रन में दुश्मन से भी ये पूछ रहे थे मौला क्या किसी ने मेरे अकबर को कहीं देखा है खो गया है कहीं इस बन में मेरा शहज़ादा क्या किसी ने मेरे अकबर को कहीं देखा है 1. है ज़बां खुश्क सेयाही है लबों पर उसके तीन दिन हो गए वाकिफ़ वो नही पानी से शिद्दते प्यास से बेहाल है मेरा बच्चा 2. बन के तस्वीर ए नबी में मेरा हिलाल आया है सिन नही कुछ अभी अट्ठारहवाँ साल आया है अभी दहलीज़े जवानी पे है मेरा बेटा 3. उसकी नेकी की मैं ख़ालिक़ से जज़ा माँगूँगा उसकी औलाद के हक़ में मैं दुआ माँगूँगा जो बताएगा पता मुझको मेरे दिलबर का 4. एक मुसाफिर को न इस तरहा सताओ लोगों वास्ता रब का तुम्हें कुछ तो बताओ लोगों फट रहा है ग़मे फुरकत से कलेजा मेरा 5. वाँ तलक जाने का तुम कोई तो चारा कर दो गर बता सकते नही हो तो इशारा कर दो किस तरफ ज़ी से गिरा है मेरे दिल का टुकड़ा 6. किस लिए हस्ते हो तुम देख के हालत मेरी तुम में क्या साहिबे औलाद नही है कोई मेरी नज़रों में है इस वक़्त अंधेरा छाया 7. बेकसी हालते शब्बीर पे खुद रोती है अये नदीम उल्फ़ते औलाद अजब होती है ठोकरें खाते थे शह था ये लबों पर नौहा
रन में दुश्मन से भी ये पूछ रहे थे मौला
क्या किसी ने मेरे अकबर को कहीं देखा है
खो गया है कहीं इस बन में मेरा शहज़ादा
क्या किसी ने मेरे अकबर को कहीं देखा है
1.
है ज़बां खुश्क सेयाही है लबों पर उसके
तीन दिन हो गए वाकिफ़ वो नही पानी से
शिद्दते प्यास से बेहाल है मेरा बच्चा
2.
बन के तस्वीर ए नबी में मेरा हिलाल आया है
सिन नही कुछ अभी अट्ठारहवाँ साल आया है
अभी दहलीज़े जवानी पे है मेरा बेटा
3.
उसकी नेकी की मैं ख़ालिक़ से जज़ा माँगूँगा
उसकी औलाद के हक़ में मैं दुआ माँगूँगा
जो बताएगा पता मुझको मेरे दिलबर का
4.
एक मुसाफिर को न इस तरहा सताओ लोगों
वास्ता रब का तुम्हें कुछ तो बताओ लोगों
फट रहा है ग़मे फुरकत से कलेजा मेरा
5.
वाँ तलक जाने का तुम कोई तो चारा कर दो
गर बता सकते नही हो तो इशारा कर दो
किस तरफ ज़ी से गिरा है मेरे दिल का टुकड़ा
6.
किस लिए हस्ते हो तुम देख के हालत मेरी
तुम में क्या साहिबे औलाद नही है कोई
मेरी नज़रों में है इस वक़्त अंधेरा छाया
7.
बेकसी हालते शब्बीर पे खुद रोती है
अये नदीम उल्फ़ते औलाद अजब होती है
ठोकरें खाते थे शह था ये लबों पर नौहा
Mashallah sub ko salamat rakhe
Painfull 😢
Mola Salamt Rakhe
Salamati🤲
Mashallah
Mashallah 😢
Mola Salamt rakhe
Masha. Allah😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
Mashhalllh
Mashallah mola salamat rakhe ameen
😭😭😭😭 Haye mola 😭😭😭
Please share lyrics of all nohas .please. jazakallah khair kaseera.
Haaay😭
😢
😢😢😢😢😢😢😢
😭😭😭😭💔
Lyaric kah se milage
Bahut purdarad nouha h
Please support me
Mashallah
😢😢😢😢😢😢😢
Mashallah
Mashallah