Good evening Mukesh Ji 🙏🏻 It would be a wonderful idea to call Dwivedi Ji on “The MK Show” again, he is seems a very knowledgeable person, with great wisdom regarding our Sanatan Dharma, languages etc. It would be especially helpful for those of us who reside abroad (Videsh), so he can impart his knowledge upon us (as you do too). Has Dwivedi Ji written any fine books (in English) ?? Also, if I May ask, have you completed writing your book Mukesh Ji ?? This is something that I’m eager to read… Thank you 🙏🏻 Kindest regards ❤️🙏🏻
@@BheeshmInternational दिवेदी जी को लग रहा है कि हम अक्षय कुमार को पसंद नहीं कर रहे हैं उनकी आयु और पृथ्वीराज चौहान की आयु में फर्क है बल्कि ऐसा नहीं है हम चाहते हैं कि सुपरस्टार की जगह अच्छे मेथड एक्टर को उनका रोल दिया जाए हर बार सुपरस्टार क्यों ?
Thank you so much Dr. Chandraprakash Dwivedhiji for coming to the show. We are all blessed to see Bhishma Pitamaha & Chanakya together in the same room. No vulgarity, no irritating scenes, nothing. Isi tarah mythology aur history ke logon ko, artists ko bulaate rahiyega. We would love to see them. ❤❤❤
आज आदरणीय श्री चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जी मेरी दृष्टि में और भी ऊपर उठ गए हैं क्योंकि उन्होने अपनी गलतियों को कैसे स्वीकारा जाता है इसका प्रमाण दिया है श्री चंद्रप्रकाश जी आप सही में ज्ञान के प्रकाश हैं 🙏🙏👌👌
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी और मेरे वाक् युध को आप सब लोगों ने बेहद पसंद किया।युद्ध अभी बाक़ी है।प्रश्नों के तीर असीमित हैं। मेरे तुनीर में अभी भी बहुत तीर हैं जो मैं चला सकता हूँ और द्विवेदी जी में उन्हें झेलने की अप्रत्याशित शक्ति है। परंतु मैं चाहता हूँ कि उन पर चारों दिशाओं से तीर चलायें जायें।और मैं जानता हूँ उनके ढाल में उन सभी के जवाब मौजूद हैं।सनातन धर्म हमारे इस वाक् युद्ध का तहें दिल से स्वागत करेगा। सो मैं आमंत्रित कर रहा हूँ आप सभी को जो कुछ भी आप उनसे पूछना चाहें पूछें। मैं एक बार फिर उन्हें आमंत्रित करूँगा अपने शो में और हमारा ये वाक् युद्ध और गूढ़ता से चलेगा। आपको और मुझे भी सीखने का अवसर प्रदान करेगा।
चैनल के आम दर्शकों को डाॅ द्विवेदी से सीधे प्रश्न पूछने के लिए आपके इस आमंत्रण का हृदय से अभिनंदन व स्वागत! 🙏 मूल भारतीय भाषा, संस्कार, मूल्य, आचरण और आदर्श की विशुद्धता का पूरी निष्ठा से अनुसरण करने वाले डाॅ चंद्रप्रकाश द्विवेदी से मेरा यह प्रश्न होगा कि 'चाणक्य' धारावाहिक की इतनी जन-लोकप्रियता हासिल करने के बाद आपने भारतीय ज्ञान-विज्ञान को प्रतिष्ठित करने वाले और भी महर्षि-मनीषियों पर धारावाहिकें क्यों नहीं बनाई?? तथा आज की फ़िल्मों और धारावाहिकों से विलुप्त हो रही भारतीय मर्यादा का सबसे अधिक ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं???
कोई दूसरा रोज़गार करते हुए आप अधिक-से-अधिक एमैच्योर थियेटर कर सकते है, मगर व्यवसायिक फ़िल्मों से जुड़े कार्य आप नहीं कर सकते! डाॅ चंद्रप्रकाश द्विवेदी जैसे विद्वान से यह मुलाक़ात सचमुच ही काफी शिक्षाप्रद और संदेशपरक रही! रही आज के बाॅलीवुड की स्थिति, तो अब वो सभ्रांत घर की देविका ताई से कोठे की 'ठुमका बाई' बन चुकी है, जिसके बारे में चर्चा करना भी बेकार है!! आप स्वस्थ रहें तथा विद्वानों की संगति में निरंतर ऐसी ही सशक्त प्रस्तुति देते रहें! 🙏💐
नही ऐसा मत कीजिएगा चाणक्य की भाषा का सुघटन उसका वास्तविक सौंदर्य है यही तो है जो हम नवीन पीढ़ी के छात्रों को हिंदी की उपयोगिता दिखाता है वरना हम तो कभी जान ही नहीं पाते की हिंदी भाषा में ऐसे वार्तालाप इतने सहज ढंग से संभव भी है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 If people doesn't have eyes to embrace art It's not art's fault
उपनिषद गंगा बनाने के लिए महोदय मैं आपका जितना भी धन्यवाद करूं वह कम पड़ेगाक्योंकि उपनिषद गंगा ने बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ा है मेरे जीवन परआपका हार्दिक आभार
आदरणीय, श्री द्विवेदी जी आज ही प्राताह, श्री मुकेश खन्ना जी के यूट्यूब वार्तालाप कार्यक्रम पर आपको देखने का और सुनने का सौभाग्य मिला| पुनश्च आपने एक बार फिर सिद्ध करदिया के आप केवल एक महान कलाकार ही नहीं बल्कि इतिहास संशोधक, विचारक, विश्लेषक ,निर्देशक एवं हिंदी भाषा के धनी है| सच मानिये आपके मुख से शुद्ध हिंदी वाणी का उच्चारण सुनकर ऐसा लगता है कि वीणा इस संगीत को बहुत मधुरता से बजा रही है| श्री मुकेश जी के किये गये प्रश्नो का आपने विस्तृत रूप से उत्तर दिया| चाणक्य से लेकर पृथ्वीराज और OMG 2 तक के कार्यकाल और आपके द्वारा किये गये अन्य प्रकल्पों पर आपने सहज रूप से प्रकाश डाला| अंत में, कलाकार को, कला को उपजीविका का साधन ना मानते हुए कला के रूप में देखने और करने का बहुमूल्य मशवरा अपने दिया | आपके एक प्रशंसक के रूप में मैं आपको धन्यवाद देना चाहूँगा और मेरी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ बनीं रहेंगी | आप अपने कार्य मैं हमेशा सफलता प्राप्त करे यही ईश्वर के चरणों में प्रार्थना | आपका अभिलाषी,
पृथ्वीराज तो बहुत ही निराशाजनक फिल्म थी, कहीं पर भी वो वीरता दिखाई ही नहीं दी जिसके लिए पृथ्वीराज चौहान जी प्रसिद्ध हैं, ये था फिल्म नहीं चलने का प्रमुख कारण
आप जो कार्य कर रहें हैं उससे ऐसे समाज का विकास होगा जो अपने खोए हुए संस्कृति, साहित्य और इतिहास को जानेंगे और जानेंगे ही नहीं बल्कि आगे अन्य समाज के लोगों को प्रेरित करेंगे और मुख्य धारा में जोड़ेंगे और यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा, आपके इस अविस्मरणीय योगदान के लिए आपको कोटि कोटि नमन
शानदार रहा ये एपिसोड भी। डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी अपनी गलतियों को जनता के समक्ष स्वीकार करते है ये बहुत बड़ी बात है इसलिए वह एक संवेदनशील व्यक्ति है जो अपने विचारों से हमेशा प्रभावित करते हैं। कुछ बाते प्रड्यूसर और कलाकारों कि भी माननी पड़ती है जो एक गलत तरीका है इस प्रकार से कहानी को दिखाने का अक्षय और चोपड़ा को सबक मिल गया होगा।
❤जैसे धर्म ग्रन्थों को सदियों से याद रखते आये है , वैसे ही सार्थक सिनेमा और इसकी इन विधाओ को जिन्हे आप संजोते आये है ये आने वाले कालखंड में चिरस्थाई होंगी। आर्थिक सिने जगत अर्थ कमा कर चला जायेगा।आप तब भी बने रहेंगे। जब जब हमारी धरोहर से आपका मूल्यांकन होगा आप वहां मौजूद होंगे । ❤🙏
I also had the misconception about RSS, I went to their office with some proposal, then I swa it's totally different from what it has been presented in the media. Sir has rightly said, u can only understand RSS once u hv been there.
मेरे बाल्यकाल के नायक द्वारा मेरे युवावस्था एवं अग्रिम जीवन के नायक को इस कार्यक्रम में आहूत करने हेतु हार्दिक धन्यवाद। 🎉 पूर्ण 2 वीडियो देखकर भी मन कर रहा है आप दोनों की चर्चा सुनता रहूँ। ❤
कितनी बार ही सुनने देखने का मन करता है। ऐसे महात्मन और उनके संवाद गिनती के रह गए हैं। सभ्यता, संस्कृति, समाज व सिनेमा को सरलतम तरीके से प्रस्तुत किया पितामह व चाणक्य आप दोनों ने।💐🙏🙏🙏🙏🙏🤗
बॉलीवुड में 99% लोगों को शुद्ध हिंदी न लिखना, न पढ़ना, और न ही बोलना आता है। शुद्ध संस्कृतनिष्ठ हिंदी को सबसे अधिक हानि बॉलीवुड और उससे सम्बन्धित धारावाहिकों ने ही पहुंचाई है...बाकी भारत सरकार ने भी हिंदी को नकार कर और देश को अंग्रेज़ी माध्यम का गुलाम बनाकर बहुत हानि पहुंचाई है। आशा है कि एक दिन कोई न कोई नेता ऐसा आयेगा जो देश को अंग्रेज़ी माध्यम की गुलामी से मुक्त कराएगा। 🙏🏼
I don't remember any other interview video I might have watched ever before in which both interviewer and interviewee are so so so cute, lovely and innocent and not just lovable but also hugely respectable.... 🙏🏻
Chhota mooh .. badi baat .. Priya Sir 🙏🏽 Aap aur Dwivedi sir ko ek saath dekh/sunn kar bahut santushti mili. Bhale hi thode vilamb se The Mukesh Khanna Show chaalu hua hai .. Prarthana hai ke isko chaalu rakhkhein 🙏🏽
एकबार फिरसे नमस्कार मूकेशजी 🙏 सही अर्थ में डॉ साहब ने अपनी पारदर्शिता दिखाई और यही बात के हम प्रसंशक है। सिर्फ एक बिनती है की धारावाहिक चाणक्य के बारे में अपने आपको दोषित मत समझीये, वो भी उस वक्त की सफल रचना ही थी जितनी रामायण और महाभारत थी। हा व्यूअरशीप कम ज्यादा हो सकती है। दो महाकाव्य जो हमारे धर्म आस्था के साथ जुडे है तो झुकाव उनकी और ज्यादा होना स्वाभाविक था और सागरजी और चोप्राजी ने उसे सही न्याय भी दिया था। चाणक्य एक महापंडित की गाथा थी तो उसकी भाषा भी उस टाइम के परिप्रेक्ष मे सही थी और जहाॅ तक मुझे याद है छोटे छोटे गाॅवो मे भी लोग उस वक्त देखते भी थे और चर्चा भी करते थे तो भाषा की कोइ समस्या नही थी। और अंत मे एकबार फिरसे मूकेश जी का बहुत बहुत अग्रीम धन्यवाद अगली बार कोइ और नया हीरा लाने के। लिये।🙏🙏
ચંદ્રપ્રકાશજી તમે કોઈ ભૂલ નોહતી કરી. ચાણક્યની ભાષા અમને સંપૂર્ણ પણે સમજાણી અને ખૂબ ગમી. જેતે કાળને અને ઇતિહાસને મૂળ રૂપે તેની ગરિમા જાળવીને દર્શાવવો ખૂબ જરૂરી છે જે તમે કર્યું છે..
જી તમારી વાત સાચી છે પણ આ વાત તેઓ પોતે જ સમજતા નથી. અજ કારણથી મેં ચાણક્ય ચાર વાર જોઈ છે પણ પૃથ્વીરાજ એક પણ વાર નહીં. "Communication"નાં નામે અશુદ્ધ ભાષા ન જ હોવી જોઈએ. ભલે એ સમયમાં લોકો હિન્દી નહોતા બોલતા પણ સંસ્કૃતનીષ્ટ હિન્દીથી જૂની સંસ્કૃતિનો પરિચય આપી જ શકાય.
आदरणीय मुकेश खन्ना जी🙏आप शुद्ध आत्मा हैं परंतु द्विवेदी जी एक क्षद्म संस्कृतिह्नता हैं। मैंने चंद्रप्रकाश जी की धा धारावाहिक और मोहल्ला अस्सी फिल्मदेखी है। परंतु अपने शक्तिमान बनाकर युग को गढ़ा है। भरोसा रखिए आप दीर्घजीवी हैं और आपके शक्तिमान की शिक्षा से शिक्षित,पीढ़ी चंद्रप्रकाश जी को समझने और उसकी उपेक्षा करने में समर्थ है।
आप दोनो का साथ॔क वार्ता देख रहा हूं। आप लोग जैसे लोगो को समाज में अति आवश्यक है तभी हमारा सस्कृति, जीवन व्यवाहार बचेगा तथा कथित विकसित राष्ट्र के पास कुछ नहीं है।संसार को सत्य राह हिन्दुस्तान ही दिखायेगा भारत अब भी विश्व गुरु ही है बहुत साधुवाद। 💥💥❤🌺👏👏👏
This is the best interview ever in your channel - if I consider all interviews till date. Aaj aapne apne guest ko bakhoobi time dia. Dr. Saheb ka sannidhya hi apne aap me badi baat hai. Itni achi hindi itna meetha shabdo ka prayog - zamane baad suna. Dr. Diwedi ko namaskaar🙇🏻♂️ Aapko bhi sadhuwaad shaktimaan.
@@mayurjain971 RSS ho ya koi aur - sabko sabki khairiyat aur importance deni chahiye. Aur jab ham khud ko importance Dena aur khud ki importance samjh jayenge duniya me sab koi tabhi hamari kabiliyat ko janega. Dalit, Brahman, Rajput, Muslim, Sikh karte rehne se aur bhi tootoge to judoge kab. Bihar me 20 saal se dalit ko tod kar mahadalit banakar koi rajneeti me hai. Aur log ab bhi jaati paat me hain. RSS ka main koi waqil nahi. Uper utho manushya bano...jaati nahi.
Dear Mukesh, this is Vijaysingh here. I just have sufferred an accident at Panvel Food Court and I lost my left leg. I was without even first aId for 2 hours. When I reached Mumbai, I was operated in Kokilaben Hospital and the Doctors put a rod in my l eg and am told k it will take 3/4 months to recover. I am now at home in Sangli Vila, JVPD SCHEME. 10TH ROAD, MUMBAI 49. During thus po period I thought of you I uband our c college days b anthev p er t ornsnces I used t o come tobwwatch you. Youvwere a l w a ys this great!
I really respect dwedi ji work plz sir make more pics and web series u didn't make enough serial . You are extremely knowledgeable in our history. Love your voice and the way u convey your msg. Our own chankya in this Era 🙏🙏🙏🙏
आपको प्रणाम आपने पितामह का अभिनय बहुत अच्छे से निभाया।जैसे आप पितामह भीष्म जी का अभिनय करने के लिये ही जन्मे थे।और वैसे भी आप एक बहुत अच्छे मनुष्य हैं।मुझे ऐसा प्रतीत होता है आप निश्चित रूप से स्वर्ग जाएंगे और असली पितामह के दर्शन भी करेंगे।मैं सात्यकि वही जो महाभारत में था।प्रभु सियाराम जी शिव शंकर भोलेनाथ जी माता जगदंबा जी की दया कृपा से ये मेरा पुनर्जन्म है। रटते रहो आप समेत सभी प्रभु श्री राम जी का नाम भोलेनाथ जी का नाम। ॥जय श्री सीताराम॥जय बजरंग बली ॥॥हर हर महादेव जय मां जगदम्बा॥॥सभी देवी देवताओं की जय॥
The greatness heights that Dr Dwivedi had achieved by making Chanakya was countered by an equally great fall by succumbing to a compromised Bollywood product called Prithviraj.
Aap dono bahut sahi bol rahe hai aap dono bahut expert aur behad khas hindi aur kai chiz k gyani hai.. Gufi dada mere behad karibi the wo batate the kitne adhut research k baad uss waqt chize banti thi... Prithvi raaj k role me umda artist actor jinke language k pakad ho ya face se jhalke raja. Wo play ker sakta tha umda prithvi raj.. But yaha star dum ka paisa ka important khel hai na. Jiske pass dono hai phir uske samne gyan bi chup ho hi jate hai. Akshay paa ji is very gud but in prithvi raj i also think koi majboot hona tha..
शुद्ध हिंदी में फ़ारसी-अरबी घुसा देने से वह समझने में सरल हो जाती है, मैं इससे असहमत हूँ। यही तर्क तो मनोज मुन्तशिर ने आदिपुरुष की टपोरी भाषा के लिए भी दिया था।
I Love mukeah khnaa show mukeah muja aapka Buht hi aahca Laga taa ha yaha New Delhi me ahbi srahti par hi ha me Tao tup me Baht kar aapka show tahk rahi ho and very wonderful Mukesh Khanna show 😊👌👌👌🌺🌹🌹
संघ के सारे प्रोजेक्ट महाराष्ट्र या मुस्लिम , क्रिश्चियन बहुल केरला में हैं। मैं 10 साल की उम्र में संघ का स्वयंसेवक बना, सह प्रार्थना प्रमुख भी बना। पर आज जब संघ के कार्यशैली को देखता हूं तो उसे बस बीजेपी का तोता ही पाता हूं।
चाणक्य की भाषा बिलकुल ठीक है और कभी नहीं बदली जानी चाहिए। क्यों की चाणक्य जैसा बना उसी के कारण मेरा हिंदी ज्ञान बढ़ा है जो इतनी सरलता से किसी और माध्यम से नही सीखी जा सकती।
जय जय श्री राम 🙏🙏🚩🚩 सत्यमेव जयते 🙏🙏🚩 चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी को सादर प्रणाम, परंतु उन्होंने इस फिल्म में महत्वपूर्ण स्थानों पर इतिहास के साथ न्याय नहीं किया। हाँलाकि यह भूलवश हो सकता है।🙏🙏
Prithviraj Chauhan was a glorious warrior King who had fought and won seventeen wars against Mohammad Ghouri.... people went to see the wars and they got to see very little action ..And the film flopped because they did not show those victories on the screen....The film was based on a poetry...and had very little war scenes... Historical films with war action scenes click with the audiences....If the film had lots of grand war action scenes the film would have been an all time Blockbuster!...We cant just blame Superstar Akshay Kumar as he had performed brilliantly in another historical, Kesari which had awesome war scenes, and hence was a Blockbuster, and his performance as the warrior Sardar was appreciated by one and all...Further he had given a terrific performance as Lord Shiva in OMG 2...and as Lord Krishna in OMG...Both were historical characters and were tricky, but were performed to perfection by Superstar Akshay Kumar....Make the film again and show the seventeen glorious victorious wars again...and no one can do the war action scenes better than Akshay Kumar, and you will have an All Time Blockbuster!!!
Mai chahta hu prithwiraj dwara bane or us movie ke liye prithwiraj ramcharan ,Jr NTR ya phir Jimmy shergill ko liya jaye . Mukesh Khanna ji bhi sath produce kare .
Kya aap log chahte ho ki main Dwivedi ji ek baar phir bulaoon to prashn bhejiye jo main poochoon unhe aapki taraf se.
Good evening Mukesh Ji 🙏🏻
It would be a wonderful idea to call Dwivedi Ji on “The MK Show” again, he is seems a very knowledgeable person, with great wisdom regarding our Sanatan Dharma, languages etc.
It would be especially helpful for those of us who reside abroad (Videsh), so he can impart his knowledge upon us (as you do too).
Has Dwivedi Ji written any fine books (in English) ??
Also, if I May ask, have you completed writing your book Mukesh Ji ?? This is something that I’m eager to read…
Thank you 🙏🏻
Kindest regards ❤️🙏🏻
Your question noted.
@@BheeshmInternational
दिवेदी जी को लग रहा है कि हम अक्षय कुमार को पसंद नहीं कर रहे हैं उनकी आयु और पृथ्वीराज चौहान की आयु में फर्क है बल्कि ऐसा नहीं है हम चाहते हैं कि सुपरस्टार की जगह अच्छे मेथड एक्टर को उनका रोल दिया जाए हर बार सुपरस्टार क्यों ?
@@BheeshmInternational
Thank you! ❤️🙏🏻
प्रश्न:- आपने चाणक्य मे कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया ,तो फिर पृथ्वीराज चौहान मैं क्यों नहीं ??
Thank you so much Dr. Chandraprakash Dwivedhiji for coming to the show. We are all blessed to see Bhishma Pitamaha & Chanakya together in the same room. No vulgarity, no irritating scenes, nothing. Isi tarah mythology aur history ke logon ko, artists ko bulaate rahiyega. We would love to see them. ❤❤❤
चाणक्य सीरियल और उपनिषद गंगा को मैंने कई बार पूरा देखा है और मुझे बहुत सुकून मिलता आत्मिक शांति मिलती है देखकर
आज आदरणीय श्री चन्द्रप्रकाश द्विवेदी जी मेरी दृष्टि में और भी ऊपर उठ गए हैं क्योंकि उन्होने अपनी गलतियों को कैसे स्वीकारा जाता है इसका प्रमाण दिया है
श्री चंद्रप्रकाश जी आप सही में ज्ञान के प्रकाश हैं 🙏🙏👌👌
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी और मेरे वाक् युध को आप सब लोगों ने बेहद पसंद किया।युद्ध अभी बाक़ी है।प्रश्नों के तीर असीमित हैं। मेरे तुनीर में अभी भी बहुत तीर हैं जो मैं चला सकता हूँ और द्विवेदी जी में उन्हें झेलने की अप्रत्याशित शक्ति है। परंतु मैं चाहता हूँ कि उन पर चारों दिशाओं से तीर चलायें जायें।और मैं जानता हूँ उनके ढाल में उन सभी के जवाब मौजूद हैं।सनातन धर्म हमारे इस वाक् युद्ध का तहें दिल से स्वागत करेगा।
सो मैं आमंत्रित कर रहा हूँ आप सभी को जो कुछ भी आप उनसे पूछना चाहें पूछें। मैं एक बार फिर उन्हें आमंत्रित करूँगा अपने शो में और हमारा ये वाक् युद्ध और गूढ़ता से चलेगा। आपको और मुझे भी सीखने का अवसर प्रदान करेगा।
चैनल के आम दर्शकों को डाॅ द्विवेदी से सीधे प्रश्न पूछने के लिए आपके इस आमंत्रण का हृदय से अभिनंदन व स्वागत! 🙏
मूल भारतीय भाषा, संस्कार, मूल्य, आचरण और आदर्श की विशुद्धता का पूरी निष्ठा से अनुसरण करने वाले डाॅ चंद्रप्रकाश द्विवेदी से मेरा यह प्रश्न होगा कि 'चाणक्य' धारावाहिक की इतनी जन-लोकप्रियता हासिल करने के बाद आपने भारतीय ज्ञान-विज्ञान को प्रतिष्ठित करने वाले और भी महर्षि-मनीषियों पर धारावाहिकें क्यों नहीं बनाई?? तथा
आज की फ़िल्मों और धारावाहिकों से विलुप्त हो रही भारतीय मर्यादा का सबसे अधिक ज़िम्मेदार आप किसे मानते हैं???
Good. I want everyone to frame questions to him. I will ask him with your name and on your behalf.
@@BheeshmInternational सादर आभार सर! 🙏
Kya show hai aapka sir.
@@ImSanjayBhartysahi baat kahi aapne sir.
कोई दूसरा रोज़गार करते हुए आप अधिक-से-अधिक एमैच्योर थियेटर कर सकते है, मगर व्यवसायिक फ़िल्मों से जुड़े कार्य आप नहीं कर सकते!
डाॅ चंद्रप्रकाश द्विवेदी जैसे विद्वान से यह मुलाक़ात सचमुच ही काफी शिक्षाप्रद और संदेशपरक रही! रही आज के बाॅलीवुड की स्थिति, तो अब वो सभ्रांत घर की देविका ताई से कोठे की 'ठुमका बाई' बन चुकी है, जिसके बारे में चर्चा करना भी बेकार है!!
आप स्वस्थ रहें तथा विद्वानों की संगति में निरंतर ऐसी ही सशक्त प्रस्तुति देते रहें! 🙏💐
नही ऐसा मत कीजिएगा
चाणक्य की भाषा का सुघटन उसका वास्तविक सौंदर्य है
यही तो है जो हम नवीन पीढ़ी के छात्रों को हिंदी की उपयोगिता दिखाता है
वरना हम तो कभी जान ही नहीं पाते
की हिंदी भाषा में ऐसे वार्तालाप इतने सहज ढंग से संभव भी है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
If people doesn't have eyes to embrace art
It's not art's fault
उपनिषद गंगा बनाने के लिए महोदय मैं आपका जितना भी धन्यवाद करूं वह कम पड़ेगाक्योंकि उपनिषद गंगा ने बहुत बड़ा प्रभाव छोड़ा है मेरे जीवन परआपका हार्दिक आभार
आदरणीय,
श्री द्विवेदी जी
आज ही प्राताह, श्री मुकेश खन्ना जी के यूट्यूब वार्तालाप कार्यक्रम पर आपको देखने का और सुनने का सौभाग्य मिला|
पुनश्च आपने एक बार फिर सिद्ध करदिया के आप केवल एक महान कलाकार ही नहीं बल्कि इतिहास संशोधक, विचारक, विश्लेषक ,निर्देशक एवं हिंदी भाषा के धनी है| सच मानिये आपके मुख से शुद्ध हिंदी वाणी का उच्चारण सुनकर ऐसा लगता है कि वीणा इस संगीत को बहुत मधुरता से बजा रही है|
श्री मुकेश जी के किये गये प्रश्नो का आपने विस्तृत रूप से उत्तर दिया| चाणक्य से लेकर पृथ्वीराज और OMG 2 तक के कार्यकाल और आपके द्वारा किये गये अन्य प्रकल्पों पर आपने सहज रूप से प्रकाश डाला|
अंत में, कलाकार को, कला को उपजीविका का साधन ना मानते हुए कला के रूप में देखने और करने का बहुमूल्य मशवरा अपने दिया |
आपके एक प्रशंसक के रूप में मैं आपको धन्यवाद देना चाहूँगा और मेरी शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ बनीं रहेंगी |
आप अपने कार्य मैं हमेशा सफलता प्राप्त करे यही ईश्वर के चरणों में प्रार्थना |
आपका अभिलाषी,
अक्षय कुमार अनावश्यक थे
और चाणक्य की कला एवं उत्कृष्टता कहीं ना कहीं हम सभी खोज रहें थे जो हमें नहीं मिला
जय श्री राम 🌹🙏
पृथ्वीराज तो बहुत ही निराशाजनक फिल्म थी, कहीं पर भी वो वीरता दिखाई ही नहीं दी जिसके लिए पृथ्वीराज चौहान जी प्रसिद्ध हैं, ये था फिल्म नहीं चलने का प्रमुख कारण
वो तो मनोरंजन बन कर रह गया
After Krishna this was the best conversation I have seen on your channel 😊
द्विवेदी जी और मुकेश खन्ना जी के ज्ञान, राष्ट्रवाद और अतुलनीय अभिनय क्षमता को सादर नमन।🙏🙏
आप जो कार्य कर रहें हैं उससे ऐसे समाज का विकास होगा जो अपने खोए हुए संस्कृति, साहित्य और इतिहास को जानेंगे और जानेंगे ही नहीं बल्कि आगे अन्य समाज के लोगों को प्रेरित करेंगे और मुख्य धारा में जोड़ेंगे और यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा, आपके इस अविस्मरणीय योगदान के लिए आपको कोटि कोटि नमन
जय श्री राम 🌹🙏
ऐसे टेलीकास्ट tv पर on air होना चाहिए
शानदार रहा ये एपिसोड भी। डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी अपनी गलतियों को जनता के समक्ष स्वीकार करते है ये बहुत बड़ी बात है इसलिए वह एक संवेदनशील व्यक्ति है जो अपने विचारों से हमेशा प्रभावित करते हैं। कुछ बाते प्रड्यूसर और कलाकारों कि भी माननी पड़ती है जो एक गलत तरीका है इस प्रकार से कहानी को दिखाने का अक्षय और चोपड़ा को सबक मिल गया होगा।
❤जैसे धर्म ग्रन्थों को सदियों से याद रखते आये है , वैसे ही सार्थक सिनेमा और इसकी इन विधाओ को जिन्हे आप संजोते आये है ये आने वाले कालखंड में चिरस्थाई होंगी।
आर्थिक सिने जगत अर्थ कमा कर चला जायेगा।आप तब भी बने रहेंगे।
जब जब हमारी धरोहर से आपका मूल्यांकन होगा आप वहां मौजूद होंगे । ❤🙏
I also had the misconception about RSS, I went to their office with some proposal, then I swa it's totally different from what it has been presented in the media.
Sir has rightly said, u can only understand RSS once u hv been there.
मेरे बाल्यकाल के नायक द्वारा मेरे युवावस्था एवं अग्रिम जीवन के नायक को इस कार्यक्रम में आहूत करने हेतु हार्दिक धन्यवाद। 🎉 पूर्ण 2 वीडियो देखकर भी मन कर रहा है आप दोनों की चर्चा सुनता रहूँ। ❤
कितनी बार ही सुनने देखने का मन करता है। ऐसे महात्मन और उनके संवाद गिनती के रह गए हैं। सभ्यता, संस्कृति, समाज व सिनेमा को सरलतम तरीके से प्रस्तुत किया पितामह व चाणक्य आप दोनों ने।💐🙏🙏🙏🙏🙏🤗
हर हर महादेव 💐💐🙏
अति सुंदर! अद्भुत ज्ञानवर्धक भीष्म पितामह और चाणक्य की सार्थक वार्तालाप के लिए साधुवाद 🙏🙏🙏
चाणक्य को उसकी भाषा की वजह से ही पसंद किया जाता है।
कुछ नेपो किड्स को शुद्ध हिंदी समझ नहीं आती इसका ये मतलब नहीं है की सभी को समझ नहीं आता।
💯% सही बात
Mujhe bhi lagta hai
बॉलीवुड में 99% लोगों को शुद्ध हिंदी न लिखना, न पढ़ना, और न ही बोलना आता है। शुद्ध संस्कृतनिष्ठ हिंदी को सबसे अधिक हानि बॉलीवुड और उससे सम्बन्धित धारावाहिकों ने ही पहुंचाई है...बाकी भारत सरकार ने भी हिंदी को नकार कर और देश को अंग्रेज़ी माध्यम का गुलाम बनाकर बहुत हानि पहुंचाई है। आशा है कि एक दिन कोई न कोई नेता ऐसा आयेगा जो देश को अंग्रेज़ी माध्यम की गुलामी से मुक्त कराएगा। 🙏🏼
आप सत्य कह रहें हैं।
भाषा तो ठीक है लेकीन चाणक्य अपने अर्थशास्त्र व राजनीति व कुटिल नीतियो के लोए प्रसिद्ध थे।
पृथ्वीराज में संजय दत्त एक टपोरी की तरह डायलॉग बोलता है।
कास्ट , और वेश भूषा पृथ्वीराज की असफलता का मूल कारण हैं मेरी नजर में।
मुकेश जी hats off
🙏🙏 आप युवाओ के सही मार्गदर्शक हैं
I don't remember any other interview video I might have watched ever before in which both interviewer and interviewee are so so so cute, lovely and innocent and not just lovable but also hugely respectable.... 🙏🏻
Chhota mooh .. badi baat .. Priya Sir 🙏🏽
Aap aur Dwivedi sir ko ek saath dekh/sunn kar bahut santushti mili.
Bhale hi thode vilamb se The Mukesh Khanna Show chaalu hua hai .. Prarthana hai ke isko chaalu rakhkhein 🙏🏽
""चाणक्य के बहाने हमारे जैसे मूढ़ कम से कम संस्कृत और संस्कृति से परिचित तो हुए ...
चाणक्य जैसी अनूठी श्रंखला के लिए ढेरों साधुवाद।"" ...
38:16 is what you are looking for :)
Adhaa ghanta bacha liya bhai thanks 👍🏻
Thanks thanks thanks ❤
Thank you
Thanks bro
एकबार फिरसे नमस्कार मूकेशजी 🙏
सही अर्थ में डॉ साहब ने अपनी पारदर्शिता दिखाई और यही बात के हम प्रसंशक है।
सिर्फ एक बिनती है की धारावाहिक चाणक्य के बारे में अपने आपको दोषित मत समझीये, वो भी उस वक्त की सफल रचना ही थी जितनी रामायण और महाभारत थी। हा व्यूअरशीप कम ज्यादा हो सकती है। दो महाकाव्य जो हमारे धर्म आस्था के साथ जुडे है तो झुकाव उनकी और ज्यादा होना स्वाभाविक था और सागरजी और चोप्राजी ने उसे सही न्याय भी दिया था।
चाणक्य एक महापंडित की गाथा थी तो उसकी भाषा भी उस टाइम के परिप्रेक्ष मे सही थी और जहाॅ तक मुझे याद है छोटे छोटे गाॅवो मे भी लोग उस वक्त देखते भी थे और चर्चा भी करते थे तो भाषा की कोइ समस्या नही थी। और अंत मे एकबार फिरसे मूकेश जी का बहुत बहुत अग्रीम धन्यवाद अगली बार कोइ और नया हीरा लाने के। लिये।🙏🙏
ચંદ્રપ્રકાશજી તમે કોઈ ભૂલ નોહતી કરી. ચાણક્યની ભાષા અમને સંપૂર્ણ પણે સમજાણી અને ખૂબ ગમી. જેતે કાળને અને ઇતિહાસને મૂળ રૂપે તેની ગરિમા જાળવીને દર્શાવવો ખૂબ જરૂરી છે જે તમે કર્યું છે..
જી તમારી વાત સાચી છે પણ આ વાત તેઓ પોતે જ સમજતા નથી. અજ કારણથી મેં ચાણક્ય ચાર વાર જોઈ છે પણ પૃથ્વીરાજ એક પણ વાર નહીં. "Communication"નાં નામે અશુદ્ધ ભાષા ન જ હોવી જોઈએ. ભલે એ સમયમાં લોકો હિન્દી નહોતા બોલતા પણ સંસ્કૃતનીષ્ટ હિન્દીથી જૂની સંસ્કૃતિનો પરિચય આપી જ શકાય.
Great convesation and insight by Dwivediji. Also showing photos of every name taken by Dwivediji is a great idea.
Show k starting me jo music play hota bhaut hi acchi si retro feeling deti like Durdarshan era me pahuch gye ho ham .. i really loved this music
आदरणीय मुकेश खन्ना जी🙏आप शुद्ध आत्मा हैं परंतु द्विवेदी जी एक क्षद्म संस्कृतिह्नता हैं।
मैंने चंद्रप्रकाश जी की धा धारावाहिक और मोहल्ला अस्सी फिल्मदेखी है।
परंतु अपने शक्तिमान बनाकर युग को गढ़ा है।
भरोसा रखिए आप दीर्घजीवी हैं और आपके शक्तिमान की शिक्षा से शिक्षित,पीढ़ी चंद्रप्रकाश जी को समझने और उसकी उपेक्षा करने में समर्थ है।
आप दोनो का साथ॔क वार्ता देख रहा हूं। आप लोग जैसे लोगो को समाज में अति आवश्यक है तभी हमारा सस्कृति, जीवन व्यवाहार बचेगा तथा कथित विकसित राष्ट्र के पास कुछ नहीं है।संसार को सत्य राह हिन्दुस्तान ही दिखायेगा भारत अब भी विश्व गुरु ही है
बहुत साधुवाद। 💥💥❤🌺👏👏👏
This is the best interview ever in your channel - if I consider all interviews till date. Aaj aapne apne guest ko bakhoobi time dia. Dr. Saheb ka sannidhya hi apne aap me badi baat hai. Itni achi hindi itna meetha shabdo ka prayog - zamane baad suna. Dr. Diwedi ko namaskaar🙇🏻♂️
Aapko bhi sadhuwaad shaktimaan.
Kya rss dalito ko importance deta hai pls explain
@@mayurjain971 RSS ho ya koi aur - sabko sabki khairiyat aur importance deni chahiye. Aur jab ham khud ko importance Dena aur khud ki importance samjh jayenge duniya me sab koi tabhi hamari kabiliyat ko janega. Dalit, Brahman, Rajput, Muslim, Sikh karte rehne se aur bhi tootoge to judoge kab. Bihar me 20 saal se dalit ko tod kar mahadalit banakar koi rajneeti me hai. Aur log ab bhi jaati paat me hain. RSS ka main koi waqil nahi. Uper utho manushya bano...jaati nahi.
Dear Mukesh, this is Vijaysingh here. I just have sufferred an accident at Panvel Food Court and I lost my left leg. I was without even first aId for 2 hours. When I reached Mumbai, I was operated in Kokilaben Hospital and the Doctors put a rod in my l eg and am told k it will take 3/4 months to recover. I am now at home in Sangli Vila, JVPD SCHEME. 10TH ROAD, MUMBAI 49. During thus po period I thought of you I uband our c college days b anthev p er t ornsnces I used t o come tobwwatch you. Youvwere a l w a ys this great!
Very nice episode. Respect both of you.
Podcast is the content folks love today .. keep em coming 🙏🏽
I really respect dwedi ji work plz sir make more pics and web series u didn't make enough serial . You are extremely knowledgeable in our history. Love your voice and the way u convey your msg. Our own chankya in this Era 🙏🙏🙏🙏
आपको प्रणाम आपने पितामह का अभिनय बहुत अच्छे से निभाया।जैसे आप पितामह भीष्म जी का अभिनय करने के लिये ही जन्मे थे।और वैसे भी आप एक बहुत अच्छे मनुष्य हैं।मुझे ऐसा प्रतीत होता है आप निश्चित रूप से स्वर्ग जाएंगे और असली पितामह के दर्शन भी करेंगे।मैं सात्यकि वही जो महाभारत में था।प्रभु सियाराम जी शिव शंकर भोलेनाथ जी माता जगदंबा जी की दया कृपा से ये मेरा पुनर्जन्म है। रटते रहो आप समेत सभी प्रभु श्री राम जी का नाम भोलेनाथ जी का नाम।
॥जय श्री सीताराम॥जय बजरंग बली ॥॥हर हर महादेव जय मां जगदम्बा॥॥सभी देवी देवताओं की जय॥
We love you sir
सर आपके vision को सलाम
चरणस्पर्श दिवेदी जी। आपके भारतीय संस्कृति को जनता तक पहुंचने के लिए।
I want to share a very unique and beautiful idea for film making with hon'ble doctor Chandraprakash Dwivedi Sir for that only he is capable to do.
सिर्फ़ हवा में बात मत करो। कोई तुमसे पूछेगा नहीं की आईडिया क्या है
Salute to The Mukesh Khanna Show😊🎉❤
Dr sahab ek himmat wale vyakti hai,gud luck to him🙏
The greatness heights that Dr Dwivedi had achieved by making Chanakya was countered by an equally great fall by succumbing to a compromised Bollywood product called Prithviraj.
Sir aapne chanakya Jo sanskrut bhasha use ki yahi muze sahi lagta hai
Ak bat to sach he ganga upanishad bahat hi acha aur Gyan wali cheze he aur isko sare log dekhna chaheye🙏🏻
Our Shaktiman our Mukesh Sir: You are 100% correct
Aap dono bahut sahi bol rahe hai aap dono bahut expert aur behad khas hindi aur kai chiz k gyani hai.. Gufi dada mere behad karibi the wo batate the kitne adhut research k baad uss waqt chize banti thi... Prithvi raaj k role me umda artist actor jinke language k pakad ho ya face se jhalke raja. Wo play ker sakta tha umda prithvi raj.. But yaha star dum ka paisa ka important khel hai na. Jiske pass dono hai phir uske samne gyan bi chup ho hi jate hai. Akshay paa ji is very gud but in prithvi raj i also think koi majboot hona tha..
सुराज संहिता एक अमूल्य कृति है।
Ye bat sahi hai RSS ke swayam sevak jaisa sevabhavi aur koi nahi ho sakta.
जय श्री राम 💐🙏
28:42 पृथ्वीराज और अक्षय कुमार के बारे में बातचीत शुरू
Doctor Saheb mein apke sabhi interview
Sabhi serial 10 10 bar dekh chuka hu
Nice efforts,,,,,and too good ambition😊🎉
शुद्ध हिंदी में फ़ारसी-अरबी घुसा देने से वह समझने में सरल हो जाती है, मैं इससे असहमत हूँ। यही तर्क तो मनोज मुन्तशिर ने आदिपुरुष की टपोरी भाषा के लिए भी दिया था।
Chanakya is all time highest standard series ever made.
🇮🇳🚩🕉️ जयश्रीराम
काफि अच्छा episode था❤
One of the best🙏
मुकेश जी अगले एपिसोड में प्रसिद्ध खलनायक मोहन जोशीजी को अवश्य बुलाएं।
जय श्री कृष्ण 💐💐🙏
Two legends....a Candid conversation.
I Love mukeah khnaa show mukeah muja aapka Buht hi aahca Laga taa ha yaha New Delhi me ahbi srahti par hi ha me Tao tup me Baht kar aapka show tahk rahi ho and very wonderful Mukesh Khanna show 😊👌👌👌🌺🌹🌹
Dr Dwivedi ji ko sun kar mann prasanna ho jata hai.
चाणक्य episode aage ka le आयेंगे तो जो संस्कृत मिक्स हिंदी ही use kare
भीष्म पितामह इतना घमंड नहीं हो सकता मुझे रिप्लाई जरूर देगा मेरा नाम एक बार को मुझे आशीर्वाद दो😊🙏🙏🙏🙏
Thank you Mukesh ji for not interrupting too much as part one. Please let our guest finish their statements first. This was a great episode.
Great conversation between two nationalists.
Sir! Anil sharma ji ko bulaiye.
Rahul Roy, Deepak Tijori , Shantipriya ko bulaye Mukesh jii apne show me 🙏
Bahut he acha Gyan prapata hone wala hai
संघ के सारे प्रोजेक्ट महाराष्ट्र या मुस्लिम , क्रिश्चियन बहुल केरला में हैं।
मैं 10 साल की उम्र में संघ का स्वयंसेवक बना, सह प्रार्थना प्रमुख भी बना।
पर आज जब संघ के कार्यशैली को देखता हूं तो उसे बस बीजेपी का तोता ही पाता हूं।
यदि वास्तव में तू संघ में होता तो ऐसी निम्न स्तर की बात ना करता।
नकली I'd से तू पक्का कठमुल्ला ही है। असली नाम से आ 😁🤣
चाणक्य और उपनिषद गंगा दोनों मेरे सर्वाधिक प्रिय सीरियल हैं। शानदार ❤❤❤
Thanks useful and informative videos 😊🎉❤
Har bachche ko kabhi na kabhi sangh ki shakha me jana chahiye. Fir chahe wo age jake samay nikal paya ya na nikal paye.
Rashtra pratham 🙏
जय श्री कृष्ण 💐🙏
Awesome episodes
Sir शक्तिमान के बारे मे कुछ तो बताओ??
आप तो जैसे हम viewers की बात को सुनते तक नहीं हो
Dr dwivedi ko m hamesha se pasand karta rha hu
Unhe aur bhi bahut kuch banana chahiye
Aisa show hona chahiye.
Mukesh Ji Aap Se Behater Super Hero Koi Nhi Tha Or Na Hoga ... Jay Sanatani .... ❤
Please make more shows to talk about Akshay Kumar.
चाणक्य की भाषा बिलकुल ठीक है और कभी नहीं बदली जानी चाहिए। क्यों की चाणक्य जैसा बना उसी के कारण मेरा हिंदी ज्ञान बढ़ा है जो इतनी सरलता से किसी और माध्यम से नही सीखी जा सकती।
Great interview
❤ Sar aap the Mukesh Khanna show ke liye Bhi Jaane jaenge❤❤❤ love u sar
जवानी में अच्छे धारावाहिक बनाने वाले ने बुढ़ापे में सठिया कर पृथ्वीराज चौहान का जो अपमान किया है इसकी अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है।
जय जय श्री राम 🙏🙏🚩🚩
सत्यमेव जयते 🙏🙏🚩
चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी को सादर प्रणाम, परंतु उन्होंने इस फिल्म में महत्वपूर्ण स्थानों पर इतिहास के साथ न्याय नहीं किया। हाँलाकि यह भूलवश हो सकता है।🙏🙏
Love you Pitamah bhishm
Jay shree ram
Jai hind
Nice interview 👍😊
Nice
Arun Govil ko show me bulaye sir
🙏🪔चंद्रप्रकाश द्विवेदी 🪔जी को 🙏 सादर प्रणाम 🙏🪔🪔🪔🪔🪔🪔
Prithviraj Chauhan was a glorious warrior King who had fought and won seventeen wars against Mohammad Ghouri.... people went to see the wars and they got to see very little action ..And the film flopped because they did not show those victories on the screen....The film was based on a poetry...and had very little war scenes... Historical films with war action scenes click with the audiences....If the film had lots of grand war action scenes the film would have been an all time Blockbuster!...We cant just blame Superstar Akshay Kumar as he had performed brilliantly in another historical, Kesari which had awesome war scenes, and hence was a Blockbuster, and his performance as the warrior Sardar was appreciated by one and all...Further he had given a terrific performance as Lord Shiva in OMG 2...and as Lord Krishna in OMG...Both were historical characters and were tricky, but were performed to perfection by Superstar Akshay Kumar....Make the film again and show the seventeen glorious victorious wars again...and no one can do the war action scenes better than Akshay Kumar, and you will have an All Time Blockbuster!!!
Mai chahta hu prithwiraj dwara bane or us movie ke liye prithwiraj ramcharan ,Jr NTR ya phir Jimmy shergill ko liya jaye . Mukesh Khanna ji bhi sath produce kare .
जय श्री कृष्ण 💐🙏
Thank you
42:29 nature of akshay sir ❤❤❤
Nice Discussion.Nice Episode.