450 रुपए की कमाई, दिल्ली के चक्कर काटे… फिर बने ‘जागर सम्राट’ | Pritam Bhartwan Interview

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 вер 2024
  • पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण। ये वो नाम है जो तब-तब लिया जाता है, जब उत्तराखंड के जागरों, पंवाड़ों और यहां के प्रतिष्ठित लोक गायकों का नाम लिया जाता है। प्रीतम भरतवाण ने सरुली, राजुली, बांद अमरावती जैसे प्रसिद्ध गढ़वाले गाने गाए। रंगीली भौजी से शुरूआत करने वाले प्रीतम की शुरुआती सबसे हिट एलबम तौंसा बौ साबित हुई। तौंसा बौ गढ़वाली एलबम ने उन्हें रातोंरात पहाड़ के घरों में पहुंचा दिया। लेकिन असली पहचान प्रीतम भरतवाण को दी उनके जागरों ने। प्रीतम भरतवाण के जागर आज हर छोटा-बड़ा व्यक्ति सुनता है। प्रीतम को जागरों को आम जन तक पहुंचाने का श्रेय जाता है। प्रीतम भरतवाण अमेरिका की सिनसिनाटी यूनिवर्सिटी में ढोल बजाया और वहां के स्टूडेंट्स को सिखाया भी। प्रीतम भरतवाण औजी परिवार का वो हौनहार लड़का जो गांवों में शादी-बारातों में गाता। लोगों का मनोरंजन करता। वो कैसे जागर सम्राट बना? जिस प्रीतम भरतवाण को आज हम जानते हैं, उसका बचपन कैसे बीता? कैसे प्रीतम दा ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर पहाड़ी संगीत को पहुंचाया है और कैसे उन्होंने जागरों को आम जन और युवाओं तक पहुंचाया?… जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जीवन के अनछुए पहलुओं पर बात करता है ये इंटरव्यू। आज तक आपने प्रीतम भरतवाण के सिर्फ गाने सुने होंगे लेकिन आज उन्हें और उनके जीवन को बहुत करीब से जान लीजिए। खुद उनकी जुबानी।
    ---
    Jagar samrat Pritam Bharatwan of Uttarakhand is one of the renowned singer. Pritam Bharatwan old song Saruli, Rajuli, Band Amravati, Taunsa Bau made records. Pritam bharatwan Jagar is the term which is most searched on the web. Pritam Bhartwan garhwali song are hits of all the time. Pritam bharatwan goril devta jagar, narsingh jagar are some of the best he has delivered. Pritam Bharatwan with Stefan fiol has taught garhwali dhol damau in American University named Cincinati University. He has travelled more than 12 countries and have performed there. Rajula malusahi panwara is most asked from Pritam bharatwan when he is performing on stage. He has sung different jagar, garhwali songs and many panwara. In this exclusive interview with Jagar Samrat Pritam bharatwan, You will get to know how Pritam Bharatwan rose to success from being a common pahari boy. Here in this interview, We are bringing the life story of Pritam Bharatwan for you raw and unfiltered.
    #pritambhartwan #pritambhartwangarhwalisong #garhwalisong #paharisong #uttarakhand #ghughuti #ghughuti_official

КОМЕНТАРІ • 316