3 महीने में RO ARO प्रीलिम्स निकालने 🎯की अचूक रणनीति 🔥| RO ARO BOOKLIST & strategy

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 23 січ 2025

КОМЕНТАРІ • 14

  • @AjaySingh-sq3tp
    @AjaySingh-sq3tp 18 днів тому +5

    भाई साहब कौन सा फैक्ट किस NCERT से आया था और कौन से NCERT में इतना फैक्ट्स देता है? मैंने नई पुरानी दोनों बीसियों बार पढ़ी है। साफ साफ़ बोलिए न कि हिस्ट्री में जितने भी छोटे बड़े, गौड़ -महत्त्वपूर्ण किरदार हैं उन सभी की पूरी कुण्डली याद करनी है जो 3 महीने नहीं, साल भर में भी नहीं याद होना। और भूगोल में रामगंगा जैसे बांध का याद करने चले और दर्रों की ऊंचाई तो पूरे भारत और विश्व में कितने दर्रे, बांध और पर्वत हैं? ज़िन्दगी बीत जाएगी, नहीं होगा। फालतू का पेपर था बेवजह आयोग का बचाव मत करिए। अपनी नाक बचाने के लिए अनाप शनाप सवाल चेप दिया। ख़ुद से कैसा पेपर देकर चयन पाए हैं वे सब, वो PYQ देख कर पता चल जाता है।

    • @Selectionmaterial
      @Selectionmaterial  18 днів тому +2

      ✓ बड़े भाई आपके विचारों का मैं पूरा सम्मान करता हूं , इसमें कोई संदेह की बात नहीं है कि परीक्षा में निराधार प्रश्न पूछे गए, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता , लेकिन मैं यहां उन प्रश्नों को हल करने की बात ही नहीं कर रहा क्योंकि कोई विद्वान भी उन प्रश्नों को तत्समय हल नहीं कर पाएगा। मैं उन प्रश्नों को छोड़कर ही बात कर रहा हूं।
      ✓ आपकी दूसरी बात ये है कि मैं आयोग का बचाव कर रहा हूं, ये अपने आप में काफी हास्यास्पद विचार है। क्योंकि न तो मैं कोई संस्था चलाता हूं और न ही आयोग मेरा रिश्तेदार है 🙂।
      ✓ और यदि आपके कमेंट का आकलन किया जाए तो आपने पूरी वीडियो में से सिर्फ ncert को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं, इसके साथ और भी चीजें हैं, जिनके बारे में मैंने बात की है। मैं फिर भी अपनी बात पर डटा रहूंगा और जितनी चीजें बताई गई हैं उन पर काम करके आराम से इस परीक्षा को निकाला जा सकता है।
      ✓ और सबसे बड़ी बात ये है कि मैं बिना एग्जाम निकाले बात नहीं कर रहा ।
      ✓ तीसरी बात ये है कि कि अगर आप मेरे चैनल पर जाकर देखेंगे तो 700 विडियोज में से कुल मिलाकर आपको 3 से 4 विडियोज ही ऐसे मिलेंगे जो स्ट्रेटजी वाले हों , क्योंकि मैं सिर्फ कंटेंट की वीडियो बनाता हूं, मेरे पास मेरे जॉब से से टाइम नहीं बचता है। इस वीडियो के संबंध काफी कमेंट आए थे , जिसके लिए ये वीडियो बनाना पड़ा।
      ✓ अगर आप मेरी किसी बात से आहत हुए हूं , तो इसके लिए आपसे क्षमा चाहूंगा।🙏🙏

    • @AjaySingh-sq3tp
      @AjaySingh-sq3tp 18 днів тому

      @Selectionmaterial मित्रवर, आप मेरी बात ग़लत ले लिए, मैंने आप पर आयोग का बचाव करने का,"आरोप" नहीं लगाया। मैं तो एक बात कही क्योंकि सभी यू ट्यूबर्स अनाप शनाप ट्रेंड की बात करके अपनी असफलता छुपाकर फ़िर से कोर्स बेच कर गुमराह कर रहे हैं। आपकी बात सर्वथा सही है कि करने लायक ढंग के सवाल कैसे करें। मैं ख़ुद भी आपका,"UP स्पेशल" देखता हूं, अच्छा है, कभी कोई कमेन्ट नहीं किया। लेकिन आज देख कर लगा कि आप भी आयोग को समझ नहीं पाए, इसलिए बोला। खैर आप यक़ीन नहीं करेंगे,UPPSC का ये पेपर बिना पढ़े मैंने 70-71 सही सवाल किए।"हां, मैं अभ्यर्थी या शिक्षक नहीं हूँ" बस अपने प्रथम प्रयास में मैंने UPSC का इंटरव्यू दिया था और पढ़ने का शौकीन हूँ तो पेपर सभी आयोग का देखता रहता हूं। छात्र अभी भी जो पढ़ रहे हैं, पढ़ें और उन पर (टॉपिक) अपनी समझ बनाएं, पेपर अच्छा होगा। बाकी यू ट्यूबर्स छात्रों को लाइन रटवाते हैं अतः छात्र अपनी दिमाग़ का इस्तेमाल नहीं करते। कोई सवाल (जो करने लायक था) ऐसा नहीं था जो टॉपिक्स की समझ रखने वाले को परेशान करता।
      आपको बुरा लगा हो तो, क्षमा चाहते हैं।
      धन्यवाद

  • @manishakushwah6359
    @manishakushwah6359 10 днів тому

    Thankyou so much sir ❤

  • @chikusingh3158
    @chikusingh3158 16 днів тому

    Thank you

  • @PratishthaMishra-fh1hx
    @PratishthaMishra-fh1hx 17 днів тому

    sir aap fir se ek baar preparation krwa dijiye is vedio ki stretegy se ..........🙏🙏

  • @TheAMBESH
    @TheAMBESH 18 днів тому

    Thanks 😊

  • @MrKing-cl8wq
    @MrKing-cl8wq 17 днів тому

    Wonderful Session ❤❤My friend cleared Bpsc pre after reading Lucent Gk +Puravalokan

  • @SheetalYadav-z4l
    @SheetalYadav-z4l 18 днів тому

    Thanks sir

  • @UPPSC202
    @UPPSC202 18 днів тому +1

    Dristi environment quick hai kyaa puri pdni pdegi ??ispe vdo laayee

  • @MrKing-cl8wq
    @MrKing-cl8wq 17 днів тому

    Nice session ❤

  • @AshishKumar-cu8pe
    @AshishKumar-cu8pe 18 днів тому +2

    सर आपने जो एन सी आर टी पढ़ाई है जिन विषयों कि आपने अपने हाथ से लिखकर पढाया है उसका हमने भी नोट्स बनाया है तो बात ये है सर हम उन्हे ही रिवाइज करें या एन सी आर टी खुद से पढे और स्पेक्ट्रम भी पढा रहे है उनका भी नोट्स बना रहे है इसके अलावा भी किताब पढे या इसी का रिवीजन करते चले सर प्लीज बताने का कष्ट करें

  • @srishtydubey8069
    @srishtydubey8069 16 днів тому

    Sir exam kb tk hone ke chance h?

  • @surajsingh2818
    @surajsingh2818 18 днів тому

    Set ranniti ka kya fayda jab paper hi samajh nahin aaega