Lung Transplant | जानिए अहम बातें | Dr. Rahul Chandola, Cardiac Surgeon | Max Hospital

Поділитися
Вставка
  • Опубліковано 16 вер 2024
  • दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के यूनिट हेड और हार्ट & लंग ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ राहुल चंडोला इस वीडियो में बता रहे हैं आज की भागदौड़ और तनाव से भरी जीवनचर्या का हमारे लंग्स पर कितना नकारात्मक असर पड़ता है। जिसमें उन्होंने बताया कि लंग ट्रांसप्लांट का आज के दौर में कितना महत्व है और किस तरह लंग ट्रांसप्लांट बाकी ऑर्गन ट्रांसप्लांट की तुलना में एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है। बकौल डॉ चंडोला लंग ट्रांसप्लांट थैरेपी सांस के रोगियों के लिए एक जीवन रक्षक प्रक्रिया है और इससे जीवन की एक गुणवत्ता मिलती है। इसके अलावा डॉ चंडोला ने लंग ट्रांसप्लांट की हर बारीकी बड़े विस्तृत तरीके से इस वीडियो में बताया है।

КОМЕНТАРІ • 80