यहाँ छुपा है। संतान प्राप्ति का रहस्य । Choli ki jali Mukteshwar Uttarakhand | Chauli ki jali |

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 вер 2024
  • #chaulikijali #mukteshwar #mukteshwarvlog
    उत्तराखंड के नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित है चौली की जाली, जिसे चौथा जाली भी कहा जाता है. यह स्थान यहां आ रहे भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. इस स्थान पर चट्टान में एक छेद बना है. मान्यता है कि इसे पार करने वाली महिलाओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है.
    उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां हजारों मंदिर स्थित हैं और हर मंदिर की अपनी मान्यताएं हैं. ऐसा ही एक मंदिर है नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में, जहां भोलेनाथ का एक भव्य शिवलिंग स्थापित है. यहां मौजूद मंदिर के नजदीक ही कुछ चट्टानों का समूह है, जिसे चौली की जाली कहा जाता है. महाशिवरात्रि के दौरान इस स्थान पर ज्यादा तादाद में भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है. इन भक्तों में ज्यादातर महिलाएं होती हैं और यहां वे संतान प्राप्ति की कामना लेकर आती हैं.

КОМЕНТАРІ • 1