गर्जिया देवी मंदिर, रामनगर, नैनीताल, उत्तराखंड | Girija Devi Mandir, Ramnagar, Nainital, Uttarakhand

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 2 гру 2023
  • देवभूमि उत्तराखण्ड की सुंदर वादियों में है मां गिरिजा देवी का पावन धाम. नैनीताल जिले के रामनगर तहसील मुख्यालय से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर सुंदरखाल गांव में स्थित है देवी का यह दिव्य मंदिर, जो कि एक बेहद छोटे से टीले पर बना हुआ है. माता का यह मंदिर कार्बेट नेशनल पार्क से महज 10 किमी की दूर पर है. हरे-भरे जंगलों में कोसी नदी के बीचों-बीच बने माता पार्वती के इस मंदिर को स्थानीय लोग गर्जिया माता के मंदिर के रूप में जानते हैं. माता के दर्शन के लिए भक्तों को माता के दरबार में पहुंचने के लिए 90 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. चूंकि यह बहुत ही छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है|
    हरे-भरे जंगलों के बीच इस मंदिर के बारे में लोगों का यह भी मानना है कि कभी यहां पर शेर आकर माता के मंदिर की परिक्रमा और गर्जना किया करते थे. उसी समय से लोग इसे गर्जिया माता के मंदिर के नाम से बुलाने लगे.
    माता गिरिजा का यह मंदिर चमत्कारों से भरा हुआ है. मान्यता है कि माता का यह मंदिर जिस टीले पर बना हुआ है, वह कभी किसी पर्वत खंड से अलग होकर बहते हुए यहां आया था. मंदिर को टीले के साथ बहता देख भगवान भैरव ने उसे रोकने के लिए “थि रौ, बैणा थि रौ” अर्थात् ‘ठहरो, बहन ठहरो’ बोला था. मान्यता है कि भगवान भैरव के निवेदन को स्वीकार कर माता उनके साथ तब से यहीं पर निवास कर रही हैं. मान्यता है कि माता की पावन प्रतिमा यहां पर हुई खुदाई के दौरान मिली थी. माता के इस पावन धाम के ठीक नीचे भगवान भैरव का मंदिर भी बना हुआ है. मान्यता है कि भगवान भैरव के दर्शन करने के बाद ही माता की साधना पूरी होती है|
    #mussoorie #uttarakhand #nainital #nainitaltouristplaces #ramnagar #Jimcorbett #nainital_the_city_of_lakes #nainitaldiaries #nainilake #placestovisitinnainital

КОМЕНТАРІ • 9