रोमांचित करती है रुद्रनाथ की यात्रा स्वर्ग सा होता है एहसास ये ट्रैक जीवन में एक बार जरूर करें .⛰️🌺

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 жов 2024
  • कहां है रुद्रनाथ मंदिर
    रुद्रनाथ भगवान शिव का अत्यंत प्रतिष्ठित मंदिर है। यह मंदिर भी उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के पहाड़ों में है। चमोली जिले में आने वाला यह मंदिर समुद्र तल से 2290 मीटर की ऊंचाई पर है। पंच केदारों में रुद्रनाथ का नंबर चौथा है। रुद्रनाथ मंदिर बुरांस के जंगलों और घास के मैदानों (बुग्यालों) के बीच स्थित है। रुद्रनाथ मंदिर की रोमांचक यात्रा यहां हेलंग में सागर गांव या उर्गम गांव से शुरू होती है। यहीं पर ल्यूटी और पनार बुग्याल भी हैं।
    रुद्रनाथ मंदिर में भगवान भोले शंकर का एकानन यानी मुख की पूजा होती है।
    उनके पूरे शरीर की पूजा पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में होती है।
    यह मंदिर खूबसूरत वादियों के बीच है और मंदिर से नंदा देवी, नंदा घुंटी व बर्फ से ढकी त्रिशूल चोटी के अद्भुत दर्शन होते हैं।
    रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शंकर के एकानन यानि मुख की पूजा की जाती है, जबकि संपूर्ण शरीर की पूजा नेपाल की राजधानी काठमांडू के पशुपतिनाथ में की जाती है। रुद्रनाथ मंदिर के सामने से दिखाई देती नन्दा देवी और त्रिशूल की हिमाच्छादित चोटियां यहां का आकर्षण बढाती हैं।
    रुद्रनाथ ( संस्कृत : रुद्रनाथ ) भगवान शिव को समर्पित एक हिंदू मंदिर है, जो भारत के उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय पर्वत में स्थित है। समुद्र तल से 3,600 मीटर (11,800 फीट) की ऊंचाई पर स्थित, यह प्राकृतिक चट्टान मंदिर रोडोडेंड्रोन बौनों और अल्पाइन चरागाहों के घने जंगल के भीतर स्थित है।
    आमतौर पर, इस ट्रेक को पूरा करने में लगभग 3-4 दिन लगते हैं ,
    पर हमें दो दिन लगे इस ट्रैक को पूरा करने में 🌧️🏕️⛰️
    जिसमें लगभग 20 किमी की दूरी तय होती है। ऊँचाई: मंदिर 3,600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। रुद्रनाथ मंदिर जाने का सबसे अच्छा समय: इस ट्रेक के लिए आदर्श समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर तक है जब मौसम सुहावना होता है।
    ‪@anisharangharvlogs‬ ‪@Rudranathkelsistories‬ ‪@Gurujirudra16‬
    #rudranath_trek #rudranath #rudranath_temple #rudranath_vlogs #Shiv_ka_mukh #rudranath #vlog #daily_vlog #char_dham_yatra #shiv_shankar #ekant_vas #bholenath #rudranath_paida_track #mahadev #rudranath_Aarti #rudranath_location #bugyal #rudranath_mein_कौन-कौन_si_bugyal_hai #rudranath_Yatra #har_har_mahadev
    #rudranath_track ⛰️🏕️🌧️.......🙏🙇

КОМЕНТАРІ • 4