बिना बंटवारा के पैतृक संपत्ति की खरीद-बिक्री पर विवाद और उसका कानूनी समाधान @SamacharPrasar

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 12 вер 2024
  • #बिना_बंटवारा_के_पैतृक_संपत्ति_की_खरीद_बिक्री_पर_विवाद_और_उसका_कानूनी_समाधान@SamacharPrasar
    #जमीन_विवाद_का_कानूनी_सलाह@samacharprasar
    #Kripa_Nand

КОМЕНТАРІ • 16

  • @sudhirvishwakarma2018
    @sudhirvishwakarma2018 2 місяці тому +6

    सर मैं पार्टीशन सूट किया हु जिसकी दीवानी नोटिस भी खरीदने वाला और बेचने वाला दोनों के पास पहुंची है उसके बाद भी उन्होंने दोबारा से जमीन रजिस्ट्री कर दिए क्या इसमें मुझे स्टे नहीं मिल सकता ननिहाल के वंशावली नकल में भी हम दोनों भाई हैं और गांव की वंशावली नकल में वह अपने आप को अकेला दिखाए हैं क्योंकि हमारे पास अपने गांव का कोई प्रूफ नहीं हम बचपन से ही ननिहाल में रहते थे और वही का सारा आईडी बना हुआ है लेकिन भैया घर में रहते थे और उन्होंने गांव का सारा आईडी बनवा लिए धीरे धीरे वंशावली रजिस्टर में भी मेरा नाम नहीं है लेकिन माता-पिता तो वही है

    • @SamacharPrasar
      @SamacharPrasar  Місяць тому +1

      आप गांव जाकर अपनी वंशावली सर्टिफिकेट बनवाएं। वहां के मुखिया या सरपंच से मिलें। आपका का काम हो जाएगा। वह भी अपनी तरफ से वेरिफ़िकेशन करेगा और आपका वंशावली सर्टिफिकेट बन जाएगा।

    • @sudhirvishwakarma2018
      @sudhirvishwakarma2018 10 днів тому

      सर गांव का मुखिया ही भाई को बहका कर जमीन खुद खरीद लिया है और मुझे धमकी दे रहे है कि तुमको नाजायज मतलब दूसरे पिता का लड़का साबित कर दूंगा

  • @chauhanprajval1522
    @chauhanprajval1522 5 годин тому

    साहब अगर मां बाप की जोईनट दस्तावेज से खरीदी हुई कोई मीलकत है, ओर मां से पहले पिता जी की मृत्यु हो चुकी है, ओर मां ने विल द्वारा छोटे बेटे के नाम पुरा विल रजिस्ट्रेशन सही है,

  • @sagarji-wm8hl
    @sagarji-wm8hl Місяць тому +1

    Sir mera 1khata h jiska khata n-664 h.esme 3hissedar h .pahla ko 1ansh.2ko 1ansh.aur 3ko 2ansh h.joki khatiyan me likha huwa h.2ansh wala nawald h.mujhe ye janana h ki 664 khata me chhote chhote writting me likha huwa ki khata n-658,659'661jiska lagan samilat jata h.en sare khato me sirf ek bykti ka nam likha huwa .kya n sare khato me sab ka hissa hoga .sara jamin puteni h.

    • @SamacharPrasar
      @SamacharPrasar  Місяць тому

      इसमें एक व्यक्ति कौन है जिसका खाता में नाम लिखा है? तीन हिस्सेदार कौन हुए? इनका खाताधारक से क्या संबंध है? क्या खाता धारक इन हिस्सेदारों का दादा है या पिता? या किसी एक हिस्सेदार का ही खाता पर नाम दर्ज है? स्पष्ट करें तभी बता पाऊंगा।

  • @RajuYadav-sz9mc
    @RajuYadav-sz9mc 15 днів тому

    मेरे दादाजी के नाम से 1978 में जमीन खरीदे उसे जमीन का अभी तक म्यूटेशन नहीं हुआ है क्या हुआ जमीन मेरे यानी की नाती के नाम से दाखिल खारिज हो जाएगा

  • @Gauti7
    @Gauti7 Місяць тому +1

    दो भाई मिलकर बाज़ार में ज़मीन का एक टुकड़ा खरीदते हैं और वहाँ दुकान लगाते हैं। कुछ समय बाद बड़ा भाई अपने गाँव की ज़मीन छोटे भाई को दे देता है और बदले में बाज़ार की ज़मीन में छोटे भाई का हिस्सा को ले लेता है। और अब 35 साल बाद बड़े भाई गाँव में आपने हिस्से की जमीन जो छोटे भाई के साथ बदली की गईं थीं उसे वापस मांगता है। जिस पर छोटे भाई ने अपना घर बनाया है। बड़ा भाई केस करने की धमकी दे रहा है।अब छोटा भाई क्या करे?

    • @SamacharPrasar
      @SamacharPrasar  Місяць тому

      क्या जमीन एक्सचेंज का रजिस्टर्ड कागज बनवाया था? मुंह जुबानी एक्सचेंज कर लिया था क्या? यदि जमीन एक्सचेंज का रजिस्टर्ड कागज बनवाया है तो केस करने से कुछ नहीं होगा। बाजार में जमीन का टुकड़ा जो खरीदा गया था वह दोनों भाई के नाम से है या केवल बड़े भाई के नाम ? चूंकि घर बनाकर आप 35 साल से रह रहे हैं तो भी बड़े भाई को केस करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

  • @shaileshpathak2937
    @shaileshpathak2937 22 дні тому

    आदरणीय नमस्कार, मेरे दादाजी जी के तीन के तीन पुत्र थे। उन्होंने अपने मंछले बेटे (नाबालिग स्थिति में)के नाम 1946 में एक बिगहा जमीन नीलामी हो रहे जमीन को मंछले बेटे के नाम खरीदा था। उसमें तीनों भाई अभी तक काबिज़ हैं। खतियान में तीनों भाइयों का नाम है।
    अब मंछले भाई की एकमात्र पुत्री उस जमीन को अपने पिता के नाम जमीन बताकर अन्य दो को हिस्सा नहीं देना चाहती। कानूनी प्रावधान बताने की कृपा करें ताकि तीनों भाईयों में हिस्सा बंटे। इसमें क्या नियम है? बताने की कृपा करें।

  • @chandrashekharpatane9684
    @chandrashekharpatane9684 2 місяці тому +1

    सर मेरे पिताजी ने दादाजी कि खेतान जमिन बिना विभाजन के 23 साल रजिस्टर करून बहार के व्यतीको बेची हे मेरे पिताजी कि 3 बहन हे दादोजी और मेरेमाताजी सहमती नही [रजिस्टर सही नही लिये हमे धोका दरेकर ] मेरे 23 साल के बाद दिवानी न्यायालय मे विभाजन का केस दाखली कि 10 साल नतिजा दिया लिमिटेशन्स केस डिसमिस कि मे और 3 लहाने आपिल दाखल की हे सर

    • @SamacharPrasar
      @SamacharPrasar  Місяць тому

      आप स्पष्ट लिखें। या किसी से लिखवा लीजिए। समझने में दिक्कत हो रही है।

  • @Ramashankurchursiya
    @Ramashankurchursiya Місяць тому

    बाबादादाकीजमीनपिताअपनेबड़ेलड़केकोनदेकरनातीकोरजिसटरीकरदीबड़ेलड़केकोईलड़कानहीहैदोलड़कीहैसरकयाकरे

  • @sudhirvishwakarma2018
    @sudhirvishwakarma2018 2 місяці тому +1

    दादा..श्री हरिप्रसाद
    ⬇️
    पुत्र
    1..राम चंद ...मेरे पिता जो मृतक हो चुके 1994 मे लेकिन मेरे भाई ने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र 1985 का बनवाया है
    2.. संतलाल ...बड़े चाचा जिनका नाम मेरे स्कूल मे दिया गया था जो अभी जीवित है
    3.. मुंशीलाल ....छोटे चाचा ए भी जीवित है