हर घर गंगे हर घर कुंभ गंगाजल के साथ ही रूद्राक्ष व कई तीर्थस्थलों का प्रसाद भी पहुंचेगा भक्तों के घर

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 25 бер 2021
  • हर घर गंगे हर घर कुम्भ
    पिछले दिनों नारी शक्ति महिला मंडल द्वारा आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि वर्तमान में हरिद्वार में कुंभ चल रहा है, जिसका पवित्र गंगाजल इटावा नगर के समस्त घरों तक समुचित मात्रा में पहुंचाया जाए।नारी शक्ति महिला मंडल की संयोजिका रिचा दुबे ने बताया कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ में पहुंच कर वहां से पवित्र गंगाजल को नारी शक्ति महिला मंडल के द्वारा इटावा नगर के प्रत्येक घर मे पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मंडल के सहयोगी आदित्य दुबे द्वारा हरिद्वार जाकर व्यवस्था करने का संकल्प लिया और हरिद्वार पहुंचे और मां गंगा का आव्हान देवास चलने के लिए करते हुए गंगाजल लेकर पंडित आदित्य दुबे देवास के लिए रवाना हुए। पंडित दुबे ने बताया कि इटावा नगर के प्रत्येक घर को पूजा पाठ हेतु पर्याप्त मात्रा में शुद्ध एवं पवित्र गंगाजल उपलब्ध हो सके। इस हेतु एक दल ने देवास से विधि विधान पूर्वक पूजन कर हरिद्वार के लिए वाहन लेकर प्रस्थान किया था और हरिद्वार जाकर वहां से समुचित मात्रा में प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर गंगाजल देवास लाया जा रहा है। देवास पहुंचने के बाद पंडित दुबे और टीम गंगाजल को आधा लीटर की छोटी केन में भरकर घर घर पहुंचाने का काम करेगी। पंडित दुबे ने यह भी बताया कि आमलकी एकादशी के शुभ अवसर पर इतनी बड़ी मात्रा में गंगाजल लाने का यह कार्य सम्भव हुआ और देवास के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव, आशीष कुशवाह एवं हरिद्वार निवासी भाई रमन भारद्वाज के अथक प्रयास व सहयोग से यह संकल्प पूरा हो रहा है। गंगाजल के साथ ही इटावावासियों को पवित्र रुद्राक्ष, माता पार्वती की 3000 वर्ष तक तप के स्थल बिल्वकेश्वर महादेव का प्रसाद, माता सती की जन्मस्थली एवं दक्ष यज्ञ कुंड स्थित शीतला माता का प्रसाद, मनसा देवी का प्रसाद, गंगा मैया का प्रसाद, बाँके बिहारी की नगरी मथुरा का प्रसाद व गोकुल का प्रसाद भी प्राप्त होगा।
    इस पूरे संकल्प को पूरा करने में वार्ड क्रमांक 8 से मंगला भावसार, सुनीति शील, गोस्वामी भाभी, ज्योति बडोला, कुसुम चौधरी, शिवकन्या राठौर , अविनाश चौहान , विक्रम मांडले, दीपिका राजपूत, बरखा भावसार, मोना शर्मा, दीपा केदार, हर्षलता जायसवाल, कनक भावसार, यशोदा गावंडे, कल्पना मिश्रा, कमलेश राठौर, वंदना जाट, परिधि तिवारी, पवित्रा विश्वकर्मा, रानी शुक्ला, कोमल कुशवाह, रेखा शर्मा, कविता बैरागी, कृष्णा बाई आदि का सहयोग निरंतर मिल रहा है।

КОМЕНТАРІ •