ऐसे संगीत को सुनना मन को भा जाता है❤ । आशा करता हूँ कि इसी प्रकार हमारी देव भूमि उत्तराखंड के उद्देश , महत्व , संस्कृति, भाषा और रहन - सहन का उल्लेख ओर प्रचार वीडियो के माध्यम से किया जाते रहना चाहिए 🥰😍😍 जिसे देखकर उत्तराखंड से पलायन किए गए लोगों को अपनी जन्म भूमि की याद आ जाए । *पूरे भारत के निवासियों और विश्व भर के लोगों को भी पता चले कि यहां पहाड़ों में जीवन यापन करना कैसा होता । जय भारत जय उत्तराखंड 🇮🇳🇮🇳
11 million views, ये दर्शाता है हमारे पहाड़ी garhwali कुमाऊँनी गीत केवल uttarakhand तक ही सीमित नहीं है ब्लकि देश दुनिया मे लोग पसंद करते है, पहाड़ के जो कलाकार जो अपने कल्चर को छोड़कर दूसरों को बढ़ावा दे रहे है उनके लिए बहुत बड़ी सीख है .
काश !गीत के बोल से आज की युवा पीढ़ी गांव रहने को सोच पाती , खूबसूरत फिल्मांकन, हर घर नल ने धारे भी भुला दिये ,बचपन याद दिला गया आपका गीत और भावुक कर गया ,पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाऐं
शानदार प्रस्तुति,उच्च कोटि की लिखावट ,साथ सौरव मैठाणी भाई मधुर आवाज ।पहाड़ का साधारण जीवन ,शहर के western culture की वार्तालाप को दिखाता यह गीत। पूरी टीम को शुभकामनाएं 💐💐💐🎉🎉
मैं देवीधुरा चंपावत जिले से हूं इस जीत के संबंध में कहना चाहूंगा गढ़वाल में नरेंद्र नेगी के बाद अगर कोई गीत है तो यही है बेहद कर्ण प्रिय आवाज अद्भुत लेखनी मां बाराही से प्रार्थना करते हैं कि आप सभी की उज्जवल भविष्य पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
यन गीत हूण चैन जू अपड़ा गों -गुठयार, यख की रीती रिवाज़ तें पूरी दुनिया मा बते साको.... आभार व्यक्त करदूं छौं में ये गीत का लेखक, गीतकार, संगीतकार कलाकारों तें अर पूरी टीम थैं , और यो विशेष आभार च वें पीछने सुलार थामण वाला भैंजी थैं जो अपडू हास्य अभिनय पैथर बटिन देंणा छा, आशा राली की आप ये संस्कृति का प्रति और अधिक प्रेरित होला और भी नया गीत इनी ल्याणा रैला । धन्यवाद च आप सभी कार्यकरताओं थैं ।🙏
जहां आज गढवाली लोग म्यूजिक के जरिए वेस्टर्न कल्चर को फॉलो कर रहे हैं वहीं आप निरंतर हमारी पहाड़ी संस्कृति को लोगों के दिलों में जगह बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। आप इसी तरह कार्य करते रहें।❤❤❤
कम से कम 500 बार ये गाना सुन चुका हूँ हर चीज बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत की गयी है वो भी बिना किसी फूहड़ तरीके के l बेहतरीन निर्देशन, बेहतरीन पहाड़ी डांस, बेहतरीन परिद्रश्य, बेहतरीन कलाकार, बेहतरीन संगीत, बहुत ही सुन्दर बोल और खासकर जब अंत में गायिका द्वारा गाने को पार्ट को सुनियोजित तरीके से मिलन किया गया है वो अपने आप में बहुत ही उच्च कोटि का है l पहली बार किसी गाने की लिए इतना लिखा हैl जय भारत जय उत्तराखंड l
धन्यवाद आपने इतनी बारीकी से ध्यान दिया और लिखने में समय दिया 🙏 गाने में पूरी टीम के इनपुट थे और इसको अच्छे मोड़ पर समाप्त करना था इसलिये गायिका वाले पार्ट को भी natural लिखने की कोशिश की गई
दिल्ली रह कर भी अपनी पहचान न भूले वो पहाड़ी हैं हम , आजीविका की मजबूरी है नही तो अपना स्वर्ग जैसे पहाड़ छोड़ के क्यूं आते , बस रोना आ जाता है बाहर अपने गडवाली गाने सुन के बहुत शानदार
mujhe yeh song bhut psnd hai jo isme line hai mai pahado ko raibasi tu delhi raun vali me dhara ko paani vali tu bisleri vali. Sachi me bhut yaad ati hai uttarkhande k dhare k paani ki, kese hum enjoy krte h nature ko😥. Delhi me bs rhte hai dil to apne uttarkhand me hai.
Uttrakhand ka logon ku vikas ,wa lok sanskirati ku, Kalakaron ku badhawa sanrakshan....kan jaruri chh ..... Git team abhinay bol utkrisht wa pahadi chamak manoranjan se Bharpur chhh..dhnyawad sabku...saurav maithhani ji ku..🌼🌼🌼..👍..
दिल को छू गया बहुत शानदार प्रस्तुति आपकी जितनी तारीफ़ की जाय उतनी कम ही है हमारे पहाड़ों के बारे मे पुरा वर्णन किया है आपकी पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ❤❤
Bahut hi sundar prastuti bahut acha video acting music or lyrics to kamal hai ❤ saurav maithani melody voice 👏🏻👏🏻 Sohan Chauhan apke sare songs mai koi na koi bat hoti hai everyone song is connecting us pahadi flavour and your videos always so beautiful Directed & choriographed. Everything is to good 👌🏻👌🏻
It's fascinating how certain songs have this magical ability to stir up deep emotions and transport me back to my childhood in Uttarakhand❤️. They serve as a powerful link to my roots, reminding me of cherished memories. It's heartwarming to hear that I eagerly anticipate my university breaks just so I can return home and immerse myself in those nostalgic moments once again.
ऐसा म्यूजिक और आवाज अरसे बाद सुनने को मिली...ये है हमारे पहाड़ की असली संस्कृति♥️♥️...वरना पहाड़ी म्यूजिक के नाम पर कानफोड़ गानों के अलावा कुछ सुनने को नहीं मिल रहा था...बहुत बेहतरीन उम्दा प्रस्तुति🙏🙏
Proud hamm pahadi hai 😌🤞❤ Methani ji ki voice and all team members nicely prefomed dil se pahadi 💙🌍 yese hi hamari yuva pidi ko jagirit rkhna Jay dev bhoomi uttarakand 🙏❣
Beautiful song, beautiful voice Maithani ji with a good voice, here the song also reflects our culture, the song also adds to the charm in the last part when the girl also sings in a beautiful voice or comes in her traditional attire congrats
यह वास्तव में बहुत ही अच्छा गाना बनाया है जो दिल से अपने पहाड़ के साथ जोड़ता है l गायक, दोनोँ ने अति सुन्दर ढंग से गाया है l बार बार इसी गाने को सुनने का मन कर्ता है l इससे जरूर पहाड़ के लिए प्रेम जागेगा और कुछ लोग जो मैदानी इलाके में असहज में हैं उनकी घर वापसी के लिए प्रेम जायेगा l धन्यबाद टीम l kudos to Mr Saurav Maithani and Anjali kharre for your melodious sound . Keep it up and wishing for your great future.
वास्तव में नरेन्द्र सिंह नेगी जी के बाद यदि किसी गायक मैं घरों की याद दिलाई है तो वो मैठाणी जी आप हो आप ऐसे ही आगे बड़ते रहे यही मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आप ऐसे ही आगे बड़ते रहे
क्या बात है! सौरभ मैठाणी और टीम को बधाई।। आप सच में कालजयी रचनाकार हो।।। गीत के एक एक शब्द में पहाड़ की भवाना को व्यक्त किया है आपने।।। गजब।।। आज से आपका एक और फैन और वह मैं।। ❤❤❤❤।। God bless you brother... 🙏🙏🙏
बहुत सुंदर भुला सौरभ ढेर सारी शुभकामनाएं ,पहाड़ों की रैबासी के लिए क्या शब्द है इस लेखनी को दिल से सलाम और आपके मधुर कंठ ने शहद की चासनी जैसी मिठास को घोल दिया भुला शास्त्रीय संगीत में आप निपूण हो आपकी सानी कोई नहीं कर सकता है, पुनः हार्दिक बधाई 🌹🍁💕💕❤️
मैं कुमाऊं अल्मोड़ा से हु और आर्मी मेडिकल मैं हू आजकल मेरा महाराष्ट्र के गांव मैं मेडिकल कैंप चल रहा है गांव मैं जब जाता हूं तो मराठी लोगो आदिवासी लोगो सबको ये गाना सुनाता हु आते जाते टाइम यही सॉन्ग बजता है गाड़ी है ।उनको बताया हु की एक दिल्ली की लडकी को गांव के लड़के से प्यार की कहानी है❤❤❤❤
मैं उत्तराखण्ड हूं। मेरी राजधानी देहरादून है। और यह गाना मेरी संस्कृति की एक शानदार झलक है। मुझे दुःख है कि लोग धारा मंगेरा पंधेरा और गाड़ गधेरा भूल गए हैं। गधेरों में हस्तनिर्मित पानी के तालाबों वाला सुख भी धीरे धीरे विलुप्त सा हो रहा है। और स्विमिंग पूल में 200 से लेकर 2000 तक देकर सैकड़ों लोग एक साथ नहा रहे हैं। गांवों का चरम सुखमय जीवन छोड़कर शहरों को रुख कर रहे हैं। अन्ततः क्या करें, परिस्थितियां ही ऐसी हैं। रोजगार, धन, चिकित्सा एवम् अन्य सुविधाएं। यहां तक कि मेरे बारे में यह लेख लिखने वाला लेखक स्वयं देहरादून में स्थित अपने किराए के आवास पर रात्रि के सवा नौ बजे पेट के बल लेटकर लिख रहा है। 😂😂😂😂😂❤❤❤❤❤
This beautiful song wonderfully differentiate the lifestyle of uttarakhand village people and delhi urban city lifestyle people superb song superb presentation🙏🙏🙏
शुरू से अंत तक उत्तराखंड की झलक ❤हल बैल ❤ मिट्टी के ढीले तोड़ना ❤ महिलाओं द्वारा बलिया से गोबर डालना❤ खोली वाले व। पाथर की छत वाले घर ❤घास के लूटे ❤गाय भैंस बकरी पालन ❤ पानी का धारा ❤ पहाड़ी भेष भूषा ❤ बहुत सुंदर प्रस्तुति ❤सब बधाई के पात्र ❤जय उत्तराखण्ड ❤
ऐसे संगीत को सुनना मन को भा जाता है❤ । आशा करता हूँ कि इसी प्रकार हमारी देव भूमि उत्तराखंड के उद्देश , महत्व , संस्कृति, भाषा और रहन - सहन का उल्लेख ओर प्रचार वीडियो के माध्यम से किया जाते रहना चाहिए 🥰😍😍
जिसे देखकर उत्तराखंड से पलायन किए गए लोगों को अपनी जन्म भूमि की याद आ जाए ।
*पूरे भारत के निवासियों और विश्व भर के लोगों को भी पता चले कि यहां पहाड़ों में जीवन यापन करना कैसा होता ।
जय भारत जय उत्तराखंड 🇮🇳🇮🇳
😊❤❤😊
1😂@pranjaldhaundiyal469
0:57
@pranjaldhaundiyal469j3jskdsijej3ejwuu6yttrrr5e32
0 Daddy Yankee Daddy
hazaar baar se jayda sun liye har baar yeh song utna hi aandand deta hai jaise pehli baar suna tha specialy Lmpu jalandi wali line
अगर नरेंद्र सिंह नेगी के बाद अगर पहाड़ों के बारे में अच्छा लिख रहा अच्छा गीत गा रहा है तो सिर्फ सौरभ मैठाणी भाई है हर शब्द में हर गीत में रस है
भाई दीपक नौटियाल जी के लेखन और सौरभ मैथानी जी गायन से दिल खुश हो गया और इनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
🎉😢😢😂
जितनी तारीफ की जाय उतनी कम है
बहुत ही बहुत सुंदर गीत.. Nice brother
Ye dil maange more........Gaane ... Uttarakhand ❤
edeppaksinhhBisht7:7moago
Yedilmaangemore:::Gaane:::Uttarakhand❤
गढ़वाल को एक दूसरा नेगी जी मिल गए हैं । आपके गानों में गढ़वाल की व्यथा है
11 million views, ये दर्शाता है हमारे पहाड़ी garhwali कुमाऊँनी गीत केवल uttarakhand तक ही सीमित नहीं है ब्लकि देश दुनिया मे लोग पसंद करते है, पहाड़ के जो कलाकार जो अपने कल्चर को छोड़कर दूसरों को बढ़ावा दे रहे है उनके लिए बहुत बड़ी सीख है .
4 bar to m hi sun Chuka m jb ki jyada gaane sunta nhi hu
Long Live Uttarakhand. Best wishes from Gujarat
काश !गीत के बोल से आज की युवा पीढ़ी गांव रहने को सोच पाती , खूबसूरत फिल्मांकन, हर घर नल ने धारे भी भुला दिये ,बचपन याद दिला गया आपका गीत और भावुक कर गया ,पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाऐं
Bhai jo geet bna rahe h vo khud. Dehradun delhi wale h. 😂😂😂😂😂
Thanks sir ❤️
Sir ham aapke baat se sahmat h lekin in geeton ke madhyam se hame rojgar mli jata to ham ye apne Ghar chor kr kyu jate
Gr kon chorna chata hai majburiya hoti hai jii😢😢
uttarakhand ko acche hospital or acche schools ki jarurat h palayan apne AAP ruk jayega.
दिल्ली में तो मजबूरी में रहना पड़ रहा है मेरा दिल तो अपना उत्तराखंड में है .... हमारे देवी देवताओं की भूमि
Bilkul sir Devbhoomi jaisa kahi nahi
Majboori mardangi pe sawal hai
❤❤❤❤
Mera bhi bhai
Aapki devbhoomi me Allah dev ka waas hora ab
ख़ूबसूरत शहर और पहाड़ के गाँव में रहने वाले लोगों की जीवन पर आधारित सुन्दर गीत l पहाड़ की संस्कृति की झलक l नमस्कार ❤❤❤❤❤❤
Uttrakhandiii zindabad❤
शानदार प्रस्तुति,उच्च कोटि की लिखावट ,साथ सौरव मैठाणी भाई मधुर आवाज ।पहाड़ का साधारण जीवन ,शहर के western culture की वार्तालाप को दिखाता यह गीत। पूरी टीम को शुभकामनाएं 💐💐💐🎉🎉
ढेर सारी शुभकामनाएं मैठाणी जी,लोक संस्कृति के प्रति आपका या लगाव यूं ही बना रहे ,नई पीढ़ी के लिए आपका यह प्रयास बहुत ही शानदार है।
क्या बात है। सौरभ मैठाणी जी ने अपनी सस्कृति अपनाने को महान बताते हुऐ क्या गीत गाया है हम आपकी इस सोच को दिल से सम्मान देते है
मैं देवीधुरा चंपावत जिले से हूं इस जीत के संबंध में कहना चाहूंगा गढ़वाल में नरेंद्र नेगी के बाद अगर कोई गीत है तो यही है बेहद कर्ण प्रिय आवाज अद्भुत लेखनी मां बाराही से प्रार्थना करते हैं कि आप सभी की उज्जवल भविष्य पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई
😊
4:09
@MaaBarahiProduction03 hum v vahi se hain
Ek dum sahi baat boli sir...❤
V nice song
पहाड़ी गाने जब भी सुनता हूं और देखता हूं तो बस सिर्फ अपना गांव याद आ जाता है। पिछले 22 साल से गोवा में जॉब में ब्यस्त है। धन्यवाद।जय देवभूमि उत्तराखंड
Kider ho goa ma bhi
Me bhi Bhai. Uttarakhand Tehri se Goa Mapsa.
Pahadiii. Yeh hai apna. World. Famous song ..saurav bhaiya ke. Dwaraa ..♥️♥️♥️ Jai. Badri kedar jai uttarakhand ,,jai ho pahadiii♥️
Jinhone bhi yeh gana gaya hai. aaha jo awaz m touch hai hmare sanskriti ka Woh jhalak rha hai. Bhut khub da. Nivedan ek kumauni m bhi yeh gana gaye
Yeh hain saurabh maithani from Rudraprayag. I have met him in one of uttarakhand reunion, he is amazing singer with a amazing voice
वाह सौरभ भाई दिल छू लिया इस गीत ने। अभिनय भी सुंदर है।
काश गांव में रहने वाले इस गीत से कुछ समझ सकें कुछ सीख मिल सके।
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति जिस तरह से उत्तराखंड के रहन सहन वेशभूषा को गाने के माध्यम से दर्शाया सराहनीय है ।। साथ साथ बहुत सुन्दर गाया भी है ❣️❣️
Hayy
बहुत ही सुंदर गीत और इस गीत को लिखा गया वह भी लाजवाब है अपनी देवभूमि की याद दिलाता हुआ l
बहुत बहुत साधुवाद आप सभी को इस अदभुत कृति के लिए।हृदय स्पर्शी लेखनी और कर्णप्रिय मधुर संगीत एवं गायकी।आनंद से भरपूर!!!!
यन गीत हूण चैन जू अपड़ा गों -गुठयार, यख की रीती रिवाज़ तें पूरी दुनिया मा बते साको.... आभार व्यक्त करदूं छौं में ये गीत का लेखक, गीतकार, संगीतकार कलाकारों तें अर पूरी टीम थैं , और यो विशेष आभार च वें पीछने सुलार थामण वाला भैंजी थैं जो अपडू हास्य अभिनय पैथर बटिन देंणा छा, आशा राली की आप ये संस्कृति का प्रति और अधिक प्रेरित होला और भी नया गीत इनी ल्याणा रैला । धन्यवाद च आप सभी कार्यकरताओं थैं ।🙏
bhut sundar ❤❤❤
Q
ब्यूटीफुल गढ़वाली भाषा बोलने के थे भेजी
@@balramkothari4625 😂😂😂धन्यवाद च आप थैं....
Lovely ❤❤👏👏🫡
Great song, very close to reality. Listenable to many time a day. THANKS.
गढ़वाल की संस्कृति को जीवित रखा तथा इस गीत के माध्यम से दिखाया गया.... बहुत ही सुंदर.. बहुत बहुत धन्यवाद सौरभ मैथाणी जी को ❤
जहां आज गढवाली लोग म्यूजिक के जरिए वेस्टर्न कल्चर को फॉलो कर रहे हैं वहीं आप निरंतर हमारी पहाड़ी संस्कृति को लोगों के दिलों में जगह बनाने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। आप इसी तरह कार्य करते रहें।❤❤❤
सुंदर गीत। काश हम लोग इसी तरह रहते परंतु अफसोस पहाड़ के लोग अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं, अब हमारी संस्कृति केवल गानों तक सीमित है।
बहुत सुंदर प्रस्तुति, गाने के बोल भी बहुत ही सुंदर है, जो हमारे जीवन से परस्पर जुड़े हुए हैं।
कम से कम 500 बार ये गाना सुन चुका हूँ हर चीज बहुत ही सुन्दर तरीके से प्रस्तुत की गयी है वो भी बिना किसी फूहड़ तरीके के l बेहतरीन निर्देशन, बेहतरीन पहाड़ी डांस, बेहतरीन परिद्रश्य, बेहतरीन कलाकार, बेहतरीन संगीत, बहुत ही सुन्दर बोल और खासकर जब अंत में गायिका द्वारा गाने को पार्ट को सुनियोजित तरीके से मिलन किया गया है वो अपने आप में बहुत ही उच्च कोटि का है l पहली बार किसी गाने की लिए इतना लिखा हैl जय भारत जय उत्तराखंड l
😢😢
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Right ❤
धन्यवाद आपने इतनी बारीकी से ध्यान दिया और लिखने में समय दिया
🙏
गाने में पूरी टीम के इनपुट थे और इसको अच्छे मोड़ पर समाप्त करना था
इसलिये गायिका वाले पार्ट को भी natural लिखने की कोशिश की गई
@@desh_deepak_nautiyal kya ye gana aapne hi likha hai?
Bahut bdhiya ❤
Main devbhoomi Himachal se hu aur mujhe devbhoomi Uttarakhand k gaane bhi achhe lgte h ❤
Proud to be Pahari🎉❤
Is song ki shooting hamare Bageshwar mein Hui hai
Par ye to garhwali song h
Bahut Sundar video geet Uttarakhand best Director Sohan Chauhan ji saurav Maithani ji ki aawaj gjb 👌 congratulations all
बहुत टाईम बाद अच्छा पहाड़ी गीत सुनने को मिला ❤❤❤ धन्यवाद। बहुत ही सुन्दर ❤❤❤
दिल्ली रह कर भी अपनी पहचान न भूले वो पहाड़ी हैं हम ,
आजीविका की मजबूरी है नही तो अपना स्वर्ग जैसे पहाड़ छोड़ के क्यूं आते ,
बस रोना आ जाता है बाहर अपने गडवाली गाने सुन के
बहुत शानदार
😢😢
mujhe yeh song bhut psnd hai jo isme line hai
mai pahado ko raibasi tu delhi raun vali me dhara ko paani vali tu bisleri vali. Sachi me bhut yaad ati hai uttarkhande k dhare k paani ki, kese hum enjoy krte h nature ko😥. Delhi me bs rhte hai dil to apne uttarkhand me hai.
इस गाने ने पहाड़ की लाइफ और शहर की लाइफ दोनों को दर्शा दिया |
बहुत सुंदर गाना है 👌👌
Yhi to chiye uttarakhand music industry ko.... Bahut Behtreen kaam kiya hai bhai... Puri team ko mera salute❤
सुंदर लिरिक्स और मधुर आवाज।👌👌
मैठाणी जी सहित पूरी टीम को बधाई
Uttrakhand ka logon ku vikas ,wa lok sanskirati ku,
Kalakaron ku badhawa sanrakshan....kan jaruri chh .....
Git team abhinay bol utkrisht wa pahadi chamak manoranjan se
Bharpur chhh..dhnyawad sabku...saurav maithhani ji ku..🌼🌼🌼..👍..
बेहतरीन लिरिक्स और अभिनय भी लाजवाब।
Awaiting more ...... And more
मै भी दिल्ली में हूं न जाने कितनी बार इस गानें को सुनती रहती हूं मै भी उत्तराखंड से पटटी गुजडू़ ।
नैनीदंदा ???
😢😢
दिल को छू गया बहुत शानदार प्रस्तुति आपकी जितनी तारीफ़ की जाय उतनी कम ही है हमारे पहाड़ों के बारे मे पुरा वर्णन किया है आपकी पुरी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ❤❤
❤❤❤❤❤
Hamro gaddes
I am from haryana but I like uttrakhandi song awesome so nice jai dev bhumi jai Badri vishal
Bhai bat hi kuchesi hai
बहुत अच्छा गाना है, मै भी पहाड़ी हूँ, इस गाने ने सारे पहाड़ की झलक दिखला दी।।। जय हो 🙏🙏🙏
हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने का बहुत ही अच्छा प्रयास ❤❤❤❤ जय देवभूमि उत्तराखंड ❤
Bahut hi sundar prastuti bahut acha video acting music or lyrics to kamal hai ❤ saurav maithani melody voice 👏🏻👏🏻
Sohan Chauhan apke sare songs mai koi na koi bat hoti hai everyone song is connecting us pahadi flavour and your videos always so beautiful Directed & choriographed.
Everything is to good 👌🏻👌🏻
धन्यवाद 🙏
बहुत सुंदर गीत है। मन को प्रफुल्लित करता है यह गीत 😢😢Proud to a be pahadi❤
Me Gujarat ko nivashi 🙂. Love for my Pahadi Brothers and Sisters Jay Shree Krishna Jay Dwarkadhish 🙏.
Ram Ram 🚩❤
🙏🙏
Naivasi nhi bhai raivasi hota hai😂😂
Listening from haldwani i got peace after listening this song😊
गजब की गीत रचना है लेखन के लिए धन्यवाद।
Is song ke writer desh Deepak Nautiyal ji hai
It's fascinating how certain songs have this magical ability to stir up deep emotions and transport me back to my childhood in Uttarakhand❤️. They serve as a powerful link to my roots, reminding me of cherished memories. It's heartwarming to hear that I eagerly anticipate my university breaks just so I can return home and immerse myself in those nostalgic moments once again.
Aa
❤❤❤❤❤❤❤
Lll
😢🎉🎉🎉😂😂😂😂❤
😊P😊😊p
Bahut sunder Geet sangeet ,Gayaki, filmankan congratulations Saurav Maithani ji & entire team expect more cultural songs best wishes.
जय उत्तराखंड जन्मभूमि मेरी उत्तराखंड आपकी सुंदर स्थिति के लिए बहुत बहुत हार्दिक बधाई
ऐसा म्यूजिक और आवाज अरसे बाद सुनने को मिली...ये है हमारे पहाड़ की असली संस्कृति♥️♥️...वरना पहाड़ी म्यूजिक के नाम पर कानफोड़ गानों के अलावा कुछ सुनने को नहीं मिल रहा था...बहुत बेहतरीन उम्दा प्रस्तुति🙏🙏
❤❤
4:03
Red ernud Da uujjjiii and ii mk kiooioiii to hii@@manojbhatt8741
Kkpkjkepp9pwkjjejenejkws@@manojbhatt8741
ഇത്രയും ഹൃദയസ്പർശിയായ ഒരു നാടോടിഗാനം കേട്ട് ആസ്വദിക്കാൻ എന്തിന് ഭാഷയറിണം?
മനോഹരം, അതിമനോഹരം!❤
Proud hamm pahadi hai 😌🤞❤
Methani ji ki voice and all team members nicely prefomed dil se pahadi 💙🌍 yese hi hamari yuva pidi ko jagirit rkhna Jay dev bhoomi uttarakand 🙏❣
अद्भुत गीत !हर एक चीज़ बेहतरीन!
शानदार!❤
रिवर्स पलायन, बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुति!
Wow so beautiful and lovely song 😮😮😮😮😮😮😮😮❤❤❤❤❤❤❤
❤❤
Kya kar 😜
लाजवाब सुंदर प्रस्तुति 👌💕✨
पहाड़ कु रैंण सैंण व एक मैनती साधारण नौनू कि कथा परे आधारित ✨❣️✨
अंनत शुभकामना आप सब्यूँ 🙏🌹🙏
😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Bahut sunder song with lajawaab videography
Beautiful song, beautiful voice Maithani ji with a good voice, here the song also reflects our culture, the song also adds to the charm in the last part when the girl also sings in a beautiful voice or comes in her traditional attire congrats
यह वास्तव में बहुत ही अच्छा गाना बनाया है जो दिल से अपने पहाड़ के साथ जोड़ता है l गायक, दोनोँ ने अति सुन्दर ढंग से गाया है l बार बार इसी गाने को सुनने का मन कर्ता है l इससे जरूर पहाड़ के लिए प्रेम जागेगा और कुछ लोग जो मैदानी इलाके में असहज में हैं उनकी घर वापसी के लिए प्रेम जायेगा l धन्यबाद टीम l kudos to Mr Saurav Maithani and Anjali kharre for your melodious sound . Keep it up and wishing for your great future.
वास्तव में नरेन्द्र सिंह नेगी जी के बाद यदि किसी गायक मैं घरों की याद दिलाई है तो वो मैठाणी जी आप हो आप ऐसे ही आगे बड़ते रहे यही मेरी भगवान से प्रार्थना है कि आप ऐसे ही आगे बड़ते रहे
Ji dil se abhaar ❤
Pure talent इसे कहते हैं ❤️ मज़ेदार और शानदार , भविष्य के लिए शुभकामनाएँ सौरव भाई
क्या बात है! सौरभ मैठाणी और टीम को बधाई।।
आप सच में कालजयी रचनाकार हो।।।
गीत के एक एक शब्द में पहाड़ की भवाना को व्यक्त किया है आपने।।। गजब।।।
आज से आपका एक और फैन और वह मैं।। ❤❤❤❤।।
God bless you brother... 🙏🙏🙏
Bahut achcha
The lyrics are very good. Bahut dino baad kuch accha suna. Bahut khoobsurat comparison hai.
Thanks sir :)
Meto manipur se sunra ho
अद्भुत रचना पहाड़ के प्रति इतना गहरा प्रेम झलकता है आपकी रचना में 👏🙏 जय देवभूमि
Dhanywad ...Abhar 🙏🙏❤️❤️
Beautiful Song, Acting, music and Direction ❤👌 a big shout out to the lyricist of the song 👌🎵
यू गीत बहुत सुंदर छ।kese ek ldki pyar 'm khud ko change kr skti bht khubsurti se dikhaya hai. Beautiful song and storyline. Well done team🎉
❤so lovely xpressions and heart touching lyrics wid beauty of hills....with love from bihar
बहुत खुशी होती है जब अपने उत्तराखंड के गाने यू छा जाते हैं 🙏
Best song in modern time! 🙌🔥 Proud Pahadi.. Jai Badri Jai Vishal
Such a soulful Kumaoni melody that takes you back to the heart of the mountains! 🎶✨
Absolutely enchanting! Makes me want to visit Kumaon again.
Garhwali not kumaoni
अति सुंदर संगीत और अति सुंदर अभिनय !!
जय मेरे देवभूमि कुमाऊं गढ़वाल ❤️❤️!!
गढवाल राइफल मा जोलु ❤
Love from Garhwal Rifles 🇮🇳💂
SHERO KI KOM GARHWALI ,,,🚩🚩JAY BADRI VISHAL 🚩🚩🚩
Pahad ki Sanskriti ko Darsata ye Geet , bahut hi lajawab👌 poori team ko badhai 💐❤️
इस गाने में बहुत ही सच्चाई छुपीहुई है दिल को भाने वाला गाना है 👌🏻👌🏻
Ye gana mere manpasand hai vese to me delhi me rheta hu aur hu garwali
JAI GARWAL
JAI UTTRAKHAND
JAI BALKUARI MATA
बहुत ही सुन्दर रचना मैठाणी जी good composition and good lyrics writers
Maan gye guru ji kyaa ganaa bnayaa 😢❤
Finally Found it.....Big love from Ladakh ❤
Thank you❤❤
बहुत सुंदर भुला सौरभ ढेर सारी शुभकामनाएं ,पहाड़ों की रैबासी के लिए क्या शब्द है इस लेखनी को दिल से सलाम और आपके मधुर कंठ ने शहद की चासनी जैसी मिठास को घोल दिया भुला शास्त्रीय संगीत में आप निपूण हो आपकी सानी कोई नहीं कर सकता है, पुनः हार्दिक बधाई 🌹🍁💕💕❤️
बहुत ही सुंदर गीत ।।।
🎉🎉 congratulations for all team ।।❤❤😊😊🎉🎉
मैं कुमाऊं अल्मोड़ा से हु और आर्मी मेडिकल मैं हू आजकल मेरा महाराष्ट्र के गांव मैं मेडिकल कैंप चल रहा है गांव मैं जब जाता हूं तो मराठी लोगो आदिवासी लोगो सबको ये गाना सुनाता हु आते जाते टाइम यही सॉन्ग बजता है गाड़ी है ।उनको बताया हु की एक दिल्ली की लडकी को गांव के लड़के से प्यार की कहानी है❤❤❤❤
Sach baat h ke .gau ke baat alag h
पागल हे तू फिर
Ha yrr is gana ne pgl kr diya .aur tu to bewakoof h jo aise comment likh rha h 😂😂
परोपकारी सुन्दर रचना। पूरी टीम को इगास बग्वाल की शुभकामनाएं
मैं उत्तराखण्ड हूं। मेरी राजधानी देहरादून है। और यह गाना मेरी संस्कृति की एक शानदार झलक है। मुझे दुःख है कि लोग धारा मंगेरा पंधेरा और गाड़ गधेरा भूल गए हैं। गधेरों में हस्तनिर्मित पानी के तालाबों वाला सुख भी धीरे धीरे विलुप्त सा हो रहा है। और स्विमिंग पूल में 200 से लेकर 2000 तक देकर सैकड़ों लोग एक साथ नहा रहे हैं। गांवों का चरम सुखमय जीवन छोड़कर शहरों को रुख कर रहे हैं। अन्ततः क्या करें, परिस्थितियां ही ऐसी हैं। रोजगार, धन, चिकित्सा एवम् अन्य सुविधाएं। यहां तक कि मेरे बारे में यह लेख लिखने वाला लेखक स्वयं देहरादून में स्थित अपने किराए के आवास पर रात्रि के सवा नौ बजे पेट के बल लेटकर लिख रहा है। 😂😂😂😂😂❤❤❤❤❤
😂😂😂😂😂
पलायन करने वाले लोग इस प्रकार की बात कर रहे हैं 😂
बहुत सुंदर जय देवभूमि जय उत्तरांचल मनमोहक प्रस्तुति ❤❤
भैया 2024 है अब इसका नाम उत्तराखंड है भाई😂😂
Bhut bhut badia... Mjaa aa gya ...pura feel h song me
Lyrics are really relatable & voice of singer is another level
उत्तराखंड को बचाना है,
तो भू - कानून लाना है।।
To mera dagdiyo bjp Congress ko vote na de .... ukd ko de ... centre ki party kbi kuch ni kregi
Uttarakhand ke logo ne hi khtm kiya h uttarakhand ko, Jamin bechte hi nhi to kha se aate bahr ke
Baat to sahi kahi aap ne 😢
@@NIKHILRAWAT012222222ô7tplp
Mny
Yes
This beautiful song wonderfully differentiate the lifestyle of uttarakhand village people and delhi urban city lifestyle people superb song superb presentation🙏🙏🙏
अनील बलुनी जी क्या विचार है आप का मोदी के भरोसे कुद पडे यह गाना बहुत फेमस है आज कल
सुंदर प्रस्तुति टीम द्वारा
उत्तराखंड को ऐसे ही गीतों की जरूरत है।❤❤👍👍🙏🏻🙏🏻
शुरू से अंत तक उत्तराखंड की झलक ❤हल बैल ❤ मिट्टी के ढीले तोड़ना ❤ महिलाओं द्वारा बलिया से गोबर डालना❤ खोली वाले व। पाथर की छत वाले घर ❤घास के लूटे ❤गाय भैंस बकरी पालन ❤ पानी का धारा ❤ पहाड़ी भेष भूषा ❤ बहुत सुंदर प्रस्तुति ❤सब बधाई के पात्र ❤जय उत्तराखण्ड ❤
गाना बहुत ज्यादा अच्छा लगा, पूरी टीम को बहुत सारा प्यार अल्मोड़ा से 💗👏👏