बसन्त पञ्चमी उत्सव -2025 भारत भारती विद्यालय बैतूल ।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 8 лют 2025
  • #बसन्तोत्सव
    आज बसन्त पञ्चमी के पावन पर भारत भारती आवासीय विद्यालय में स्थित सरस्वती मन्दिर में माँ सरस्वती व वेदों की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों को बसन्त पञ्चमी का महत्व तथा समर्पण दिवस के बारे प्रबोधन किया । आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से भारत भारती के पूर्व छात्रों की बड़ी संख्या में वर्चुअली सहभागिता रही । जिसमें पूर्व प्राचार्य श्री राहुलदेव ठाकरे जी का भी सम्बोधन छात्रों को प्राप्त हुआ ।
    कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ आचार्य श्री बलवन्त सिंह तोमर, डॉ. रंजीत राठौर, प्राचार्य श्री जितेन्द्र परसाई, श्री सुखदेव उइके, विद्यालय के आचार्य दीदी व भैया-बहिन उपस्थित थे ।
    आप सभी को बसन्त पञ्चमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ।
    #समर्पण_दिवस

КОМЕНТАРІ •