Dr. Shyam Bansal-किडनी की बीमारी के लक्षण या सिम्टम्स क्या होते हैं ?

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 13 жов 2024
  • नमस्कार, मैं डॉक्टर श्याम बंसल डायरेक्टर किडनी डिपार्टमेंट, मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव |
    तो किडनी की बीमारी के लक्षण या सिम्टम्स क्या होते हैं किसी को कैसे पता चलेगा कि उसे किडनी की बीमारी है तो जिन लोगों को कॉमन सिमटा में किडनी की बीमारी का रहता है सूजन आना पैरों में या शरीर में सूजन आना जोकि कई लोगों को किडनी की बीमारी में एक अर्ली सिम्टम्स होता है इसके अलावा शुरुआती दौर में कई बार कोई सिम्टम्स नहीं हो सकता है कई लोग जिनको ब्लड प्रेशर है अगर ब्लड शुगर है उनका ब्लड प्रेशर अगर कंट्रोल ना हो तो वह किडनी की बीमारी का लक्षण हो सकता है पेशाब में कोई तकलीफ हो जैसे पेशाब कम आना पेशाब बार बार आना पेशाब में खून आना किस बीमारी का लक्षण हो सकता है जब किडनी की बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है तो उस कंडीशन में भूख कम लगना उल्टी जैसा लगना वजन कम होना और और बाद में एडवांस में मरीज को की परेशानी भी हो सकती है और वह अनकॉन्शियस या हो सकता है तो किडनी की बीमारी में शुरुआत के दौर में कई बार कोई लक्षण नहीं हो सकता है |
    और जब किडनी की में बहुत सारे लोग ऐसे आते हैं जिनको की तरफ किडनी में ज्यादा खराबी हो जाए तभी पता चलता है तो हम कैसे पता लगाएं कि किडनी की बीमारी किसको को कैसे रोके तो जिन बजे से किडनी की बीमारी होती है जैसे जिन लोगों को डायबिटीज है जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर है जिनकी फैमिली में किसी को किडनी की प्रॉब्लम हो चुकी है या जिनको किडनी स्टोन है तो ऐसे लोगों को अपना पेशाब का चार्ज करके देखना ठीक ही पेशाब में प्रोटीन तो नहीं आ रहा है अगर यूरिन में अगर प्रोटीन आ रहा है तो फिर उनको किडनी के डॉक्टर से जाकर मिलना चाहिए खून में यूरिया और क्रिएटिनिन की जांच करके देखना चाहिए कि यह किस का लेवल क्या है अगर इसका लेवल ज्यादा है वैल्यू है उससे ज्यादा है तो इसका मतलब हो सकती है अगर आप को कंट्रोल में नहीं आ रहा है तो फिर आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए और किडनी के टेस्ट कराना चाहिए अगर खून की कमी है क्योंकि और वह ठीक नहीं हो रही है तो फिर किडनी के टेस्ट कराना चाहिए कि किडनी में खराबी की वजह से ऐसा नहीं हो रहा है तो यह कुछ चीजें हैं जिससे कि हम अगर ध्यान दें और समय पर जांच कराएं तो कई लोगों को किडनी की बीमारी का जल्दी पता चल सकता है |
    किडनी की कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिनको अगर आप टाइम पर पता लगा ले तो हम उसको पूरी तरह से रिवर्स कर सकते हैं | सारी बीमारियों में ऐसा नहीं होता पर कुछ बीमारियों में ऐसा हो सकता है तो यह तरीके हैं जिससे कि हम जल्दी पता लगा सकते हैं | अगर किडनी की बीमारी हो जाती है, और किसी को उसको पता चलता है कि उसको क्रॉनिक किडनी डिजीज है मतलब किडनी की जो बीमारी जो रिवर्सिबल है और धीरे-धीरे बढ़ती है तो उसमें क्या करना चाहिए तो, सबसे पहले इंपॉर्टेंट यह है कि आप जो उसके लिए जो क्वालीफाई डॉक्टर, नेफ्रोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए, क्योंकि वही आपके लिए सही हैं| इसमें जरूरी होता है कि जिन लोगों को डायबिटीज है हाई ब्लड प्रेशर है उसका कंट्रोल सबसे इंपोर्टेंट होता है अगर आए बीमारी है तो धीमा करने के लिए | इसके अलावा पेन किलर्स जैसे कुछ दवाइयां होती है उनको नहीं खाना चाहिए | आपकी जो अल्टरनेटिव मेडिसिन होती है, हर्बल मेडिसिन होती है उनमें अगर हेवी मेटल्स है, धातु जो होती है जो उनको नहीं लेना चाहिए और और अवॉइड करना चाहिए क्योंकि इससे देखा गया है कि किडनी की बीमारियां बढ़ सकती हैं बजाए की ठीक होने की | और अगर आपका ऐसी कोई पॉसिबिलिटी है कि आपकी किडनी की बीमारी में कुछ ऐसे करके जैसे किडनी के बायोप्सी करके या कुछ और जांच करके यह पता चल जाए कि किडनी में खराबी क्यों आ रही है तो उसका इलाज कई बार हो सकता है और आपकी बीमारी पूरी तरह से कंट्रोल में आ सकती है |

КОМЕНТАРІ • 1

  • @mohdimran-bw7by
    @mohdimran-bw7by 4 роки тому

    प्रोटिनुरिया के कोन सा टेस्ट कराउ