शिक्षा का महत्व जिंदगी की पहली सीढ़ी है और शोषण के खिलाफ एक ताकत है
Вставка
- Опубліковано 7 лют 2025
- धर्म एक व्यापार है धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लोगों के अंदर भेदभाव डालकर के लोग शोषण करते हैं अत्याचार करते हैं मानवता के लिए हम सबको इंसानियत को प्यार मोहब्बत को इस प्रकृति को ही भगवान मानना होगा भगवान अगर पैदा होते हैं तो हमारे पूर्वजों ने भी तो जन्म लिया है जो हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए काम किया है पत्थर की बनी हुई मूर्ति वह काम नहीं कर सकती हमारा जीवन तो जीव हमारे ही माता-पिता दादा दादी और उससे पहले के पूर्वज ने जीवन संवरा है
गरीब कमजोर आदिवासी एससी एसटी के लोगों को नौकरी के साथ-साथ सम्मान भी चाहिए उन्हें समाज में बराबर का सम्मान चाहिए जब तक भारत के हर समाज के लोगों को बराबर का सम्मान नहीं मिलेगा तो भारत मजबूत कैसे हो सकता है