20 April 2024
Вставка
- Опубліковано 20 гру 2024
- द उम्मेद स्कुल मे हुआ स्वीप का कार्यक्रम
आज दिनांक 19 अप्रैल 2024 को पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय कृष्ण व्यास द्वारा द उम्मेद स्कुल जोधपुर के प्रांगण मे स्वीप का प्रोग्राम रखा गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी शिक्षकों एवं स्कूल के स्टाफ को स्वीप के प्रोग्राम के तहत निर्वाचन में काम आने वाली सभी एप्स के बारे में बताया गया दिन में मुख्यतया वोटर हेल्पलाइन सक्षम और सी विजील एप्स के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में एक लिंक के बारे मे भी बताया गया जिसके द्वारा जिलाधीश एवं जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर किया हुआ सर्टिफिकेट डाउनलोड किया जा सकता है इस लिंक मे अपना नाम व मोबाइल नम्बर डालने पर आपके नाम का एक सिर्टिफिकेट आपके मोबइल या लैपटॉप पर डाउनलोड हो जाता है।
अंत मे सभी शिक्षकों एवं स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई गई एवं उनसे संकल्प लिया गया की वो अपने मतदान का उपयोग करेंगे और अपने आस पास के सभी मतदाताओं को प्रेरित करेंगे की वे भी वोट डालने जावे। विशेष तौर पर युवा मतदाता जो प्रथम बार मतदान करेंगे । इस कार्यक्रम का संचालन स्कुल की प्रिंसिपल श्रीमती एकता बालिया ने किया।