Timestamps / Chapters : 0:00 : परिचय (Introduction) 08:13 : नागरिकता का अर्थ व महत्त्व (Meaning & importance of Citizenship) 55:10 : संविधान के नागरिकता संबंधी प्रावधान (Constitutional Provisions on Citizenship) 1:10:09 : नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुख्य प्रावधान (Main provisions of Citizenship Act, 1955) 1:44:25 : भारत में आप्रवास संकट: 1950-1985 (Immigration Crisis in India: 1950-1985) 2:02:54 : असम संकट, आंदोलन व असम समझौता (Assam Crisis, Movement & Assam Accord) 3:31:18 : 1985, 86 और 92 के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA, 1985, 86 & 92) 4:00:29 : 2003 का नागरिकता संशोधन अधिनियम व NRC के नियम (CAA & NRC Rules of 2003) 4:14:07 : IMDT का रद्द होना (Cancellation of IMDT) 4:22:14 : 2005 से 2014 की घटनाएँ (Incidents during 2005 & 2014)
Sir agli vedio me ye zrur btaye ki caa me muslim migrant ko Ku ni rkkha gya r baki dhrmo ko rkkha gya kya wajh h r kya caa ka koi smbndh nrc se h ya ni detail me btaye
इसीलिए अमित शाह हमेशा अपनी रैली में बांग्ला देश से आये लोगों को शरणार्थी शब्द का प्रयोग करते है और इसका मतलव सरकार उन सभी लोगों को बापस नही भेजेगी और उन्हे भी नागरिकता मिलेगी वो भी 100℅😇
सर आपकी क्लास उस फिक्शन नोबेल की तरह है, जिसे देखने पर इंसान चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाता। सर आज आपने अप्रत्क्ष रूप से "दिव्यकृति" शब्द का प्रमाण दे दिया। बहुत बहुत आभार 🙏🙏
Sir, I am 56, senior officer, an engineer, I never had so much interest in History and knowing the constitution. Now I am so much addicted to your videos and curious to watch your videos. Thanks. You are asset of the Country. My best wishes.
हमारे परम आदरणीय माननीय *डॉक्टर श्री विकास दिव्यकीर्ति* सर को बहुत-बहुत धन्यवाद... गहन अध्ययन, विश्लेषण व अनुभव के पश्चात इतने ज्वलंत मुद्दे पर इतनी रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी। सिविल सेवा का अच्छा-खासा अनुभव इस क्षेत्र में शायद ही किसी को हो, अगर होगा भी तो वह इतने अच्छे तरीके से विश्लेषण तो कदापि नहीं कर सकता यह मै निश्चित तौर पर कह सकता हूं..... Team Drishti jindabad🙏🙏
मैं IAS की तैयारी तो अभी नही कर रहा हूँ पर जब से आपका video देखने लगा हूँ तबसे मन बना लिया हूँ तैयारी का कर भी रहा हूँ। दूसरी बात मैंने आपके सभी लम्बे वीडियो देखें है आप इसी तरह बनाते रहिये आपका बहुत धन्यबाद।
में बॉलीवुड मूवीज़ नही देखता क्योंकि वो 3 घण्टे की होती है , लेकिन आपके वीडिओ लेक्चर का इंतजार हमेशा करता हूँ। आपकी निष्पक्षता पर कोई सन्देह नही है। शानदार vedio।👌👌
ये हम विद्यार्थियों के साथ साथ इस देश के लिए वरदान है कि डॉ विकास दिव्यकिर्ति जैसे महान शख्सियत का जन्म भारत में हुआ है। कोटिशः नमन गुरुदेव,अपने ज्ञान के प्रकाश से हमारे भविष्य और व्यक्तित्व को प्रकाशित करने के लिए।🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏
सर अभी लेक्चर देखा नहीं है पर जैसे ही यूट्यूब ओपन किया ओर सबसे पहले आपका नोटिफिकेशन दिखा , ये एक दिन सफल होने जैसा फील आया, धन्यवाद ,आभार आदरणीय विकाश सर जी।
sir ma kashmir se hu mai apko har nemaz ma dua krta hu ki apko allaha lambi Omar aur acha sehat dy taaki ap ki wajah se India k naujawaan reality aur illusion ma difference kr ska Love you ❤
सर सादर चरण स्पर्श और प्रणाम क्या कहूं शब्द नहीं है मेरे पास। आप विद्यार्थियों के हित में कितनी मेहनत कर रहे हो। आप जैसे टीचर्स पर पूरे देश को गर्व है। Sir आपके लेक्चर्स से हम हमेशा ही लाभान्वित होते है। आपका सरल सहज सुबोध व्याख्यान सीधे दिल ओर दिमाग में उतर जाता है। सर आपसे मिलकर रू ब रू चरण स्पर्श करने की इच्छा है।
सर यूटूब की दुनिया मे मैने अाज तक आप जैसा अध्यापक नही देखा, सर आप हमेशा हंसते, मुस्कुराते रहे आप को इस दुनिया की हर खुशी मिले ये मेरी दिल से दुआ है ।धन्यवाद सर
सोचता हूँ वर्ष 2009 से अभी तक आप की क्लास क्यो नही देखी शायद एक बार देख ली होती तो इतना समय व्हाटसप ओर फेसबूक चलाने में वर्वाद होने से बच जाता और साथ ही मेरे ज्ञान में कुछ बढ़ोत्तरी हो जाती खैर अब जो ज्ञान प्राप्त हो रहा वह भी बहुत है ये बात अलग है उम्र के उस पड़ाव पर है जहाँ कोई दूसरी नोकरी तो नही मिलेगी
चरण स्पर्श गुरुजी, आपकी क्लास का हमेशा इंतजार रहता है जो एक उच्च बुद्धिजीविता विकसित करने और क्या सही क्या गलत इसमें तर्क के आधार पर निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है। हर सप्ताह एक क्लास हो जाये.. सूर्यनगरी, राजस्थान से प्रणाम स्वीकार कीजियेगा🙏🏼
I am not a civil services student but after watching such detailed version of all the accounts related to the citizenship issue, I support CAA, NRC even more now than ever before. You are such a gem sir.
सर आपके पढ़ाने की शैली बहुत लाजवाब है आपसे पढ़ने के बाद शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे पुस्तको से पढ़ने की आवश्यकता पड़े। विश्व के कुछ देशों के साथ पिछलेे कुछ समय से भारत को कई मुद्दों पर (भारत और चीन विवाद, भारत और नेपाल विवाद,भारत और पाकिस्तान विवाद) टकराव का सामना करना पड़ा है,इसलिए आने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं के लिहाज ये मुद्दे महत्वूपर्ण हो जाते हैं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि अगली वीडियो भारत और उसके पड़ोसी देशों के वर्तमान तथा पूर्व के इतिहास को खंगालते हुए बनाये। आपकी अति कृपा होगी ईश्वर आपको लम्बी उम्र अता करे...👍👌💐
अविस्मरणीय व्याख्या की गई है सर आपके द्वारा इस कॉन्सेप्ट टॉक में, हम सब भाग्यशाली हैं की आपके द्वारा एक ऐसा सारगर्भित नॉलेज मिलता रहता है, जो हम जैसे एक छोटे से गांव में रहने वाले व्यक्ति के लिए संभव नहीं था पहले। महान कृपा सर आपकी
मेरी कभी भी रुचि राजनीति में नहीं थी परंतु कुछ समय से ऐसी कुछ परिस्थितियां जीवन में आयी की मुझे लगा कि हमारे देश में क्या कुछ हो रहा है, उसके पीछे का इतिहास क्या है , यह जानने की इच्छा हुई ओर आपकी पिछली कुछ विडीओज़ के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला जो की आम तौर पर विवादों में सुनने को मिलता है परंतु कोई भी आप की तरह नहीं समझाता । बहुत बहुत धन्यवाद आपको । क़रीब साढ़े चार घंटे की इस विडीओ कि लिए अपने कितना परिश्रम किया है उसकी कल्पना शायद में नहीं कर सकती ।
गुरुजी आपने जितने अच्छी तरीके से तथ्यात्मक सहित caa का विश्लेषण किया उससे तो यही लगता है कि कि शायद सुप्रीम कोर्ट इसे खारिज ना करें । अपने पूर्व के फैसलों को ध्यान में रखते हुए सरकार को इसे जल्द से जल्द आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पर जोर दें ।, और जितनी जल्दी हो सके इसका दूसरा भाग लाने का कृपा करेंगे इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
aapke padhane ka tarika hi gajab h isliye koi fark nahi padhta ki class lambi h ....kuchh kuchh concept pta bhi nahi the aaj clear huye....sukriya sir ji.....you tube pe itni gahri knowledge koi nahi deta ....once again thank you so much sir ji
चरण स्पर्श , गुरुदेव , बहुत बहुत धन्यवाद . मुझ से अगर कोई पूछता था इसके बारे तो में या तो चुप रहता या अंदाजा लगा कर कुछ कह देता परन्तु श्रीमान जी अब आप से प्राप्त ज्ञान से अच्छे से समझा सकता हूँ ,,आभार बहुत ज्यादा🙏🙏🙏🙏
Sir ,I am a homemaker, madhu jain ,I love history subject ,I have followed ur all lectures especially Israel and Palestine story .Sir ,it's my request please throw light on Vietnam war and even the Korea wars .Sir I have become ur fan ,I wish I had a history teacher like u in my school.
मैं यूपीएससी की तैयारी नहीं कर रहा हूं फिर भी सर के द्वारा बताई गई बातें मैं कभी मिस नहीं करता और सर के द्वारा विषय को रोचक बना दिया जाता है कि 3 घंटे की क्लास कब हो जाती है पता ही नहीं चलता कभी-कभी मन करता है कि मैं भी दृष्टि ज्वाइन कर लूं और पर्यवेक्षण में तैयारी करूँ। धन्यवाद सर
एकदम निष्पक्ष हैं आप गुरुजी❤️ आपको सुनते ही बस मन करता है काश आपसे मुलाकात हो जाती मैं आपसे बहुत कुछ सीखना चाहती हूं आजकल के वक्त में भी आप एकदम निष्पक्ष रूप से तथ्यों को आधार मान कर हर मानसिकता के व्यक्ति को संतुष्ट कर देते हैं आप वाकई महान हैं सर बहुत बेहतरीन ज्ञान है आपको आपके हर एक शब्द में पूर्ण विवरण छिपा होता है 🙏🙏🙏शुक्रिया आपका सच में May god bless you always sir we pray for you stay safe and healthy 🙏🙏🙏🙏thank you for your efforts.......
बहुत बढ़िया sir ji वैसे मुझे UPSC CIVIL SERVICE EXAM से कोई लेना देना नहीं है पर फिर भी मे VIKAS SIR के हर VIDEO को शुरू से अन्त तक देखता हूँ मुझे बहुत अच्छा लगता है विकास सर को सुनना TEAM DRISHTI बहुत अच्छा काम कर रही है हिन्दी मीडियम के लिए
तथ्यों के साथ एक स्वस्थ दृष्टिकोण तो बनता ही है और कॉन्सेप्ट भी क्लियर होता जाता है... आपके वीडियो की सबसे महत्त्वपूर्ण ख़ासियत होती है। बहुत बहुत शुक्रिया सर🙏 निवेदन है कि एक विडिओ गिरमिटिया मजदूरों पर भी हो सर,जिससे हम सबको सही जानकारी मिल पाए..🙏
I'm a constable in CRPF i'm preparing for civil service and I am really very very thankful to you divyakirti Sir. You are providing a very fine and parallel platform for study. As we can do our job and preparation as well. Thanku so much sir ♥
Sir....I'm a student of standard 10 from odisha board....I study in our regional language in government school but still find your lecture to be quite interesting,mesmerizing and simple....I want to become a decent ,knowledgeable and the best explainer like you by the time I finish my 10th class examination. ...for which I always watch your videos and try to immitat you .....I want to meet you through your mock interview right after my college. .....plz train me for some days and make me a young lecturer...... With love, Your future student.....💖💖💘
इस प्रकार के जटिल मुद्दों को समझाने का बेहतरीन प्रयास दृष्टि समूह कर रहा है, मेरा मानना है कि आप धर्म और पार्टी का चश्मा उतार कर इस प्रकार की क्लासों का आनंद लें। इस काम के लिए विकास सर और टीम दृष्टि का बहुत-बहुत आभार ।⭐⭐🍁⭐⭐
Even after taking two breaks, this is the longest session I attended on any topic in person or otherwise . Important part is i didn’t feel tired or dozed off, not even for second. I am not going for any exam but i am excited to watch next session . I think i have an appetite for indian politics :) Thankyou verymuch 🙏
Sir, I am from Bangladesh. I use to Watch/Listen all of your available lecture. Literally all of your lectures are full of knowledge and facts. Your lectures are entertaining too. Sir, I have a request Can you explain why the war of 71 is named as Indo-Pak war? But, we "Bangladeshi" Bangladeshi believe the the war is The Liberation war of Bangladesh. So, I would like you request you to prepare a lecture about the issue.
Sir mujhe ye video acchha laga h our mene puri video dekhi h our notes bhi banaya hu our aap bahut acchi tarah se samjhate h our mujhe kaphi kuch samajh aaya h our me upsc ki our graduation ke taiyari kar rha hu me abhi first year me hu our mujhe IPS hi banna h our kuch nhe our mujhe kaphi support me rha h aap ki video se Thanku sir aap se jald hi miluga IPS bane ke bad only IPS
Pure bharat me (vikash sir)ki tarah koi bhi teacher nhi milega .....jo log sir se padhte hain ve bahut hi bhagyashali hain ......tatha main bhi (upsc ki taiyari karta) hun but durbhagya ki baat yah hai ki main aapse upsc ka syllabus nhi paddh pata/ paunga , because main garib hun.....km hi matterial se kaam chala raha hun....god bless you my spirant sir....... ❤️ ❤️
Vikas sir😍😍😍😍 Apke jaisa Guru mujhe mile asa lgta h upsc k safar apko fallow karke hi nikal lege kb ,meri dili tammana h ki jb m IAS bn jaugi ik bar apke taran sparsh karke jarur augi, Thnku vikas sir ( you are my Favorite Teacher) And Thnku teem Drishti🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Sir वर्तमान समय में आप जैसे गुरूओं की समाज को बहुत जरूरत है , क्योंकि ज्यादातर जनता भीड़ का हिस्सा होती है और उनको तथ्यों का कोई ज्ञान नहीं होता और पता करना भी नही चाहते , शायद आपको सुनकर परिवार का एक भी व्यक्ति अपनो को समझाने का प्रयास करे .....आपके ये वीडियो बहुत ही प्रभावी और ज्ञान से भरपूर है
Sir aapko pranam. I am from Assam. I am eagerly awaiting to see the next video regarding the burning man- made hazards, like CAA,NRC,NPR etc. of my own state.
Sir I'm from Mangaldoi constituency, which is in Darrang district of Assam... I have a alots of doubts on my mind for NRC but after watching your video, my all doubts has gone
Method of teaching in a story telling manner has amazing effect on the audience. Hats off to the ability of faculty. Looking forward to attend many more session in future.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में काफी हद तक जानने को मिला, इसकी जरूरत समझ में आयी। इस विषय के दूसरे भाग की प्रतीक्षा है जिससे CAA NRC से संबंधित शंकाएं पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। इस अद्भुत ज्ञान के लिए टीम दृष्टि को सादर प्रणाम और आभार। Waiting For Part 2
I was student of class 10th when caa come back on this my friend asked me about caa but i didn't know nothing then i felt very insulting but now i understand and now i can teach him what was the history of caa and now what is this has changes so thankyou so much sir i am student of class 11th but I watch your all videos to increase my knowledge as a future upsc aspirant.... 👍🏿🙂🙂🙂
Sir mujhe apka her topic per kiya hua vishleshan bahut achche se samajh me aata hai.10 minute ka video to koi bhi bna sakta hai.per kisi topic ki history jane bina usko samjha nhi ja sakta.thanks sir itne achhe tarike se samjhane ke liye.sir ek baar fundamental right ko bhi jaroor samjhaye
Timestamps / Chapters :
0:00 : परिचय (Introduction)
08:13 : नागरिकता का अर्थ व महत्त्व (Meaning & importance of Citizenship)
55:10 : संविधान के नागरिकता संबंधी प्रावधान (Constitutional Provisions on Citizenship)
1:10:09 : नागरिकता अधिनियम, 1955 के मुख्य प्रावधान (Main provisions of Citizenship Act, 1955)
1:44:25 : भारत में आप्रवास संकट: 1950-1985 (Immigration Crisis in India: 1950-1985)
2:02:54 : असम संकट, आंदोलन व असम समझौता (Assam Crisis, Movement & Assam Accord)
3:31:18 : 1985, 86 और 92 के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA, 1985, 86 & 92)
4:00:29 : 2003 का नागरिकता संशोधन अधिनियम व NRC के नियम (CAA & NRC Rules of 2003)
4:14:07 : IMDT का रद्द होना (Cancellation of IMDT)
4:22:14 : 2005 से 2014 की घटनाएँ (Incidents during 2005 & 2014)
A 1
Sir agli vedio me ye zrur btaye ki caa me muslim migrant ko Ku ni rkkha gya r baki dhrmo ko rkkha gya kya wajh h r kya caa ka koi smbndh nrc se h ya ni detail me btaye
इसीलिए अमित शाह हमेशा अपनी रैली में बांग्ला देश से आये लोगों को शरणार्थी शब्द का प्रयोग करते है और इसका मतलव सरकार उन सभी लोगों को बापस नही भेजेगी और उन्हे भी नागरिकता मिलेगी वो भी 100℅😇
Fabulous Sir 👍👌👌
9
सर आपकी क्लास उस फिक्शन नोबेल की तरह है, जिसे देखने पर इंसान चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाता।
सर आज आपने अप्रत्क्ष रूप से "दिव्यकृति" शब्द का प्रमाण दे दिया।
बहुत बहुत आभार 🙏🙏
आप ज्ञान का सागर हो और हम एक बूंद के प्यासे...
धन्यवाद सर. 🙏🏻🇮🇳
Sir, I am 56, senior officer, an engineer, I never had so much interest in History and knowing the constitution. Now I am so much addicted to your videos and curious to watch your videos. Thanks. You are asset of the Country. My best wishes.
Vvxcjgxmvcbb
हमारे परम आदरणीय माननीय *डॉक्टर श्री विकास दिव्यकीर्ति* सर को बहुत-बहुत धन्यवाद... गहन अध्ययन, विश्लेषण व अनुभव के पश्चात इतने ज्वलंत मुद्दे पर इतनी रोचक एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सिविल सेवा का अच्छा-खासा अनुभव इस क्षेत्र में शायद ही किसी को हो, अगर होगा भी तो वह इतने अच्छे तरीके से विश्लेषण तो कदापि नहीं कर सकता यह मै निश्चित तौर पर कह सकता हूं.....
Team Drishti jindabad🙏🙏
मैं IAS की तैयारी तो अभी नही कर रहा हूँ पर जब से आपका video देखने लगा हूँ तबसे मन बना लिया हूँ तैयारी का कर भी रहा हूँ। दूसरी बात मैंने आपके सभी लम्बे वीडियो देखें है आप इसी तरह बनाते रहिये
आपका बहुत धन्यबाद।
@@heyy8992 chutiya tha nehru 😂
ये आदमी महापुरुष है ! इतने सारे तथ्य और वैचारिक दृष्टिकोण रखना साधारण बात नहीं है ! उससे भी शानदार उस तथ्यों को बताने का तरीका... 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
में बॉलीवुड मूवीज़ नही देखता क्योंकि वो 3 घण्टे की होती है , लेकिन आपके वीडिओ लेक्चर का इंतजार हमेशा करता हूँ। आपकी निष्पक्षता पर कोई सन्देह नही है। शानदार vedio।👌👌
ये हम विद्यार्थियों के साथ साथ इस देश के लिए वरदान है कि डॉ विकास दिव्यकिर्ति जैसे महान शख्सियत का जन्म भारत में हुआ है।
कोटिशः नमन गुरुदेव,अपने ज्ञान के प्रकाश से हमारे भविष्य और व्यक्तित्व को प्रकाशित करने के लिए।🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐🙏🙏🙏
Haryana waale
Sir, मैं IAS की तैयारी तो नहीं कर रहा हूं, लेकिन भारत का नागरिक होने के नाते मुझे बहुत अच्छी-खासी जानकारी मिली है
धन्यवाद
सर अभी लेक्चर देखा नहीं है पर जैसे ही यूट्यूब ओपन किया ओर सबसे पहले आपका नोटिफिकेशन दिखा , ये एक दिन सफल होने जैसा फील आया, धन्यवाद ,आभार आदरणीय विकाश सर जी।
sir ma kashmir se hu
mai apko har nemaz ma dua krta hu ki apko allaha lambi Omar aur acha sehat dy taaki ap ki wajah se India k naujawaan reality aur illusion ma difference kr ska
Love you ❤
Bro kha sa ho jammu kashmir ma sa
मैं ग्राफिक डिज़ाइनर हु पर हिस्ट्री मेरी हॉबी है , इतना ज्ञान एक साथ मिल जाना बड़े सौभाग्य की बात है ।धन्य है आप💐
सर सादर चरण स्पर्श और प्रणाम
क्या कहूं शब्द नहीं है मेरे पास।
आप विद्यार्थियों के हित में कितनी मेहनत कर रहे हो। आप जैसे टीचर्स पर पूरे देश को गर्व है। Sir आपके लेक्चर्स से हम हमेशा ही लाभान्वित होते है। आपका सरल सहज सुबोध व्याख्यान सीधे दिल ओर दिमाग में उतर जाता है। सर आपसे मिलकर रू ब रू चरण स्पर्श करने की इच्छा है।
Sadhu sir
सर यूटूब की दुनिया मे मैने अाज तक आप जैसा अध्यापक नही देखा, सर आप हमेशा हंसते, मुस्कुराते रहे आप को इस दुनिया की हर खुशी मिले ये मेरी दिल से दुआ है ।धन्यवाद सर
Right
सोचता हूँ वर्ष 2009 से अभी तक आप की क्लास क्यो नही देखी शायद एक बार देख ली होती तो इतना समय व्हाटसप ओर फेसबूक चलाने में वर्वाद होने से बच जाता और साथ ही मेरे ज्ञान में कुछ बढ़ोत्तरी हो जाती
खैर अब जो ज्ञान प्राप्त हो रहा वह भी बहुत है
ये बात अलग है उम्र के उस पड़ाव पर है जहाँ कोई दूसरी नोकरी तो नही मिलेगी
चरण स्पर्श गुरुजी, आपकी क्लास का हमेशा इंतजार रहता है जो एक उच्च बुद्धिजीविता विकसित करने और क्या सही क्या गलत इसमें तर्क के आधार पर निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है।
हर सप्ताह एक क्लास हो जाये..
सूर्यनगरी, राजस्थान से प्रणाम स्वीकार कीजियेगा🙏🏼
नूण प्रणाम वीरे 🙏
सफ़र कितना भी लंबा हो
सारथी आप जैसा हो ,
तो सफ़र कट जाता है ।।
Thanks Sir for your Commitment to provide such a Fruitful Video to improve our Knowledge.
सर में आज से पहले नही जानता था की ये NRC,CAA,NPR ये सब क्या है।। आपका वीडियो देखकर मुझे सब कुछ समझ आगया।।
आपके लेक्चर किसी फिल्म से कम नही है...बल्कि फ़िल्म से ज्यादा आनंद और ज्ञान देते है.
मेरे लिए आपके समस्त वीडियो किसी राष्ट्रीय धरोहर से कम नहीं है। आप को शत शत नमन 🙏🙏🙏।
I am not a civil services student but after watching such detailed version of all the accounts related to the citizenship issue, I support CAA, NRC even more now than ever before. You are such a gem sir.
सर आपके पढ़ाने की शैली बहुत लाजवाब है आपसे पढ़ने के बाद शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे पुस्तको से पढ़ने की आवश्यकता पड़े। विश्व के कुछ देशों के साथ पिछलेे कुछ समय से भारत को कई मुद्दों पर (भारत और चीन विवाद, भारत और नेपाल विवाद,भारत और पाकिस्तान विवाद) टकराव का सामना करना पड़ा है,इसलिए आने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा तथा अन्य परीक्षाओं के लिहाज ये मुद्दे महत्वूपर्ण हो जाते हैं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि अगली वीडियो भारत और उसके पड़ोसी देशों के वर्तमान तथा पूर्व के इतिहास को खंगालते हुए बनाये।
आपकी अति कृपा होगी
ईश्वर आपको लम्बी उम्र अता करे...👍👌💐
अविस्मरणीय व्याख्या की गई है सर आपके द्वारा इस कॉन्सेप्ट टॉक में, हम सब भाग्यशाली हैं की आपके द्वारा एक ऐसा सारगर्भित नॉलेज मिलता रहता है, जो हम जैसे एक छोटे से गांव में रहने वाले व्यक्ति के लिए संभव नहीं था पहले। महान कृपा सर आपकी
मेरी कभी भी रुचि राजनीति में नहीं थी परंतु कुछ समय से ऐसी कुछ परिस्थितियां जीवन में आयी की मुझे लगा कि हमारे देश में क्या कुछ हो रहा है, उसके पीछे का इतिहास क्या है , यह जानने की इच्छा हुई ओर आपकी पिछली कुछ विडीओज़ के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला जो की आम तौर पर विवादों में सुनने को मिलता है परंतु कोई भी आप की तरह नहीं समझाता । बहुत बहुत धन्यवाद आपको । क़रीब साढ़े चार घंटे की इस विडीओ कि लिए अपने कितना परिश्रम किया है उसकी कल्पना शायद में नहीं कर सकती ।
गुरुजी आपने जितने अच्छी तरीके से तथ्यात्मक सहित caa का विश्लेषण किया उससे तो यही लगता है कि कि शायद सुप्रीम कोर्ट इसे खारिज ना करें । अपने पूर्व के फैसलों को ध्यान में रखते हुए सरकार को इसे जल्द से जल्द आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पर जोर दें ।, और जितनी जल्दी हो सके इसका दूसरा भाग लाने का कृपा करेंगे इसके लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सर मै न तो IAS ना ही PCS की त्यारी करता हु फिर भी आप की सभी वीडियो देख चुका हु क्यूं की बहुत मजा आता है।🙏🙏🙏🙏
इतने बडे lacture के बाद मुझे बस ये बात समझ नही आ रही की, आप के इस मेहनत और ज्ञान के भंडार को केसे सम्मान दिया जाय।🙏
aapke padhane ka tarika hi gajab h isliye koi fark nahi padhta ki class lambi h ....kuchh kuchh concept pta bhi nahi the aaj clear huye....sukriya sir ji.....you tube pe itni gahri knowledge koi nahi deta ....once again thank you so much sir ji
भारतीय नागरिकता की पृष्ठभूमि को विस्तारपूर्वक समझाने के लिए आपका बहुत- बहुत धन्यवाद सर ।
आपके विशलेषण करने के तरीके का कोई जबाब नहीं है ।
Abhi to yeh trailer tha, picture abhi baki hai, thank you guruji, sat sat Naman ho aap ko, ke agyani 🎉
चरण स्पर्श , गुरुदेव , बहुत बहुत धन्यवाद . मुझ से अगर कोई पूछता था इसके बारे तो में या तो चुप रहता या अंदाजा लगा कर कुछ कह देता परन्तु श्रीमान जी अब आप से प्राप्त ज्ञान से अच्छे से समझा सकता हूँ ,,आभार बहुत ज्यादा🙏🙏🙏🙏
आप को बिना भेद भाव किए बात रखने के लिए आपका देश एहसान रहेगा। Salute sir
Sir ,I am a homemaker, madhu jain ,I love history subject ,I have followed ur all lectures especially Israel and Palestine story .Sir ,it's my request please throw light on Vietnam war and even the Korea wars .Sir I have become ur fan ,I wish I had a history teacher like u in my school.
Sir best wishes from Assam..U are a true guru of millions of students and aspirants
Your lectures are like “Satsang” 😀 one cannot stop to keep listening and enjoying and gaining knowledge and understanding. Many thanks sir🙏
❤
मैं यूपीएससी की तैयारी नहीं कर रहा हूं फिर भी सर के द्वारा बताई गई बातें मैं कभी मिस नहीं करता और सर के द्वारा विषय को रोचक बना दिया जाता है कि 3 घंटे की क्लास कब हो जाती है पता ही नहीं चलता कभी-कभी मन करता है कि मैं भी दृष्टि ज्वाइन कर लूं और पर्यवेक्षण में तैयारी करूँ। धन्यवाद सर
शिक्षा के मुद्दों पर डिबेट होना चाहिए और उसमें आपको शामिल करना चाहिए तब छात्रों के हित मे कुछ अच्छा होगा
शिक्षा जगत में कुछ अच्छा होगा🌻🇮🇳🌻
मैं इस देश का मुस्तैद नागरिक हूँ , इसलिए ये पूरा lec देखा ।।😊
बहुत बहुत धन्यवाद Sir ।।🙏🏻🙏🏻
एकदम निष्पक्ष हैं आप गुरुजी❤️
आपको सुनते ही बस मन करता है काश आपसे मुलाकात हो जाती मैं आपसे बहुत कुछ सीखना चाहती हूं आजकल के वक्त में भी आप एकदम निष्पक्ष रूप से तथ्यों को आधार मान कर हर मानसिकता के व्यक्ति को संतुष्ट कर देते हैं आप वाकई महान हैं सर बहुत बेहतरीन ज्ञान है आपको आपके हर एक शब्द में पूर्ण विवरण छिपा होता है 🙏🙏🙏शुक्रिया आपका सच में
May god bless you always sir we pray for you stay safe and healthy 🙏🙏🙏🙏thank you for your efforts.......
आदरणीय गुरु जी आपकी कक्षा के लिए तो हम 10+ घंटे भी पढ़ने और सुनने को तैयार है। 🙏🙏 इस विषय की अगली कड़ी के लिये उत्सुकता से इंतजार है।। 🙏🙏
बहुप्रतीक्षित वीडियो। धन्यवाद सर।🙏🙏
सर आपके द्वारा किसी भी विषय पर विस्तार से बताना बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक होता है। कृपया इसे ऐसे ही जारी रखें।
1 साल में इस वीडियो को देखने वालो की संख्या 5 मिलियन को पार करेगी ।।👍
1 साल नही 1 महीने में।
बहुत बढ़िया sir ji वैसे मुझे UPSC CIVIL SERVICE EXAM से कोई लेना देना नहीं है पर फिर भी मे VIKAS SIR के हर VIDEO को शुरू से अन्त तक देखता हूँ मुझे बहुत अच्छा लगता है विकास सर को सुनना TEAM DRISHTI बहुत अच्छा काम कर रही है हिन्दी मीडियम के लिए
तथ्यों के साथ एक स्वस्थ दृष्टिकोण तो बनता ही है और कॉन्सेप्ट भी क्लियर होता जाता है... आपके वीडियो की सबसे महत्त्वपूर्ण ख़ासियत होती है। बहुत बहुत शुक्रिया सर🙏
निवेदन है कि एक विडिओ गिरमिटिया मजदूरों पर भी हो सर,जिससे हम सबको सही जानकारी मिल पाए..🙏
डाॅ. विकास दिव्यकिर्ती सर से मेरा निवेदन है की, ४२वाँ और ४४वाँ संविधान संशोधन पर Concept Talk करे.
I'm a constable in CRPF i'm preparing for civil service and I am really very very thankful to you divyakirti Sir. You are providing a very fine and parallel platform for study. As we can do our job and preparation as well.
Thanku so much sir ♥
आप एक बेहतरीन शिक्षक हैं. जिज्ञासा जागृत भी कर देते हैं और बुझा भी देते हें
महान लेक्चर है ये वास्तव मे बहुत गूढ़ बाते जानने मिलती है ग्रेट सर लाजवाब है
ऐसा गुरु मिले तो पढाई ही सर्वोच्च मनोरंजन बन जाता है🙏
🌹🌹इतना बडा lectur.. फुल एनर्जी के साथ.... Easy वर्ड के साथ... स्टॅमिना, स्टडी.... कितीनी है सर... The ग्रेट विकास... सॅल्यूट....🌹🌹🌹
I am a Chartered Accountant and upsc aspirant truly indebted to sir knowledge
सर आपके वीडियो के Index nd Timestamp की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपकी class को शुरू से लेकर अंत तक पूरा देखते हैं 🙏🙏🙏
THANK YOU
में किसी परीक्षा की तैयारी नही करता लेकिन जनरल नॉलेज के लिए आपकी हर वीडियो पूरी देखता हूं बहुत ही अच्छा लगता है
Sir....I'm a student of standard 10 from odisha board....I study in our regional language in government school but still find your lecture to be quite interesting,mesmerizing and simple....I want to become a decent ,knowledgeable and the best explainer like you by the time I finish my 10th class examination. ...for which I always watch your videos and try to immitat you .....I want to meet you through your mock interview right after my college. .....plz train me for some days and make me a young lecturer......
With love,
Your future student.....💖💖💘
इस प्रकार के जटिल मुद्दों को समझाने का बेहतरीन प्रयास दृष्टि समूह कर रहा है, मेरा मानना है कि आप धर्म और पार्टी का चश्मा उतार कर इस प्रकार की क्लासों का आनंद लें। इस काम के लिए विकास सर और टीम दृष्टि का बहुत-बहुत आभार ।⭐⭐🍁⭐⭐
I am LLB student. U are very good and great teacher in india. Thanku so much sir 🙏🙏🙏🙏
Even after taking two breaks, this is the longest session I attended on any topic in person or otherwise . Important part is i didn’t feel tired or dozed off, not even for second. I am not going for any exam but i am excited to watch next session . I think i have an appetite for indian politics :) Thankyou verymuch 🙏
53:14 Film का नाम ' The Terminal ' है ।
'The Terminal man ' एक अलग फ़िल्म है जो एक भिन्न थीम पर है । 😊
भारत के बारे में जानना मेरा कर्तव्य है लेकिन आपका वीडियो देखने के बाद ये मेरी रूचि बनते जा रही है |
Sir Aap jaise Teacher har jagah mil jaye to student ka future hamesha Brite hi Rahega....
We fill blessed sir.....🙏🙏
Sir has set benchmark for teaching.
ज्ञान की खोज में रहने वाला भारत ऐसे गुरुओं को प्रणाम करता है 🙏
Sir, मैं I A S की तैयारी नही कर रहा हूँ। लेकिन मुझे आपकी video से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
the difference between him and other teachers is that he knows where we can have confusion and it's the best thing.
vikash sir, namaskar Aap bahut mahan ho sir aap ke tarif me mere pass शब्द nhi hai ki kis tarah se aapko sukuriya ada kre.
हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि आप जैसे गुरूदेव से फी् में पढ़ने को मिल रहा है
Sir, I am from Bangladesh. I use to Watch/Listen all of your available lecture. Literally all of your lectures are full of knowledge and facts. Your lectures are entertaining too. Sir, I have a request Can you explain why the war of 71 is named as Indo-Pak war? But, we "Bangladeshi" Bangladeshi believe the the war is The Liberation war of Bangladesh. So, I would like you request you to prepare a lecture about the issue.
सचमुच आप ज्ञान का सागर है.🌊..... यह वीडियो निश्चित रूप से हमारे लिए काफी मददगार सिद्ध होगा💯.... आपको कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🙏
शुरू से अंत तक एक शब्द भी मिस करने की हिम्मत नहीं हुई, आप महान हैँ सर 🙏
4:34:57 ye time meri zindagi ka sabse mahatpuodn rahe sie mene ye pura itme dekha or achca laga ki koi hai jo hamko samjh ta hai thank you so much sir
This is more than a Netflix popular series for any UPSC aspirant or knowledge seeking person.
Sir mujhe ye video acchha laga h our mene puri video dekhi h our notes bhi banaya hu our aap bahut acchi tarah se samjhate h our mujhe kaphi kuch samajh aaya h our me upsc ki our graduation ke taiyari kar rha hu me abhi first year me hu our mujhe IPS hi banna h our kuch nhe our mujhe kaphi support me rha h aap ki video se Thanku sir aap se jald hi miluga IPS bane ke bad only IPS
At -4:31:33 sir said.... Hum sidhe ray banake hamla nh karenge.... Every aspirent should know this...
मेरा आईएएस के एग्जाम से दूर तक लेना देना नहीं है लेकिन 5 घंटे की वीडियो देखकर एक बार भी बोरियत नहीं हुई ना ही अन यूज़ फुल महसूस हुआ ...😀✌️
poora din laga ke yeh video dekha aur Sir ki joobani 1-1 point note kar liya......thank you Sir🙏
Sir bas ek baar apko dekhne ki tamnna h by face aap jese sir ko mera koti koti naman hai 🙏🙏
सर प्रणाम 🙏🙏 अमेजिंग लेक्चर , अब 42 वा संविधान संशोधन के वीडियो के इंतज़ार में ।
Pure bharat me (vikash sir)ki tarah koi bhi teacher nhi milega .....jo log sir se padhte hain ve bahut hi bhagyashali hain ......tatha main bhi (upsc ki taiyari karta) hun but durbhagya ki baat yah hai ki main aapse upsc ka syllabus nhi paddh pata/ paunga , because main garib hun.....km hi matterial se kaam chala raha hun....god bless you my spirant sir....... ❤️ ❤️
आपकी किसी भी विषय पर विडियो वरदान होता है।।
Great sir।।।
सत सत नमन सर।।।।।
Vikas sir😍😍😍😍 Apke jaisa Guru mujhe mile asa lgta h upsc k safar apko fallow karke hi nikal lege kb ,meri dili tammana h ki jb m IAS bn jaugi ik bar apke taran sparsh karke jarur augi,
Thnku vikas sir ( you are my Favorite Teacher) And Thnku teem Drishti🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपकी सारी मनोकामना ईश्वर पूर्ण करे।
@@धर्मेंद्रविक्रमसिंह Thnku bhai
मैं आपके वीडियो देखना पसंद करता हूं, चाहे वीडियो 6- 6 घंटे का क्यों न हो। मैं मंत्रमुग्ध हो जाता हूं, चीज़े अच्छी तरह से समझ में आती हैं।🙏🙏
I am from Assam.. this is a great brief from an intellectual
🙏🙏....... Koi bhi teacher apse bahtar nahi hai sir ..
Respected sir... Hame timestamp ki jarurat nahi hai...
Ap chahe jitna lamba video banaye... Ham kabhi bor nahi hote... 🙏
I am Jee aspirant but some times I come here to get some extra knowledge .
His teaching methodology is perfect. 🙏🙏🙏
Sir aap ki knowledge or politeness ko mai salute karta hu ,aap duniya ke best teacher ho sir🙏🙏🙏
Sir वर्तमान समय में आप जैसे गुरूओं की समाज को बहुत जरूरत है , क्योंकि ज्यादातर जनता भीड़ का हिस्सा होती है और उनको तथ्यों का कोई ज्ञान नहीं होता और पता करना भी नही चाहते , शायद आपको सुनकर परिवार का एक भी व्यक्ति अपनो को समझाने का प्रयास करे .....आपके ये वीडियो बहुत ही प्रभावी और ज्ञान से भरपूर है
4+ hrs consistently maintained the quality of lecture ....Amazing !!!
4:34:57 pta hi nhi chala kb beet gye . Salute h sir ji aapki teaching ko.
Sir aapko pranam. I am from Assam. I am eagerly awaiting to see the next video regarding the burning man- made hazards, like CAA,NRC,NPR etc. of my own state.
Mind blowing lecture sir.. ... Lots of Love from patna.♥
Sir I'm from Mangaldoi constituency, which is in Darrang district of Assam... I have a alots of doubts on my mind for NRC but after watching your video, my all doubts has gone
Method of teaching in a story telling manner has amazing effect on the audience. Hats off to the ability of faculty. Looking forward to attend many more session in future.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में काफी हद तक जानने को मिला, इसकी जरूरत समझ में आयी। इस विषय के दूसरे भाग की प्रतीक्षा है जिससे CAA NRC से संबंधित शंकाएं पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी।
इस अद्भुत ज्ञान के लिए टीम दृष्टि को सादर प्रणाम और आभार।
Waiting For Part 2
आपकी वीडियो मुझे बहुत ही motivetional करती है
Apke jaisa teacher ya profesar na dekha hai na suna hai meri 63 ýear oldes ma , SHREEMAN VIKASSIR APKO DHNYAVAD
How someone can teach this long... I watched this single video in 5 parts
Kudos to you sir
Professional duty 100%
I was student of class 10th when caa come back on this my friend asked me about caa but i didn't know nothing then i felt very insulting but now i understand and now i can teach him what was the history of caa and now what is this has changes so thankyou so much sir i am student of class 11th but I watch your all videos to increase my knowledge as a future upsc aspirant.... 👍🏿🙂🙂🙂
Ab to 1st year me hogi aap me bhi🙂
Sir mujhe apka her topic per kiya hua vishleshan bahut achche se samajh me aata hai.10 minute ka video to koi bhi bna sakta hai.per kisi topic ki history jane bina usko samjha nhi ja sakta.thanks sir itne achhe tarike se samjhane ke liye.sir ek baar fundamental right ko bhi jaroor samjhaye