हिंदमहासागर की धाराएं || महासागरीय धाराएँ || Geography by GR Sir
Вставка
- Опубліковано 6 лют 2025
- #worldgeography
#oceancurrents
#mahasagridharen
#hindmahasagriydharaen
इस वीडियो में हम हिन्द महासागर की धाराओं के बारे में बड़े सरल तरीके से समझेंगे
हिन्द महासागर की धाराएं निम्न है-
हिन्द महासागर की धाराएँ -
हिन्द महासागर की धाराओं की प्रवृत्ति प्रशान्त एवं अटलांकि महासागरों से अलग है । इसके दो कारण हैं -
(1) पहला,हिन्द महासागर के उत्तर में स्थल भूमि का अधिक होना, जिसके कारण धाराओं की प्रवृत्ति बदल जाती है तथा (2) दूसरा,मानसूनी हवा का प्रभाव, जिससे धाराओं की दिशा परिवर्तित हो जाती है । इसी कारण हिन्द महासागर के उत्तरी क्षेत्र में ग्रीष्म एवं शीत ऋतु में धाराओं की दिशा भिन्न-भिन्न होती है ।
हिन्द महासागर में बहने वाली मुख्य धाराएँ हैं - मोजाम्बिक धारा (गर्म धारा, अगुलहास धारा (ठण्डी धारा), पूवी आस्ट्रलियाई धारा (गर्म धारा) तथा दक्षिण विषुवत रेखीय धारा (गर्म धारा)।