👉 संस्कृत भाषा सीखना हुआ अब आसान ! 🕉 "संस्कृत भाषा प्रज्ञा": Sanskrit Course is available on Shikshanam App! ✨ Use Coupon Code "HYPER15" to avail 15% extra discount! 💁🏻♀ Enroll today, Learn Sanskrit and Get Certified! Download the App: bit.ly/3LehPc5 Or visit the website: openinapp.link/dcsjn
@hyperquest, this video is very helpful but at the end, you said, "Akshar Brahma is Parambrahma" which is wrong. "Akshar Brahma" is not "Parambrahma", because as "aatma" is not "paramatma", "Akshar Brahma" is not "Parambrahma". Parambrahma is residing inside the"Akshar Brahma" -- mentioned in Shreemad Bhagvad Geeta by Krishna. "Paramatma" resides in "Aatma" and "Aatma" lives in our three bodies (gross, subtle, and causal) and experiences physicality or materialism. 😊 So, please correct your "last part" of the video as it is "fully wrong". I really appreciate your time behind research, but if you do such research, you should deep delve and find the right answer. 😊 Thanks :)
ब्रम्हांड के बारे में सोचना कितना अचंभित करता है और हमारे सनातन में सोचिए कब से ऐसे महान सोच वाले महान व्यक्ति हुए है। बस इसी सोच के साथ हमे अनुसंधान की ओर आगे बढ़ना चाहिए। श्री हरि
आदरणीय, आपको सादर नमन। मैं आयु के अंतिम पड़ाव पर हूं,आपका इतनी छोटी वय में वर्तमान समय में इतना गहन ज्ञान अचंभित कर गया। विषय मेरी रुचि का है तो VDOखोला व जिज्ञासा बढतीगयी। आपको, शत-शत नमन इस युग में इस महान ज्ञान श्रृंखला को प्रसारित करने के लिए, बहुत बहुत धन्यवाद आभार साधुवाद। मुझे आप जैसे ज्ञानी पंडित की तलाश थी। सब सुन कर बहुत आनंद आया। मैंने subscribe कर दिया है। आशा है सभी VDOsमुझ तक पहुंचते रहेंगे। धन्यवाद।🙏
@@gfiusiog don't cry betiyar follower 😂 he didn't claim any science in Sanātana texts. it's you who sees Vigyan as science and science is illogical piece of sh!t science is based on theories which i can even break easily 😂
धीरे धीरे पूरी सनातन परंपरा सिर्फ कर्मकांडों तक सीमित होती चली गई। हमे वास्तविक सनातन को पुनर्जीवित करना ही होगा। यह कोई धर्म, पंथ या सम्प्रदाय नही है। निरन्तर प्रयोगों एवम ज्ञान अर्जित करते रहने की परंपरा है। आप जैसे आचार्यों को ईश्वर असीमित शक्ति और ऊर्जा दे। विश्व को इसकी आवश्यकता है।
भारत में जब से काँग्रेस और विपक्ष कमज़ोर हुई है तभी से पाकिस्तान भी कमजोर होता ही जा रहा है. यह काँग्रेस ओर पाकिस्तान का रिश्ता क्या हैं??? समझो भारत के लोगों 😂😂😂😂
संस्कृत जैसे विषय को बच्चो के पाठ्यक्रम से समाप्त किया जा रहा है ..केवल वैकल्पिक विषय के रूप में ही पढ़ाया जाता है .. जबकि संस्कृत भाषा मे मानव विकास की अनंत संभावनाएं हैं... विशाल sir धन्यवाद... जय जय भारत राष्ट्र...
धन्य हो।मैं बहुत समय से यज्ञवलक्य जी और गार्गी जी के बीच ही शास्त्रार्थ के बारे में जानने के लिए इच्छुक था। इस वीडियो के माध्यम से आसानी से जा पाया। शास्त्र्थों पर और भी विडियोस अवश्य बनाएं।
मनीष जी हर्ष हुआ ये जानकर की आपको आपकी रुचि की video मिल गई । शास्त्रार्थों में आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र जी के शास्त्रार्थ पर एक video चैनल पर है । आप देख सकते हैं । बाक़ी और भी हम लायेंगे 🙏🏻
I'm a UPSC aspirant and my optional is philosophy.. Your videos are really helpful to understand deeply to our indian philosophy.. Thankyou so much sir ❤
आपने रहस्यमय ब्रह्म ज्ञान , जल , वायु , अन्तरिक्ष , अक्षर एवं ब्रह्म परब्रह्म का ज्ञान न्याय दर्शन , सांख्य दर्शन तथा महर्षि अष्टावक्र , महर्षि याज्ञवल्क्य - गार्गी के माध्यम से दिया है । यह अत्यन्त सुगम एवं रोचक भी है । आपको नमन ।
सनातन धर्म की वास्तविक महानता और गुढ़ता को ऊपरी अंधविश्वास तथा व्यर्थ मांयताओ ने ढक रखा है। आवश्यकता है उसके बारे मे जिज्ञासा करने की तथा उसे जानकर सबको शिक्षित करने की, जिसमे आप लगे हुए है.... आपका कार्य प्रशंसा से भी ऊँचा हैं।
जब मैंने वाल्मीकि रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ पढ़ा , तो मुझे यह अनुभूति हुई कि वैदिक काल में gender irrelevance था , अर्थात् आज की तरह लिंग के आधार पर नियम नहीं बनते थे कि कौन वेद पढ़ेगा , आदि आदि । आपने तो पढ़ा ही है भईया मैं आपको भला क्या संदर्भ दूं । लेकिन आज वो आर्ष culture समाप्त हो चुका है और या तो लोग नास्तिक हो गए हैं , अथवा लोग कट्टरवादी हो गए हैं , जिनको संस्कृत साहित्य से कोई प्रयोजन नहीं , खाली मुगलों अंग्रेजों की गुलामी से उपजी रूढ़ियों को ही अपना भारतीय culture कहते हैं । जब ऐसे लोगों से मैं वाल्मीकि रामायण का संदर्भ लेकर उस समय के gender equality की बात करती हूं , तो वे लोग मुझे toxic feminist कहते हैं । बाकी आप समझ लें 🙏🙏🌷 ऋषियों के देश में नारी की ये दशा हुई , कि वो अपने अधिकार की मांग करे , तो उसे toxic feminist कहा जाए !!! मुझे लगता है कि अगर आज हमारे ऋषि होते , तो वे किसी विशेष जाति की ऐसी दुर्दशा कदापि बर्दाश्त न करते ✍️ उस समय तो किसी ने गार्गी से इस प्रकार behave ही नहीं किया कि तुम नारी हो , एक कदम पीछे रहना चाहिए । आज के लोग तो कहने लगते हैं : "नारी होकर इतना बोलती हो तुम ? मौन रहा करो!! "
"Delve into the labyrinth of curiosity, where the Hyper Quest unveils hidden treasures of inspiration, forging paths to worlds beyond imagination." नमो भारत 🙏
भाई, तैत्तरीय उपनिषद में जो उल्लेख है, उसके अनुसार हरिः ॐ । सह नाववतु । सह नौ भुनक्तु । सह वीर्यं करवावहै । तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै । ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः इति । ॐ ब्रह्मविदाप्नोति परम्, इति । तदेषाऽभ्युक्ता । सत्यं ज्ञानमनन्तं ब्रह्म । यो वेद निहितं गुहायां परमे व्योमन् । सोऽश्नुते सर्वान्कामान्त्सह । ब्रह्मणा विपश्चितेति, इति । तस्माद्वा एतस्मादात्मन आकाशः संभूतः । आकाशाद्वायुः । वायोरग्निः । अग्नेरापः । अद्भ्यः पृथिवी । पृथिव्या ओषधयः । ओषधीभ्योऽन्नम् । अन्नात्पुरुषः, इति । स वा एष पुरुषोऽन्नरसमयः, इति । तस्येदमेव शिरः । अयं दक्षिणः पक्षः । अयमु त्तरः पक्षः । अयमात्मा । इदं पुच्छं प्रतिष्ठा, इति । तदप्येष श्लोको भवति ।। इति कृष्णयजुर्वेदीयतैत्तिरीयारण्यकेऽष्टमप्रपाठके प्रथमोऽनुवाकः ।। १ ।। तैत्तरीयोपनिषत में पांच महाभूतों के उद्भव का उल्लेख थोड़ा भिन्न है। आकाश से वायु, वायु से अग्नि, अग्नि से जल, जल से अंततः पृथ्वी जन्मी। इन तत्वों से शब्द स्पर्श रूप रस और गंध यह तन्मात्राएँ निकली जिनका अनुभव करने के लिए हमे पांच ज्ञानेन्द्रियाँ प्रदान की गईं हैं। इस विषय पर भी कभी विस्तार से वीडियो बनाये, और उदाहरण के साथ समझने की कृपा करें।
My name is Gargi and i always wanted to know the explanation of this great debate . Thanks you so much bhaiya for this information. Now I'm satisfied 😊😊❤
In this era of meaningless names, you have one of the most meaningful names. Kudos to your parents. Please carry forward this tradition of giving meaningful names in the next generation.
@@HyperQuest Thank you so much bhaiya.😊 I have learnt so many excellent knowledge through your videos and I'm always waiting for content from you . ❤❤
This is the significance of Satya Sanatan Vedic Dharma and ancient Bharatiya/Vedic Arya culture where realisation of the divine was based upon deeper understanding of deep philosophy and the nature with its origins to the deepest level instead of fear of hell fire or judgement day or greed or even force. Plus, through several rishikas and women philosophers like Gargi it shows real women Empowerment which should also act as inspiration in today's world. Satyamevā Jayate🙏🏽🙏🏽
🙏🙏🙏आपको और आपके ज्ञान को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏 मे गुजराती हू आप अपनी पुस्तक lounch करे तो गुजराती में भी lounch करे ये मेरी हृदय से प्राथना है आपकी माताजी को भी नमन करता हू जिसने आप जैसे ज्ञानी को जन्म दिया माँ का जन्म सफल हो गया 🙏🙏🙏
मुझे कई दिनों से इसी संवाद की प्रतीक्षा थी जिसे आपने पूरा कर दिया। वास्तव में हमारा सनातन धर्म और उसके दार्शनिक धन्य है। भगवान आप पर इसी तरह कृपा बनाए रखें। हरे कृष्ण 🙏🏻
Thank u sir for providing such knowledge from our eternal religion. Now I have understand that our religion is really eternal it's knowledge is tremendous, Sir it's a humble request that please make a video on the authenticity of Mahabharata we see and read today. Jay Shri Ram
इस ज्ञान से अंतिम महाभय जो जीव का मृत्यु है उसे छुटकारा मिलता है। और सही मायने में जीवन में अनुभव में आनंद,समाधान,शांति,तृप्ति और निर्भयता आती है।यह सुनने का असली मतलब है और आप बहुत कम शब्दों में सही समझाते है।धन्यवाद।
हरि ओम आप जैसे नवयुवकों से उपनिषद एवं दर्शन शास्त्र की जानकारी उत्तम लगी ,, यह पूरे मानव जाति के लिए हमारे ऋषियों द्वारा भेंट ग्रंथ है इन्हें हमेशा सही संभालकर अवश्य गायें। हरि ओम बहुत बहुतसाधुवाद
Just Listening About This Wonderful And Very Highly Intellectual Debate Gives Me Goosebumps. Our Sanatan Dharma Is Just Woww!! IT IS FULL OF KNOWLEDGE AND Mysteries. Vishal Bhaiya You Are Doing Amazing Work. May God Shower His Blessings On You😊😊❤❤. Har Har Mahadev 🙏🏻🙏🏻. Jai Maa Kali🙏🏻
इतनी गहराई से सोचते थे हमारे पूर्वज, ये सोचकर ही सर चकरा रहा है, सच में कितना समृद्ध रहा है भारत। आखिर क्या कारण हैं क्या गलतियां हुई हैं हमसे जो हम इतने पीछे चले गए, हमें और आगे होना चाहिए था और हम तो पीछे आ गए। हमारी चेतना का विस्तार सनातन से ही संभव है, चेतना जितनी उन्नत होगी हमारी सृष्टि उतनी ही सुंदर होगी। ज्ञान से ओतप्रोत है सनातन, जो डुबकी लगा ले ज्ञान से भर जाएगा और ज्ञान से ही मोक्ष है।
I’m a MBBS doctor, jaise jaise main bada ho rha hu meri ruchi sanatan dharm me badhne lagi hai, I’m glad, aap jaise log is desh ke gaurav ko bnaye rakhe hai, apke video se o sikhne milta jo sayad apne se kabhi na sikh pate thank you so much 😊
आकाश तत्व ही प्रकृति है।। जो हमेशा अव्यक्त रूप में ब्रम्हांड में विद्यमान रहती है। और, चेतना तत्व(परब्रम्ह) ही पुरुष है। पुरुष और प्रकृति ही मिलकर अनंत ब्रम्हांड का निर्माण करते हैं। *उपर्युक्त कथन पूर्णतः सत्य है।* अतः (शंकराचार्य जी के अनुसार) *अंतिम सत्ता केवल पुरुष तत्व/चेतना की है।।* धन्यवाद आपका।। 🙏💚
पर ये तो आदि शंकराचार्य ने बताया है चेतना ही अंतिम वो अंतिम तत्त्व है पर चेतना तो अज्ञानी है ना तो वो अंतिम तत्त्व केसे हो सकती है । इसलिए तो हमे पहले तो इस जगत के सत्य को खुद से समझ ना पड़ेगा की ये जगत मिथ्या केसे है ओर फिर हमे वो सत्य का पाता चलेगा कि वो सत्य तो हम खुद है ।
सत् यानि परमात्मा से सुन्य यानि आकाश का उत्पर्ण हुआ है , आकाश से बायु , बायु से अग्नि , अग्नि से जल , जल से भूमि यानि पृथ्वी की उत्पत्ति हुई है । सत् से सृष्टि की निर्माण को सृजन और इसके ब्यति क्रम् को संहार काहा जाता है ।
What a beautiful and scientific Sanatan dharm is first question it self shows that our Rushi were knowing that earth is holding maximum water part than land without any scientific equipment
आप का दर्शनीय पठन आप को महान व्यक्तित्व प्रदान करता है,, आप के प्रयास से सनातन संस्कृति और सभ्यता को सरलता से समझ सकते हैं,,वै व्यक्ति जो आध्यात्मिक ग्रंथों को नहीं पढ़ पाते हैं, समय का आभाव के कारण,या अनिच्छा से, या फिर अविश्वास के कारण,,,
Sir you should make a video on how contrary to mainstream narrative(Specially by leftist and Neo Buddhists)Sati pratha never existed in Bharat at the first place only,it's a huge lie told in our history books which sadly 99%of Hindus still belive!,Even Jaipur dialogues Sanjay Dixit and Abhijit Chavda made a discussion video on that topic,I think you have already made a video on that topic but that video have become old you should make a new video on that topic!🚩🕉️
👉 संस्कृत भाषा सीखना हुआ अब आसान !
🕉 "संस्कृत भाषा प्रज्ञा": Sanskrit Course is available on Shikshanam App!
✨ Use Coupon Code "HYPER15" to avail 15% extra discount!
💁🏻♀ Enroll today, Learn Sanskrit and Get Certified!
Download the App: bit.ly/3LehPc5
Or visit the website: openinapp.link/dcsjn
ua-cam.com/users/shortsrArwhVMSFso?si=rTz6muGXQ8yQHc46
This I need most ❤
@hyperquest, this video is very helpful but at the end, you said, "Akshar Brahma is Parambrahma" which is wrong. "Akshar Brahma" is not "Parambrahma", because as "aatma" is not "paramatma", "Akshar Brahma" is not "Parambrahma". Parambrahma is residing inside the"Akshar Brahma" -- mentioned in Shreemad Bhagvad Geeta by Krishna. "Paramatma" resides in "Aatma" and "Aatma" lives in our three bodies (gross, subtle, and causal) and experiences physicality or materialism. 😊
So, please correct your "last part" of the video as it is "fully wrong". I really appreciate your time behind research, but if you do such research, you should deep delve and find the right answer. 😊 Thanks :)
www.youtube.com/@YasirNadeemalWajidi bahiyan inko livestream pr inki aukat dikhyo please
Sanskrit toh assan hai per paise bahut mushkil hai
ब्रम्हांड के बारे में सोचना कितना अचंभित करता है और हमारे सनातन में सोचिए कब से ऐसे महान सोच वाले महान व्यक्ति हुए है। बस इसी सोच के साथ हमे अनुसंधान की ओर आगे बढ़ना चाहिए। श्री हरि
🙏🏻🙏🏻
@@HyperQuest plz make video on Wife beating verse in Brihadaranyak Upanishad 6.4.7 plz
Bro agar kisi chij ka Glt translation padoge to yhi hoga Sanskrit m ek shabd ke kai matlab hote h ispe research Karo pta chal jayega @@kanha-xu6ds
Jyada soch tha isliye.. Indian DNA me Jab bahar walo ne naya soch dala.. Uske baad leftist jyada bar gaye hai😎😎😎
@@HyperQuest ua-cam.com/video/5OIxhdV1mQA/v-deo.htmlsi=iczkgxCaWhuQUdNl akshar purshottam darshan
आदरणीय,
आपको सादर नमन। मैं आयु के अंतिम पड़ाव पर हूं,आपका इतनी छोटी वय में वर्तमान समय में इतना गहन ज्ञान अचंभित कर गया। विषय मेरी रुचि का है तो VDOखोला व जिज्ञासा बढतीगयी।
आपको, शत-शत नमन इस युग में इस महान ज्ञान श्रृंखला को प्रसारित करने के लिए, बहुत बहुत धन्यवाद आभार साधुवाद। मुझे आप जैसे ज्ञानी पंडित की तलाश थी।
सब सुन कर बहुत आनंद आया। मैंने subscribe कर दिया है। आशा है सभी VDOsमुझ तक पहुंचते रहेंगे। धन्यवाद।🙏
Gargi ji is a example of sanatan women empowerment
Also thankyou sir to give these knowledge
Most welcome 🙏🏻
Exactly 💯 this is for people who accuse us for stupid things plus Hindus too jinhone sach jaane ki koshish nahi or samay se evolve nahi kia...
Live debate challenge to @HyperQuest🚩 from @Humanwithscience ⚛
Prove science in religious scriptures
On Saturday 8:30 PM
average wymen who actually didn't understood the video and saw women empowerment in it 🤡 obviously a bts fan girl.
@@gfiusiog don't cry betiyar follower 😂 he didn't claim any science in Sanātana texts. it's you who sees Vigyan as science and science is illogical piece of sh!t science is based on theories which i can even break easily 😂
धीरे धीरे पूरी सनातन परंपरा सिर्फ कर्मकांडों तक सीमित होती चली गई। हमे वास्तविक सनातन को पुनर्जीवित करना ही होगा। यह कोई धर्म, पंथ या सम्प्रदाय नही है। निरन्तर प्रयोगों एवम ज्ञान अर्जित करते रहने की परंपरा है। आप जैसे आचार्यों को ईश्वर असीमित शक्ति और ऊर्जा दे। विश्व को इसकी आवश्यकता है।
कर्मकांड भी वेदों का ही अंग है। एक समय था जब कर्मकांडों ने ही वैदिक धर्म को बचाया था।
भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के सनातनियों का हार्दिक स्वागत है😊😊😊😊😊😊😊। अब आप भारतीय हैं😊😊😊😊😊
भारत में जब से काँग्रेस और विपक्ष कमज़ोर हुई है तभी से पाकिस्तान भी कमजोर होता ही जा रहा है. यह काँग्रेस ओर पाकिस्तान का रिश्ता क्या हैं??? समझो भारत के लोगों 😂😂😂😂
@@jayaryavart4425 👍🏻😄
Sahi pakde hai😂@@jayaryavart4425
😊😊😊🕉🙏🫡
@jay😂😂😂aryavart4425
छोटी बहन का प्रणाम स्वीकार करें 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏😊
Hlo miss kiya aap philosophy me ruchi rakhti h??
@@Rambaghel0814 भक्ति करो, मोक्ष पाओ😊। जय श्री राम🙏
miss kiya ? bahan ko miss nahi bolte murkh
@@lakshmi_sanaatani9004मोक्ष क्या है??
संस्कृत जैसे विषय को बच्चो के पाठ्यक्रम से समाप्त किया जा रहा है ..केवल वैकल्पिक विषय के रूप में ही पढ़ाया जाता है .. जबकि संस्कृत भाषा मे मानव विकास की अनंत संभावनाएं हैं... विशाल sir धन्यवाद... जय जय भारत राष्ट्र...
धन्य हो।मैं बहुत समय से यज्ञवलक्य जी और गार्गी जी के बीच ही शास्त्रार्थ के बारे में जानने के लिए इच्छुक था। इस वीडियो के माध्यम से आसानी से जा पाया। शास्त्र्थों पर और भी विडियोस अवश्य बनाएं।
मनीष जी हर्ष हुआ ये जानकर की आपको आपकी रुचि की video मिल गई । शास्त्रार्थों में आदि शंकराचार्य और मंडन मिश्र जी के शास्त्रार्थ पर एक video चैनल पर है । आप देख सकते हैं । बाक़ी और भी हम लायेंगे 🙏🏻
I'm a UPSC aspirant and my optional is philosophy.. Your videos are really helpful to understand deeply to our indian philosophy..
Thankyou so much sir ❤
इतनी कम उम्र मे इतना ज्ञान। धन्य है आप।
Ye koi badi bat nhi h 😢ap bhi ho sakte h maha gyani ....
He is an IITian
@NehaMishra-se4bx samjh n aaya pura likho
@@hariomshukla9715IIT mein yeh sb nhi sikhaya jaata....
Wrna khud isko course nhi chalna padta....
आपने रहस्यमय ब्रह्म ज्ञान , जल , वायु , अन्तरिक्ष , अक्षर एवं ब्रह्म परब्रह्म का ज्ञान न्याय दर्शन , सांख्य दर्शन तथा महर्षि अष्टावक्र , महर्षि याज्ञवल्क्य - गार्गी के माध्यम से दिया है । यह अत्यन्त सुगम एवं रोचक भी है । आपको नमन ।
भगवान जी के आशीर्वाद से मुझे पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई है मैं अपनी पुत्री का नाम गार्गी शर्मा रखा हुं
मैं भी अपनी बेटी का नाम गार्गी रखूंगा
बस पहले 6 साल तक उसको मोबाईल मत पकडा देना.
@@ramesh_5 बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं मेरे भाई
@@remabarve जो संस्कार हमारे माता पिता ने हमे दिए हैं हम वही संस्कार वही आचरण अपनी बेटी को सिखाएंगे ❤️
@@sonuroshansharma9512 धन्यवाद भाई🙏🙏
शानदार विश्लेषण 🙏 सत्य सनातन की जय हो 🚩🚩
हमारे धर्म की महानता तो देखो भाई ,एक स्त्री के प्रश्न का उत्तर कितने धैर्य और धार्मिक तरीके से दिया जा रहा है। जय श्री राम🙏। जय सनातन धर्म🙏🙏😊
@@lakshmi_sanaatani9004जय श्री राम 🚩🚩
सनातन धर्म क्या है
@@unknownstar3942 एकमात्र धर्म 🙏🙏। जय श्री राम🙏😊
@@unknownstar3942 विस्तार में जानना है तो विडियो देख लीजिए 😊🙏🏻। जय श्री राम🙏
उत्तम ज्ञानवर्धक । हमारे सभी ऋषियों मुनियों को प्रणाम - जिन्होंने ऐसे दिव्य ज्ञान को हमें दिया ।
कितना महान है सनातन धर्म जो ऐसे शास्त्र के अनुसार प्रश्नोत्तर की सुंदरता दर्शाता है❤❤❤❤❤❤❤❤❤। जय श्री राम🙏😊
जय श्री राम, लक्ष्मी जी 🙏🏻🚩
सनातन धर्म की वास्तविक महानता और गुढ़ता को ऊपरी अंधविश्वास तथा व्यर्थ मांयताओ ने ढक रखा है। आवश्यकता है उसके बारे मे जिज्ञासा करने की तथा उसे जानकर सबको शिक्षित करने की, जिसमे आप लगे हुए है.... आपका कार्य प्रशंसा से भी ऊँचा हैं।
नमस्तुभ्यं ज्येष्ठ भ्राता श्री🙏😊😊😊
जब मैंने वाल्मीकि रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथ पढ़ा , तो मुझे यह अनुभूति हुई कि वैदिक काल में gender irrelevance था , अर्थात् आज की तरह लिंग के आधार पर नियम नहीं बनते थे कि कौन वेद पढ़ेगा , आदि आदि । आपने तो पढ़ा ही है भईया मैं आपको भला क्या संदर्भ दूं । लेकिन आज वो आर्ष culture समाप्त हो चुका है और या तो लोग नास्तिक हो गए हैं , अथवा लोग कट्टरवादी हो गए हैं , जिनको संस्कृत साहित्य से कोई प्रयोजन नहीं , खाली मुगलों अंग्रेजों की गुलामी से उपजी रूढ़ियों को ही अपना भारतीय culture कहते हैं । जब ऐसे लोगों से मैं वाल्मीकि रामायण का संदर्भ लेकर उस समय के gender equality की बात करती हूं , तो वे लोग मुझे toxic feminist कहते हैं । बाकी आप समझ लें 🙏🙏🌷 ऋषियों के देश में नारी की ये दशा हुई , कि वो अपने अधिकार की मांग करे , तो उसे toxic feminist कहा जाए !!! मुझे लगता है कि अगर आज हमारे ऋषि होते , तो वे किसी विशेष जाति की ऐसी दुर्दशा कदापि बर्दाश्त न करते ✍️
उस समय तो किसी ने गार्गी से इस प्रकार behave ही नहीं किया कि तुम नारी हो , एक कदम पीछे रहना चाहिए । आज के लोग तो कहने लगते हैं : "नारी होकर इतना बोलती हो तुम ? मौन रहा करो!! "
Isckon ke views dekhe hai tumne female ke liye
जब अयोध्या आऊंगा तब वही आपसे मुलाकात करूंगा
मेरे जीवन का आखिरी सवाल का जवाब मुझे इस वीडियो में मिल गया बहुत बहुत बहुत धन्यावाद !👌👌👌👍👍👍
🙏🙏
Omg! It’s mind blowing. Hamare sanatan dharma me kitni gehrai hai.
Isi akshar tattva ko arya samaji aum , isckon wale krishna , sikh log waheguru/omkar , etc kehte hain.
I appreciate your deep understanding about these things and wish everybody could get this like you and stop fighting with each other. 🙏🏻
"Delve into the labyrinth of curiosity, where the Hyper Quest unveils hidden treasures of inspiration, forging paths to worlds beyond imagination."
नमो भारत 🙏
भाई, तैत्तरीय उपनिषद में जो उल्लेख है, उसके अनुसार
हरिः ॐ ।
सह नाववतु । सह नौ भुनक्तु । सह वीर्यं करवावहै । तेजस्वि नावधीतमस्तु मा विद्विषावहै । ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः इति ।
ॐ ब्रह्मविदाप्नोति परम्, इति । तदेषाऽभ्युक्ता । सत्यं ज्ञानमनन्तं ब्रह्म । यो वेद निहितं गुहायां परमे व्योमन् । सोऽश्नुते सर्वान्कामान्त्सह । ब्रह्मणा विपश्चितेति, इति । तस्माद्वा एतस्मादात्मन आकाशः संभूतः । आकाशाद्वायुः । वायोरग्निः । अग्नेरापः । अद्भ्यः पृथिवी । पृथिव्या ओषधयः । ओषधीभ्योऽन्नम् । अन्नात्पुरुषः, इति । स वा एष पुरुषोऽन्नरसमयः, इति । तस्येदमेव शिरः । अयं दक्षिणः पक्षः । अयमु त्तरः पक्षः । अयमात्मा । इदं पुच्छं प्रतिष्ठा, इति ।
तदप्येष श्लोको भवति ।।
इति कृष्णयजुर्वेदीयतैत्तिरीयारण्यकेऽष्टमप्रपाठके प्रथमोऽनुवाकः ।। १ ।।
तैत्तरीयोपनिषत में पांच महाभूतों के उद्भव का उल्लेख थोड़ा भिन्न है। आकाश से वायु, वायु से अग्नि, अग्नि से जल, जल से अंततः पृथ्वी जन्मी।
इन तत्वों से शब्द स्पर्श रूप रस और गंध यह तन्मात्राएँ निकली जिनका अनुभव करने के लिए हमे पांच ज्ञानेन्द्रियाँ प्रदान की गईं हैं।
इस विषय पर भी कभी विस्तार से वीडियो बनाये, और उदाहरण के साथ समझने की कृपा करें।
My name is Gargi and i always wanted to know the explanation of this great debate . Thanks you so much bhaiya for this information. Now I'm satisfied 😊😊❤
In this era of meaningless names, you have one of the most meaningful names. Kudos to your parents. Please carry forward this tradition of giving meaningful names in the next generation.
Most Welcome, Gargi. Such a beautiful name you have 👌
@@HyperQuest Thank you so much bhaiya.😊
I have learnt so many excellent knowledge through your videos and I'm always waiting for content from you . ❤❤
you have more resposibiliyi to learn vedas , upnishad , darshan , smriti , vedant
@@HyperQuest Live debate challenge to @HyperQuest🚩 from @Humanwithscience ⚛
Prove science in religious scriptures
On Saturday 8:30 PM
प्राचीन महर्षि की जिज्ञासा एवं विवेचना आज से वैज्ञानिकों से कई गुना ज्यादा तार्किक थी 😮
हरिः ॐ। ❤️❤️❤️❤️
This is the significance of Satya Sanatan Vedic Dharma and ancient Bharatiya/Vedic Arya culture where realisation of the divine was based upon deeper understanding of deep philosophy and the nature with its origins to the deepest level instead of fear of hell fire or judgement day or greed or even force.
Plus, through several rishikas and women philosophers like Gargi it shows real women Empowerment which should also act as inspiration in today's world.
Satyamevā Jayate🙏🏽🙏🏽
अति सुन्दर प्रस्तुति। किंतु यागवल जी उनका नाम याज्ञवल्क्य है।
अब तक मेरे जीवन में देखा गया सर्वोत्तम ज्ञानवर्धक विडिओ,
आपके माता पिता के श्रीचरणों मे कोटिश:नमन ,वंदन, अभिनंदन ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Super explanation from this informative video. My all doubts are clear now thanks hyper quest team all time😊
Always welcome 🙏🏻♥️
Excellent presentation in simple Hindi, Shubhkaamnaaen.....
Thanks very informative video ❤ I'm a Tibetan Boudhist but I Respect all Religions 🙏🙏🙏
आपने बोहोत अच्छी तरीकेसे समझाया, आपका बोहोत बोहोत शुक्रिया.
🙏🙏😊
🙏🙏🙏आपको और आपके ज्ञान को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏
मे गुजराती हू आप अपनी पुस्तक lounch करे तो गुजराती में भी lounch करे ये मेरी हृदय से प्राथना है
आपकी माताजी को भी नमन करता हू जिसने आप जैसे ज्ञानी को जन्म दिया माँ का जन्म सफल हो गया 🙏🙏🙏
I am from Karnataka, Shuklayajurved Kanva Shakha. Excellent discourse.
इतना बड़ा रहस्य खोलने के लिए धन्यवाद भैया 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
इस शास्त्रार्थ को आपके द्वारा सुनकर जो ज्ञान और आनंद की अनुभूति हुई, उसे वास्तविक रूप में सुनकर तो मनुष्य स्वयं ही महा ज्ञानी हो जाए। ❤
अवश्य ही अद्भुत दृश्य रहा होगा अभय जी । हर्ष हुआ कि video आपको रुचिकर लगी 🙏🏻
सनातन धर्म के पुनर्स्थापन के लिए आप जो प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए आपको कोटिशः वन्दन
बड़ा आनंद मिला। बहुत ही अच्छी जानकारी मिली। बहुत बहुत धन्यवाद ❤
मुझे कई दिनों से इसी संवाद की प्रतीक्षा थी जिसे आपने पूरा कर दिया। वास्तव में हमारा सनातन धर्म और उसके दार्शनिक धन्य है। भगवान आप पर इसी तरह कृपा बनाए रखें। हरे कृष्ण 🙏🏻
Keval sanatan dharm me hi itni Gyan aur Gyan par vichar karne ka aajadi hai we are proud of hindu
Thank u sir for providing such knowledge from our eternal religion. Now I have understand that our religion is really eternal it's knowledge is tremendous, Sir it's a humble request that please make a video on the authenticity of Mahabharata we see and read today.
Jay Shri Ram
Thank you for the appreciation Vibha ji. Will create a video on Mahabharat too 🙏🏻
नमो नमः
वेदांत वर्णित पंचीकरण प्रक्रिया में स्थूलभूतोत्पत्ति भिन्न है।
मार्गदर्शन अपेक्षित है
राधे राधे🙏 आहा सबके हमरा तरफ से❤
जय श्री श्याम, राधे राधे 🥰 🌹 🙏
Om
Last 6 minutes are simply goosebumps.
Thankyou
अति सर्वत्र वर्जयेत् ॥
सामान्य ज्ञान ठीक है,
पर अति ज्ञान, सक्ष्म होता जाता है।अति सुक्ष्म ज्ञान से मन का संतुलित नहीं रहता ।
जय श्री राम। वीडियो बनाना बहुत बढ़िया काम है
ॐ अनन्त है
और आकाश का सूक्ष्म ॐ आवाज है
@AmiDADHWAL
अत्यंत सुंदर स्वरूप ह परमब्रह्म का ❤
इस ज्ञान से अंतिम महाभय जो जीव का मृत्यु है उसे छुटकारा मिलता है। और सही मायने में जीवन में अनुभव में आनंद,समाधान,शांति,तृप्ति और निर्भयता आती है।यह सुनने का असली मतलब है और आप बहुत कम शब्दों में सही समझाते है।धन्यवाद।
ये ज्ञान देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद भैया❤❤❤❤❤❤😊😊😊😊😊😊😊
🙏🏻❤️
जय श्री हरि🙏
जय लक्ष्मी माता🙏
ॐ नमः शिवाय🙏
जय पार्वती माता🙏
जय ब्रह्म देव🙏
जय सरस्वती माता🙏
वीडियो बहुत ही अच्छा लगा। यह बड़ा ही ज्ञानवर्धक है ।हमे इसे बार बार सुनना चाहिए। धन्यवाद
Continue this series of debate please
ॐ इत्येकाक्षरं ब्रह्म व्याहरन्मामनुस्मरन् ।
य: प्रयाति त्यजन्देहं स याति परमां गतिम् ॥
अनन्यचेता: सततं यो मां स्मरति नित्यश: ।
तस्याहं सुलभ: पार्थ नित्ययुक्तस्य योगिन: ॥
Bg. Bg 8.13-14
Kya esase hum kah sakte he ki Sri KRISHNA hi Om he ??
I understand like that जल वायु से ओतप्रोत है अर्थात जल वायु से बनता है, जैसे Hydrogen और Oxygen room temperature पर gaseous state में होता है
हरि ओम आप जैसे नवयुवकों से उपनिषद एवं दर्शन शास्त्र की जानकारी उत्तम लगी ,, यह पूरे मानव जाति के लिए हमारे ऋषियों द्वारा भेंट ग्रंथ है इन्हें हमेशा सही संभालकर अवश्य गायें। हरि ओम बहुत बहुतसाधुवाद
Just Listening About This Wonderful And Very Highly Intellectual Debate Gives Me Goosebumps.
Our Sanatan Dharma Is Just Woww!! IT IS FULL OF KNOWLEDGE AND Mysteries.
Vishal Bhaiya You Are Doing Amazing Work. May God Shower His Blessings On You😊😊❤❤.
Har Har Mahadev 🙏🏻🙏🏻.
Jai Maa Kali🙏🏻
Har Har Mahadev
बहुत ही शानदार !!!
हमे गर्व है सनातनी होने पर ।
Excellent Analysis 😊🙏🙏🙏Koti Koti Pranam.Bahut Hi Abhutpurv.😊🙏🙏🙏
शास्त्रार्थ अन्य एक मध्यं है अपनि ज्ञान ब्रुधि के लिये , धन्यवाद आपका ❤
अच्छा प्रयास आदरणीय 💯🙏🪷👌😇 18:48
हम दर्शकगण आपसे निवेदन करते हैं की आप *राजीव दीक्षित जी* पर भी विडियो बनाएं।..❤🙏
जी जरूर ।।
इतनी गहराई से सोचते थे हमारे पूर्वज, ये सोचकर ही सर चकरा रहा है, सच में कितना समृद्ध रहा है भारत।
आखिर क्या कारण हैं क्या गलतियां हुई हैं हमसे जो हम इतने पीछे चले गए, हमें और आगे होना चाहिए था और हम तो पीछे आ गए।
हमारी चेतना का विस्तार सनातन से ही संभव है, चेतना जितनी उन्नत होगी हमारी सृष्टि उतनी ही सुंदर होगी।
ज्ञान से ओतप्रोत है सनातन, जो डुबकी लगा ले ज्ञान से भर जाएगा और ज्ञान से ही मोक्ष है।
सनातनी होने पर आज मुझे गर्व हो रहा है.
I’m a MBBS doctor, jaise jaise main bada ho rha hu meri ruchi sanatan dharm me badhne lagi hai, I’m glad, aap jaise log is desh ke gaurav ko bnaye rakhe hai, apke video se o sikhne milta jo sayad apne se kabhi na sikh pate thank you so much 😊
आकाश तत्व ही प्रकृति है।।
जो हमेशा अव्यक्त रूप में ब्रम्हांड में विद्यमान रहती है।
और, चेतना तत्व(परब्रम्ह) ही पुरुष है।
पुरुष और प्रकृति ही मिलकर अनंत ब्रम्हांड का निर्माण करते हैं।
*उपर्युक्त कथन पूर्णतः सत्य है।*
अतः (शंकराचार्य जी के अनुसार) *अंतिम सत्ता केवल पुरुष तत्व/चेतना की है।।*
धन्यवाद आपका।। 🙏💚
पर ये तो आदि शंकराचार्य ने बताया है चेतना ही अंतिम वो अंतिम तत्त्व है पर चेतना तो अज्ञानी है ना तो वो अंतिम तत्त्व केसे हो सकती है । इसलिए तो हमे पहले तो इस जगत के सत्य को खुद से समझ ना पड़ेगा की ये जगत मिथ्या केसे है ओर फिर हमे वो सत्य का पाता चलेगा कि वो सत्य तो हम खुद है ।
❤@@semicolon6499
सत् यानि परमात्मा से सुन्य यानि आकाश का उत्पर्ण हुआ है , आकाश से बायु , बायु से अग्नि , अग्नि से जल , जल से भूमि यानि पृथ्वी की उत्पत्ति हुई है । सत् से सृष्टि की निर्माण को सृजन और इसके ब्यति क्रम् को संहार काहा जाता है ।
What a beautiful and scientific Sanatan dharm is first question it self shows that our Rushi were knowing that earth is holding maximum water part than land without any scientific equipment
Dhyan lagake bhai
बहुत ही सुन्दर ढंग से समझाया है आपने, आपका हार्दिक धन्यवाद 🎉💐💐🙏🙏🙏
Sach mein padne se dimag mein gusta nahin hai. Bahot hi achi tarha se explain kar diya hai. Thank you so much 🙏
So happy to know about this. Dhanyawaad 😇
आप का दर्शनीय पठन आप को महान व्यक्तित्व प्रदान करता है,, आप के प्रयास से सनातन संस्कृति और सभ्यता को सरलता से समझ सकते हैं,,वै व्यक्ति जो आध्यात्मिक ग्रंथों को नहीं पढ़ पाते हैं, समय का आभाव के कारण,या अनिच्छा से, या फिर अविश्वास के कारण,,,
It's endless question...
बहुत हि उपयोगी ओर सनातन परंपर को समझाने मे सार्थक है ।
जयश्री राम राम राम ।
Great man you have created something, which our future generation need. Your videos solves the very basic questions of our existence..keep going AUM🕉️
Thank you Prateek 🙏 Hari Aum 😇
@@HyperQuest Live debate challenge to @HyperQuest🚩 from @Humanwithscience ⚛
Prove science in religious scriptures
On Saturday 8:30 PM
आपके व्हिडिओ से हिंदु धर्म समझमे आ रहा है. धन्यवाद विशाल जी
It sounds so much like Strings, super strings and unified field theory” and they all seems like a literal translation 😂 of this ancient knowledge!!
बहुत ही सुंदर ,आत्मतत्व का विवेचन।
Sir you should make a video on how contrary to mainstream narrative(Specially by leftist and Neo Buddhists)Sati pratha never existed in Bharat at the first place only,it's a huge lie told in our history books which sadly 99%of Hindus still belive!,Even Jaipur dialogues Sanjay Dixit and Abhijit Chavda made a discussion video on that topic,I think you have already made a video on that topic but that video have become old you should make a new video on that topic!🚩🕉️
आपको मेरा प्रणाम किताना ज्ञान है आपके पास भैया धन्य है आपके मां बाप उनको मेरा कोटी कोटी प्रणाम
😮😮😮 OMG I'M JUST A STUNT AFTER LISTENING TO THIS
MASTERPIECE VIDEO 😊Jai shree ram 😊❤
अति ज्ञान पूर्ण, आपके क्लास में अच्छी विधि से वर्णित है. संस्कृत भाषा सीखने की ईच्छा है. शुभकामनायें.
Dhanyawad Bhai..bhut bhut aabhar..❤
गार्गी याज्ञवल्क्य संवाद को सरल भाषा में व्याख्या करने के लिए आपको मेरा हृदय से आभार ।🌞
Simplify
Autobiography of a Yogi by Paramahansa Yogananda explains it well
Excellent! Lucky are the ones who got the opportunity to watch this bundle of information! God’s grace ! JaiBharat
nice explanation. Thanks a lot for this video.
Shri matre namha
बहुत सुंदर वर्णन,,जय महाकाल🙏🌳🌳
Well Explained... We support you 💯
आपका ज्ञान अद्भुत है आपको कोटि कोटि प्रणाम
Very nice and deep as ever! Thank you! Dhanyavad!
आप का विषद एवं अभिभूत करने वाला विवेचन मेरे मन को अमित आनंद से आप्यायित कर रहा है। श्लाघ्य अभिनंदन।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
Ati uttam. God bless u.
Fascinating....Marvelous....Fantastic!
बहुत ही गूढ रहस्य वाली जानकारी है ये और बिना तत्वेता ज्ञाता के यह सब चीजें समझी नहीं जा सकती हैं। इस जानकारी के लिए आपको साधुवाध
हमें गर्व है कि हम सनातन धर्म में जन्म लिए
आप को शत शत नमन जो आप सनातन के बारे मे सांटिफिक तरीके से बताते हो की हम कितने आगे थे