अरुण जेटली स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 20 вер 2024
  • Thanks for choosing Game Ke Boss for your exclusive look into the world of top players !
    कभी सुसाइड करना चाहते थे, वापसी के बाद 'हीरो' बनकर उभरे मोहम्मद शमी
    उथल-पुथल से भरी है मोहम्मद शमी की सफलता की कहानी
    यूपी के अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी की सफलता की कहानी में काफी उथल पुथल है. साल 2010 में बंगाल के लिए मोहम्मद शमी को रणजी में डेब्यू करने का मौका मिला था, साल 2012 में केकेआर के चीयरलीडर हसीन जहां से उनकी मुलाकात हुई और साल 2014 में दोनों ने शादी कर ली. मगर शादी के चार साल बाद ही हसीन जहां से उनके संबंध बिगड़ गए और हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर फिक्सिंग सहित कई गंभीर आरोप लगाए, जिसकी खूब हंगामा हुआ. इसकी वजह से उनकी खूब आलोचना भी हुई. साल 2020 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम चैट में उन्होंने खुलासा किया था कि कई बार उन्होंने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था. हालांकि परिवार के सहयोग से उन्होंने इस सभी विकट परिस्थितियों को मात दिया और इससे बाहर निकले.
    कोरोना लॉकडाउन के दौरान शमी ने अपने फॉर्महाउस पर अभ्यास के लिए जगह बनाई और जमकर अभ्यास किया, जिससे उनकी गेंदबाजी में धार आई और उन्होंने फिर टीम में वापसी की. न्यूजीलैंड के दौरे पर शमी सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. इसके बाद शमी को जब भी मौके मिले, गेंदबाज ने टीम को निराश नहीं किया.
    क्रिकेट करियर
    उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 03 सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी ने 06 जनवरी, 2013 में दिल्ली के अरुण जेटल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 100 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (वनडे) मैच खेल चुके हैं और 99 पारियों में 194 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी तरह 64 टेस्ट मैचों में उन्होंने 229 विकेट झटके हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो शमी 23 मैचों में 24 विकेट चटकाएं हैं।
    आत्महत्या का विचार
    2015 के विश्वकप के बाद शमी चोट से वापसी कर रहे थे। उनकी निजी जिंदगी में काफी कुछ ऐसा चल रहा था, जिससे वह परेशान थे। वह खुद बताते हैं कि उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की सोची थी। 2015 में चोट से वापसी करने में उन्हें 18 महीने लगे। वह टीम में वापस आने की पूरी कोशिश कर रहे थे। लेकिन आईपीएल से 10-12 दिन पहले ही उनका एक्सीडेंट हो गया। उनका घर 24वीं मंजिल पर था और वह इतने हताश थे कि उनके घर वालों को लगता था कि कहीं वे आत्महत्या न कर लें। इसलिए परिवार का कोई न कोई सदस्य हमेशा उनके साथ रहता था। परिवार का यही साथ उनकी ताकत थी।
    वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले बने शमी
    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं. उनके खाते में छह मैच में 23 विकेट दर्ज हो चुके हैं. वह जहीर खान से आगे निकल गए हैं.
    ✨ Join the Game Ke Boss community! Subscribe now!
    Top Players
    Gaming Achievements
    Top Sports Player
    Best Sports Player's
    mohomad sami
    hindi news
    cricket news
    अरुण जेटली स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था
    #indiancricket #cricketcareer #trending #viral #cricketrecords #cricketnews #cricketfans #cricketjourney #indianathletes #games #gamerlife #games #gamingvideos #gamingcommunity #viralvideos

КОМЕНТАРІ •