उप-मंडल गोहर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 II 15th National Voters' Day 2025

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 9 лют 2025
  • राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसडीएम गोहर श्री.लक्ष्मण कनेट द्वारा दिलाई गई मतदाता शपथ ।
    25 January, 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम गोहर श्री.लक्ष्मण कनेट ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहर परिसर में विभिन्न स्कूलों से आए हुए विद्यार्थियों और उपस्थित लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ दिलाई ।
    इस मौके पर एसडीएम गोहर ने कहा कि 25 जनवरी को हर वर्ष भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2011 में हुई थी और 2025 में इसका 15 वां संस्करण मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य नए पात्र मतदाताओं को पंजीकृत करना, उन्हें मतदान के महत्व से परिचित कराना, और उन्हें लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
    उन्होंने युवा मतदाताओं से भी आह्वान करते हुए कहा कि जहां सर्वप्रथम अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाना सुनिश्चित बनाएं तो वहीं मतदान में भी अपनी भागीदारी को मजबूत करें ताकि हमारा लोकतंत्र ज्यादा सशक्त व मजबूत हो सके।
    यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि मतदान सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य है। और हर वोट देश के भविष्य की दिशा तय करता है।"
    "तो आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि हम हर चुनाव में हिस्सा लेंगे। हमारा वोट न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी आवाज़ है। इसे जरूर इस्तेमाल करें।"
    इस मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए हुए छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

КОМЕНТАРІ •