@@rajeshhowal5400 pahle khud khoj aur study kar kar Babu ji par recerch kar phir ye ghtiya comment apne aap delete kar dega sala yahi dikkat Bina padhe likhe log kuch bhi bolne lagte h
डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी का संविधान से ही जगजीवन राम को धर्म बदलणे की जरुरत नहीं पडी, कारण सत्य तो ये है की दलितो,ओबीसी,, आदिवासी समाज को हिन्दू धर्म मे कोहि इंसान नहीं शूद्र अर्थात नीच,और दलीत, आदिवासी अर्थात अस्पृश्य थॅन्क्स डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी
ऐसे होनहार और खुद्दार नेता को दिल से नमन.. आज का समय है कि नेता भी और उनके बच्चे भी दुष्कर्मों में लिप्त हैं तब भी उनके राजनीतिक करियर में कोई गिरावट नहीं देखने को मिल रही है 😢
@@kulbirsahota7823kuch pata bhi hai kitna kaam kiya unhone dalito k liye ..unke rehte kabhi backlog khali nhi rehta tha.... railways ka paper Dene k liye jaane wale dalito ko train pass unhone hee dilwaya tha...form fees la reservation se kuch lena dena nhi ,unhone hee kam karwayi thi.... Railway mai 4th class ki naukri jisme 38 prakar ki naukriya thi wo sab direct daliton ko dilwayi thi jismi anpad se lakr 4th pass sab lagwa diye iske liye Indira gandhi ne ladai bhi hue lekin unhone 1.75 lakh pad bhar diye the.... Kisi ne tumko kuch bata diya or tumne maan liya tumhari halat bhi andhbhakt jaisi hai
काम तो किया ही है पर बाबा साहेब डा अम्बेडकर ने हर दलित को सम्मान के साथ जीने का हक दिलवाया। उनके जाने के बाद भी दलितों की आने वाली संताने भी आजीवन सम्मान से ज़िन्दगी गुजार रहे हैं।
@@kulbirsahota7823 Railway mai jab bharti di to ek samaj ko di,, kisne padha Diya tumko...kuch to bhi bakte ho, jab railway ki 4th class ki naukriyo ko SC or St k logo se bhara jo 1.5 lakh thi...usmai sabko mili, jo anpad tha usko bhi or jo 4th pass tha usko bhi... Class 4 ki naukri mai 27-28 types ki naukriya hoti hai railway mai jo sabko mili.... Sabhi Daliton ko iss bahut rahat mili, kuch log nhi le paye usmai jagjeevan kya kare, kya usne ek ek aadmi ko select Kiya hoga or 1.5 lakh naukri bhari hongi.... Baba Sahab se doori k bahut kaaran ho sakte hain... Ab har koi baba sahab ki trha kranti karne k mood mai nhi hota, har koi utna tyag nhi karna chahta. Pr jitna kiya usko appreciate karna chahiye..... Aaj railway mai sc st k baccho ko exam dene k liye kirae ka pass milta hai unhone dilwaya tha, reservation mai form fees kam hogi esa koi neeyam nhi tha ye bhi unhone karwaya tha.. 4th class mai dalit naukri karte the unhone apne jeete ji kabhi unko theke pr ya private ho jane nhi diya...
बाबू जगजीवन राम जी का जीवन परिचय अत्यंत सराहनीय है...समय,काल व्यक्ति के जीवन पर भिन्न भिन्न समय पर भिन्न भिन्न तरीके से व्यवहार करता है,लेकिन एक बात तो तय है कि पहले के नेता सीमित संसाधन में भी अत्यन्त साहसी एवं बड़े आत्मबल के होते थे। ...जो भी हो मेरा अंतर्मन उन्हें आज हृदय की गहराइयों से वंदन एवं नमन करता है।🙏
Dalit ko hamesa dabaya jata hai aise harkat savi party ke leader me aam bat hai halaki unke bete ne galat kam kiya lekin ye sajisan kiya gaya saja babuji ko mila congress sajish karke fansayi babuji ko
अंबेडकर कांग्रेसी नही थे फिर भी 1952 मे कानून मंत्री कैसे बने? कांग्रेस ने मौका दिया था ना. फुट डालो कह देने से भर बात नहीं बनती. सभी लोग राजनीति कर रहे थे, चाहे अम्बेडकर हो या जगजीवन राम. जिसका दांव लग गया वो जीत गया.
@@prashantpandey1977पढाई लिखाई कर लो थोडी..😂😂 1952 में आंबेडकर मजदुर नही थे. उन्होंने हिंदू कोड बिल के लिए इस्ताफा दिया था. रही बात आंतरिम सरकार में तो उसमें सभी विचारों के मंत्री थे. तब सार्वत्रिक चुनाव नही हुए थे.
ये एक सबक है, उन दलितों शूद्रों आदिवासियों को जो कांग्रेस की चमचागिरी में बिछे पड़े हैं की कांग्रेस बीजेपी सवर्णों की पार्टी है और ये तुम्हे पालतू कुत्ता तो बना सकती हैं लेकिन पीएम नहीं, अगर अपनी काबिलियत का दम दिखाया तो ये नीचता पर उतर आते हैं, बाबू जी के खिलाफ षडयंत्र इनकी इसी नीचता का सबूत है
सोची समजी साजीश थी । सदियों से हमारे साथ ऐसा ही होता रहा है। अगर जग्गु बाबु प्रधानमंत्री बने होते तो आज देश कि तस्वीर कुछ अलग होती और बहुजनो के लिए सुनेहरा दिन होता जग्गु बाबु अमर रहे । जय जगजीवन राम🎉🎉
रेप जगजीवन राम का लड़का करे और सोची समझी राजनीति गांधी परिवार की ? क्या गांधी परिवार या कांग्रेस ने यह सब करने को कहा था? न्याय सबके लिए होना चाहिए चाहे राजा ,मंत्री या सामान्य व्यक्ति हो?
@@jojyjohn7496 तो इसे छोड़ कर अन्य व्यवस्था काहे नही अपना लेते? जो तुम्हारे हिसाब से शानदार हो जैसे पसमांदा मुस्लिम, दलित ईसाई, रामदसिया सिख, बौध्द आदि। समस्याओं से मुक्ति के लिए खराब व्यवस्था को तत्काल छोड़ देना समझदारी का काम है।
मेनका भी तो सुरेश राम से पहिले से ही पुरानी खिलाड़ी थी!और संजय लफंगा था और लफंगे ही उसके साथी थे!बस मेनका को भी लपेटे में ले लिया,उस जमाने में मेनका ने संजय की कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया!
मै कथित तौर पर ऊंची जाति का हूं लेकिन उससे पहले मैं सनातनी हूं और जाति प्रथा हमारे सनातन समाज को आधुनिक भारत में कमजोर किया । जबकि सत्यता है कि जाति कोई ईश्वरीय व्यवस्था नहीं है बल्कि यह मानव के विकास क्रम से उत्पन्न एक सीढ़ी की मध्य कड़ी का रूप था और यह अनेक रूप रंग में पूरी दुनिया के हर सभ्यता और संस्कृति में विद्यमान था । इसका उदाहरण आधुनिकता के अगुआई करने वाले यूरोप और अमेरिका में भी काले गोरे का भेदभाव आज भी देखने को मिल जाते हैं और ये सब मानव की बौद्धिक कमजोरी का प्रमाण था और आज ये धीरे धीरे स्वत समाप्त हो रहा है!"जय जय श्री राम
Excellent video. Babu Jagjivan Ram ji had visited Swami Kalyandev ji in our colledg at Muzaffar Nagar (UTTAR PRADESH) in 1975 for the laying a Foundation Stone of a Medical Colledg at Muzaffar Nagar , I was also present there. Babu ji is one of the great Indians.
Are murkhanand...congress power me thi isliye babuji aay mahanayak ke taur par jane jate hain...agar RSS aur bjp us samay takatwar hoti to aaj tum jan bhi nhi pate ki babuji jagjivan ram the bhi .. Had hai murkhta ki
यदि सुरेश (पुत्र)का लव अफेयर, था भी,उसको संविधान के अनुसार, कार्यवाही होती! इन्द्रा जी भी,राजीव या संजय.. खुद भी तो अपने जीवन में,लव अफेयर से प्रभावित थे। बाबूजी के कैरियर को समाप्त करने का,चाल ही सत्य प्रतीत होता है। रमाकांत पासवान।
एक नालायक बेटे ने एक महान व्यक्तित्व को डूबो दिया ऐसे निर्लज्ज बच्चों से तो निसंतान ही ठीक हैं। दूसरी तरफ धन्य हैं ऐसी मां हम उनके चरणों में नमन करते हैं जिन्होंने हिंदू धर्म को नही छोड़ा और चर्च का आफर ठूकरा दिया। जबकि हिंदू संगठनों को स्वयं ही शर्म आनी चाहिए थी की ऐसे मेधावी छात्र का साथ देना चाहिए था जब BJU में पढ़ रहे थे
वो दलित थे,,,इसलिए वास्तविकता तो ये है की कांग्रेस और बीजेपी में ऐसे कांडो का इतिहास भरा पड़ा है.......लेकिन वो लोग बहुत तेज हैं उजागर नहीं होने देते .😢
गांधी का भतीजी के साथ ब्रह्मचर्य ओर स्टेमीना चैक भी के बाद राष्ट्रपिता , नेहरू के एडमिना आदि के साथ अयाशी ओर इदिंरा के चरित्र के बारे में सबको पता है फिर ये पीएम कैसे बने
बाबू जगजीवन राम कभी भी बाबासाहेब के खिलाफ चुनाव नही लड़े थे ।बाबू जगजीवन राम कांग्रेसी थे जबकि बाबासाहेब कांग्रेस के विरुद्ध दलितो,शोषितो और पिछड़ो के हक की लड़ाई लड़ रहे थे वह कभी कांग्रेस पार्टी मे नही रहें।
Unke ghar se tin logo ko achanak mrityu hui..aap ke paap ki saja kise milegi..aap bhagwan se apne liye saja maang le..aisa to nhi h ki aapne koi paap ni kiya ho...sab insan paap ka putla h...kya thik h..??
जगजीवन राम के बेटे की करतूत ही ऐसी रही जिसके कारण जगजीवन राम को प्रधानमंत्री न बनाने का निर्णय सही रहा। वरना उनका बेटा बाप के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री निवास में अपनी करतूतों को ही अंजाम देता।
Meri Mother when born a Christian lady asked my Biji (nani ki hum is naam se bulate the). Christian family want to adopt my mother a d want to go to England. My Nani denied.
बाबू जगजीवनराम जी यदि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी कै साथ रह कर काम करते तो भारत की दशा कुछ और ही होती जितनी पूजा बाबा साहब की हों रही है उतनी बाबू जगजीवनराम की भी होती पर बाबू जी मोज मैं रहे और बाबा साहब ने अपना जीवन उन लोगों के लिये लगाया जो लोग नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे थे आज ईसी लिऐ बाबा साहब जी की पूजा घर घर में हों रही है और जगजीवनराम को कोई नहीं जानता जय भीम नमो बुद्धाय जय संबिधान ❤❤
कांग्रेस के नेहरू इंदिरा गांधी से लेकर अब तक जो भी नेता है बो सभी बहुजनों मूलनिवासी लोगों के बिरोधी संबिधान बिरोधी बाबा साहब डा अम्बेडकर बिरोधी रहे हैं।
सुभाष चन्द्र बोस जी मिर्तू 18 अगस्त, 1945 को ताइवान के ताइपेई में उड़ान भरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । तो 1988 में मजदूर आंदोलन कैसे आयोजित किया गया 😂 4:28
आज़ादी के बाद दलितों को दलित बनाने की जिम्मेदारी दलित नेताओं ने ले रखी थी अन्यथा आज देश में असली आजादी होती दुर्भाग्य से आज भी कई मशहूर दलित नेता निकले हैं जो आने वाले कई सालों तक कुछ नहीं हो सकता
177 में आरएसएस वालों ने जगजीवन राम को प्रधानमंत्री के लिए रस उसका नाम प्रपोज किया था कांग्रेस के दो बोर्ड बैंक होते थे मुसलमान और हरिजन हरिजन की आबादी के मुसलमान से ज्यादा थी वह करीब 15% थे और मुसलमान केवल 10% लेकिन कांग्रेस में जगजीवन राम दलितों के एक छात्र नेता थे यही बात इंदिरा गांधी को छुट्टी रह रही थी बड़ी साजिश के तरीके से इन्होंने जनता पार्टी के टाइम प्रधानमंत्री बनते समय इंदिरा जी ने इनको बड़ी चालाकी से उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी लड़के सुरेश नाम की फोटो लगा करके इनको पता इनको डर लगा कि दलित कांग्रेस से खेसारी जाएगा
कहानी बहुत कुछ कहती हैं। जैसे कि सभी अखबारों ने खबर नही छापा क्यों। क्यों छुपाना चाहते थे। क्या यही अखबार लोकतंत्र को मजबूत कर रहे थे। जनता को 60साल तक मूर्ख बनाने में कांग्रेस के साथ ये लोग भी जिम्मेदार हैं।
Indira Gandhi bahut mahan neta thi unke bare mein kuchh bhi kahana bahut hi galat hai koi bhi vyakti unke bare mein agar koi baat kahta hai to mujhe bahut dukh hota hai
बाबू जगजीवन राम जी का जीवन समाजसेवी और क्रन्तिकारी ईमानदार था और इसमें उनके बेटे की वजह से ये अपमान झेलना पड़ा था और इंदिरा गाँधी ने इसको फैलाने का काम किया था आज उसी इंदिरा गाँधी के आज हालात उससे भी बेकार है मे बाबू जी क़ो प्रणाम कोटि कोटि नमन करता हूँ 🙏🙏🙏 ऐसे महान व्यक्ति क़ो देश प्रधानमंत्री बनना चाहिए था जिससे देश के अंदर फैली छुआछोत खत्म होता 🙏🙏🙏
🙏 जय हिंद 🇮🇳 हम कितने भी बड़े हो जाए पर हमे अपने परिवार आस पास का भी सही से ध्यान देना चाहिए🙏 मुझे लगता है कि यदि हमारे देश में कोई राजनीतिक द्वेष न हो तो किसी भी नेताओं से जुड़े काले कारनामे दुनिया को पता ही नही चले❤ 🙏 कुछ नेताओं को छोड़कर कोई भी राजनेता 🇮🇳 देशप्रेमी , समाज सेवा, या जनता के लिए नहीं बल्कि अपने निजी स्वार्थ के लिए ❤काम करता है🙏🇮🇳🚩
छुआछूत भारत के लिए कलंक रहा है ये बहुत बड़ा अन्याय था इसका मतलब हम भगवान की बनाई कृति से नफरत करते है हालांकि मेरा जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ है फिर भी हमेशा से छुआछूत का कट्टर विरोधी रहा हूँ
बाबूजी बाबा साहब से ज्यादा स्वाभिमानी थे बाबा साहब धर्म परिवर्तन कर लिए लेकिन उन्होंने नही किया बाबा साहब तुम जैसों के हाथ ने जातिवाद का झुनझुना पकड़ा गए बेटा जातिवाद पे लड़ते रहो
बाप गलती करे बेटा को सजा मिले यह बेटा गलती करे बाप को सजा मिले यह क्यों सा कानून लिखा हुआ है भगवान कृष्ण ने गीता में बोला है अपना कर्म का फल इंसान खुद है
बाकी सब उछलकूद तो ठीक है .. सच-झूठ सब चलता है ... पर याद करें .. जब वे पाॅवर में थे और उन्होंने बकाया टैक्स के मामले पर कहा था कि 'वे टैक्स देना भूल गए थे' .. क्या उन का ये जवाब समुचित था? .. या एक पूंजीपति मानसिकता का द्योतक था। जाति के बल पर राजनीति करना तब बहुत आसान था और उन्होंने यह काम सफलता से किया।
स्विस बैंक में काला धन इसी ने जमा जमा किया था बाद मे नेहरू जी को कानून बनाना पड़ा कि केवल और केवल भारत के प्रधानमंत्री ही स्विस बैंक से धन निकाल सकते हैं
बेटे के पाप की सजा बाबूजी को नही मिलनी चाहिए थी।इसलिए आजतक उनका बेटा राजनीती की मंजिल नही पा सका जबकि उनकी बेटी को बिहार की जनता ने स्वीकार कर लिया।पिछङे समाज के लोग आजभी बाबूजी का सम्मान व आदर करते हैं। लोक एकता पाटीॅ
यह तो बाबू जगजीव राम को व्यर्थं षडयंत्र मे उलझाया इसमे सुरेशराम का भी कोई ज्यादा पतित चरित्र सामने नहीं आया । आज तो ऐसे मामलों मेँ बहुत अत्याचार होते है मुझे बाबूजी की माता पर गर्व हो रहा है ।
'जाति के नाश' में ही दलितों की आजादी है...In this sense, Reservation is an attractive trap. To end this dreadful 'Era of Castism' firstly, we have to unbound ourselves from cast based government's schemes, reservations, etc. Such kind of incentives must be on the Economic basis. No doubt, the Constitution provides us the 'Right to Equality' but even the government never treated all INDIANS Equally. ♾️
Thanks for sharing. I do not know much about this leader but my respect for him increased after I watched this video. He absolutely did NOT deserve to be punished for his son mistakes...but having common sense in Indian politics is rare...that too expecting from Gandhi family who have pillaging India since decades is ridiculous.
जीवन भर कॉग्रेस के लिए औजार के रूप में काम किया गया इस औजार का उपयोग कांग्रेस ने हमेशा डॉ.बाबा का विरोध करने हेतु इस औजार का उपयोग किया गया इसलिए आज भी समाज में बाबू जी का अवमूल्यन होता रहा आज उनको कोई याद नही कर रहा
Ambedkar angrezon ka sath de rahe the.Babu Jagjivan Ram rashtrawadi Congress party ka.Unhone sahyog kiya to paya bhi bahut kúch.Bete ki charitraheenta ne unke bhawishya ko dubo diya.Yah sach hai.
जगजीवन राम की माताजी ने गरीबी मैं भी अपना धर्म नही बदल कर ये सिद्ध कर दिया कि गरीबी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती
What jagjivanram did for dalit?? 😅😅
@@rajeshhowal5400 pahle khud khoj aur study kar kar Babu ji par recerch kar phir ye ghtiya comment apne aap delete kar dega sala yahi dikkat Bina padhe likhe log kuch bhi bolne lagte h
डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी का संविधान से ही जगजीवन राम को धर्म बदलणे की जरुरत नहीं पडी, कारण सत्य तो ये है की दलितो,ओबीसी,, आदिवासी समाज को हिन्दू धर्म मे कोहि इंसान नहीं शूद्र अर्थात नीच,और दलीत, आदिवासी अर्थात अस्पृश्य थॅन्क्स डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी
तुझे नहीं पता जगजीवन राम कौन थे
अपनी बहन या अपनी बुआ सेपूछ@@rajeshhowal5400
@@rajeshhowal5400जगजीवन तेरा जीजा था यह शायद फूफा था
ऐसे होनहार और खुद्दार नेता को दिल से नमन.. आज का समय है कि नेता भी और उनके बच्चे भी दुष्कर्मों में लिप्त हैं तब भी उनके राजनीतिक करियर में कोई गिरावट नहीं देखने को मिल रही है 😢
ऐसा दलित नेता आज के युग में मुश्किल मिलेंगे बाबू जगजीवन राम को षडयंत्र के तहत प्रधानमंत्री बनने से रोका गया। आपके विश्लेषण के लिए धन्यवाद ।
P.m. to kewal ,aik hi pariwarmai paidahota hai. Baki sabhi GULAM
वोह दलित नेता नहीं थे,बाबू जी निजी मुफाद थे,कांग्रेस में आना,कांग्रेस से जाना,और एक समाज को वडावा।ईस लिए बाबा साहब से दूरी बनाई थी।
@@kulbirsahota7823kuch pata bhi hai kitna kaam kiya unhone dalito k liye ..unke rehte kabhi backlog khali nhi rehta tha.... railways ka paper Dene k liye jaane wale dalito ko train pass unhone hee dilwaya tha...form fees la reservation se kuch lena dena nhi ,unhone hee kam karwayi thi.... Railway mai 4th class ki naukri jisme 38 prakar ki naukriya thi wo sab direct daliton ko dilwayi thi jismi anpad se lakr 4th pass sab lagwa diye iske liye Indira gandhi ne ladai bhi hue lekin unhone 1.75 lakh pad bhar diye the.... Kisi ne tumko kuch bata diya or tumne maan liya tumhari halat bhi andhbhakt jaisi hai
काम तो किया ही है पर बाबा साहेब डा अम्बेडकर ने हर दलित को सम्मान के साथ जीने का हक दिलवाया।
उनके जाने के बाद भी दलितों की आने वाली संताने भी आजीवन सम्मान से ज़िन्दगी गुजार रहे हैं।
@@kulbirsahota7823 Railway mai jab bharti di to ek samaj ko di,, kisne padha Diya tumko...kuch to bhi bakte ho, jab railway ki 4th class ki naukriyo ko SC or St k logo se bhara jo 1.5 lakh thi...usmai sabko mili, jo anpad tha usko bhi or jo 4th pass tha usko bhi...
Class 4 ki naukri mai 27-28 types ki naukriya hoti hai railway mai jo sabko mili....
Sabhi Daliton ko iss bahut rahat mili, kuch log nhi le paye usmai jagjeevan kya kare, kya usne ek ek aadmi ko select Kiya hoga or 1.5 lakh naukri bhari hongi.... Baba Sahab se doori k bahut kaaran ho sakte hain... Ab har koi baba sahab ki trha kranti karne k mood mai nhi hota, har koi utna tyag nhi karna chahta. Pr jitna kiya usko appreciate karna chahiye..... Aaj railway mai sc st k baccho ko exam dene k liye kirae ka pass milta hai unhone dilwaya tha, reservation mai form fees kam hogi esa koi neeyam nhi tha ye bhi unhone karwaya tha.. 4th class mai dalit naukri karte the unhone apne jeete ji kabhi unko theke pr ya private ho jane nhi diya...
ऐसी माताजी को नमन है जिन्होंने धर्म बदलने से मना कर दिया❤
ऐसी मां को दिल की गहराईयों से धन्यवाद वंदन एवं अभिनन्दन ❤❤
धर्म नहीं बदला...बाप नहीं बदला
But 😂😂😂😂Bahut mata pita apna liy Cristian dharam,,,kewal noukri pane ke lea
@harshsinghbanafer
कुछ तो ""बुद्धू "" बन रहें हैं
तू बदल ले@@nkj3985
बहुत ही दुर्लभ तस्वीर और वीडियो के जरिए अपने एकदम सत्य जानकारी दी है जैसे लग रहा है कि हम उसे समय की खबर को अपनी आंखों से देख रहे हैं।
Bhai ne 1988 me subhash chandra bose ko bataya hai jinki mrityu 1945 me hi ho gayi thi
😂@@dailytechstudy1601
Gaye 😅
100%झुठा कहानी है क्योंकि सुबाष चन्द्र बोस 1945 में गायब हो गये थे तो 1988 में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस रैली कहां से किया
1988 में सुभाष चंद्र बोस कहा से आ गए
Bhu में दाखिला लेने का समय 1927 (उन्नीस सौ सत्ताईस )है जो कि आप १९८७ व १९२८ का १९८८ उच्चारण कर रहे हैं।
बाबू जगजीवन राम जी का जीवन परिचय अत्यंत सराहनीय है...समय,काल व्यक्ति के जीवन पर भिन्न भिन्न समय पर भिन्न भिन्न तरीके से व्यवहार करता है,लेकिन एक बात तो तय है कि पहले के नेता सीमित संसाधन में भी अत्यन्त साहसी एवं बड़े आत्मबल के होते थे।
...जो भी हो मेरा अंतर्मन उन्हें आज हृदय की गहराइयों से वंदन एवं नमन करता है।🙏
बाबू जगजीवन राम गाँधी जी के हरिजन थे। इसी लिये वे बाबा साहेब अंबेडकर के विरुद्ध रहे और कॉंग्रेस ने इसी फूट खूब भुनाया।
Dalit ko hamesa dabaya jata hai aise harkat savi party ke leader me aam bat hai halaki unke bete ne galat kam kiya lekin ye sajisan kiya gaya saja babuji ko mila congress sajish karke fansayi babuji ko
अंबेडकर कांग्रेसी नही थे फिर भी 1952 मे कानून मंत्री कैसे बने? कांग्रेस ने मौका दिया था ना. फुट डालो कह देने से भर बात नहीं बनती. सभी लोग राजनीति कर रहे थे, चाहे अम्बेडकर हो या जगजीवन राम.
जिसका दांव लग गया वो जीत गया.
Right
@@prashantpandey1977पढाई लिखाई कर लो थोडी..😂😂 1952 में आंबेडकर मजदुर नही थे. उन्होंने हिंदू कोड बिल के लिए इस्ताफा दिया था. रही बात आंतरिम सरकार में तो उसमें सभी विचारों के मंत्री थे. तब सार्वत्रिक चुनाव नही हुए थे.
Ambedkar Angrej muslim ke supporter jyada tha Hindu ko apas me ladaya
जगजीवन राम अगर दलित वर्ग के मसीहा होते तो बाबासाहब का साथ देते
कहां से कौन है तू कितना पढ़ा लिखा है और क्या पीएचडी कर लिया तूने लगता है तूने मैट्रिक सही से पास नहीं किया
@@SafarnamaWithLokeshgobarrrrrr.gang💩💩💩💩💩🦴
ये एक सबक है, उन दलितों शूद्रों आदिवासियों को जो कांग्रेस की चमचागिरी में बिछे पड़े हैं की कांग्रेस बीजेपी सवर्णों की पार्टी है और ये तुम्हे पालतू कुत्ता तो बना सकती हैं लेकिन पीएम नहीं, अगर अपनी काबिलियत का दम दिखाया तो ये नीचता पर उतर आते हैं, बाबू जी के खिलाफ षडयंत्र इनकी इसी नीचता का सबूत है
कांग्रेस की सोची समझी चाल थी
जगजीवन बाबू अमर रहे
Sochi samjhi sazish. Thank you.
सोची समजी साजीश थी ।
सदियों से हमारे साथ ऐसा ही होता रहा है।
अगर जग्गु बाबु प्रधानमंत्री बने होते तो आज देश कि तस्वीर कुछ अलग होती
और
बहुजनो के लिए सुनेहरा दिन होता
जग्गु बाबु अमर रहे ।
जय जगजीवन राम🎉🎉
जो संस्कार उनके बेटे को मिले वैसे सब को मिलते ।जो अपना घर नही सभाल सकता वो देश सँभाले गा😂
इंदिरा जी के नाती राहुल जी दलितों के कभी नही हो सकते😢
रेप जगजीवन राम का लड़का करे और सोची समझी राजनीति गांधी परिवार की ? क्या गांधी परिवार या कांग्रेस ने यह सब करने को कहा था? न्याय सबके लिए होना चाहिए चाहे राजा ,मंत्री या सामान्य व्यक्ति हो?
नमन है उस माता को जिसने धर्म नहीं बदलने दिया
🎉
Bra jaat nich hai
क्यों धर्म के पीछे इतने अंधे हो@@arvindkumararvindkumar4891
नहीं बदलने दिया नहीं बदलने दिया यह कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी
कोई भी आदमी औरत जिस धर्म को निभा रहा है उसको बदलने के लिए
भारत में आदमी चाहे कहीं पर ही जाये जात-पात उसके साथ चलती है 😢😢
बाबु जगजीवन राम
तो क्या जात पात खराब है?
भगवान किसी से भेदभाव नही करते ये सब इंसानों के कुकर्म है
@@humhindustani6389 जो लोग ऐसा करते है उनका बहिष्कार कर दो और ऐसे लोगों से दूरी बना लो। समस्या का निदान हो जायेगा।
@@anilsinghal2312bilkul kharab hai indian caste system is the worst human rights abuse in entire humankind
@@jojyjohn7496 तो इसे छोड़ कर अन्य व्यवस्था काहे नही अपना लेते? जो तुम्हारे हिसाब से शानदार हो जैसे पसमांदा मुस्लिम, दलित ईसाई, रामदसिया सिख, बौध्द आदि। समस्याओं से मुक्ति के लिए खराब व्यवस्था को तत्काल छोड़ देना समझदारी का काम है।
चाहे कांग्रेस हो या बिजेपी मोका आने पर दोनों ही पार्टियां एसी,एसटी,ओबीसी विरोधी हैं
बहुत बडे विद्वान लग रहे हो
Yes @@bhanupratapsinghchandel8074
BJP me to sab SC,ST,OBC ही घुसे पडे है यार
@@Aspirant_PRTphir bhi rote hi range bhukhadd....!!!👎👎👎👎🙉👺👹🤡
SC,ST,OBC JATI BANLI AUR PHIR KAHO JATIWAD MANUBADI KRTE H😂😂😂😂
मेनका भी तो सुरेश राम से पहिले से ही पुरानी खिलाड़ी थी!और संजय लफंगा था और लफंगे ही उसके साथी थे!बस मेनका को भी लपेटे में ले लिया,उस जमाने में मेनका ने संजय की कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया!
जय हो जगजीवनराम जैसे, महान क्रांतिकारी, सिद्धांतवादी महान पुरोधा राजनेता की। ❤🎉
मै कथित तौर पर ऊंची जाति का हूं लेकिन उससे पहले मैं सनातनी हूं और जाति प्रथा हमारे सनातन समाज को आधुनिक भारत में कमजोर किया । जबकि सत्यता है कि जाति कोई ईश्वरीय व्यवस्था नहीं है बल्कि यह मानव के विकास क्रम से उत्पन्न एक सीढ़ी की मध्य कड़ी का रूप था और यह अनेक रूप रंग में पूरी दुनिया के हर सभ्यता और संस्कृति में विद्यमान था । इसका उदाहरण आधुनिकता के अगुआई करने वाले यूरोप और अमेरिका में भी काले गोरे का भेदभाव आज भी देखने को मिल जाते हैं और ये सब मानव की बौद्धिक कमजोरी का प्रमाण था और आज ये धीरे धीरे स्वत समाप्त हो रहा है!"जय जय श्री राम
ये सवर्णों की , मूल रूप से ब्राम्हणों की साजिश थी । ताकि को संसार की सभी सुखों का भोग करें, और कोई नही ।
समझे ,,,,,,,,,,😢
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉 raj
जाति प्रथा ने कमजोर नहीं बल्कि और मजबूत किया है नहीं तो कब के ब्राह्मण कंगाल हो जाते
हम भी यादव से पहले सनातनी है
Aap ki sarahniya hai agar ye hi soch pore Swarn samaaj mei aa jaye to Hindustan ki tasveer Badal jaegi.
Excellent video. Babu Jagjivan Ram ji had visited Swami Kalyandev ji in our colledg at Muzaffar Nagar (UTTAR PRADESH) in 1975 for the laying a Foundation Stone of a Medical Colledg at Muzaffar Nagar , I was also present there. Babu ji is one of the great Indians.
सब सोची समझी साजिश थी कांग्रेस की कांग्रेस हमेशा से ही बहुजनो की विरोधी राही है
Are murkhanand...congress power me thi isliye babuji aay mahanayak ke taur par jane jate hain...agar RSS aur bjp us samay takatwar hoti to aaj tum jan bhi nhi pate ki babuji jagjivan ram the bhi ..
Had hai murkhta ki
Chhhin*rai kar rha tha isliye viral hua.. isme koi kya karega.. nahi karna chahiye tha ye sab..
यदि सुरेश (पुत्र)का लव अफेयर, था भी,उसको संविधान के अनुसार, कार्यवाही होती! इन्द्रा जी भी,राजीव या संजय.. खुद भी तो अपने जीवन में,लव अफेयर से प्रभावित थे। बाबूजी के कैरियर को समाप्त करने का,चाल ही सत्य प्रतीत होता है। रमाकांत पासवान।
जय हिन्द जय भारत माता की अति उत्तम यह सोची समझी राजनीतिक चाल थी इंदिरा गांधी की l
Jagjiwan ram kangres ka chamchagiri hi kiya jise mira ne kiya in logo me swabhiman nahi ha
सही कहा कोई कीचड़ जबरन मल ले और दोष इंद्रा गाँधी पर मढ़ दे।
इतने लंबे समय तक संसद में बने रहने वाले व्यक्ति ने दलितों के लिए कुछ खास नही किया ।। यदि वो बीआर का साथ देते तो फिर और ही बात होती ।
ये बीआर क्या हैं? 🤔
और ये जो जनता दल नाम से पार्टी बनाई थी क्या इसीसे बाद में BJP बनाई गई?
मतलब इस दलित नेता ने BJP नींव रखी थी?
Kya sath nahi diya ager etne arkasen ke bavdhut ager puche H to piche hi rhege
अंबेडकर होत १ तो 10 साल मे आरक्षण खत्म हो - जाल ।
Yes right..
और क्या कुछ खास चाहिए आरक्षण 10 साल के लिए था उसके बाद तो भीख बन गयी😅
एक नालायक बेटे ने एक महान व्यक्तित्व को डूबो दिया ऐसे निर्लज्ज बच्चों से तो निसंतान ही ठीक हैं।
दूसरी तरफ धन्य हैं ऐसी मां हम उनके चरणों में नमन करते हैं जिन्होंने हिंदू धर्म को नही छोड़ा और चर्च का आफर ठूकरा दिया। जबकि हिंदू संगठनों को स्वयं ही शर्म आनी चाहिए थी की ऐसे मेधावी छात्र का साथ देना चाहिए था जब BJU में पढ़ रहे थे
मां बाप का किया बच्चो को और बच्चो का किया मां बाप को भुगतना पड़ता है।
बिल्कुल सही इसी लिए बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाते हैं
जवाहर लाल नेहरु का किया काम इन्दिरा और उनका वंश कभी नहीं झेला
Ye sahi kaha aapne
Par esa hona nahi chahiye. Kisi ke karni ki saza dusra kyu bhugte?
वो दलित थे,,,इसलिए
वास्तविकता तो ये है की कांग्रेस और बीजेपी में ऐसे कांडो का इतिहास भरा पड़ा है.......लेकिन वो लोग बहुत तेज हैं उजागर नहीं होने देते .😢
@@gsbunker1201 bilkul sahi likha hai aapne
Use samay ismein BJP kahan se a gai
नीले कबूतर जी उस समय तो भाजपा का अस्तित्व ही नहीं था फिर भाजपा कैसे जिम्मेवार हो गयी!
@@धर्मोरक्षतिरक्षितः-त7गअंध भक्त अब तो देख ले..... अब तक कितने घोटाले हो चुके हैं..... अब आप किसी में भी न्यायिक चरित्र नहीं बचा .....
😂😂😂😂Dalit card😂😂😂 sharm kro kub tak beechara giri kroge be sharmo😂😂
बाबा साहब के विकल्प के रूप में कांग्रेस के हरिजन नेता बाबु जगजीवन राम एक टूल मात्र थे। इनके जैसे नेता सदैव अवतार लेते रहते है।
गांधी का भतीजी के साथ ब्रह्मचर्य ओर स्टेमीना चैक भी के बाद राष्ट्रपिता , नेहरू के एडमिना आदि के साथ अयाशी ओर इदिंरा के चरित्र के बारे में सबको पता है फिर ये पीएम कैसे बने
यह भारतवर्ष है यहां जो पकड़ लिया जाता है वही चोर है,,, बाकी सब साधु है 😊
जगजीवन राम वही हैं जिनमें बाबा साहब के विरुद्ध चुनाव लड़ा था
विरुद्ध चुनाव लड़ने से क्या होता है
नित मानव कल्याण का होना चाहिए
निyत मानव कल्याण का होना चाहिए
मतभेद हो सकता है मन भेद नहीं होना चाहिए
बाबू जगजीवन राम कभी भी बाबासाहेब के खिलाफ चुनाव नही लड़े थे ।बाबू जगजीवन राम कांग्रेसी थे जबकि बाबासाहेब कांग्रेस के विरुद्ध दलितो,शोषितो और पिछड़ो के हक की लड़ाई लड़ रहे थे वह कभी कांग्रेस पार्टी मे नही रहें।
बहुत ही सटीक, सत्य और छुपी हुई जानकारियां दी है इस अद्भुत वीडियो में ❤❤❤
जगजीवन जी के बेटे के किये की सजा उनको मिल गयी परन्तु संजय, इन्दिरा गांधी के किये की सजा किसको मिलेगा।
वाह रे भारत वाह।
Unke ghar se tin logo ko achanak mrityu hui..aap ke paap ki saja kise milegi..aap bhagwan se apne liye saja maang le..aisa to nhi h ki aapne koi paap ni kiya ho...sab insan paap ka putla h...kya thik h..??
तीनो के साथ क्या हुआ माँ और बेटे वो सबके सामने है इन्हे एक नही बहुत सारे गुनाह किये है कुदरत सब देखती है और अपने हिसाब से न्याय भी करती है
जगजीवन राम के बेटे की करतूत ही ऐसी रही जिसके कारण जगजीवन राम को प्रधानमंत्री न बनाने का निर्णय सही रहा। वरना उनका बेटा बाप के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री निवास में अपनी करतूतों को ही अंजाम देता।
इंडिया गठबंधन को हरा कर मनुवादी संगठन बीजेपी को मजबूत करो बहनजी
@@JavedAhmad-q9y 😂😂😂😂 jassa naam vasa comment
यह सब सोची समझी चाल के शिकार हुए थे बाबू जगजीवन राम जी ।
Meri Mother when born a Christian lady asked my Biji (nani ki hum is naam se bulate the). Christian family want to adopt my mother a d want to go to England. My Nani denied.
Bilkul sahi baat hai mere dost, ye manuvaadi yuresion jaativaadiyon dvaara aaj bhi aise an ginat galat prayas kiya jaa raha hai...
साजिश रचा गया था कांग्रेस के taraf se
बाबू जगजीवन राम को शांति दे
Jai Bhem ❤❤🎉🎉 Ji Ase Nata Muskil se Melta h
बाबू जगजीवनराम जी यदि बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी कै साथ रह कर काम करते तो भारत की दशा कुछ और ही होती जितनी पूजा बाबा साहब की हों रही है उतनी बाबू जगजीवनराम की भी होती पर बाबू जी मोज मैं रहे और बाबा साहब ने अपना जीवन उन लोगों के लिये लगाया जो लोग नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे थे आज ईसी लिऐ बाबा साहब जी की पूजा घर घर में हों रही है और जगजीवनराम को कोई नहीं जानता जय भीम नमो बुद्धाय जय संबिधान ❤❤
🎉right
Babu Jagjivan Ram vah Gandhi ji ka Harijan tha
कांग्रेस के नेहरू इंदिरा गांधी से लेकर अब तक जो भी नेता है बो सभी बहुजनों मूलनिवासी लोगों के बिरोधी संबिधान बिरोधी बाबा साहब डा अम्बेडकर बिरोधी रहे हैं।
Tab bhi aaj tak dalito ne sirf or sirf vote usi congress ko hi diya or aaj bhi wahi kar rahe h
सुभाष चन्द्र बोस जी मिर्तू 18 अगस्त, 1945 को ताइवान के ताइपेई में उड़ान भरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । तो 1988 में मजदूर आंदोलन कैसे आयोजित किया गया 😂 4:28
😂😂😂 I don’t know kii Iska source of knowledge kya hai?
Shayd ye 1928 bolne wale the
Ye bhi bhi hai lambi lambi fenk rha hai
मैं भी यही कहने आया था 😅
बाबू जगजीवन राम ओर अटल बिहारी वाजपेई घनिष्ठ मित्र थै हर रेली में साथ होते थे इमरजेंसीके बाद
आज़ादी के बाद दलितों को दलित बनाने की जिम्मेदारी दलित नेताओं ने ले रखी थी अन्यथा आज देश में असली आजादी होती दुर्भाग्य से आज भी कई मशहूर दलित नेता निकले हैं जो आने वाले कई सालों तक कुछ नहीं हो सकता
भारत में अनुसूचित जाति के वीरों ने राजनीति और सेना में अपना अमूल्य योगदान दिया है ❤सोची-समझी साज़िश का शिकार हुए बाबू जगजीवन राम
जगजीवन राम केवल खानग्रेसी रहे कभी दलित व् पिछड़े समाज के सच्चे नेता न बन सके...
Bs
जगजीवन थे ही महान ये हम भी समझते ओर मानते भी है (उप-प्रधानमंत्री)🎉
Isliye kahte hai ki Maa Baap ka naam bachcho ko nahi dena chahiye, balki uski marji se usko naam dena chahiye
177 में आरएसएस वालों ने जगजीवन राम को प्रधानमंत्री के लिए रस उसका नाम प्रपोज किया था कांग्रेस के दो बोर्ड बैंक होते थे मुसलमान और हरिजन हरिजन की आबादी के मुसलमान से ज्यादा थी वह करीब 15% थे और मुसलमान केवल 10% लेकिन कांग्रेस में जगजीवन राम दलितों के एक छात्र नेता थे यही बात इंदिरा गांधी को छुट्टी रह रही थी बड़ी साजिश के तरीके से इन्होंने जनता पार्टी के टाइम प्रधानमंत्री बनते समय इंदिरा जी ने इनको बड़ी चालाकी से उनकी जिंदगी तबाह कर दी थी लड़के सुरेश नाम की फोटो लगा करके इनको पता इनको डर लगा कि दलित कांग्रेस से खेसारी जाएगा
कहानी बहुत कुछ कहती हैं। जैसे कि सभी अखबारों ने खबर नही छापा क्यों। क्यों छुपाना चाहते थे। क्या यही अखबार लोकतंत्र को मजबूत कर रहे थे। जनता को 60साल तक मूर्ख बनाने में कांग्रेस के साथ ये लोग भी जिम्मेदार हैं।
I agree with you sir ji
Indira Gandhi bahut mahan neta thi unke bare mein kuchh bhi kahana bahut hi galat hai koi bhi vyakti unke bare mein agar koi baat kahta hai to mujhe bahut dukh hota hai
@@ramvishalnishadnishad154416:22 Indira Gandhi bahut mahan neta the
Dalton ko hamesha aage badhane se rokane ke liye hamesha manuvadi Sajan Sajan ke rahte hain vah koshish Aaj bhi hai
Jo apne bete ko shi sanskar nhi de paya woh desh ko shi rasta kaise dikha skta hain....
Bilkul shi hua jagjivan ram ke sth he failed as father....
यह एक सोची समझी साजिश के अलावा कुछ नहि है। धीरे-धीरे ही सहि इस धारणा को देश के sc st obc समझ रहा है।
Itni gareebi mai bhi dharm badlne se mna kr diya fir to jo bhi unhe mila wo uske haqdar the well done bauji bhagwan apki atma ko shanti de..
Aapke duara jankari milne se jagjivan ram jaise par darshi netaji ko shat shat naman hai.
पूत कपूत तो क्या धन संचय,
पूत सपूत तो क्या धन संचय।
क्यों धनसन्चय, अंतिम चरण में
Babu ji ke bare me sunkar behad sadma pahuncha me khud bhi unse mila hun woh pal mujhe AJ bhi yad hen
जिन्दा हो ना 😮
By knowing so that occurs with Babu ji I can not forget like this great leader.
शायद वर्ष 1927 व1928 को यहां 1987 व 1988 बोल दिया है।
😅
हां ग़लत बोला गया
बाबू जगजीवन राम को राजनीतिक परास्त करने के लिए उनके बेटे सुरेश को चरित्र हीन महिला का सहारा लिया गया था
Galti to bete ne ki voh qiu fisla
Lekin bete ki galti ki saza father ko nahi milni chahia thi
गलती बेटे की नहीं थी
गलती babu जगजीवन राम की थी कि ओह एक दलित थे.
हर जगह विक्टिम कार्ड, तुम लोगो की सोच ही खराब है@@sunilgautam5371
jb Jeb pe paishe jada ho to kuch log me aieb aa hi jate hai bade bahi
अगर हम आज भी ऐसे महान नेता की पहचान दलित के रूप में ही करेंगे तो भेदभाव जो काफी हद तक कम हो गया है उसे कैसे समाप्त करेंगें।
उप प्रधानमंत्री का बेटा हुआ तो क्या हुआ ऐसा तो होता रहता है ये सब उन्ही की चाल थी जिनके पीछे जीवन भर जगजीवन राम लगे रहे
बाबू जगजीवन राम जी का जीवन समाजसेवी और क्रन्तिकारी ईमानदार था और इसमें उनके बेटे की वजह से ये अपमान झेलना पड़ा था और इंदिरा गाँधी ने इसको फैलाने का काम किया था आज उसी इंदिरा गाँधी के आज हालात उससे भी बेकार है मे बाबू जी क़ो प्रणाम कोटि कोटि नमन करता हूँ 🙏🙏🙏 ऐसे महान व्यक्ति क़ो देश प्रधानमंत्री बनना चाहिए था जिससे देश के अंदर फैली छुआछोत खत्म होता 🙏🙏🙏
Jai Bhim Jai Bharat 🙏🇮🇳🌹🕉️
मेनका आज तक भुगत रही हे उसका अंत 😂😂
एक बार मेनका गांधी के बारे में जाने तो आप ऐसा नहीं कहेंगे
केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहते हुए और राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होने के बावजूद भी बाबू जगजीवन राम सिर्फ दलितों के नेता क्यों??
He was not dalit.. He was a true indian... A true hindu... ❤❤❤❤
🙏 जय हिंद 🇮🇳
हम कितने भी बड़े हो जाए पर हमे अपने परिवार आस पास का भी सही से ध्यान देना चाहिए🙏
मुझे लगता है कि यदि हमारे देश में कोई राजनीतिक द्वेष न हो तो किसी भी नेताओं से जुड़े काले कारनामे दुनिया को पता ही नही चले❤
🙏 कुछ नेताओं को छोड़कर कोई भी राजनेता 🇮🇳 देशप्रेमी , समाज सेवा, या जनता के लिए नहीं बल्कि अपने निजी स्वार्थ के लिए ❤काम करता है🙏🇮🇳🚩
छुआछूत भारत के लिए कलंक रहा है ये बहुत बड़ा अन्याय था इसका मतलब हम भगवान की बनाई कृति से नफरत करते है
हालांकि मेरा जन्म ब्राह्मण परिवार में हुआ है फिर भी हमेशा से छुआछूत का कट्टर विरोधी रहा हूँ
Tum Brahman nahi chamaar ho😅😂
Anda man's khna va sfai aadhi ka dyan naa rkhna duri bnata hai
@@Lag_Ja_Galewho are the most important than that you will find it and us a good idea💡 how I love❤❤ my friend I was so I could have
Aapko kyse pata @@Lag_Ja_Gale
@@SeedhaRasta2.0 Brahman apna saraname likhne me nahi sharmate
Thank you so much brother ji jaikari dene ke liye god bless you 👍
बाबूजी अगर स्वाभिमानी दलितोके हितमे बाबासाहेब आंबेडकर जी के साथ होते तो पिछडो का स्तर काफी सुधारणा होती
बाबा साहेब ने धर्म परिर्वतन कर लिया था परंतु बाबूजी आजीवन हिंदू ही रहे
कांग्रेस की राजनीति पे भी कुछ बोल बाबा साहब वाले
बाबूजी बाबा साहब से ज्यादा स्वाभिमानी थे बाबा साहब धर्म परिवर्तन कर लिए लेकिन उन्होंने नही किया बाबा साहब तुम जैसों के हाथ ने जातिवाद का झुनझुना पकड़ा गए बेटा जातिवाद पे लड़ते रहो
बाप गलती करे बेटा को सजा मिले यह बेटा गलती करे बाप को सजा मिले यह क्यों सा कानून लिखा हुआ है भगवान कृष्ण ने गीता में बोला है अपना कर्म का फल इंसान खुद है
चूंकि बाप की दौलत, शोहरत बेटा उड़ा रहा था
कानून ने सजा दलित विरोधी लोगों ने चाल चला
काशी राम साहब ने चमचा युग किताब जगजीवन पर ही आधारित की है
बाकी सब उछलकूद तो ठीक है .. सच-झूठ सब चलता है ... पर याद करें .. जब वे पाॅवर में थे और उन्होंने बकाया टैक्स के मामले पर कहा था कि 'वे टैक्स देना भूल गए थे' .. क्या उन का ये जवाब समुचित था? .. या एक पूंजीपति मानसिकता का द्योतक था। जाति के बल पर राजनीति करना तब बहुत आसान था और उन्होंने यह काम सफलता से किया।
बाबू जगजीवन राम को दलित होने की सजा मिली, क्या संजय गांधी दुध का धूला था।
यदि दलित होने की सजा नहीं बेटे की करतूतों ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा।
दलित तो आज भी प्रधानमंत्री बन सकता है यदि बसपा पूरे देश से 272 सासंद जिता लाये।
Rt.
Spy he was for USA
Unki kya story h apke pass ho to bta den please
Babu ji ko Sadar Jay Bheem Namo Buddhaya Jay Samvidhan.
स्विस बैंक में काला धन इसी ने जमा जमा किया था
बाद मे नेहरू जी को कानून बनाना पड़ा कि केवल और केवल भारत के प्रधानमंत्री ही स्विस बैंक से धन निकाल सकते हैं
उनकी बेटी मीरा कुमार ने तो अपने पिता के नाम पर ही बड़े पद को धारण किया ..?
कर्मों का फल भुगतना पड़ता है आज मेनका गांधी का हाल क्या है sb जानता है इसलिए मजबूत जब हों तो कोई अनर्थ न करे
Yeh ek sochi samjhi saazish ke tahat, SC, PM naa bane, Iske liye ki gayi kartoot thi, Jai Bhim
3:58 पर, 1987 में बनारस यूनिवर्सिटी से दाख़िला लिया लेकिन 1987 में तो बाबू जी का देहांत हो चुका था टोह यह कैसें संभव हो सकता है?
Sahi pakde
Admission after death in 1987😮😮
Wahi to har koi video le aata hai bina knowledge ke
27 krke padhe
❤❤meera, kumar, babau, ji ki virasat le chal rahi he❤❤❤
बेटे के पाप की सजा बाबूजी को नही मिलनी चाहिए थी।इसलिए आजतक उनका बेटा राजनीती की मंजिल नही पा सका जबकि उनकी बेटी को बिहार की जनता ने स्वीकार कर लिया।पिछङे समाज के लोग आजभी बाबूजी का सम्मान व आदर करते हैं।
लोक एकता पाटीॅ
Beti toh dalit haiye nahi hai u ta kushwaha hai isme koi shak hai kya.
उनका बेटा बहुत पहले ही मर गया अकाल मृत्यु
जगजीवन राम एक ईमानदार मेहनती देश प्रेमी इन्सान थेउनके साथ नजदीक के संग वालो ने धोखा दिया था भारत वर्ष उनके कायों से गौरवांवित महसूस करता रहेगा
जगजीवन राम ऐसे दलित नेता थे जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे,रामनाथ कोविंद एवं द्रोपदी मुर्मू जी है
Jo dard unke pariwar ne jhela uski saja menka ko bhi mili
भारत से न तो गरीबी जाएगी, ना जातिवाद.
इस देश में शोषण-दमन ही चलेगा
अब ऐसा नहीं है भाई, हम सब हिंदू है
@@vishalahir123😂😂😂
@@Human....4 बाप के सामने हसा नही करते है
इसको साजिश नहीें कहना चाहिए, सार्वजनिक जीवन मेें नेताओं के ऐसे कार्य जग जाहिर होना आवश्यक है।
1988 me Subhas Chandra Bose kaha se a gye. 1987 me bhu me pdhne k liye madan mohan ne offer diya
बाबूजी ने 1956 में हमारी राजेंद्र पाल मंगला हिंदी हाई स्कूल ठाणे (महाराष्ट्र)का उदघाटन किया था!
विपत्ति के समय भी मां ने जगजीवन राम जी को धर्म बदलने नही दिया..वो हिंदू शेरनी थी आज तो लोग ईसाई बन रहें😢
Jis dharm m ijjat nahi bo dharm hi nahi
बाबूजी की माताजी को कोटि कोटि नमन ....
Salute jagjivin je or Aapki Mata ji 🙏 ko to shat shat Naman 🙏 🙏
4:29 sec se vdo ko dobara sune big mistake 1988 main to boss g ka surag tak khatam ho gaya tha
Exactly
Hm sahi bola
Year mistake 1928
बाबू को नमन.... कारण कुछ भी हो गया लेकिन जय भीम.... जय मीम के नारे नहीं लगाए... 👊
यह तो बाबू जगजीव राम को व्यर्थं षडयंत्र मे उलझाया इसमे सुरेशराम का भी कोई ज्यादा पतित चरित्र सामने नहीं आया । आज तो ऐसे मामलों मेँ बहुत अत्याचार होते है
मुझे बाबूजी की माता पर गर्व हो रहा है
।
जगजीवन राम बाबा साहेब के सामने एक टूल की तरह प्रयोग किए गए। और इनकी कोई उपलब्धि नहीं है। इनके जैसे सैकड़ों दलित है आज भी।
पंडित समाज सदैव दलित समाज के साथ नहीं तो पंडित मदन मोहन मालवीय जी अपने बनवाये हुए स्कूल में नहीं कहते पढ़ने को
Kyoki bha usme unka fayda tha or lalch tha
'जाति के नाश' में ही दलितों की आजादी है...In this sense, Reservation is an attractive trap. To end this dreadful 'Era of Castism' firstly, we have to unbound ourselves from cast based government's schemes, reservations, etc. Such kind of incentives must be on the Economic basis. No doubt, the Constitution provides us the 'Right to Equality' but even the government never treated all INDIANS Equally. ♾️
जगजीवन राम को पीएम बनाना चाहिए था
बाबू जग जीवन राम जी यदि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का साथ दिया होता तो बहुजन राजनीति का स्वरूप कुछ और ही होता और सायद वो PM भी बन सकते थे।
Pheer.Ambedakar.p.m.kyu.nahee.bane
Yedam congrats ki sajjay indira ki sarajeeth achhe leader ko ji prasad jai hind jai bharat
1975 mein Janta Party bani thee, usmein shamil huye the Baboo JagjeevanRam ji,
इन्हीं सब कर्मो की सजा इंदिरा परिवार को भुगतना पड़ा है छल करने वालों को प्रकृति कभी माफ नहीं करती।
Thanks for sharing. I do not know much about this leader but my respect for him increased after I watched this video. He absolutely did NOT deserve to be punished for his son mistakes...but having common sense in Indian politics is rare...that too expecting from Gandhi family who have pillaging India since decades is ridiculous.
जीवन भर कॉग्रेस के लिए औजार के रूप में काम किया गया इस औजार का उपयोग कांग्रेस ने हमेशा डॉ.बाबा का विरोध करने हेतु इस औजार का उपयोग किया गया इसलिए आज भी समाज में बाबू जी का अवमूल्यन होता रहा आज उनको कोई याद नही कर रहा
उनके पुत्र की वजह से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया लेकिन आज के नेता खुद पे आरोप लगने पर भी त्याग पत्र नही देते है
जगजीवन राम नेबाबा साहाब आंबेडकर को साफ मनसे सात नही दिया प्रति विरोध किया सत्य के आगे बड नही सकते 16:29
Ambedkar angrezon ka sath de rahe the.Babu Jagjivan Ram rashtrawadi Congress party ka.Unhone sahyog kiya to paya bhi bahut kúch.Bete ki charitraheenta ne unke bhawishya ko dubo diya.Yah sach hai.
ये सब कांग्रेस की साज़िश रची गई थी। दलित को कोई प्रधानमंत्री बनते नहीं देख सकते।
@@kumararunupadhyayaक्योंकि अंग्रेजों ने सामाजिक गुलामी से आजादी दिलाई औरशिक्षा दिलाई, मनु वादियों की तरह शोषण नहीं किया