jamui: हदीद BPSC में 80 वां रैंक लाकर बनेंगे BDO,पिता पेट्रोल पंप के बाहर बनाते हैं रोड पर पंक्चर
Вставка
- Опубліковано 5 лис 2024
- पंचर बनाने वाले का बेटा बना प्रखंड विकास पदाधिकारी,
कहते हैं कि लक्ष्य को पाने की ठान ली जाए, तो रास्ते में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाती है । कुछ इसी तरह का कारनामा कर दिखाया है सिकंदरा नवाब टोली स्थित पेट्रोल पंप के समीप रहने वाले मोहम्मद शमीम खान के पुत्र मोहम्मद हदीद खान उर्फ गुलाब ने 2020 66 वीं बीपीएससी में 80 वां रैंक लाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी का पद हासिल किया है। हदीद के पिता मूल रूप से सिकंदरा प्रखंड के पोहे के रहने वाले हैं लेकिन रोजी रोटी के लिए सालों पहले वह सिकंदरा में ही अपना आशियाना बनाकर रहने लगे । हदीद कहते हैं उनके आदर्श भगत सिंह हैं और वह महात्मा गांधी के मार्गदर्शन पर चलना चाहते हैं बता दे कि हदीद के पिता सिकंदरा जमुई पेट्रोल पंप के समीप छोटी सी पंचर की दुकान चलाते हैं वही उनकी मां अमीना खातून घर के कामकाज को संभालती है। गरीबी की परवाह किए बगैर लक्ष्य को ही अपना सबकुछ मान लिया बचपन से ही पढ़ने में तेज हदीद अपनी पढ़ाई का खर्चा ट्यूशन पढ़ाकर निकालते थे। उनका कहना है कि सिकंदरा की युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उस प्रतिभा को जगाने और निखारने की जरूरत है। बता दें कि सिकंदरा मुस्लिम समुदाय में पहली बार कोई मुस्लिम समुदाय से बीपीएससी निकाल प्रखंड विकास पदाधिकारी बना है।वही उनकी सफलता से उनके मां-बाप काफी खुश हैं। तो वही गांव तथा आसपास के लोग बधाई देने के लिए हदीद के घर पहुंच रहे हैं
#bpsc #bpscexam #jamuinews
Join this channel to get access to perks:
/ @jamuitoday
Visit Us: www.jamuitoday...
Like Us on Facebook: / jamuitoday
Download Our Mobile App: play.google.co...