श्रीमद्भगवद्गीता: Srimad Bhagavad Gita lPART-5l (Read by Mukesh Kumar Pandey) @maasaraswaticlasses1
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- #maasaraswaticlasses1
श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ प्रत्येक दिन सुबह 4:30 से 5:00 बजे तक किया जायेगा। सुबह के समय इसको आप सब के लिये करने का हमारा उद्देश्य यह है कि आप सुबह से ही शान्ति का अनुभव करें, चिन्ता, भय, शोक आदि से दूर रहें, और दिन भर जिस भी कार्य को करें उसमें उचित अनुचित का अन्तर आत्मिक भाव से स्वयं स्पष्ट कर सकें । यह किसी भी जाति धर्म से सम्बन्धित होकर न सुनी जाय तो इससे अधिक शान्ति अनुभव होगी। बस आप यह सोचकर सुने कि आप जिस जाति या धर्म से सम्बन्धित है, आपका ईश्वर, अल्ला, गॉड, गुरु आपसे ये बाते कह रहा है। श्रीमद्भगवद् गीता के अर्जुन के किरदार को स्वयं से सम्बन्धित करें ।
।। सिया राम जय राम जय जय राम ।।