Daring Greatly Book Summary In Hindi | Hindi Book Review

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 13 вер 2024
  • Daring Greatly Book Summary In Hindi | Hindi Book Review
    शर्म की भावना आपके रिश्तों को बर्बाद करता जा रहा है. कमज़ोर कहे जाने के डर से आप अपनी असलियत छुपाने लगे हैं. इसकी वजह से आप दूसरों को जज करने लगते हैं. ये आपको heartless और बेरहम बना देता है. इसलिए आपको हिम्मत करके अपने वल्नरबिलिटी को खुल कर अपनाना होगा. अगर आपको लगता है कि आपको ज्यादा सेल्फ वर्थ की ज़रुरत है, अगर आपको लगता है कि आप काफ़ी नहीं हैं (नॉट एनफ), अगर आपको खुद पर शर्म आती है, तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए. डेयरिंग ग्रेटली आपके दुनिया को और अपनी कमज़ोरियों को देखने का नज़रिया ही बदल कर रख देगा.
    ये बुक किसे पढ़नी चाहिए? पेरेंट्स, टीचर्स, एम्प्लोयीज़, स्टूडेंट्स, मैनेजर्स, बिज़नेस ओनर्स, जो लीडर बनना चाहते हैं..
    ऑथर के बारे में
    ब्रेने ब्राउन एक ऑथर, लेक्चरर, प्रोफेसर, रिसर्चर औरकीनोट स्पीकर हैं. उन्होंने सोशल वर्क में पीएचडी की है. उन्होंने अपना पूरा करियर हमदर्दी, शर्म, वल्नरबिलिटी, हिम्मत और हौसला को स्टडी करने में लगा दिया. डॉ. ब्राउन द्वारा लिखे हुए 5 बुक्स बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हैं. "द पॉवर ऑफ़ वल्नरबिलिटी" नाम की उनकी TED टॉक को youtube पर 12 मिलियन से ज़्यादा views मिल चुके हैं. डॉ. ब्राउनअपने वेबसाइट, पॉडकास्ट और लेक्चर के ज़रिये लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं.
    #hindibooksummary
    #daringgreatlybooksummary
    #increaseconfidenceinhindi
    #booksummaryinhindi

КОМЕНТАРІ • 7