Це відео не доступне.
Перепрошуємо.

भारतीय रेल के डिब्बों के रंगों का मतलब | जानिए क्यों डिब्बे अलग-अलग रंगों में आते हैं

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 25 кві 2024
  • नीला डिब्बा - भरोसेमंद साथी! (The Reliable Companion)
    ये नीले डिब्बे भारतीय रेल की रीढ़ हैं. इन्हें आप हर स्टेशन पर देखेंगे, हर रास्ते पर दौड़ते हुए. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के ये लोहे के जवान हर तरह का सफर कराते हैं, चाहे वो धीमी प乘客 गाड़ी हो या फिर तेज रफ्तार वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस! इन डिब्बों में आप परिवार के साथ घंटों गप्पे लगा सकते हैं, या फिर खिड़की से खेतों और पहाड़ों का नजारा ले सकते हैं. 70 से 140 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाले ये नीले डिब्बे आपको हर मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाएंगे.
    लाल डिब्बा - रफ्तार का जुनून! (The Speed Demon)
    अगर आप जल्दी पहुंचना चाहते हैं और रास्ते का मजा कम और मंजिल ज्यादा पसंद करते हैं, तो लाल डिब्बा वाली ट्रेनें आपके लिए हैं! ये एलएचबी (Linke Hofmann Busch) कोच एल्यूमीनियम से बने होते हैं, इसीलिए हल्के होते हैं और तूफान की तरह दौड़ते हैं. 160 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ये ट्रेनें आपको झटपट अपने गंतव्य तक पहुंचा देंगी. इन डिब्बों में डिस्क ब्रेक भी होते हैं, जो तेज रफ्तार में भी सुरक्षा का ध्यान रखते हैं. शताब्दी और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में आपको ये लाल डिब्बे ही नजर आएंगे. तो अगली बार जब आप तेजी से चलना चाहें, तो लाल डिब्बे का इंतजार करें!
    हरा डिब्बा - जेब पर हल्का सफर (The Budget-Friendly Journey)
    कभी सोचा है कि कम खर्चे में लंबी यात्रा कैसे की जा सकती है? तो जवाब है - हरे डिब्बे वाली गरीब रथ ट्रेनें! ये डिब्बे भले ही रॉयल ना दिखें, लेकिन आराम और किफायती सफर का वादा जरूर करते हैं. इन डिब्बों में आप दूर के रिश्तेदारों से मिलने जा सकते हैं या फिर घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. 70 से 140 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली ये हरी ट्रेनें आपको पैसे बचाने के साथ-साथ आरामदायक सफर भी देंगी.

КОМЕНТАРІ •