehending the meaning of core hindi words used in the lecture. Knowledge knows no bounds, hence the subtitles be uploaded for maximising the outreach.
You can switch on auto subtitles for
मैने भगवान को तो नही देखा पर पर भगवान भी श्री विकास दिव्यकीर्ति जी जैसे ही होंगे ❤🙏💐
Vikas Sir Apne Jis Prakar se Jain Philosophy Smja hai......Mind Blowing..........Waiting Buddhism Philosophy...🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
SAME WAITING....
मैं दुकान चलाते हुए वीडियो देख रहा हूं ।। दुकान पर इतना रस रहता है कि यह वीडियो 3 दिन में खत्म हुआ।।
मुझे बहुत अच्छालगता है।। सर को सुनना।।
Dear Divyakirti sir ,❤❤
I am a student of class 12th and preparing for NEET but I have a huge interest in Philosophy just because of you I still remember the day when your first video of Philosophy came on youtube and then after I gain a lot of interest and love towards this subject but I was little sad these days thinking that you have stopped the Philosophy series due to your work load but now I am so happy to see that you have came back with this wonderful Jain Philosophy lecture ❤. Thankyou so much sir and Please never stop sir we all students always waits for your videos.
"Jainism is the best; the world really needs it."
@@ajitkatariya4673rebirth pe karte hai baki kis pe nahi
@@ajitkatariya4673Jainism me rebirth and Aatma ke concept ko mana jata he
Swarg or narak ki jagah kerma ke siddhant ko jyda priority di jaati he
Or cast system, untouchability or baaki sab jo aapne baad me pucha he unko Jainism me nhi mana jaata kyonki Jainism me aatma ko pure karne per jor diya jata he
Jainism me jisne apni aatma ko pure ker liya vhi parmatma me vileen ho jata he irrespective of their cast or Varna 😊
Jai jinendra 🙏
Jai Jinendra ka arth jisne apni indriyon ko jeet liya uski jay irrespective ki vo kon he kha se aaya he konse cast ya Varna ka he 😊
@@ajitkatariya4673 no joins dont belive in Bramha Vishnu Mahesh etc gods and goddesses
Veda Upnishada manusmriti etc
Ajit bhai, are you jain
As I think Nothing is best or better than other but their knowledge is an achievement and we need all the achievements to build a better life
विकास सर के विडियो का कौन कौन इंतजार कर रहा था? Vikas Sir Great Teacher. ❤🙏
"विकास दिव्यकीर्ति सर के प्रति दिल से आभार! 🙏 उनकी सादगी, ज्ञान और शिक्षण का अंदाज हर aspirant के दिल को छू जाता है। उन्होंने सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि जीवन जीने की समझ भी दी है। सच में, वो प्रेरणा के एक अद्भुत स्रोत हैं। सर, आपका मार्गदर्शन अनमोल है! 💐"
जब भी जीवन में आपकी दरकार होती है, सर आप सामने प्रकट हो जाते हैं बहुत बहुत धन्यवाद बहुत बहुत प्रणाम।
🙏
सर आपको सुनकर एक अलग ही ऊर्जा मिलती है...
साधुवाद प्रणाम सर, प्रकृति आपको हमेशा खुशहाल रखें
जैन में आदमी नंगू रहते है और औरत क्यों नंगू नहीं रहती हैं।
गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः
अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है।
ये ऐसा मंत्र है जो हिंदू देवताओं और शिक्षकों भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और भगवान शिव का सम्मान करता है । Jai shree Krishna 🕯️🌈🙏🙏🙏🙏🙏😊
Thanks for 1.75 lakh subscriber 🙏🏻🥰
आदरणीय विकास दिव्यकीर्ती सर आपके चरणो में मेरा दंडवत प्रणाम करती हुँ सर हमारी पिढ़ी सच मे बहुत धन्य की आप जैसे सर्वश्रेठ शिक्षक से सिखने ,जानने, समझने का अवसर प्राप्त है 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿
Sir, please make a video on Buddha's Philosophy...the Longest and complete Video on Buddha's Philosophy, Please, please Please Please❤
My Humble request to Mr. Vikas Divyakirti sir that he take some classes on how to become a good teacher so that our future generation will also take the benifit
@@RahulKumar-dv5gu bhagwan ne sabko buddhi di hai apni akal istemal kariye koi jabarjasti aapse kuch kaise Kara sakta hai
@@RahulKumar-dv5gu teri salory se jada hai
Baniye ki aulad huu choti naukri karta nahi buisness hai mera
@@RahulKumar-dv5gu bilkul rok sakte ho bharat chhod ke videsh chale jao
@@Aman-ku9jm it is available on please sit down channel
Just recently discovered Dr. Vikas and watched his whole series of philosophy. Language sometimes is a barrier in understanding but major problem with him is that he is so good and doesn't upload content regularly. Like waiting for his next vid on philosophy for months. Love from Pakistan💓
भारत रत्न for dr vikash दिव्यकीर्ति
De do...😂
Chup be chu....ratan tata ko to Mila nhi....inko.kya hi milega
@@agarwalanirudhGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@a.c_YuddhveerGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
@@nilujha7554 tu pagal vagal hai kya...ye kya nonsense comment kar rha...kuch upar ke comment se related to likh😂
As a philosophy student...
I found this explanation much better than more of the professor
Thank you Sir
Listen to osho
@@osho.thegreatmasterGopal Krishna Gandhi former Governor of West Bengal and grandson of Mahatma Gandhi murdered Debasish Pramanik as he had asked for bribe from Debasish Pramanik which he refused to pay.
जैन दर्शन की तुलना किसी से नहीं क्योंकि उसके सभी सिद्धांत केवलज्ञानी ,सर्वज्ञ ,वीतरागी भगवान द्वारा कही है । और जो शास्त्र प्रमाण के रूप में इतने जैन ग्रंथ है वैसे और किसी धर्म के पास नही है।
जिसे अपना जीवन बदलना है हमेशा के लिए सुखी होना है वो ही जैन दर्शन को गहराई से समझ सकेगा। बहुत अलौकिक है जैन दर्शन ,
हम भाग्यशाली है जो हमें जैन ग्रंथ समझने की बुद्धि और रुचि है ,जैन धर्म को पकर हम गौरवान्वित है।
हा हमें गर्व है की हम जैन है क्यों जैन धर्म से ज्यादा अहिंसा वादी दुनिया का कोई धर्म नहीं है 🥰🥰🤗🤗🙏🏽🙏🏽
@Jigri_Dosat to phir persent se samaja do bhai ki aap ki samaj me kitane persent log puri tarah shakahari he aur hamari samaj me kitane persent he 😊
❤🎉❤एक लहर वो भी लेके आएगा, जीवन को जागरूकता की तरफ ले जाने के लिए जीवन दिव्यकीर्ति आयेगा .......Jeevan Divyakirti ❤😱✨(जूनियर दिव्यकीर्ति)
सर अगला एपिसोड आचाय्र *ओशो * पर बनाना उनका
1. तत्वमीमांसा
2. ज्ञान मीमांसा
3. नीतिमीमांसा
वह आत्मा पुनर्जन्म अंतिम सत्य के बारे में क्या सोचते थे कृपया आप इस पर वीडियो तैयार करिए
और वह आपके पसंदीदा दार्शनिकों में से एक भी है .
जैन दर्शन प्राकृतिक सत्य एवं जबसे संसार है तब से है क्योंकि यह कोई धर्म नहीं यह तो सत्य सिद्धांत हैं। जो दूसरे को नुकसान पहुंचाए बिना पूर्णत: जीनी के साथ खुशी से निडर होकर मरना भी सिखाता है। जो है सो है। 🙏🙏🙏
@@DineshJain-yi2ix🤣🤣🤣🤣🤣
Osho is not yet worth studying.
"मुक्ति आत्मा की एक बिल्कुल भिन्न अवस्था की प्राप्ति है, जिसमें कर्म और शरीर की सभी अशुद्धियाँ दूर हो जाती हैं, तथा आत्मा के अंतर्निहित गुण जैसे ज्ञान और आनंद, दर्द और पीड़ा से मुक्त हो जाते हैं।"
i am from Pakistan 🇵🇰 i have watched your videos and sir you changed me alot.
Please don't hate indian and hindu
बौद्धिज्म पर भी एक सेशन होना चाहिए सर
Bilkul hoga Dhiraj Rakhiye.
बुद्ध वाणी के बारे में समझाना आसान नहीं होगा। दिव्य भाई को इतना पढ़ना होगा कि जैसे आप पूरा डिप्लोमा कर रहे हों।बुद्ध वाणी बिल्कुल ऐसा ही है जैसा शास्त्रीय भौतिकी और क्वांटम भौतिकी.जिसके सिद्धांत में कई विविधताएं हैं। जैसे सुत्त पिटक के सिद्धांत अभिधम्म से अलग लगते नजर आएंगे। उदाहरण: सील कब टूटता है सुत्ता में काया की तलाश की बात कर रहे हैं पर अभिधम्म में चेतसिक सतार पर ही सील टूट जाता है। पर भाई दिव्य में कुछ दिव्य है।वो शायद कर लेंगे।@@BalbirSingh-y8l
सीधा सीधा तो है यार पंचशील😂😂
एक ही पनाह है:- ❤" माँ और डॉ विकास दिव्य कीर्ति सर ❤
विकास सर आपका मैं वह स्टूडेंट हू जो आपसे मिलना तो चाहता है पर मिल नहीं पा रहा कुछ वक्त से किसी व्यक्तिगत कारण से में एंजायटी का शिकार हूं मुझे रात भर नींद नहीं आती बॉडी में वाइब्रेशन फील होती है कुछ भी काम में मन नहीं लगता है अभी भी मैं लेटा था पता नहीं ना जाने क्या क्या सोच रहा था पर जैसे ही मैंने आपके चैनल का नोटिफिकेशन देखा तो मन में बस यह आया की भाड़ में जाए ये सारी बेकार की परेशानी पहले यह वीडियो देख लेता हूं फिर भले बाद में ओवरथिंकिंग करते रहूंगा ये सोचते ही ना जाने कुछ देर के लिए एक अलग सी एनर्जी आ गई बॉडी में आपकी शक्ल देख कर ही मेरा मन खुश हो जाता है सोशल मीडिया की वजह से आप तक पहुंचा हूं मैं आप जैसा एक शिक्षक पा कर मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझता हू love u sir love u 3000 times 🙏🙏🙏🙏
Same Feeling brother.❤
Bhai kya huaa hai
To daily dekh liya Karo Bhai ❤
अगर आप यह वीडियो देख रहे हो
तो आप बदलाव के रास्ते पर हो
भाई साहब मैं लगभग 2020 से विकास दिव्य कृति सर को देख रहा हूं उनके शायद कोई विडियो न देखा हूं लगभग सभी देखा हूं
किस किस को ध्यान में नही है कि सर की वीडियो में add नहीं आते ।
Monotize
❤❤❤
Sir apna monitose off rakhe hai es liye nahi ata add
Jrurt ni hai sir
सर इतनी सहजता और आसानी से पढ़ाते है उस पर कोई ध्यान नहीं आया ❤
Vikas divyakirti sir aap itne gyaanvaan ho apke vichaar kisi kisi bhi topic pr shi hote hai🤍
श्रीमान जी से करबद्ध निवेदन है की philosophy की सीरीज को आगे बढ़ाते रहिए
सर आप अकेले ही बहुत कुछ परिवर्तित करने की असीम क्षमता रखते है❤❤
आदरणीय सर,
आपका ज्ञान, विनय, विवेक, अभ्यास, भाषा और अदम्भीवृत्ती को साष्टांग नमन. आगामी वीडियो का बेसब्रीसे इंतजार है.
सबसे अच्छी बात मुझे ये लगी की इस महान वीडियो को देखने के लिए दूसरे धर्म के लोग भी इस वीडियो मे दिख रहे है। 😊😇
सर की कृपा से जिंदगी को देखने का नजरिया बदला है जिससे जिन्दगी काफी सरल और मजेदार बन गई है,जिसके लिए मैं सदैव सर का आभारी रहूंगा❤❤❤❤😊