मै जब भी इतनी पुरानी चीजों के बारे में देखता सुनता हूं मेरी आंखे भींज़ जाती हैं । ऐसा लगता है कि आधुनिक मशीनीकरण के युग में कितनी अद्भुत थीं ये पुरानी मशीनें । सबसे अलग, आपका प्रस्तुतिकरण और एडिटिंग, लाजवाब । आपको साधुवाद मित्र ।
धन्यवाद मान्यवर ये जानकारी के लिए। नेपाल में रेल इंजन के नाम जान कर बहौत अच्छा लगा । लेकिन हमारे भारत मे आज भी कई जगहों के और सड़कों के नाम उन लोगो के नाम पे है जिन्होंने हमारे भारत को लूटा है।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी जो आपने नेपाल रेलवे का अतीत दिखाया। एक बार नेपाल रेलवे discovery पर देखा था और आज आपने सजीवंत दिखाया। आपके वीडियो का म्यूजिक बहुत अच्छा लगता है।
नमस्ते मान्यवर 🙏 बहुत ही रोचक विडियो। अभी तक किसी ने नेपाल रेल्वे कि यह चिज़ नहीं दिखाई। उन रेल्वे कर्मचारियों की भावनाओं का आपने बहुत सुंदर चित्रण किया है। इस विडियो के साथ आपने जो पुरानी क्लिप्स दिखाई वह वाकई प्रशंसनीय है, क्लिप्स के साथ का गाना भी सुंदर है। मुझे उन कर्मचारियों की वह बात अच्छी लगी ---- कुछ हादसा हो जाता तो सभी विभागों के कर्मचारी एक साथ आकर उसका हल निकाल देते थे। आज भारतीय रेल में यहीं team spirit कि कमी है। मगाजी, नेपाल सिरीज़ बहुत ही रोचक चल रही है, कृपया इसी तरह जारी रखें बहुत बहुत धन्यवाद 🎉
@@MaheshKumar-ip3nlright inhe momo bechne or chaukidar hi rehne do jyda sirr pe mat chadaya Karo Bhai. Saale itne saal pichhe hein bas bhonkna jyda ata hei inn salo ko
भाई पुरानी यादों को देख कर खुशी भी होती है और आँखें नम हो जाती है मेरी || आपका बहुत बहुत धन्यावाद जो आपने इतना अच्छा वीडियो हम लोगों केलिए बनाया || 👌♥ 👌
ऐसी ही कहानी बन गई है मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा से नैनपुर होकर जबलपुर को , बालाघाट से जबलपुर चलने वाली नैरो गेज ट्रैन का। मोपेड की गति से इसका सफर लोगों को रोमांचित करता रहा। 5 वर्ष पहले आमान परिवर्तन के साथ पुरानी ट्रैन बन्द हो गई। अब ब्राड गेज दौड़ रही है। लेकिन पुरानी यादें अलग थी। आपने नेपाल के बहाने यादे ताजा कर दी।
राजेश भाई, नेपाल की पुरानी रेलपर बनाई आपकी यह व्हिडीओ मुझे बेहद पसंद आई। वहा के कर्मचारीवर्ग ने बहुत सहायता की और सारी जानकारी आपको दी। बुढे और थके हुए इन्जनो की हालत देखकर रोना आया। एक जमाना था जब ये पटरीपर तेजी से दौडते थे लेकिन आज इन्हे कोई पुछनेवाला नही है। हम मनुष्यो की अवस्था भी कुछ ऐसी ही होती है। खैर, आपके अगले व्हिडीओ के इन्तजार करता रहूगा।
9:15 to 9:50 ; मैं बिहार से हूँ और मुझे याद है कि मेरे दादा की पिताजी यानी कि मेरे परदादा जी कहा करते थे (उस समय मेरी उम्र लगभग 8 से 9 साल हुआ करता था) ये घर मेरी जवानी में बना है जिसमें की उनकी उम्र 15 से 16 साल हुआ करती थी और वो घर बनाने के लिए बैल गाड़ी से मिट्टी धोया करते थे अपने पिता जी के साथ । और मिट्टी की बड़ी घर जिनमे मेरा परदादा के साथ मेरा बचपन का कुछ साल बिता है जिसमें 14 बड़ी बड़ी मिट्टी के घर के कमरे थे और आँगन के बीच में कुँआ थी एक नीम के पेड़ भी थी और सबके कमरों के दरवाजे एक खास किस्म की पेड़ जो सखुआ का होता है उसकी बनी हुई है और वो आज तक सही सलामत है actually जब मैंने 2013 में कच्ची मिट्टी की मकान को तोड़कर जो कि लगभग सौ- सवा सौ साल पुरानी हो चुकी थी मैंने नया पक्का मकान बनाया और पुरानी पडी वहीं सौ सवा सौ सालों पुरानी दरवाजों को मैंने गौशाला में फिट करवा दिया है और ताज्जुब की बात ये है कि मेरी पक्की मकान जो मैंने 2013 में बनवाई उसकी दरवाजे जो कि समय दर समय पर पेंट सेंट कराता रह गया उनमे मेंटेनेंस करने के वाबजूद कीड़े लग गए और वहीं सदियों पुरानी बनी सखुआ की लकड़ी के दरवाजे बिना कोई मेंटेनेंस किए हमारी गौशाला की द्वार पर खड़ी है बिल्कुल अच्छी हालत में है उनमे कोई भी किसी तरह का कीड़ा नहीं लगा और न ही वो रक्ति भर सड़ा। हमारे बड़े बुजुर्ग इस पेड़ की लकड़ी के बारे में सदियों से एक कहावत कहते आ रहे हैं कि -- " सौ साल खड़ा सौ साल पड़ा जौ भर भी ना सड़ा " । मतलब कि सौ साल इस लकड़ी को धूप और सभी मौसम में खड़ा रख दो और सौ साल इसे लगातार पानी में डाल कर छोड़ दो तो भी उसके बाद भी इस लकड़ी का जौ के दाने के बराबर भी ना सडा मिलेगा नाही इनमे कोई भी कीट लग पाएगी! और इसका जीता जागता उदाहरण मेरे पास है!
Very interesting story brother. I was recently visiting in Chitwan district in Nepal and walking in Jungle, with my Nepali friend. He was showing me and telling me about the neem tree and the Sakhua tree. In Nepali he called Sakhuwa tree as Sal tree. He was telling me how strong the Sakhuwa wood (Saal tree wood) was so strong and hard. बहुत रोचक कहानी है भाई। मैं हाल ही में नेपाल के चितवन जिले में घूम रहा था और अपने नेपाली मित्र के साथ जंगल में घूम रहा था। वह मुझे दिखा रहा था और नीम के पेड़ और सखुआ के पेड़ के बारे में बता रहा था। नेपाली में उन्होंने सखुवा वृक्ष को साल वृक्ष कहा। वह मुझे बता रहा था कि सखुआ की लकड़ी कितनी मजबूत और सख्त होती है🙏🌳
बहुत अच्छा लगा भाई इमोशनल विडियो कितनी प्यारी 😘😘😘😘😘 बहुत बहुत धन्यवाद आपका मै आपका चैनल का पुराना व्यूवर हुं लेकिन मेरा मोबाइल चेंज हुआ था इसलिए मै आपसे दुर था लेकिन आज मुलाकात हो गयी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🤟❤️ श्री पशुपतिनाथ ले हामी सबैको कल्याण गरुन । नेपालआमा 🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵 🫡🫡
First of all your Government should be positive they are always dislike about development project of nepal . They did blocked border 8 years ago . Well your thinking is good like a educated
@@uniq7616 brother government se humko kya lena dena government ki apni policy hoti hai chahe vo nepali ho ya indian inka kaam hi politics karna lekin hum aam indian nepal se bahut pyar karte hain aur ye chahte hain ki nepal bahut aage badhe
Ye baat Indian government ko kon samjhaye ki india k liye Nepal marne maarne ko taiyar hojata he par ek taraf rotibeti rotibeti dushri taraf pith pe chakku xuri wa vae kya padosi paya he humne dushman ko v aisa gira huwa padosi naday
नेपाल वाशियो को राम राम भाई नेपाल सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस जगह को म्यूजियम में परिवर्तित करदे इनका अच्छे से रख रखाव करे । इसे एक पार्क के रूप में भी बनाया जा सकता है। इस अनमोल धरोहर को सजो कर रक्खे
आपका विडियो बहुत दिनों बाद देख रहा हूँ।जिसमें आपकी विडियोग्राफ़ी और विडियो की संपादन बहुत अच्छा लगा।मैं भी चुकी बिहार से नेपाल बॉर्डर से पीली मिट्टी वाली जगह से हूँ वहीं हमारा जन्म स्थान है और 22 की उम्र में बिहार छोड़ कर राँची आ गया अब बिहार से अलग होकर झारखंड की राजधानी है।मैंने भी बचपन में कोयले वाली ट्रेनों में सफ़र किया है लम्बे सफ़र में सारा शरीर और कपड़े कोयले की धुआँ राख से काले हो जाते थे आज आपकी पुरानी कोयले वाली स्टीम इंजन वाली ट्रेन देख कर पुरानी यादें ताज़ा हो गई।
Awesome video with great history and explanation....Am from Raxaul and was eager to know about nepal railways and this video stands on it ...Always loved the history of Nepal and Indian railways...Thanks a lot for this ❤️
स्टीम इंजन कितो बात ही अलग है हमने भी स्टीम रेल्वे कि मज़ा लिहे उसटाइम जब रेल्वे स्टेशन से निकल थी थोड़ी स्लो स्लो चलतिथी टि प्लेटफार्म छोड़ने के बाद पीकप करती थी हमारे गांव में शेरों गेज लाइन थी ऐकहि पटरी लाइन थी पर मज़ा आ रहा था चलती। रेल्वे देखने का हम टाईम पे रेल्वे फाटक चले जाते थे धन्यवाद आपका,🙏
उनके पास नैरो गेज का गैरेट लोकोमोटिव है जो बहुत ही कम देखे जाते हैं दुनिया में । दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के पास भी था लेकिन बाद में अंग्रेजों को अपने साथ लेकर। इस जगह को म्यूजियम में कन्वर्ट कर देना चाहिए आशा करते हैं नेपाल रेलवे इन को संरक्षित करेगा। भारतीय रेलवे उस गैरेट लोकोमोटिव को देश में लाकर दार्जिलिंग लाइन पर चलाए।
मान्यवर आपने बहुत सुन्दर तरीके ब्रिटिश समय के रेल इंजन की जानकारी दी आपका विडीयो बहुत अच्छा लगा इस तरह की जानकारी वाले विडियो से अंदाज लगाया जा सकता है की सौ साल पहले के व्यक्तियों द्वारा बनाई गई मशीनरी में सिर्फ संशोधन हुआ है लोगों के दिमाग उस समय से प्रगति की ओर संसाधन जुटाने में लगे हुए थे
Nostalgic. Gone are days when we were very happy and living with deep feelings and concern for each other. This history to be preserved for coming generation.
भाई साहेब आप्ने जाे जानकारी के लिए आप्काे मुरी मुरी धन्यवाद ; नेपाल सरकार ने भि इसे समर्थन लेकर जाे मिउजि के लिए काहा सल्लाह सुझाव के लिए आप्काे मुरी मुरी धन्यवाद।
Really I like this video about Nepal property....so I want to say .... preserves Nepal and show history about train transport......about coming generation....
Rajeshbhai mera aapse anuved hai k aap ho sake to kisi tarah se Nepal rail mantri se ye anuved kare k ho saki to ek antique tour par eise fir se restored kare yane anewali Nepal ki pedhi ko dekhe
भारत नेपालका सम्बन्ध घनिष्ट है सदा सर्वदा रहना चाहिए!
मै जब भी इतनी पुरानी चीजों के बारे में देखता सुनता हूं मेरी आंखे भींज़ जाती हैं । ऐसा लगता है कि आधुनिक मशीनीकरण के युग में कितनी अद्भुत थीं ये पुरानी मशीनें ।
सबसे अलग, आपका प्रस्तुतिकरण और एडिटिंग, लाजवाब ।
आपको साधुवाद मित्र ।
Meri dil ki baat booli h
मैं खुद नेपाली होकर भी इन सब बातों से बेखबर था । आपको बहुत सारी धन्यवाद ।
चीज चाहे कोई भी हो, और वह ऐतिहासिक हो तो मन मुग्ध हो ही जाती है।...💐👌🙏🙏🙏
धन्यवाद मान्यवर ये जानकारी के लिए। नेपाल में रेल इंजन के नाम जान कर बहौत अच्छा लगा । लेकिन हमारे भारत मे आज भी कई जगहों के और सड़कों के नाम उन लोगो के नाम पे है जिन्होंने हमारे भारत को लूटा है।
तुमको जन्म दिया
आपका बहुत बहुत धन्यवाद भाई जी
जो आपने नेपाल रेलवे का अतीत दिखाया।
एक बार नेपाल रेलवे discovery पर देखा था
और आज आपने सजीवंत दिखाया।
आपके वीडियो का म्यूजिक बहुत अच्छा लगता है।
नेपाल रेलवे की स्वर्णिम परिचय के लिए आप का आभार
भाई साहब आप जैसे ब्लॉगर बहुत कम है आप जैसे संयमित भाषा सभ्य शैली वाले कुछ ही ब्लॉगर है 🙏🏽
आपका बहुत बहुत धन्यवाद और आभार 🙏🏻🙏🏻
बिल्कुल
Sahi bhaiya
नमस्ते मान्यवर 🙏
बहुत ही रोचक विडियो।
अभी तक किसी ने नेपाल रेल्वे कि यह चिज़ नहीं दिखाई।
उन रेल्वे कर्मचारियों की भावनाओं का आपने बहुत सुंदर चित्रण किया है।
इस विडियो के साथ आपने जो पुरानी क्लिप्स दिखाई वह वाकई प्रशंसनीय है,
क्लिप्स के साथ का गाना भी सुंदर है।
मुझे उन कर्मचारियों की वह बात अच्छी लगी ---- कुछ हादसा हो जाता तो सभी विभागों के कर्मचारी एक साथ आकर उसका हल निकाल देते थे।
आज भारतीय रेल में यहीं team spirit कि कमी है।
मगाजी, नेपाल सिरीज़ बहुत ही रोचक चल रही है, कृपया इसी तरह जारी रखें
बहुत बहुत धन्यवाद 🎉
आपका बहुत बहुत धन्यवाद sir
हम इंडिया से है,,ओर नेपाल हमारा छोटा भाई है,,,सभी नेपाल वासियो को हम भारतीयों का प्यार❤️
तेरा छोटा भाई नेपाल नै हे जब नेपाल था ना तप इंडिया देश नै था भारत नेपाल का भाई है 🙏🏿🙏🏿
@@राष्ट्रवादी1 Gandu india jitna mutta hai,,nepal main baad ajaye,,nepal chota hai or chota hi rahega,,,tu bhi chota hai or apni okhaad me rhe
@@राष्ट्रवादी1 क्या तुम्हारी सोच है इंसान को जब सम्मान दो तो उसको हजम नहीं होता है
@@MaheshKumar-ip3nl right 👍
@@MaheshKumar-ip3nlright inhe momo bechne or chaukidar hi rehne do jyda sirr pe mat chadaya Karo Bhai. Saale itne saal pichhe hein bas bhonkna jyda ata hei inn salo ko
मे नेपाल से होते हुए भि इतना सब कुछ मालुम नहि था,अभि तक वहा जाने का मौका भि नहि मिला,आप ने वहा जाके सब दिखाया जानकरी दि,आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।👏👏
भाई पुरानी यादों को देख कर खुशी भी होती है और आँखें नम हो जाती है मेरी || आपका बहुत बहुत धन्यावाद जो आपने इतना अच्छा वीडियो हम लोगों केलिए बनाया ||
👌♥ 👌
बहुत बहुत धन्यवाद नेपाल रेलवे की और अपको भी, जानकारी देने के लिए। आपके मेहनत को सैल्यूट।
पुरानी यादें ताजा हो गईं
इन्हें संरक्षण देना चाहिए
बहुत बढ़िया ब्लॉग,,, धन्यवाद
ऐसी ही कहानी बन गई है मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा से नैनपुर होकर जबलपुर को , बालाघाट से जबलपुर चलने वाली नैरो गेज ट्रैन का। मोपेड की गति से इसका सफर लोगों को रोमांचित करता रहा। 5 वर्ष पहले आमान परिवर्तन के साथ पुरानी ट्रैन बन्द हो गई। अब ब्राड गेज दौड़ रही है। लेकिन पुरानी यादें अलग थी। आपने नेपाल के बहाने यादे ताजा कर दी।
Heritage of Nepal Railway should be immediately preserved by Nepal Govt. Lot of thanks to you.
राजेश भाई, नेपाल की पुरानी रेलपर बनाई आपकी यह व्हिडीओ मुझे बेहद पसंद आई। वहा के कर्मचारीवर्ग ने बहुत सहायता की और सारी जानकारी आपको दी। बुढे और थके हुए इन्जनो की हालत देखकर रोना आया। एक जमाना था जब ये पटरीपर तेजी से दौडते थे लेकिन आज इन्हे कोई पुछनेवाला नही है। हम मनुष्यो की अवस्था भी कुछ ऐसी ही होती है। खैर, आपके अगले व्हिडीओ के इन्तजार करता रहूगा।
बहुत खुब लिखा है आपने 👍👌
बहुत अच्छा लगा पुरानी धरोहर देख कर. धन्यवाद 🙏
इस वीडियों को देख मै एक अलग हि दुनिया में चाली गयी, 😟
एकदम सही लिखा shivani ने
वाह !
बहुत सुंदर वीडियो बनाया है आपने।
आपने नेपाल रेलवे की पूर्व जानकारी साझा करने के लिए शुक्रिया, हमे तो पता ही नहीं था कि नेपाल में पूर्व से ही ट्रेन चलती थी
9:15 to 9:50 ; मैं बिहार से हूँ और मुझे याद है कि मेरे दादा की पिताजी यानी कि मेरे परदादा जी कहा करते थे (उस समय मेरी उम्र लगभग 8 से 9 साल हुआ करता था) ये घर मेरी जवानी में बना है जिसमें की उनकी उम्र 15 से 16 साल हुआ करती थी और वो घर बनाने के लिए बैल गाड़ी से मिट्टी धोया करते थे अपने पिता जी के साथ ।
और मिट्टी की बड़ी घर जिनमे मेरा परदादा के साथ मेरा बचपन का कुछ साल बिता है जिसमें 14 बड़ी बड़ी मिट्टी के घर के
कमरे थे और आँगन के बीच में कुँआ थी एक नीम के पेड़ भी थी और सबके कमरों के दरवाजे एक खास किस्म की पेड़ जो सखुआ का होता है उसकी बनी हुई है और वो आज तक सही सलामत है actually जब मैंने 2013 में कच्ची मिट्टी की मकान को तोड़कर जो कि लगभग सौ- सवा सौ साल पुरानी हो चुकी थी मैंने नया पक्का मकान बनाया और पुरानी पडी वहीं सौ सवा सौ सालों पुरानी दरवाजों को मैंने गौशाला में फिट करवा दिया है और ताज्जुब की बात ये है कि मेरी पक्की मकान जो मैंने 2013 में बनवाई उसकी दरवाजे जो कि समय दर समय पर पेंट सेंट कराता रह गया उनमे मेंटेनेंस करने के वाबजूद कीड़े लग गए और वहीं सदियों पुरानी बनी सखुआ की लकड़ी के दरवाजे बिना कोई मेंटेनेंस किए हमारी गौशाला की द्वार पर खड़ी है बिल्कुल अच्छी हालत में है उनमे कोई भी किसी तरह का कीड़ा नहीं लगा और न ही वो रक्ति भर सड़ा। हमारे बड़े बुजुर्ग इस पेड़ की लकड़ी के बारे में सदियों से एक कहावत कहते आ रहे हैं कि -- " सौ साल खड़ा सौ साल पड़ा जौ भर भी ना सड़ा " । मतलब कि सौ साल इस लकड़ी को धूप और सभी मौसम में खड़ा रख दो और सौ साल इसे लगातार पानी में डाल कर छोड़ दो तो भी उसके बाद भी इस लकड़ी का जौ के दाने के बराबर भी ना सडा मिलेगा नाही इनमे कोई भी कीट लग पाएगी! और इसका जीता जागता उदाहरण मेरे पास है!
Very interesting story brother. I was recently visiting in Chitwan district in Nepal and walking in Jungle, with my Nepali friend. He was showing me and telling me about the neem tree and the Sakhua tree. In Nepali he called Sakhuwa tree as Sal tree. He was telling me how strong the Sakhuwa wood (Saal tree wood) was so strong and hard. बहुत रोचक कहानी है भाई। मैं हाल ही में नेपाल के चितवन जिले में घूम रहा था और अपने नेपाली मित्र के साथ जंगल में घूम रहा था। वह मुझे दिखा रहा था और नीम के पेड़ और सखुआ के पेड़ के बारे में बता रहा था। नेपाली में उन्होंने सखुवा वृक्ष को साल वृक्ष कहा। वह मुझे बता रहा था कि सखुआ की लकड़ी कितनी मजबूत और सख्त होती है🙏🌳
बहुत अच्छा लगा भाई इमोशनल विडियो कितनी प्यारी 😘😘😘😘😘 बहुत बहुत धन्यवाद आपका मै आपका चैनल का पुराना व्यूवर हुं लेकिन मेरा मोबाइल चेंज हुआ था इसलिए मै आपसे दुर था लेकिन आज मुलाकात हो गयी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🤟❤️ श्री पशुपतिनाथ ले हामी सबैको कल्याण गरुन । नेपालआमा 🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵🇳🇵 🫡🫡
हम भारत के लोग नेपाल को कभी अलग नही मानते नेपाल के लोग हमारे ही भाई बंधू माँ बहन हैं ❤
नेपाल रेल्वे इतिहास से अवगत करवाया धन्यवाद आपका और नेपाल रेल्वे के सभी सदस्यों को 👍🙏
1 no. Video or apne old videos bhi attach ki h mza aa gya🫡👍
अद्भुत! अति सुन्दर!! वाकई राजेश भाई आपका कार्य काबिले तारीफ है!! कितना अच्छा व ज्ञानवर्धक व्लाॅग बनाया है।।
रेलदोवारा चलनी चाहिए
सारे नेपाली लोग हमारे अपने हैं उनके लिए भारत को हर संभव कोशिश करना चाहिए । वो सारे हमसे पीछे ना हो जाये उनको साथ लेके चलना है ।
Naman hai aapki socha ko
First of all your Government should be positive they are always dislike about development project of nepal . They did blocked border 8 years ago . Well your thinking is good like a educated
@@uniq7616 brother government se humko kya lena dena government ki apni policy hoti hai chahe vo nepali ho ya indian inka kaam hi politics karna lekin hum aam indian nepal se bahut pyar karte hain aur ye chahte hain ki nepal bahut aage badhe
Ye baat Indian government ko kon samjhaye ki india k liye Nepal marne maarne ko taiyar hojata he par ek taraf rotibeti rotibeti dushri taraf pith pe chakku xuri wa vae kya padosi paya he humne dushman ko v aisa gira huwa padosi naday
@@uniq7616 नेपाली हिन्दू हमारे सगे भाई है, नेपाली हिंदुओ, भारतीय हिंदुओ का धर्म,कर्म, रक्त, संस्कृति, सभ्यता सब कुछ एक ही है
Nepal Zindabad .
वाह❤ जितनी भी तारिफ की जाये कम है, अद्भुत पेशकश। धन्यवाद
सकुआ माने (साखू) साल की लकड़ी ,,, nice video
नेपाल वाशियो को राम राम भाई
नेपाल सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस जगह को म्यूजियम में परिवर्तित करदे
इनका अच्छे से रख रखाव करे ।
इसे एक पार्क के रूप में भी बनाया जा सकता है। इस अनमोल धरोहर को सजो कर रक्खे
मैं बचपन से रेल प्रेमी हूं अगर कभी नेपाल जाने का मौका मिला तो यह जगह जरूर जाऊंगा
अभी कुछ दिन पहले मै नेपाल जा कर आया हू .नेपाल बहुत ही सुंदर देश है वहा के लोग भी बहोत अच्छे है
आपका विडियो बहुत दिनों बाद देख रहा हूँ।जिसमें आपकी विडियोग्राफ़ी और विडियो की संपादन बहुत अच्छा लगा।मैं भी चुकी बिहार से नेपाल बॉर्डर से पीली मिट्टी वाली जगह से हूँ वहीं हमारा जन्म स्थान है और 22 की उम्र में बिहार छोड़ कर राँची आ गया अब बिहार से अलग होकर झारखंड की राजधानी है।मैंने भी बचपन में कोयले वाली ट्रेनों में सफ़र किया है लम्बे सफ़र में सारा शरीर और कपड़े कोयले की धुआँ राख से काले हो जाते थे आज आपकी पुरानी कोयले वाली स्टीम इंजन वाली ट्रेन देख कर पुरानी यादें ताज़ा हो गई।
दिल खुश हो गया। मैभी नेपाल से हुं।
Wah kya bat hai gajab bahut khubsurat video 👌 👌👌 👌
नेपाल रेलवे का इतिहास बहुत ही खूबसूरत है।
Train ke name bahut mast he super super video 👌👌👌👌
Awesome video with great history and explanation....Am from Raxaul and was eager to know about nepal railways and this video stands on it ...Always loved the history of Nepal and Indian railways...Thanks a lot for this ❤️
Worth to watch it. Nepal government should preserve it . New generation would love to see it.
स्टीम इंजन कितो बात ही अलग है हमने भी स्टीम रेल्वे कि मज़ा लिहे उसटाइम जब रेल्वे स्टेशन से निकल थी थोड़ी स्लो स्लो चलतिथी टि प्लेटफार्म छोड़ने के बाद पीकप करती थी
हमारे गांव में शेरों गेज लाइन थी ऐकहि पटरी लाइन थी पर मज़ा आ रहा था चलती। रेल्वे देखने का हम टाईम पे रेल्वे फाटक चले जाते थे धन्यवाद आपका,🙏
आपने कामपर एकनिष्ठ कर्मचारी धन्य है बहोत अच्छा
भाई तुमने पुरानी यादों को साझा किया बहुत अच्छा लगा बहुत यादगार चीज अपने दिखाइए✌👍🙏❤
Sir mai is station se 18KM. ki doori pr rahta hu, isliye e sab jagah ko you tube pr dekh kr bahoot achha laga, so thank you sir!!!!!
भिट्ठा मोड़ के हो , क्या जी ?
Thank you very much for this video. It is really informative. Nepal govt should make an engine museum here.
Purani chije dikhaai . thank you so much sir
उनके पास नैरो गेज का गैरेट लोकोमोटिव है जो बहुत ही कम देखे जाते हैं दुनिया में । दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के पास भी था लेकिन बाद में अंग्रेजों को अपने साथ लेकर। इस जगह को म्यूजियम में कन्वर्ट कर देना चाहिए आशा करते हैं नेपाल रेलवे इन को संरक्षित करेगा। भारतीय रेलवे उस गैरेट लोकोमोटिव को देश में लाकर दार्जिलिंग लाइन पर चलाए।
Nepal should be preserve this heritage.......
Superb very nice👍 information for everybody you have shown actual footage thanks🌹
शानदार विडियो गजब भाई गजब धन्यवाद राजेश भाई
मान्यवर आपने बहुत सुन्दर तरीके
ब्रिटिश समय के रेल इंजन की जानकारी दी आपका विडीयो बहुत अच्छा लगा इस तरह की जानकारी वाले विडियो से अंदाज लगाया जा सकता है की सौ साल पहले के व्यक्तियों द्वारा बनाई गई मशीनरी में
सिर्फ संशोधन हुआ है लोगों के दिमाग उस समय से प्रगति की ओर
संसाधन जुटाने में लगे हुए थे
Very Nice, informative video about Nepal Railways, superb 👌👌
आपका बहुत बहुत धन्यवाद एक बिरासदको समझादिया एक सँग्रालय के रुपमे ऐतिहासिक कहानी बनके रहेगा ,ए नेपाल सरकार,का दायीत्व है ।
Ati sunder bhai ji aap dharatal se jude ho bahut khushi hoti hai aap jainse log bahut kam hai ...dil se sukriya bhai ji ...from uttarakhand
Trains have always fascinated me. Thank you for this beautiful video.
Nostalgic. Gone are days when we were very happy and living with deep feelings and concern for each other. This history to be preserved for coming generation.
सर आपका वीडियो बहुत दिन के बाद मिला है
वहा भाई कितना सरलता से कुछ ब्यान किया और शास्त्रीय संगीत ने तो चार चाँद लगा दिए
धन्यवाद सर जी, एक लाइक तो बनता है 👍
I really enjoyed & thank you for sharing nepal railways history !!!
Thank you for Giving this Video 💝💝💝💝💝💝💝
Thank you for representing..!! and Wow what a music it was!
बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त कर दिया धन्यवाद
Very informative video,I like it very much
Aisa hi train dhekne ka mn tha aap ne dhika diya dhanyawad
बहोत बहोत आभार ... ये सब दिखाने के लिये....
Bhai sahab bohot hee adbhut chhez dikha diya aapne mere bachpan ki yaad taaza ho gai 🙏
REAL VLOG. EXCEPTONAL. FULL OF UNIQUE KNOWLEDGE. I AM FOLLOWING U FROM UR RASSIA VLOGS. BEST OF HEALTH & good luck
thanks भाइ हमारा नेपाल का पुराना रेलगाडी देखाने के लिये
जय भारत जय नेपाल
बोहोत जबरदस्त 👌 subscriber from India 🌹
मैंने इस train मे 1971 me जय नगर से जनकपुर तक यात्रा किया था
Jankpur me mera gar hai
Nice information. Thanks from Darjeeling.
भाई साहेब आप्ने जाे जानकारी के लिए आप्काे मुरी मुरी धन्यवाद ; नेपाल सरकार ने भि इसे समर्थन लेकर जाे मिउजि के लिए काहा सल्लाह सुझाव के लिए आप्काे मुरी मुरी धन्यवाद।
Nice 👍 I'm janakpur dhaam Nepal aapka bhut bhut danne bad
आपने वीडियो के माध्यम से बहुत सुंदर जानकारी दी
Really I like this video about Nepal property....so I want to say .... preserves Nepal and show history about train transport......about coming generation....
Narrow gauge is pure love ... 😍😍
Acha Laga Vlog Supar video jankari Aachi Mili Namaste Gujarat se
Purani cheje sari aamar cheje thee un chejo ka aaj bhi koi tod nahi hai 🙏🙏🙏
Dhanyvad purani chijon Ko Dikhane ke liye Nepal aur Bharat ki Virasat
नेपाल सरकार को चाहिए कि पुराने इंजनों का रख-रखाव सही तरीके से करें
वो ऐसा नहीं कर पाएंगे.
Bhai apne bhut acha khoj ki hai aur apne jo bich me song add kiye hai wo songs ka link dijiye please very nice
नेपाळ रेल्वे जानकारी 👍👍thanks
Bahut sundar video banaya hai ap ne
Odisha sakhigopal puri
Rajeshbhai mera aapse anuved hai k aap ho sake to kisi tarah se Nepal rail mantri se ye anuved kare k ho saki to ek antique tour par eise fir se restored kare yane anewali Nepal ki pedhi ko dekhe
Very good thanks Mumbai se
Very important informations about Nepal are being given by you. Great job.
Bohot badhiya ek purana ehsas.
रेल की अहमियत उसी को पता होती है जहा सड़क मार्ग की कनेक्टिकट नही हो। वेसा ही था नेपाल रेलवे का
Koi blogger yeh sab nahi dikhaya nepal ke bare mein very nice sir 🙏
अभी अभी यह वीडियो देखी बहुत अच्छी लगी।
From where can i get those old nepal railway video...anyone ?
Aise interesting video bhai banate raho dikhate raho bahut achcha lagta
I like u aap nay hum ko kuch yaad dilaya ki mahanat say Kya hasil nahi ho sakta
Bhai pata hi nhi chala kab 24min pure ho gaye ☺️
Your suggestion is very nice and it should be implemented by the Government of lndia and Nepal 🚂🚂🚂🚂🚂
sai me sir dil jeet liya histriy sunke god job jai nepal
Wow it's wonderful..i am very impressed about this amazing video...