बहुत बहुत साधुवाद इस सच्चाई को देश के सामने लाने के लिये ! सस्पेनस फिल्म का खलनायक तो अंत में दर्शक जान जाते हैं पर ये चुप्पा खलनायक को तो देश कभी जान हीं नहीं पाता ? जय हिंद प्रदीप जी !
प्रदीप जी आपने आज अनोखी जानकारी देकर मुझे हतप्रभ कर दिया। डा० मनमोहन सिंह को मैं आर्थिक खेवनहार समझ रहा था लेकिन आपकी समीक्षा ने उन्हें आर्थिक खलनायक सिद्ध कर दिया। धन्यवाद। वंदे मातरम्
प्रदीपजी,आपको शत शत नमन,आप पूरी सच्चाई से और पूरी राष्ट्रभक्ति से पत्रकारिता करते है।कोई भी आपको झूठा नही कह सकता।कांग्रेस तो भारत को डुबाने और चीन की गुलाम करना चाहती थी।
प्रदीप जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद मैं तो हमेशा से मानता था 1991 में अर्थव्यस्था का बुरा हाल जो हुआ उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेवार थी लेकिन आपने बहुत उम्दा तरीके से स्पष्ट किया खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का सूत्रधार मनमोहन सिंह ही थे जिनका कांग्रेस एक महान इकोनॉमिस्ट के रूप में महिमामंडन करती है
This video will not make a big difference at practical level. USA media is so strong that it has already shown Dr M Singh alias Mauni Baba as a big Hero and Sonia Maino as a big Heroine. So far as hungry masses and a large majority of middle classes, they have no option except to believe this dollar paid media. SriHanuman.
प्रदीपजी बहुत मेहनत करके संशोधित किया हुआ आंखे खोलने वाला आपका ये विष्लेषण बहुत जबरदस्त रहा फिर भी लोग उछल उछल कर नेहरू, इन्दिरा राजीव और मौनीबाबा की तारीफ के पुल बांध रहेहै शर्म नाम की कोई चीज नहीं हरामखोरो में बहुत धन्यवाद, नमस्कार।
@@pikamerchant5592 bilkul sahi Manmohan Singh nahi indirectly to Sonia gandhi PM thee jise koi experience nahi the Modiji ko je kajriwal 4he pass bolta rehta gai kam se kam je Gujrat ke CM to the aur india me hi janme the
आदरणीय प्रदीप जी, नेहरू के बाद दूसरे सफेदपोश राष्ट्र द्रोही व्यक्ति की देश के प्रति नीच हरकतों और घिनौने खडयन्त्र का तर्कपूर्ण विश्लेषण हेत आप कोटि कोटि नमन और प्रणाम। 👌👌👌👌👌
इतने बड़े तथ्य को उजागर करने का बहुत धन्यवाद l मोदीजी जिस प्रकार विरोधियों का सामना करते हुए देश को आगे ले जा रहे है इसका कोई सानी नहीं। जिस प्रकार कर्नाटक का चुनाव कांग्रेस ने रेवड़ियां बाट कर जीता, डर केवल यही है कि इसकी पुनर्वृति दूसरे राज्यों में हो कर कही मोदीजी के हाथ कमजोर न हो जाए। आपके द्वारा इस तरह के तथ्य बहुत ही उपयोगी रहेंगे मोदीजी को मजबूत करने में। आप का फिर एक बार धन्यवाद।
डॉक्टर मनोमहन सिंह ने रघुराम का साथ मिल कर मोदी जी का अर्थव्यवस्था नीति को बदनाम करते रहा। मगर मोदी जी ने किसी का नहीं चुना और विश्व में मजबूती से ताकतवर बनाया।
Ye congressi arth shastri is Desh ki jadon me wo deemak thi jisko samay par Modi ji ne mitaakar desh ko bachaya aur banaya. Pradeep ji aapka abhinandan.
आपकी एक एक बात अक्षरशः सत्य है।आपने बहुत सच्चाई व प्रमाणों के साथ सत्य को उजागर किया है।2010 में सरकार की नीतियों के कारण मध्यम वर्ग के जिन लोगों ने जिस जिस स्कीम में अपनी थोड़ी जमा पूंजी भी लगाई थी,उसमें वैल्यू प्रिंसिपल अमाउंट से भी कम हो गयी थी।बहुत नुकसान उठाना पड़ा था।सच्चाई उजागर करने व इतनी सरलता से समझाने के लिए अनेकों आभार।भारत माता की जय।
धन्यवाद प्रदीप जी। आपने बड़ी निष्पक्षता के साथ सही तथ्यों को रखा है। नेहरू हर मोर्चे पर असफल रहे चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो या कृषि व उद्योगों की उन्नति। लेकिन लिबरल सेक्युलर प्राणी अभी भी नेहरू दासत्व के हैंगओवर से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं।
Very good commentary on the great economist and best PM Mr. MMS and this should be heard by all citizens to know what works have been done by the BJP government since 2014 for the economic upliftment of the country.
सर, आज तक तो ऐसी बातें सुनने को मिली ही नहीं। आज सुन जान कर भी जो लोग कांग्रेस के इस भ्रष्टाचारी नेता को स्वीकार कर रहे हैं उनके लिए क्या कहा जाए। मैं तो बार बार देश के प्रबुद्ध नागरिकों से सविनय निवेदन करना चाहता हूं कि अब भी वे अपनी सोच बदलें और राष्ट्र हित में अपना समर्थन दे। जयहिंद, धन्यवाद।
पारसनाथ यादव जी को मेरा सादर नमस्कार। आपने लाइक किया इसके लिए बहुत बहुत आभार। लेकिन मेरे अज्ञात मित्र, केवल लाइक करने से क्या कुछ होता है।आप कृपया इस विचार को अपने अनेक मित्रों और सहयोगियों तक पहुंचाने की कृपा करें, ताकि हमलोग जिस शक्ति, सामर्थ्य और स्तर के हैं उसी से राष्ट्र और अपनी भावी संतान की रक्षा करने में अपना योगदान करें। जयहिंद, धन्यवाद।
आदरणीय सिंह जी सादर प्रणाम। आपने गजब की जानकारी से पर्दा उठाया है। मौनी बाबा ने अपनी आर्थिक लाभ का ही ध्यान रखा।ये आपके इस जोरदार विश्लेषण से सिद्ध हो रहा है। आपने कमाल कर दिया।वाह!!!!! आपका बहुत -बहुत धन्यवाद। वैसे आपसे हमें ऐसी ही अपेक्षा है। आपका बहुत -बहुत धन्यवाद।
आदरणीय सिंह जी आपका धन्यवाद अगल-अलग समय पर भिन्न विषयो पर आपकी जानकारी और विश्लेषण हमारे ज्ञान को बढाते है और बहूत ही काम की जानकारी,मिलती है ,इन नकली देशभक्त के करनामो की जानकारी मिलती है
राष्ट्रहित में जनता को जागरूक करने का आपका प्रयास सराहनीय है...बहुत बहुत साधुवाद आपके इस पुनीत कार्य के लिए। हम सभी को राष्ट्रहित में एक साथ मिलकर काम करना होगा......जय हिंद। जय भारत।
प्रदीप जी , कमाल की सच्चाई आपने सामने रखी है।स्वर्गीय अरुण जी के बाद लगता था फाइनेंस कोन संभालेगा,लेकिन Dr निर्मला सीथा रमन जी ने कमाल का योगदान दिया है।
But the media is purchased... Media does not hesitate to create FAKE NEWS & FAKE ANSLYSIS, ..FOR THE BRIBE OF HUGE MONEY (ALSO INTERNATIONALLY). CONCERTED CONSPIRACY OF GLOBAL FORCES..
परदीप जी आप को सादर प्रणाम हमे तो आज तक ये पता था कि मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थवयस्था का विकास किया है आप द्वारा पता चला असलियत का धन्यवाद जय हिंद जय भारत वंदेमातरम।
*यह एक ऐसा सफेदपोश दगाबाज निकला, जिसका पर्दाफाश हुआ है। ऐसे तलवेचट्टू सरदार पर देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जैल की सलाखों के पिछे डालना चाहिए।* अद्भुत विश्लेषण के लिए धन्यवाद प्रदीपसिहं साहब।👍
रोबोट के काले करनामों को समय समय पर बताया है लेकिन कांग्रेस में कम से कम एक आदमी अच्छा है की सोच ने लोगो को अंधा कर दिया। यही कहानी मुल्ला प्रेमी पीवी नरसिम्हा की है, जिसको गांधी परिवार से ना होने के कारण बीजेपी ने हीरो बना दिया है।
Manmohan Singh was PM under reign of Congress and congress party is corrupt and deshdrohi. Nehru became PM by sidelining Sardar Vallabhbhai Patel who was in majority of votes.
अपने कर्मों का फल हम यहीं भुगत कर जाते हैं। मौलाना मुलायम सिंह, Chanakya शरद पवार, महान अर्थ शास्त्री मनमोहन सिंह कुछ उद्धरण हमारे सामने हैं। अब लाइन में ममता दीदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी हैं। देखते रहिए, समय सबसेबड़ा बलवान होता है। बदजुबान, ओवैसी, हरे कुर्ते वाला भगोडिया, जमुई, रहमानी कितने लोग हैं।😢😢😮😮
इस देश का दुर्भाग्य कहें या जनमानस की अयोग्यता, निक्रिस्ट लोगों को नायक मानते रहे।इस प्रसंग का विवेचन हर संदर्भ करते रहें,जिससे जनमानस के मन में अंकित हो जाए। अभिषेक बनर्जी एवं आपको, साधुवाद।।
Kejriwal should know Cambridge, Oxford, Harvard education destroyed Indian economy in 70 years. Manmohan, Chidambaram will go jail in Mallya case, London court.
जनता जनार्द्धन ने सही समय आने पर सही जगह बटन दबाकर इन चोरों के गिरोह को भगा दिया.... इस देश के स्वभाव में हैं देर हैं अंधेर नहीं जय हिन्द वंदे मातरम 💪🙏🚩🚩
भारत का प्रत्येक नागरिक जो अपने देश के लिए जीता और मरता है वह भारत का सच्चा अर्थशास्त्री हैं हो सकता है कि उसने कुछ गलतियां की हों लेकिन बदनियती से नहीं वह किसी भी मंच से देश को आगे ले जाता है रही बात रघुराम राजन और मनमोहन सिंह जी की तो इनकी बदनियती देश ने देखी है इसलिए इनके पास सिर्फ डिग्री थी लेकिन ना कोई मनसा थी और ना वो कुछ करना चाहते थे इसलिए लोगों को पता चल गया है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए नहीं बल्कि खुद की अर्थव्यवस्था के लिए इन्होंने वो काम भी किए हैं जो नहीं करने चाहिए थे
शुक्रिया प्रदीप जी इस सच्चाई से अवगत कराने के लिए , रही बात उनका खेद प्रकट करने का तो वो क्यूं करेंगे ,खूद तो फुलो की सेज पर थे। जनता जाए भाड़ में ।भारत मां को मोदी की जरूरत है , इसलिए भगवान उनकी रक्षा करें 🙏
1990 में एक बार ट्रेन मे चलते एक यात्री ने कहा था सिक्ख आंतकवाद से भारत को जो नुकसान हुआ वह कुछ भी नहीं या नगण्य मान लिया जाए लेकिन एक सिक्ख डाक्टर मनमोहन सिंह से जितना आर्थिक नीतियों का नुक़सान देश को होगा वह भरपाई करने मे 20 साल लगेंगे। डा मनमोहनसिंह बहुत घातक होगा।
प्रदीप जी आप ओर हम रहे या ना रहे ,मगर भारत रहेगा ! आप ने जो कोंग्रेसियो की सच्चाई बताई है ,ये आने वाली जंरेशन देखेंगी आप के वीडियो को , यूट्यूब रहा तो आप का वीडियो अमर हो गया !! जय हिंद जय भारत !!👍
@@arunsalve6799अगर भाजपा भी लाईन से बाहर जाएं तो दूसरा विकल्प होना चाहिए। लेकिन नवीन राष्ट्रवादी लोगों को जोडकर ही यह विकल्प बनेगा, पुरानी पीढी को छोड़ दो
आज आपने हमारे सर्वमान्य व सर्वप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के कथन .......रेनकोट पहन कर बाथरूम में नहाने की कला....को सच्चाई के साथ पुष्टि कर डाला......आपका चरण स्पर्श आदरणीय प्रदीप जी.....अद्भुत और सटीक विश्लेषण सादर प्रणाम 🚩🚩🙏🙏
प्रदीप जी सादर नमस्कार, आपने तो गहरे सागर में पैठ कर धरातल में छुपा हुआ कडवा सत्य ढूंढ कर उजागर किया।आप वाकई में एक सत्यखोजी पत्रकार हैं। आपको साधुवाद व धन्यवाद।
I was talking about this maha khalnayak since 1991 but country's patriot s had never able to know him. Thank you very much pradeep ji that u exposed this truth
As an economics teacher I have always been propagating this facts about this stupid fellow but nobody accepted nor I knew the history of this sycophant in such details, he was worth noting but garbage
प्रदीप सर, आपके सभी वीडियो बहुत जानकारी देते हैं और यह वीडियो की सूचनायें तो उत्कृष्ट हैं !! अकर्मण्य मनमोहन सिंह के बारे मे सटीक जानकारी देने के लिए धन्यवाद🙏💕
आदरणीय श्री प्रदीप जी आज रविवार के विशेष संस्करण में आपने जो विश्लेषण प्रस्तुत किया है उससे अच्छे अच्छे लोगों की आंखें खोलने वाला है। इतने सरल ढंग से आपने अत्यंत पेचीदगियों भरे मुद्दे को बताया है उसपर एकाएक विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है परंतु हर पहलू को सुनकर यकीन हो गया है। धन्यवाद।
Kamal ke bejatti ho rahe hai economics ke dekh rahe ho....mujhe to ye lag raha hai ke jarror is parrtkar ke congress ke sath relation bahut kharab theee is liye jo positive tha wo be ngative bole gaye....what is reality pleacse read class 12 economics ch 3 Indain Economy
आपकी इस रविवारिय प्रस्तुति से मोदी जी का वह संसद में दिया कथन शत-प्रतिशत प्रमाणसिद्ध है,कि स्नानघर में रेनकोट में स्नान करने की कला में आपका(पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन) कोई मुकबला नही कर सकता,क्योंकि 2009 से 2014 तक घोटालों की लम्बी सूची थी :!
@@prasadmhaiskar6421 एक मन मोहन नहीं बहुत मन मोहन है पाकिस्तान में नक़ली नोट छपवाने में भी तत्कालीन सरकार का हाथ रहा है उस समय के एक अधिकारी सीबीआई के रडार पर भी है। फिर भी देश की जनता समझ नहीं पा रही है।
Excellent compilation. I was not knowing things before 1975.Congress has made us a big fool and skeletons are now tumbling out of cupboard. Hats off to Pradeep sir.
बहुत बहुत साधुवाद इस सच्चाई को देश के सामने लाने के लिये ! सस्पेनस फिल्म का खलनायक तो अंत में दर्शक जान जाते हैं पर ये चुप्पा खलनायक को तो देश कभी जान हीं नहीं पाता ? जय हिंद प्रदीप जी !
जनता के सामने सत्य रखने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद
Janta ke saamne jhoot se bhahut bhut dayanwaad
प्रदीप जी आपने आज अनोखी जानकारी देकर मुझे हतप्रभ कर दिया। डा० मनमोहन सिंह को मैं आर्थिक खेवनहार समझ रहा था लेकिन आपकी समीक्षा ने उन्हें आर्थिक खलनायक सिद्ध कर दिया। धन्यवाद। वंदे मातरम्
प्रदीपजी,आपको शत शत नमन,आप पूरी सच्चाई से और पूरी राष्ट्रभक्ति से पत्रकारिता करते है।कोई भी आपको झूठा नही कह सकता।कांग्रेस तो भारत को डुबाने और चीन की गुलाम करना चाहती थी।
मेरे पास आपकी इस खोज के लिए बस एक ही शब्द है "अदभुत"🙏🙏🙏🙏🙏
प्रदीप जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद मैं तो हमेशा से मानता था 1991 में अर्थव्यस्था का बुरा हाल जो हुआ उसके लिए कांग्रेस ही जिम्मेवार थी लेकिन आपने बहुत उम्दा तरीके से स्पष्ट किया खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का सूत्रधार मनमोहन सिंह ही थे जिनका कांग्रेस एक महान इकोनॉमिस्ट के रूप में महिमामंडन करती है
सरजी, आपने बहुत-बहुत कडवी सच्चाई बताई हैं। आपने एक सच्चे पत्रकार का धमॅ निभारया हैं। आपको ह्दय से साधू वाद और धन्यवाद। जयहिंद।
प्रदीप जी को बहुत बहुत साधुवाद कांग्रेस के षडयंत्र की सच्चाई लोगों के सामने लाने के लिए।
प्रदीप जी आप ऐसे तथ्य ढूँढ कर लाते हैं जहाँ किसी का ध्यान ही नहीं जाता सच में आप बहुत रिसर्च कर के समाचार लाते हैं इस बात के लिए बहुत बहुत धन्यावाद
This video will not make a big difference at practical level.
USA media is so strong that it has already shown Dr M Singh alias Mauni Baba as a big Hero and Sonia Maino as a big Heroine.
So far as hungry masses and a large majority of middle classes, they have no option except to believe this dollar paid media.
SriHanuman.
प्रदीपजी बहुत मेहनत करके संशोधित किया हुआ आंखे खोलने वाला आपका ये विष्लेषण बहुत जबरदस्त रहा फिर भी लोग उछल उछल कर नेहरू, इन्दिरा राजीव और मौनीबाबा की तारीफ के पुल बांध रहेहै शर्म नाम की कोई चीज नहीं हरामखोरो में बहुत धन्यवाद, नमस्कार।
बहुत ही सुन्दर एवं सटीक विश्लेषण। आपने आज आम जनता की आंखें खोल दी । कांग्रेस की करतूतें सभी को पता चला, इसकेलिए आपको धन्यवाद।
जय हिंद भारत माता की जै जय श्री राम बहुत अच्छा बश्लेषण ऐसे आदमी को उसके कुकर्मोओं की सजा जरूर मिलनी चाहिए
सजा तो सभी गुनाह करने वालों को मिलनी चाहिए ।
एक निष्पक्ष विवेचना ,जिसने मनमोहन की कुत्सित अर्थवीति का सारांश समझा दिया।साधुवाद ।
प्रदीप सर जी सादर प्रणाम
आप का बिश्लेषण इतना सटीक होता है कि कोई इसका जबाब ही नहीं बनता है
जय भवानी जय हो सत्य सनातन संस्कृति
सबसे विनाशकारी नाकाम व तलवेचाटू पीएम थे मनमोहन। इतिहास मे लोग आने वाले समय में इस व्यक्ति को नफरत की नजर से याद करेगें।
Gandhi Parivar Ka Puppet Tha Desh Ki Economy Ka Beda Gark Karne wala Manmohan Singh Actually Willain Hi Hai.
Yes
सीधे सोनिया गांधी को पूरे देश से लोकमाता का दर्जा ऐसे तो दिला नहीं सकते थे इसलिए रोबोट को महान बताकर उसकी गुरुमाता बन गई।
True
@@pikamerchant5592 bilkul sahi Manmohan Singh nahi indirectly to Sonia gandhi PM thee jise koi experience nahi the Modiji ko je kajriwal 4he pass bolta rehta gai kam se kam je Gujrat ke CM to the aur india me hi janme the
आदरणीय प्रदीप जी, नेहरू के बाद दूसरे सफेदपोश राष्ट्र द्रोही व्यक्ति की देश के प्रति नीच हरकतों और घिनौने खडयन्त्र का तर्कपूर्ण विश्लेषण हेत आप कोटि कोटि नमन और प्रणाम। 👌👌👌👌👌
धन्यवाद सरजी!
🎉
Yes.
But you have left out Indira ji and Sonia ji in your assessment.
Actually, said freedom.of the country is full of such personalities.
SriHanuman.
बहुत ही सटीक विश्लेषण...ऐसे छुपे खलनायक को सामने लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
इतने बड़े तथ्य को उजागर करने का बहुत धन्यवाद l मोदीजी जिस प्रकार विरोधियों का सामना करते हुए देश को आगे ले जा रहे है इसका कोई सानी नहीं। जिस प्रकार कर्नाटक का चुनाव कांग्रेस ने रेवड़ियां बाट कर जीता, डर केवल यही है कि इसकी पुनर्वृति दूसरे राज्यों में हो कर कही मोदीजी के हाथ कमजोर न हो जाए। आपके द्वारा इस तरह के तथ्य बहुत ही उपयोगी रहेंगे मोदीजी को मजबूत करने में। आप का फिर एक बार धन्यवाद।
आज आपने आंखे खोलनेवाली बात बताई
इसलिए मनमोहनसिंह ने कहा था पैसे पैड पर नही उगते
आपको साधुवाद समर्थन
मनमोहनसिंग ने इस तरह भारतीय अर्थव्यवस्था का नुकसान किया , यह मै आज पहली बार सुन रहा हूं । अबतक तो उसके गौरव गीत गाये जा रहे थे । शेम ,शेम !
देश वासियों को असाधारण जानकारी देने के लिए बहुत बहुत साधुवाद।
उत्कृष्ट! आंखें खोल देने वाला विश्लेषण ! जागो जनता जागो I
True 👍🏻
में 54 साल की हूँ और आज तक यही मानती रही। आँखें खोलने के लिए धन्यवाद !
@@seemathakur8726 यही ताकद है नरेटिव की..जैसे की प्रदीप जी कहते है.हम जैसे असंख्य लोग इसी नरेटिव के बली है.
डॉक्टर मनोमहन सिंह ने रघुराम का साथ मिल कर मोदी जी का अर्थव्यवस्था नीति को बदनाम करते रहा। मगर मोदी जी ने किसी का नहीं चुना और विश्व में मजबूती से ताकतवर बनाया।
Aur Raghuram Rajan kinek bhi bhavishya vani economy ko lekar sach nahi hui ...aisa RBI ka governor tha..😂😂😂
Ye congressi arth shastri is Desh ki jadon me wo deemak thi jisko samay par Modi ji ne mitaakar desh ko bachaya aur banaya.
Pradeep ji aapka abhinandan.
रघुराम देश द्रौही तो अभी पप्पू के साथ यात्रा मे था
@@vimalsoni3407 1111111à7ooooooooo aOooAxa 😢in and is and on 😢to and ooo
y😢oooin 😢ooo😢😢😢😢😢😢😢😢n8
इसीलिए तो मोदीजी की डिग्री के बारे में जानना जरुरी है
मनमोहन सिंह किसी काम के नहीं थे प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट् पर बोझ ही साबित हुए आपने बहुत ही सटीक विश्लेषण किया हैं नमस्कार धन्यवाद जय श्रीराम
HIS DAUGHTERS WERE LOOOTING HUGE FUNDS OF INDIAN TAX PAYERS
Now?
Mind blowing facts and statistics about economy in the country which falsifies the myth about MMS.
आपकी एक एक बात अक्षरशः सत्य है।आपने बहुत सच्चाई व प्रमाणों के साथ सत्य को उजागर किया है।2010 में सरकार की नीतियों के कारण मध्यम वर्ग के जिन लोगों ने जिस जिस स्कीम में अपनी थोड़ी जमा पूंजी भी लगाई थी,उसमें वैल्यू प्रिंसिपल अमाउंट से भी कम हो गयी थी।बहुत नुकसान उठाना पड़ा था।सच्चाई उजागर करने व इतनी सरलता से समझाने के लिए अनेकों आभार।भारत माता की जय।
धन्यवाद प्रदीप जी। आपने बड़ी निष्पक्षता के साथ सही तथ्यों को रखा है। नेहरू हर मोर्चे पर असफल रहे चाहे वह रक्षा क्षेत्र हो या कृषि व उद्योगों की उन्नति। लेकिन लिबरल सेक्युलर प्राणी अभी भी नेहरू दासत्व के हैंगओवर से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं।
सहमत ये सबसे अच्छी तरह समझते हैं
Very good commentary on the great economist and best PM Mr. MMS and this should be heard by all citizens to know what works have been done by the BJP government since 2014 for the economic upliftment of the country.
Remember Modi's observation on Dr. MMS: He knew the art of taking bath wearing the raincoat and ghis sits squarely on him.
बहुत ही बेहतरीन खबर दी है आज और असली घिनौना चेहरा मन मोहन सिंह का। और कमाल का मीडिया और कितनी शरारत से कॉंग्रेस ने सब कुछ दबा दिया।
सच में बहुत बडा खलनायक था ये देश का ...! केवल गुनाह ही नहीं.. पाप जमा है इन के नाम पर.
🇮🇳🙏कांग्रेस का वजुद खत्म होने कि कगार पर खडा है। करमो कि सजा जरूर मिलेगी। जयहिंद वंदे मातरम्🎉😊
Sapna Dekho
कांग्रेस की इकोनॉमिक पॉलिसी पर एक किताब छापनी चाहिए।🙏🇮🇳🔱
प्रदीप जी, मैं आपके द्वारा तथ्य आधारित सटीक विश्लेषण हेतु खबर के शीर्षक को चरितार्थ करने हेतु भूरि भूरि सराहना करता हूं।
इस विश्लेषण से, "रेनकोट पहन कर नहाने वाले " का मोदीजी के द्वारा मनमोहन सिंह को दिया गया खिताब, बहुत सटीक साबित हुआ है।
Doesn't hv any Shame till the date. Silent cheating!
प्रदीप सिंह को नमन करता हूँ। भारतीय अर्थव्यवस्था की पहलीबार पोल खोलने के लिये साहस करने के लिये धन्यवाद।
प्रदीप सिंह जी आपके इस रहस्योद्घाटन पर बहुत-बहुत शुक्रिया साधुवाद धन्यवाद जयहिंद नमस्कार।
आपका बहुत बहुत साधुवाद। आपने हमलोग के आँख पर से पट्टी खोल दी
पट्टी और तगड़ी बांध दी है।
आप पर हमे गर्व है। हमे तो मालूम ही नहीं था। ये मनमोहन सिंह तो पूरा खलनायक निकला। आपका विश्लेषण बहुत ही सटीक है।👍👍👌👌👏👏🙏🙏💐💐💐
खलनायक ही नही कांग्रेस ओर सोनिया का गुलाम पी एम मौनी बाबा राहुल और सोनिया के आगे हाथ जोड़े खड़ा रहने वाले जी हजूरी करने वाले
OUR PROFESSER TOLD BEFORE 38 YEAR AGO MANOHAN SINGHWORLD BANK IMF SERVANT ABSOLUTELY RIGHT AT THAT TIME
Ek dun bakwass tha
Sachai janne hai toh ncert class 12 indian economy ch 3 padiye
ncert ke chapter me kya ye likha hai ki bharat america, chin aur japan se bhi aage nikal gaya tha
सर, आज तक तो ऐसी बातें सुनने को मिली ही नहीं। आज सुन जान कर भी जो लोग कांग्रेस के इस भ्रष्टाचारी नेता को स्वीकार कर रहे हैं उनके लिए क्या कहा जाए। मैं तो बार बार देश के प्रबुद्ध नागरिकों से सविनय निवेदन करना चाहता हूं कि अब भी वे अपनी सोच बदलें और राष्ट्र हित में अपना समर्थन दे।
जयहिंद,
धन्यवाद।
हर हर महादेव 💐🌹🙏
पारसनाथ यादव जी को मेरा सादर नमस्कार। आपने लाइक किया इसके लिए बहुत बहुत आभार। लेकिन मेरे अज्ञात मित्र, केवल लाइक करने से क्या कुछ होता है।आप कृपया इस विचार को अपने अनेक मित्रों और सहयोगियों तक पहुंचाने की कृपा करें, ताकि हमलोग जिस शक्ति, सामर्थ्य और स्तर के हैं उसी से राष्ट्र और अपनी भावी संतान की रक्षा करने में अपना योगदान करें।
जयहिंद,
धन्यवाद।
सच्चाई से अवगत कराने के लिए धन्यवाद।
आदरणीय सिंह जी सादर प्रणाम। आपने गजब की जानकारी से पर्दा उठाया है। मौनी बाबा ने अपनी आर्थिक लाभ का ही ध्यान रखा।ये आपके इस जोरदार विश्लेषण से सिद्ध हो रहा है। आपने कमाल कर दिया।वाह!!!!! आपका बहुत -बहुत धन्यवाद। वैसे आपसे हमें ऐसी ही अपेक्षा है। आपका बहुत -बहुत धन्यवाद।
आदरणीय सिंह जी आपका धन्यवाद अगल-अलग समय पर भिन्न विषयो पर आपकी जानकारी और विश्लेषण हमारे ज्ञान को बढाते है और बहूत ही काम की जानकारी,मिलती है ,इन नकली देशभक्त के करनामो की जानकारी मिलती है
Totally पर्दाफाश कर दिया इस बईमान तथाकथित ईमानदार मोन सिंह प्रधानमंत्री का। Thnks Pardeep ji
बहुत ही महत्वपूर्ण आप का यह विशलेषण है । सादर प्रणाम 🙏🏼
प्रदीप जी आप बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतने बड़े सच को जनता के सामने लाने का साहस किया है।
राष्ट्रहित में जनता को जागरूक करने का आपका प्रयास सराहनीय है...बहुत बहुत साधुवाद आपके इस पुनीत कार्य के लिए।
हम सभी को राष्ट्रहित में एक साथ मिलकर काम करना होगा......जय हिंद। जय भारत।
जय श्री राम 💐🌹🙏
आप बिल्कुल सही कह रहे हैं।❤।यह बात हम जैसे कई लोग पहले से जानते हैं।
प्रदीप जी , कमाल की सच्चाई आपने सामने रखी है।स्वर्गीय अरुण जी के बाद लगता था फाइनेंस कोन संभालेगा,लेकिन Dr निर्मला सीथा रमन जी ने कमाल का योगदान दिया है।
मै अनिल कुमार के विचारसे सहमत हू
सही कहा
Anil ji Modi ji means is man of mission, organiser of power, dedicated for country, indian proud
यह वैसा ही है जैसा MKG JLN ने आजादी दिलायी
क्या उस समय की IMF की recommendation सार्वजनिक हो सकती हैं
तभी कहा गया कि वो rain coatपहन नहाते रहे
इतने बड़े गद्दार को अपने सामने लाए निडर प्रदीप जी आपको धन्यवाद
प्रदीप सर आपके विश्लेषण से हम सौ प्रतिशत सहमत। हर हर महादेव।
आँखें खोल देने वाली सूचना। आजतक मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधारों का जनक समझता था ।
मनमोहन सिंह के बारेमें जो भ्रम था मेरे मन में ओ आज तुट गया।
मिडिया का भी भारी योगदान है सियार को शेर बनाने में।
But the media is purchased... Media does not hesitate to create FAKE NEWS & FAKE ANSLYSIS, ..FOR THE BRIBE OF HUGE MONEY (ALSO INTERNATIONALLY). CONCERTED CONSPIRACY OF GLOBAL FORCES..
परदीप जी आप को सादर प्रणाम हमे तो आज तक ये पता था कि मनमोहन सिंह ने भारत की अर्थवयस्था का विकास किया है आप द्वारा पता चला असलियत का धन्यवाद जय हिंद जय भारत वंदेमातरम।
प्रणाम है आपको। ये विश्लेषण शायद ही देश की जनता को पता हो। मै सभी जानकारो को भेजुगा। लोगो की आंखे खुलनी चाहिए।
हम अंधे बने रहे और कारवाँ लुटता रहा। पर अब नहीं ।
देश खलनायकों और जय चंदों का ही सम्मान करता रहा है यही इतिहास है
As usual fantastic annalysis Pradeep ji. Sikhs ke naam pe kalank hai Mon Mohan Singh. I salute you once again for reaveling the Truth. 🫡🫡
*यह एक ऐसा सफेदपोश दगाबाज निकला, जिसका पर्दाफाश हुआ है। ऐसे तलवेचट्टू सरदार पर देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जैल की सलाखों के पिछे डालना चाहिए।*
अद्भुत विश्लेषण के लिए धन्यवाद प्रदीपसिहं साहब।👍
बहुत गंभीर जानकारी
पुरे देश को जानना चाहिए
पहली बार दिल दहला देने वाली इस भयानक सत्य को सामने लाने के लिए आपका हृदय से आभार।
It should be brought to public so that these rascals who are shouting inflation their mouth would be shut
रोबोट के काले करनामों को समय समय पर बताया है लेकिन कांग्रेस में कम से कम एक आदमी अच्छा है की सोच ने लोगो को अंधा कर दिया। यही कहानी मुल्ला प्रेमी पीवी नरसिम्हा की है, जिसको गांधी परिवार से ना होने के कारण बीजेपी ने हीरो बना दिया है।
@@maitreyeeghose6345हर हर महादेव 💐💐🌹🌹🙏
😊
@@maitreyeeghose6345 you are shame in the name of Bengali women ass licker of bjp Congress bjp both are Hindi Patti anti Tamil anti Bengali party
जय सियाराम।
आज तक का सबसे अच्छा विश्लेषण, मनमोहन ने भारत को डुबोया, एक नंबर भ्रष्ट्राचारी हैं
Manmohan Singh was PM under reign of Congress and congress party is corrupt and deshdrohi. Nehru became PM by sidelining Sardar Vallabhbhai Patel who was in majority of votes.
इसके लिए नसीब भी लगता है।
सोनिया, राहुल, प्रियंका, पवार, लालू, तेजस्वी, अखिलेश, मायावती, इनकी हैसियत ही क्या है।
थोड़ी बहुत हैसियत थी, नेहरू, इंदिरा, राजीव, मनमोहन, केजरीवाल, ममता, चिदंबरम, लेकिन उन्होंने क्या दिया लगाया?
जो कुछ आजतक छिपाया गया है वह कुछ चुनिंदा विद्वानों को पता है यह देश का सौभाग्य है।
बहुत सुंदर विश्लेषण है
अपने कर्मों का फल हम यहीं भुगत कर जाते हैं। मौलाना मुलायम सिंह, Chanakya शरद पवार, महान अर्थ शास्त्री मनमोहन सिंह कुछ उद्धरण हमारे सामने हैं। अब लाइन में ममता दीदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी हैं। देखते रहिए, समय सबसेबड़ा बलवान होता है। बदजुबान, ओवैसी, हरे कुर्ते वाला भगोडिया, जमुई, रहमानी कितने लोग हैं।😢😢😮😮
आज मेरी यही कामना है कि आपका ये विश्लेषण लोकसभा के फ्लोर पर मोदी जी अपने अंदाज़ में देश के सामने रखे, और इन राजनीतिक ठगों की बखिया उधेड़ दें...
बहुत-बहुत धन्यवाद सिंह साहब।तथ्यों की जानकारी देने के लिए।
कांग्रेस के कारनामों का तो कोई अन्त नहीं दिखता है, इस पार्टी पर तो एक्सन होना चाहिए। और राजनीति से बाहर निकाल दिया जाए।
साला कांग्रेस का दुःख खत्म कायको नही हो रेला
सही कहा आपने, पर कॉंग्रेस को खत्म करने का काम हम सनातनी को करना होगा
कांग्रेस हिन्दु समाज के लिए मुस्लिम लीग से भी ज्यादा खतरनाक है ।
जय श्री राम 💐🙏🙏
action
इस देश का दुर्भाग्य कहें या जनमानस की अयोग्यता, निक्रिस्ट लोगों को नायक मानते रहे।इस प्रसंग का विवेचन हर संदर्भ करते रहें,जिससे जनमानस के मन में अंकित हो जाए। अभिषेक बनर्जी एवं आपको, साधुवाद।।
अद्भुत...विश्लेषण...
बहुत ही तथ्यात्मक और सारगर्भित विश्लेषण , स्वयंभू और ख्यातनाम अर्थशास्त्रियों की पोल खोल का अच्छा प्रयास ।
🎉 superb, नायाब विश्लेषण, साधुवाद
Ab samaz Aaya Manmohan Singh Ji mouni Baba Kyu bane rahte
Kejriwal should know Cambridge, Oxford, Harvard education destroyed Indian economy in 70 years. Manmohan, Chidambaram will go jail in Mallya case, London court.
जनता जनार्द्धन ने सही समय आने पर सही जगह बटन दबाकर इन चोरों के गिरोह को भगा दिया.... इस देश के स्वभाव में हैं देर हैं अंधेर नहीं जय हिन्द वंदे मातरम 💪🙏🚩🚩
जय श्री राम 💐🌹🙏
Truth was brought forth 😮
देश का बेड़ा गर्क तो गद्दार कांग्रेस ने ही किया है इस पार्टी का तो सर्व नाश निश्चित है
लेकिन हिंदू फिर इसे जिंदा कर देते है हिमाचल,कर्नाटक ताजा सबूत है
,😮,😮😮😅😅
दस साल से कांग्रेस के साथ भारत का भी हुआ है ।
भारत का प्रत्येक नागरिक जो अपने देश के लिए जीता और मरता है वह भारत का सच्चा अर्थशास्त्री हैं हो सकता है कि उसने कुछ गलतियां की हों लेकिन बदनियती से नहीं वह किसी भी मंच से देश को आगे ले जाता है रही बात रघुराम राजन और मनमोहन सिंह जी की तो इनकी बदनियती देश ने देखी है इसलिए इनके पास सिर्फ डिग्री थी लेकिन ना कोई मनसा थी और ना वो कुछ करना चाहते थे इसलिए लोगों को पता चल गया है कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए नहीं बल्कि खुद की अर्थव्यवस्था के लिए इन्होंने वो काम भी किए हैं जो नहीं करने चाहिए थे
शुक्रिया प्रदीप जी इस सच्चाई से अवगत कराने के लिए , रही बात उनका खेद प्रकट करने का तो वो क्यूं करेंगे ,खूद तो फुलो की सेज पर थे। जनता जाए भाड़ में ।भारत मां को मोदी की जरूरत है , इसलिए भगवान उनकी रक्षा करें 🙏
1990 में एक बार ट्रेन मे चलते एक यात्री ने कहा था
सिक्ख आंतकवाद से भारत को जो नुकसान हुआ वह कुछ भी नहीं या नगण्य मान लिया जाए
लेकिन एक सिक्ख डाक्टर मनमोहन सिंह से जितना आर्थिक नीतियों का नुक़सान देश को होगा वह भरपाई करने मे 20 साल लगेंगे।
डा मनमोहनसिंह बहुत घातक होगा।
१९९० में ट्रेन का वो यात्री, महान नास्ट्रेडमस था। 😂😮😂
आखें और दिमाग खोलने वाला सटीक विश्लेषण।
आभार श्रीमान,
प्रदीप जी आप ओर हम रहे या ना रहे ,मगर भारत रहेगा ! आप ने जो कोंग्रेसियो की सच्चाई बताई है ,ये आने वाली जंरेशन देखेंगी आप के वीडियो को , यूट्यूब रहा तो आप का वीडियो अमर हो गया !! जय हिंद जय भारत !!👍
मनमोहनसिंह के परिप्रेक्ष्यमें, सामान्य जन-समुदाय की आंखे खोलने का सफल प्रयास करने के लिए बहुत बहुत साधुवाद...🙏🙏
जय श्री राम 💐💐🙏🙏
Aaj bahut लोगों की आंखे खुल जाएंगी 👏
बहुत खूब ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा में एक वक्तव्य में सारी बात कह दी कि मनमोहन सिंह जी ऐसे आदमी है जो बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाते हैं
जय श्री राम 🌹🌹💐💐🙏🙏
Bathroom nahi keechad me raincoat pehenke naha liya bola humko kichad nahi laga samjke chalta Raha
Desh me sab nanga si bakto ke Papa changa si
राष्ट्र और संस्कृति का जिसमें प्रेम है, वो ही देश की प्रगति को आगे बढ़ा सकता है।
filhaal to ye sab sirf bjp ki nitiyo me hi Nazar aa rha hai.
@@arunsalve6799अगर भाजपा भी लाईन से बाहर जाएं तो दूसरा विकल्प होना चाहिए। लेकिन नवीन राष्ट्रवादी लोगों को जोडकर ही यह विकल्प बनेगा, पुरानी पीढी को छोड़ दो
Is. Liye. Hi. Hmre. Private. Ne. Kbhi. Bhi. Kangrs. Ko. Vot. Nahi. Diya. Jay. Hind.
Thanks
Singh Sahab 🙏🌹
आज आपने हमारे सर्वमान्य व सर्वप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी के कथन .......रेनकोट पहन कर बाथरूम में नहाने की कला....को सच्चाई के साथ पुष्टि कर डाला......आपका चरण स्पर्श आदरणीय प्रदीप जी.....अद्भुत और सटीक विश्लेषण सादर प्रणाम 🚩🚩🙏🙏
गून्गा पी एम । सोना गिरवी रखो । देश पर पी एम के रुप में थोपा गया । कोयला घोटाला होता रहा मगर मैडम के सामने हमेंशा गूंगा बना रहा ।
जय श्री राम 💐🌹🙏🙏
Feku wahi to karega Modinomic hai us ke pas
Satya kaun bol raha hai sab jhuta hai
प्रदीप जी सादर नमस्कार, आपने तो गहरे सागर में पैठ कर धरातल में छुपा हुआ कडवा सत्य ढूंढ कर उजागर किया।आप वाकई में एक सत्यखोजी पत्रकार हैं। आपको साधुवाद व धन्यवाद।
भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा खलनायक मेरी नजर केवल और केवल मनमोहन सिंह है।
1965 se 2014 tak barbadi hi kiya ,, abhi bhi moorkhmohan ka kukarma saf Kiya ja raha hai ,, bank loot ko manage Kiya ja raha hai ,,,
करोडों फीसदी सहमत 🌹 🙏
YOU ARE RIGHT SIR ❤
इना मीना डिका ,डाय नाम मिका ,
रमप पोश रपंप पोश।
यही तो है वो।
रेनकोट पहन कर बाथरूममे स्नान करने वाला।
यकीनन और विदेश से पढें हर भारतीय राजनेताओं ने भी।चाहे राहुल हो या अखिलेश इन सब मे कोई टैलेंट नही है।
Aap sache patrakar hain aapko naman hai
कांग्रेस पार्टी से सावधान रहिए सतर्क रहिए। देश को सुरक्षित बनाइए। तब ही आप सुरक्षित रहेंगे।😮
I was talking about this maha khalnayak since 1991 but country's patriot s had never able to know him. Thank you very much pradeep ji that u exposed this truth
As an economics teacher I have always been propagating this facts about this stupid fellow but nobody accepted nor I knew the history of this sycophant in such details, he was worth noting but garbage
Excellent deciphering of truth...
प्रदीप सर, आपके सभी वीडियो बहुत जानकारी देते हैं और यह वीडियो की सूचनायें तो उत्कृष्ट हैं !! अकर्मण्य मनमोहन सिंह के बारे मे सटीक जानकारी देने के लिए धन्यवाद🙏💕
100% सच बात कही है,सर !
यह आदमी चुप्पा बदमाश और भाग्यवान है! इतनेसारे घोटालों के बाद भी किसी भी घोटाले में नाम ना आना महान आश्चर्यकारक है!
its all corrupt court judges and congressi partnership
👌👌
Kaun ?
आदरणीय श्री प्रदीप जी आज रविवार के विशेष संस्करण में आपने जो विश्लेषण प्रस्तुत किया है उससे अच्छे अच्छे लोगों की आंखें खोलने वाला है। इतने सरल ढंग से आपने अत्यंत पेचीदगियों भरे मुद्दे को बताया है उसपर एकाएक विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है परंतु हर पहलू को सुनकर यकीन हो गया है। धन्यवाद।
अतभूत अतुलनीय अप्रतिम
कांग्रेस ने पहले अमीर से गरीब किया फिर नारा दिया गरीबी हटाओ जो आजतक हटा रही है 😂
Kamal ke bejatti ho rahe hai economics ke dekh rahe ho....mujhe to ye lag raha hai ke jarror is parrtkar ke congress ke sath relation bahut kharab theee is liye jo positive tha wo be ngative bole gaye....what is reality pleacse read class 12 economics ch 3 Indain Economy
Manmohan Singh should sing:
Nayak Nahin-- Khalnayak Hun Mein😔😔
Ye नेहरू गांधी की बुराई सुन सुन कर kan pak गए हैं ,अब जरा वर्तमान सर्कार के gadde to dekho,magar वो आपको दिखेंगे नहीं,
@@shambhusharantiwari6613 वामचट्टूभाई की चटृटूगिरी
@@SandeepSri21 अंग्रेजी में लिखता है रे तू तो
जिसमें राष्ट्रभक्ति नहीं होगी अंतोगत्वा वह राष्ट्र का खलनायक ही निकलेंगा अतीत ऐसे उदाहरणों से भरा हुआ है,
मुझे आशंका है
मनमोहन अमेरिका या किसी देश का एजंट था ??
जिस आदमी केलिए देश से ज्यादा पार्टी उपर था
आपकी इस रविवारिय प्रस्तुति से मोदी जी का वह संसद में दिया कथन शत-प्रतिशत प्रमाणसिद्ध है,कि स्नानघर में रेनकोट में स्नान करने की कला में आपका(पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन) कोई मुकबला नही कर सकता,क्योंकि 2009 से 2014 तक घोटालों की लम्बी सूची थी :!
@@prasadmhaiskar6421 एक मन मोहन नहीं बहुत मन मोहन है पाकिस्तान में नक़ली नोट छपवाने में भी तत्कालीन सरकार का हाथ रहा है उस समय के एक अधिकारी सीबीआई के रडार पर भी है। फिर भी देश की जनता समझ नहीं पा रही है।
@@DharampalsinghKushwah-dw2nj वाह आपने तो कमाल कर दिया, याददाश्त अच्छी है।❤❤👏👏
सत्य एक आंकलन ।
Excellent compilation. I was not knowing things before 1975.Congress has made us a big fool and skeletons are now tumbling out of cupboard. Hats off to Pradeep sir.
जय श्री कृष्ण 🌹💐🙏
बहुत ही गजब की सच्चाई बताई आपने,
❤दिल से प्रणाम।
देश का महागद्दार मनमोहनसिंह।
प्रदीपजी, ऐसे ही और भी कुछ और facts बताएँ और देशवासियों को और जाग्रुत करें| आपका बहोत आभार होगा|