व्रत स्पेशल सिंघाड़े का हलवा | singhare ka halwa | vrat halwa | water chestnut halwa | vrat ka khana
Вставка
- Опубліковано 8 лют 2025
- हेलो दोस्तों
सिंघारे का हलवा एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है, जो खासकर व्रत या उपवासी दिनों में बनाया जाता है। सिंघारे के आटे को घी, चीनी, और पानी के साथ पकाकर इसे एक लाजवाब मिठाई का रूप दिया जाता है। यह हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है।
इस वीडियो में हम आपको सिंघारे का हलवा बनाने की सरल और आसान विधि बताएंगे, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसे व्रत के दिनों में खा सकते हैं या फिर किसी विशेष अवसर पर भी बनाकर परोस सकते हैं।
सबसे पहले, एक कढ़ाई में घी गरम करें।
उसमें सिंघारे का आटा डालकर अच्छे से भूनें।
अब चीनी और पानी डालकर मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।
हलवे को गाढ़ा होने तक पकाएं।
स्वादिष्ट सिंघारे का हलवा तैयार है, ऊपर से काजू-बादाम डालकर सजाएं और गरम-गरम सर्व करें।
अगर आपको हमारी इस विधि पसंद आए तो कृपया वीडियो को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें। इसके अलावा, कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें और इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
#VratRecipe #SinghareKaHalwa #VratFood #IndianSweet #SimpleRecipe #FoodForFasting
बहुत अच्छा बने हैं हलुआ 😋😋👌🏻👌🏻
👍
😊😊
bahut badhiya singhare ka halwa banaya aapne.
Thank you 😊