KASH के अगस्त 2023 के प्रयास
Вставка
- Опубліковано 5 лют 2025
- 6 अगस्त को पानीपत में सांसद संजय भाटिया जी को ज्ञापन देकर समस्या के बारे में विस्तार से बात करके उनसे मुख्यमंत्री जी के लिए नोट बनवाया।
12 अगस्त को यमुनानगर में जन संवाद में भी आपकी अपनी फाइटर टीम ने शिरकत की।
12 अगस्त को ही फाइटर टीम के साथी अम्बाला में अनिल विज जी से इस संदर्भ में मुलाकात करके आये।
13 अगस्त को करनाल के जन संवाद में टीम से मुख्यमंत्री जी से पुनः आमने सामने mike लेकर इस संदर्भ में बातचीत की,
13 अगस्त को ही आपकी अपनी फाइटर टीम के अन्य साथियों ने सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल जी से टीम ने मुलाकात की।
14 अगस्त को आपकी अपनी फाइटर टीम ने फतेहाबाद में सुबह 9 बजे से लेकर सांयकालीन 7 बजे तक मुख्यमंत्री जी का भूखे प्यासे व बिना थके इंतेज़ार किया और उनसे 15 मिनट तक आमने सामने इस बारे में विस्तार से बातचीत की।
14 अगस्त को ही टीम के अन्य साथियों ने उपमुख्यमंत्री जी का शाम के 8 बजे तक इंतेज़ार किया हालांकि उपमुख्यमंत्री जी के रात को 12 बजे की वहां पहुंचने की सूचना मिलने के बाद मायूस होकर घर वापिस आ गए।
ततपश्चात 16 अगस्त को फाइटर टीम से सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल जी से विनती की जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने हमारी जोइनिंग को लेकर विस्तारपूर्वक एक नोट बनाकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री जी से इस बारे में मीटिंग के दौरान बातचीत की जिसके परिणामस्वरूप 17 अगस्त को शिक्षा मंत्री जी ने hkrnl के माध्यम से जल्दी ही 9000 शिक्षकों की जोइनिंग का बयान भी दिया।
इतना ही नही इसके बाद
19 अगस्त को फिर से आपकी अपनी फाइटर टीम ने यमुनानगर में शिक्षा मंत्री जी से फिर से मुलाकात की और शीघ्र जोइनिंग के लिए तथ्यों समेत उनको राजी कर लिया और उनसे जल्दी जॉइनिंग का वादा भी लिया।
19 अगस्त को ही आपकी अपनी फाइटर टीम के अन्य साथी पानीपत में मुख्यमंत्री जी के तीज महोत्सव कार्यक्रम में लाखों की भीड़ में से एकमात्र सफल टीम रही जिसने मुख्यमंत्री जी को खुद अपने हाथों से आमने सामने अपना ज्ञापन दिया व बातचीत करते हुए शीघ्र जोइनिंग के लिए प्रार्थना की।
आप सबके पास ये msg पढ़ने के लिए शायद इतना समय भी नही होगा मगर फाइटर टीम ने इतना समय निकालकर इतने सारे प्रयास फ़िलहाल अगस्त के महीने में किये हैं
शिक्षक एकता जिन्दाबाद
टीम फाइटर जिंदाबाद
🏳️🏳️🏳️🏳️🏳️🏳️🏳️🏳️
Thanks a lot mam humein support krne ke liye...and other candidates ko motivate krne ke liye
👍🏻👍🏻👍🏻
Nice mam👍👍
Thanku ma'am for your support and blessings.🙏🙏
Nice mam
Nice ma'am 😊
Good mam