कहते हैं अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले-कूदे, बड़े हुए, बनवास भेजे गये, लौटकर आये तो वहाँ राज भी किया। उनकी ज़िंदगी के हर पल को याद करने के लिए एक मंदिर बनाया गया। जहाँ खेले, वहाँ गुलेला मंदिर है। जहाँ पढ़ाई की, वहाँ वशिष्ठ मंदिर हैं। जहाँ बैठकर राज किया, वहाँ मंदिर है। जहाँ खाना खाया, वहाँ सीता रसोई है। जहाँ भरत रहे, वहाँ मंदिर है। हनुमान मंदिर है, कोप भवन है। सुमित्रा मंदिर है, दशरथ भवन है। ऐसे बीसियों मंदिर हैं, और इन सबकी उम्र 400-500 साल है। यानी ये मंदिर तब बने, जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा। अजीब है न! कैसे बनने दिये होंगे मुसलमानों ने ये मंदिर! उन्हें तो मंदिर तोड़ने के लिए याद किया जाता है। उनके रहते एक पूरा शहर मंदिरों में तब्दील होता रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया! कैसे अताताई थे वे जो मंदिरों के लिए जमीन दे रहे थे! शायद वे लोग झूठे होंगे जो बताते हैं कि जहाँ गुलेला मंदिर बनना था, उसके लिए जमीन मुसलमान शासकों ने ही दी। दिगंबर अखाड़े में रखा वह दस्तावेज़ भी गलत ही होगा जिसमें लिखा है कि मुसलमान राजाओं ने मंदिरों के निर्माण के लिए 500 बीघा जमीन दी। निर्मोही अखाड़े के लिए नवाब सिराजुदौला के जमीन देने की बात भी सच नहीं ही होगी। सच तो बस बाबर है और उसकी बनवाई बाबरी मस्जिद! अब तो तुलसी भी गलत लगने लगे हैं जो 1528 के आसपास ही जन्मे थे। लोग कहते हैं कि 1528 में ही बाबर ने राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनवाई। तुलसी ने तो देखा या सुना होगा उस बात को। राम के जन्म स्थल को बाबर तोड़ रहा था और तुलसी लिख रहे थे -- "माँग के खाइबो मसीत में सोइबो।" और फिर उन्होंने राम चरित मानस लिख डाली। राम मंदिर के टूटने का और बाबरी मस्जिद बनने का क्या तुलसी को जरा भी अफसोस नहीं रहा होगा? कहीं लिखा क्यों नहीं? अयोध्या में सच और झूठ अपने मायने खो चुके हैं। मुसलमान पाँच पीढ़ी से वहाँ फूलों की खेती कर रहे हैं। उनके फूल सब मंदिरों पर, उनमें बसे देवताओं पर और राम पर चढ़ते रहे। मुसलमान वहाँ खड़ाऊँ बनाने के पेशे में जाने कब से हैं। संन्यासी, ऋषि-मुनि, राम भक्त, मुसलमानों की बनाई खड़ाऊँ पहनते रहे। सुंदर भवन मंदिर का सारा प्रबंध चार दशकों तक एक मुसलमान के हाथों में रहा। 1949 में इसकी कमान संभालने वाले मुन्नू मियाँ 23 दिसंबर 1992 तक इसके मैनेजर रहे। जब कभी लोग कम होते और आरती के वक्त मुन्नू मियाँ खुद खड़ताल बजाने खड़े हो जाते, तब क्या वह सोचते होंगे कि अयोध्या का सच क्या है और झूठ क्या? अग्रवालों के बनवाये एक मंदिर की हर ईंट पर 786 लिखा है। उसके लिए सारी ईंटें राजा हुसैन अली खाँ ने दीं। किसे सच मानें? क्या मंदिर बनवाने वाले वे अग्रवाल सनकी थे? क्या वह हुसैन अली खाँ दीवाने थे जो मंदिर के लिए ईंटें दे रहे थे? इस मंदिर में दुआ के लिए उठने वाले हाथ हिंदू या मुसलमान किसके हों, पहचाना ही नहीं जाता, सब आते हैं। एक नंबर 786 ने इस मंदिर को सबका बना दिया। क्या बस 6 दिसंबर 1992 ही सच है! 6 दिसंबर 1992 के बाद सरकार ने अयोध्या के ज्यादातर मंदिरों को अधिग्रहण में ले लिया। वहाँ ताले पड़ गये। आरती बंद हो गई। लोगों का आना-जाना बंद हो गया। बंद दरवाजों के पीछे बैठे देवी-देवता क्या कोसते होंगे कभी उन्हें जो एक गुंबद पर चढ़कर राम को छू लेने की कोशिश कर रहे थे? सूने पड़े हनुमान मंदिर या सीता रसोई में उस खून की गंध नहीं आती होगी जो राम के नाम पर अयोध्या और भारत में बहाया गया? अयोध्या एक शहर के मसले में बदल जाने की कहानी है। अयोध्या एक तहज़ीब के मर जाने की कहानी है। (नोट -- उपरोक्त आलेख सरोज मिश्र जी का है। वह मेरी मित्रसूची में नहीं हैं। होते तो उन्हें टैग करता। इस आलेख को कई मित्रों ने साझा किया है। इसे पढ़कर हृदय भर आया, और इसी कारण मैं भी इसे साझा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहा हूँ।)
Absolutely right...woh hadpi jameen hi thi jo Babur(chakka) ne humara Ram mandir todkar hadpi thi...humne to bas use wapis liya hai. Or ha musalman ko haram kaam karne se roka hai..kyoki vivadit jagah par musalman ibadat nhi kar sakte...or babri dhacha vivadit tha...voh paak jagah par nhi bana tha.
@@Jessica-no5vdTumhare pas kya saboot hai ke babar ne mandir todwa kar masjid banwayi thi aur is par supreme court ka bhi judgment hai ke waha par mandir todkar masjid nahi nahi banwayi gayi thi
@@raziasultan2307 Oh saboot or jawab chahiye ab tum logon ko ASI ki report me bataya hai ki jo baburi dhacha tha vo mandir ke pillars pe bana hua tha...or excavations me bahot sari murtiya bhi mili hai. Ab tum log batao ki agar mandir toda nhi to masjid mandir ki neev or pillars pe kese bani...agar voh jagah paak thi to mandir ke pillars or murtiya kaha se aaye. Or yeh batao tum Islamist itne paak saaf ho toh sophia church ko mosque me kyu change kiya, Bamiyan buddha ko kyu bomb se uda diya,kyu pakistan me itne saare mandir abhi bhi tode ja rahe hai..latest abhi jo sharda peeth ko toda gaya coffee shop banane ke liye,or abhi jo Bangladesh me mandir tode ja rahe hai..vaha issue to govt.ke saath tha na vaha ke hinduo ne or mandiro ne kya bigada hai unka, kyu Gyanvapi ki mandir ki diwaro par bani hai,kyu bhojshala ke pillars or diware hindu mandir ki hai. Hum tum logo jaise nhi hai ki kisi ki bhi jameen claim kare wahi mangte or lete hai jo humara hai tum log to itne besharam ho ki Waqf act ko use karke Ambani ka ghar,Tamil nadu me 1500 saal purana mandir or pura village claim kar rahe ho..High court-Supreme court ki jameen claim kar rahe ho...Taj mahal ki jameen claim kar rahe ho or woh bhi bina koi evidence or proof ke. Isiliye apne madarso ka gyan hume mat do jaha dharti ko chapta bataya jata hai.Jab desh ka partition religion ke basis par hua hai to tum Bharat me ek kiraydaar ho to vahi bankar raho. ua-cam.com/video/9C9Mfve9CfI/v-deo.htmlfeature=shared ua-cam.com/video/VcDIHGBr3fk/v-deo.htmlfeature=shared ua-cam.com/video/O5CeWQxGWvA/v-deo.htmlfeature=shared
यही धर्माधता और कट्टरपंथी सोच है। जो विषेश धर्म में नहीं कहाजा सकता। दुर्भाग्य है हमारे देश की अदालत का जो अपराधी खुले तौर पर अपना गुनाह गौरवानीत होकर कबूल कर रहे हैं😢
Sabse bade apradhi to Bo he jin hone ayodhya Kasi mathura sahit lagbhag 40 hajar mandir ko toda aur jo murti ko kaafir mante he unse bada atank vadi aur kaun hoga is par vichar Karo
@@AchyutDas-y6x pehli bat to Hindu koi dharm hi nhi he. Hindu ka means hota he. Geographically sindh ke us par rehne wale log. Ya Gulam log. Hindu koi upadhi nhi balki ek gali ki trha tha jisko angrez or arab log indian ko hindu kehte the. Or ye Gulami ki hi daleel he jab angrezo ne bharat par kabza kiya to wo kewal 10 hazar the jabki unki sena me 2 lakh se zada sipahi indian hi the. To Bhai isliye hindu koi dharm nhi he balki gharm he to Sanatan Dharm. ( Saccha dharam) Jisme Ishwar ko nirankar mana gya he.
याद रखना अंधभक्तों, कल तुम चिल्ला चिल्लाकर पूरी दुनिया से कहोगे की ये राम मंदिर है ये राम जन्मभूमि है। पर कोई तुम्हारी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करेगा सारा विश्व उसे कभी राम जन्मभूमि नहीं मानेगा बल्कि हमेशा उसे केवल एक हतयाई हुई संपत्ति ही मानेगा। याद रखो बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी या नहीं इसका प्रमाण तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के पास भी नहीं है,,पर तुमलोगो ने जबरदस्ती किसी कि मस्जिद तोर्डकर मंदिर बनाई ये तो कल दुनिया का बच्चा बच्चा कहेगा। याद रखना वहां किसी राम का जन्म हुआ ही नहीं था।सब बकवास है। किस किस को झूठ बोलते फिरोगे तुमलोग।
Afsoos tum itne parishram ke baad bhi dasrath putr Ramchandar ji aur Jag se Nyara Ram ki pahichan na kar sake aur nark ki taraf pal pal badh rahe ho. Us Ram ki upasna karo jiska varnan aise hai. Pag bin chale sune bin kana ,kar bin karm kare bidh nana.
@@ArtisanOfCodeOfficiallaw toh bhagat singh ne bhi toda tha,Gandhiji ka dandi march bhi law ke khilaaf tha,Indira gandhi ka Dusri baat PM banna bhi law ke khilaaf tha,Revolution law ko lawde pe rakhkar aata hai
आदरणीय नरसिंह राव, जगदगुरू ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद जी, बाला साहब ठाकरे, ब्रह्मदत्त द्विवेदी, ब्रह्मचारी बाबा, आदि महानुभावों को संतोष दुबे जी की वानर सेना को सजाने के लिए हृदय की गहराईयों से आभार 🙏, जय श्री राम, हो गया काम।
सच्चे रामभक्त को नमन, कितनी सहजता से पूरा वृतांत सुनाया,,आप धन से गरीब हो सकते है पर दिल और मन से बहुत अमीर है,,भगवान श्री राम की सदैव कृपा बनी रहे जय श्री राम
Kesa bhram, Agenda bana ke Interview liya gaya hai aur bhram daala gaya hai.... Jisne Goli khayi usko uljha ke puch raha hai ye, Likh lo aaj se 1 saal ke andar is patrkar ka chehra samne hoga, SantoshJi aur sabhi ko jinhone isme apna yogdaan diya unko mera naman. Aur Sapa ko 100 100 gali...
Mere Bhai Apne diwal ka colour notice Kiya? Kya unka khud ka Ghar hai? Azadi ke bad apko Kisi bhi freedom fighter ka Naam yad hai? News always giving wrong massage to the people... I love Shree ram he is my ideal but I can't trust to media and political parties.
मेरा सत् सत् नमन करता हूं, कार सेवाकोंको, कहानी सुनकर बहुत भाउक हो गए हम आखों आसू आने लगे, आज उनका स्वप्न साकार हो गया, रामलल्ला वही बस गए, जय श्री राम
jo khud dimak bnkr desh ko andar se kha rhe h bs ek asmani kitab k 72 hooro k liye unse yhi apeksha h behtar hoga tu exmuslim stream dekh 1 cr + exmuslim ho chuke agli teri bari honi chahiye #exmuslim search kr youtube pe
हा देखो इनकी झूठी आस्था और मक्कारी, मतलब ऑथेंटिसिटी नाम कि कोई चीज ही नहीं तुम लोगो के लियर बस जिसको ज़ो मन मे आरहा है है वो कहानी बना कर पेश कर दे वही आस्था है तुम लोगो के लिए, जब कि कोर्ट ने भी मना कोई मंदिर तोड़ कर नहीं बनायीं गयी मस्जिद, बट हा तुम्हारी मक्कारी सबकर सामने आगयी कैसे छुप छुपा कर मूर्ति रखी, कैसे बेईमानी से मस्जिद को हड़पा, खैर जिसका धर्म ही मनगढंत चीज़ो पर टिका है उसके लिए सही गलत किया मैंने रखता! इस लिए तो तुम लोगो को अंधभक्त कहा जाता है!
500 सालों से लोग संघर्ष करते रहे जान गंवाते रहे पर इतिहास में कोई नाम दर्ज नहीं। अब मीडिया के माध्यम से कुछ सत्य सामने आ जाते हैं। लल्लनटॉप की टीम मेहनत कर रही है आशा है कई और ऐसे इंटरव्यू देखने को मिलेंगे।
यह बात यहीं खत्म नहीं होती हर देश का पावर सेन्टर बदलता है आस्था के नाम पर अगर जुल्म को सही बोला जायेगा फिर क्या पता आने वाला वक्त आप के हाथ में न हो और इसी फैसले को केंद्र बिन्दु बना कर बहुत फैसले हुए जो आप के खिलाफ जायेंगे तब क्या करोगे
Mere bhai gulami.jada nhi chalti 800 saal ham bhartiya , mughal turk arabi aur central Asian ke gulam the fir angrez 200 sal Raj kiya lekin aj bhi ham Zinda hae bhagwan ke ghar der hae lekin andher nhi .
सुन बे आने वाले वक्त के लिए हिंदू तैयार है । ओर पिछले 1000 सालों से तुम्हारे कुकर्म देख ओर झेल रहा है आने वाले वक्त तू अपनी खेर मना नेता बदल जाने से हिंदू खत्म होता अगर तो आज एक हिंदू न होता इस देवो की भूमि भारतवर्ष में। ये वो देश नहीं है जिनका इस्लामीकरण करके तुमने बर्बाद कर दिया ये हिंदुओं की भूमि है और हमारा हमेशा राज रहेगा यह
प्रणाम दूबे जी मंदिर की नींव के पत्थर आप जैसे भक्तगण ही है आप जैसे अनेक भक्तों के बलिदान के कारण ही ये आज संभव हो पाया हमारे सपने को मोदी जी और योगी जी ने साकार कर दिया 🙏🙏
Good journalism thanks to bring out all facts and making the documentary evidence of all criminals with names and photos. But where is police and courts of our country to provide justice ? This video is proving that the criminals can preach their crimes openly but no body can ask them. What an era we are in. What history speaks for our future generations.
Criminals are those who demolished temples in India, including but not limited to Ram temple in Ayodhya,and those who support these invaders on internet.
Haan mazaak toh hain .... Kyunki dangai ko bhagat singh se compare kar rahey hain .... Yeh ek dangai ke sivaah kuch nahin hain ..... Jitne saral aur jitney gyaani they Shri Ram utne ugrh aur jaahil hain unke followers .... Tu bhi jaa kuch todne ko tere ghar pe shayad yahi sikhaatey hain @@manish2991
Santosh ji is real hero.. he is murtimaan santosh.. he is satisfied on realisation of his goal oblivious to who gets credit… kotish naman to him and the colleagues who sacrificed… if only Saurabh could have done the interview…all parties stand exposed… we are speechless on the sacrifice of so many unsung bhakts..God bless all
जब सुना आपको याद नहीं किया गया... मेरी आंखों से आंसू झलक गए। मगर आपकी भक्ति देखकर मैं धन्य हो गया जब आपने कहा राम मंदिर बन गया मेरा काम हो गया। आप श्री चरणों में मेरा प्रणाम स्वीकार कीजिए 🙏🕉️🔱 जय श्री राम 🚩
This courageous man deserves accolades and recognition by the trust. If it's true what he says that no invite has been rendered to him is really painful and shameful 😮
@@Neonwalay Very true.ek aur Comedy piece called Owaisi is Just like this .difference being this guy did it purely for God , owaisi Uses God to Build his Political Base and No one from his community respects him for his methods.For this Guy people still bow in front of him for His contribution
मुझे लगता हैं ऐसे महान व्यक्ति को भगवान के प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम का निमन्त्रण जरूर आना चाहिए और इनके काम को हम कभी भी नही भूलेंगे जय जय श्री राम🚩🚩 जब वो बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता को बुलाया जा सकता हैं जिनका किसी प्रकार से कोई योगदान नही है तो आप को जरूर बुलाना चाइये जय जय श्री राम🚩🚩🚩
सही कहा आपने 🙏🚩 Beef खाने वाले ऋषि कपूर जो गर्व से कहता था कि हां मैं बीफ खाता हूं, के बेटे और बहू, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे नंगों / चरित्रहीनों को न्योता दे दिया, (मानो भांडों का Film Fair Award Function हो रहा हो) लेकिन संतोष दूबे जी को नहीं, यह तो अन्याय हुआ ही है, लेकिन किया क्या जाए? पता नहीं, कितने ऐसे कलाकारों ने, इनके बाप/दादाओं ने अपने फिल्मों के माध्यम से सनातन का कितनी बार और कितनी तरह से अपमान किया होगा। दुबे जी🙏🚩उसके बावजूद भी खुश हैं, यह बहुत बड़ी बात है, महानता है इनकी, हमारे सनातन के सच्चे सपूत हैं। एक बात और उनकी बहुत अच्छी लगी कि जो 5 स्टार और 7 स्टार होटल जो बनाए जा रहे हैं जहां सिर्फ़ और सिर्फ़ गलत काम होंगे , और गलत चीज हीं परोसी जाएगी, 😢 यह धर्मोचित नहीं हो रहा है। 🙏🚩 कितना भाग्यशाली हैं, दूबे जी, जिनकी foto अखबार वालों ने छाप दिया था लाश बताकर, आज स्वयं बाबर के त्रासदी की निशानी, ढांचा के विध्वंस से लेकर और राम मंदिर निर्माण तक की गाथा बता रहे हैं। 🙏🚩 हर हर महादेव।
Alia bhatt, Katrina kaif, jese bollywood ke logo ko kyu bulaya gaya jinka kosi bhi tarah ka koi yogdaan ni hai dharm ke liye...sirf ashleel, amaryadid acharan vyavahar hi sikhate hai yuvao ko...batao kya ye bollywood wale log mandir ki mahima janenege..inko dekh Kar ji to aaj ka yuv itne gande aacharan Kar raha hai....ese poojyaniy karsevako ko kyu ni dikhaya gaya bulaya gaya
याद रखना अंधभक्तों, कल तुम चिल्ला चिल्लाकर पूरी दुनिया से कहोगे की ये राम मंदिर है ये राम जन्मभूमि है। पर कोई तुम्हारी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करेगा सारा विश्व उसे कभी राम जन्मभूमि नहीं मानेगा बल्कि हमेशा उसे केवल एक हतयाई हुई संपत्ति ही मानेगा। याद रखो बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी या नहीं इसका प्रमाण तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के पास भी नहीं है,,पर तुमलोगो ने जबरदस्ती किसी कि मस्जिद तोर्डकर मंदिर बनाई ये तो कल दुनिया का बच्चा बच्चा कहेगा। याद रखना वहां किसी राम का जन्म हुआ ही नहीं था।सब बकवास है। किस किस को झूठ बोलते फिरोगे तुमलोग।
माननीय श्री संतोष जी एक बहुत ही पवित्र आत्मा है इतना त्याग और बलिदान देने के बाद भी कुछ भी बदले में कोई भी पद या संमान की इच्छा नहीं रखते हैं और आगे भी इस तरह से प्रभू कार्य में भाग लेने की इच्छा रखते हैं और बहुत ही नर्म स्वभाव के है उन्हें इस श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह में निमंत्रण भी नहीं दिया गया है सुनकर बहुत ही दुखी हो रहा है।
Being a Marathi, I am proud of shivSena (Balasahebs old Shivsena) and those shivsainiks who went to Ayodhya for Karseva, Even though a regional party ShivSena was big brother of BJP in terms of hardline ideology, Now gone are those days remained are the memories
श्री श्री संतोष दुबे जी को बहुत बहुत धन्यवाद 🥹 यह अयोध्या मे ही रहते है ना, जब भी राम लल्ला के दर्शन के लिए जाऊंगी इनसे जरूर मिल कर आऊंगी। यह वीडियो सेव कर लिया . I will definitely remember you sir 😊
सत्य कहने वाला व्यक्ति निर्भय होता है, और अगर वह प्रभु श्रीराम जी का अनन्य भक्त हो तो फिर किसका भय! सभी रामभक्तों के श्री चरणों में दंडवत। सनातन धर्म की ध्वजा अनेकानेक विपत्तियों के बाद भी फहरा रही है तो इसके लिए आप जैसे करोड़ों बलिदानियों का शौर्य, पराक्रम ही है। 🎉🎉
सभी संतों, भगवान राम को हृदय से प्रेम करने वाले भक्तों और अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को शत शत नमन। उनको एकजुट करने के लिए तोगड़िया जी आडवाणी जी और न्यायालय में समानांतर लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ताओं को भी दंडवत प्रणाम ❤
मुझे लगता हैं ऐसे महान व्यक्ति को भगवान के प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम का निमन्त्रण जरूर आना चाहिए और इनके काम को हम कभी भी नही भूलेंगे जय जय श्री राम🚩🚩 जब वो बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता को बुलाया जा सकता हैं जिनका किसी प्रकार से कोई योगदान नही है तो आप को जरूर बुलाना चाइये जय जय श्री राम🚩🚩🚩 मै लल्लनटॉप् से ये निवेदन करता हूँ कि इनकी बात राम मंदिर ट्रस्ट तक पहुचाई जाए और हो सके तो प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम में निमन्त्रण मिले 🚩🚩जय जय श्री राम🚩🚩
🏹 रामचन्द्र के वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन, राम मंदिर बस एक समान्य मंदिर नहीं है ये आस्था है राम भक्तो की 🙏❤ आप सभी राम मंदिर के स्तंभ हैं, आपके योगदान की जगह कोई नहीं ले सकता।
1:02:18 भाईसाहब ने यहाँ से एकदम सही बात कही, सृजन में ही विनाश के बीच छुपे होते है। श्री अयोध्या धाम के लोगों को टूरिज्म के नाम पर पाप और अनाचार को नहीं पलने देना चाहिये। और केवल धर्म के कार्य करने पर ही ध्यान देना चाहिये। अन्यथा आने वाले 100 वर्षों में परिणाम उल्टा देखने को मिल सकता है। कृपया श्री अयोध्या धाम में रहने वाले लोग इसका अवश्य ध्यान रखें। हे प्रभु श्री राम, सभी को सद्बुद्धि दीजियेगा और आपके मार्ग पर चलने की शक्ति दीजियेगा।🙏🏻🙏🏻🙇🏻♂️🙇🏻♂️🥺🥺
Such a honest man...Though I am not big supporter of what happened on that day but love to hear his views, rationale, struggle and unwaivering devotion...Jai Siya Ram...
500 saal pehle bhi kuch Toota tha wo nahi pata hai shayad aise jinhone mandir ko todke masjid banaya aur jab wo masjid toota toh dukh kis baat ka. Jay Shree Ram
It's like when our own people are driven out of their homes by these Invaders and raped and killed ... would we still keep quiet and do nothing. If they are given a chance and if we are weak they will do this again and again. Will we still keep quiet. Will the Mughals wait for 500 years in their country to build their prayer halls...
वीर-साहसी, भक्तिपूर्ण,भावुक और अपने सनातन धर्म के प्रति त्याग व र्निछल के स्वामी श्री संतोष दूबे जी कोटि कोटि प्रणाम करता हूं भगवान आपको स्वस्थ, दीर्घायु,सुख समृद्ध करें 🚩जय श्री राम 🚩🙏🙏🚩
Being sikh, I consider these peoples the real heroes of Babry movements who derived strength from philosophy of Guru Gobind Singh Ji. He is filled with love of shri Ram ji. But it is a sorry figure , these people are not invited on 22/01/24 Ayodhya fuction.
Santosh Dubey ji.....what a personality....single goal in life and content with it.may the generation keep him in memory and may Sri Ram keep his disciple healthy and truthful
याद रखना अंधभक्तों, कल तुम चिल्ला चिल्लाकर पूरी दुनिया से कहोगे की ये राम मंदिर है ये राम जन्मभूमि है। पर कोई तुम्हारी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करेगा सारा विश्व उसे कभी राम जन्मभूमि नहीं मानेगा बल्कि हमेशा उसे केवल एक हतयाई हुई संपत्ति ही मानेगा। याद रखो बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी या नहीं इसका प्रमाण तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के पास भी नहीं है,,पर तुमलोगो ने जबरदस्ती किसी कि मस्जिद तोर्डकर मंदिर बनाई ये तो कल दुनिया का बच्चा बच्चा कहेगा। याद रखना वहां किसी राम का जन्म हुआ ही नहीं था।सब बकवास है। किस किस को झूठ बोलते फिरोगे तुमलोग।
Usi rachas ka diya hi kha rahe mandir pe bhikh bhi nahi milta tum logon ko. Tumhare dhafm me sirf Khao aur nikal jao sikha h ye puri duniya janti h gobar
संतोष दुबे जी को हृदय से नमन भले सरकार ने अपको क्रेडिट नहीं दिया पर हमारी नजर में आप और आप जेसे सैकड़ों हजारों लोग हमारे हीरो हैं, आप लोग पूजनीय हैं। जय श्री राम 🙏🚩
आप की बातें सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए,आप और आपके सभी साथियों को हम भक्तों का कोटि-कोटि नमन और चरण स्पर्श।।आप सभी लोग हमारे असली हीरो हैं।।ये हमारा दुर्भाग्य था कि हमें आप जैसे राम भक्त के बारे में अभी तक पता नहीं था, आज असली कहानी पता चली।।हमे तो कुछ और ही पता था ,लेकिन आज असली सच्चाई पता चली।। एक बार फिर से आपको कोटि कोटि नमन और दिल से प्रणाम ।।🙏🙏🙏🙏 अभी तक तो अयोध्या आने का सिर्फ एक कारण था पर अब दो कारण हो गया है।पहला प्रभु राम का दर्शन और दुसरा आप जैसे युग पुरुष का दर्शन करना 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
वे कौन लोग हैं जो देश को मुलायम सिंह और नरसिंह राव में वास्तविक खलनायक और मंदिर विरोधी कोन है इसका पता नहीं चलने देना चाहते। कृष्ण वंशजों को कृष्ण जन्म भूमि मामले में आगे आना चाहिए।
प्रणाम 🙏🙏 Lallantop को धन्यवाद दुबे जी का योगदान और उसके बाद जो शारीरिक कष्ट उन्होंने सहा इसकी जानकारी सभी राम भक्तों को होना चाहिए कि राम लला के मंदिर का इनका संकल्प किन परिस्थितियों में किया गया था और जो कार सेवकों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। जिन लोगों ने अपनी जान गंवा दी और अभी है। सब श्रद्धा और सम्मान के अधिकारी है🙏🙏
जय हो बडे़ भैया संतोष दूबे जी आपका कोटि कोटि नमन वंदन व अभिनंदन है। आपने कितने कष्ट सहन करके राम मन्दिर बनने का मार्ग प्रसस्त किया इसके पूरे देश के हिन्दू जन मानस आपका ऋणी रहेगा,आपका नाम स्वर्णाक्षरों मे अंकित होना चाहिऐ।जय जयश्रीराम।🙏🙏🙏🚩🚩🌹🌹
Jai Shiram! Santosh ji, your inspirational story brought tears of emotion ... Your experience is just like than the fight for independence by great patriots!! Unfortunately, Lallantop people are Leftists and have minimal respect for these emotions. Sidhanth is a replica of Sourabh, his boss and DOESN'T deserve your time. I felt he was just looking to defame you (of course, you don't care to be famous or being labelled as notorious)... May the Lord's Blessings be upon you!
Why are politicians of BJP taking all credit for Ram Temple. People like Santosh ji have done selfless work. They shall be in the forefront for all things done to build this Temple.
बहुत बहुत धन्यवाद इस मुद्दे को जीवंत करने के लिए, इन्होंने जो सेवा दिया इसके लिए देश इनका क़र्ज़दार है। ईश्वर नयी पीढ़ी में भी इनके जैसा साहस दें। जय श्री राम
@@masoodahmed9782what about Babar and other Mughal lutere who destroyed so many Hindu temples, looted gold and built mosques there? How do you justify that to Allah? Listen to him carefully, many lost their lives without expecting any money or other benefits in return .This and many other Masjid have texts engraved very proudly that it was built destroying worship places of other religions.
राम जन्मभूमि आंदोलन के समूह संमनीय सेवको को नमन🙏🚩 आशा करते है दर्शक तथा पत्रकार महोदय को आज राष्ट्र,राष्ट्र के लिए त्याग एवं,सेवा इन बातो को करीब से महसूस करने का एक बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ,ऐसे जांबाज नायकों से परिचय करवाने हेतु धन्यवाद।
दुबे जी गर्व है आप पर... राम जी कार्य तो विनम्र व्यक्ति ही कर सकता है. धन्य है आप का कार्य और विनम्रता. और धन्य है लल्लन टाप जो ऐसे सूरमाओं को ढूँढ निकालता है....साधु..साधु....
कहते हैं अयोध्या में राम जन्मे, वहीं खेले-कूदे, बड़े हुए, बनवास भेजे गये, लौटकर आये तो वहाँ राज भी किया। उनकी ज़िंदगी के हर पल को याद करने के लिए एक मंदिर बनाया गया। जहाँ खेले, वहाँ गुलेला मंदिर है। जहाँ पढ़ाई की, वहाँ वशिष्ठ मंदिर हैं। जहाँ बैठकर राज किया, वहाँ मंदिर है। जहाँ खाना खाया, वहाँ सीता रसोई है। जहाँ भरत रहे, वहाँ मंदिर है। हनुमान मंदिर है, कोप भवन है। सुमित्रा मंदिर है, दशरथ भवन है। ऐसे बीसियों मंदिर हैं, और इन सबकी उम्र 400-500 साल है। यानी ये मंदिर तब बने, जब हिंदुस्तान पर मुगल या मुसलमानों का राज रहा।
अजीब है न! कैसे बनने दिये होंगे मुसलमानों ने ये मंदिर! उन्हें तो मंदिर तोड़ने के लिए याद किया जाता है। उनके रहते एक पूरा शहर मंदिरों में तब्दील होता रहा और उन्होंने कुछ नहीं किया! कैसे अताताई थे वे जो मंदिरों के लिए जमीन दे रहे थे! शायद वे लोग झूठे होंगे जो बताते हैं कि जहाँ गुलेला मंदिर बनना था, उसके लिए जमीन मुसलमान शासकों ने ही दी। दिगंबर अखाड़े में रखा वह दस्तावेज़ भी गलत ही होगा जिसमें लिखा है कि मुसलमान राजाओं ने मंदिरों के निर्माण के लिए 500 बीघा जमीन दी। निर्मोही अखाड़े के लिए नवाब सिराजुदौला के जमीन देने की बात भी सच नहीं ही होगी। सच तो बस बाबर है और उसकी बनवाई बाबरी मस्जिद!
अब तो तुलसी भी गलत लगने लगे हैं जो 1528 के आसपास ही जन्मे थे। लोग कहते हैं कि 1528 में ही बाबर ने राम मंदिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बनवाई। तुलसी ने तो देखा या सुना होगा उस बात को। राम के जन्म स्थल को बाबर तोड़ रहा था और तुलसी लिख रहे थे -- "माँग के खाइबो मसीत में सोइबो।" और फिर उन्होंने राम चरित मानस लिख डाली। राम मंदिर के टूटने का और बाबरी मस्जिद बनने का क्या तुलसी को जरा भी अफसोस नहीं रहा होगा? कहीं लिखा क्यों नहीं?
अयोध्या में सच और झूठ अपने मायने खो चुके हैं। मुसलमान पाँच पीढ़ी से वहाँ फूलों की खेती कर रहे हैं। उनके फूल सब मंदिरों पर, उनमें बसे देवताओं पर और राम पर चढ़ते रहे। मुसलमान वहाँ खड़ाऊँ बनाने के पेशे में जाने कब से हैं। संन्यासी, ऋषि-मुनि, राम भक्त, मुसलमानों की बनाई खड़ाऊँ पहनते रहे। सुंदर भवन मंदिर का सारा प्रबंध चार दशकों तक एक मुसलमान के हाथों में रहा। 1949 में इसकी कमान संभालने वाले मुन्नू मियाँ 23 दिसंबर 1992 तक इसके मैनेजर रहे। जब कभी लोग कम होते और आरती के वक्त मुन्नू मियाँ खुद खड़ताल बजाने खड़े हो जाते, तब क्या वह सोचते होंगे कि अयोध्या का सच क्या है और झूठ क्या?
अग्रवालों के बनवाये एक मंदिर की हर ईंट पर 786 लिखा है। उसके लिए सारी ईंटें राजा हुसैन अली खाँ ने दीं। किसे सच मानें? क्या मंदिर बनवाने वाले वे अग्रवाल सनकी थे? क्या वह हुसैन अली खाँ दीवाने थे जो मंदिर के लिए ईंटें दे रहे थे? इस मंदिर में दुआ के लिए उठने वाले हाथ हिंदू या मुसलमान किसके हों, पहचाना ही नहीं जाता, सब आते हैं। एक नंबर 786 ने इस मंदिर को सबका बना दिया। क्या बस 6 दिसंबर 1992 ही सच है!
6 दिसंबर 1992 के बाद सरकार ने अयोध्या के ज्यादातर मंदिरों को अधिग्रहण में ले लिया। वहाँ ताले पड़ गये। आरती बंद हो गई। लोगों का आना-जाना बंद हो गया। बंद दरवाजों के पीछे बैठे देवी-देवता क्या कोसते होंगे कभी उन्हें जो एक गुंबद पर चढ़कर राम को छू लेने की कोशिश कर रहे थे? सूने पड़े हनुमान मंदिर या सीता रसोई में उस खून की गंध नहीं आती होगी जो राम के नाम पर अयोध्या और भारत में बहाया गया?
अयोध्या एक शहर के मसले में बदल जाने की कहानी है।
अयोध्या एक तहज़ीब के मर जाने की कहानी है।
(नोट -- उपरोक्त आलेख सरोज मिश्र जी का है। वह मेरी मित्रसूची में नहीं हैं। होते तो उन्हें टैग करता। इस आलेख को कई मित्रों ने साझा किया है। इसे पढ़कर हृदय भर आया, और इसी कारण मैं भी इसे साझा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहा हूँ।)
सच्चाई दुनिया का अनोखा किरदार है उसे वही सज्जन ग्रहण करता है जो परमेश्वर के पास जाना है और हिसाब देना है का यकीन वाला हो ।
Ji😢😢😢😢😢
Sand me
मस्जिद को ये ढांचा कह रहे हैं, जो मंदिर बना है उसको मैं बे ईमानी से हड़पी जमीन पर बना नफरत का मकबरा कहूंगा
Bilkul kahenge hadpi hui jameen hai wo or na hum use bhulenge or na he us ko pane ki zid chodenge
Absolutely right...woh hadpi jameen hi thi jo Babur(chakka) ne humara Ram mandir todkar hadpi thi...humne to bas use wapis liya hai.
Or ha musalman ko haram kaam karne se roka hai..kyoki vivadit jagah par musalman ibadat nhi kar sakte...or babri dhacha vivadit tha...voh paak jagah par nhi bana tha.
@@Jessica-no5vdTumhare pas kya saboot hai ke babar ne mandir todwa kar masjid banwayi thi aur is par supreme court ka bhi judgment hai ke waha par mandir todkar masjid nahi nahi banwayi gayi thi
Iska koi jawab ni h inke pass
@@raziasultan2307 Oh saboot or jawab chahiye ab tum logon ko ASI ki report me bataya hai ki jo baburi dhacha tha vo mandir ke pillars pe bana hua tha...or excavations me bahot sari murtiya bhi mili hai.
Ab tum log batao ki agar mandir toda nhi to masjid mandir ki neev or pillars pe kese bani...agar voh jagah paak thi to mandir ke pillars or murtiya kaha se aaye.
Or yeh batao tum Islamist itne paak saaf ho toh sophia church ko mosque me kyu change kiya, Bamiyan buddha ko kyu bomb se uda diya,kyu pakistan me itne saare mandir abhi bhi tode ja rahe hai..latest abhi jo sharda peeth ko toda gaya coffee shop banane ke liye,or abhi jo Bangladesh me mandir tode ja rahe hai..vaha issue to govt.ke saath tha na vaha ke hinduo ne or mandiro ne kya bigada hai unka, kyu Gyanvapi ki mandir ki diwaro par bani hai,kyu bhojshala ke pillars or diware hindu mandir ki hai.
Hum tum logo jaise nhi hai ki kisi ki bhi jameen claim kare wahi mangte or lete hai jo humara hai tum log to itne besharam ho ki Waqf act ko use karke Ambani ka ghar,Tamil nadu me 1500 saal purana mandir or pura village claim kar rahe ho..High court-Supreme court ki jameen claim kar rahe ho...Taj mahal ki jameen claim kar rahe ho or woh bhi bina koi evidence or proof ke.
Isiliye apne madarso ka gyan hume mat do jaha dharti ko chapta bataya jata hai.Jab desh ka partition religion ke basis par hua hai to tum Bharat me ek kiraydaar ho to vahi bankar raho.
ua-cam.com/video/9C9Mfve9CfI/v-deo.htmlfeature=shared
ua-cam.com/video/VcDIHGBr3fk/v-deo.htmlfeature=shared
ua-cam.com/video/O5CeWQxGWvA/v-deo.htmlfeature=shared
आतंकियों ने अपना नाम राम भक्त रख लिया है खुदा के घर देर हो सकती है अंधेर नही है
Sabse bada atanki to Babar tha jisne prachin ram mandir ko todkar usme masjid banayi thi
Antankiyo ka pehle naam Babar tha ab Abdul rakh liya hai😂
Talwar ke dar se salwar pahan ne wala 😂😂😂😂😂
babar jaise antakion ko reply diya hai
@@RakeshKumar-gc9leand.bhakt😮
यही धर्माधता और कट्टरपंथी सोच है।
जो विषेश धर्म में नहीं कहाजा सकता।
दुर्भाग्य है हमारे देश की अदालत का जो अपराधी खुले तौर पर अपना गुनाह गौरवानीत होकर कबूल कर रहे हैं😢
Sabse bade apradhi to Bo he jin hone ayodhya Kasi mathura sahit lagbhag 40 hajar mandir ko toda aur jo murti ko kaafir mante he unse bada atank vadi aur kaun hoga is par vichar Karo
Tum to musalmaan bhi nahin ho kyunki thumara nam adha hindu adha musalmaan he
@@AchyutDas-y6x pehli bat to Hindu koi dharm hi nhi he.
Hindu ka means hota he. Geographically sindh ke us par rehne wale log.
Ya Gulam log.
Hindu koi upadhi nhi balki ek gali ki trha tha jisko angrez or arab log indian ko hindu kehte the.
Or ye Gulami ki hi daleel he jab angrezo ne bharat par kabza kiya to wo kewal 10 hazar the jabki unki sena me 2 lakh se zada sipahi indian hi the.
To Bhai isliye hindu koi dharm nhi he balki gharm he to Sanatan Dharm. ( Saccha dharam) Jisme Ishwar ko nirankar mana gya he.
क्योंकि उसे मालूम है कि मुझे कुछ नहीं होने वाला
भारत माता के इस महान सुपुत्र संतोष कुमार दुबे, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ,वीर शिव सैनिको को हृदय की गहराइयों से नमन
Ha bhai.
Par ab shiv Sena nahi he. Ab to woh soneya Sena ho gai 😂😂
Balasaheb bahot dukhi honge jab dekhte honge swarg se
Kesi haalt h tum logo ki glt ko support krte ho
ये श्री राम मन्दिर का मास्टर माइंड है ना कि लल्लनटॉप की प्यारी मस्ज़िद का ।
ये बिलकुल सही कहा आपने,🤗❤️
लल्लनटॉप का एजेंडा यहां भी दिख रहा है।
याद रखना अंधभक्तों, कल तुम चिल्ला चिल्लाकर पूरी दुनिया से कहोगे की ये राम मंदिर है ये राम जन्मभूमि है। पर कोई तुम्हारी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करेगा सारा विश्व उसे कभी राम जन्मभूमि नहीं मानेगा बल्कि हमेशा उसे केवल एक हतयाई हुई संपत्ति ही मानेगा। याद रखो बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी या नहीं इसका प्रमाण तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के पास भी नहीं है,,पर तुमलोगो ने जबरदस्ती किसी कि मस्जिद तोर्डकर मंदिर बनाई ये तो कल दुनिया का बच्चा बच्चा कहेगा। याद रखना वहां किसी राम का जन्म हुआ ही नहीं था।सब बकवास है। किस किस को झूठ बोलते फिरोगे तुमलोग।
महान हिन्दुत्व वादी के मुखारविंद से सच्चाई सुनकर बहुत अच्छा लगा।
, 😂😂😂😂😂😂😂😂
बाबरी को याद कर हस रहा है 😂
M0q
@@jameerahmed8388 CHUMISLM
यह नेता पगला गया है ❤जय श्री राम❤🙏❤
मंदिर बना गया सारी शिकायते दूर 💕 this line of him shows his dedication toward प्रभु 🙏आपका जन्म वाकई रामकाज के लिए हुआ था❤
पिछले 31 साल से मेरे मन में यह उत्सुकता थी की ढांचे को आखिर कैसे गिराया गया, किसने गिराया . आज लल्लनटॉप की वजह से मेरी यह उत्सुकता शांत हो गई.
Adwani ji ko kya ram ji saza de rahe hai.
Afsoos tum itne parishram ke baad bhi dasrath putr Ramchandar ji aur Jag se Nyara Ram ki pahichan na kar sake aur nark ki taraf pal pal badh rahe ho.
Us Ram ki upasna karo jiska varnan aise hai. Pag bin chale sune bin kana ,kar bin karm kare bidh nana.
@@zahiralam9257 Zahir Alam Ji, well said.
@@zahiralam9257ek rapist ko follow karne wala humein Gyaan na de
Teri Jannat Wale kothe mein humein nhi jana
Humare liye Swarg hi acha hai ✌🏻
Me too
Legend. He should be recognized on national level for his contribution.
For breaking the law ?
@@ArtisanOfCodeOfficiallaw toh bhagat singh ne bhi toda tha,Gandhiji ka dandi march bhi law ke khilaaf tha,Indira gandhi ka Dusri baat PM banna bhi law ke khilaaf tha,Revolution law ko lawde pe rakhkar aata hai
@@happyagarwal7479 to angrezo ne saja di na law todne ki ?
To inhe nai denge ham saja… aapk kon hote ho saja dene vale?
@@parthjani6300 hamne kab kaha ki ham saja de rhe , inko saja mil rhi hai barabar, bta to rhe hain ki pain hota hai , full body mein ।
इतना सुंदर साक्षात्कार है। धन्य है संतोष जी आपको नमन । जय श्री राम
आदरणीय नरसिंह राव, जगदगुरू ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद जी, बाला साहब ठाकरे, ब्रह्मदत्त द्विवेदी, ब्रह्मचारी बाबा, आदि महानुभावों को संतोष दुबे जी की वानर सेना को सजाने के लिए हृदय की गहराईयों से आभार 🙏, जय श्री राम, हो गया काम।
And everyone is here Brahman
And kuch din baad ye aur jati ke log aake yaha bolnege ki hum ram ke vasnaj hai 😂😂😂
सच्चे रामभक्त को नमन, कितनी सहजता से पूरा वृतांत सुनाया,,आप धन से गरीब हो सकते है पर दिल और मन से बहुत अमीर है,,भगवान श्री राम की सदैव कृपा बनी रहे जय श्री राम
SALI ABHI TAK TO KRUPA NAHI HUI ,ABHI BHI LUKHKHA HAI, FIR KRUPA KAB HOGI MAREGA TAB?
Tu chup re Kati Hui nunni Wale hum tere dard samajh sakte hai 😂😂😂@@J.J-f5r
Jai shree Ram har har mahadev shambhu 🕉️🕉️🕉️🕉️ sita ram 🕉️🇮🇳🚩
@@J.J-f5r😂😂 आबे बाबर की पैदास 2020 को ही सब रीहा हो गये 😂😂
आपकी बहादुरी को सुनकर रोंगटे खड़े हो गए। बारम्बार प्रणाम।
सारे भ्रम दूर कर दिए संतोष जी ने, महामानव को नमन🙏
जय श्री राम।🙏
Kesa bhram, Agenda bana ke Interview liya gaya hai aur bhram daala gaya hai.... Jisne Goli khayi usko uljha ke puch raha hai ye, Likh lo aaj se 1 saal ke andar is patrkar ka chehra samne hoga, SantoshJi aur sabhi ko jinhone isme apna yogdaan diya unko mera naman.
Aur Sapa ko 100 100 gali...
🙏👍🏻
Mere Bhai Apne diwal ka colour notice Kiya? Kya unka khud ka Ghar hai?
Azadi ke bad apko Kisi bhi freedom fighter ka Naam yad hai?
News always giving wrong massage to the people...
I love Shree ram he is my ideal but I can't trust to media and political parties.
Jai shiri Ram kar sevak our sevkon ko kotl kotl Naman ai se karaya to AAP jaise he kar sakte hai
Ye sub sun kar rongate khade ho gaye aapko shat shat naman
मेरा सत् सत् नमन करता हूं, कार सेवाकोंको, कहानी सुनकर बहुत भाउक हो गए हम आखों आसू आने लगे, आज उनका स्वप्न साकार हो गया, रामलल्ला वही बस गए, जय श्री राम
Mobile dekhne se aankh kharab ho rahi hai kisi doctor Ko Bata
बहुत बढ़िया, असली सनातनी, सच्चे राष्ट्रभक्त, जय श्री राम।
❤✌️
🎉Tum se bar kar aastit ke sap ko dhekha hi nahi
temple demolition jaipur in vasundhara raje govt,
Temples demolished for kashi corridor
Google it and then blaim others
jo khud dimak bnkr desh ko andar se kha rhe h bs ek asmani kitab k 72 hooro k liye unse yhi apeksha h behtar hoga tu exmuslim stream dekh 1 cr + exmuslim ho chuke agli teri bari honi chahiye
#exmuslim search kr youtube pe
हा देखो इनकी झूठी आस्था और मक्कारी, मतलब ऑथेंटिसिटी नाम कि कोई चीज ही नहीं तुम लोगो के लियर बस जिसको ज़ो मन मे आरहा है है वो कहानी बना कर पेश कर दे वही आस्था है तुम लोगो के लिए, जब कि कोर्ट ने भी मना कोई मंदिर तोड़ कर नहीं बनायीं गयी मस्जिद, बट हा तुम्हारी मक्कारी सबकर सामने आगयी कैसे छुप छुपा कर मूर्ति रखी, कैसे बेईमानी से मस्जिद को हड़पा, खैर जिसका धर्म ही मनगढंत चीज़ो पर टिका है उसके लिए सही गलत किया मैंने रखता! इस लिए तो तुम लोगो को अंधभक्त कहा जाता है!
धन्य है आप संतोष दुबे जी , किसी दिन अयोध्या आकर राम जी को वन्दन के बाद आप के चरन जरूर छूऊंगा 🙏🙏
500 सालों से लोग संघर्ष करते रहे जान गंवाते रहे पर इतिहास में कोई नाम दर्ज नहीं। अब मीडिया के माध्यम से कुछ सत्य सामने आ जाते हैं। लल्लनटॉप की टीम मेहनत कर रही है आशा है कई और ऐसे इंटरव्यू देखने को मिलेंगे।
यह बात यहीं खत्म नहीं होती हर देश का पावर सेन्टर बदलता है आस्था के नाम पर अगर जुल्म को सही बोला जायेगा फिर क्या पता आने वाला वक्त आप के हाथ में न हो और इसी फैसले को केंद्र बिन्दु बना कर बहुत फैसले हुए जो आप के खिलाफ जायेंगे तब क्या करोगे
Mere bhai gulami.jada nhi chalti 800 saal ham bhartiya , mughal turk arabi aur central Asian ke gulam the fir angrez 200 sal Raj kiya lekin aj bhi ham Zinda hae bhagwan ke ghar der hae lekin andher nhi .
सुन बे आने वाले वक्त के लिए हिंदू तैयार है । ओर पिछले 1000 सालों से तुम्हारे कुकर्म देख ओर झेल रहा है आने वाले वक्त तू अपनी खेर मना नेता बदल जाने से हिंदू खत्म होता अगर तो आज एक हिंदू न होता इस देवो की भूमि भारतवर्ष में। ये वो देश नहीं है जिनका इस्लामीकरण करके तुमने बर्बाद कर दिया ये हिंदुओं की भूमि है और हमारा हमेशा राज रहेगा यह
Samay ke chkr ghumte rhta h yaad rakhie sahab
40 hazar mandir todne ke baad bhi tumhara dil nhi bhara
प्रणाम दूबे जी मंदिर की नींव के पत्थर आप जैसे भक्तगण ही है आप जैसे अनेक भक्तों के बलिदान के कारण ही ये आज संभव हो पाया हमारे सपने को मोदी जी और योगी जी ने साकार कर दिया 🙏🙏
🙏🚩दूबे जी आप जैसे राम & देश भक्त को कोटि कोटि नमन🙇🙏🚩🇮🇳जय जय श्री राम 🙏🚩🇮🇳
Very nice knowledge about karsewak 👍🏻
Jai Shri ram dube sir ji 🙏🙏🙏🙏
❤@@upendrajaiswal2418
राम भक्त हो सकता है लेकिन देश भक्त नहीं क्योंकि जो कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाए वो देश द्रोही होता है बाबरी मस्जिद का केस कोर्ट में था
Chad Santosh ji 🗿
Salute to your spirit and bravery 💪🫡
Jai Shri Ram 🚩💪
Ye trust me kyu nahi hai inko hona chahiye tha
@AbhishekPanwar- jang ladi isne
@@sharanjeetkaur1778yes
But where he was when the case was panding in SC. 😂😂😂. When case was solved every body comes to take credit. Jhuta hai ya chacha 😡😡
@@Northeastkachokra right without court permission they can't do anything
Good journalism thanks to bring out all facts and making the documentary evidence of all criminals with names and photos. But where is police and courts of our country to provide justice ? This video is proving that the criminals can preach their crimes openly but no body can ask them. What an era we are in. What history speaks for our future generations.
Criminals are those who demolished temples in India, including but not limited to Ram temple in Ayodhya,and those who support these invaders on internet.
Muslim talk about justice 😢😂😂mazak hai
Sabar kar mere bhai jahannam Bhi hai..
Haan mazaak toh hain .... Kyunki dangai ko bhagat singh se compare kar rahey hain .... Yeh ek dangai ke sivaah kuch nahin hain ..... Jitne saral aur jitney gyaani they Shri Ram utne ugrh aur jaahil hain unke followers .... Tu bhi jaa kuch todne ko tere ghar pe shayad yahi sikhaatey hain @@manish2991
@@manish2991Only gazwa e hind ....pura kaam tamam
Respect Button For This Person.....Jai Shree Ram......❤❤❤❤❤
जय श्री राम
Jai shree ram
Hm
Jay shree Ram
जय श्री राम जय सनातन धर्म की जय हो
Respect button for this person 🙏
Yase hi aur team Bane tho kya bolo ge😊😊😊😊
respect for what? breaking the law? lol...
Very good explatio
दुबेजी को नमन। आप जैसा बहादुर लोगों के कारण ही हिन्दू समाज को अपना सममान मिला। जय श्री राम
😢😢sunkar mann kanmpne laga..aur aap sabka balidaan ne hi Ram Lalla ko Apna Janmabhoomi wapas mila..Jai Shree Ram 🙏🙏
Santosh ji is real hero.. he is murtimaan santosh.. he is satisfied on realisation of his goal oblivious to who gets credit… kotish naman to him and the colleagues who sacrificed… if only Saurabh could have done the interview…all parties stand exposed… we are speechless on the sacrifice of so many unsung bhakts..God bless all
संतोष दुबे जी को कोटिश धन्यवाद और अभिनंदन. दुख की बात ये है कि इन्हें उतना यश नहीं मिला.
जब सुना आपको याद नहीं किया गया... मेरी आंखों से आंसू झलक गए।
मगर आपकी भक्ति देखकर मैं धन्य हो गया जब आपने कहा राम मंदिर बन गया मेरा काम हो गया।
आप श्री चरणों में मेरा प्रणाम स्वीकार कीजिए 🙏🕉️🔱
जय श्री राम 🚩
Really great. Very very heartening. How much people have suffered and sacrificed for Ram Mandir. Our pranams to them.
न कभी ऐसा साक्षात्कार देखा न कभी ऐसा इन्सान, और न कभी ऐसा शासन जिसने ऐसे लोगों को अनदेखा कर दिया 🕉️ ।
This courageous man deserves accolades and recognition by the trust. If it's true what he says that no invite has been rendered to him is really painful and shameful 😮
Santosh dubey statement is true
अब तुमको समझ आ रहा होगा कि कैसे जाहिल मुस्लिम, बम से खुद को उड़ाने वालों को महान बताते हैं।
Comedy Hogya Isme To 😂..... Yehi Maza ALLAH ne Duniya Me He Dubeg Ji Advani Ji Ko Dikha Rha He Ab To Marrne Ke Baad Maza Lenge...
@@Neonwalay Very true.ek aur Comedy piece called Owaisi is Just like this .difference being this guy did it purely for God , owaisi Uses God to Build his Political Base and No one from his community respects him for his methods.For this Guy people still bow in front of him for His contribution
Politics as this would be validation for SS position
आपके समर्पण भाव एवं संघर्ष को नमन करता हूं आदरणीय.... ऐसे ही अज्ञात भक्तों के संघर्ष का नतीजा है की आज हम ये दिन देख पा रहे हैं...🙏🚩
मुझे लगता हैं ऐसे महान व्यक्ति को भगवान के प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम का निमन्त्रण जरूर आना चाहिए और इनके काम को हम कभी भी नही भूलेंगे जय जय श्री राम🚩🚩 जब वो बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता को बुलाया जा सकता हैं जिनका किसी प्रकार से कोई योगदान नही है तो आप को जरूर बुलाना चाइये जय जय श्री राम🚩🚩🚩
सही कहा आपने 🙏🚩
Beef खाने वाले ऋषि कपूर
जो गर्व से कहता था कि हां मैं बीफ खाता हूं,
के
बेटे और बहू, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
जैसे नंगों / चरित्रहीनों को न्योता दे दिया,
(मानो भांडों का Film Fair Award Function हो रहा हो)
लेकिन
संतोष दूबे जी को नहीं,
यह तो अन्याय हुआ ही है,
लेकिन किया क्या जाए?
पता नहीं, कितने ऐसे कलाकारों ने, इनके बाप/दादाओं ने अपने फिल्मों के माध्यम से सनातन का कितनी बार और कितनी तरह से अपमान किया होगा।
दुबे जी🙏🚩उसके बावजूद भी खुश हैं,
यह बहुत बड़ी बात है, महानता है इनकी, हमारे सनातन के सच्चे सपूत हैं।
एक बात और उनकी बहुत अच्छी लगी कि
जो
5 स्टार और 7 स्टार होटल जो बनाए जा रहे हैं जहां
सिर्फ़ और सिर्फ़
गलत काम होंगे ,
और गलत चीज हीं परोसी जाएगी,
😢 यह धर्मोचित नहीं हो रहा है।
🙏🚩 कितना भाग्यशाली हैं, दूबे जी,
जिनकी foto अखबार वालों ने छाप दिया था
लाश बताकर,
आज स्वयं
बाबर के त्रासदी की निशानी, ढांचा के विध्वंस से लेकर
और
राम मंदिर निर्माण तक की गाथा बता रहे हैं।
🙏🚩
हर हर महादेव।
💯 right
Alia bhatt, Katrina kaif, jese bollywood ke logo ko kyu bulaya gaya jinka kosi bhi tarah ka koi yogdaan ni hai dharm ke liye...sirf ashleel, amaryadid acharan vyavahar hi sikhate hai yuvao ko...batao kya ye bollywood wale log mandir ki mahima janenege..inko dekh Kar ji to aaj ka yuv itne gande aacharan Kar raha hai....ese poojyaniy karsevako ko kyu ni dikhaya gaya bulaya gaya
Modi ji credit nhi le paate na fir😅😢
Isko bhi saja di jaye aur isko turant jail ke andar beja jai.
संतोष दुबे जी को 🙏🙏प्रणाम , रामतीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों को इनके साक्षात्कार को संज्ञान लेकर उचित सम्मान देना चाहिए।🙏🙏🙏🙏🙏
याद रखना अंधभक्तों, कल तुम चिल्ला चिल्लाकर पूरी दुनिया से कहोगे की ये राम मंदिर है ये राम जन्मभूमि है। पर कोई तुम्हारी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करेगा सारा विश्व उसे कभी राम जन्मभूमि नहीं मानेगा बल्कि हमेशा उसे केवल एक हतयाई हुई संपत्ति ही मानेगा। याद रखो बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी या नहीं इसका प्रमाण तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के पास भी नहीं है,,पर तुमलोगो ने जबरदस्ती किसी कि मस्जिद तोर्डकर मंदिर बनाई ये तो कल दुनिया का बच्चा बच्चा कहेगा। याद रखना वहां किसी राम का जन्म हुआ ही नहीं था।सब बकवास है। किस किस को झूठ बोलते फिरोगे तुमलोग।
आप जैसे देशभक्त और रामभक्त को कोटि कोटि प्रणाम ❤🙏🚩
कार सेवकों को साष्टांग प्रणाम जय श्री राम ❤
आप तो क्रांतिकारियों से कम नही आपको और आपके सभी साथियो को प्रणाम, धन्यवाद 🙏
राम मंदिर निर्माण में गैरीबाल्डी जैसी निष्काम साधना करने वाले कारसेवको को नमन❤
संतोष दुबे जी के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम आप जेसे राम भक्त को देश हमेशा याद करेगा
🚩🚩🚩🚩 जय श्री राम 🚩🚩🚩🚩
प्रभु श्री राम कि कृपा आप पर और आप के परिवार पर हमेशा बनी रहे। आप जैसे लोगो की मेहनत से इतना महान काम संभव हो सका। जय श्री राम
Thanks
असली महात्मा और कर्मयोगी
कोटी कोटी नमन
संतोष जी दुबे और उस समय के उनके साथ मस्जिद गिराने वाले सभी महान लोगों को हृदय से प्रणाम 🙏 🙏 🙏 🌹 🌹 🌹
Tu bhi aa jata
Jab koi tera ghar todne aayega
Jab pata chalega
Dusre ka ghar tutata hua to sabhi ko achcha lagta
Aur aap Jaise andh bhakton nahin hamare desh ko aage badhane nahin diya
@@vajidchoudhary3679 converted duplicate mullah 🐷 talwar ke dar se salwar pehen liya
Lallantop को धन्यवाद, ऐसे ही और कारसेवकों से हमें मिलवाते रहिए 🙏
राम मंदिर बन गया अब हमारा काम है की हम दुबे जी जैसे सभी लोगो की हर तरह की मदत करनी होगी 🙏
Absolutely right 👍
When ever we'll come to Ayodhya (very soon)
We'll meet unsung warrior like him
Hats off to him and his Sanskar
@@mamtadhingra2121
After having darshan of Ramji, I would like to have darshan of this great man.
दूबे जी को कोटि-कोटि प्रणाम
आप लोगो का शौर्य ही मन्दिर की नींव की ईंट है। जो बाहर से दिखाई नहीं देती...🙏
माननीय श्री संतोष जी एक बहुत ही पवित्र आत्मा है इतना त्याग और बलिदान देने के बाद भी कुछ भी बदले में कोई भी पद या संमान की इच्छा नहीं रखते हैं और आगे भी इस तरह से प्रभू कार्य में भाग लेने की इच्छा रखते हैं और बहुत ही नर्म स्वभाव के है उन्हें इस श्री राम जन्मभूमि के उद्घाटन समारोह में निमंत्रण भी नहीं दिया गया है सुनकर बहुत ही दुखी हो रहा है।
इतना बड़ा काम करने वाले लोग " "निमंत्रण नहीं मिला " इस बात की निजी तौर पर परवाह नहीं करते हैं।
शिव सेना से अच्छा स्कूल, अस्पताल और कॉलेज से जुड़ें होते तो आज तुम किसी अच्छे घर में होते खंडर में नहीं😂😂
Aur tum puncture bnane wale nhi hote😂
Big Salute to Santosh Dubey ji and his hindu companions who sacrificed their lives for this noble cause.
temple demolition jaipur in vasundhara raje govt,
Temples demolished for kashi corridor
Google it and then blaim others
Being a Marathi,
I am proud of shivSena (Balasahebs old Shivsena) and those shivsainiks who went to Ayodhya for Karseva,
Even though a regional party ShivSena was big brother of BJP in terms of hardline ideology,
Now gone are those days remained are the memories
Now Udhav has converted to Uddavuddin thackeray
Bala sahab. Real mard neta the.
Ab toh Hanuman chalisa ka opposition karne Muslim shivsenik aajate Bhai...
Bal saheb ko bohot dukh hota ye sab dekh kar...
Now Uddhav is a great disgrace in the name of thakrey
There is a far difference between Bala Saheb Thakrey &. Udhav Thakrey.
श्री श्री संतोष दुबे जी को बहुत बहुत धन्यवाद 🥹 यह अयोध्या मे ही रहते है ना, जब भी राम लल्ला के दर्शन के लिए जाऊंगी इनसे जरूर मिल कर आऊंगी। यह वीडियो सेव कर लिया . I will definitely remember you sir 😊
Meri bhi pranam dena inko❤❤
Gaun bhi merwa Lena.
संतोषजी आपको बहुत बहुत नमन आप जैसों के कारण ही राम मंदिर निर्माण संभव हुआ है कोई आपको सम्मान दे ना दे हम आपके और आपके साथियों के हमेशा ऋणी रहेंगे🙏🙏🙏🙏🙏
आपने भगवान् श्री राम जी🏹💪🙏 के काम आऐ 🚩आप जैसे महापुरुष को शत् शत् नमन 🙏🙏🥲🥲
😂
सत्य कहने वाला व्यक्ति निर्भय होता है, और अगर वह प्रभु श्रीराम जी का अनन्य भक्त हो तो फिर किसका भय!
सभी रामभक्तों के श्री चरणों में दंडवत।
सनातन धर्म की ध्वजा अनेकानेक विपत्तियों के बाद भी फहरा रही है तो इसके लिए आप जैसे करोड़ों बलिदानियों का शौर्य, पराक्रम ही है। 🎉🎉
सभी संतों, भगवान राम को हृदय से प्रेम करने वाले भक्तों और अपने प्राण न्योछावर करने वाले बलिदानियों को शत शत नमन। उनको एकजुट करने के लिए तोगड़िया जी आडवाणी जी और न्यायालय में समानांतर लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ताओं को भी दंडवत प्रणाम ❤
भगवान आपको लंबी उमर दो
Kashi aaiye Maharaj, aap jaise margdarshan ki zarurat hai
Bahoot achha episode.. Lallan Top.. thanks
मुझे लगता हैं ऐसे महान व्यक्ति को भगवान के प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम का निमन्त्रण जरूर आना चाहिए और इनके काम को हम कभी भी नही भूलेंगे जय जय श्री राम🚩🚩 जब वो बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता को बुलाया जा सकता हैं जिनका किसी प्रकार से कोई योगदान नही है तो आप को जरूर बुलाना चाइये जय जय श्री राम🚩🚩🚩 मै लल्लनटॉप् से ये निवेदन करता हूँ कि इनकी बात राम मंदिर ट्रस्ट तक पहुचाई जाए और हो सके तो प्राण प्रतिस्ठा के कार्यक्रम में निमन्त्रण मिले 🚩🚩जय जय श्री राम🚩🚩
न्याय के लिए लड़ना धर्म के लिए युद्ध करना हिंसा नहीं वीरता है।
बाबर ने जो किया वो हिंसा थी या वीरता थी भई ?
Hinsa thi.. jaha janam hua vaha rehta. Yaha kyu aaya?
Aaya nahi pulwama gaya plz educate yourself first @@parthjani6300
@@Lucky_Gamer1133Babar kon wo hijda wo to hinsak tha
चढ़ मुगलों की छाती पर हमनें भगवा 🚩लहराया है,
कब्र से उठकर देख ले बाबर, मंदिर वहीं बनाया है
जय श्री राम!🚩🪷🙏❣️
🏹 रामचन्द्र के वीर सपूतों को मेरा कोटि-कोटि नमन, राम मंदिर बस एक समान्य मंदिर नहीं है ये आस्था है राम भक्तो की 🙏❤
आप सभी राम मंदिर के स्तंभ हैं, आपके योगदान की जगह कोई नहीं ले सकता।
Ise PM banao na Jis ka koi Yogdan nhi Use Q Bana rakha hai😅😅😅
1:02:18 भाईसाहब ने यहाँ से एकदम सही बात कही, सृजन में ही विनाश के बीच छुपे होते है।
श्री अयोध्या धाम के लोगों को टूरिज्म के नाम पर पाप और अनाचार को नहीं पलने देना चाहिये। और केवल धर्म के कार्य करने पर ही ध्यान देना चाहिये।
अन्यथा आने वाले 100 वर्षों में परिणाम उल्टा देखने को मिल सकता है।
कृपया श्री अयोध्या धाम में रहने वाले लोग इसका अवश्य ध्यान रखें।
हे प्रभु श्री राम, सभी को सद्बुद्धि दीजियेगा और आपके मार्ग पर चलने की शक्ति दीजियेगा।🙏🏻🙏🏻🙇🏻♂️🙇🏻♂️🥺🥺
अयोध्या जाने पर आपके चरण स्पर्श जरूर करूंगा संतोष दुबे जी।
रहस्यों को उजागर करने वाला धमाकेदार साक्षात्कार !
Such a honest man...Though I am not big supporter of what happened on that day but love to hear his views, rationale, struggle and unwaivering devotion...Jai Siya Ram...
To kya hona chaheye tha...Jis din mullon ke hath me power hui to wo ye sab backchodi nahin sochenge..
500 saal pehle bhi kuch Toota tha wo nahi pata hai shayad aise jinhone mandir ko todke masjid banaya aur jab wo masjid toota toh dukh kis baat ka. Jay Shree Ram
No sorrow. No grief. No repentance. Jai Shree Ram.
It's like when our own people are driven out of their homes by these Invaders and raped and killed ... would we still keep quiet and do nothing. If they are given a chance and if we are weak they will do this again and again. Will we still keep quiet. Will the Mughals wait for 500 years in their country to build their prayer halls...
So you support injustice and colonizer ideology?
वीर-साहसी, भक्तिपूर्ण,भावुक और अपने सनातन धर्म के प्रति त्याग व र्निछल के स्वामी श्री संतोष दूबे जी कोटि कोटि प्रणाम करता हूं भगवान आपको स्वस्थ, दीर्घायु,सुख समृद्ध करें 🚩जय श्री राम 🚩🙏🙏🚩
दूबे जी आप जैसे राम भक्त को और देश भक्त को कोटि कोटि नमन 🙏🙏
Being sikh, I consider these peoples the real heroes of Babry movements who derived strength from philosophy of Guru Gobind Singh Ji. He is filled with love of shri Ram ji. But it is a sorry figure , these people are not invited on 22/01/24 Ayodhya fuction.
Sikhs have also done a lot to protect Ram Mandir... huge respect for everything your ancestors have done.
Yes, for example Guru Tek Bahadur @@prithishroy9222
यैसे महामानव को बारम बार प्रणाम🙏
अगर अल्ख जागेगी काशी-मथुरा के लिए तो आपके नेतृत्व में हम भी अपना योगदान देंगें गुरुदेव ☠️हर हर महादेव☠️
Huge respect to all those who were involved in the process of reclaiming "Ram janmbhoomi".
Santosh Dubey ji.....what a personality....single goal in life and content with it.may the generation keep him in memory and may Sri Ram keep his disciple healthy and truthful
याद रखना अंधभक्तों, कल तुम चिल्ला चिल्लाकर पूरी दुनिया से कहोगे की ये राम मंदिर है ये राम जन्मभूमि है। पर कोई तुम्हारी झूठी बातों पर विश्वास नहीं करेगा सारा विश्व उसे कभी राम जन्मभूमि नहीं मानेगा बल्कि हमेशा उसे केवल एक हतयाई हुई संपत्ति ही मानेगा। याद रखो बाबर ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी या नहीं इसका प्रमाण तो स्वयं सुप्रीम कोर्ट के पास भी नहीं है,,पर तुमलोगो ने जबरदस्ती किसी कि मस्जिद तोर्डकर मंदिर बनाई ये तो कल दुनिया का बच्चा बच्चा कहेगा। याद रखना वहां किसी राम का जन्म हुआ ही नहीं था।सब बकवास है। किस किस को झूठ बोलते फिरोगे तुमलोग।
You are my hero… Salute to you man… you are among the brave hearts who made this day possible…
Your hero😂😂😂😂😂
Long live Bala Sahebji Thackeray
Aapko koti koti Charan Vandana
आप तो आज के युग के हनुमान हो श्रीमान जिसने बाबर नाम के राक्षस के नाजायज ढांचे को गिराया.. शत शत नमन आपको 🇮🇳👏🇮🇳♥️🇮🇳👏
Usi rachas ka diya hi kha rahe mandir pe bhikh bhi nahi milta tum logon ko. Tumhare dhafm me sirf Khao aur nikal jao sikha h ye puri duniya janti h gobar
संतोष दुबे जी को हृदय से नमन भले सरकार ने अपको क्रेडिट नहीं दिया पर हमारी नजर में आप और आप जेसे सैकड़ों हजारों लोग हमारे हीरो हैं, आप लोग पूजनीय हैं। जय श्री राम 🙏🚩
सच्ची श्रध्दा और निःस्वार्थ भाव से राम का काम किया है तो राम जरूर मिलेंगे
जय श्रीराम 🚩
आप की बातें सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए,आप और आपके सभी साथियों को हम भक्तों का कोटि-कोटि नमन और चरण स्पर्श।।आप सभी लोग हमारे असली हीरो हैं।।ये हमारा दुर्भाग्य था कि हमें आप जैसे राम भक्त के बारे में अभी तक पता नहीं था, आज असली कहानी पता चली।।हमे तो कुछ और ही पता था ,लेकिन आज असली सच्चाई पता चली।। एक बार फिर से आपको कोटि कोटि नमन और दिल से प्रणाम ।।🙏🙏🙏🙏
अभी तक तो अयोध्या आने का सिर्फ एक कारण था पर अब दो कारण हो गया है।पहला प्रभु राम का दर्शन और दुसरा आप जैसे युग पुरुष का दर्शन करना 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
वे कौन लोग हैं जो देश को मुलायम सिंह और नरसिंह राव में वास्तविक खलनायक और मंदिर विरोधी कोन है इसका पता नहीं चलने देना चाहते।
कृष्ण वंशजों को कृष्ण जन्म भूमि मामले में आगे आना चाहिए।
Kete dukha kete ladhei kete balidana pare aji ram lala 😭🙏🌹 asichhanti samasta balidana mahapurush nku koti koti pranam Jay shree ram ❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😭
आप धन्य है संतोषजी, आप की मुखार बिंदुसे रामकार्य सुनकर मैं धन्य हो गया, आप सभी भक्तों को कोटि कोटि नमन।। जय जय श्री राम ।।
प्रणाम 🙏🙏
Lallantop को धन्यवाद
दुबे जी का योगदान और उसके बाद जो शारीरिक कष्ट उन्होंने सहा इसकी जानकारी सभी राम भक्तों को होना चाहिए कि राम लला के मंदिर का इनका संकल्प किन परिस्थितियों में किया गया था
और जो कार सेवकों ने अपने प्राण न्यौछावर किए थे। जिन लोगों ने अपनी जान गंवा दी और अभी है। सब श्रद्धा और सम्मान के अधिकारी है🙏🙏
बहुत ही सुंदर लगा यह साक्षात्कार। बहुत जानकारियां भी मिलीं और आदरणीय दुबे जी सहित सभी के योगदान से विस्तार से परिचय हुआ। हार्दिक आभार।
Pranam to these selfless warriors! Hara Hara Mahadev! Jay Shree Ram! 🙏🙏🙏
जय हो बडे़ भैया संतोष दूबे जी आपका कोटि कोटि नमन वंदन व अभिनंदन है। आपने कितने कष्ट सहन करके राम मन्दिर बनने का मार्ग प्रसस्त किया इसके पूरे देश के हिन्दू जन मानस आपका ऋणी रहेगा,आपका नाम स्वर्णाक्षरों मे अंकित होना चाहिऐ।जय जयश्रीराम।🙏🙏🙏🚩🚩🌹🌹
He deserves Padma Shri. Hit like if you agree?
100% agreed
Iss ko Padma shiri nahi phaansi honi chahiye aur hogi Aaj nahi to kal in Sha Allah zarur
100/100
रोंगटे खड़े हो गए नमन है आपको 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jang nhi ladi isne
@@sharanjeetkaur1778jung hi thi, fake secular desh ke khilaf.
@@PseudoProphet sun be amit shah ne khud kaha hai desh samvidhan se chalega samjha andhbhakt
@@PseudoProphet jung ka matalab bhi pata hai tujhe 1 par 1 lakh log hamla kare woh jung nhi hoti samjha
@@PseudoProphetTotally agree
Jai Shiram! Santosh ji, your inspirational story brought tears of emotion ... Your experience is just like than the fight for independence by great patriots!!
Unfortunately, Lallantop people are Leftists and have minimal respect for these emotions. Sidhanth is a replica of Sourabh, his boss and DOESN'T deserve your time. I felt he was just looking to defame you (of course, you don't care to be famous or being labelled as notorious)... May the Lord's Blessings be upon you!
A life full of legacy. This man lived a life ❤️❤️
Why are politicians of BJP taking all credit for Ram Temple. People like Santosh ji have done selfless work. They shall be in the forefront for all things done to build this Temple.
Bcz they were behind this whole plan
kyun ki congress nhi lene ka himmat kr rhi aur advani and vajpayee was there
ye kya bjp se bahar hai
We hi jese Babri ka Tala to Distric court ne khulwaya tha par credit Rajiv Gandhi ko derahe h aajkal log
Because they lead the movement they sacrificed their members and fought for it in court also
नमन है इन वीर गिलहरियों को। आपके बलिदान का अंश मात्र भी हम नहीं कर सकते।
नमन है दुबे जी और बाकी सारे कार सेवकों को 🙏🏻
बहुत बहुत धन्यवाद इस मुद्दे को जीवंत करने के लिए, इन्होंने जो सेवा दिया इसके लिए देश इनका क़र्ज़दार है।
ईश्वर नयी पीढ़ी में भी इनके जैसा साहस दें।
जय श्री राम
आपका चरणवंदन करता हूं। आपकी निष्ठा केवल श्रीराम के प्रति है न की किसी पार्टी या व्यक्ति के। आपको नमन करता हूं 🙏🙏🙏🙏
श्री संतोष दुबेजी को सादर प्रणाम
अबकी बार अगर अयोध्या आने का सौभाग्य मिला तो सबसे पहले आपका दर्शन करूगाँ उसके बाद श्री राम जी की❤❤
Avaid dhacha bana liya aise hi sikkha di jati hai is dharm mea.
जय श्री राम
हिन्दू 🧡🚩
Please present this great man in a special program like AAP KI ADALAT.
NEEDS TOKNOWN TO THE WORLD
temple demolition jaipur in vasundhara raje govt,
Temples demolished for kashi corridor
Google it and then blaim others
He will bear the consequences of what he did. Allah Swt is annoyed the mallicious act he did
@@masoodahmed9782what about Babar and other Mughal lutere who destroyed so many Hindu temples, looted gold and built mosques there? How do you justify that to Allah?
Listen to him carefully, many lost their lives without expecting any money or other benefits in return .This and many other Masjid have texts engraved very proudly that it was built destroying worship places of other religions.
@@masoodahmed9782There is no god called allah stop writing this nonsense
राम जन्मभूमि आंदोलन के समूह संमनीय सेवको को नमन🙏🚩
आशा करते है दर्शक तथा पत्रकार महोदय को आज राष्ट्र,राष्ट्र के लिए त्याग एवं,सेवा इन बातो को करीब से महसूस करने का एक बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ,ऐसे जांबाज नायकों से परिचय करवाने हेतु धन्यवाद।
इस महापुरुष राम भक्त को नमन है.. रोंगटे खडे हो गये❤❤❤
Sometimes for the safety of legends it is important to be hidden...
There wellbeing and safety is most important..
दुबे जी गर्व है आप पर...
राम जी कार्य तो विनम्र व्यक्ति ही कर सकता है. धन्य है आप का कार्य और विनम्रता. और धन्य है लल्लन टाप जो ऐसे सूरमाओं को ढूँढ निकालता है....साधु..साधु....