भृष्टाचार के आरोपी गौतम अडानी भारत मे भाजपा सत्ता के संरक्षण में खुले में घूम रहे : विशाल मेवाड़ा
Вставка
- Опубліковано 22 лис 2024
- अमेरिका में भृष्टाचार के आरोपी गौतम अडानी भारत मे भाजपा सत्ता के संरक्षण में खुले में घूम रहे : विशाल मेवाड़ा
भारत मे भाजपा सरकार और उनके साथियों द्वारा लगातार हो रहे घोटालों पर लगे रोक
कोटा दिनांक 22 नवंबर 2024 आज राजस्थान एनएसयूआई प्रदेशाद्यक्ष विनोद जाखड़ के निर्देशानुसार कोटा शहर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने गौतम अडानी पर अमेरिका में करोड़ों डॉलर की रिश्वत देने एवं धोखाधड़ी के आरोप भारत की छवि खराब करने के विरोध मे आज विज्ञान नगर कोटा मे टायर जला कर प्रधानमंत्री का विरोध दर्ज कर आक्रोश जताया |
मेवाड़ा ने बताया की जिस प्रकार अमेरिका मे उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका मे 2000 करोड़ रुपयों की घूस लेने का आरोप सामने आया है इससे भारत की छवि प्रदूषित हुई है इस प्रकरण से यह स्पष्ट होता है की पूरी मोदी जी का मित्र 'रिश्वतखोर' है ,, भारत में नरेंद्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं
मेवाड़ा ने नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है परंतु अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं आखिर घूस देने वाले मित्र और घूस लेने वाले भारतीय अधिकारियों के खिलाफ देश में जांच कब होगी| अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है। मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
एनएसयूआई की मांग है की नरेंद्र मोदी को अडानी घोटाले कांड की जल्द से जल्द जाच करा कर कार्यवाही कर अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए नहीं हो एनएसयूआई दिल्ली तक इसके खिलाफ आवाज उठाएगी और सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी |
मुख्य तौर से कांग्रेस जिला सचिव स्वप्निल शर्मा , NSUI पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संचित नाटाणी , कोटा विश्विद्यालय उपाध्यक्ष शुभम नागर , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम शर्मा , शुभम खुराना , मनीष खींची , धीरज खींची , दीपक योगी , पूर्व जिलामहासचिव भव्य पोरवाल , छात्रसंघ महासचिव रजत कुमार , अजय नोटियाल , यश राठौर , अवधेश सिंह हाड़ा , जंसवत मीणा , टीशांत नागर , आदित्य सिंह , शुभम जिंदल , चेतन धाकड़ , मेहुल , प्रद्युम्न आदि मौजूद थेGautam Adani, accused of corruption in America, is roaming freely in India under the protection of BJP government: Vishal Mewada
Stop the scams being continuously done by the BJP government and its allies in India
Kota, dated 22 November 2024, today, as per the instructions of Rajasthan NSUI State President Vinod Jakhar, Kota City NSUI District President Vishal Mewada expressed anger by burning tyres in Vigyan Nagar Kota today to register protest against the Prime Minister in protest against Gautam Adani's allegations of giving bribe of crores of dollars in America and fraud, tarnishing India's image. Mewada said that the way industrialist Gautam Adani has been accused of taking a bribe of Rs 2000 crore in America, India's image has been tarnished. This incident makes it clear that all Modi ji's friends are 'bribers', in India, if Narendra Modi and Adani are together, then they are safe. Mewada accused Narendra Modi and said that here the Chief Minister is sent to jail, but Adani is roaming free after committing a scam of Rs 2,000 crore. After all, when will there be an investigation in the country against the friend who gave the bribe and the Indian officials who took the bribe? In the US investigation, it has been said that Adani has committed a crime in India and America. But no action is being taken against Adani in India.
NSUI demands that Narendra Modi should get the Adani scam investigated as soon as possible and take action and arrest Adani, otherwise NSUI will raise its voice against it till Delhi and will take to the streets and protest fiercely. Mainly Congress District Secretary Swapnil Sharma, NSUI former Assembly Speaker Sanchit Nattani, Kota University Vice President Shubham Nagar, former Student Union President Shubham Sharma, Shubham Khurana, Manish Khinchi, Dheeraj Khinchi, Deepak Yogi, former District General Secretary Bhavya Porwal, Student Union General Secretary Rajat Kumar, Ajay Notiyal, Yash Rathore, Awadhesh Singh Hada, Janswat Meena, Tishant Nagar, Aditya Singh, Shubham Jindal, Chetan Dhakad, Mehul, Pradyumna etc were present.
#kotakhabari
#kotanews
#latestnews